Home Blog Page 922

Maruti Ertiga की कीमत जान उड़ जायेगा होश, मात्र इतने रुपए में हो जायेगी आपके नाम ये 7 सीटर कार

0

Maruti Ertiga Secondhand Model: इन दिनों भारतीय बाजार में 7-सीटर एमपीवी कार की मांग काफी बढ़ गई है, क्योंकि इस कार में आप आराम से फैमिली के साथ सफर कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदने का सपना देख दे हैं, लेकिन कम बजट के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आज हम आपको मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पॉपुलर एमपीवी मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) के बारे में बताएंगे, जिसे आप बेहद ही सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. बता दे कि, इस एमपीवी को आकर्षक लुक और ज्यादा माइलेज के लिए खूब पसंद किया जाता है.

Maruti Ertiga
Maruti Ertiga (Google)

अगर आप इस कार को एजेंसी से खरीदने जाते हैं तो, आपको यह कार 8.35 लाख रुपये से लेकर 12.79 लाख रुपये में मिलेगी. इतना पैसा एक बार जुटाना नॉर्मल फैमिली के लिए बहुत मुश्किल है. ऐसे में आप इस कार की सेकंड हैंड मॉडल भी खरीद सकते हैं. इस कार की सेकंड हैंड मॉडल में खरीदने पर आप लगभग एक तिहाई रुपए की बचत कर सकते हैं.

बता दे कि, कई ऑनलाइन वेबसाइट पर मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) के पुराने मॉडल को बेचा जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको इस एमपीवी पर मिल रहे आकर्षक डील के बारे में बताएंगे.

MARUTI SUZUKI TRUE VALUE से खरीदें

अगर आप ही इस कार की पुरानी मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो, आप इसे MARUTI SUZUKI TRUE VALUE वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इस वेबसाइट पर यह कार आपको 3.5 लाख रुपये में मिल जायेगी, जो कि 2013 मॉडल है. आपके जानकारी के लिए बता दे कि, यह कार हरियाणा नंबर पर रजिस्टर्ड है जिसकी कंडीशन भी बहुत अच्छा है. खास बात यह है कि कंपनी ने इस एमपीवी पर 6 महीने की वारंटी, 3 फ्री सर्विस और आसान फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर रही है.

Maruti Ertiga: OLX

आप मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) के पुराने मॉडल को पुरानी गाड़ी की खरीद बिक्री वेबसाइट OLX से भी खरीद सकते हैं. इस वेबसाइट पर 2014 मॉडल की यह कार आपको 4 लाख रुपए में मिल जायेगी. बता दे कि, यह कार दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है और इस 7 सीटर एमपीवी कंडीशन भी बढ़िया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि सेलर ने इसपर कोई फाइनेंस प्लान नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें : Okaya Faast F3: अब ओला, हीरो की उड़ेगी नींद, मार्केट में धमाल मचाने आई ये नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, देगी 125 Km की रेंज

Realme 10 Pro Coca-Cola भारत में हुआ लॉन्च, खासियत और डिज़ाइन देखकर हो जाएंगे फिदा

0

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने ऐसे जबरदस्त बजट स्मार्टफोन जिसका बेसब्री से लोगों को इंतजार हो रहा था उसको लॉन्च कर दिया है.जी हां हम बात कर रहे हैं Realme 10 Pro Coca-Cola Edition की. Realme के इस फोन में रियर पर कोका-कोला के लोगो के साथ मैट फिनिश दी गई है. आइए आपको इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं.

Coca-Cola Smartphone
image credit(Google)

Specification

स्मार्टफोन डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.7 इंच की IPS एसएलसीडी स्क्रीन 120 hz के रिफ्रेश रेट के साथ पेश की गई है.फोन ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन 665 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज की व्यवस्था की गई है.जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

हैंडसेट को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड कस्टमाइज्ड कोका-कोला डिजाइन के साथ पेश किया गया है. स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है.फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा दिया गया है.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.पॉवर देने के लिए फोन में 5000 mAh दी गई है.जिसमें 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया है.

