Home Blog Page 925

Electric Scooter: अब स्कूटर कंपनियों की उड़ेगी नींद, Ola S1 और S1 Air के नए वेरिएंट्स की हुई एंट्री, देखें कीमत

0

OLa S1 New Variant launched: ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2 नए वेरिएंट Ola S1 और Ola S1 Air को लॉन्च कर दिया है. नए एंट्री-लेवल Ola S1 Electric Scooter की कीमत 99,999 रुपये तय की गई है, जो 2kWh का बैटरी पैक के साथ आती है. बता दे यह नया वेरिएंट सिंगल चार्ज में 91 किमी की रेंज देगी. नए Ola S1 Electric Scooter की Top Speed 116 किमी प्रति घंटा होगी, जिसे चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगेगा.

Electric Scooter
Ola S1 Electric Scooter (Image-Ola)

वही भारतीय बाजार में इस नई ओला S1 एयर (Ola S1 Air) इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 84,999 रुपये है, जो 2kWh का बैटरी पैक के साथ आती है. यह नया ओला S1 Air एक बार चार्ज होने पर 181 km का रेंज देगी, वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 116 kmph है. बता दे कि ओला एस1 प्रो की कीमत 1,27,999 रुपये है.

Electric Scooter: इन रंगों में होगा उपलब्ध

कंपनी ने ओला की नई S1 वेरिएंट को 11 रंगों– Gerua, मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, मिलेनियल पिंक, पोर्सलीन व्हाइट, मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक, मार्शमेलो, एन्थ्रेसाइट ग्रे, लिक्विड सिल्वर और नियो मिंट में उपलब्ध कराया है. बता दे कि इसका वजन S1 प्रो की तुलना में कम है.

कब तक होगी इसकी डिलीवरी चालू

ओला के इस नए वेरिएंट की खरीदारी के लिए तुरंत विंडो खोल दी गई है. जबकि इसकी डिलीवरी 2-3 मार्च 2023 से शुरू होने की उम्मीद है. बता दे कि, ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने 25,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था, जिसे इस वर्ष का बेस्ट परमॉर्मेंस लिस्ट में दर्ज किया गया है. वही, ओला के चीफ फाइनेंस ऑफिसर जी. आर. अरुण कुमार के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2024 तक ग्राहकों को अपना पहला 4 व्हीलर गाड़ी देने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें : Hyundai-Tata Car: कम कीमत में हुंडई और टाटा की इस कार ने मचाया गदर, जानें खासियत

Hyundai-Tata Car: कम कीमत में हुंडई और टाटा की इस कार ने मचाया गदर, जानें खासियत

0

Hyundai-Tata Car: भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें एसयूवी गाड़ी पसंद है, क्योंकि यह कंफर्ट के मामले में नंबर वन होती है. लेकिन इसकी कीमत अधिक होने के कारण लोग इन महंगी एसयूवी को खरीदना नहीं चाहते हैं और वे सस्ती एसयूवी की तलाश में लगे रहते हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी सस्ती एसयूवी का तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी ही कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 6 लाख के आस पास है. खास बात यह है कि, ये कार सस्ती होने के साथ साथ किफायती भी है. ऐसे में आइए इन कारों के बारे में डिटेल से जानते हैं.

Hyundai-Tata Car: हुंडई आई 20 :

Hyundai-Tata Car
Hyundai i20 (Image-Official Website)

अगर आप भी किसी सस्ती किफायती एसयूवी की तलाश में है, तो बता दे कि हुंडई की ये कार आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. बता दे कि Hyundai i20 में कंपनी ने तीन इंजन का इस्तेमाल किया है. इसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन 82 bhp की पॉवर और 115 Nm का टार्क पैदा करने का काम करता है, 1.5-लीटर डीजल इंजन 99बीएचपी की पॉवर और 240 एनएम का टार्क जेनरेट कर सकता है, वही, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 118 bhp की पॉवर और 172 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. बता दे कि, कम्पनी ने इसमें 6-स्पीड iMT यूनिट और 7-स्पीड DCT यूनिट और 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट का ऑप्शन दिया है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम का मूल्य 7.53 लाख रुपये है.

टाटा पंच:

Hyundai-Tata Car
Tata Punch (Image Credit-Tata)

भारत में टाटा मोटर्स की कार को सबसे अधिक पसंद की जाती है. कंपनी अपने किफायती एसयूवी से ग्राहकों का दिल जीत रही है, जिसमें टाटा पंच (Tata Punch) भी शामिल है. बता दे कि इस कार में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 86PS की पॉवर 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया गया है. वही इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. बता दे कि इस कार की कीमत 6 लाख (एक्स शोरूम) रुपये है.

