Home Blog Page 943

Quit smoking: अगर सिगरेट की लत को छोड़ना चाहते हैं आप,तो इन 5 बातों का करें पालन,पढ़ें

Quit Smoking: सिगरेट (cigarette) की लत के बारे में कहा जाता है कि यह लग तो आसानी से जाती है, मगर इसे छोड़ना उतना ही मुश्किल लगता है.अक्सर आपने एड में देखा होगा कि “धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है” लेकिन फिर भी लोग इसकी आदत को छोड़ नहीं पाते हैं.

इतना ही नहीं सिगरेट के पैकेट पर बना कैंसर का चित्र हमें इसे पीने से पहले चेतावनी देता है, लेकिन सिगरेट पीने वालों पर इसका कोई असर नहीं है. सिगरेट पीने की लत लगना तो बहुत आसान है, लेकिन इससे छुटकारा पाना उतना ही मुश्किल. तो आइए जानते हैं किस तरह आप आसानी से सिरगेट की लत से छुटकारा पा सकते हैं-

सिगरेट की लत से छुटकारा पाने के लिए 5 बातों को रखें ध्यान (Quit smoking)

सिगरेट की लत से छुटकारा पाने के लिए आप पेपरमिंट की कैंडी अपने पास हमेशा रखें. जब भी स्मोक करने का मन करे, तो मिंट गोलियां खा सकते हैं.

जब भी आपको स्मोकिंग करने की ज्यादा इच्छा हो तो उसकी जगह आप अपनी कोई पसंदीदा चीज करना शुरू दें. जैसे कि आपको स्मोकिंग का बहुत मन हो रहा है.

तंबाकू की लत छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर कुछ दवाएं भी प्रिस्क्राइब कर सकते हैं. इसके लिए आप नॉर्मल फिजीशियन से लेकर साइकोलॉजिस्ट तक सभी से बात कर सकते हैं.

सिगरेट की लत से छुटकारा पाने के लिए आप निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी ट्राई कर सकते हैं. इससे आपकी सिगरेट पीने की आदत काफी कम हो सकती है. सिगरेट छोड़ने से होने वाली एंग्जाइटी और स्ट्रेस को दूर करने के लिए ये निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी मदद कर सकती है.

जब भी आपको सिगरेट पीने की इच्छा करें तो तुरंत ही एक से दो केले या फिर किसी और फल का सेवन कर लें. ऐसा करने से लत आसानी से छुट जाएगी.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 16: शालीन और टीना पर आगबबूला हुए सलमान, गुस्से में देखकर कंटेस्टेंट ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

Virat Kohli: टेस्ट सीरीज से पहले स्वामी दयानंद गिरी आश्रम पहुंचे विराट, जमीन पर बैठकर लिया आशीर्वाद

0

Virat Kohli:भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली(Virat Kohli) अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ ऋषिकेश पहुंचे. विराट ने स्वामी दयानंद गिरि आश्रम में काफी समय बिताया. टी 20 सीरीज में विराट को आराम दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आ रही है. यहां वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया से भिड़ंत करेगी. स्वामी दयानंद, पीएम मोदी के भी गुरु थे.

इस दौरान विराट और अनुष्का की बेटी वामिका भी साथ थी. स्वामी दयानंद गिरी आश्रम में उन्होंने ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधि के दर्शन किए.इसके बाद विराट ने गंगा घाट पर आरती भी की.टेस्ट सीरीज से पहले विराट के ये दर्शन काफी अहम माने जा रहे हैं,क्योंकि इस टेस्ट सीरीज में विराट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं.
ये कोई पहली बार नहीं है जब कोहली ने किसी आश्रम में पहुंच कर संत के दर्शन किये हैं. इससे पहले भी वो परिवार संग वृंदावन में प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के आश्रम में दर्शन कर चुके थे और इसी के बाद उन्होंने लगातार दो शतक जड़े थे.बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कजर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) 9 फरवरी से खेली जाएगी.इस सीरीज का पहला टेस्ट 9 फरवरी नागपुर, दूसरा 17 फरवरी दिल्ली, तीसरा 1 मार्च को धर्मशाला और चौथा 9 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा. ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें : Virat kohli: क्या धोनी से कप्तानी छीनना चाहते थे कोहली ?बड़ा खुलासा,पढ़ें

