Home Blog Page 937

Guava Leaf Benefits: अमरूद ही नहीं इसके पत्ते भी है बेहद फायदेमंद, जानें 5 अनोखे फायदे

Guava Leaf Benefits: अमरूद सबसे ज्यादा सेहतमंद फल है. यह पाचन शक्ति स्वस्थ बनाए रखता है और विटामिन सी से भी भरपूर है ,जो एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा माध्यम है. लेकिन क्या आपको पता है अमरूद की पत्तियां भी लाभदायक होती हैं? तो आइए आज जानतें हैं इसके 5 अनोखे फायदें के बारे में –

अमरूद की पत्तियां के 5 अनोखे फायदें (Guava Leaf Benefits)-

1)अमरूद के पत्तों का सेवन करने से नींद अच्छी आती है. बार- बार पेशाब जाने से नींद खराब हो जाती है. अमरूद के पत्तों को पानी में उबालकर इसकी चाय पीने से बार- बार पेशाब नहीं आता है.

2)अमरूद के पत्ते उबालकर पीने के फायदे कई सारे हैं. सबसे पहले अमरूद के पत्तों को उबाल लें और फिर पानी छान लें. पानी ठंडा होने के बाद इससे बालों की जड़ो में 20 मिनट तक मालिश करें और फिर धो लें. इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स आपके बालों को पोषण से भरपूर कर देंगे और बालों की झड़ने की समस्या भी दूर होगी.

3)अमरूद के पत्तों को अपनी डाइट में शामिल करने से एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा बढ़ जाती है, जो फ्री रेडिकल से लड़ने में मदद करते हैं और त्वचा को किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाकर रखता हैं.

4)अमरूद के पत्तों में फाइटोकेमिकल्स पाया जाता है जो खराब कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर कम करने में मदद करते हैं.

5)एमिनोट्रांसफ़रेस नाम का एंजाइम लिवर सेल खराब करता है.इस एंजाइम को खत्म करने की क्षमता अमरूद के पत्तों में होती है.अमरूद के पत्तों को अपनी डाइट में शामिल करने से लिवर अच्छे से काम करता है और एंजाइम पैदा नहीं होने देता है.

ये भी पढ़ें:Carrot Pickle: सर्दियों में खानें का स्वाद दोगुना करेगा गाजर का अचार, जानें आसान रेसिपी

Airtel के इस जबरदस्त प्लान में पुरानी कीमतों में ही मिलेगा अब ये बंपर फायदा,पढ़ें डिटेल

0

Airtel: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर एक से एक बेहतरीन प्रीपेड प्लान को पेश करती रहती है. हाल ही में एयरटेल ने अपने यूजर्स को ज्यादा लाभ देने के लिए अपने एक और शानदार प्लान में बदलाव किया है. बता दें कि Airtel ने अपने 359 रुपये के प्लान की वैधता बढ़ाकर यूजर्स की बल्ले बल्ले कर दी है.आइए आपको इसकी डिटेल बताते हैं.

Airtel
Image Credit(Google)

Airtel 359 plan

जानकारी के अनुसार Airtel का 359 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान जो पहले 28 दिनों की वैधता के साथ आता था, अब पूरे महीने की वैधता के साथ आएगा.इस प्लान में यूजर को 2GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा.साथ ही प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. प्लान में यूजर को 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे.

इसके अलावा यूजर को Airtel Xstream ऐप का 28 दिनों का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.प्लान में यूजर को अपोलो 24|7 सर्कल का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक और हैलो ट्यून्स और विंक का फ्री एक्सेस का भी लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें : Airtel ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका,अपने सबसे सस्ते प्लान को कर दिया इतना महंगा,जानें

Muli ka achar: सर्दियों में मिनटों में बनाएं और तुरंत खाएं चटपटा मूली का अचार, जानें रेसिपी

Muli ka Achar: मूली हमारे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है.आमतौर पर सर्दियों में मूली का अचार ज्यादा बनाया जाता है. अगर खाने के साथ अचार होता है, तो खाने का स्वाद बढ़ जाता है. मूली का अचार खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है. इसे बनाना भी बिल्कुल आसान है. तो आइए जानते हैं इसके रेसिपी के बारे में –