Price

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है. स्मार्टफोन को 14 फरवरी 2023 से रियलमी और फ्लिपकार्ट के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:Realme ने अपना 240W फास्ट चार्जिग वाला धांसू फोन किया लॉन्च,मिनटों में बैटरी कर देगा फुल,देखें डिटेल

Almond Peel: बादाम ही नहीं इसके छिलके भी देते हैं गज़ब के फ़ायदे, जानें

Almond Peel: बादाम (Almond)खाने के फायदे तो आपने सुने ही होंगे. लेकिन बता दें आपको बादाम के छिलके (Almond Peel) को फेंकने से पहले सोचना चाहिए, क्योंकि यह आपके बेहद काम आ सकते हैं.तो आइए जानते हैं बादाम के छिलके के गज़ब के फ़ायदे –

बादाम के छिलकों के फ़ायदे (Almond Peel)

बादाम के छिलकों में महत्वपूर्ण फ्लेवोनोइड होता है, जो विटामिन ई के साथ मिलकर शक्तिशाली कोलेस्ट्रॉल कम करने वाले लाभ प्रदान करता है. यह पाचन तंत्र को साफ करने में मदद करता है.

बादाम के छिलके में आवश्यक फ्लेवोनोइड्स यानी प्राकृतिक पीला रंग होता है, जो विटामिन ई के साथ मिलकर शक्तिशाली कोलेस्ट्रॉल कम करने वाले लाभ प्रदान करता है.

बादाम के छिलके में एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को ऑक्सीकृत होने से रोकने के लिए काम करती है, जिससे हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है.

वजन कम करने में भी छिला हुआ बादाम बहुत अधिक लाभकारी होता है. क्योंकि इससे रिलीज होने वाले एंजाइम्स और कार्ब्स पेट को लंबे समय तक फुल रखते हैं. ऐसे में आप एक्स्ट्रा कैलोरी खाने से बच जाते हैं और धीरे-धीरे वेट कंट्रोल से वेटलॉस की तरफ बढ़ने लगते हैं.

बादाम के छिलके में एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन ई का संयोजन होता है जो कोशिकाओं को मुक्त कणों से क्षतिग्रस्त होने से बचाने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें:

Okaya Faast F3: अब ओला, हीरो की उड़ेगी नींद, मार्केट में धमाल मचाने आई ये नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, देगी 125 Km की रेंज

0

Okaya Faast F3 EV Launch: हाल के समय में भारतीय ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड में काफी तेजी आई है. जिसको देखते हुए सभी वाहन निर्माता कंपनी नई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर रही है, जो एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स से लैस है. इसी लाइनअप में वाहन बनाने वाली कंपनी Okaya EV ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकाया फास्ट एफ3 (Okaya Faast F3) को लांच कर दिया है.

Okaya Faast F3
Okaya Faast F3 (Google)

कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मॉडर्न टेक्नोलॉजी के आधार पर तैयार किया है. बता दे कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी आर्कषक लुक के साथ साथ धांसू माइलेज भी ऑफर कर रही है. खास बात यह है कि, इस स्कूटर में लगी बैटरी पैक पर पानी और धूल का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. ऐसे में आज हम अपनी इस लेख में आपको इस स्कूटर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताएंगे.

Okaya Fast F3 का बैटरी पैक

कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकाया फास्ट एफ3 (Okaya Fast F3) LFP टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है, जिसमें 3.53 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने इसके बैटरी को वारटप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाया है. इसके साथ ही इसके बैटरी पैक को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह अत्यधिक गर्म और अत्यधिक ठंडे मौसम में भी ऑटोमैटिक नॉर्मल तरीके से काम करेगी.

इस स्कूटर की (Okaya Fast F3 )रेंज और टॉप स्पीड

कंपनी ने इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.53 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जिसे 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है. वही अगर इस स्कूटर की रेंज की बात करे तो, यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 125 km का रेंज देगी, साथ ही यह EV 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम है. खास बात यह है कि कंपनी इस इलैक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है.

Okaya Fast F3 : फीचर्स और कीमत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, रिवर्स मोड, पार्किंग मोड के साथ ही कई अन्य फीचर्स उपलब्ध कराती है. ग्राहक इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 कलर ऑप्शन्स क्रमशः मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक सायन, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर और मैटेलिक व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं. वही बात इसके कीमत की करे तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 99,999 (एक्स शोरूम) रुपये रखी है.

