लाइफस्टाइलCanola oil:जानें, हमारे सेहत के लिए कितना फायदेमंद है...

Canola oil:जानें, हमारे सेहत के लिए कितना फायदेमंद है कैनोला ऑइल

-

होमलाइफस्टाइलCanola oil:जानें, हमारे सेहत के लिए कितना फायदेमंद है कैनोला ऑइल

Canola oil:जानें, हमारे सेहत के लिए कितना फायदेमंद है कैनोला ऑइल

Published Date :

Follow Us On :

Canola oil:कैनोला ऑइल धीरे- धीरे लोगों को बीज बहुत मशहूर हो रहा है.खाने में कुकिंग ऑइल का अहम रोल होता है. सही तेल का चुनाव करना जरूरी है,ताकि आपको किसी तरह की समस्या न हो. कैनोला ऑइल दशकों से सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है.तो आइए जानते हैं इसके फायदें के बारे में –

कैनोला ऑइल के फ़ायदे (Canola oil)

कैनोला ऑइल कैंसर के खतरों को कम करने में बहुत लाभदायक है. कैनोला ऑइल में पाया जाने वाला विटमिन ई शरीर को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाता है। इसके अलावा कैनोला तेल के खाने से दिमाग स्वस्थ रहता है.

कैनोला ऑइल ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है. कैनोला ऑइल को उनके लिए फायदेमंद है जो टाइप 2 डायबीटीज से मरीज हैं. डायबीटीज के मरीज यदि इस ऑइल का खाएं तो उनके शरीर में ब्लड ग्लूकोज लेवल कम होता है.

खाने में कैनोला ऑइल का सेवन करने से शरीर का मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है. इसमें तेल में कोलेस्ट्रॉल नहीं होता है. इसके अलावा कैनोला ऑइल में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट एनर्जी लेवल को भी बढ़ाता है.

शरीर में बढ़ी सूजन को कम करने में कैनोला ऑइल बहुत फायदेमंद है. इसके अलावा कैनोला ऑइल अस्थमा और अर्थराइटिस जैसे बमारियों के इलाज में भी काफी उपयोगी साबित होता है. इसके साथ ही यह जोड़ों को गतिशील बनाता है और दर्द को कम करता है.

ये भी पढ़ें:Vitamin B Deficiency Symptoms: जानें,सेहत के लिए कितनी खतरनाक है विटामिन बी की कमी, जरूर पढ़ें

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you