Home Blog Page 942

Education Budget 2023: एजुकेशन और जॉब के क्षेत्र में बड़ा ऐलान, 157 नर्सिंग कॉलेज, 38800 शिक्षक की होगी भर्ती, जानें

0

Education Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का पांचवा आम बजट पेश कर चुकी हैं. इन्होंने विभिन्न क्षेत्र में कई अहम घोषणाएं की हैं. इस बजट में इन्होंने जॉब्स और एजुकेशन सेक्टर पर काफी जोर दिया है. वित्त मंत्री ने घोषणा किया है कि, आने वाले तीन वर्षो में एकलव्य स्कूलों में नए शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी , साथ ही 157 नर्सिंग कॉलेज की भी स्थापना की जायेंगी.

Education Budget 2023
Education Budget 2023 (File Photo)

इस घोषणा के तहत 740 एकलव्य स्कूलों के लिए 38800 नए शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे. वित्त मंत्री ने यह भी कहा है कि, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) का बजट 2021-22 के 1418.04 करोड़ रुपये से 2022-23 वित्तीय वर्ष के लिए 2,000 करोड़ रुपये तक 581.96 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. वित्त मंत्री ने बच्चों को बेहतर एजुकेशन देने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी बनवाने का ऐलान किया है.

Education Budget 2023: ये हैं एजुकेशन बजट का अहम ऐलान

  • देश में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.
  • 5G सर्विस पर चलने वाले ऐप डेवलप करने के लिए इंजीनियरिंग संस्थानों में 100 लैब बनाई जाएंगी.
  • पीएम कौशल विकास योजना 4.0 की शुरूआत अगले 3 वर्षों में की जाएगी
  • विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण किया जायेगा.
  • टीचर्स को ट्रेंनिंग देने के लिए भी सेंटर खोले जाएंगे.

पिछले वर्ष का एजुकेशन बजट

वित्त मंत्री ने साल 2022 में 1.04 लाख करोड़ रुपये , साल 2021 में शिक्षा मंत्रालय को 93,224 करोड़ रुपये आवंटित किए थे. वहीं, 2020 में शिक्षा के लिए 99,300 करोड़ रुपये और 2019 में 94,855 करोड़ रुपये आवंटित कर 4.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी.

ये भी पढ़ें: Budget 2023:मोबाइल, खिलौने, इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी सस्ती, बजट में हुआ ऐलान

Budget 2023:मोबाइल, खिलौने, इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी सस्ती, बजट में हुआ ऐलान

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitaraman) ने बजट पेश कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है. भारत की अर्थव्‍यवस्‍था सही दिशा में आगे बढ़ रही है और उज्‍जवल भविष्‍य की ओर बढ़ रही है. बजट 2023 में टैक्स को लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया है कि अब 7 लाख रुपये तक सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए बताया कि अब भारत में मोबाइल की कीमतों में राहत मिलेगी.

मोबाइल, खिलौने, इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी सस्ती (Budget 2023)

बजट 2023 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे.इलेक्ट्रिक वाहन भी सस्ते होंगे. अब आपको इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी.वहीं, आने वाले समय में फोन खरीदना लोगों के लिए थोड़ा सस्ता हो सकता है, क्योंकि बजट 2023 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कुछ मोबाइल फोन, कैमरा लेंस सस्ते किए जाएंगे.

कैमरा लेंस के सस्ते होने की बात करें तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब आपको कम कीमत में बेहतर फोटो और वीडियो लेने के लिए बेहतर लेंस मिल सकते हैं.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में मोबाइल फोन का उत्पादन 2014-15 में 18,900 करोड़ रुपये के मूल्य के साथ 5.8 करोड़ इकाई था, जो अब बढ़कर 2,75,000 करोड़ रुपये के मूल्य के साथ 31 करोड़ इकाई हो गया है.लिथियम बैटरी सस्ती होंगी. इसके साथ ही लैब में तैयार हीरों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले बीजों पर बुनियादी सीमा शुल्क घटाया गया है.