ये भी पढ़ें : Hyundai Verna: हुंडई के इस कार की ताबड़तोड़ बुकिंग ने मचाया धमाल,खासियत जान आपका भी बन जायेगा मूड

Hyundai Verna: हुंडई के इस कार की ताबड़तोड़ बुकिंग ने मचाया धमाल,खासियत जान आपका भी बन जायेगा मूड

0

Hyundai Verna: नेक्स्ट जेन की हुंडई वरना (कोडनेम BN7i) कॉम्पैक्ट सेडान कार को कुछ ही दिनों के वैश्विक बाजार में लॉन्च किया जायेगा. नए अवतार में आने वाली इस कार ने लॉन्चिंग से पहले ही अपनी बुकिंग से मार्केट में तहलका मचा दिया है.

Hyundai Verna
Hyundai Verna (Hyundai)

इस सेडान कार में कई सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं, जिस वजह से हुंडई वरना (Hyundai Verna) को खूब पसंद किया जा रहा है. बता दे कि, भारत में भी इस इस नई अवतार वाली कार का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. ऐसे में उम्मीद लगाया जा रहा है, कि इसे सबसे पहले भारतीय बाजार में ही लॉन्च किया जायेगा. इसकी लॉन्चिंग में अब ज्यादा दिन नहीं बचा है, ऐसे में भारत के चुनिंदा हुंडई डीलरशिप ने इस मॉडल के लिए बुकिंग शुरू कर दी है.

नए फीचर्स से लैस होगी ये कार

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, हुंडई वरना को ग्राहकों से खूब प्यार मिला है. जिस वजह से कंपनी ने इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसे नए अवतार में पेश किया है. बता दे कि, इस न्यू वैरिएंट में कुछ नई टेक्नोलॉजी और डिजाइन अपग्रेड देखने को मिल सकता है. साथ ही यह नई मॉडल सेंसुअस स्पोर्टीनेस डिजाइन लैंग्वेज के साथ आ सकती है. इस नई वरना में एक ग्रिल, स्वेप्टबैक हेडलैम्प्स, किनारों पर एक्सेंटेड लाइन्स, रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स जैसे फीचर्स भी मौजूद होगी. खास बात यह है कि, यह नई कार फॉक्सवैगन वर्टुस, स्कोडा स्लाविया और होंडा सिटी जैसी कारों को धूल चटाने में सक्षम होगी.

Hyundai Verna: नई कार की इंजन

नई वरना में कंपनी 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. साथ ही कंपनी की ओर से इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी ऑफर किया जा सकता है. बता दे कि, यह न्यू वरना हुंडई एलांट्रा बड़ी सेडान से एंस्पायर मालूम पड़ती है.

ADAS के साथ आयेगी कार

इस नई जेन की वरना के केबिन में डुअल स्क्रीन देखने को मिल सकता है, जिसमें कंपनी ने ग्राहकों के लिए इंटरफेस के साथ-साथ कई कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिल सकता है . वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 तक Hyundai Verna ADAS के साथ आएगी. इस सेडान में ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. Honda City Hybrid के बाद यह दूसरी सेडान होगी, जिसमें सेफ्टी फीचर्स मौजूद होगा.

ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki की ब्लैक ब्यूटी ने दी दस्तक, कातिलाना लुक देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

Garlic Side Effects: ज्यादा स्वाद कहीं बन ना जाएं बीमारी की वजह,जानें

Garlic Side Effects: लहसुन खाने के स्वाद को तो बढ़ाता ही है साथ ही इसको खाने के कई फायदे होते हैं. लहसुन को एक औषधि के रूप में देखा जाता है. एक स्टडी के मुताबिक अगर आप लहसुन का सेवन करते हैं तो आपका हार्ट हेल्दी रहता है. इतना ही नहीं ब्लड क्लॉटिंग की समस्या को दूर करने के लिए लहसुन बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है.

कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी में भी लहसुन काफी ज्यादा कारगर साबित होता  है. लेकिन इतना कारगर लहसुन कुछ लोगों के लिए काफी खरतनाक साबित(Garlic Side Effects) हो सकता है. कुछ लोगों को बहुत ही सावधानी के साथ इसका सेवन करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को लहसुन से दूर रहना चाहिए.

