Home Blog Page 926

Sidharth Kiara Wedding: जिस होटल में हुई सिद्धार्थ-कियारा की शादी, उसका एक दिन का किराया जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, पढ़ें

0

Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी(Sidharth Kiara Wedding) एक दूसरे के हो गए है. उन्होंने जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में सात फेरे लिए. कियारा का सिंपल लुक सोशल मीडिया पर छा गया.वहीं सिद्धार्थ भी अपनी शादी में काफी हैंडसम लग रहे थे.

Sidharth Kiara Wedding
Sidharth Kiara Wedding

लेकिन जितनी उनकी शादी के चर्चे हैं.उतने ही चर्चे उस सूर्यगढ़ होटल के भी हो रहे हैं, जहां उन दोनों ने सात फेरे लिए. जैसलमेर का सूर्यगढ़ होटल का किराया सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.बता दें कि जिस सूर्यगढ़ होटल में दोनों ने सात फेरे लिए वो होटल देश के टॉप 15 वेडिंग डेस्टिनेशन में से एक है.

Suryagarh Hotel
Suryagarh Hotel

हाई फाई शादियां इस होटल में होती रहती हैं. अगर आप भी रॉयल शादी करना चाहते हैं तो इस होटल के लिए आपको भारी भरकम रकम चुकानी होगी.जिस होटल में सिद्धार्थ और कियारा ने शादी की उस सूर्यगढ़ होटल में अप्रैल से सितंबर के महीने में बिना अल्कोहल के एक दिन का खर्च करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये है.

वहीं अगर सीजन टूरिस्ट बुकिंग का है यानी अक्टूबर से मार्च तक रोजाना करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज किए जाते हैं. इस होटल में करीब 83 कमरे हैं. यहां डिनर के लिए एक शख्स को करीब 15 हजार खर्च करने होते हैं.

Suryagarh Hotel
Suryagarh Hotel

सूर्यगढ़ होटल में कमरों का किराया भी बहुत ही ज्यादा है. यहां कमरों को कई वैरायटी में बांटा गया है. जैसे नॉर्मल रूम, फोर्ट रूम, हेरिटेज रूम, पवेलियन रूम, सिग्नेचर सूट, लग्जरी सूट जैसलमेर हवेली, थार हवेली. एक रात का किराया करीब 26 हजार से शुरू होकर 1 लाख से भी ज्यादा तक है.

Suryagarh Hotel
Suryagarh Hotel

होटल इतना ज्यादा खूबसूरत है कि, वो हर किसी के मन को भाता है. आपको बता दें कि होटल की सुरक्षा इतनी कड़ी रहती है कि, यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. इस होटल में अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुस-4 और रेस-3 के साथ कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding: सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए सिड- कियारा , सूर्यगढ़ पैलेस में हुई शादी

Airtel के इस प्लान को कैसे तगड़ी टक्कर दे रहा है VI का 107 रूपये वाला प्लान,पढ़ें पूरी डिटेल

0

Recharge Plan: देश की सबसे दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन – आइडिया (VI) यूजर्स की सुविधा के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लाती रहती है.अगर आप भी VI के ग्राहक हैं तो जो प्लान हम आपको बताने जा रहे हैं वो कम दाम में आपके लिए ज्यादा काम करेगा. तो आइए vi के 107 रुपए के प्लान के बारे में आपको बताते हैं.

Voda-Idea
image credit(Google)

VI 107 Plan

Vodafone-idea के 107 रूपये के प्लान के फायदे के बारे में अगर हम आपको बताएं तो अगर आप एक से ज्यादा सिम कार्ड रखते हैं तो 107 रूपये के प्लान में आपको जबरदस्त फायदा होगा. कि इस प्लान में आपको 107 रूपये का टॉकटाइम मिलेगा इसके साथ ही आपको प्लान के एक्स्ट्रा बेनिफिट में 200 एमबी डाटा भी मिलेगा.अगर आप इस प्लान को लेकर वॉयस कॉल करते हैं तो आपको उसके लिए 2.5 पैसा प्रति सेकंड चार्ज देना होगा. इस प्लान में आपको मैसेज भेजने की सुविधा नहीं मिलेगी.