Muli ka achar बनाने की आवश्यक सामग्री

मूली =4 बड़े साइज की

राई =1 बड़ा चम्मच

मेथी दाने= 1 बड़ा चम्मच

सौंफ= 1 चम्मच

अजवाइन= आधा चम्मच

जीरा =आधा चम्मच

हल्दी पाउडर =1 चम्मच

लाल मिर्च पाउडर = 1 चम्मच

नमक = 2 चम्मच

सरसों का तेल = 300 ग्राम

सिरका = 1 कटोरी.

मूली का अचार बनाने की विधि

मूली का अचार बनाने के लिए सबसे पहले मूली को पानी से धोकर छिलका निकाल दें. फिर अपने मनचाहे टुकड़ों में मूली को काट लें. आप चाहे तो मूली को लंबे टुकड़ों में काटें या गोल स्लाइस में काट सकते हैं.

अब कटी हुई मूली के टुकड़ों पर नमक और हल्दी लगाकर मिक्स कर दे और 2 घंटे के लिए बाजू में रख दें.2 घंटे बाद मूली ने पानी छोड़ दिया है तब पानी को अलग निकाल दे और मूली के टुकड़ों को 2 घंटे खुली हवा में सूखने रखें.

अब एक पैन में मेथी, राई, सौंफ, जीरा और अजवाइन को अलग-अलग भून ले और मिक्सर जार में सभी चीजें डाल कर दरदरा पीस लें.जब मूली के टुकड़े सूख चुके हैं तब टुकड़ों में पिसा हुआ मसाला डाले और साथ ही नमक, हल्दी और मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. अब सिरका डालकर फिर से मिला दें.

अब एक पैन में सरसों तेल डालकर तेज आंच पर गर्म करें और 20 मिनट ठंडा होने के बाद तेल को अचार में मिला दें.अब इसे कांच की साफ बरनी में भरकर इस्तेमाल कर सकते हैं. बस तैयार हो चुका है आपके मूली का अचार परोसने के लिए.

ये भी पढ़ें:Mango pickle: घर पर बनाएं दादी – नानी जैसा स्वादिष्ट आम का अचार,ये है आसान तरीका

Carrot Pickle: सर्दियों में खानें का स्वाद दोगुना करेगा गाजर का अचार, जानें आसान रेसिपी

Carrot Pickle:आचार चाहें जिसका हों नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है.आज हम गाजर (Carrot)के आचार की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं,यह स्वादिष्ट होने के साथ ही सर्दियों में हमारे खानें के स्वाद को भी दोगुना कर देता है –

Carrot Pickle की आवश्यक सामग्री

गाजर= आधा किलो

हल्दी पाउडर = 1 चम्मच

जीरा= 1चम्मच

लाल मिर्च पाउडर =1 चम्मच

राई =1 बड़ा चम्मच

मेथी दाने =1 बड़ा चम्मच

सौंफ= 1 चम्मच

अमचूर पाउडर = 1 चम्मच

सरसों का तेल= 250 ग्राम

नमक = आवश्यक अनुसार.

गाजर का अचार बनाने की विधि

गाजर का अचार बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को पानी से धो ले फिर छिलका निकाल दें और लंबी और पतली टुकड़ों में काट लें. अब गाजर को कटोरे में डाले फिर कटी हुई गाजर में हल्दी नमक डालकर अच्छी तरह चम्मच से मिक्स कर दे ताकि सभी गाजर के टुकड़ों में नमक और हल्दी फैल जाए.

अब एक पैन ने राई, जीरा, सौंफ और मेथी दाने डालकर धीमी आंच पर 1 मिनट के लिए भूनें. अब इन मसालों को मिक्सी जार में डालकर दरदरा पीस लें. अब कटे हुए गाजर के टुकड़ों में मिर्च पाउडर, आमचूर पाउडर और पिसा हुआ दरदरा पाउडर डालकर अच्छी तरह चम्मच से मिक्स कर दें.