Garlic Side Effects
Garlic Side Effects

Garlic Side Effects: डायबिटीज रोगी लहसुन से बनाएं दूरी

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपको लहसुन बहुत ज्यादा अधिक मात्रा में नहीं खाना चाहिए.लहसुन ब्लड में शुगर के लेवल को कम करता है.ऐसे में अगर आप इससे पीड़ित हैं तो आपको इसका सेवन सोच समझकर करना चाहिए.

Garlic Side Effects: सर्जरी के बाद न करें लहसुन का सेवन

लहसुन एक नैचुरल ब्लड थिनर का काम करता है.इसलिए अगर आपकी सर्जरी हुई है या फिर आपकी सर्जरी होने वाली है तो आपको लहसुन का उपयोग कुछ दिनों के लिए नहीं करना चाहिए.लहसुन ब्लड क्लॉट नहीं होने देता है.इसलिए सर्जरी से पहले या बाद में आप इसके सेवन से बचें.अगर आप लहसुन ज्यादा खाते हैं तो ज्यादा खून आपका बह सकता है.

ब्लड थिनर दवा लेते हैं तो लहसुन से बचें

अगर आप Coumadin (warfarin) या Heparin जैसी ब्लडक्लोटिंग दवा का सेवन करते हैं तो आपको कच्चा लहसुन बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए.अगर आप इस तरह की दवा का सेवन करते हैं और लहसुन भी खाते हैं तो आपको खून अत्यधिक पतला हो सकता है.जिससे आपको काफी परेशानी हो सकती है.

लो ब्लड प्रेशर के मरीज बनाएं दूरी

लो-ब्लड प्रेशर के मरीजों को लहसुन से दूरी बनानी चाहिए.हालांकि हाई ब्लडप्रेशर के मरीजों के लिए लहसुन फायदेमंद होता है. लेकिन अगर आपका प्रेशर लो रहता है तो आप इसका सेवन संभलकर करें. लहसुन का सेवन आपके ब्लड प्रेशर को काफी लो कर सकता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें : Pancreatitis Symptoms: होशियार! कहीं आपके पैंक्रियाज में तो नहीं आ रही सूजन, हो सकती है ये गंभीर परेशानी, जानें

Pancreatitis Symptoms: होशियार! कहीं आपके पैंक्रियाज में तो नहीं आ रही सूजन, हो सकती है ये गंभीर परेशानी, जानें

Pancreatitis Symptoms: कई बार हम शरीर में आने वाली कई परेशानियों को इग्नोर कर देते हैं. लेकिन ये इग्नोरेंस आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. अगर किसी शख्स को पैंक्रियाटाइटिस है तो उसमें पैंक्रियाज में सूजन(Pancreatitis Symptoms) आ जाती है. पैंक्रियाटाइटिस दो तरीके के होते हैं. क्रोनिक और एक्यूट. दोनों ही तरह में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं.

एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस उस स्थिति को कहते हैं जब पैंक्रियाज में अचानक सूजन आ जाती है. वहीं, क्रोनिक पैन्क्रियाटाइटिस उस स्थिति को कहते हैं जब पैंक्रियाज में सूजन लंबे समय तक रहती है.

Pancreatitis Symptoms
Pancreatitis Symptoms

Pancreatitis Symptoms: एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस के लक्षण

  • अगर आपको एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस है तो आपके पेट से लेकर पीठ तक में दर्द रह सकता है.
  • पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की शिकायत हो सकती है.
  • उल्टी,बुखार, तेज हार्ट बीट, धीमी सांस लेना एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस के लक्षण हैं

Pancreatitis Symptoms: क्रोनिक पैन्क्रियाटाइटिस के लक्षण

  • पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द और खाने के बाद अपच और दर्द क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस के लक्षण हो सकते हैं.
  • लो ब्लड प्रेशर,वजन कम होना,ऑयली और बदबूदार मल
  • डायबिटीज भी इसके लक्षण हो सकते हैं.

क्या बरतें सवाधानी ?