ये भी पढ़ें:Education Budget 2023:बजट में डिजिटल पुस्‍तकालय की घोषणा, घर बैठे उपलब्ध होंगी अनगिनत किताबें

Education Budget 2023:बजट में डिजिटल पुस्‍तकालय की घोषणा, घर बैठे उपलब्ध होंगी अनगिनत किताबें

Education Budget 2023:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पांचवा बजट पेश कर चुकी हैं. इसी दौरान उन्होंने अलग-अलग वर्गों के लिए अहम घोषणाएं की. इसमें अगर एजुकेशन सेक्टर (Education sector) की बात करें तो उन्होंने घोषणा कि है कि, आने वाले तीन वर्षो में एकलव्य स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी. इसके तहत 740 एकलव्य स्कूलों के लिए 38 हजार 800 टीचर्स और सपोर्ट स्टाफ नियुक्त किए जाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला ने यह भी कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी-

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में की डिजिटल पुस्‍तकालय की घोषणा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की घोषणा में शिक्षा के क्षेत्र के लिए भी कुछ ऐलान किए. बजट में बच्‍चों और किशोरों के लिए डिजिटल पुस्‍तकालय की घोषणा की. सभी स्‍कूलों को भी डिजिटल लाइब्रेरी से जोड़ा जाएगा जिससे किताबों तक बच्‍चों की पहुंच बढ़ सके. उन्‍होंने कहा कि नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को पंचायत और और वार्ड लेवल तक खोला जाएगा. इसमें प्रादेशिक और अंग्रेजी भाषा में भी पुस्तकें मिलेंगी. इसमें सभी उम्र के छात्रों के हिसाब से किताबें उपलब्‍ध होंगी. आइए जानते हैं डिजिटल लाइब्रेरी कैसे छात्रों को लाभ देगी-

डिजिटल लाइब्रेरी क्या है ?

डिजिटल लाइब्रेरी एक पुस्तकालय है, जिसमें उपलब्‍ध किताबों के डिजिटल वर्जन मौजूद होते हैं. डिजिटल लाइब्रेरी की संरचना में एक हाई स्पीड लोकल नेटवर्क, रिलेशनल डेटाबेस, विभिन्न प्रकार के सर्वर और डॉक्‍यूमेंट मैनेजमेंट सिस्‍टम शामिल हैं.साथ ही साथ इसमें इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल फॉर्मेट में टेक्स्ट, फोटो, वीडियो या ऑडियो भी शामिल होते हैं. डिजिटल लाइब्रेरी को कहीं से भी एक्‍सेस किया जा सकेगा जिससे देश के हर कोने में स्थित छात्रों को इससे लाभ मिलेगा.

कैसे देगी डिजिटल लाइब्रेरी छात्रों को लाभ?

डिजिटल लाइब्रेरी को इंटरनेट इनेबल्‍ड किसी भी डिवाइस में एक्‍सेस किया जा सकेगा. यह डेटाबेस के मामले में किसी भी फिजिकल लाइब्रेरी से बड़ी होगी. इसका स्‍टोरेज स्‍पेस लगभग असीमित होगा जिससे दुनियाभर की पुस्‍तकों तक बच्‍चों की पहुंच बढ़ेगी. इसके अलावा डिजिटल लाइब्रेरी 24×7 एक्‍सेस की जा सकेगी.

ये भी पढ़ें:Budget 2023:बजट में युवाओं और महिलाओं को मिली ये सौगात,पढ़ें बजट की बड़ी घोषणा

Budget 2023:बजट में युवाओं और महिलाओं को मिली ये सौगात,पढ़ें बजट की बड़ी घोषणा

Budget 2023 :वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitaraman) ने इस बजट में सरकार ने महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों पर फोकस किया है और इन वर्गों के लिए बजट में कई प्रावधान किए गए हैं. तो आइए जानते हैं कि देश के विकास के लिए अहम इन वर्गों के लिए सरकार ने क्या एलान किए हैं.

बजट से युवाओं को मिली ये सौगात

आम बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत युवाओं को स्किल्ड बनाया जाएगा. इंजीनियरिंग संस्थानों में 5G सेवाओं से लैस 100 लैब्स स्थापित की जाएंगी. जिसमें स्मार्ट क्लासरूम, प्रीसिसन फार्मिंग, इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम और हेल्थकेयर संबंधित एप्स विकसित की जाएंगी. डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत 47 लाख युवाओं को बीते तीन सालों में सहायता दी गई. जल्द ही नेशनल अप्रेंटिस स्कीम की शुरुआत की जाएगी. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च की जाएगी. युवाओं को स्किल्ड बनाने के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर्स विभिन्न राज्यों में स्थापित किए जाएंगे.

