Home Blog Page 927

Health Tips: सावधान ! ज्यादा चाय पीने के चक्कर में पड़ सकते हैं लेने के देने,जानें

Health Tips: चाय पीना भला किसे पसंद नहीं होता, आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन चाय दुनिया का सबसे फेवरेट पेय पदार्थ है. मॉर्निंग टी से लेकर बेड टी तक चाय लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है. लेकिन अगर आप लिमिट में चाय पीते हैं तब तक तो सब सही है.लेकिन अगर आप चाय पीने के आदी है तो ये आर्टिकल आपके लिए है. क्योंकि ज्यादा चाय पीने से कई नुकसान(Side Effects Tea) हो सकते हैं. इतना ही नहीं ज्यादा चाय पीने से आपकी मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है.

Health Tips: Tea lover
Health Tips: Tea lover

Health Tips: एंजाइटी की  हो सकती है शिकायत

अगर आप ज्यादा चाय पीते हैं तो आपको स्ट्रेस, एंजाइटी और सिरदर्द जैसी शिकायत हो सकती है. चाय में बहुत ही ज्यादा मात्रा में कैफीन होता है. जो आपकी सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता. अगर आप उन लोगों में से हैं जो एक दिन में 5 से 6 कप चाय पीते हैं तो आपको घबराहट की समस्या हो सकती है.

Health Tips: आयरन की है कमी, तो चाय से करें तौबा

अगर आप उन लोगों में से हैं जिनके शरीर में आयरन की कमी रहती है.ऐसे लोगों को चाय बिल्कुल भी नहीं पीनी चाहिए.आयरन की कमी से आपको अनिमिया, थकावट, सीने में दर्द जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं. चाय में मौजूद कैफीन शरीर में मौजूद आयरन को कम करने का काम करता है.

नहीं आती है नींद !

अगर आप ज्यादा चाय पीते हैं तो आपको नींद नहीं आने की समस्या हो सकती है.चाय में मौजूद कैफीन का सीधा असर आपकी नींद पर पड़ता है. इसलिए अगर आपको नींद की समस्या है तो आपको सोने से 6 घंटे पहले चाय नहीं पीनी चाहिए.

प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए चाय खतरनाक !

अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो आपको ज्यादा चाय का सेवन नहीं करना चाहिए.चाय में मौजूद कैफीन से प्रेग्नेंट महिलाओं को काफी परेशानी हो सकती है. यहां तक उनका गर्भपात तक हो सकता है अगर वो ज्यादा चाय पीती हैं. इतना ही नहीं प्रेग्नेंट महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे के विकास पर भी इसका गहरा असर पड़ता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें : Diabetes: शरीर के इन संकेतों पर दें ध्यान, नहीं तो कम उम्र में हो सकती है ये गंभीर बीमारी, जानें

Diabetes: शरीर के इन संकेतों पर दें ध्यान, नहीं तो कम उम्र में हो सकती है ये गंभीर बीमारी, जानें

Diabetes: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिससे दुनियाभर के लोग पीड़ित है. शायद ही कोई ऐसा घर बचा होगा जहां पर डायबिटीज का एक मरीज आपको ना मिले. अगर एक बार डायबिटीज(Diabetes) आपको हो गया तो उसे सिर्फ कंट्रोल किया जा सकता है. खराब लाइफस्टाइल की वजह से ये डायबिटीज(Diabetes symptoms) की बीमारी लोगों में तेजी से बढ़ रही है.

अब ये बीमारी कम उम्र के लोगों में दिखने लगी है.लेकिन अगर आप शरीर में दिखने वाले संकेतों को पहले ही पहचान लें तो आप इसे होने से पहले ही रोक सकते हैं. इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे इसके लक्षणों को पहले ही पहचान सकते हैं.

Diabetes symptoms
Diabetes symptoms

Diabetes: ज्यादा प्यास लगना

अगर आपको जरूरत से ज्यादा प्यास लग रही है. या फिर बार बार प्यास लग रही है. तो ये संकेत बिल्कुल भी अच्छे नहीं है. ऐसी हालत में आपको एक बार अपना ब्लड शुगर लेवल टेस्ट जरूर करवा लेना चाहिए. हालांकि ज्यादा प्यास लगना सिर्फ डायबिटीज के लक्षण नहीं है इसलिए आपको डायबिटीज है या नहीं इसे जानने के लिए टेस्ट जरूरी है.

