Home Blog Page 948

Pathan: ‘पठान’ के कमबैक से टूटे बॉक्सऑफिस के सारे रिकॉर्ड, 4 दिन में 400 करोड़ के पार

0

Pathan: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के लिए पठान का हिट होना बहुत ही जरूरी था.दरअसल शाहरुख ने पूरे 4 साल बाद पठान(Pathan) से कमबैक किया है.पिछले कई सालों में उनकी कोई भी फिल्म उनके रुतबे के हिसाब से बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर सकी थीं.बॉलीवुड में चर्चा होने लगी थी कि, लगता है अब शाहरुख को पैकअप कर लेना चाहिए.लेकिन बॉक्स ऑफिस(Box office) पर पठान ने बंपर कमाई करके साबित कर दिया है कि, शाहरुख ही बॉलीवुड के किंग खान हैं.

सबसे बड़ी बात है कि, पठान ने रिलीज से पहले ही बॉलीवुड के इतिहास में एडवांस बुकिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़कर बाहुबली को पीछे छोड़ दिया था.अब तो शाहरुख दुनिया भर में अपने टैलेंट का लोहा मनवा रहे हैं.

Pathan Box Office Collection
Pathan Box Office Collection

500 करोड़ क्लब के करीब पठान

शाहरुख खान की फिल्म पठान वर्ल्ड वाइड खूब पसंद की जा रही है. बॉलीवुड में शाहरुख खान ही अकेले ऐसे सितारे हैं जिनके चाहने वाले दुनिया के कई मुल्कों में मौजूद हैं.इसी का नतीजा है कि, पठान ने रिलीज के 4 दिनों के अंदर ही दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. खासतौर पर पठान का हिंदी वर्जन कमाई के नए नए कीर्तिमान बना रहा है. फिल्म समीक्षक भी पठान को मिल रहे रिस्पांस से हैरान हैं.

इससे सबसे अच्छी बात ये है कि, कोविड के बाद से जो सिनेमा हॉल धूल फांक रहे थे, वहां रौनक लौट आई है.ज्यादातर सिनेमाघरों में बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की कतार देखी जा रही है. जिस तरह से 4 दिन में 400 करोड़ का कलेक्शन हो चुका है.उससे कयास लगाया जा रहा है कि, फिल्म अगले हफ्ते वर्ल्ड वाइड एक हजार करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.

शाहरुख बने बॉलीवुड के नए बाहुबली

पठान आए दिन कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड बना रही है.आंकड़े बताते हैं कि, शाहरुख खान की पठान 4 दिनों में हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 भी दुनियाभर में 4 दिनों में 400 करोड़ की कमाई नहीं कर पाई थी. इसीलिए उन्हें बॉलीवुड का नया बाहुबली कहा जा रहा है.

शाहरुख अपनी फिल्म पठान के आखिरी सीन में सलमान खान के साथ आते हैं और कहते हैं 30 साल हो गए भाई, अब नहीं होता.फिर दोनों लोग मजाकिया लहजे में कहते हैं कि, लेकिन देश की बात है कि, इसलिए बच्चों पर हम नहीं छोड़ सकते.सलमान के कैमियो रोल को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : RRR: जापान में बजा आरआरआर का डंका, फिल्म के नाम हुआ एक और रिकॉर्ड

स्वदेशी कंपनी Maxima ने अपनी कम कीमत वाली ये जबर स्मार्ट वॉच की लॉन्च,देखें फिचर्स की पूरी डिटेल

0

Maxima smartwatch: अगर आप स्मार्ट वॉच पहनने के शौकीन हैं तो आपके लिए भारतीय कंपनी Maxima द्वारा हाल ही में देश में लॉन्च की गई दमदार स्मार्टवॉच Max Pro Samurai अच्छा विकल्प साबित हो सकती है.ये स्मार्टवॉच कम कीमत में अच्छे फीचर्स से लैस है. स्मार्टवॉच लगभग 30 मिनट पानी में सुरक्षित रह सकती है. आइए इस स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं.

