Home Blog Page 921

Redmi का Note 12 स्मार्टफोन कम कीमत में निकाल रहा है सबकी हवा,फीचर्स देख बोलेंगे आप “वाह”

0

Redmi Smartphone: प्रसिद्ध टेक कंपनी Redmi ने हाल ही में Redmi Note 12 Series के अपने तीन जबरदस्त फोन को भारत में लॉन्च किया था.Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ शामिल हैं. आज आपको हम Redmi Note 12 के फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं.

Redmi Note 12
image credit(Google)

Redmi Note 12 स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 12 की अगर डिस्प्ले की बात करें तो स्मार्टफोन में FHD + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.67-इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को पेश करती है. स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो फोन मेंस्नैपड्रैगन 4 Gen 1 5G प्रोसेसर दिया गया है.

फोन 4GB और 8GB के दो रैम वेरिएंट में पेश किया गया है. स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.फोन में डेप्थ मॉड्यूल 2MP का है. सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरे का फ्रंट कैमरा दिया गया है.फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. जिसे 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Redmi Note 12 Price

Redmi Note 12 की शुरुआती कीमत 13,600 रुपये रखी गई है. ऐसे ग्राहक इससे ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर दोनों तरीके से खरीद सकते हैं. अगर आप कम कीमत में अच्छे फीचर्स से लैस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये स्मार्टफोन आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है.

ये भी पढ़ें : Redmi Offers: Redmi Note 11SE पर मिल रही है 10 हजार तक की छूट, ऑफर देख टूट पड़े लोग,पढ़ें डिटेल

Hair care: घर पर बनाएं प्राकृतिक हेयर प्रोडक्ट्स, जानें बनाने की विधि

Hair care:आजकल के मार्केट में हर तरह के शैम्पू, कंडीशनर व जेल मौजूद हैं, लेकिन इन सब प्रोडक्ट में केमिकल युक्त उत्पादों का प्रयोग किया जाता है, जिससे बाल खराब हो जाते हैं. इससे अच्छा तो यह है कि आप खुद ही घर में शैंपू आदि हेयर प्रोडक्टस बनाएं.आइए जानें कि हम इन्हें घर पर कैसे बना सकते हैं –

घर पर बनाएं प्राकृतिक हेयर प्रोडक्ट्स (Hair care)

रीठा शिकाकाई का शैंपू

रीठा और शिकाकाई को रात भर पानी में भिगो दें और अगले दिन छानकर हल्का सा पका लें और ठंडा होने पर बोतल में भर दें. इसके इस्तेमाल से बाल लंबे और घने हो जाएंगे.

तुलसी का शैंपू

शिकाकाई, रीठा, मेथी के दाने, करी पत्ता, तुलसी के पत्ते, हरी मूंग को दिन में धूप में सूखा लें और जब सारी चीजें सूख जाएं तो सबको मिलाकर एक पेस्ट बना लें और सिर धोते समय इसका इस्तेमाल करें. इससे बाल चमकदार हो जाएंगे.

शहद और दही का कंडीशनर

इसके लिए दो कप दही में एक चम्मच शहद मिलाएं. अब इस मिश्रण से अपने सिर की अच्छी तरह से मालिश करें. 15-20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें. यह आपके रूखे बालों को कंडीशन कर देगा. अगर सिर में डैंड्रफ है तो दो बूंद नींबू की इसी मिश्रण में डालकर लगाएं.

रूसी के लिए होममेड शैंपू

इस शैंपू को लगाने से बाल भी अच्छे हो जाते हें और रूसी भी खत्म हो जाती है. इसे बनाने के लिए 1/2 कप कोकोनट मिल्क, 1 कप लिक्विड सोप, 4 चम्मच ग्लिसरीन, 4 चम्मच नारियल तेल, 10 बूंद सुगंधित तेल लें. इस साम्रगी को इकट्ठा करने के बाद नारियल का तेल और ग्लिसरीन को एक कटोरे में मिक्स करें, दूसरी ओर लिक्विड सोप और मिल्क को मिक्स करें. अब दोनों को एक साथ मिक्स करें. ऊपर से सुगंधित तेल की 10 बूंदे डालकर इस्तेमाल करें.

