Home Blog Page 938

Exam Tips: बोर्ड की परीक्षा देने से पहले जरूर पढ़ें, कैसे लिखते हैं टॉपर अपनी कॉपी

0

Exam Tips: अगर आप भी टॉपर बनने का सपना देख रहे हैं और मन में ठान लिए हैं कि टॉपर बनना है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. तो आइए जानते हैं टॉपर बनने का सीक्रेट और कैसे लिखते हैं टॉपर अपनी कॉपी-

जानें कैसे लिखते हैं टॉपर अपनी कॉपी (Exam Tips)

टॉपर बनना यानी कि अच्छा मार्क्स लाना अगर आप चाहते हैं कि आपके अच्छे मार्क्स आए तो आपको एक अच्छा से अच्छा नोट्स तैयार करना होगा.इसके लिए आपको तीन से चार किताबों को मिलाकर अपना एक अच्छा सा उत्तर पुस्तिका बनाना होगा जिसे आप पढ़ कर या रिवीजन कर कर एग्जाम में लिख सके.

परीक्षा में उत्तर लिखते समय इस बात पर ख़ास ध्यान दें कि आप हर दो शब्दों के बीच उचित स्पेस ज़रूर छोड़े. सभी 15-20 शब्दों को एक ही लाइन में दबा दबा कर लिखने की गलती न करें.

ज़्यादातर उत्तरों को पॉइंट्स (points) बनाकर लिखें.सभी (sentences) को एक साथ लिखने की बजाए पैराग्राफ के रूप में लिखें.प्रत्येक उत्तर के पहले और बाद एक या दो लाईनें ज़रूर छोड़ें. इससे आपको किसी उत्तर में बाद में कुछ और पॉइंट्स ऐड करने में आसानी होगी और आपकी उत्तर पत्रिका साफ़ भी दिखेगी.

ऐसे प्रश्न हर परीक्षा में होंगे जिनके उत्तर आपको शायद न आते हों. ऐसी स्थिति में विद्यार्थी बड़बड़ाए नहीं क्योंकि इससे सीधे तौर पर आपके दिमाग पर असर पड़ेगा जिससे हम उन उत्तरों को भी सही से लिखने में अयोग्य होंगे जो आपको अच्छे से याद थे. इसलिए, ज़रूरी है कि विद्यार्थी शांत और केन्द्रित रहें. आपके पास काफी समय रहेगा सभी मुश्किल प्रश्नों के उत्तर सोचने और लिखने के लिए. ज़रूरत है तो सिर्फ़ समझदारी दिखाने की जिससे आपका आत्मविश्वास बना रहे.

इसे भी पढ़ें:CBSC Board Exam 2023: 12 वीं में इतने मार्क्स नहीं आने पर हो सकते हैं फेल,जानें पूरी डिटेल

Apple ने अपने इस प्रोडक्ट की कीमतों को किया महंगा, इन देशों के यूजर्स की जेब होगी ढीली,पढ़ें

0

Apple App Store: जब हम महंगे स्मार्टफोन की बात करते हैं तो हमारी जुबान पर सबसे पहला नाम Apple आईफोन का आता है. आईफोन (iPhone) अपने फीचर्स के साथ साथ अपनी दमदार सेफ्टी के लिए भी जाना जाता है. लेकिन अब कंपनी के आईफोन ही नहीं बल्कि उसके ऐप भी महंगा होने वाले हैं. कंपनी इन एप्स को क्यों महंगा कर रही है आइए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

iPhone(Apple)
image credit(Google)

जानकारी के मुताबिक एप्पल ने अपने एप स्टोर पर होने वाले खर्च के कारण ऐप स्टोर की कीमती को बढ़ाने की बात कही है. जिसके बाद एप्पल आईफोन के यूजर जो भी ऐप स्टोर से खरीदेंगे उसके लिए उन्हें ज्यादा जेब ढीली करनी होगी.
लेकिन ध्यान रखें इसमें ऑटो रेन्यूवल सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं होगा.