बजट में महिला वर्ग के लिए हुई ये बड़ी घोषणा (Budget 2023)

बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला सम्मान बचत योजना शुरू करने का ऐलान किया है. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5 फीसदा का ब्याज मिलेगा. महिला सम्मान योजना 2025 तक चलेगी. यह महिलाओं को दो साल के लिए 2 लाख रुपये के निवेश की सुविधा देगी, जिस पर ब्याज दर 7.5 फीसदी होगी.

इस बजट में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए और भी महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने नया प्लान बनाया है .इसके साथ ही बजट 2023-24 में कहा गया कि देश के 81 लाख स्व सहायता समूहों को एक अलग लेवल पर ले जाया जाएगा.

बजट में वरिष्ठ नागरिकों को मिली ये सौगात

महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा. वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी.

ये भी पढ़ें:Budget 2023: अब 7 लाख रुपए तक नहीं देना पड़ेगा टैक्स,50 नए एयरपोर्ट का होगा निर्माण,जानें बजट की बड़ी बातें

Budget 2023: अब 7 लाख रुपए तक नहीं देना पड़ेगा टैक्स,50 नए एयरपोर्ट का होगा निर्माण,जानें बजट की बड़ी बातें

Budget 2023: साल 2023 के बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)ने कई बड़े ऐलान किए हैं.नरेंद्र मोदी सरकार के लिए ये बजट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले साल 2024 में देश में आम चुनाव होने हैं और मोदी सरकार का ये बजट आखिरी पूर्ण बजट है. आइए आपको बताते हैं कि वित्त मंत्री ने क्या बड़े ऐलान किए हैं.

Budget 2023
Budget (File Photo)

ये हैं बड़ी घोषणाएं

  • इनकम टैक्स छूट 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपए की गई.
  • 80 करोड़ लोगों के लिए गरीब खाद्यान्न योजना को अगले 1 साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस योजना पर 2 लाख करोड़ का खर्चा आएगा.
  • पीएम आवास योजना पर 79,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसे 66 प्रतिशत बढ़ाया गया है.
  • 740 एकलव्य स्कूल में 38,800 शिक्षक नियुक्त होंगे.
  • 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.
  • बच्चों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना.
  • मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए श्री अन्न योजना शुरू होगी.
  • सफाई कर्मियों को अब मैन हॉल में नहीं पड़ेगा उतरना.
  • देश में 50 नए एयरपोर्ट बनेंगे.
  • केवाईसी प्रक्रिया आसान की जाएगी, नहीं जाना पड़ेगा बैंक.

ये भी पढ़ें : Budget 2023 : बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान, मिलेगा 20 लाख करोड़ रुपये का कृषि ऋण – वित्त मंत्री

Budget 2023: रेलवे से लेकर कृषि क्षेत्र तक क्या हैं बजट के बड़े ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

0

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना अंतिम पूर्ण बजट (Budget) पेश कर रही हैं. निर्मला सीतारमण ने कहा कि, यह अमृतकाल का पहला बजट है. निर्मला सीतारमण ने कहा, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है. उन्होंने आगे कहा कि, भारतीय अर्थव्यवस्था विकास की रIह में अग्रसर है.

Budget 2023
Budget 2023 (File Photo)