मेंहदी है अच्छा कंडीशनर

ऑयली हेयर के लिए मेहंदी में दही मिलकार लगाएं और रूखे बालों के लिए मेहंदी में काकोनेट ऑयल मिलाकर लगाएं. यह पेस्ट रात भर लोहे की कड़ाही में भिगोकर रखें और सुबह 2 घंटे सिर में लगाएं.

बालों को सेट करने का कंडीशनर

एक टी स्पून जिलेटिन को एक मग पानी में मिलाएं. इस पानी से शैंपू करने के बाद बालों को धो लें. बालों को उंगलियों की सहायता से सुखाएं और मनचाहा हेयर स्टाइल सेट करें.

ये भी पढ़ें:Home Made Shampoo : लम्बे और घने बालों के लिए बनाएं घर पर ही एलोवीरा शैम्पू, जानें बनाने की विधि

Home Made Shampoo : लम्बे और घने बालों के लिए बनाएं घर पर ही एलोवीरा शैम्पू, जानें बनाने की विधि

Home Made Shampoo :आजकल के ख़राब लाइफस्टाइल के वजह से लोग अपने झड़ते बालों से परेशान हैं. इतना ही नहीं वायु प्रदूषण के कारण उनके बाल रूखे और बेजान नज़र आने लगे हैं. इसके अलावा प्रदूषण के कारण उनके बालों की चमक मानो कहीं खो जा रही हैं.दरअसल, लोग अपने बालों के लिए कई तरह के शैंपू और ऑयल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें किसी भी तरह का कोई फायदा नहीं होता हैं. इसके अलावा उनके बाल और भी खराब होकर झड़ने लगते हैं.

तो आइए जानते हैं घर पर शैंपू बनाने की विधि के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे आप अपने हाथों से बना कर इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि इस शैंपू में किसी केमिकल का इस्तेमाल नहीं हैं बल्कि इसके अंदर हम एलोवेरा जूस और बादाम का ऑयल मिलाने वाले हैं, जो हमारे बालों को पोषण प्रदान करते हैं. इसके अलावा ये बालों को बढ़ने और मजबूत बनाने में सहायता भी करते हैं.

एलोवीरा शैम्पू बनाने की आवश्यक सामग्री (Home Made Shampoo)

1 टीस्पून एलोवीरा जेल या 1/2 कप एलोवीरा की पत्तियों का पेस्ट व 2 टीस्पून सामान्य शैम्पू.

एलोवीरा शैम्पू बनाने की विधि

एलोवीरा जेल और शैम्पू को 1 कप पानी में मिलाकर 1 घंटे तक रहने दें. यदि एलोवीरा की पत्तियां इस्तेमाल कर रही हों तो इस्तेमाल से पहले उनका रस निकाल लें. इस मिश्रण को बालों में जड़ से शुरू करते हुए सिरे तक लगाएं. थोड़ी देर बाद धो दें.लाभः एलोवीरा एक तरह का कंडीशनर है. इसके इस्तेमाल से बाल रेशम से मुलायम बनते हैं और चमकीले नज़र आते हैं.

ये भी पढ़ें:Chemical Based Shampoo: सावधान! हो सकता है कैंसर का खतरा, अगर लगाए ये केमिकल बेस्ड शैंपू, पढ़ें पूरी जानकारी

स्वदेशी कंपनी Lava ने मात्र 11,499 रुपए की कीमत में जबरदस्त फोन किया लॉन्च,देखें फीचर्स

0

Lava smartphone: स्वदेशी स्मार्टफोन कंपनी लावा (Lava) ने हाल ही में अपने शानदार और नया स्मार्टफोन Lava Blaze 5G को घरेलू मार्केट में पेश किया था. लावा ने अपने फोन को मात्र 11,499 रूपये की कीमत में पेश किया है. कंपनी के मुताबिक इस फोन की पहली सेल 15 फरवरी 2023 से शुरू हो जाएगी. जो लोग कम कीमत में अच्छे फीचर वाला फोन खरीदना चाहते हैं उनके लिए यह स्मार्टफोन एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में आपको बताते हैं.