अब सरसों तेल को गरम करें फिर ठंडा होने के बाद अचार में डालकर अच्छी तरह मिला दें. अब अचार को साफ बरनी में भरकर महीनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. गाजर का अचार तैयार है खाने के लिए. लंबे समय के लिए तेल की मात्रा बढ़ादें ताकि अचार खराब ना हो सकें.

ये भी पढ़ें:Mango pickle: घर पर बनाएं दादी – नानी जैसा स्वादिष्ट आम का अचार,ये है आसान तरीका

Cyber attack पर अश्वनी वैष्णव का बड़ा खुलासा- कहा, 50 से ज्यादा सरकारी वेबसाइटों को किया गया हैक

0

Cyber attack: हाल ही में एम्स की वेबसाइट को हैकर्स द्वारा हैक करने का मामला काफी चर्चाओं में रहा था. हैकर्स ने वेबसाइट को शुरू करने के लिए सरकार से मोटी रकम की मांग की थी.जिसके बाद सरकारी बेवसाइट की सेफ्टी का मुद्दा जोर शोर से देश में उठा था. इसी विषय पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने राज्यसभा में बताया कि हैकर्स ने पिछले लगभग 1 साल में अनेकों सरकारी वेबसाइटों को अपना निशाना बनाया है. अश्वनी वैष्णव ने आगे क्या कहा ,आपको बताते हैं.

Hackers(Cyber attack)
Hackers

50 वेबसाइट हुईं हैक

केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में शुक्रवार को सरकार का पक्ष रखते हुए बताया की वर्ष 2022 23 में केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों और राज्य सरकार की 50 सरकारी वेबसाइटों को हैकर्स ने हैक किया था.

Cert-In ने लगाया पता

केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने आगे कहा कि भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (Cert-In) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केंद्र 2020 में सरकार के मंत्रालयों/विभागों और राज्य सरकारों की 59 बेवसाइट्स 2021 में 42 और 2022 में 50 वेबसाइटों को हैक किया गया था.सीईआरटी-इन द्वारा ट्रैक की गई जानकारी के अनुसार, साल 2020, 2021 और 2022 के दौरान सरकारी संगठनों से संबंधित कुल 6, 7 और 8 डेटा उल्लंघन की घटनाएं सामने आई हैं.

ये भी पढ़ें : BSNL 5G: केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बीएसएनएल को लेकर की बड़ी घोषणा,जल्द 5 G सर्विस होगी शुरू

Mango pickle: घर पर बनाएं दादी – नानी जैसा स्वादिष्ट आम का अचार,ये है आसान तरीका

Mango Pickle:आम (Mango)के अचार का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है.आम का अचार बनाने में समय जरूर थोड़ा ज्यादा लगता है, लेकिन पूरे साल आप इसे स्टोर करके इसको खा सकते हैं.तो आइए बिना देर किए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी –

Mango pickle की आवश्यक सामग्री

आम =2 किलो

मेथी दाना =100 ग्राम

राई की दाल= 100 ग्राम

गुड़= 100 ग्राम सौंफ =50 ग्राम

जीरा= 50 ग्राम

हल्दी पाउडर =2 बड़े चम्मच

लाल मिर्च पाउडर =2 बड़े चम्मच

सरसों का तेल =500 ग्राम

नमक= आवश्यक अनुसार.

आम का अचार बनाने की विधि

स्टेप 1– सबसे पहले आम वाले आचार का डंठल निकाल दे अब आम को अपने हिसाब से मनचाहे टुकड़ों में आम को काट लें.

स्टेप 2– कटे हुए आम को बड़े बर्तन में डाले और इसमें 100 ग्राम नमक और एक बड़ा चम्मच हल्दी डालकर अच्छी तरह मिला दें. अब इस बर्तन पर कपड़ा ढक दें और 1 रात के लिए छोड़ दें.

स्टेप 3 – जब आम पानी छोड़ चुका होगा तब सारा पानी निकाल दे और आम को पंखे की हवा में 6-7 घंटे के लिए रख दें ताकि आम थोड़े सुख सकें. स्टेप 4-अब एक पैन में सौंफ, जीरा, मेथी और राई की दाल को मीडियम आंच पर भूनें और अलग अलग रख दें. इसके बाद मिक्सी जार में मेथी, जीरा और सौंफ को डालकर दरदरा पीस लें.