Airtel
Image Credit(Google)

Airtel 128 Plan

अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं और उसमें सस्ते प्लान लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों के लिए 30 दिन की वैलिडिटी के साथ ₹128 का प्लान पेश किया है. इस प्लान में यूजर को वॉइस कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के हिसाब पैसे देने पड़ेंगे. अगर आप SMS करते हैं तो उसके लिए ₹1 का चार्ज देना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:OnePlus ने शानदार फीचर्स से लैस स्मार्ट टीवी भी भारत में किया लॉन्च, देखें डिटेल

OnePlus ने शानदार फीचर्स से लैस स्मार्ट टीवी भी भारत में किया लॉन्च, देखें डिटेल

0

OnePlus TV 65 Q2 Pro: प्रसिद्ध टेक कंपनी OnePlus ने हाल ही में आयोजित किए Cloud 11 इवेंट में अपनी Q Series के तहत स्मार्ट टीवी (Smart TV) को लॉन्च कर दिया है. कम्पनी ने इसे OnePlus TV 65 Q2 Pro के नाम से पेश किया है.कंपनी ने इस टीवी में 65 इंच QLED दी है. आइए इस स्मार्ट टीवी के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

OnePlus TV 65 Q2 Pro Specifications

OnePlus TV 65 Q2 Pro में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 65 इंच 4K (3840 x 2160 पिक्सल) QLED डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ के साथ पेश की गई है. स्मार्ट टीवी की डिस्प्ले HDR10+ सर्टिफिकेशन,डॉल्बी विजन को सपोर्ट करती है.

OnePlus TV 65 Q2 Pro
image sours google

टीवी में Gamma Engine Ultra फीचर के साथ बेहतरीन 70W 2.1 CH साउंड आउटपुट मिलता है. स्मार्ट टीवी की रैम की बात करें तो इसमें 3GB रैम व 32GB इनबिल्ट स्टोरेज की व्यवस्था की गई है. OnePlus TV 65 Q2 Pro में हॉट स्टार google प्ले स्टोर प्राइम वीडियो जैसे ऐप्स भी दिए गए हैं.

OnePlus TV 65 Q2 Pro

OnePlus TV 65 Q2 Pro की कीमत की बात करें तो इसे भारत में ₹99,999 में लॉन्च किया गया है. ग्राहक स्मार्ट टीवी को 10 मार्च से खरीद सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Nokia का ₹4499 वाला ये स्मार्टफोन लोगों को आ रहा है खूब पसंद,पुराने दिनों की दिला रहा है याद

Indian Railways: रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी ये नई सुविधा, जानें

0

Indian Railways: ट्रेन में सफर करना काफी सुविधाजनक होता है. अगर आप लंबी दूरी तय करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले ट्रेन का टिकट ही बुक करते हैं. क्योंकि कम खर्चे में ये आपको अपनी मंजिल तक पहुंचा देती है. यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे  आय दिन कोई न कोई धमाकेदार ऑफर लेकर आता रहता है. लेकिन इस बार इंडियन रेलवे ने कुछ ऐसा काम किया है कि यात्री के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. IRCTC की तरफ से यात्रियों को ऑनलाइन खाना ट्रेन में मिल जाता है. लेकिन अब ट्रेन में सफर करने वाले यात्री व्हाट्सएप(Order food by WhatsApp) के जरिए फूड ऑर्डर कर सकेंगे.

Indian Railways
Indian Railway (File Photo)