इस वजह से बढ़ी हैं कीमतें

Apple ने ब्लॉगपोस्ट में लिखा है कि विश्व के कुछ देशों में टैक्स और फॉरेन एक्सचेंज रेट्स में बदलाव हुआ है. कंपनी भी अपने कीमतों में बदलाव कर अपने घाटे को कम करना चाहती है. यह कीमतें कंपनी ने ऐसे ही नहीं, बल्कि एक डाटा के आधार पर बढ़ाई हैं. कीमतें एप्पल के एप स्टोर पर बढ़ाई जाएंगी.

इन देशों में बढ़ेंगी कीमतें

एप्पल ने इन देशों में ऐप महंगा होगा उनकी लिस्ट जारी करते हुए बताया है. कि सूची में हंगरी, नाइजीरिया, नॉर्वे, कंबोडिया साउथ अफ्रीका, यूनाइटेड किंग्डम, इजिप्ट(मिस्र) शामिल हैं. ऐप स्टोर की बढ़ी हुई कीमतों को 13 फरवरी से इन देशों में लागू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Apple CEO टिम कुक ने भारत के भविष्य को लेकर किया बड़ा दावा, कहा – इंडिया को लेकर बहुत हूँ आशावान

LIC Scheme: एलआईसी की ये छप्परफाड़ स्कीम कर देगी बल्ले बल्ले,मिलेगा 92 लाख रुपये का फायदा, जानें कैसे?

0

LIC Scheme: आज के समय में हर कोई अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहता है. खासकर नौकरी छूटने के बाद भविष्य का डर हर इंसान को सताने लगता है. ऐसे में आप कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे आपका बुढ़ापा चैन से कट सके और किसी के सामने हाथ फैलाने की नौबत ना आए. ऐसे में आज हम एक ऐसे स्कीम ने बारे में बताएंगे, जिससे जुड़कर आप मोटी रकम उठा सकते हैं. इसके लिए कुछ जरूरी शर्तों का पालन करना होगा. तो आइए इस धांसू स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं.

LIC Scheme
LIC Scheme(File Photo)

अगर आप भी अपना बुढ़ापा सुख शांति से जीना चाहते हैं और किसी जबरदस्त स्कीम के साथ जुड़ना चाह रहे हैं. तो यह स्कीम आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. देश की बड़ी संस्थाओं में शामिल एलआईसी की ओर से अब कई ऐसी स्कीम चलाई जा रही है, जो आपको भविष्य में अच्छा खासा रिटर्न देगी.

एलआईसी की इस धाकड़ स्कीम का नाम धन वर्षा प्लान (Dhan Varsha Plan) है, जिसमें लोगों को बंपर लाभ मिल रहा है. इसमें जुड़ने के साथ आपको पहले इस स्कीम में निवेश करना होगा, जिसके बाद ही आपको बढ़िया रिटर्न मिलेगा. इस स्कीम में इनवेस्ट लिए आपको कुछ जरूरी शर्तों का पालन भी करना होगा.

LIC Scheme: क्या है इस स्कीम की खासियत

अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको 2 ऑप्शन दिए जायेंगे. अगर आप पहले ऑप्शन का चयन- निवेश के लिए करते हैं तो आपको 1.25 गुना रिटर्न मिल सकता है, वहीं दूसरे ऑप्शन का चुनाव करने पर निवेशक को 10 गुना तक रिस्क कवर दिया जाता है. अगर कोई इंसान दुसरे ऑप्शन के स्कीम में 10 लाख रूपए निवेश करता है तो उसे इस पॉलिसी के तहत 1 करोड़ रुपए तक का लाभ मिलेगा.

इस स्कीम के तहत कितना मिलेगा लाभ

अगर कोई व्यक्ति धन वर्षा स्कीम में 35 वर्ष की आयु में जुड़ता है और 10 लाख रुपए का निवेश करता है, तो उसे 15 साल में 8,74,950 रूपये का लाभ मिलेगा. वहीं उस व्यक्ति की 10 वर्षो में ही आकस्मत मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी में दिए गए व्यक्ति को लगभग 92 लाख रुपए की राशि दी जाएगी.