Lava Blaze 5G 2
image credit(Google)

Specification

Lava Blaze 5G की अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.5 इंच का HD+ IPS डिसप्ले दी गई है.जो 90Hz का रिफ्रेश रेट देती है. स्मार्टफोन मीडिया टेक Dimensity 700 चिपसेट के साथ आता है.फोन को 6GB+ 128GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा गया है. सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. सॉफ्टवेयर की बात करें स्मार्टफोन एंड्राइड 12 OS पर संचालित होता है.

कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है.पावर देने के लिए स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.

लावा इंटरनेशनल की ऑफिशियल वेबसाइट से फोन को 15 फरवरी से ₹11499 में खरीदा जा सकता है. अगर आप कोई 5G फोन कम रेंज में खरीदना चाहते हैं तो यह स्वदेशी स्मार्टफोन आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें:Lava Smartphone: मात्र 6999 रूपये की कीमत में लावा ने ये शानदार स्मार्टफोन किया लॉन्च,देखें धांसू फीचर्स

Indian Coast Guard Recruitment 2023: कोस्ट गार्ड में निकली बंपर भर्ती, 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवार भी कर सकेंगे आवेदन

0

Indian Coast Guard Recruitment 2023: क्या आपके पास भी दसवीं या बारहवीं पास हैं? और बढ़िया रोजगार के तलाश में है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. बता दे कि, भारतीय तटरक्षक विभाग ने कोस्ट गार्ड के पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. ऐसे में अगर आप भी इस नौकरी को पाना चाहते हैं, तो यह एक बढ़िया अवसर है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी तक समाप्त हो जायेगी.

Indian Coast Guard Recruitment 2023
Indian Coast Guard Recruitment 2023(Image-Google)

बता दे कि भारतीय तटरक्षक विभाग ने अधिसूचना जारी कर नाविक पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसके तहत कुल 255 पदों पर भर्ती किया जाना है. इनमें जीडी नाविक के 225 एवं डीबी नाविक के 30 पद शामिल हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं.

Indian Coast Guard Recruitment 2023:

शैक्षिक योग्यता10वीं, 12वीं पास
आयु सीमा 18 से 22 वर्ष
चयन प्रक्रिया4 चरण

Indian Coast Guard Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता

अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास 10वीं, 12वीं पास सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसमें नाविक जीडी के लिए 12वीं पास एवं नाविक डीबी के लिए 10वीं पास कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

भर्ती की अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा. जो कि 4 चरणों की परीक्षा के तहत तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें : Govt jobs 2023 : 12 वीं पास के लिए सर्वेयर पद पर निकली नौकरियां, 20 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

Sonakshi Sinha: क्यों एक जैसी दिखती हैं सोनाक्षी सिन्हा और रीना रॉय ? सोनाक्षी ने दिया हैरान करने वाला जवाब

0

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं.उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा को भला कौन नहीं जानता.लेकिन बावजूद इसके दबंग गर्ल ने बॉलीवुड में अपने बलबूते अलग मकाम हासिल किया है. लेकिन एक सवाल है जो अक्सर सोनाक्षी(Sonakshi Sinha) का पीछा नहीं छोड़ता.हर बार कोई ना कोई उनसे ये पूछ ही लेता है कि उनकी शक्ल मशहूर एक्टर रीना रॉय से कैसे मिलती है.

