Home Blog Page 945

Hero Electric AI 29 scooter: जल्द ही Hero का ये स्कूटर मचाने आ रहा है धमाल, जानें कीमत और फीचर्स

0

Hero Electric AI 29 scooter: Hero ऑटो इंडस्ट्री की एक बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी है. जो अपने बेहतरीन डिजाइन और मजबूत गाड़ियों के लिए जाना जाता है. हीरो ने अबतक कई दमदार बाइक और स्कूटर को लॉन्च किया है, जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया गया है. इतना ही नहीं हीरो अपने कस्टमर का हर छोटी सी छोटी जरूरतों का ख्याल रखता है.

Hero Electric AI 29 Scooter
Hero Electric AI 29 Scooter (Source-bikewale)

यही कारण है कि, मार्केट में हीरो की गाड़ियों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. जैसा कि आपको पता होगा की हीरो ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida V1 को लॉन्च करके इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के सेक्टर में कदम रखी थी. अब इसी लाइनअप में हीरो एक और नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है. इस नई स्कूटर का नाम Hero Electric AI 29 है, जिसे जल्द ही भारत के सड़कों पर देखा जायेगा.

Hero Electric AI 29 Scooter : रेंज, डिजाइनिंग और बैटरी

हीरो की यह दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी, जिसमें पहली स्कूटर से ज्यादा बदलाव किए जाने की उम्मीद है. साथ ही इसमें कई एडवांस फीचर्स भी एड किए जायेंगे. बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 729AH की लीथियम आयन बैटरी दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 80 KM की दूरी तय करने में सक्षम होगी.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में करीब 4 से 5 घंटे का वक्त लग सकता है. वहीं इसकी डिजाइनिंग की बात की जाए तो ये अपनी पहली वेरिएंट vida V1 से थोड़ा डिफरेंट होने वाली है. मगर इसे काफी दमदार और आकर्षक लुक दिया गया है.वही इसकी टॉप स्पीड की बात की तो इसमें आपको 55km/hr की टॉप स्पीड होने की उम्मीद लगाई जा रही है. हालंकि, इसके बारे में कंपनी द्वारा कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.

Electric Scooter की कीमत

अगर बात इस अपकमिंग स्कूटर की कीमत के बारे में करें तो लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजारों में लगभर 88,000 रुपए तक लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि ग्राहक इस शानदार स्कूटर का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में देखना यह यह कि इसे भारत के सड़को पर कब उतारा जाएगा.

ये भी पढ़ें: PURE EV ecoDryft : 135 KM रेंज के साथ मार्केट के धमाल मचा रही है ये शानदार EV बाइक, लुक ने ग्राहकों को बनाया दीवाना

Oppo का ये धाकड़ फोन 3 फरवरी को होगा लॉन्च, जानें फिचर्स और कीमत

0

Oppo Reno 8T: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo काफी इंतजार कराने के बाद अपने नए स्मार्टफोन Reno 8T 5G को 3 फरवरी 2023 को भारत में लॉन्च करने वाली है. बता दें कि कंपनी रेनो 8 सीरीज के अंतर्गत अपना ये तीसरा हैंडसेट पेश करने वाली है. कंपनी रेनो 8 और रेनो 8 प्रो को पहले ही लॉन्च कर चुकी है.आइए Reno 8T 5G स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में आपको हम बताते हैं.

आधिकारिक तौर पर ओप्पो ने स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन लीक के अनुसार फोन की स्पेसिफिकेशन कि अगर हम बात करें तो इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड AMOLED डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा.फोन एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13 के साथ पेश किया जा सकता है. प्रोसेसर की बात करें तो फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर आने की उम्मीद है.

Oppo Reno 8T 5G Phone(Credit-Gadgets 360)
Oppo Reno 8T 5G Phone(Credit-Gadgets 360)

स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो फोन में 3 कमरों का सेटअप होगा. जिसमें प्राइमरी लेंस 100 मेगापिक्सल के साथ अन्य दो लेंस में से एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और दूसरा दो मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट लेंस होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पर आने की उम्मीद है. सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा.

बैटरी और कीमत

Oppo Reno 8T की बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी. जिसे 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा. फोन की कीमत के बारे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसके 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत ₹30 हजार रुपए के लगभग हो सकती है.