Budget 2023: ये हैं बजट के बड़े ऐलान

  • पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत अगले 1 साल तक गरीबों को Free में दिए जायेंगे अनाज
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 होगी लॉन्च
  • पीएम आवास योजना के तहत 79000 करोड़ रुपए दिए जायेंगे
  • विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे.
  • अगले 3 सालों में 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की होगी नियुक्ती
  • देश में 50 नए एयरपोर्ट और हैलीपैड बनाने का प्रावधान किया गया है.
  • पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 50 डेस्टिनेशन को चुना गया है, जहां सरकारी मदद दी जाएगी.
  • स्वदेश दर्शन स्कीम को बॉर्डर और गांव के टूरिज्म के लिए सेट अप किया जाएगा.
  • बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी बनवाएं जायेंगे.
  • कीटनाशक के लिए 10,000 बायो इनपुट सेंटर बनेंगे.
  • पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी समेत कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया गया.
  • वित्त मंत्री ने कहा कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी.
  • 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.
  • इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ आवंटित किए गए हैं.
  • ट्राइबल मिशन के लिए 15 हजार करोड़ दिए जायेंगे.
  • पूंजी निवेश परिव्यय 33 फिसदी बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया गया, जो सकल घरेलू उत्पाद का 3.3 फिसद होगा
  • महामारी से प्रभावित MSME को राहत देने का ऐलान किया गया है.
  • 5जी पर रिसर्च के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में 100 लैब की स्थापना की गई है
  • कर्नाटक में सूखे के लिए 5300 करोड़ का बजट दिया गया है.
  • रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ आवंटित, 75000 नई भर्तियों का ऐलान किया गया है.
  • पहचान पत्र के तौर पर PAN को दी गई मान्यता
  • मशीन से होगी सीवर की सफाई
  • AI के लिए सेंटर फॉर इंटेलिजेंस की स्थापना
  • नगर निगम अपना बॉन्ड खुद ला सकेंगे

ये भी पढ़ें: Budget 2023 : बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान, मिलेगा 20 लाख करोड़ रुपये का कृषि ऋण – वित्त मंत्री

Budget 2023 : बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान, मिलेगा 20 लाख करोड़ रुपये का कृषि ऋण – वित्त मंत्री

0

Budget 2023 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना अंतिम पूर्ण बजट पेश कर रही हैं. इस बजट (Budget) को पेश करने के बाद वह देश की पहली ऐसी महिला हो गई हैं, जिसने आम बजट को 5 बार पेश किया हो.

Budget 2023
Budget 2023/File Photo

आज सुबह से ही पूरे देश का ध्यान बजट पर है. 11 बजे से देश का बजट पेश होना शुरु हो गया है. वित्त मंत्री अपना बजट का भाषण शुरू कर चुकी है. जिसमे इन्होंने कृषि क्षेत्र में काफी ध्यान दिया है. उन्होनें बजट पेश करते समय कहा कि भारत दुनिया में सबसे अधिक कृषि उत्पादक वाला देश है. जिसके लिए सरकार हैदराबाद को उतकृष्ठता केंद्र के रुप में बढ़ावा दिया जाएगा.

Budget 2023 : किसानों की मिलेगी 20 करोड़ का ऋण

उन्होंने आगे कहा कि, पीएम मतस्य योजना को सरकार शुरुआत करने वाली है, जिसके लिए सरकार 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसमें मछुआरे को सरकार की तरफ से स्पेशल पैकेज भी दिया जाएगा. साथ ही, सरकार सहकारिता मॉडल को बढ़ावा दे रही है.

इसके अलावा सरकार किसानों को डिजिटल ट्रेनिंग के साथ साथ 20 लाख करोड़ का ऋण भी मुहैया कराएगी. खास बात यह है कि इस बजट के तहत किसानों को एक साल तक लोन में छूट दी जाएगी. उसपर कोई ब्याज नहीं वसूला जाएगा. वहीं युवाओं के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की भी शुरुआत करेगी.

ये भी पढ़ें:  Budget 2023: कृषि स्टार्टअप के लिए कृषि वर्धन निधि की होगी स्थापना, जानें

Budget 2023: कृषि स्टार्टअप के लिए कृषि वर्धन निधि की होगी स्थापना, जानें

0

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को आगे बढ़ाने के लिए और उनके आय में वृद्धि करने के लिए डिजिटल कृषि (Digital Agricultural) को बढ़ावा दिया है. इसके तहत कई तरह की सहायता मुहैया कराई गई है. साथ ही एग्री टेक इंडस्ट्री और स्टार्टअप के लिए अलग से फंड आवंटन किए गए है.

Budget  2023
Budget 2023 (File Photo)

Budget 2023: इसके अलावा इन्होंने बजट (Budget) में कहा कि सबका प्रयास, सबका विकास, के तहत किसान, महिलाएं, एस—एसीटी, वंचितों को वरीयता दी गई है.

Budget 2023: एग्री स्टार्टअप के लिए कृषि वर्धन नीति की होगी स्थापना

उन्होंने बजट में आगे कहा कि, हमारा आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोज़गार सृजन को तेज़ गति प्रदान करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मज़बूत करने पर केंद्रित है. साथ ही उन्होंने एग्री स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए कृषि वर्धन नीति की स्थापना की जायेगी. जिसके लिए अलग से फंड आवंटन किया गया है.

