Maruti Suzuki Alto K10: देखते-देखते ही भारतीय बाजारों में एसयूवी कार की डिमांड काफी बढ़ गई है. ज्यादातर लोग छोटी कार खरीदने के बजाय ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और बड़े साइज की गाड़ियां को खरीदना पसंद करते हैं.
आज भी भारत में ऐसे कई लोग है, जो पहली बार कार खरीदना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में नई कार को खरीदना चाहते हैं तो, यह कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. क्योंकि इस कार ने अपनी खासियत और कम कीमत से ग्राहकों का दिल जीत लिया है. जिसकी वजह से यह जनवरी में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में टॉप पर रही है.
आज हम जिस कार के बारे में बता रहे हैं, उस कार का नाम ऑल्टो K10 (Alto K10) है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, मारुति सुजुकी की ऑल्टो कई सालों ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है. यह कार भारतीय बाजार में दो वैरिएंट Alto 800 और Alto K10 में उपलब्ध है. जिसमे ऑल्टो 800 की कीमत 3.53 लाख रुपये से शुरू होती है और ऑल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
Alto K10: कमाल के फीचर्स है मौजूद इसमें
मारुति सुजुकी की इस कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है. इसका अलावा इसमें कीलेस एंट्री और एक डिजिटाइज़्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है. साथ ही सेफ्टी के पर्पस से इसमें सेफ्टी किट में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया हैं.
इन फीचर्स से लैस है ये कार
आपको शायद याद हो कि, मारुति सुजुकी ने पिछले साल ही भारतीय बाजार में नई ऑल्टो K10 को लॉन्च किया है. जिसकी टॉप मॉडल की कीमत 5.95 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है. कंपनी ने इस कार को 4 वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें Std (O), Lxi, VXi और VXi+ शामिल है. यह कार आपको 6 कलर ऑप्शन मैटेलिक सिजलिंग रेड, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, मैटेलिक स्पीडी ब्लू, प्रीमियम अर्थ गोल्ड और सॉलिड व्हाइट में मिलेगा. वही अब कंपनी इसे ब्लैक कलर में पेश कर रही है.
ये भी पढ़ें : Citroen भारत में जल्द लॉन्च करेगी 7 सीटर Berlingo, फीचर्स जान आप भी बन जायेंगे इसके दीवाने