Indian Railways: WhatsApp के जरिए ऑर्डर होगा खाना

  • इंडियन रेलवे ने ई-कैटरिंग सर्व‍िस को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत की है.
  • यात्री WhatsApp के जरिए फूड ऑर्डर कर सकें इसके लिए बाकायदा  WhatsApp नंबर भी जारी किया गया है.
  • IRCTC की तरफ से बिजनेस व्हाट्सएप नंबर +91-8750001323 जारी किया गया है.
  • WhatsApp के जरिए अगर आप फूड ऑर्डर करते हैं तो इसके लिए आपको ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी.
  • हालांकि अभी कुछ चुनिंदा ट्रेनों में ही व्‍हाट्सएप कम्युनिकेशन सिस्टम को लागू किया गया है. बाद में ग्राहकों के फीड बैक के आधार पर इस सुविधा को दूसरी ट्रेनों में लागू किया जाएगा.
  • ई केटरिंग के जरिए, यात्री खाने का ऑर्डर देने के लिए सेल्फ-सर्विस फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • यात्री जब अपना ट्रेन टिकट बुक करेंगे.उस समय www.ecatering.irctc.co.in लिंक पर क्लिक करके ई-कैटरिंग सेवाओं का विकल्प चुन सकते हैं. यह लिंक व्हाट्सएप के जरिए भेजा जाएगा. इस लिंक से यात्री सीधे रेलवे स्टेशनों पर अपनी पसंद के रेस्तरां से भोजन का ऑर्डर देना चुन सकते हैं.
  • खाना मंगवाने के लिए सबसे पहले यात्री www.ecatering.irctc.co.in पर जाना होगा.इसके बाद अपनी ट्रेन का नाम और नंबर डालना होगा. फिर बोर्डिंग डेट और स्टेशन सलेक्ट करना होगा. इसके बाद फाइंड फूड पर टैप करें.फिर शहर के मुताबिक अपनी पसंद के रेस्टोरेंट को सेल्क्ट करके खाना पसंद करे. इसके बाद PNR नंबर डालकर खाने का ऑर्डर कर दें.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: प्लेटफॉर्म टिकट लेकर करें ट्रेन का सफर, टीटीई भी नहीं रोक पाएगा आपको! जानें कैसे

AOC Recruitment 2023: आर्मी में 10 वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, 63,000 तक होगी सैलरी, पढ़े पूरी जानकारी

0

AOC Recruitment 2023: आर्मी में अपना कैरियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है, क्योंकि इस बार आर्मी में 1700 से अधिक पदों के लिए भर्ती निकली है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसका आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इन पदों के लिए 10 पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर पाएंगे. बता दे कि यह भर्तियां आर्मी आर्डिनेंस कॉर्प्स ने निकाली हैं. जिसके माध्यम से ट्रेड्समैन मेट एवं फायरमैन के पद भरे जाने हैं.

AOC Recruitment 2023
AOC Recruitment 2023 (Google)

इन पदों के लिए कुल 1793 कैंडिडेट्स का चयन किया जाना हैं. जिनमें ट्रेड्समैन मेट के 1249 एवं फायरमैन के 544 पद शामिल हैं. इन पदों के आवेदन के लिए उम्मीदवार को aocrecruitment.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म फिल अप करना होगा. लेकिन ध्यान रहे यह आवेदन 26 फरवरी 2023 तक चालू रहेगा.

AOC Recruitment 2023:क्या होनी चाहिए योग्यता?

अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही ट्रेड्समैन मेट पदों के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट भी मांगा गया है.

AOC Recruitment 2023:कितना है आयु सीमा?

बता दे कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए. वही एसटी ओबीसी एससी के लिए 15 वर्ष से अधिक की छूट दी गई है.

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर चयन हेतु सबसे पहले उम्मीदवारों का शारीरिक परीक्षा, इसके बाद लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट लिया जायेगा.

AOC Recruitment 2023:

योग्यता10वीं पास
आयु सीमा18-25 वर्ष
चयन प्रक्रियाशारीरिक परीक्षा
लिखित परीक्षा
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट


ऐसे करे आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट aocrecruitment.gov.in पर जाएं.
  • अब होम पेज पर दिए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद क्रिएट न्यू अकाउंटर पर जाकर सभी जानकारी दर्ज करें.
  • अब क्रेडेंशियल के माध्यम से लॉग इन करें और भर्ती का आवेदन पत्र भरे.
  • अब आवेदन सबमिट कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

ये भी पढ़ें : SSC Recruitment 2023: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Hero Passion Pro: छप्परफाड़ ऑफर! 80 हजार की इस बाइक को मात्र 20 हजार में खरीदें, जानें कैसे?

0

Hero Passion Pro: हीरो मोटोकॉर्प के किफायती गाड़ियों के लिस्ट में शुमार बाइक हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro) को हर कोई जानता है. यह भारतीय बाजार में मौजूद एक स्टाइलिश लुक वाली बाइक है. जिसे बेहतर फीचर्स के साथ साथ जबरदार लुक में डिजाइन किया गया है. यह बाइक अधिक माइलेज देने में सक्षम है. ऐसे में अगर आप भी ज्यादा माइलेज देने वाली इस बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट नहीं होने कारण नहीं ले पा रहे हैं तो अब चिंता की कोई बात नही है. क्योंकि आज हम आपको बताएंगे इस स्टाइलिश लुक वाली गाड़ी को कम कीमत में कैसे खरीद सकते हैं?