ये भी पढ़ें : Hero Passion Pro: छप्परफाड़ ऑफर! 80 हजार की इस बाइक को मात्र 20 हजार में खरीदें, जानें कैसे?

Sidharth Kiara Wedding: कियारा-सिद्धार्थ की वेडिंग फोटो पर सोशल मीडिया पर लाइक की बौछार, दूसरे बॉलीवुड सितारों को छोड़ा पीछे

0

Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ कियारा की रॉयल शादी सोशल मीडिया(Sidharth Kiara Wedding) पर खूब छाईं रही. दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर आते ही आग की तरह वायरल हो गईं. दोनों ने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की. इंस्टाग्राम पर शेयर करते ही दोनों की तस्वीरों पर उनके फैंस ने भरपूर प्यार लुटाया.दोनों की तस्वीरों पर इतने लाइक्स(Wedding pics ‘likes’) आए जितने शायद पहले किसी बॉलीवुड स्टार की शादी की पिक्स पर आए हो.

कियारा आडवाणी ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटो शेयर की वो कुछ घंटे में ही वायरल हो गई. सिर्फ 2 घंटे के अंदर तस्वीरों को 13.5 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले. ऐसा इससे पहले किसी बॉलीवुड स्टार की शादी की पिक्स पर नहीं हुआ.

Sidharth Kiara Wedding
Sidharth Kiara Wedding

अनुष्का और विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को सात फेरे लिए. अनुष्का ने शादी के तुरंत बाद इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की थी, इन फोटो पर अब तक करीब 3.4 मिलियन से ज्यादा लाइक्स हैं.

Anushka Virat wedding pic
Anushka Virat wedding pic

अपनी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1 दिसंबर 2018 को सात फेरे लिए, उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें 4 दिसंबर को डाली थी. प्रियंका को अपने फैंस का भरपूर प्यार मिला और उनकी पोस्ट पर 5.3 मिलियन से ज्यादा लाइक्स हैं.

Priyanka chopra Nick jonas wedding
Priyanka chopra Nick jonas wedding

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के चर्चे खूब रहे . उन्होंने 9 दिसंबर 2021 को शादी की थी. कैटरीना की तस्वीरों पर अब तक 1.2 मिलियन लोग लाइक कर चुके हैं.

Katrina kaif Vicky kaushal
Katrina kaif Vicky kaushal

आलिया और रणबीर को भी अपने फैंस का भरपूर प्यार मिला.लेकिन दोनों फिर भी कियारा और सिद्धार्थ से आगे नहीं निकल पाएं है.

Alia bhatt and Ranbir kapoor
Alia bhatt and Ranbir kapoor

इन दोनों की शादी की तस्वीरों पर अब तक  13.1 मिलियन लाइक्स आए हैं. 14 अप्रैल 2022 को दोनों ने शादी की थी.

ये भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding: जिस होटल में हुई सिद्धार्थ-कियारा की शादी, उसका एक दिन का किराया जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, पढ़ें

Car Buying Tips: नई कार खरीदने की कर रहें है प्लानिंग, ऐसे बचाएं पैसे, फॉलो करें ये टिप्स

0

Car Buying Tips: जब आप मार्केट में नई कार खरीदने के लिए जाते हैं, तो सोचते हैं कि थोड़े पैसे कैसे बचा लें. या फिर आपको डिस्काउंट मिल जाए. अगर आप कुछ बातों का ख्याल रखेंगे तो आप पैसों की बचत बड़े आराम से कर सकते हैं. वैसे तो जब आप कार खरीदने जाते हैं तो डीलर आपको बताता है कि आपके रुपये इस कार में पहले की बच रहे हैं. लेकिन अगर इस आर्टिकल में दिए गए टिप्स को फॉलो करते हैं तो आप ज्यादा से ज्यादा बचत(Car Buying Tips) कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो टिप्स.

Car Buying Tips
Car Buying Tips
  1. जब भी आप कार खरीदने के लिए जाएं तो इस बात का हमेशा ख्याल रखें की आप कौन सी कार खरीदने जा रहे हैं.उस कार के बारे में ऑनलाइन रिसर्च कर लें. उस कार में कितना ऑफर चल रहा है इस बात का पता लगाएं. इस बात का पता लगाएं कि आप जिस कार को खरीद रहें क्या कंपनी आपको कोई ऑफर दें रही है. अगर उस कार पर ऑफर चल रहा है तो आप डीलरशिप से उस ऑफर पर छूट जरूर लें.