Diabetes: बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी

अगर आपको अत्यधिक थकान और कमजोरी महसूस हो रही है. तो ये संकेत भी डायबिटीज के हो सकते हैं.जब आपका शरीर पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन नहीं बना पाता है या उसका पर्याप्त मात्रा में उपयोग नहीं कर पाता है, तब ऐसा महसूस होता है. अगर कम उम्र में आपको ऐसा हो रहा है तो ये संकेत डायबिटीज या फिर किसी और बीमारी के हो सकते हैं.इसलिए इसे चेक कराना ही बेहतर रहेगा.

बार-बार संक्रमण होना

जब भी खून में शुगर का लेवल बढ़ जाता है तो आपका इम्यून सिस्टम ठीक ढंग से काम नहीं करता है.ऐसा करने से आपको बार बार संक्रमण हो सकता है. इसलिए अगर आपको बार बार संक्रमण हो रहा है तो आप सचेत हो जाएं.

अत्यधिक भूख लगना

डायबिटीज के मरीजों को बहुत ज्यादा भूख लगती है. ऐसा अगर कम उम्र में आपके साथ हो रहा है तो आपका चेकअप करना ही बेहतर रहेगा.हालांकि कम उम्र में भूख लगना आम बात हैं लेकिन और लक्षणों के साथ आपको ज्यादा भूख लग रही है तो ये चिंता की बात है.

चोट का देर से ठीक होना

अगर आपके शरीर में किसी भी तरह की चोट या घाव है और वो ठीक नहीं हो रहा है तो इसका सीधा संकेत ये होता है कि आपके शरीर में शुगर का लेवल बढ़ा हुआ है. 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें : Hair Loss: बालों से है प्यार,तो तुरंत छोड़ें ये ड्रिंक्स, नहीं तो हो जाएंगे गंजे

Twitter Update: दुनिया भर में ट्विटर हुआ डाउन, लोगों को करना पड़ा इन दिक्कतों का सामना

0

Twitter Update: माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर (Twitter) पर आजकल बदलाव का दौर चल रहा है इसी दौरान कल 8 फरवरी 2023 रात से ट्विटर डाउन की खबरें भी सामने आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक टि्वटर यूजर्स को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.आइए डिटेल में इस खबर के बारे में आपको बताते हैं.

इन परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना

रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर सर्वर डाउन होने की वजह से यूजर्स को ट्विटर पर अकाउंट को फॉलो करने, ट्वीट करने, मैसेज करने पर दिक्कत आ रही है और ट्विटर की फीचर सही से काम नहीं कर पा रहे हैं. कुछ यूजर को ट्विटर की तरफ से यह मैसेज भी इस दौरान आया कि आप ट्वीट करने की डेली लिमिट को पार कर चुके हैं जबकि जो यूजर्स दूसरे अकाउंट को फॉलो कर रहे थे उन्हें मैसेज आया कि आपकी लिमिट पूर्ण हो चुकी है आप इस समय अधिक लोगों को फॉलो नहीं कर सकते. इस तरह के कई अन्य मैसेज भी यूजर्स को आए हैं.

Twitter
image credit (Twitter)

ट्विटर सपोर्ट ने दी जानकारी

ट्विटर सर्वर की डाउन होने की पुष्टि ट्विटर सपोर्ट ने ट्वीट करके दी और कहा कि हो सकता है कि ट्विटर आप में से कुछ लोगों के लिए उम्मीद के अनुसार काम नहीं कर पा रहा है इसलिए परेशानी के लिए खेद है.हमें इसकी जानकारी है और उसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Twitter Update: एलन मस्क का बड़ा ऐलान,अब कंटेंट क्रिएटर्स भी कमा सकेंगे मोटा पैसा,पढ़ें पूरी जानकारी

Twitter Blue: भारत में ट्विटर ब्लू सेवा हुई शुरू,ये होगी कीमत,पढ़ें

0

Twitter Blue: जब से एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है तब से Twitter में कई बड़े बदलाव हो चुके हैं और इन बदलावों का सिलसिला अभी भी थम नहीं रहा है.अब ट्विटर चीफ (Elon Musk) ने भारत में रहने वाले सभी टि्वटर यूजर्स के लिए एक और बदलाव की सौगात देते हुए देश में ट्विटर ब्लू की शुरूआत कर दी है. आइए ट्विटर की ब्लू टिक सर्विस के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Twitter
image credit (Google)