Maxima Max Pro Samurai
image credit(Google)

Max Pro Samurai Specification

Max Pro Samurai स्मार्टवॉच में 1.85 इंच की बड़ी HD डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है.इस स्मार्टवॉच में स्क्रीन लॉक और इन-स्क्रीन स्ट्रैप बाइंड के साथ-साथ 100+ वॉच फेसेज मिलती हैं.आपका मनोरंजन
करने के लिए इस स्मार्टवॉच में 100+ स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. स्मार्ट वॉच को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है.

स्मार्टवॉच की बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टवॉच की बैटरी 14 दिनों तक दम देगी.Max Pro Samurai स्मार्टवॉच में हिंदी और अंग्रेजी समेत अनेकों स्थानीय भाषाओं की सुविधा दी गई है. अगर स्मार्टवॉच की कीमत की बात करें तो इसे 1,499 रुपये में लॉन्च किया गया है. इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : OnePlus की इस जबरदस्त Smartwatch पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, तुरंत देखें डिटेल

Hyundai Motor: जल्द ही भारत में होगी 7 सीटर हुंडई Stargazer MPV की धमाकेदार एंट्री, जानें खासियत

0

Hyundai Motor: वाहन निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) आय दिन नई नई गाडियों को लॉन्च करती रहती है. इसी लाइनअप में Hyundai अपनी नई एमपीवी कार को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है.लोग काफी लंबे वक्त से इस कार का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में कंपनी Stargazer MPV को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है. बता दें कि Stargazer का मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा सहित कई एमपीवी Car से होगा.

Hyundai Motor
Hyundai Stargazer MPV (Source-Google)

Featuers, लुक और डिजाइन

इस 7 सीटर कार में किआ कारेन्स की तरह SP2 प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा. स्टारगेजर की लंबाई 4.5 मीटर और व्हीलबेस 2.79 मीटर है, जिसमें स्प्लिट हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, नई ग्रिल और स्लॉपिंग रूफलाइन के साथ ही शार्क फिन एंटिना जैसे फीचर्स होंगे.

इसके अलावा इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, मल्टीपल एयरबैग्स और ADAS फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.स्टारगेजर एमपीवी को 10 लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.

Hyundai Motor: इंजन

Hyundai Stargazer MPV 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन से लैस होगी जो जो 113 bhp पावर और 145 Nm पिक टॉर्क के साथ ही 113 bhp पावर और 250 Nm पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी. साथ ही इसमें 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मौजूद होगा.

ये भी पढ़ें: ASKA™ A5: इस कंपनी ने पेश की हवा में उड़ने वाली कार, खासियत जान दंग रह जायेंगे आप

Portronics ने अपना स्मार्ट कलर्ड पैड Ruffpad 15M किया लॉन्च,देखें फिचर्स और कीमत

0

Portronics: प्रसिद्ध गैजेट्स निर्माता कंपनी पोर्टोनिक्स (Portronics) ने भारत में अपना स्मार्ट डिजिटल पैड Ruffpad 15M लॉन्च कर दिया है.ये कम्पनी का एक बड़ा री-राइटेबल पैड है जिसमें 15 इंच की बड़ी कलर्ड LED डिस्प्ले है.जो यूजर को शानदार अनुभव देगी. आइए इसके फिचर्स और कीमत की डिटेल आपको बताते हैं.

Portronics Ruffpad 15M
image credit(Google)