स्टेप 5-जब आम सूख चुके हो तब एक चम्मच हल्दी, मिर्च पाउडर, मिक्सी में पीस हुआ मसाला, राई की दाल, गुड और 100 ग्राम नमक डालकर अच्छी तरह चम्मच से मिक्स कर दें जिससे आम के सभी पीस पर मसाला चिपक जाए.

स्टेप 6– अब इसमें गरम किया 250 ग्राम सरसों तेल डालकर फिर से मिला दे और खुले बर्तन को कपड़े से ढककर 4-5 दिनों के लिए सुरक्षित जगह पर रख दें.

स्टेप 7– हर सुबह दिन में 1 या 2 बार चम्मच से अचार को जरूर मिक्स करते रहें.

स्टेप 8-4 से 5 दिनों बाद अचार को कांच की बरनी में डाल दें. फिर गर्म किया हुआ 250 ग्राम सरसों तेल डालकर ढक्कन बंद कर दें. तैयार हो चुका है आम का अचार. बनाने के कुछ दिन बाद अचार का कलर बढ़िया से आ चुका होगा और परफेक्ट अचार तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:Remove Hair colour:नेचुरल तरीकों से हटाएं बालों का कलर, अपनाएं ये घरेलू उपाय

Hair care Tips: सर्दियों में अगर झड़ रहे हैं आपके बाल, तो अपनाएं ये नुस्खा, हप्ते भर में जड़ से खत्म होगी समस्या

Hair care Tips: सर्दियों में अक्सर बाल झड़ने की समस्या उत्पन्न होने लगती है, जिसके कारण लोग तरह तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी बालों का झड़ना बंद नही होता है. बहुत से लोगों का कहना है कि गर्मियों के अपेक्षा सर्दियों में बाल झड़ने की समस्या ज्यादा होती है. खास कर लड़कियां सर्दियों के मौसम में इस समस्या से अधिक परेशान रहती हैं.

ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि हमारे बाल सर्दियों में ही क्यों सबसे अधिक टूटते हैं? आपके जानकारी के लिए बता दे कि सर्दियों में अक्सर हम अपने बालों का सही से केयर नहीं कर पाते हैं. जिसके कारण बाल में डैंड्रफ हो जाता है और हमारे बाल टूटने लगते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस समस्या से कैसे छुटकारा पा सकते हैं.

Hair care Tips: बालों में तेल लगाए

Hair Care Tips
Hair Oiling (Filephoto)

सर्दियों में हमे अपने बालों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. ऐसे में सर्दी के दिनों में हमे अपने बालों को नारियल तेल से मसाज करना चाहिए. इससे आपके बाल और भी मजबूत होंगे और बाल कम टूटेंगे. लगातार महीना भर ऐसा करने से आपके बालों के झड़ने की समस्या खत्म हो जायेगी.

एलोवेरा जेल लगाएं

Hair Care Tips
Alovera Jel

बालों को हेल्थी रखने के लिए हफ्ते में कम से कम एक बार एलेवेरा जेल लगाएं. इसे लगाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा जेल लें, यह आप नेचुरल वाला भी ले सकते हैं, अगर घर वाला एलोवेरा जेल उपलब्ध नहीं है तो आप इसे मार्केट से खरीद सकते हैं. सबसे पहले इस जेल को अपने बालों पर लगा लें और 30 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें.

आंवला

Hair Care Tips
Amla Benefits

आंवला एक गुणकारी औषधि है जिसका इस्तेमाल कई चीजों में किया जाता है. लेकिन आपके जानकारी के लिए बता दे कि दादी के जमाने से ही आंवला बालों के लिए लाभकारी रहा है. ऐसे में अगर आप कच्चा आंवला या सूखे आंवला को अपने बालों में लगाते हैं तो आपके बाल झड़ने की समस्या खत्म हो जायेगी. साथ ही इसे लगाने से आपके बाल काले भी होंगे.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. Bloggistan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें : Skin care Tips: टमाटर का चेहरे पर करें ऐसे इस्तेमाल, हफ्ते भर में पाएंगे चमचमाती स्किन , जानें

Quantino TwentyFive Car: अब पेट्रोल डीजल,सीएनजी और इलेक्ट्रिसिटी के बिना भी चलेगी ये अनोखी कार, जानें कैसे?