Health Tips: आपको भी है ये परेशानी तो कभी ना खाएं ये सब्जी, नहीं तो पड़ सकता है पछताना, जानें

Health Tips: क्या आप भी उनमें से हैं जिन्हें बैंगन पसंद हैं. कई लोगों को बैंगन का भर्ता पसंद होता है. हांलाकि ये ब्लड शुगर और दिल के मरीजों के लिए काफी अच्छा होता है. लेकिन हर किसी को बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए. चलिए आपको बताते हैं कौन से मरीज हैं जिन्हें इस सब्जी से तौबा(Brinjal Side Effects) करनी चाहिए.

Health Tips: Brinjal Side Effects
Health Tips: Brinjal Side Effects

Health Tips: पथरी है तो बैंगन ना खाएं

अगर आपको स्टोन की समस्या है तो आपको बैंगन की सब्जी तो बिल्कुल भी नहीं खानी चाहिए.बैंगन में ऑक्सलेट नाम का तत्व पाया जाता है. जो पथरी की समस्या को बढ़ाता है. ऐसे में अगर आप स्टोन से पीड़ित हैं तो भले आपको ये सब्जी कितनी भी पसंद हो आप इससे दूरी बना लें.

Health Tips: खून की है कमी, तो बैंगन से बनाएं दूरी

अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो आपके लिए बैंगन ठीक नहीं हैं.बैंगन के सेवन से शरीर में आयरन की कमी हो जाती है. जिससे ये समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है.

एलर्जी के मरीज बैंगन से करें तौबा

जो भी मरीज किसी भी तरह की एलर्जी से पीड़ित हैं, उन्हें बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए.बैंगन में कई ऐसे तत्व होते हैं, जो एलर्जी की समस्या को और बढ़ा देते हैं

गैस-एसिडिटी वाले मरीज ना खाएं

जिन लोगों को गैस या फिर एसिडिटी की समस्या रहती है उन्हें बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि जो लोग ऐसा करते हैं उनका पाचन तंत्र बिगड़ सकता है.
ऐसा करने से उनकी पेट की दिक्कत बढ़ सकती है और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है.

आंखों में होती है जलन

जिन लोगों को आंखों में जलन की समस्या होती है. उन्हें बैंगन नहीं खाने चाहिए.इसके चलते उनकी आंखों में दर्द, सूजन और जलन की समस्या हो सकती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. Bloggistan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें : kitchen tips: डस्टबिन में चायपत्ती को फेंकने की न करें गलती, इन फायदों से रह जाएंगे महरूम, जानें कैसे

Redmi के ₹6999 की कीमत वाले इस फोन का नहीं है कोई मुकाबला, देखें दमदार फीचर्स

0

Redmi: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi का बहुत कम कीमत वाला जबरदस्त स्मार्टफोन Redmi A1+ ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. रेडमी ने ये फोन पिछले साल 14 अक्टूबर को लांच किया था.इसकी कीमत कंपनी ने इतनी कम रखी है कि आप विश्वास नहीं करेंगे. जी हां कंपनी ने इस फोन की शुरुआत 6999 रूपये की कीमत से की है. शाओमी के सब-ब्रैंड Redmi का यह नया बजट हैंडसेट 4G सपोर्ट के साथ आता है.आइए इसकी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Specification

Redmi A1+ स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.52 इंच एचडी+ (1,600×700 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. Redmi का ये नया फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 3 जीबी रैम दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ग्राफिक्स के लिए इसमें IMG PowerVR GPU मिलता है. स्टोरेज के लिए रेडमी ए1+ में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है. ये स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है.