ये भी पढ़ें : Budget 2023: अब PAN Card भी करेगा पहचान पत्र का काम,कारोबारी भी रख सकेंगे डिजिलॉकर में अपना रिकॉर्ड

Xiaomi EV: लॉन्च होने से पहले ही शाओमी MS11 ईवी की तस्वीरें हुई लीक, जानें इसकी खासियत

0

Xiaomi EV: अभी तक चीन की कम्पनी Xiaomi मोबाइल, टीवी जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ही बना रही थी. लेकिन अब यह कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी को पेश करने वाली है. जी हां ! आपने बिलकुल सही सुना- Xiaomi अब बिलकुल मोबाइल की तरह ही एडवांस फीचर्स वाली कार लॉन्च करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार (Xiaomi MS11 ) के लॉन्च होने से पहले ही इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई है. ऐसे में आइए जानते हैं शाओमी की इलेक्ट्रिक कार की खूबियों के बारे में…

Xiaomi EV: कैसा है लुक और फीचर्स

सोशल मीडिया पर लीक हुई तस्वीरों की देखकर यह पता चलता है कि इस कार को कई कारों के डिजाइन से प्रेरित होकर डिज़ाइन किया गया है. पहली नजर में यह कार बिलकुल बीवाईडी की सील जैसी लग रही है. साथ ही इस कार में एलईडी हैडलाइट्स दी गई हैं. इसके अलावा कार ड्यूल टोन स्कीम के साथ दिखाई दे रही है.

वहीं, कार को डिजाइन करते वक्त एयरोडाइनैमिक्स का भी ध्याान रखा गया है. जिससे कार की रेंज बेहतर होने की उम्मीद है. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार में कम्पनी मोबाइल की तरह ही एडवांस फीचर्स एड करेगी. इसके अलावा कम्पनी के तरफ से इस कार के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

क्या होगा इस कार का नाम

लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि, शाओमी की इस नई इलेक्ट्रिक कार का नाम एमएस11 (Xiaomi MS11 ) है. बता दे कि कंपनी ने साल 2021 में ही इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर में आने का एलान किया था. साथ ही कंपनी ने बताया था कि आने वाले 10 सालों में ऑटो इंडस्ट्री में 10 बिलियन डॉलर का निवेश भी करेगी.

चीन में होगी पेश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार को कई बार चीन में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. साथ ही कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को सबसे पहले चीन में ही लॉन्च कर सकती है. जिसके बाद यह अन्य देशी में लॉन्च किया जायेगा.

ये भी पढ़ें : Suzuki Fronx: जल्द ही मार्केट में धमाल मचाने आ रही मारुति फ्रैंक्स, मात्र 11 हजार में करें बुकिंग

Board Exam Tips: पढ़ने के बाद भी सता रहा है परीक्षा का डर, तो फॉलो करें ये एग्जाम टिप्स

0

Board Exam Tips: जब भी कोई विद्यार्थी एग्जामिनेशन हॉल (Examination Hall) में बैठता है हर बार वह नर्वस महसूस करता है. परीक्षा का प्रेशर इतना ज़्यादा होता है कि कुछ विद्यार्थी तो याद की हुई चीज़ें तक भूलने लगते हैं. जबकि परीक्षा के समय चिंता और बेचैनी होना काफी हद तक स्वभाविक है. तो आइए जानते हैं पेपर हल करने के दौरान कुछ आसान टिप्स अपनाकर स्थिति को थोड़ा सहज बना सकते हैं-

पढ़ने के बाद भी सता रहा है परीक्षा का डर तो अपनाएं ये आसान टिप्स

इग्जाम पेपर मिलते ही यह आपका सबसे पहला काम होना चाहिए. उन प्रश्नों को पहल करें जिनके लिए आप पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हैं यानी कि आपको पूरा भरोसा होना चाहिए कि उन प्रश्नों को आप बिलकुल सही हल कर पाएंगे. बोर्ड परीक्षा देते समय यह ज़रूरी नहीं होता कि आप सभी प्रश्नों को दिए गये क्रम के अनुसार ही हल करें.