2. जब आप नई कार लेते हैं तो उसमें कई तरह की एक्सेसरीज होती हैं. कई तरह की एक्सेसरीज पैकेज डीलरशिप की तरफ से दी जाती हैं.डीलरशिप की तरफ से मिली एक्सेसरीज काफी महंगी होती हैं.अगर आप डीलरशिप की बजाए आफ्टरमार्केट कार से ये एक्सेसरीज लेते हैं तो उसका खर्च कम आएगा.इससे आपकी काफी बचत हो सकती है.

3. जब आप कार लेने जाते हैं तो उसमें कई तरह के ऑन रोड प्राइस शामिल होते हैं. डीलरशिप एक्सटेंडेड वारंटी के नाम पर भी कई हजार रुपए तक ले लेती है. अगर आपको कार पर एक्सटेंडेड वारंटी नहीं चाहिए तो आप उसका पैसा कार की ऑनरोड कीमत में कम करवा सकते हैं

ये भी पढ़ें : ATTO 3: भारत में 521 km रेंज के साथ इस धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी हुई शुरू, लुक देख बन जायेंगे दीवाने

Business idea: गाय के गोबर से कैसे कमा सकते हैं लाखों रुपए महीना,जानें जबरदस्त बिजनेस आइडिया

0

Business idea: आज के समय में अक्सर देखा जाता बड़ी संख्या में गाय सड़कों और खेतों में घूमती देखी जाती हैं इन गायों को लोग दूध पीने के बाद खुले में छोड़ देते हैं. इसका एक बड़ा कारण है कि दूध देने के बाद गाय किसी काम की नहीं रहती.लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि आज हम आपको ऐसे बिजनेस आइडिया (Business idea) के बारे में बताने वाले हैं कि अगर आप गाय पालते हैं और उसका दूध पीने के बाद उसे छोड़ना चाहते हैं तो अब नहीं छोड़ेंगे और उससे ऊपर से पैसा और कमाएंगे. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

cow business
image credit(Google)

वर्तमान समय में सरकार ने वनों को काटने पर पाबंदी लगा दी है जिसके कारण लकड़ी की कमी होती जा रही है लेकिन ऐसे में उन लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.जिनके कुछ जरुरी काम लकड़ी जलाने से ही होते हैं ऐसे में अगर गाय के गोबर से कोई पशुपालक लकड़ी की तरह स्टिक बनाकर बेचे तो उसे अच्छी खासी कमाई हो सकती है और गायों को भी उसे बाहर नहीं छोड़ना पड़ेगा.

ऐसे होगी कमाई

गोबर से लकड़ी बनाने के लिए आपको बाजार से मशीनें लानी पड़ेगी. यह मशीनें कम कीमत में आपको मिल जायेंगी. उन मशीनों में जवाब दूसरे के साथ मिला हुआ को डालेंगे तो वह मशीनें उसे स्टिक के रूप में बनाकर निकाल देंगे इसके बाद वह लकड़ी की तरह काफी अच्छी तरह जलेगी. क्योंकि गाय का गोबर शुद्ध माना जाता है तो इसे आप शहर में भी आसानी से बेच सकते हैं.
और इस तरह वनों को भी नहीं काटा जाएगा और पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और लकड़ी की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी. उम्मीद करते हैं कि जानकारी आपको पसंद आई होगी और इससे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें:Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये शानदार बिजनेस, रातों रात बनेंगे लखपति, जानें

Twitter Blue: अपने ट्विटर पर कैसे पाएं ब्लू टिक,जानें आसान तरीका

0

Twitter Blue: हाल ही में कुछ समय पहले एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को खरीदा था. जिसके बाद मस्क ने Twitter में कई बड़े बदलाव किए हैं.एक प्रमुख बदलाव जो मस्क ने किया है वो है कि अब कोई भी यूजर ट्विटर की ब्लू सब्सक्रिप्शन को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक पा सकता है.आप भी अगर ट्विटर पर ब्लूटिक लेना चाहते हैं तो आइए हम आपको बताते कि आप कैसे आसानी से ब्लूटिक ले सकते हैं.

Twitter
image credit (Twitter)

ट्वीटर के मुताबिक अगर कोई यूजर ट्विटर पर ब्लू चेकमार्क लेता है तो उसे अपने मोबाइल में चलाता है तो उसके लिए उन्हें 900 रुपये प्रति महीने खर्च करने होंगे.जबकि वेब यूजर्स को ट्विटर ब्लू एक पेड सर्विस के लिए प्रत्येक महीने 650 रुपये देने होंगे.जबकि पूरी साल के लिए ट्विटर ब्लू सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए 6800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. अगर आप कितने रुपए खर्च कर सकते हैं तो चलिए आप बताते हैं कि कैसे आप ब्लू टिक ले सकते हैं.