Redmi Note 11SE
Redmi Note 11SE (Source-Google )

कैमरा

स्मार्ट फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.रेडमी का नया हैंडसेट रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर और एक्सीलेरोमीटर के साथ आता है.

बैटरी और कीमत

स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन को चार्जिग देने के लिए 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.फोन का वज़न 192 ग्राम है. रेडमी ए1+ के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6999 रुपये है. वहीं 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 7999 रुपये है. स्मार्टफोन ब्लैक, लाइट ब्लू और लाइट ग्रीन कलर में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें : Portronics ने अपना स्मार्ट कलर्ड पैड Ruffpad 15M किया लॉन्च,देखें फिचर्स और कीमत

Motorola के कम कीमत वाले इस जबरा फोन को हाथों हाथ ले रहे हैं लोग, आप भी देखें धांसू फिचर्स

0

Moto E22s: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Motorola का Moto E22s स्मार्टफोन मार्केट में खूब पसंद किया जा रहा है.कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल 17 अक्टूबर को देश में लॉन्च किया था.कंपनी ने बहुत कम कीमत में इस स्मार्टफोन में दमदार फीचर्स दिए हैं. आइए Moto E22s स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Moto E22s Specifications

स्मार्टफोन की डिस्प्ले की अगर बात करें तो Moto E22s में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. इसमें 4 जीबी रैम का विकल्प मिलता है. हैंडसेट IP52 वॉटर-रेपेलैंट डिजाइन के साथ आता है. इसमें 64 जीबी स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.ये स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है.

Motorola Smartphone
image credit(Google)

कैमरे की बात करें तो फोन में मेगापिक्सल AI कैमरा सिस्टम दिया गया है. इस फोन में रियर और सेल्फी कैमरे से एक साथ रिकॉर्डिंग संभव है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है.इसके साथ ही HyperEngine टेक्नोलॉजी के साथ 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर दिया गया है.

बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन 8,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. Moto E22s ईको ब्लैक और आर्कटिक ब्लू कलर वेरियंट में आता है.

ये भी पढ़ें : Portronics ने अपना स्मार्ट कलर्ड पैड Ruffpad 15M किया लॉन्च,देखें फिचर्स और कीमत

Mahatma Gandhi : कैसे बने थे गांधीजी राष्ट्रपिता? जानें बापू के जीवन से 7 जुड़ी रोचक बातें

0

Mahatma Gandhi:भारत के स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नायक रह चुके महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है. मोहनदास करमचंद गांधी, जिन्हें देश-विदेश तक लोग बापू, महात्मा, और भारत के राष्ट्रपिता के तौर पर जानते हैं, को सदियों तक याद रखा जाएगा. गांधी जी के आदर्श, अहिंसा की प्रेरणा, सत्य की ताकत के सामने अंग्रेजों को भी झुकना पड़ गया था. तो आइए जानते हैं बापू से जुड़ी 7 रोचक बातें –

Mahatma Gandhi से जुड़ी 7 रोचक बातें

2 अक्टूबर साल 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्मे महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद नाम मिला.

मोहनदास ने बचपन में ही मां के धार्मिक व्यवहार और संस्कारों को ग्रहण किया. वह पढ़ाई में अधिक होनहान नहीं थे.

गांधी जी महज 13 साल के थे, जब उनका विवाह पोरबंदर के एक व्यापारी की बेटी कस्तूरबा से कर दिया गया था. कस्तूरबा गांधी से कुछ माह बड़ी उम्र की थी.

15 साल की उम्र में गांधी जी पिता बन गए, हालांकि उनका यह पुत्र जीवित नहीं रहा. बाद में कस्तूरबा और गांधी जी के चार बेटे हुए, जिनका नाम हरिलाल, मणिलाल, रामलाल और देवदास था.

गांधी जी ने वकालत की पढ़ाई की थी. कस्तूरबा ने एक आदर्श पत्नी बन हमेशा उनका साथ दिया.