Sonakshi Sinha
Sonakshi Sinha

हालांकि एक्ट्रेस ने इसका जवाब हमेशा हंस कर टाल दिया है. ऐसा इसलिए भी उनके पूछा जाता है क्योंकि शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय का अपने टाइम पर जबरदस्त अफेयर चला था. पूरे सात सात तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया.लेकिन दोनों साथ नहीं हो पाए. दोनों की राहें जुदा हो गयीं थी.लेकिन आज भी उनके लव अफेयर के चर्चे बी टाउन में हैं.

Shatrughan sinha and Reena roy
Shatrughan sinha and Reena roy

लेकिन पहली बार सोनाक्षी ने इस मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखी है.अक्सर जवाब को हंस कर टाल देने सोनाक्षी से अपने बात सबके सामने रखी है. हाल ही में एक अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि उनके पिता और रीना रॉय के बीच अफेयर तब हुआ जब उनका जन्म भी नहीं हुआ था.जब वह बड़ी हो रही थीं, तब उन्हें इसके बारे में पता चला और फिर उन्हें सारी चीजें समझ में आने लगीं. उन्होंने आगे कहा कि वह अपने पिता को उस बात के लिए सूली पर नहीं चढ़ा सकती हैं, जो उन्होंने सालों पहले की हो.

Sonakshi Sinha
Sonakshi Sinha

सोनाक्षी का मानना है कि ये उनके पिता का अतीत है और हर किसी का एक अतीत होता है. वहीं, जब उनकी शक्ल को रीना रॉय से मिलने वाली बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि उनकी शक्ल उनकी मां पूनम सिन्हा से मिलती है. उन्होंने रीना रॉय से किसी भी तरह की समानता मानने से इनकार किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं अपनी मां (पूनम सिन्हा) जैसी दिखती हूं.’

Sonakshi Sinha
Sonakshi Sinha

हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म डबल एक्सल की थी.हालांकि बड़े पर्दे पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

ये भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding: कियारा के मंगलसूत्र के रुपये जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, करोड़ों में है कीमत

Alto K10: लोगों के दिलों पर राज कर रही मारुति सुजुकी कि ये सस्ती कार, जानें खासियत

0

Maruti Suzuki Alto K10: देखते-देखते ही भारतीय बाजारों में एसयूवी कार की डिमांड काफी बढ़ गई है. ज्यादातर लोग छोटी कार खरीदने के बजाय ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और बड़े साइज की गाड़ियां को खरीदना पसंद करते हैं.

Alto K10
Alto K10 (Source-File Photo)

आज भी भारत में ऐसे कई लोग है, जो पहली बार कार खरीदना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में नई कार को खरीदना चाहते हैं तो, यह कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. क्योंकि इस कार ने अपनी खासियत और कम कीमत से ग्राहकों का दिल जीत लिया है. जिसकी वजह से यह जनवरी में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में टॉप पर रही है.

आज हम जिस कार के बारे में बता रहे हैं, उस कार का नाम ऑल्टो K10 (Alto K10) है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, मारुति सुजुकी की ऑल्टो कई सालों ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है. यह कार भारतीय बाजार में दो वैरिएंट Alto 800 और Alto K10 में उपलब्ध है. जिसमे ऑल्टो 800 की कीमत 3.53 लाख रुपये से शुरू होती है और ऑल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

Alto K10: कमाल के फीचर्स है मौजूद इसमें

मारुति सुजुकी की इस कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है. इसका अलावा इसमें कीलेस एंट्री और एक डिजिटाइज़्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है. साथ ही सेफ्टी के पर्पस से इसमें सेफ्टी किट में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया हैं.

इन फीचर्स से लैस है ये कार

आपको शायद याद हो कि, मारुति सुजुकी ने पिछले साल ही भारतीय बाजार में नई ऑल्टो K10 को लॉन्च किया है. जिसकी टॉप मॉडल की कीमत 5.95 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है. कंपनी ने इस कार को 4 वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें Std (O), Lxi, VXi और VXi+ शामिल है. यह कार आपको 6 कलर ऑप्शन मैटेलिक सिजलिंग रेड, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, मैटेलिक स्पीडी ब्लू, प्रीमियम अर्थ गोल्ड और सॉलिड व्हाइट में मिलेगा. वही अब कंपनी इसे ब्लैक कलर में पेश कर रही है.