ऐसे मिलेगा ब्लू टिक

टि्वटर पर ब्लू चेक मार्क लेने के लिए आपको सबसे पहले टि्वटर को खोलकर अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा

  • इसके बाद टि्वटर ब्लू को सिलेक्ट करना होगा
  • फिर उसके बाद सब्सक्राइब बटन को सिलेक्ट करें
  • उसके बाद आप का फोन नंबर वेरीफाई किया जाएगा
  • फिर उसके बाद दिखने वाले दिशानिर्देशों का पालन करना होगा
  • अंत में ट्विटर के सब्सक्रिप्शन पेमेंट को करने के बाद आपको टि्वटर ब्लू चेक मार्क मिल जाएगा.
  • और इस तरह आप आसानी से अपने टि्वटर हैंडल को ब्लू टिक वेरीफाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Twitter Update: दुनिया भर में ट्विटर हुआ डाउन, लोगों को करना पड़ा इन दिक्कतों का सामना

मात्र 199 रुपए में Airtel और Jio दे रही है ग्राहकों को जबरदस्त फायदा,तुरंत पढ़ें डिटेल

0

Recharge Plan: अगर आप एयरटेल (Airtel) और जिओ (jio) दोनों की सिम चलाते हैं और कम कीमत का रिचार्ज करके ज्यादा लाभ पाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि आप एयरटेल और जियो में से अगर किसी नंबर पर ₹199 का रिचार्ज कराते हैं तो कौन सी सिम में रिचार्ज कराने पर आपको सबसे ज्यादा फायदा होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि एयरटेल और जिओ के दोनों के प्लान के बारे में.

Reliance Jio
image credit(Google)

Reliance Jio 199 Plan

आइए सबसे पहले आपको बताते हैं देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जिओ के ₹199 के प्रीपेड प्लान के बारे में. जिओ के ₹199 के प्रीपेड प्लान में यूजर को 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. अगर डाटा की बात करें तो प्लान में डेली 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है और जब यूजर का डेली लिमिट का पूरा डाटा खत्म हो जाता है तो यूजर को 64kbps की स्पीड मिलती है.यूजर को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. एक्स्ट्रा बेनिफिट की बात करें जिओ के प्लान मेंJio Jio TV, JioCinema,जैसे ऐप्स यूजर मुफ्त में आनंद उठा सकते हैं.

Airtel
Image Credit(Google)

Airtel 199 Plan

एयरटेल की 199 रूपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इस प्लान की वैधता 30 दिनों तक है. इसमें यूजर को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 300 SMS करने की सुविधा दी जाती है. इस प्लान में यूजर को मात्र 3 जीबी डाटा दिया जाता है.
एक्स्ट्रा बेनिफिट की बात करें तो इसमें यूजर को
हेलो ट्यून और फ्री विंक म्यूजिक का लाभ मिलता है.

अब आपके ऊपर निर्भर है कि अगर आपको ज्यादा डाटा चाहिए तो आप जिओ के प्लान के साथ जा सकते हैं अगर आपको 1 महीने की वैलिडिटी चाहिए तो आप एयरटेल के प्लान के साथ जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:OnePlus ने शानदार फीचर्स से लैस स्मार्ट टीवी भी भारत में किया लॉन्च, देखें डिटेल

Skin Care With Malai: रोजाना चेहरे पर लगाएं मलाई, मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदें

Skin Care With Malai: ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए क्या आप महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेती हैं.यह जानकर शायद हैरानी हो, लेकिन मलाई आपके त्वचा पर कमाल दिखा सकती है. तो आइए जानते हैं 5 बेहतरीन फायदें –

रोजाना चेहरे पर मलाई लगाने के 5 बेहतरीन फायदें (Skin Care With Malai)

मलाई का काम सिर्फ स्किन को मॉइस्चराइज करना ही नहीं है, बल्कि इससे चेहरे पर ग्लो भी आता है. इसके लिए मलाई में थोड़ा सा शहद मिक्स करें और फिर चेहरे पर मसाज करें. इससे आपका चेहरा चमकने लगेगा.

धूप में ज़्यादा रहने से कुछ लोगों के चेहरे पर काले धब्बे या पिगमेंटेशन हो जाती है.तो इन धब्बों पर मलाई लगाकर कुछ देर छोड़ दें. इसमें आप नींबू का रस भी मिला सकती हैं, जिससे इसका असर जल्दी होगा. मलाई के सूखने पर पानी से मुंह धो लें। कुछ ही दिन में चेहरे के दाग हल्के होने लगेंगे.