0

Quantino TwentyFive Car: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें और प्रदूषण से बिगड़ते हालात को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां अब कुछ ऐसा करने का प्लान बना रही है जो पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ ग्राहकों के लिए किफायती भी हो सके. ऐसे में आज हम इस लेख में एक ऐसे ही एक कार (Quantino TwentyFive Car) के बारे में आपको बताएंगे जिसे चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल, सीएनजी या इलेक्ट्रिसिटी जैसी किसी भी ईंधन की जरुरत नहीं पड़ेगी.

Quantino TwentyFive Car
Quantino TwentyFive Car(Source-Google)

जी हां! चौंकिए मत यह बिलकुल सही बात है. क्वांटिनो ट्वेंटीफाइव एक ऐसी ही कार है जिसे चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल, सीएनजी या इलेक्ट्रिसिटी जैसी किसी भी चीज की जरुरत नहीं पड़ती है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये फिर चलती कैसे है? तो आइए आपके इस सवाल का जवाब हम आगे लेख में देते हैं…

कैसे चलती है ये कार?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, इस कार को चलने के लिए समुद्र के खारे पानी या इंडस्ट्रियल वेस्ट वॉटर की जरुरत पड़ती है. जिसके लिए इसमें नैनो स्ट्रक्चर्ड मॉलिक्यूल्स बाई-ऑयन टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है. इस टेक्नोलॉजी से जरिए पावर पहियों में लगी मोटर में जाती है और कार चलने लगती है. बता दे कि, समुद्र और इंडस्ट्रियल वेस्ट वॉटर ही इस कार में फ्यूल का काम करता है जो नॉन टॉक्सिक, नॉन फ्लेमेबल, नॉन हैजार्डस भी होता है.

Quantino TwentyFive Car: रेंज भी है जबरदस्त

क्वांटिनो ट्वेंटीफाइव कार की रेंज के बारे में बात करे तो, यह अन्य कारों को जबरदस्त टक्कर देने में सक्षम होगी. वहीं कंपनी का दावा है कि, यह कार फुल टैंक में 2,000 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है.

इस कारों को देगी टक्कर

पेट्रोल, डीजल, सीएनजी पर नहीं चलने के वाबजूद भी यह कार किसी भी अन्य कार से पीछे नहीं है. इतना ही नहीं इस कार को 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ने में केवल तीन सेकंड का समय लगता है साथ ही यह 250 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर भी चलने में सक्षम है. जो इसे रेसिंग कारों के लिस्ट में शामिल करता है.

ये भी पढ़ें : Hydrogen Fuel Cell Car: 2024 में धमाल मचाने आ रही है होंडा की ये पहली हाइड्रोजन कार, जानें खासियत

Hydrogen Fuel Cell Car: 2024 में धमाल मचाने आ रही है होंडा की ये पहली हाइड्रोजन कार, जानें खासियत

0

Hydrogen Fuel Cell Car: भारत में होंडा (Honda) कंपनी को कौन नहीं जानता है. यह अपनी बेस्ट गाड़ियों के कलेक्शन के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. वैसे तो इस समय ऑटो इंडस्ट्री में ज्यादातर कंपनियां इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन बनाने में लगी है, जिसमें होंडा भी किसी कंपनी से पिछे नहीं है. लेकिन इस समय होंडा अपने ग्राहकों के लिए कुछ अलग करने की तैयारी में जुटी है.

Hydrogen Fuel Cell Car
Honda Hydrogen Fuel Cell Car (Source-Google)

ऑटो कम्पनी होंडा आने वाले समय में हाइड्रोजन कार को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है. कंपनी Honda CR-V बेस्ड हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर चलने वाली कार को 2024 में लॉन्च करने का प्लान बना रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हालिया प्रेस ब्रिफिंग के दौरान होंडा ने बताया था कि कंपनी अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो पर जोरों शोरों से काम तो कर ही रही है लेकिन आने वाले समय में हाइड्रोजन फ्यूल सेल को भी मार्केट में पेश करेगी.