Hero Passion Pro
Hero Passion Pro (Image-Google)

अगर आप इस गाड़ी को एजेंसी से खरीदते हैं तो आपको यह लगभग 80 हजार रुपये में मिलेगा. ऐसे में अगर आपके पास इतना रूपया नहीं है तो आप ऑनलाइन पुरानी टू व्हीलर की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट पर से इस बाइक के पुराने मॉडल को बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं. बता दे कि आज हम आपको एक ऐसे ही वेबसाइट के बारे में बताएंगे जिस पर से आप इस बाइक को महज 20 हजार रुपये में अपना बना सकते हैं.

क्या है ऑफर?

अगर आपके पास भी ज्यादा पैसा नहीं है और आप छोटे मोटे कामों, जॉब पर जाने के लिए हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro) खरीदना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स से इस बाइक को 20 हजार रुपए में खरीद सकते हैं. यह बाइक 2014 मॉडल है. इस बाइक का कंडीशन बहुत अच्छी है. वही सेलर्स की डिटेल आपको वेबसाइट पर मिल जायेगी.

Hero Passion Pro: इंजन

कंपनी की इस बाइक में 113.2 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया गया है जो 9.15 पीएस की अधिकतम पावर और 9.79 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बता दे कि इसके इंजन में कंपनी ने 4 स्पीड गियरबॉक्स का उपयोग किया है . वही कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70km तक दौड़ेगी. इसमें सेफ्टी के लिए दमदार ब्रेकिंग सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है साथ ही बेहतर राइड के लिए सस्पेंशन सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है. खास बात यह है कि इस बाइक को ARAI ने सर्टिफाइड भी किया है.

ये भी पढ़ें : Hero-Honda Story: जनम जनम साथ निभाने का वादा करके, आखिर क्यों बीच रास्ते में ही बिछड़ गए हीरो और होंडा, जानें असली वजह

2 Rupee Coin: गुल्लक में रखा ये दो रूपए का सिक्का कैसे चमका देगा आपकी फूटी किस्मत? जानें

0

2 Rupee Coin: क्या आप भी रातों रात अमीर बनना चाहते हैं? लेकिन कोई मेहनत का काम नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताएंगे, जिससे बिना कोई मेहनत का काम किए आप रातों रात अमीर बन जायेंगे. और खास बात यह है कि आपको इसके लिए कोई गलत काम करने की जरूरत भी नहीं है. है ना मजेदार बात! अगर आपके पास भी ये 2 रुपए का सिक्का है, तो आप घर बैठे इसको बेच कर अपनी फूटी किस्मत चमका सकते हैं.

2 Rupee Coin
2 Rupee Coin (File Photo)

ग्लोबल मार्केट में बढ़ी पुराने सिक्को की डिमांड(2 Rupee Coin)

इन दिनों ग्लोबल मार्केट में पुराने नोट और सिक्कों की मांग काफी बढ़ गई है, जिसके बदले लोगों को मोटी रकम भी मिल रही है. ऐसे में अगर आपके पास भी आजादी से पहले वाला 2 रुपए का सिक्का है तो आप झटपट में अमीर बन सकते हैं.

जब हमलोग छोटे थे तो अक्सर अपने गुल्लक में कई सिक्कों को संभाल कर रखते थे, जिसमे 2 रुपए का सिक्का आज भी कहीं न कहीं पड़ा होगा. बता दे कि इन पुराने सिक्के के बदले छप्परफाड़ कमाई हो रही है, जो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. मार्केट में इस सिक्के के बदले आपको करीब 8 लाख रुपये मिलने वाले हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस सिक्के में ऐसा क्या है? जिससे लाखों की कमाई हो रही है. यह जानना आपके लिए काफी जरूरी है, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं.

अगर आपके पास भी आजादी से पहले बना यह दो रूपए का सिक्का है तो आप इसे बेचकर 8 लाख रुपए कमा सकते हैं. ध्यान रहे इस सिक्का पर वैष्णो देवी की तस्वीर भी छपी होना जरूरी है. बता दे कि इस सिक्के को हिंदू धर्म के लोगों में काफी शुभ माना जाता है.