अगर आप रोज़ाना चेहरे पर मलाई से मसाज करेंगे तो आपकी त्वचा लंबे समय तक जवां रहेगी. मलाई में मौजूद प्रोटीन और विटामिन स्किन में कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे स्किन जवां बनी रहती है.

ये भी पढ़ें: Coffee face pack: कॉफी फेस पैक से आएगा गुलाबी निखार,मिलेगा बेदाग चेहरा,जानें कैसे

Canola oil:जानें, हमारे सेहत के लिए कितना फायदेमंद है कैनोला ऑइल

Canola oil:कैनोला ऑइल धीरे- धीरे लोगों को बीज बहुत मशहूर हो रहा है.खाने में कुकिंग ऑइल का अहम रोल होता है. सही तेल का चुनाव करना जरूरी है,ताकि आपको किसी तरह की समस्या न हो. कैनोला ऑइल दशकों से सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है.तो आइए जानते हैं इसके फायदें के बारे में –

कैनोला ऑइल के फ़ायदे (Canola oil)

कैनोला ऑइल कैंसर के खतरों को कम करने में बहुत लाभदायक है. कैनोला ऑइल में पाया जाने वाला विटमिन ई शरीर को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाता है। इसके अलावा कैनोला तेल के खाने से दिमाग स्वस्थ रहता है.

कैनोला ऑइल ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है. कैनोला ऑइल को उनके लिए फायदेमंद है जो टाइप 2 डायबीटीज से मरीज हैं. डायबीटीज के मरीज यदि इस ऑइल का खाएं तो उनके शरीर में ब्लड ग्लूकोज लेवल कम होता है.

खाने में कैनोला ऑइल का सेवन करने से शरीर का मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है. इसमें तेल में कोलेस्ट्रॉल नहीं होता है. इसके अलावा कैनोला ऑइल में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट एनर्जी लेवल को भी बढ़ाता है.

शरीर में बढ़ी सूजन को कम करने में कैनोला ऑइल बहुत फायदेमंद है. इसके अलावा कैनोला ऑइल अस्थमा और अर्थराइटिस जैसे बमारियों के इलाज में भी काफी उपयोगी साबित होता है. इसके साथ ही यह जोड़ों को गतिशील बनाता है और दर्द को कम करता है.

ये भी पढ़ें:Vitamin B Deficiency Symptoms: जानें,सेहत के लिए कितनी खतरनाक है विटामिन बी की कमी, जरूर पढ़ें

Black Grapes: पोषक तत्वों का खजाना हैं काला अंगूर, जानें इसके 5 बेमिसाल फायदें

काले अंगूर के 5 बेमिसाल फायदें (Black Grapes)

Black Grapes: अंगूर (Grapes) हमारे सेहत के लिए काफी सेहतमंद मानें जाता है और अगर आप खासतौर पर काले अंगूर का नियमित सेवन करते हैं तो इससे डायबटीज, ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारियां, त्वचा औऱ बालों की परेशानियों से निजात पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं काले अंगूर के फायदे के बारे में –

काले अंगूरों में मौजूद साइटोकेमिकल्स दिल को स्वस्थ रखता हैं. यह शरीर में कलेस्ट्रल की मात्रा भी नियंत्रित रखते हैं और दिल का दौरा या इससे संबंधित और बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.

काले अंगूरों को नियमित रूप से खाने से एकाग्रता और याद्दाश्त बढ़ती है. दिमागी गतविधियां सुधरती हैं. अंगूर माइग्रेन जैसी बीमारी भी ठीक कर सकता है.

काले अंगूरों का सेवन करने से डायबटीज को भी ठीक किया जा सकता है. इन अंगूरों में रेसवर्टॉल नाम का पदार्थ होता है जो खून में इंसुलिन बढ़ाता है.

काले अंगूर में शुगर, ऑरगैनिक एसिड और पॉलीओस की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए ये अपच दूर करता है और पेट को आराम पहुंचाता है और पेट में होने वाली जलन को दूर करना है तो अंगरू खा सकते हैं.

काले अंगूर झुर्रियां हटाते हैं और त्वचा को बूढ़ा दिखने से रोकेत हैं. इसे लगातार खाने से त्वचा जवां औऱ निखरी हुई लगती है. इनमें मौजूद विटामिन सी स्किन सेल्स में जान भर देते हैं.

ये भी पढ़ें: Winter foods: सर्दियों में बच्चों को खिलाएं ये इम्युनिटी बूस्टर फूड, कभी नहीं पड़ेंगे बीमार,जानें