गांधी जी ने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने का फैसला लिया और साल 1919 में रोलेट एक्ट कानून का विरोध शुरु कर दिया. इस एक्ट के तहत बिना मुकदमा चलाए किसी भी व्यक्ति को जेल भेजने का प्रावधान था.

गांधी जी ने सत्याग्रह की घोषणा की. पूरे देश को एकजुट कर आंदोलन किया. उन्होंने असहयोग आंदोलन, नागरिक अवज्ञा आंदोलन, दांडी यात्रा और भारत छोड़ो आंदोलन किए.

ये भी पढ़ें:Health tips: सर्दियों में हाथ-पैर के उंगलियों में है सूजन? तो जानें इसका कारण और निवारण

Priyanka Chopra: पहली बार सामने आया प्रियंका की बेटी का चेहरा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

0

Priyanka Chopra: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) उन एक्टर्स में आती हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक मनवाया है. बता दें कि प्रियंका अपने हार्डवर्क की वजह से यहां तक पहुंचीं हैं. प्रियंका की क्यूट सी बेटी है जिसका नाम मालती मैरी (Malti Marie)है. जब से लोगों को उनकी बेटी के बारे में पता चला तब से फैंस उनकी बेटी की एक फोटो देखना चाहते थे.

हाल ही में प्रियंका के बेटर हॉफ निक जोनास (Nick Jonas) और उनके भाइयों को ‘हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार’ (Hollywood Walk of Fame Star) अवॉर्ड मिला. इस दौरान प्रियंका ने अपनी बेटी से सबको मिलाया.

Priyanka Chopra Malti Marie (Image Source-Google)
Priyanka Chopra Malti Marie (Image Source-Google)

मालती बहुत ही क्यूट हैं. मालती ने व्हाइट टॉप के साथ क्रीम स्वेटर और मैचिंग शॉर्ट पहना हुआ था.जैसे ही मालती की फोटो सोशल मीडिया पर आई, आते ही वायरल हो गई. प्रियंका और निक जोनस की बेटी काफी ज्यादा क्यूट है. मालती की फोटो पर प्रियंका और निक दोनों के फैंस ने भरपूर प्यार लुटाया.

Priyanka Chopra Malti Marie (Image Source-Google)
Priyanka Chopra Malti Marie (Image Source-Google)

यूजर्स मालती को उनकी पापा की झलक मानते हैं. प्रियंका ने हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार फंक्शन का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मालती को प्रियंका गोद में लिए हैं और दोनों ही बहुत ज्यादा खुश हैं.

2018 में प्रियंका और निक दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. इसके बाद 2022 में दोनों ने अपनी बेटी मैरी के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद से फैंस उनकी बेटी की एक फोटो देखना चाहते थे. प्रियंका और निक के फैंस उनकी बेटी की फोटो देख काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra : पीली बिकनी पहन प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया कातिलाना अंदाज,हॉट तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

LIC Recruitment 2023: ग्रेजुएट्स भी एलआईसी में बन सकते हैं अधिकारी, हर महीने होगी लाखों की कमाई, आज ही भरें फॉर्म

0

LIC Recruitment 2023: ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवारों के पास एलआईसी (LIC) में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका है. दरअसल भारतीय जीवन बीमा निगम, (LIC) ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. जिसके लिए 300 उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.

LIC Recruitment 2023
LIC Recruitment 2023 (File Photo)

हांलाकि, भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 31 जनवरी है. ऐसे में अगर आप भी एलआईसी में नौकरी कर लाखो कमाना चाहते हैं तो जल्द ही एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर लें. वरना यह सुनहरा मौका आपके हाथ से निकल जायेगा.

कौन कर सकता है इस पद के लिए आवेदन?

अगर आपने किसी भी विषय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण किया है, तो आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं इस पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2023 को 21-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

LIC Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया

बता दें कि इस पद के चयन के लिए तीन मुख्य परीक्षा लिए जायेंगे. जिसमे प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा.