ट्वीटर के मुताबिक अगर कोई यूजर ट्विटर पर ब्लू चेकमार्क लेता है तो उसे उसके लिए भुगतान करना होगा. जी हां जो भारतीय यूजर्स अपने मोबाइल में ट्विटर ब्लू एक पेड सर्विस को चलाएंगे उसके लिए उन्हें 900 रुपये प्रति महीने खर्च करने होंगे.जबकि
वेब यूजर्स को ट्विटर ब्लू एक पेड सर्विस के लिए प्रत्येक महीने 650 रुपये देने होंगे.अगर कोई यूजर पूरी साल के लिए ट्विटर ब्लू सर्विस का इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे 6800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

इन देशों में पहले ही शुरू हो चुका है ट्विटर ब्लू

बता दें कि भारत से पहले ट्विटर ब्लू की पैड सर्विस को ब्रिटेन, कनाडा, जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका में लांच किया जा चुका है. इन देशों के नागरिकों को 8 डॉलर प्रतिमाह जबकि 1 साल के लिए 84 डॉलर का शुल्क ट्विटर द्वारा निर्धारित किया गया है. जो व्यक्ति ट्विटर की ब्लू टिक सेवा का सब्सक्रिप्शन लेंगे उन्हें ट्विटर में विज्ञापन देखने को नहीं मिलेंगे और साथ ही उन्हें कई अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Twitter Update: एलन मस्क का बड़ा ऐलान,अब कंटेंट क्रिएटर्स भी कमा सकेंगे मोटा पैसा,पढ़ें पूरी जानकारी

BRO Recruitment: 10वीं पास लोगों की हो जाएगी बल्ले बल्ले, सरकार ने निकाली बंपर वेकैंसी

0

BRO Recruitment: दसवीं पास लोगों के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन यानी बीआरओ ने बंपर वेकैंसी निकाली हैं.अगर आप 10वीं पास हैं और आपके पास कुछ सर्टिफिकेट हैं तो आपको ये नौकरी मिल सकती है.बीआरओ में 567 पदों पर भर्तियां निकली हैं. जिनमें रेडियो मैकैनिक, ऑपरेटर कम्युनिकेशन, ड्राइवर, ड्रिलर समेत कई सारे पद शामिल हैं.अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो bro.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.लेकिन इन पदों के लिए केवल आपके पास 13 फरवरी तक का समय है.

BRO Recruitment
BRO Recruitment

BRO Recruitment: कैसे करें आवेदन ?

  • 10वीं पास के साथ कुछ सर्टिफिकेट शैक्षिक योग्यता के रूप में मांगे गए हैं. इसकी पूरी जानकारी आपको नोटिफिकेशन के जरिए मिल सकती है.
  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. कुछ पदों के लिए अधिकतम उम्र 27 साल रखी गई है. साथ ही आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
  • अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपको केवल 50 रुपये का शुल्क देना होगा. एससी, एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें : Board Exam Tips: जानें बोर्ड एग्जाम देने का मूल मंत्र, नहीं आयेगी पेपर लिखने में कोई समस्या

ATTO 3: भारत में 521 km रेंज के साथ इस धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी हुई शुरू, लुक देख बन जायेंगे दीवाने

0

ATTO 3: पिछले साल भारत में चीनी कंपनी बीवाईडी (BYD) अपनी लोकप्रिय प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी ATTO 3 को लॉन्च किया था. जिसकी डिलीवरी अब शुरू कर दी गई है. बता दे कंपनी को इस कार की अभी तक 2 हजार से ज्‍यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. जिसमे कंपनी ने अभी तक 300 से अधिक ग्राहकों को यह कार डिलीवर कर दिया है.