Hydrogen Fuel Cell Car: ईंधन से गाड़ियों की निर्भरता को कम करना

देश में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए भारत सरकार द्वारा कई नियम बनाए गए है. जिसमे ऑटो इंडस्ट्री के लिए भी कई रूल्स बनाए गए हैं जो समय-समय पर बदलता रहता है. ऐसे में इस वक्त सरकार का पूरा ध्यान ईंधन पर गाड़ियों की निर्भरता को कम करने पर है. यहीं कारण है कि देश में इस समय इलेक्ट्रिक वाहन, फ्लेक्स फ्यूल, हाइड्रोजन पर अधिक निवेश किया जा रहा है. इसी कड़ी में होंडा जनरल मोटर्स (जीएम) के साथ को-डेवलप्ड फ्यूल सेल सिस्टम को और आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है.

आपको बता दे कि होंडा हाइड्रोजन कार के प्रोडक्शन को कई चरणों में शुरू करने की योजना बना रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि होंडा 2030 में बिक्री को 60,000 इकाइयों तक और 2030 की दूसरी छमाही तक प्रति वर्ष कुछ लाख इकाइयों तक बढ़ाने का प्रयास करेगी.

क्या है हाइड्रोजन की खासियत

हमारे चारों ओर हाइड्रोजन मौजूद है जो खुद में एक साफ और सुरक्षित पदार्थ है. बता दे कि पेट्रोल और डीजल की तुलना में इसे संरक्षित करना अधिक सेफ और सिंपल है. इसलिए भविष्य में इसका भरपूर इस्तेमाल होने की भी आशा जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें : Xiaomi EV: लॉन्च होने से पहले ही शाओमी MS11 ईवी की तस्वीरें हुई लीक, जानें इसकी खासियत

Subsidy Scheme: इस चीज की खेती अगर करेगा किसान,तो मिलेगा 75 फीसद अनुदान,पढ़ें पूरी जानकारी

0

Subsidy Scheme: किसानों को सरकार फायदे पहुंचाने के लिए समय समय एक से बढ़कर एक योजनाओं को लाती रहती है. इसी क्रम में बिहार की राज्य सरकार किसानों को बागवानी पर प्रोत्साहन देने के लिए पपीता की खेती पर शानदार अनुदान कार्यक्रम लेकर आई है. जानकारी के मुताबिक बिहार का कोई किसान अगर पपीता की बागवानी करता है तो सरकार उसे
एकीकृत बागवानी मिशन के तहत पपीते के खेती करने पर प्रति एकड़ 75 फीसदी की सब्सिडी दे रही है.

papaya tree
image credit(Google)

यहां करें संपर्क

बिहार कृषि विभाग की द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार “पपीता की खेती करने वाले किसानों के लिए सुनहरा मौका दिया जा रहा है. एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) योजना के अंतर्गत पपीता प्रति इकाई के लिए सरकार 75% का अनुदान दे रही है. अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क करें.”

ऐसे ही करें अप्लाई

इस योजना का लाभ पाने के लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in में जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

बिहार सरकार किसानों को पपीता की बागवानी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इस लिए जोर दे रही है क्योंकि पपीता का पौधा एक ऐसा पौधा होता है जो स्वादिष्ट तो होता ही है उसे साथ वो कई औषधिय गुणों से भरपूर होता है. इसके फल से लेकर पत्ते डेंगू जैसी भयानक बीमारी में कारगर साबित होते हैं. इसके साथ ही पपीते में उच्च स्तर के एंटीऑक्सिडेंट विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई होते हैं, जो कि हृदय रोग के जोखिम को कम करते हैं.

ये भी पढ़ें : LIC Scheme: एलआईसी की ये छप्परफाड़ स्कीम कर देगी बल्ले बल्ले,मिलेगा 92 लाख रुपये का फायदा, जानें कैसे?