  • अगर आपके पैंक्रियाज में सूजन है तो आपको शराब से दूर रहना चाहिए.
  • इस तरह के मरीजों को कम फैट और हाई फाइबर वाले खाने का सेवन करना चाहिए.इससे पैंक्रियाज पर दबाव कम पड़ता है.वहीं अगर आप इस तरह की सावधानी बरतते हैं तो पैन्क्रियाटाइटिस का खतरा काफी कम हो जाता है.
  • पैन्क्रियाटाइटिस वाले लोगों को धूम्रपान से दूर रहना चाहिए.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें : Hairstyle Tips: पतले बालों में इन हेयर स्टाइल को करें ट्राई, देखते रह जाएंगे लोग

Hairstyle Tips: पतले बालों में इन हेयर स्टाइल को करें ट्राई, देखते रह जाएंगे लोग

Hairstyle Tips: जिन लोगों के बाल पतले  होते हैं उन्हें अपनी हेयर स्टाइल करने में काफी परेशानी होती है. किसी शादी पार्टी में जाने से पहले इस बात पर ध्यान देना पड़ता है कि, पतले बालों में कौन सी हेयर स्टाइल(Hairstyle for thin hair) बनाएं, जिससे लुक भी खूबसूरत लगे और हेयर स्टाइल भी बन जाए.

जब आप किसी पार्टी या शादी में जाती हैं तो लुक को परफेक्ट बनाने के लिए ज्वेलरी से लेकर सैंडल तक आप परफेक्ट चाहती हैं. ऐसे में भला बालों का लुक कैसे पीछे रहे. तो चलिए आपको बताते हैं कि, वो कौन से हेयर स्टाइल हैं जिन्हें आप अपने पतले बालों में ट्राई कर सकती हैं और अपने लुक को परफेक्ट लुक दे सकती हैं.

Hairstyle Tips: ओपन हेयर स्टाइल

Hairstyle Tips: Open hairstyles for girls
Hairstyle Tips: Open hairstyles for girls

पतले बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल सबसे परफेक्ट हेयर स्टाइल में से एक है.ओपन हेयर स्टाइल को बाउंसी लुक देने के लिए आप ब्रेड का इस्तेमाल कर सकती हैं. अपने लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए आप फ्रंट या साइड में ब्रेड बना सकती हैं. वहीं आप बचे हुए बालों में क्लचर को ट्राई कर सकती हैं.जो बेहद स्टाइलिश दिखेगा. 

वहीं अगर आपके बाल पतले हैं तो इन्हें हैवी लुक देने के लिए फेक हेयर एक्टेंशन लगा सकती हैं.साथ ही कोशिश करें कि आप फ्रंट में ब्रेड बनाएं और एक की जगह 2 से 3 तरह के ब्रेड बनाने की कोशिश करें. ब्रेड को आप बीड्स का सजा सकती हैं.

बन लगता है खूबसूरत

Hairstyle Tips: Bun for girls
Hairstyle Tips: Bun for girls

साड़ी के लुक के साथ बन बहुत सुंदर लगता है. लेकिन पतले बालों में बन बनाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है.ऐसे में अगर आप बन बनाना चाहती हैं तो इसके लिए डोनट स्टफिंग का इस्तेमाल कर सकती हैं.इस तरह से अगर आप बन बनाती हैं तो ये बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगेगा.बन को ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत बनाने के लिए आप इसमें गजरा लगा सकती हैं. जिससे आप काफी खूबसूरत दिखेंगी.

फ्रंट हेयर स्टाइलिंग

Hairstyle Tips
Hairstyle Tips

अगर आपके बाल पतले हैं तो फ्रंट में उन्हें बाउंसी बनाना बिल्कुल भी न भूलें. अगर आपके बाल पतले हैं तो उन्हें सीधा और फ्लैट बिल्कुल भी ना छोड़ें. क्योंकि ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं दिखेगा. आप फ्रंट में पफ भी ट्राई कर सकती हैं, जो स्टाइलिश दिखेगा

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें : Skin Care: चेहरे पर आने वाले अनचाहे बालों से हैं परेशान, तो ये टिप्स करें फॉलों, नहीं आएंगे कभी वापस

Hug Day: क्यों मनाया जाता है हग डे? जानें इस दिन का महत्व

0

Hug Day:हग डे (Hug Day)हर साल 12 फरवरी को मनाया जाता है.गले लगना दूसरों के साथ मजबूत और सार्थक संबंध बनाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह प्यार, विश्वास और सुरक्षा की भावनाओं को बढ़ावा देने में मदद करते हैं, और रिश्तों में तनाव और चिंता को कम करने में भी मदद कर सकते हैं. चाहे वह किसी मित्र , परिवार के सदस्य या प्रियजन से गले मिले, किसी को गले लगाने का सरल कार्य हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डाल सकता है.तो आइए जानते हैं कि हग डे क्यों मनाते हैं और इसका क्या महत्व होता है?