ATTO 3
ATTO 3 (Image-Google)

ऑटो इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग को बढ़ता देख चीनी कम्पनी BYD ने भारतीय बाजार में कदम रखा था. जिसके बाद से यह कम्पनी अपनी खास फीचर्स वाली गाडियों के लिए ग्राहकों के बीच सुर्खियों में बनी है. हालंकि इस कार की डिमांड इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. कंपनी ने केवल 11 महीनों में 252251 यूनिट्स की सेल की है. वही जनवरी 2023 के आंकड़ों पर गौर करे तो कम्पनी ने दुनिया भर में अभी तक ATTO 3 की कुल 23 हजार से ज्यादा यूनिट्स बेची है.

ATTO 3: फीचर्स भी हैं खास

अगर बात करे इस कार की फीचर्स के बारे में तो बता दे कि, कंपनी ने इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में कई एडवांस फीचर्स दिए हैं. इस कार में 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, लैदर अपहॉल्‍स्ट्री, डे टाइम रनिंग एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स शामिल है. बता दे कि इस कार में ईबीडी, एबीएस, हिल होल्ड कंट्रोल, 6 ड्राइविंग मोड्स के साथ 6 एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है.

रेंज में है सबका बाप

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में कंपनी ने फास्ट चार्जिंग के साथ बेहतरीन रेंज भी दिया है. बता दे कि यह कार सिंगल चार्ज में 521 km की रेंज देती है, जिसे 0 से 80 फ़ीसदी चार्ज होने में मात्र 50 मिनट का समय लगता है. यह कार केवल 7.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. वही इस इसमें BYD ने 68.48 किलोवॉट का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जो एक अल्ट्रा सेफ बैटरी पैक है. जिसे बॉर्न ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.

कीमत

अगर इस कार की कीमत की बात करे तो बता दे कि ये कार 32.49 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर अवेलेबल है. वही कंपनी ने इस मॉडल की फॉरेस्ट ग्रीन लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च कर दिया है. बता दे कि चीनी कंपनी जल्द ही इंडिया में अपना डीलरशिप नेटवर्क एक्सपेंड करने का योजना बना रही है.

ये भी पढ़ें : Simple Energy: लॉन्च होने से पहले ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई 1 लाख बुकिंग, ओला, टीवीएस और एथर को लगा सदमा

Valentine Day: वैलेंटाइन डे पर ऑफिस से नहीं मिल रही छुट्टी तो निराश ना हो, ऐसे बनाएं अपना दिन ख़ास

Valentine Day: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. इस बार वैलेंटाइन डे मंगलवार को पड़ रहा है.अब जिन लोगों को अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे मनाना है, उनके पास उस दिन समय नहीं है. बाॅस से अवकाश लेना भी मुश्किल हो सकता है. तो यह आर्टिकल उनके लिए ही है तो आइए जानते हैं छुट्टी न मिल पाने पर‌ कैसे बनाएं अपना ये दिन ख़ास –

हाॅफ डे लेने का प्रयास करें (Valentine Day)

वैलेंटाइन डे पर अगर आपको ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल रही है तो हाॅफ डे लेने का प्रयास कर सकते हैं.ऑफिस पहुंचकर बिना समय बर्बाद किए काम निपटाएं और शाम होने से पहले काम खत्म करके पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे मनाएं .

नाइट डेट प्लान करें

अगर ऑफिस से आपको छुट्टी नहीं मिल पाई हो और हाफ डे भी नहीं मिल सकता है, तो आप रात में वैलेंटाइन सेलिब्रेट कर सकते हैं. पार्टनर के साथ नाइट डेट प्लान कर सकते हैं.

पार्टनर को करें सरप्राइज

वैसे तो वैलेंटाइन डे के मौके पर सभी अपने पार्टनर से मुलाकात करना चाहता है और पूरा दिन उनके साथ बिताना चाहता है, लेकिन अगर दफ्तर से छुट्टी न मिल पाने या किसी अन्य कारण से आप दोनों एक दूसरे से मिल नहीं पा रहे हैं. तो दूसरी तरीके से वैलेंटाइन डे मना सकते हैं. आप सुबह उनसे मिलने जाएं और उन्हें ऑफिस डाॅप करें. शाम में उनको ऑफिस से पिक कर सकते हैं. या‌ फिर वीडियो काॅल करके एक दूसरे के करीब होने का अहसास कर सकते हैं या फिर पार्टनर के लिए तोहफे भिजवाकर उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Lemon Peel:केवल नींबू ही नहीं बल्कि नींबू के छिलका भी है बेहद फायदेमंद, जानें कैसे