ये भी पढ़ें : Portronics ने अपना स्मार्ट कलर्ड पैड Ruffpad 15M किया लॉन्च,देखें फिचर्स और कीमत

PURE EV ecoDryft : 135 KM रेंज के साथ मार्केट के धमाल मचा रही है ये शानदार EV बाइक, लुक ने ग्राहकों को बनाया दीवाना

0

PURE EV ecoDryft : इन दिनों भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड अपने चरम पर है. जिसके कारण सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश कर रही है. इसी सेगमेंट में हैदराबाद की एक वाहन निर्माता कम्पनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक PURE EV EcoDryft को मार्केट में उतारा है. जिसके लुक के ग्राहकों को अपना दीवाना बना दिया है.आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में पूरी डिटेल..

PURE EV ecoDryft
PURE EV ecoDryft (Source-

PURE EV EcoDryft : रेंज, बैटरी और मोटर

इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक में कम्पनी ने 3.0 kwh की बैटरी पैक दिया है, साथ ही इसमें 3 kwh की मजबूत मोटर का कॉम्बिनेशन भी दिया गया है. वहीं बात करें, इस बाइक के रेंज के बारे में तो कम्पनी का दावा है कि, यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में आसानी से 135km की दूरी को तय करेगी.

इस बाइक की फीचर्स,डिजाइन और स्पीड

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको रेंज के साथ साथ बेहतर स्पीड भी देखने को मिलेगी. बता दें कि, यह बाइक 75km/hr माइलेज देने में सक्षम होगा. वहीं अगर इस बाइक के लुक के बारे में बात कि जाएं तो, इसका लुक काफी आकर्षक है, जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा इसमें एक एंग्युलर हेडलैम्प, पांच-स्पोक एलॉय व्हील, एक सिंगल-पीस सीट दी गई है. इसके साथ और भी बहुत सी चीजों को ऐड कर इसे स्पेशल बनाने की हर मुमकिन कोशिश की गई है.

इस बाइक की कीमत

अगर इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के कीमत पर नजर डालें तो बता दें कि इस बाइक को खरीदने के लिए आप करीब 1 लाख रूपये चुकाने होंगे. वहीं इस बाइक की बुकिंग स्टार्ट हो गई है. जिसकी डिलीवरी मार्च के पहले हफ्ते से सुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Toyota Urban Cruiser Hyryder : टोयोटा की नई CNG कार ने मार्केट में मचाया तहलका, जानें कीमत

Toyota Urban Cruiser Hyryder : टोयोटा की नई CNG कार ने मार्केट में मचाया तहलका, जानें कीमत

0

Toyota Urban Cruiser Hyryder : वर्तमान में ऑटो इंडस्ट्री काफी तेजी से अपना दायरा बढ़ा रही है. वहीं बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों को देखते हुए सभी ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों को बनाने में जुटी है. सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन को चलाने में पैट्रोल और डीजल के अपेक्षा कम लागत आती है, साथ ही सीएनजी प्रदूषण मुक्त भी होती है. जिसके कारण मार्केट में इसका डिमांड काफी बढ़ गया है. इसी सेगमेंट में सोमवार को टोयोटा (Toyota) ने अपनी सीएनजी मॉडल को लॉन्च कर दिया है.

Toyota Urban Cruiser Hyryder
Toyota Urban Cruiser Hyryder (Source-Toyota)

इस गाड़ी का नाम टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) है, जिसे मार्केट में सीएनजी वर्जन में लॉन्च किया है. इस सीएनजी वर्जन को दो अलग-अलग मॉडल के साथ मार्केट में उतारा गया है. दोनों सीएनजी मॉडल 13.23 लाख रुपये और 15.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है. कंपनी ने पहले नवंबर 2022 में Toyota Glanza और Urban Cruiser Hyryder के लॉन्च के साथ भारत में CNG कार भी लॉन्च करने का ऐलान कर दिया था. ग्लैंजा सीएनजी को कंपनी पहले ही लॉन्च कर चुकी है.

Toyota Urban Cruiser Hyryder :इंजन

अगर इस सीएनजी कार की इंजन के बात की जाए तो कम्पनी ने इसमें 2 इंजन दिया है. जिसमे पहला इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है. जो 103 PS की पावर और करीब 137 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

वही, दूसरी इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. इस नई सीएनजी कार में 1.5 लीटर की पेट्रोल इंजन दिया गया है जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है. कंपनी का कहना है कि इस सीएनजी कार को लॉन्च कर भारतीय बाजार के सीएनजी सेगमेंट में अपनी मौजूदगी को और भी मजबूत करना है. बता दें कि हाइराइडर एसयूवी को पहली बार जुलाई 2022 में भारत में लॉन्च किया गया था. जिसके बाद से इस गाड़ी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

बेहद शानदार है इस कार के फीचर्स

टोयोटा की इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, स्मार्टफोन और स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग, पैडल शिफ्टर्स, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अलावा सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

कार की माइलेज

अगर बात इस नई कार की माईलेज की करें तो, बता दें कि यह कार 1 लीटर सीएनजी में 26.6 KM की दूरी तय करेगी.