बोर्ड परीक्षा के नाम से ही कई विद्यार्थी तनाव में आ जाते हैं. उन्हें समझना चाहिए कि अभी तक जितनी परीक्षाएं दी हैं, बोर्ड परीक्षाएं भी कुछ वैसी ही होती हैं. इसलिए बोर्ड परीक्षा से खौफ खाने की जरूरत नहीं है.

पत्र में कई प्रश्नों में विकप्ल्प दी जाती है, जिनमें से विद्यार्थी को किसी एक प्रश्न का चुनाव करना होता है. लेकिन ऐसे प्रश्नों में से चुनाव करते समय विद्यार्थी अक्सर स्वभाविक ही बिना सोचे समझे किसी ऐसे प्रश्न को चुन लेते हैं जिसको बाद में हल करते समय उन्हें पछताना पड़ता है क्योंकि दूसरे प्रश्न को वे ज़्यादा अच्छे से हल कर सकते थे. इसलिए इस बात का जरूर ध्यान रखें.

बोर्ड परीक्षा में ग़लत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती तो आप उन सभी प्रश्नों के उत्तर भी ज़रूर लिखें जिनके बारे में आपको थोड़ी बहुत आईडिया हो, क्योंकि इसके लिए आप कुछ भी नहीं खोएंगे.

डर को भगाने के लिए कक्षा बटे दो का फॉर्मूला अपनाकर पढ़ाई करें. इस फॉर्मूले के मुताबिक अपनी कक्षा को दो से भाग करें। यानी कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को 5 घंटे और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को 6 घंटे पढ़ने की सलाह दी है. किस समय पढ़ें ये मायने नहीं रखता, बल्कि कितना ध्यान से पढ़ें यह जरूरी है.

ये भी पढ़ें:Study: 67 फीसदी युवा नहीं मानते पोर्न मूवी को गलत,बताया – देखने से होता है माइंड फ्रेश, पढ़ें पूरी स्टडी

Nokia ने 8900mAh की दमदार बैटरी के साथ अपना ये जबरा फोन किया लॉन्च,देखें फिचर्स

0

Nokia Safari Edge: Nokia एक ऐसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जिससे लोगों की बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं. भारतीय के स्मार्टफोन बाजार में नोकिया को भरोसे का प्रतीक माना जाता है. क्योंकि आज से लगभग 15 साल पहले नोकिया का बोलबाला था. जो लोग मोबाइल यूज करते थे उनमें से हर दूसरे व्यक्ति के हाथ में नोकिया का मोबाइल होता था. अब एक बार फिर नोकिया ने Nokia Safari Edge को लॉन्च कर दिया है.आइए इसकी डिटेल आपको बताते हैं.

Nokia Safari Edge
image credit(Google)

Specification

अगर हम बात करें फोन की डिस्प्ले की इस स्मार्टफोन को 6.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया है जो 4K रेजोलूशन के साथ ऑफर कर रही है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 एसओसी दिया गया है.सॉफ्टवेयर की बात करें तो
फोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है. रैम की बात करें तो ये स्मार्टफोन 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB ROM के साथ पेश किया किया गया है.

कैमरे की बात करें तो फोन में 64MPमेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ 32MP + 8MP + 5MP के कैमरे दिए हैं. फोन में 44MP का का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो फोन में 8900mAh की बैटरी दी गई है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Ambrane ने मोबाइल के साथ लैपटॉप को भी चार्ज करने वाला धांसू पावर बैंक किया लॉन्च,खासियत जान रह जाएंगे दंग

Ambrane ने मोबाइल के साथ लैपटॉप को भी चार्ज करने वाला धांसू पावर बैंक किया लॉन्च,खासियत जान रह जाएंगे दंग

0

Ambrane Power Bank: अगर आपका मोबाइल या टेबलेट कभी डिस्चार्ज हो जाए तो चिंता ना करें क्योंकि स्वदेशी कंपनी Ambrane ने अपने नए पावरबैंक Ambrane Stylo Boost को घरेलू बाजार में उतार दिया है.पावर बैंक को 65W की अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. आइए आपको इसकी खासियतओं के बारे में बताते हैं.