वेतन

इन पदों पर चयन होने के बाद उम्मीदवार को 56,000 रूपये प्रतिमाह की बेसिक सैलरी दी जाएगी. वहीं अन्य भत्तों को मिलाकर ए-क्लास शहर में 92,000 तक का वेतन दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: रक्षा मंत्रालय की कंपनी में बंपर भर्ती, इंजीनियर भी कर सकते हैं आवेदन

Budget 2023: जानें किस वित्तमंत्री ने एक बार भी नहीं पेश किया बजट,पढ़ें कारण

Budget 2023:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेंगी. बजट को पेश करने के लिए लंबे समय से तैयारी की जाती है. इस बार बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा. हर बार की तरह इस बार के बजट से आम आदमी से लेकर नौकरीपेशा और क‍िसानों को काफी उम्‍मीदें हैं. तो आइए जानते हैं कौन से ऐसे वित्तमंत्री ने एकबार भी नहीं की बजट पेश और जानते हैं इसके पीछे क्या था कारण-

एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitaraman) वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगी. यह बजट मोदी सरकार के लिए काफी अहम होगा क्योंकि यह अप्रैल-मई 2024 में होने वाले अगले आम चुनाव से पहले सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. बजट पेश करने की तारीख तो एक फरवरी तय है, लेकिन इसकी तैयारी कई महीने पहले से शुरू हो जाती है.

इस व‍ित्‍त मंत्री ने पेश नहीं क‍िया एक भी बजट

अपने देश में एक ऐसी वित्त मंत्री भी हुए जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बजट पेश नहीं क‍िया. 1948 में 35 दिन तक वित्त मंत्री रहे केसी नियोगी, अकेले ऐसे वित्त मंत्री है, जिन्होंने एक भी बार बजट पेश नहीं किया. उनके बाद जॉन मथाई भारत के तीसरे वित्त मंत्री बने.बता दें कि सबसे पहले जब ब्रिटेन के वित्त मंत्री संसद में सरकार का खर्च और आय की जानकारी देते थे और इसे चमड़ें के लाल बैग में लेकर आया जाता था लेकिन भाजपा सरकार ने लाल बैग की परंपरा को खत्म किया.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 16: शो‌ से बेघर हुई टीना दत्ता ने मेकर्स पर लगाएं गंभीर आरोप, घरवालों को लेकर किया शॉकिंग खुलासा

Sarkari Naukri: रक्षा मंत्रालय की कंपनी में बंपर भर्ती, इंजीनियर भी कर सकते हैं आवेदन

0

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी करने का ख्वाब देख रहे कैंडिडेट्स के लिए एक और सुनहरा मौका! रक्षा मंत्रालय की कंपनी में बंपर भर्ती निकली है. रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एवं इंजीनियर्स लिमिटेड, GRSE ने नोटिफिकेशन जारी कर विभिन्न मैनेजर पदों – मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर एवं जूनियर मैनेजर पर भर्तियां निकाली हैं.

Sarkari Naukri
Sarkari Naukri (Source-Google)

ऐसे में योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इस पद के लिए ऑफिशियल वेबसाइट grse.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चलाई जा रही है. यह 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है. जबकि अंतिम तिथि 9 फरवरी निर्धारित है.

Sarkari Naukri: आयु (Age)

असिस्टेंट मैनेजर28 वर्ष
जूनियर मैनेजर32 वर्ष
डिप्टी मैनेजर35 वर्ष
मैनेजर42 वर्ष

योग्यता

डिप्टी मैनेजरइंजीनियरिंग में फ़ुल टाइम डिग्री
मैनेजर चार्टर्ड अकाउंटेंट अथवा कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट
जूनियर मैनेजर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियरिंग में फ़ुल टाइम डिग्री

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित और मौखिक दोनों परीक्षा लिए जायेंगे. असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी. जबकि अन्य पदों के लिए इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जायेगा. यह परीक्षा फरवरी माह में आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Career Tips: जीवन में सफल होने के लिए जरूरी है ये डिजिटल स्किल, जानें कैसे करें डेवलप