क्या है पुराने नोट व सिक्के बेचने का तरीका

  • अगर आप भी अपने पुराने नोट को बेचकर लाखों कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने 5 रुपए के नोट की एक स्पष्ट तस्वीर लें.
  • इसके बाद अपने नोट कोeBay, Quickr या Olx पर अपलोड करे.
  • जिन्हे भी आपका नोट लेना होगा वे आपसे खुद संपर्क करेंगे.
  • इसके बाद आप कस्टमर्स से बात कर डील फाइनल कर अपना नोट सेल कर सकते हैं.

नोट: यदि आप नोट बेच रहे हैं या खरीद रहे हैं, तो सबसे पहले इसकी जांच कर ले. जिससे आप धोखाधड़ी के शिकार होने से बच सके.

Disclaimer: आरबीआई के गाइडलाइन के तहत नोट को बेचना और खरीदना गैरकानूनी है. ये खबर सिर्फ जानकारी के तौर पर दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये शानदार बिजनेस, रातों रात बनेंगे लखपति, जानें

Xiaomi का ये धांसू फोन 26 फरवरी को मारने वाला है बाजार में धांसू एंट्री, देखें लाजबाव फिचर्स

0

Xiaomi Smartphone: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने भारतीय यूजर्स लुभाने के लिए अपने एक से बढ़कर एक फीचर्स के फोन को लॉन्च करती रहती है. 26 फरवरी को भी कंपनी अपने एक नए फोन Xiaomi 13 Pro को लॉन्च करने वाली है. हालांकि कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई अधिकारी जानकारी नहीं दी है लेकिन यह फोन चीन सहित कई देशों में लॉन्च हो चुका है इसलिए हम आपको इसके संभावित फिचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

Xiaomi 13 Pro
image credit(Google)

स्पेसिफिकेशन (Specification)

बता दें कंपनी का ये फोन एक प्रीमियम फोन है. फोन की अगर डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट के साथ आ सकती है. डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास आएगा. बताया जा रहा है की कंपनी फोन में एंबियंट कलर टेम्परेचर सेंसर भी देगी.

प्रोसेसर की अगर बात करें तो फोन में स्नैप ड्रैगन 8 Gan 2 चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है.
कैमरा की बात करें तो फोन में 3 कैमरा का सेटअप दिया जाएगा. जिसमें 50 मेगापिक्सल के वाइट कैमरा सहित अल्ट्रा वाइड और टेली फोटो कैमरा शामिल है.सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.

Xiaomi 13 प्रो को पावर देने के लिए स्मार्टफोन में
4,820mAh बैटरी होगी जिसे 120W चार्जर और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा. फोन की LTPO टेक को सपोर्ट करता है जो बैटरी को ज्यादा चलाने में मददगार साबित होगा. सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट का फीचर भी दिया जाएगा.

कीमत (Price)

Xiaomi 13 Pro की संभावित कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹57000 हो सकती है क्योंकि चीन में इस फोन की कीमत लगभग ₹59000 है. जैसे ही 26 फरवरी को फोन की सारी जानकारी सामने आएंगी खबर को अपडेट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Twitter Update: दुनिया भर में ट्विटर हुआ डाउन, लोगों को करना पड़ा इन दिक्कतों का सामना

Hero-Honda Story: जनम जनम साथ निभाने का वादा करके, आखिर क्यों बीच रास्ते में ही बिछड़ गए हीरो और होंडा, जानें असली वजह

0

Hero-Honda Story: एक समय था जब हीरो-होंडा (HeroHonda) को भारत में हर कोई जानता था. जब भी मोटरसाइकिलों का नाम आता तो लोग सबसे पहले हीरो होंडा के गाड़ियों का नाम लेते थे. 90 के दशक में इस कंपनी ने अपनी दमदार गाड़ियों से मार्केट में धूम मचा दिया था. हालंकि, आज इन दोनों की राहें अलग हो गई है. बता दे कि भारत की सबसे बड़ी साइकिल निर्माता कंपनी हीरो और जापान की जानी-मानी कंपनी होंडा ने भारत ही नहीं दुनियाभर के काई देशों को टिकाऊ और सस्ती मोटरसाइकिलें दी है.