Portronics Ruffpad 15M features

Portronics Ruffpad 15M डिजिटल पैड की यूजर अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके अपने नोट्स को सेव भी कर सकते हैं. इस पैड में कुल वजन 340 ग्राम है और ये 6.6mm पतला है. 15 इंच की बड़ी कलर्ड LED डिस्प्ले यूजर की राइटिंग/ ड्राइंग का अच्छा बनाने में अच्छा अनुभव देगी.पैड 3 वी यूजर-रिप्लेसेबल कॉयन बैटरी के पेश किया गया है. जानकारी के मुताबिक आपको जल्दी बैटरी चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पैड में रियर पर एक स्मार्ट लॉक स्विच हे, जो एक्सीडेंटल इरेजिग होने से बचाता है.यूजर Ruffpad app के द्वारा अपने काम को आसानी से स्मार्टफोन पर सेव कर सकते हैं. Portronics Ruffpad 15M की कीमत की बात करें तो इसकी वास्तविक कीमत 3499 रूपये है.लेकिन इसे फिलहाल 2199 रूपये की बंपर छूट के साथ 1,399 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है. इसे ग्राहक ,Amazon, Portronics Flipkart, और ऑफलाईन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : अगर आपके WhatsApp का स्टोरेज हो गया है फुल,तो इस ट्रिक से चुटकियों में हो जाएगा खाली,जानें

ASKA™ A5: इस कंपनी ने पेश की हवा में उड़ने वाली कार, खासियत जान दंग रह जायेंगे आप

0

ASKA™ A5: क्या आपने कभी कार को हवा में उड़ते देखा हैं? या यूं कहें कि, अगर आप कार को हवा में उड़ता देखेंगे तो आपके मन में क्या-क्या ख्याल आएगा? अब आप सोच रहे होंगे कि, ये सब फालतू की बात है, ये सब सिर्फ हॉलीवुड के फिल्मों में ही दिखाया जाता है, लेकिन हकीकत में कार का हवा में उड़ना इंपॉसिबल है.

क्योंकि कार सिर्फ सड़क पर ही दौड़ सकती है, ना की हवा में! भले ही आपको इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन एडवांस टेक्नोलॉजी ने यह कर दिखाया है. जी हां! आपने बिलकुल सही सुना, अब आप फिल्मों के अलावा, असल जिंदगी में भी कार को हवा में उड़ते देख सकते हैं.

क्या होगी इसकी खासियत

आपको बता दें कि, CES 2023 में एक ऐसा इलेक्ट्रिक कार का प्रोटोटाइप पेश किया गया है, जो सड़कों पर चलने के साथ- साथ हवा में भी उड़ेगी. अमेरिका की एक कंपनी Aska ने कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक शो में AskaA5 प्रोटोटाइप को पेश किया है. इस कार की खासियत यह है कि हैलीकॉप्टर की तरह हवा में उड़ेगी और लैंडिंग भी करेगी. साथ ही यह 4 सीटर कार होगी.

ASKA™ A5 में लिथियम आईऑन बैटरी दी जाएगी,जो एक बार चार्ज करने पर 402 किमी की रेंज देगी. साथ ही इसमें इन- व्हील इलेक्ट्रिक मोटर और ऑल व्हील ड्राइव ट्रैक्शन टेक्नीक प्रयोग भी किया गया है.

ASKA™ A5: कब होगी लॉन्च

कम्पनी ने अभी तक इस कार की लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. किन्तु, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार को अमेरिका में 2026 तक लॉन्च किया जाएगा. वहीं यह कार ट्रैफिक में भी आसानी से अपना सफर तय कर पाएगी.

ये भी पढ़ें: Upcoming Cars: भारत में इस एसयूवी ने मचाया धमाल, अब इलेक्ट्रिक वर्जन में होगी लॉन्च, जानें कब?

Upcoming Cars: भारत में इस एसयूवी ने मचाया धमाल, अब इलेक्ट्रिक वर्जन में होगी लॉन्च, जानें कब?

0

Upcoming Cars: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने नोएडा में हुई ऑटो एक्सपो शो के दौरान Jimny से पर्दा उठाया था. जिसके बाद कंपनी ने हाल ही में, कार्बन न्यूट्रैलिटी के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा किया है. साथ ही भविष्य में 5 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की बात भी कही है.

बता दें कि, इन गाड़ियों को 2 वर्जन – eVX वर्जन और जिम्नी 3-डोर का इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया जायेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जिम्नी इलेक्ट्रिक कार को सबसे पहले यूरोपीय बाजारों में लॉन्च करेगी. जिसके बाद इसे भारतीय बाजारों में उतारा जाएगा. हालांकि, कंपनी ने अभी तक भारत में अपनी इलेक्ट्रिक जिम्नी (Electric Jimny Car) को लॉन्च करने कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि, जल्द ही ऐसा ऐलान किया जा सकता है.