ये भी पढ़ें : Citroen भारत में जल्द लॉन्च करेगी 7 सीटर Berlingo, फीचर्स जान आप भी बन जायेंगे इसके दीवाने

Indian Railways: आखिर क्यों होती हैं ट्रेन के डिब्बों में सफेद, पीली और ग्रे धारियां, जानें रोचक वजह

0

Indian Railways: ट्रेन सफर करने के लिए एक बहुत ही सुगम साधन है. करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. 16 अप्रैल, 1853 को पहली यात्री ट्रेन बोरीबंदर (बॉम्बे) और ठाणे के बीच 34 किमी की दूरी पर चली. आपने कई बार ट्रेन से सफर किया होगा.

लेकिन क्या आपने ट्रेन के डिब्बों में सफेद, पीली और ग्रे धारियों(Different coloured stripes on coaches) पर गौर किया है. आपकी नजर तो कई बार गई होगी.लेकिन आपने शायद ही कभी सोचा हो कि आखिर ये क्यों हैं. इनके पीछे होने की भी एक वजह है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर रेल के डिब्बों में ये धारियां क्यों बनी होती हैं.

Indian Railways
Indian Railways

Indian Railways: नीले रंग के कोच पर सफेद पट्टी

Indian Railways
Indian Railways


किसी स्पेशल ट्रेन के अनारक्षित द्वितीय श्रेणी के डिब्बों को दर्शाने के लिए नीले रंग के रेलवे कोचों पर सफेद पट्टियां पेंट की जाती हैं.ये पट्टियां यात्रियों के लिए होती हैं जिससे सामान्य डिब्बों की पहचान आसानी से की जा सके.

क्यों नीले और लाल डिब्बों पर होती हैं पीली पट्टी

Indian Railways
Indian Railways

आपने अक्सर देखा होगा कि ट्रेन के नीले और लाल डिब्बों पर पीली पट्टियां होती हैं. ये पट्टियां विकलांग लोगों के लिए होती हैं, जो शारीरिक रूप से कमजोर हैं.ये डिब्बे उन यात्रियों के लिए भी होते हैं जो खुद को बीमार महसूस कर रहे हैं.

Indian Railways
Indian Railways

हरे रंग की धारियों वाले ग्रे कोच वाले डिब्बे महिलाओं के लिए होते हैं. ये डिब्बे केवल महिलाओं के लिए आरक्षित होते हैं.

Indian Railways
Indian Railways

ग्रे कोच पर लाल पट्टी लोकल ट्रेन या फिर यूं कहें ईएमयू/एमईमू ट्रेनों में प्रथम श्रेणी के डिब्बे में होती हैं.

Indian Railways
Indian Railways

राजधानी को दूसरे शहरों से जोड़ने के लिए राजधानी एक्सप्रेस चलाई जाती है. वे पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेनें हैं जिनमें एलएचबी स्लीपर कोच डिफ़ॉल्ट रूप से लाल रंग के होते हैं, पहले लाल रंग केवल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में किया जाता था अब इस रंग का इस्तेमाल दूसरी ट्रेनों के लिए होता है.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: त्यौहार पर जाना है घर, तो मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें कैसे

Citroen भारत में जल्द लॉन्च करेगी 7 सीटर Berlingo, फीचर्स जान आप भी बन जायेंगे इसके दीवाने

0

Citroen Berlingo EV : फ्रांस की पॉपुलर कार कंपनी सिट्रोएन भारतीय बाजार में अपनी विस्तार की कोशिशों में लगी है और इसी कड़ी में वह जल्द ही अपनी हैचबैस सी3 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट 7 सीटर (Citroen Berlingo EV) कार को भारतीय बाजार में लाने के फिराक में लगी है. जिसकी टेस्टिंग भारत के सड़को पर काफी लंबे समय से की जा रही है. ऐसे में आइए इस नई अपकमिंग कार की डिटेल जानते है.