ये भी पढ़ें: Hyundai Motor: जल्द ही भारत में होगी 7 सीटर हुंडई Stargazer MPV की धमाकेदार एंट्री, जानें खासियत

ध्यान दें: Cyber ठग QR code के जरिए ठगी को दे रहे हैं अंजाम, ऐसे रहें हमेशा सावधान, पढ़ें

0

Cyber Crime: 2016 में जब भारत में नोट बंदी हुई,तब से देश में डिजिटल क्रांति तेजी से बढ़नी शुरू हो गई थी. आज समय ऐसा आ गया है कि देश में लाखों करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन यूपीआई (UPI)के माध्यम से हो रहा है. लेकिन जहां एक ओर लोगों को डिजिटल ट्रांजैक्शन की सुविधा से बहुत सारी परेशानियों से मुक्ति मिल गई है वही दूसरी ओर कुछ दिक्कतें भी लोगों के सामने आई हैं और उन दिक्कतों में से ही एक है लोगों के साथ होने वाला सायबर फ्रॉड. आजकल अमूमन ऐसा देखा जाता है कि जिस स्कैनर पर लोग सामने वाले व्यक्ति को पेमेंट करते हैं उस स्कैनर के साथ भी फर्जीवाड़ा हो रहा है. आइए क्यूआर कोड (QR Code) संबंधित फर्जीवाड़े की पूरी डिटेल आपको बताते हैं.

Cyber Alert
Image sours – google

अक्सर आप लोग सुनते होंगे कि लोगों के साथ आए दिन क्यूआर कोड(Qr Code)के जरिए ठगी के कई मामले सामने आते हैं. जो लोग इन घटनाओं के बारे में जानते हैं और जागरूक होते हैं वह तो बच जाते हैं लेकिन ऐसा अधिक होता है कि
जागरूक ना होने के कारण लोग एक बार ठगी का शिकार जरूर हो जाते हैं. इसलिए आप को जागरूक करने के लिए हम कुछ ऐसी जरूरी बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप सायबर फ्रॉड का शिकार होने से बच सकते हैं.

क्यूआर कोड से ऐसे होता है फ्रॉड

जब आप किसी दुकानदार को क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट करते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि असली क्यूआर कोड के ऊपर ठगी करने वाले लोग अपना क्यूआर कोड लगा देते हैं. जिसके बाद जो कोई भी व्यक्ति उस दुकानदार को पेमेंट करता है उस क्यूआर कोड के माध्यम से आने वाला सारा पैसा दुकानदार के खाते में ना जाकर ठग के खाते में चला जाता है. कई बार ऐसे मामलों के बारे में दुकानदार को बहुत समय बाद पता लग पाता है. और जब तक पता पड़ता है उसको बहुत ज्यादा नुकसान हो चुका होता है. कई बार दुकानदार के साथ-साथ पेमेंट करने वाले व्यक्ति की जानकारी गलत हाथों में जाने का संभावना भी रहती है.

इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि क्यूआर कोर्ट से पेमेंट करते समय दुकानदार से एक बार पूछ लें कि आपके अकाउंट में पैसा आया या नहीं आया. और अगर कोई कभी लालच देकर क्यूआर कोड स्कैन करने की बात कहे तो उसके बहकावे में बिल्कुल ना आएं और उसको मना कर दें. उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Portronics ने अपना स्मार्ट कलर्ड पैड Ruffpad 15M किया लॉन्च,देखें फिचर्स और कीमत

Bigg Boss 16: सामने आया सुंबुल का दोगलापन, जानें फिनाले से पहले ही क्यों हो रही हैं ट्रोल

0

Bigg Boss 16:बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान पर उनका कमेंट करना बहुत भारी पड़ता नज़र आ रहा है.इमली एक्ट्रेस ने बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट टीना दत्ता को लेकर कमेंट किया था. अब सोशल मीडिया पर सुंबुल का फहमान खान संग एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर वह बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं.