Ambrane Stylo Boost
image credit(Google)

मोबाइल के साथ लैपटॉप भी करेगा चार्ज

जब बात पावर बैंक की हो तो सबसे पहले बात बैटरी की होती है तो आपको बता दें इस
Stylo Boost पावर बैंक में लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है.जो कि 20W QC 3.0 आउटपुट देती है. इसे पावर देने के लिए 60W फास्ट चार्जर दिया गया है. इसकी दूसरी सबसे बड़ी खास बात ये है कि अगर आपके लैपटॉप का पोर्ट टाइप सी है तो आप इस पावर बैंक से अपने लैपटॉप को भी आराम से चार्ज कर सकते हैं.

कंपनी के दावे के अनुसार यह पावर बैंक Macbook Pro को लगभग 2 घंटे में फुल चार्ज कर सकता है. पावर बैंक में ABS प्लास्टिक की बिल्ड क्वॉलिटी दी गई है जो कि काफी मजबूत है. सुरक्षा के लिए पावर बैंक में 12 लेयर्स दिए गए हैं. कंपनी ने इसे बेहद शानदार डिजाइन में पेश किया है.

कीमत और वारंटी

वारंटी की बात करें तो कंपनी Stylo Boost पावर बैंक को खरीदने पर ग्राहकों को 180 दिन की वारंटी दे रही है. ग्राहक फ्लिपकार्ट से ₹3999 में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Realme GT Neo 5: लोगों का दिल चुराने आ रहा रियलमी का ये स्मार्टफोन, देखें शानदार फीचर्स

Suzuki Fronx: जल्द ही मार्केट में धमाल मचाने आ रही मारुति फ्रैंक्स, मात्र 11 हजार में करें बुकिंग

0

Suzuki Fronx: हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो शो (Auto Expo 2023) में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने फ्रोंक्स क्रॉसओवर (Fronx) से पर्दा उठाया था, जिसकी बुकिंग कम्पनी ने शुरू कर दी है. बता दे कि इस कार को आप मात्र 11,000 रुपए में बुक कर सकते हैं. कंपनी को अब तक इस कार के लिए 5,500 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है.

Suzuki Fronx
Suzuki Fronx (Img.Source-Cardekho)

वहीं मारुति इस कार को अप्रैल में लॉन्च करेगी और इसे अपने नेक्सा स्टोर्स के जरिए रिटेल करेगी. ऐसे में अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो जल्दी से बुकिंग कर लें. मारुति सुजुकी की यह कार आपको 9 मिलेगी, जिसमे नेक्सा ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, एपुलेंट रेड, ग्रैंड्योर अर्थन ब्राउन और स्प्लेंडिड सिल्वर सहित 6-सिंगल कलर ऑप्शन हैं. वहीं, 3-डुअल कलर-टोन को डुअल टोन कलर ऑप्शन के तौर पर भी पेश किया जाएगा.

Maruti Suzuki Fronx का इंजन

कंपनी ने इस कार में दो इंजन ऑप्शन दिए हैं. पहला 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन है जो 89 bhp की पावर और 113Nm का पीक टार्क जनरेट करता है. वहीं दूसरा इंजन 1.0 लीटर का है जो 99bhp की पावर और 147Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम हैं. यह दोनों इंजन क्रमशः 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर से जुड़ा है.

मारुति फ्रैंक्स का डिजाइन

Suzuki Fronx कार के डिजाइन की बात करें, तो कंपनी ने इस नई क्रॉसओवर कार को आकर्षक लुक देने के लिए इसमें नया ग्रिल का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, क्रोम के साथ फ्रंट और रियर बंपर, सिल्वर कलर साइड प्रोफाइल, रूफ रेल, ड्यूल टोन ओआरवीएम और 16 इंच के अलॉय व्हील जैसे फीचर्स भी मौजूद है.