Hero-Honda Story
Hero Honda Story (Google)

क्या है इन कंपनियों (Hero-Honda Story)की असली कहानी

अगर बात हीरो कंपनी के इतिहास की करे तो बता दे कि, Hero कम्पनी की नींव ब्रजमोहन लाल मुंजाल ने 1956 में रखी थी. यह इस समय की सबसे बड़ी साइकिल बनाने वाली कंपनी थी, जिसे 80 के दशक में कई देशों में एक्सपोर्ट किया जाता था. इसी दौरान मुंजाल ने देखा कि दुनिया में मोटरसाइकिल का बाजार भी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. बता दे कि इंडिया में उस समय कुछ गिने चुने ही मोटरसाइकिल थे वो भी उतने अच्छे नहीं थे. जिसके बाद मुंजाल के दिमाग ने एक आइडिया आता है! क्यों न विदेशी टेक्नोलॉजी से लैस एक किफायती बाइक इंडिया के लिए बनाया जाए और यही से शुरू हुआ हीरो का सफर.

लेकिन सवाल यहां पर ये उठा रहा था कि, विदेशी टेक्नोलॉजी को भारत में इस्तेमाल कैसे किया जाए? क्योंकि उस समय भारत के पास उतना डिवेलप टेक्नोलॉजी नहीं थी. तभी ब्रजमोहन जी को मालूम चला कि, जापानी कम्पनी होंडा भारत में अपनी गाड़ी को सेल करना चाहती है, लेकिन एलपीजी (LPG) के कारण भारत में नहीं आ पा रही है.

ऐसे में ब्रजमोहन जी ने होंडा को एक बिजनेस प्रपोजल भेजा और इसके बाद दोनों कंपनियों ने 1984 में एक एग्रीमेंट तैयार किया, इसके तहत हीरो मोटरसाइकिल की बॉडी मैन्युफैक्चर करेगा और होंडा इंजन सप्लाई करेगी. इसके साथ ही एक और समझौता हुआ, कि दोनों ही कंपनियां कभी भी अलग प्रोडक्ट लॉन्च नहीं करेंगी.

इस बाइक ने किया सालों साल राज

अब यहां से हीरो होंडा कंपनी की शुरुआत होती है और 1985 में हीरो होंडा की पहली मोटरसाइकिल CD 100 मार्केट में आती है. इस बाइक के लॉन्च होते ही ग्राहकों में हड़कंप मच गया. हर तरफ इस बाइक बाइक के बारे में चर्चा होने लगी और कुछ ही दिनों में यह बाइक अपने दमदार माइलेज से सबको दीवाना बना लिया. कम्पनी के सक्सेस को देखने के बाद कई कंपनियां जैसे बजाज, टीवीएस, सुजुकी, यमाहा ने भी इस फील्ड में एंट्री ले ली.

यहां से बुरे वक्त की हुई शुरआत

जब भारत में हीरो होंडा को काफी पसंद किया जाने लगा तथा उससे कंपनी को प्रॉफिट होने लगी. इसी बीच जापानी करेंसी में उछाल आती है और यही से कंपनी के बुरे दिन की शुरआत हो जाती है. इस समय गाड़ी के स्पेयर पार्ट्स महंगे होने के कारण कंपनी को बेहतर बाइक बनाने में मुश्किल होने लगी. हालंकि, कंपनी अपने ग्राहकों का विश्वास नहीं तोड़ना चाहती थी जिसके कारण हीरो को काफी लॉस हुआ. तभी 1990 में डॉलर का एक्सचेंज प्राइस रेग्युलेट होने के बाद कंपनी को कुछ आराम आया.

अभी तक इन कम्पनियों के संबंध अच्छे थे लेकिन धीरे धीरे हीरो और होंडा में अनबन शुरू हो गया और दोनों ने अंततः अपनी राहें बदल ली. दरअसल, हीरो होंडा की मोटरसाइकिलें इंडिया के साथ बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल और भूटान में ही एक्सपोर्ट हो रही थीं. लेकिन होंडा अपनी गाड़ी अमेरिका और रूस जैसे विकसित देशों में एक्सपोर्ट कर रही थी और हीरो पर ये करने की पाबंदी थी.