टीना और अर्चना पर कमेंट करना सुंबुल को पड़ा भारी (Bigg Boss 16)

बिग बॉस 16 के पुराने एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अर्चना गौतम और टीना दत्ता मस्ती करते हुए नज़र आ रही हैं, लेकिन दोनों का हंसी- मजाक सुंबुल को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा और उन्होंने कमेंट कर दिया. दरअसल, बिग बॉस के वीडियो में अर्चना किचन में काम करते हुए नज़र आ रही हैं, तभी टीना आती हैं और पीछे से उन्हें मारकर चली जाती हैं. इस पर रिएक्टर करते हुए सुंबुल कहती हैं कि, “मैं लड़की होकर ऐसी मस्ती नहीं कर सकती हूं, मेरे से नहीं हो सकती.”

सुंबुल का इतना कहते ही वीडियो में आगे उनका और एक्टर फहमान खान का एक वीडियो सामने आता है. जिसमें सुंबुल कई बार फहमान को पैर से पीछे से मारते हुए नज़र आती हैं. सुंबुल अपने इमली को-स्टार संग ठीक वैसे ही मस्ती करते हुए दिखती हैं, जिसे लेकर उन्होंने टीना पर कमेंट किया था. अब वीडियो को लेकर सुंबुल बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 16: प्रियंका-अर्चना पर भड़के लोग,लगाया धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप़

Teeth Cavity: दांतों की कैविटी से मुश्किल हो गया है खाना – पीना,ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे छूटकारा

Teeth Cavity:हमारे शरीर के एक-एक अंग बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. अगर किसी एक अंग में कुछ परेशानी हो तो पूरे शरीर में समस्या होती है. मुंह की साफ सफाई अच्छे से ना करने की वजह से आज कल दातों में तेजी से समस्याएं बढ़ रही है. मीठी वस्तुओं के अधिक उपयोग से मुंह में सड़न, कैविटी जैसी समस्याएं आए दिन देखने को मिल रही है.

कैविटी और सड़न उत्पन्न होने पर दर्द के कारण कभी-कभी बोल पाना भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन यह सभी समस्याएं दातों का ख्याल न रखने ,अच्छे से साफ सफाई ना करने की वजह से होता है. आइए आज आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे मे बताते है जिससे इन समस्याओं से निजात पाया जा सकता है-

फिटकरी

दांतों में लगी कैविटी और सड़न को दूर करने के लिए फिटकरी बहुत लाभदायक औषधि मानी जाती है. गर्म पानी में फिटकरी को 5 मिनट तक रखकर छोड़ दे उसके बाद इस पानी से मुँह की सफाई करने से दर्द से निजात मिल जाता है. फिटकरी को भूनकर उसका पाउडर बना लेने के बाद रोजाना इस पेस्ट से दातों की सफाई करने पर दांतों में लगे सड़न और कैविटी दूर हो जाती है. दर्द होने पर इसका इस्तेमाल करने से दर्द भी शांत हो जाता है.

नीम ( Teeth Cavity)

नीम का उपयोग दांतो के दर्द के लिए रामबाण औषधि है. पुराने जमाने से ही नीम को गुणकारी औषधि माना गया है इसीलिए आज भी कई लोग नीम के दातुन का ही उपयोग करते है. नीम दांतो से जुड़ी समस्याओं के लिए बेहद ही लाभदायक औषधि मानी जाती है। दरअसल नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण और फाइबर पाए जाते हैं, जो दातों में दर्द और सड़न के लिए फायदेमंद है. इसका उपयोग कैविटी को दूर करने के लिए भी किया जाता है.

लौंग का तेल

दातों में तेज दर्द और कैविटी मे लौंग का तेल बेहद लाभदायक माना जाता है. दर्द के समय जहां केवटी हो उसी स्थान पर रुई के मदद से लौंग का तेल लगाने पर दर्द कम हो जाता है. दांतो से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए लौंग के तेल को भी एक गुणकारी औषधि माना जाता है. रोजाना इसके इस्तेमाल से जल्द ही आराम मिल जाता है.

अमरूद के पत्ते

सर्दियों के समय में अमरूद लोग बड़े चाव से खाते हैं.लेकिन शायद ही किसी को पता हो कि इसके पत्तों में भी औषधि होती है. अमरूद के पत्ते दांतो से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में लाभदायक साबित होते हैं. अगर कैविटी की परेशानी है तो अमरूद के पत्ते का माउथ वास बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. अमरूद के पत्ते को पानी में उबालकर आसानी से माउथवॉश बनाया जा सकता है. इस माउथवॉश का उपयोग करने पर दांतो से जुड़ी समस्याएं जल्द दूर हो जाती हैं.