Simple Energy: लॉन्च होने से पहले ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई 1 लाख बुकिंग, ओला, टीवीएस और एथर को लगा सदमा

0

Simple One Booking: भारत में बढ़ रहे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग को लेकर, न सिर्फ पुरानी कंपनियां बल्कि नई ऑटो कम्पनियां भी मार्केट में अपना दबदबा बनाने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली एक स्टार्टअप कंपनी ने अपने पहले ही स्कूटर से मार्केट में धमाल मचा दिया है. इस नई स्टार्टअप कम्पनी का नाम सिंपल एनर्जी (Simple Energy) है.

Simple Energy
Simple One Scooter (Image -Simple Energy)

जिसको अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन (Simple One) के लिए 1 लाख यूनिट की बुकिंग मिली है. साथ ही कंपनी को लेटेस्ट फंडिंग राउंड में 20 मिलियन डॉलर (165 करोड़ रुपये) की फंडिंग भी मिली है. इन तमाम चीजों को देख कर यह मालूम पड़ता है कि, यह स्टार्टअप कम्पनी जल्द ही मार्केट में हीरो, ओला जैसी कंपनियों की पसीना छुड़ाते नजर आएगी.

Simple Energy: तमिलनाडु में शुरू की गई यह प्लांट

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, कम्पनी ने हाल ही में त्मिलनाडु में अपने विनिर्माण संयंत्र में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन शुरू किया है. तमिलनाडु के शुलागिरी में स्थित यह पौधा 2 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है. जिसका नाम सिंपल विजन 1.0 है. वही, यह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट कई तरह की आधुनिक सुविधाओं और मैन्युफैक्चरिंग इक्विपमेंट से लैस है. साथ ही इस प्लांट में बैटरी मैन्युफैक्चरिंग लाइन भी मौजूद है जहां से इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बैटरी पावर तैयार किए जाते हैं. खास बात यह है कि इस प्लांट के जरिए लागभर 700 लोगों को बेहतर रोजगार भी मिले हैं.

200km का रेंज देने में है सक्षम

अगर बात इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी के बारे में करे तो, बता दे कि कंपनी ने इसमें 4.8 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो सिंगल चार्ज में 200 km तक चलने में सक्षम होगा. वही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में माहिर है. साथ ही इसमें पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी लगाया गया है जो 8.5kW का पावर और 72 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

कैसे करे इस स्कूटर की बुकिंग?

अगर आप भी इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग करना चाहते हैं, तो आप सिंपल एनर्जी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर महज 1,947 रूपए में इसे बुक कर सकते हैं. सिंपल वन को भारत में 1.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है. हालंकि, कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

ये भी पढ़ें : Hero EV Plan: स्कूटर कम्पनियों की उड़ेगी नींद, हीरो ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर बनाया धमाकेदार प्लान, पढ़े

Bigg Boss 16: अपना सफर देख नहीं थमे शालीन के आंसू,वहीं प्रियंका चाहर को बिग बॉस ने बताया लीडर

0

Bigg Boss 16:बिग बॉस 16 शो तेज़ी से अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है.पिछले कुछ एपिसोड्स में हुए शॉकिंग एविक्शनंस के बाद सीजन 16 को अपने टॉप पांच कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. वहीं अब फिनाले वीक में शो में रही कंटेस्टेंट्स की जर्नी को दिखाया जा रहा है, जिसे देख सभी कंटेस्टेंट्स भावुक नज़र आ रहे हैं.

Bigg Boss 16 प्रोमो में दिखा शालीन-प्रियंका का सफर बिग बॉस

16 में 12 फरवरी को का फिनाले होने वाला है, जिसे सबसे चहेते यानी भाईजान सलमान खान (Salman Khan)होस्ट करते नजर आएंगे. ऐसे में फिनाले से पहले कंटेस्टेंट्स को फैंस से रूबरू कराने के साथ-साथ “बिग बॉस” के मेकर्स उन्हें शो में उनका पूरा फर याद दिला रहे हैं. दरअसल, “बिग बॉस 16” के दो नए प्रोमो सामने आए हैं, जिनमें प्रियंका चाहर चौधरी और शालीन भनोट की जर्नी को दिखाया जाता है. दोनों ही कंटेस्टेंट बीबी हाउस में बिताए अपने पलों को स्क्रीन पर चलता देख काफी इमोशनल हो जाते हैं. इसके साथ ही “बिग बॉस” प्रियंका और शालीन के बारे में अपनी राय भी रखते हैं.