क्यों मनाया जाता है हग डे? (Hug Day)

फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है और यह दुनिया भर में हर साल 7-14 फरवरी को मनाया जाता है. रिश्ते कभी-कभी कठिन समय से गुजरते हैं जिसमें असुरक्षा, स्वामित्व और गलतफहमियां शामिल हैं.आज की दुनिया में जहां लोग अपने स्वयं के जीवन में इतने व्यस्त हैं, वहां अपने लोगों के लिए प्यार और स्नेह दिखाने के लिए समय निकालना काफी महत्वपूर्ण है. हग डे ऐसा करने का सही मौका है. यह दैनिक जीवन की हलचल से पीछे हटने और उन लोगों को गले लगाने का दिन है जिन्हें हम प्यार करते हैं. हग डे मनाने का कोई सही या गलत तरीका नहीं है. महत्वपूर्ण यह है कि आप उन लोगों के लिए प्रेम और स्नेह दिखाने के लिए समय निकालते हैं जो आपके लिए मायने रखते हैं.

ये भी पढ़ें:Valentine Day: वैलेंटाइन डे पर ऑफिस से नहीं मिल रही छुट्टी तो निराश ना हो, ऐसे बनाएं अपना दिन ख़ास

Twitter: जानें क्या है ट्विटर का लिगेसी ब्लू चेक मॉडल,जिसे एलन मस्क ने कर दिया है बंद

0

Twitter: जब से एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है तब से Twitter में कई बड़े बदलाव हो चुके हैं और इन बदलावों का सिलसिला अभी भी थम नहीं रहा है. ट्विटर चीफ (Elon। Musk) ने अब ऐसे टि्वटर यूजर्स जो अभी तक फ्री में ब्लू टिक सुविधा का लाभ उठा रहे हैं उनको बड़ा झटका देते हुए कहा है कि फ्री ब्लू टिक वाले ही वास्तव में भ्रष्ट हैं.फ्री वाले यूजर्स से बहुत जल्द ब्लू टिक वापस लिया जाएगा.

Twitter
image credit (Twitter)

बता दें कि अभी तक ट्विटर पर यूजर्स को लिगेसी ब्लू चेक वेरिफिकेश मॉडल ब्लू टिक मिलता था. जिसे एलन मस्क ने चेंज करके सब्सक्रिप्शन मॉडल बना दिया है. यानी अब कोई भी यूजर फ्री में ब्लूटिक का उपभोग नहीं कर पाएगा उसको भुगतान करना पड़ेगा. आइए आपको ट्विटर की लिगेसी ब्लू चेक वेरिफिकेश मॉडल के बारे मे बताते हैं.

क्या है लिगेसी ब्लू चेक वेरिफिकेश मॉडल

आपको बता दें की ट्विटर का लिगेसी ब्लू चेक (legacy blue checks) वेरिफिकेश मॉडल ऐसा मॉडल है जिसके तहत टि्वटर विशिष्ट व्यक्तियों,अधिकारियों,सरकार,कंपनियों,सामाजिक संगठनों, समाचार संगठनों,पत्रकार, आदि के टि्वटर अकाउंट को यह पूछने के बाद कि आपको टि्वटर ब्लू टिक क्यों दिया जाए और आपके पास टि्वटर ब्लू टिक पाने की योग्यता के लिए क्या सबूत हैं,के बाद वेरीफाई करता था.

लेकिन अब एलन मस्क इस पॉलिसी को बंद करने जा रहे हैं.अब कोई भी ट्विटर तय शुल्क को देकर टि्वटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा को ले सकता है.भारत में बेव यूजर को ₹650 और मोबाइल में ट्विटर चलाने वाले यूजर को ₹900 महीने का भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें: Twitter Update: एलन मस्क ने फ्री में ब्लू टिक चलाने वालों को दिया झटका,अब छीन जाएगी ये बड़ी सुविधा,पढ़ें