नमक पानी

दातों में लगी कैविटी सड़न को दूर करने के लिए नमक पानी से भी कुल्ला कर सकते हैं. नमक पानी से कुल्ला करने पर दर्द भी शांत हो जाता है. नियमित तौर पर रोजाना इसका इस्तेमाल करने से दातों में लगी कैविटी और दर्द कम किया जा सकता है. अमूमन नमन नमक पानी का इस्तेमाल रात को सोने से पहले करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:Teeth Whitening: पीले दांतों से होती है शर्मिंदगी तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, फिर खुलकर मुस्कुरा सकेंगे आप, जानिए कैसे

Hair Care Tips: बालों में भूलकर भी कभी ना लगाएं ये तेल, नहीं तो कर देगा गंजा,पढ़ें पूरी जानकारी

Hair Care Tips: भला कौन नहीं चाहता कि उसके बाल काले घने और रेशमी हों. इसके लिए मार्केट में आने वाले कई तरह के तेल का इस्तेमाल अपने बालों पर करते हैं, जिससे आपके बाल अच्छे हो जाएं. कभी कभी जानकारी के अभाव में हम कई ऐसे तेलों को इस्तेमाल कर लेते हैं जो हमारे बालों के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकते हैं.अगर आप गलत तेल अपने बालों में लगाते हैं तो आप गंजेपन(Say NO to these Hair oils) का शिकार हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन सा वो तेल है.

Hair Care Tips
Hair Care Tips

Hair Care Tips:गलती से भी ना लगाएं लेमन ऑयल (Lemon oil)

कई बार लोग डैंड्रफ से निजात पाने के लिए लेमन ऑयल का इस्तेमाल करते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि, लेमन ऑयल में एसिड लेवल काफी ज्यादा होता है, जो आपके बालों को सिंक कर देता है.ऐसे में अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो आप लेमन ऑयल अपने बालों पर नहीं लगाएं, क्योंकि ये आपको गंजा कर सकता है.

कपूर ऑयल स्कैल्प बनाता है ड्राई (Camphor oil)

लोगों का ऐसा मानना है कि, कपूर का तेल बालों पर लगाने से बालों की ग्रोथ काफी अच्छी होती है पर ऐसा नहीं है. क्योंकि कपूर का तेल अगर आप अपने बालों पर लगाते हैं आपका स्कैल्प काफी ड्राई हो जाएगा.इतना ही नहीं इसे लगाने के बाद आपकी स्किन में खुजली, रैशेश हो सकते हैं. ये आपके बालों को धीरे धीरे डैमेज करता है और आप जान भी नहीं पाते.

ऑलिव ऑयल (Olive oil)

वैसे लोगों का ऐसा मानना है कि, ऑलिव ऑयल बालों के लिए काफी अच्छा होता है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि, ऑलिव ऑयल काफी ग्रीसी होता है और इसके इस्तेमाल से आपके बालों के पोर्स बंद हो जाते हैं.ये काफी समय तक बालों में रहता है. ये बालों को पतला बनाने का काम करता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. Bloggistan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें : kitchen tips: डस्टबिन में चायपत्ती को फेंकने की न करें गलती, इन फायदों से रह जाएंगे महरूम, जानें कैसे

LIC की इस पॉलिसी से बरसेगा पैसा ही पैसा,लोन की सुविधा का भी उठा सकेंगे लाभ, जानें

0

LIC देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है. देश के करोड़ों लोग आज भी LIC पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए LIC कई तरह के स्कीम लाती रहती है. देश के करोड़ों लोग LIC में निवेश करते हैं. देश का मध्यम वर्गीय LIC में निवेश को एक सेफ्टी निवेश मानता है. ऐसे में LIC आपके लिए एक धांसू पॉलिसी लेकर आया है. LIC की धन संचय पॉलिसी (LIC Dhan Sanchay Policy) में आपको गारंटीड रिटर्न के साथ ही कई जबरदस्त फायदे मिलते हैं.

निवेश पर इसमें 22 लाख रुपए तक का सम एश्योर्ड (Sum Assured) मिलता है. ये एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडीविजुअल, सेविंग्स, लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. ये प्लान आपके परिवार को प्रोटेक्शन और सेविंग्स दोनों का फायदा देता है.