Upcoming Cars: ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई थी jimny

जिम्नी इलेक्ट्रिक के लॉन्च की ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी के प्रेजेंटेशन से पता चलता है कि वह अगले वर्ष इस एसयूवी इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतIरेगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित Jimny इलेक्ट्रिक कार eVX कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी. वहीं इसके तुरंत बाद Suzuki Jimny Electric आ सकती है.

कब होगी ये कारें लॉन्च?

हालंकि, कंपनी ने अभी तक इसके लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि, कंपनी इन सभी कारों को 2030 तक लॉन्च कर देगी. इसके बाद ऑटोमेकर न केवल भारत बल्कि वैश्विक बाजारों के लिए भी जिम्नी 5-डोर इलेक्ट्रिक ला सकता है. कंपनी ने कहा है कि, अभी लॉन्च की समयसीमा के बारे में अटकलें लगाना जल्दबाजी होगी.

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी ने Alto K10 Xtra Edition से उठाया पर्दा, जल्द ही भारत में होगी लॉन्च, पढ़े डिटेल

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी ने Alto K10 Xtra Edition से उठाया पर्दा, जल्द ही भारत में होगी लॉन्च, पढ़े डिटेल

0

Maruti Suzuki: वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने Alto K10 Xtra Edition से पर्दा उठा दिया है, जो जल्द ही भारत के सड़कों पर दौड़ लगाते दिखेगी. बता दें कि, इस नई कर में कई एडवांस फीचर्स दिए गए है जो इसे और भी खास बनाती है. यह स्टैंडर्ड K10 ka अपडेटेड वेरिएंट है, जिसे जल्द ही भारतीय ऑटो मार्केट में लॉन्च किया जायेगा.

Maruti Suzuki: कैसा है इसका लुक और फीचर्स

Alto K10 Xtra Edition स्टैंडर्ड K10 का अपडेटेड वर्जन है, जिसमें कई सारे फीचर्स जैसे- मस्कुलर बोनट, हैलोजन हेडलैम्प्स, हेक्सागोनल हनीकॉम्ब-मेश ग्रिल, ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ ब्लैक-आउट स्किड प्लेट्स और बम्पर-माउंटेड फॉग लैंप्स आदि मौजूद हैं.

इसके अलावा इसमें 7.0 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल एयरबैग्स, एबीएस ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम जैसे फीचर्स भी मौजूद है. बात करें, इस कार के लुक के बारे में, तो बता दें कि, इसका लुक K 10 जैसा ही है. इसके अलावा इसमें बॉडी कलर डोर हैंडल, नारंगी रंग के ORVMs और डिजाइनर कवर के साथ स्टील व्हील हैं.

इंजन

Alto K10 Xtra Edition की इंजन की बात करें तो यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. साथ ही इसमें 1.0-लीटर के 10सी, पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 67hp की पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

ये भी पढ़ें: Car Shutdown Tips: अगर आप भी सर्दियों में कार बंद होने से हैं परेशान, तो स्टार्ट करने के लिए करें ये काम,पढ़ें

Car Shutdown Tips: अगर आप भी सर्दियों में कार बंद होने से हैं परेशान, तो स्टार्ट करने के लिए करें ये काम,पढ़ें

0

Car Shutdown Tips: अक्सर हम देखते हैं कि, हमारी कार एकदम से बंद हो जाती है. सर्दियों में इस तरह की समस्या आना आम बात है. क्योंकि, कई बार फ्यूल जम जाने या फिर बैटरी डेड हो जाने के कारण गाड़ी स्टार्ट नहीं होती है. इसके अलावा भी कई वजह हो सकती है जिसके कारण आपकी कार अचानक से बंद पड़ जाती है.