ऐसे में हीरो चाह कर भी होंडा से अलग नहीं हो सकती थी, क्योंकि बाइक के इंजन होंडा ही प्रोवाइड कराती थी. होंडा के पास खुद का मैन्युफैक्चरिंग इंजन नहीं थी, लेकिन अब हीरो ने भी इंजन मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू किया. होंडा को जब इस बात का पता चला तो दोनों कंपनियों के बीच की अनबन बढ़ने लगी. आगे चलकर यह अनबन इतनी बढ़ गई की एग्रीमेंट होने के बाद भी होंडा ने 1999 में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अपनी एक अलग कंपनी बना ली और होंडा के बैनर तले मोटरसाइकिलें लॉन्च करना शुरू कर दिया.

अब होंडा अपनी कंपनी के साथ ही हीरो होंडा से भी प्रॉफिट उठाने लगी.यहां पर ब्रजमोहन मुंजाल के बेटे पवन मुंजाल ने होंडा की इस मनमानी का खुलकर विरोध किया. और उन्होंने होंडा को एग्रीमेंट तोड़ने की बात कही और इससे अलग होने का फैसला लिया. धीरे धीरे ये अनबन बाहर आने लगी तो लोगों ने हीरो को कहना शुरू किया कि होंडा के बिना हीरो का कोई अस्तित्व नहीं है. लेकिन पवन को खुद पर और अपनी कंपनी पर पूरा यकीन था.

16 दिसंबर 2010 को हीरो और होंडा अलग हो गईं. होंडा ने कंपनी के अपने 26 प्रतिशत शेयर 1.2 अरब डॉलर में हीरो को ही बेच दिए. ये उस दौरान हुई सबसे बड़ी डील्स में से एक थी. यहां से हीरो एक अलग पहचान के साथ अपने बाइक को मार्केट में उतरती है और आज यह अपने किफायती गाड़ियों के कारण होंडा से कई गुना आगे है.

ये भी पढ़ें : Suzuki Gixxer: नए अवतार में सुजुकी की इस बाइक ने ली एंट्री, जानें कमाल के फीचर्स

Suzuki Gixxer: नए अवतार में सुजुकी की इस बाइक ने ली एंट्री, जानें कमाल के फीचर्स

0

Suzuki Gixxer: सुजुकी Motorcycle ने भारत में अपनी Gixxer बाइक को नए अवतार में पेश किया है. नई Suzuki Gixxer रेंज को कई एडवांस फीचर्स के साथ तैयार किया गया है, साथ ही इसे 9 नए रंगों में लाया गया है. कंपनी ने Gixxer 155, Gixxer 155 SF, Gixxer 250 और Gixxer 250 SF बाइक्स में Suzuki Ride Connect फीचर दिया है, जो इसे और भी शानदार बनाती है.

Suzuki Gixxer
Suzuki Gixxer (Google)

नई बाइक्स में ब्लूटूथ इनेबल्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल का इस्तेमाल किया गया है जो स्मार्टफोन कनेक्ट करने में मदद करेंगी तथा बाइक के डिस्प्ले पर टर्न-बाय-टर्न, इनकमिंग कॉल, एसएमएस अलर्ट, व्हाट्सएप मैसेज और मिस्ड कॉल अलर्ट से जुड़ी जानकारी की नोटिफिकेशन देगी. इसके अलावा बाइक के डिस्प्ले पर स्पीड अलर्ट, फ्यूल लेवल, स्मार्टफोन बैटरी लेवल जैसी तमाम जानकारी भी मिलेगी. बता दे कि इस बाइक का इंस्ट्रूमेंट कंसोल Android और iOS दोनों सिस्टम को सपोर्ट करता है.

बाइक के इंजन में नहीं हुआ है कोई बदलाव

आपकी जानकारी के लिए बता दे कंपनी Suzuki Gixxer 155 और Gixxer SF 155 को पहली बार 155cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ पेश कर रही है जो 13.41 bhp की पीक पावर और 13.8 Nm का टार्क पैदा करता है. वहीं Gixxer 250 और Gixxer 250 SF की इंजन की बात करें तो बता दे कि कंपनी ने इन बाइक्स में 249cc का सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है जो 26.13 बीएचपी की पावर और 22.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.

Suzuki Gixxer: कीमत

अगर बात इन बाइक्स की कीमत की करे तो बता दे कि, नई Suzuki Gixxer बाइक की कीमत 1.40 लाख रुपये से शुरू होती है और 2.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

ये भी पढ़ें : ATTO 3: भारत में 521 km रेंज के साथ इस धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी हुई शुरू, लुक देख बन जायेंगे दीवाने