LIC Dhan Sanchay Policy
LIC Dhan Sanchay Policy

क्या है LIC की इस स्कीम का फायदा

  1. इस पॉलिसी की खास बात ये है कि पॉलिसी लेने वाले को इसमें लोन की सुविधा भी मिलती है.इसके साथ ही एक्स्ट्रा पेमेंट करके आप राइडर्स का फायदा भी ले सकते हैं. अगर पॉलिसी के दौरान पॉलिसी लेने वाले की मौत हो जाती है तो ऐसे में पॉलिसीधारक के परिवार को डेथ बेनेफिट दिया जाता है.

2. इस प्लान में आप 4 विकल्प के जरिए निवेश कर सकते हैं. प्लान ए और बी के तहत 3,30,000 रुपये का सम एश्योर्ड, प्लान सी के तहत 2,50,000 रुपये का न्यूनतम सम एश्योर्ड कवर और प्लान डी के तहत 22,00,000 रुपये का सम एश्योर्ड कवर दिया जाता है.

3. इस पॉलिसी में निवेश की न्यूनतम उम्र 3 साल है. वहीं अधिकतम उम्र की बात करें तो प्लान ए और बी के लिए 50 साल, प्लान सी के लिए 65 साल और डी के लिए 40 साल है.

4. इस पॉलिसी को आप 5, 10 और 15 साल तक के लिए ले सकते हैं. आप जितने साल तक प्रीमियम भरेंगे, बाद में उतने साल तक इनकम होगी. इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम प्रीमियम सालाना 30,000 रुपये है.

ये भी पढ़ें- Indian Railways: आरएसी या वेटिंग टिकट लेने से पहले ये नियम जानने हैं जरूरी, सफर बनेगा आसान

kitchen tips: डस्टबिन में चायपत्ती को फेंकने की न करें गलती, इन फायदों से रह जाएंगे महरूम, जानें कैसे

kitchen tips: भारत में टी लवर्स की कमी नहीं है. घरों में रोजाना कई बार चाय बनती है.चाय बनाने के बाद हम लोग डस्टबिन में बची हुई चायपत्ती फेंक देते हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है कि ये बची हुई चायपत्ती कितने काम की है. जिसे आप वेस्ट समझकर फेंक(Leftover tea leaves) रहे हैं उससे कई ऐसे काम हो सकते हैं जिनके बारे में आपने कभी सोचा नहीं होगा.  तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप बची हुई चाय पत्ती का इस्तेमाल करके इसे यूज कर सकते हैं.

 kitchen tips: Leftover tea leaves
kitchen tips: Leftover tea leaves

kitchen tips: टैनिंग से मिलेगी निजात

कई बार हमारी स्किन में टैनिंग की समस्या हो जाती है. अगर आप इससे निजात पाना चाहते हैं तो आप बच्ची हुई चाय की पत्तियों को सुखा लें. फिर इसे पीस लें.इसके बाद इसमें बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर स्क्रब करें. इससे आपकी स्किन की टैनिंग दूर हो जाएगी

बर्तन होंगे साफ

अगर आपके बर्तन ज्यादा गंदे हो गए हैं. इसमें घी और तेल ज्यादा चिपक गया है तो आपके लिए ये नुस्खा बड़े काम का साबित होगा. चाय पत्ती को उबालें,फिर इसमें डिश वॉश मिलाकर सफाई करें. इससे बर्तन पर लगे जिद्दी दाग और धब्बे साफ हो जाएंगे.

खाद बनाने की आएगी काम

अगर आप के घर में पेड़-पौधे हैं. तो आप बची हुई चायपत्ती से बहुत ही बेहतरीन खाद बना सकते हैं.लेकिन गमले में डालते समय ध्यान रखें कि ये अच्छी तरह से धुली हो. अच्छे से साफ करके आप इसे गमले में डालें. ये बहुत ही अच्छी खाद की तरह उपयोग में आ सकती है.

बालों की बनाए सिल्की

बची हुई चाय पत्ती को आप एक पैन में उबाल लें. इसके बाद इसके पानी को छानकर अच्छे से ठंडा कर लें. फिर इससे अपने बालों को धोएं. ऐसे करने से आपके बाल सिल्की हो जाएंगे.

सब्जी में लाएगी रंग

काबुली चने को उबालते समय आप बची हुई चाय की पत्ती की पोटली बनाकर प्रेशर कुकर में डाल दें. यकीन मानिए ऐसा करने से आपके काबुली चनों का रंग बहुत ही सुंदर हो जाएगा.वहीं आप इसे सुखाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें : Weight loss: वर्कआउट के साथ ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी,घटने की जगह तेजी से बढ़ेगा मोटापा ! जानें कैसे