Car Shutdown Tips
Car Shutdown Tips (Source-Google)

Car Shutdown Tips: इन कारणों से बंद पड़ती है कार और ऐसे पाएं निजात

पेट्रोल खत्म होना

ज्यादा तर गाड़ियां पेट्रोल खत्म होने पर बंद हो जाती है और फिर स्टार्ट नहीं होती है (Car Shutdown Tips) हालांकि, जब भी गाड़ी स्टार्ट नहीं होती है तो लोगों की सबसे अधिक ध्यान फ्यूल टैंक इंडिकेटर पर जाता है.

डेड बैटरी

सर्दियों में डेड बैटरी से गाड़ी न स्टार्ट होने की समस्या कई बार आती हैं. अगर आपकी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल है फिर भी गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही है, तो समझ जाएं की गाड़ी की बैटरी डेड हो गई है. ऐसे में या तो आप गाड़ी को धक्का देकर स्टार्ट करें या फिर बैटरी को निकाल कर उसे चार्ज करवाएं.

स्टार्ट मोटर में खराबी

गाड़ी में एक स्टार्टर मोटर लगा होता है, जिसकी मदद से गाड़ी को स्टार्ट किया जाता है. बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता कि इस स्टार्टर मोटर को 40-50 हजार किलोमीटर चलने के बाद बदलना जरूरी होता है. ऐसा नहीं करने पर स्टार्टर मोटर खराब हो जाता है और फिर गाड़ी स्टार्ट नहीं होती है.

फ्यूल फिल्टर का जाम होना

फ्यूल फिल्टर को अधिक दिन तक साफ नहीं करने पर यह जाम हो जाता है और गाड़ी स्टार्ट नहीं होती है. इसलिए फ्यूल फिल्टर को बार बार साफ करते रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें:  BMW: आज भारतीय बाजार में लॉन्च होगी BMW X1 और iX1! जानें शानदार फीचर्स और कीमत

अगर आपके WhatsApp का स्टोरेज हो गया है फुल,तो इस ट्रिक से चुटकियों में हो जाएगा खाली,जानें

0

WhatsApp Storage: आज जो व्यक्ति स्मार्टफोन चलाता है वो व्हाट्सएप (WhatsApp) का उपयोग जरूर करता है. जिसके कारण WhatsApp काफी लोकप्रिय है. इसके माध्यम से लोग एक दूसरे को वीडियो, चैट और डॉक्यूमेंट्स शेयर करते हैं. जब आप WhatsApp से ये सारी चीजें प्राप्त करते और भेजते हैं तो आपके व्हाट्सएप का स्टोरेज जल्दी भर जाता है.इसलिए आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपने व्हाट्सएप को चुटकियों में खाली कर सकते हैं.

Whatsapp
image credit ( Google)

जब आपका व्हाट्सएप फुल हो जाता है तो आपका स्मार्टफोन भी धीरे काम करना शुरू कर देता है इससे बचने के लिए आप व्हाट्सएप के बिल्ट-इन स्टोरेज टूल के द्वारा सबसे पहले ये पता लगाएं कि कितनी स्टोरेज की खपत हो रही है और कौन सी फाइल कितनी स्टोरेज की है.उसके बाद हम जो नीचे आपको ट्रिक बता रहे हैं उसको फॉलो करके अपना स्टोरेज खाली कर सकते हैं.

स्पेस खाली करने के लिए ये टिप्स करें फॉलो

– स्पेस खाली करने के लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सएप पर जाएं और Chats टैब पर टैप करे.

– फिर More Options में जाकर Settings पर नेविगेट करें.

– इसके बाद Storage and data पर टैप करें और Manage Storage विकल्प पर जाएं.

– अब सबसे ऊपर, आपको कई बार Foward किए गए मैसेज दिखेंगे.