मारुति फ्रैंक्स का इंटीरियर

अगर इस कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें डुअल टोन थीम के साथ सिल्वर कलर मेटल से फिनिश मिलता है. वहीं इस गाड़ी के इंटीरियर में,कंट्रोलिंग फीचर्स , 9-इंच स्मार्ट प्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप डिस्प्ले, स्क्वायर एयर वेंट्स, वायरलेस चार्जर और 360 डिग्री कैमरा भी मौजूद है.

ये भी पढ़ें : Suzuki Access Electric: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की होड़ में सुजुकी भी हुई शामिल,जल्द ही पेश करेगी ये धांसू स्कूटर

10 फरवरी आएगा Realme का कोका कोला स्मार्टफोन,फीचर देखकर दिल हो जाएगा दीवाना

0

Coca-Cola Smartphone: रियल मी के आने वाले जबरदस्त स्मार्टफोन Coca-Cola को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.लोग जानना चाहते हैं कि Realme का स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा. लेकिन अब इंतजार खत्म होने को है क्योंकि फैंस के लिए Realme बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि कम्पनी कोका कोला स्मार्टफोन 10 फरवरी को लॉन्च करेगी. आइए आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं.

रियल मी इंडिया ने एक ट्वीट के जरिए इस फोन का टीजर भी जारी किया है. टीजर मे फोन ब्लैक और लाल रंग के डुएल कलर में दिखाई दे रहा है.

Specification

Realme का ये फोन रियल मी 10 प्रो 5G का एक स्पेशल एडिशन होगा. फोन डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.7 इंच की IPS एसएलसीडी स्क्रीन 120 hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगी.फोन ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन 665 प्रोसेसर के साथ इसमें 8GB रैम और 256gb तक की स्टोरेज मिलेगा.

स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है.फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर मिलेगा. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.पॉवर देने के लिए 5000 एमएएच दी गई है.जिसमें 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया जाएगा.10 फरवरी फोन लॉन्च होते ही जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Realme का ये कम कीमत वाला जबरा फोन भारत में हुआ लॉन्च,देखें ऑफर्स और फिचर्स

Realme GT Neo 5: लोगों का दिल चुराने आ रहा रियलमी का ये स्मार्टफोन, देखें शानदार फीचर्स

0

Realme GT Neo 5: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme को हर कोई जानता है. यह अपने जबरदस्त कैमरे और फीचर्स से ग्राहकों के दिलों पर राज करती है. ऐसे में एक बार फिर से realme अपने धांसू फोन को लॉन्च करने के चक्कर में है. इस नई समर्टफोन का नाम रियलमी जीटी नियो 5 (Realme GT Neo 5) है. बता दे कि कम्पनी ने लॉन्च होने से पहले ही स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख फीचर्स का खुलासा कर दिया है. ऐसे में आइए जानते है इस फोन के बारे में डिटेल..


टिप्सटर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने आगामी हैंडसेट के लिए ट्विटर के जरिए एक प्रमोशनल वीडियो लीक किया है. आठ सेकेंड के इस वीडियो में, रियलमी जीटी नियो 5 का है, जिसे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ देखा गया है. साथ ही इस फोन में एक डुअल-टोन रियर पैनल देखा गया है.

Realme GT Neo 5
Realme GT Neo 5 (Google)

कैसा है इसका कैमरा (Realme GT Neo 5)

Realme GT Neo 5 Android 13 पर बेस्ड है जो Realme UI 4.0 पर काम करेगा. इस फोन में 6.7-इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. वहीं अगर इस फोन के कैमरे की बात करे, तो कम्पनी ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी मौजूद है.

वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है. पिछली रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेनरेशन का 1 चिप दिया गया है, जिसे प्रोसेसर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर बात इस फोन की बैटरी की करें तो इसमें 5000mAh का बैटरी पावर दिया जायेगा, जो 240V फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.

ये भी पढ़ें : BSNL Recharge Plans: बीएसएनएल के इस प्लान ने jio-Airtel के छुड़ाए पसीने, मात्र 6 रुपए में लें पूरे साल भर