सामने आए प्रोमो में “बिग बॉस” प्रियंका चाहर चौधरी की जमकर तारीफ करते दिखाई देते है.तारीफ के साथ ही वह अभिनेत्री को लीडर के खिताब से भी नवाजते हैं. प्रोमो में बिग बॉस को कहते सुना जा सकता है कि, प्रियंका आपकी आवाज भले ही घरवालों को पसंद ना आई हो, लेकिन लोगों के दिलों तक जरूर पहुंची है. प्रियंका, घर में आईं तो थीं अपने दोस्त के साथ, लेकिन उस दोस्त के साथ होने के बावजूद भी अक्सर इस घर में बिल्कुल अकेले पड़ गईं.

ये भी पढ़ें:Shehnaaz Gill: पैपराजी पर बुरी तरह भड़की बिग बॉस फेम शहनाज़ गिल, कहा- “चुप रहो..नहीं तो..”

Hero EV Plan: स्कूटर कम्पनियों की उड़ेगी नींद, हीरो ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर बनाया धमाकेदार प्लान, पढ़े

0

Hero EV Plan: दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) भारत की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी में से एक है. यह अपनी दमदार माइलेज वाली गाडियों के लिए जानी जाती है. ऐसे में कंपनी ने अपनी गाड़ी को लेकर बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है. बता दे कि वर्तमान समय में मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की सबसे अधिक डिमांड है ऐसे में सभी ऑटो कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ी को पेश कर रही है. जिसमे हीरो भी किसी से पीछे नहीं है.

Hero EV Plan
Vida V1 Pro (Image-Google)

हीरो अपने ग्राहकों की पसंद का अच्छे से ख्याल रखती है जिसके कारण कंपनी एक बार फिर से अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिए मार्केट में धमाल मचाने के लिए बहुत बड़ा प्लान लेकर आई है. जिससे ओला, टीवीएस, बजाज जैसे दोपहिया वाहन निर्माता कंपनीयों की खटिया खड़ा होने वाली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प का लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण में तेजी लेकर आना है. जिससे कंपनी के पोर्टफोलियो में नए-नए गाड़ियों का स्टॉक बढ़ सके. कंपनी का प्लान विभिन्न खंडों को पूरा करने के लिए अगले 18-20 महीनों में ईवी की एक सीरीज शुरू करने की योजना है.

(Hero EV Plan)क्या है कंपनी की योजना?

रिपोर्ट के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प का लक्ष्य भारतीय बाजारों में अधिक किफायती और दमदार माइलेज वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पेश करना है. वहीं कंपनी ने भारत के तीन शहरों में अपने ग्राहकों को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर विदा (Vida) की डिलीवरी चालू कर दिया है. कंपनी का दावा है कि अब तक 250 से ज्यादा स्कूटर डिलीवर किया जा चुका है.

Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर

बता दे कि कम्पनी अपने प्लान के तहत अगले कुछ महीनों में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के कई शहरों में रोल आउट करेगी. Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर वर्तमान में दिल्ली, बेंगलुरु और जयपुर में उपलब्ध हैं. इतना ही नहीं कम्पनी का यह भी दावा है कि Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बड़ी बुकिंग लिस्ट है.

Vida electric Scooter

वाहन निर्माता कंपनी ने अक्टूबर 2022 में vida को 2 वेरिएंट Vida V1 Pro और Vida V1 Plus को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत क्रमशः 1.59 लाख और 1.45 लाख रुपये रखी गई थी. बता दे कि यह बाजार की महंगी स्कूटर के लिस्ट में शामिल है. वही या इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1, Bajaj Chetak, TVS iQube जैसे स्कूटर को टक्कर देने में सक्षम हैं.

ये भी पढ़ें : Kia Seltos SUV: बस कुछ दिन और इंतजार! कातिलाना लुक में धमाल मचाने आयेगी ये एसयूवी कार, पढ़े डिटेल