ये भी पढ़ें: Budget 2023: पीएम गरीब कल्याण योजना एक साल तक के लिए बढ़ी,अब 1 साल तक मिलेगा फ्री राशन


Budget 2023: वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, कृषि से जुड़े स्टार्टअप को दिया जाएगा बढ़ावा,जानें बजट की बड़ी बातें

0

Budget 2023:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitaraman) आज पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर रही हैं. भारत का यह बजट ऐसे समय पर पेश हो रहा है, जब दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार धीमी हो गई है और संभावित मंदी की ओर जा रही हैं. ऐसे में दुनियाभर की नजर मोदी सरकार के बजट पर है.तो आइए जानते हैं बजट से जुड़े बड़े ऐलान –

भारतीय अर्थव्यवस्था को बताया चमकता सितारा

निर्मला सीतारमण ने कहा, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है. दुनिया में भारत का कद बढ़ा है. भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि हमने कोरोना काल में यह सुनिश्चित किया कि कोई भी भूखा न सोए. सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए खर्च करके हर व्यक्ति को खाद्यान सुनिश्चित किया. 28 महीने तक 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन की व्यवस्था की गई.

कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को दी प्राथमिकता

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी. युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि त्वरक कोष की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा बजट में किसान सम्मान निधि के तहत 2.2 लाख करोड़ दिए गए. वहीं कृष ऋण का लक्ष्य बढ़ाकर 20 लाख करोड़ किया गया. वित्तमंत्री ने कहा, मत्स्य संपदा की नई उपयोजना में 6000 करोड़ का निवेश किया जाएगा.

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़

बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है. भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है. अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है.

बजट में निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान

बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी.

निर्मला सीतारमण ने बताईं बजट की 7 प्राथमिकता जिसमें इंफ्रा, ग्रीन ग्रोथ, फाइनेंशियल सेक्टर, यूथ पावर शामिल हैं.

पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा.कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी.

साल 2014 से बने मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 16: शो‌ से बेघर हुई टीना दत्ता ने मेकर्स पर लगाएं गंभीर आरोप, घरवालों को लेकर किया शॉकिंग खुलासा

Budget 2023: पीएम गरीब कल्याण योजना एक साल तक के लिए बढ़ी,अब 1 साल तक मिलेगा फ्री राशन

0

Budget 2023: वित्तमंत्री निर्मला सीता रमण ने बजट (Budget) पढ़ना शुरू कर दिया है. वित्तमंत्री ने इसे अमृत काल का पहला बजट कहा है. जिसमें उन्होंने आने वाले एक साल तक गरीबों को मुफ्त अनाज देने की घोषणा कि है. उन्होंने कहा कि युद्ध और कोरोना के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत है.

Budget 2023
Budget 2023 (File photo)

इससे पहले आज सुबह वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें बजट की कॉपी सौंपी. महंगाई, घटते जॉब, ग्लोबल मंदी और अगले साल होने वाले आम चुनावों को देखते हुए इस बार के बजट को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अब आइए जानते हैं इस बजट का लाइव अपडेट..

यूनियन बजट 2023 Live:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के भाषण में कहा कि 2014 से सरकार का प्रयास देश के सभी नागरिकों को बेहतर जीवन मुहैया कराने का है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से देशभर के गरीबों को मुफ्त राशन मुहैया करा रहे हैं. इसके अलावा 9.6 करोड़ लोगों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए.

वहीं उन्होंने आगे कहा कि कोविड महामारी के दौरान, हमने सुनिश्चित किया कि देश में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए. हमने 28 महीनों के लिए 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त रााशन की आपूर्ति किया है. वैश्विक चुनौतियों के इस समय में, भारत की G20 अध्यक्षता हमें विश्व आर्थिक व्यवस्था में भारत की भूमिका को मजबूत करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है.

Budget 2023: गरीबों के लिए एक साल और बढ़ाई गई मुफ्त राशन की आपूर्ति

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है. वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Budget 2023: जानें किस वित्तमंत्री ने एक बार भी नहीं पेश किया बजट,पढ़ें कारण