Citroen
Citroen Berlingo EV (Google)

यूरोपीय देशों में पहले से ही बिक्री है शुरू

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, Citroen Berlingo EV को यूरोपीय देशों में पहले से ही उपलब्ध है. जिसके बाद अब कंपनी इस कार को भारत के सड़को पर उतारने का प्लान कर रही है. Berlingo की लंबाई 4.4 मीटर से लेकर 4.75 मीटर तक हो सकती है जो बड़ी फैमिली के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. वही इस कार को PSA के नए EMP2 आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है.

इस अपकमिंग कार की फीचर्स

Citroen Berlingo की फीचर्स के बारे में बात करे तो बता दे कि, कंपनी ने इस कार में सिग्रेचर फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप्स, रियर और फ्रंट बंपर पर ब्लैक क्लैडिंग और अलॉय व्हील्ज, इंटीरियर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, बड़ी स्क्रीन, ऑटोमैटिक एसी और मल्टीपल एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिया है. जो ग्राहकों को चलाने में बहुत सुविधा उपलब्ध कराएगी. साथ ही इस नई कार में कई और एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकता है.

Citroen Berlingo : इंजन

Citroen Berlingo में कम्पनी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, जो 108 बीएचपी से लेकर 128 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा.वही इस कार में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki ने लांच की एक और CNG कार, हर महीने होगी हजारों की कमाई, जानें

Maruti Suzuki ने लांच की एक और CNG कार, हर महीने होगी हजारों की कमाई, जानें

0

Maruti Suzuki Tour S Launched: वर्तमान समय में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक (Electric) और सीएनजी (CNG) गाड़ियों की डिमांड बढ़ गई है. जिसके चलते ज्यादातर कंपनियां सीएनजी और इलेक्ट्रिक मॉडल पर काम कर रही है. इसी लाइनअप में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सीएनजी सेगमेंट में Maruti Suzuki Tour S टैक्सी को लॉन्च कर दिया है.

Maruti Suzuki
Maruti Suzuki our S (Image-CarDekho)

इसका लुक कंपनी की पॉपुलर सेडान डिजायर से मिलता जुलता है. इस टैक्सी कार को कंपनी ने पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट के साथ लांच किया है, जो कई अपडेटेड फीचर से लैस है. ऐसे में आज हम बात करेंगे इस नई सीएनजी टैक्सी के बारे में डिटेल.

फीचर्स और कीमत

कंपनी ने इस नई कार में टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, स्पीड-सेंसिटिव डोर लॉकिंग, फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग्स, मैनुअल एयर कंडीशनर, फ्रंट एक्सेसरी सॉकेट, ISOFIX सीट एंकर , ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिया है. इस कार को दो वेरिएंट – पेट्रोल और सीएनजी में पेश किया गया है. बता दे कि, पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.51 लाख रुपये और सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.36 लाख रुपये तय की गई है.

Maruti Suzuki: इंजन

कम्पनी ने इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल और सीएनजी इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 88.5 बीएचपी की अधिकतम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है. वहीं, सीएनजी मोड पर यह इंजन 76.4 bhp की पावर और 98.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बता दे कि, इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी मौजूद है.

वही, इसके माइलेज की बात करें तो इसका पेट्रोल इंजन 23.15 किलोमीटर प्रति लीटर तो सीएनजी इंजन 32.12 किलोमीटर प्रति किलो का दूरी तय करता है. खास बात यह है कि ARAI ने इसके माइलेज को सर्टिफाइड भी कर दिया है.

ये भी पढ़ें : Maruti Ertiga की कीमत जान उड़ जायेगा होश, मात्र इतने रुपए में हो जायेगी आपके नाम ये 7 सीटर कार