 – इसके बाद आपको larger than 5MB फाइल का ऑप्शन दिखेगा

– अब आप अपनी जरूरत के सेक्शन में जाकर आप किसी दी गई फाइल को एक-एक करके ऑप्शन को चुन सकते हैं या फिर एक साथ सिलेक्ट करके डिलीट करने के लिए ऐप पर सबसे ऊपर राइट साइड के कोने में दिख रहे डिलीट आइकन पर टैप करें.इस प्रकार आपकी सारी अनावश्यक चीजें आप आसानी से डिलीट कर
सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ध्यान दें: अब आपकी गूगल हिस्ट्री नहीं चेक कर सकेगा कोई,Google Chrome में लगेगा फिंगरप्रिंट लॉक,पढ़ें डिटेल

Valentine’s Day: करना चाहते हैं अपने बेस्ट फ्रेंड से इश्क का इज़हार, तो ये टिप्स करें फॉलो

Valentine’s Day: क्या आपको कभी अपने बेस्ट फ्रेंड से प्यार हुआ है. ऐसा कई बार लोगों के साथ होता है कि, उन्हें अपने बेस्टफ्रेंड से प्यार हो जाता है. प्यार वो खूबसूरत अहसास है जिसे हर कोई महसूस करना चाहता है. लेकिन जब इज़हार का समय आता है जो एक अजीब सी झिझक रहती है कि, कैसै अपने प्यार को मन का हाल बताएं(Propose your best friend). लेकिन अगर वही प्यार आपको अपने बेस्टफ्रेंड से हो जाएगा तो ये झिझक दोगुनी हो जाती है.

हमेशा इस बात का डर लगा रहता है कि, अगर आपने अपने प्यार के बारे में अपने दोस्त को बताया तो कहीं दोस्ती में दरार ना आ जाए.अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो अब आपको बिल्कुल भी कन्फ्यूजन की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये आर्टिकल आपके लिए है. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है और आप सोच रहे हैं कि, अपने दिल का हाल कैसे बताएं. तो चलिए आपको बताते हैं.

Valentine's Day: How to Propose your best friend
Valentine’s Day: How to Propose your best friend

Valentine’s Day:फीलिंग्स पर रखें काबू

अगर आप अपने बेस्ट फ्रेंड से प्यार में है तो आपको सबसे पहले अपनी फीलिंग्स पर काबू रखना होगा. क्योंकि जब आप प्यार में होते हैं तो आपकी फीलिंग्स बदलने लगती हैं. आप पहले से ज्यादा उनकी परवाह करने लगते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो इश्क के इजहार से पहले ही उन्हें ये बात समझ में आ सकती है.इसलिए आपको अपनी भावनाओं पर काबू रखना होगा.

Valentine’s Day: दोस्त को करें इंप्रेस

अगर आप अपने दोस्त को अपने दिल का हाल बताना चाहते हैं तो उसे सबसे पहले इंप्रेस करें. उसे इस बात का अहसास दिलाएं कि, आप उसके साथ हर वक्त हैं.उसे किसी भी समय आपकी जरूरत होगी तो आप अवलेबल रहेंगे.ऐसा करने से उसे इस बात का एहसास होगा कि, आप उसकी जिंदगी में कितना मायने रखते हैं.

करें मोहब्बत का इजहार

आप ये बात अच्छे से जानती हैं कि आपके बेस्ट फ्रेंड कब खुश रहेंगे और कब नाखुश. इसलिए जब आप देखें कि, आपके दोस्त खुश हैं तो अपने इश्क का इज़हार करें.लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, अगर आप अपने दोस्त से प्यार का इजहार करने वाले हैं तो उसे इस बात हिंट पहले ही दें अगर वो चाहें तो इनकार भी कर सकते हैं. एक इनकार से दोस्ती पर फर्क नहीं पड़ेगा.

खास तरीके से करें जाहिर

आप उनके बारे में सब कुछ जानते हैं. उनकी पसंद और नापंसद सब कुछ.ऐसे में जब भी आप अपने प्यार का इजहार करें तो उनकी मनपसंद जगह को चुनें. उस जगह पर ले जाकर उन्हें अपने दिल का हाल बताएं कि, आप उनसे कितना प्यार करते हैं. आप उन्हें बताएं कि, वो आपकी जिंदगी में कितनी अहमियत रखते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें:Relationship tips: मुश्किल में न छोड़े हमसफर का साथ, कैसे करें सपोर्ट जानें टिप्स