Home Blog Page 884

Heart Attack symptoms: महिलाओं को इन वजहों से होता है हार्ट अटैक,भूल कर भी इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

Heart Attack symptoms: वर्तमान में खराब लाइफस्टाइल के कारण लोगों को हार्ट से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जो आगे चलकर हार्ट अटैक की वजह बन जाता है. हार्ट अटैक में ब्लड फ्लो ब्लॉक हो जाता है, जिससे हार्ट तक ब्लड सर्कुलेट नहीं हो पाता है. हाल फिलहाल के यह समस्या महिलाओं में अधिक देखी जा रही है.

Heart Attack symptoms
Heart Attack symptoms

जानकारों के मुताबिक 40 साल से ज्यादा की महिलाओं में हार्ट अटैक का खतरा अन्य की अपेक्षा ज्यादा होता है. और सोचने वाली बात यह है कि इसका लक्षण महिलाओं के पहले से ही दिखने लगता है. ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि महिलाओं में ऐसे कौन कौन से लक्षण है जो हार्ट अटैक का कारण बन सकता है. और कैसे इन लक्षणों को समय रहते पहचान कर सही उपचार कराया जा सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं महिलाओं में हार्ट अटैक के कुछ लक्षणों के बारे में डिटेल से.

Heart Attack symptoms: हार्ट अटैक के लक्षण

हड्डियों में दर्द होना

जिन महिलाओं को हार्ट की समस्या होने लगती है उनमें पहले से ही गर्दन, लोवर, अपर बैक, हाथ-पैर और कंधों में दर्द होने लगता है

चेस्ट पेन होना (Heart Attack symptoms)

चेस्ट पेन और डिसकंफर्ट हार्ट अटैक का सबसे पहला लक्षण है. ये दर्द हल्का या तेज़ हो सकता है. ऐसे में आपको जब ऐसा दर्द महसूस हो तो जल्दी से डॉक्टर से सलाह ले. ऐसे में आपके जान को खतरा नहीं हो सकता है.

चक्कर और कमज़ोरी होना

महिलाओं में अक्सर देखा जाता है कि उन्हें हार्ट अटैक आने से पहले चक्कर और कमज़ोरी फील होने लगती है. साथ ही सर दर्द, सांस भी चढ़ने लगता है.

असामान्य हार्ट रेट

हार्ट अटैक से पहले हार्ट सही से कार्य नहीं करता है. जिसके चलते हार्ट रेट नॉर्मल ना रहकर तेज या धीमा रहता है. ऐसा होने पर यह बड़ी वजह हो सकती है. ऐसे में तुरत इसका इलाज करवाना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: Yoga for brain: दिमाग के शक्ति को बढ़ाएंगे ये योग,चंद दिनों में दिखेगा फर्क

AC Tips: AC चलने पर अगर आपका बिजली बिल आता है ज्यादा तो अपनाएं ये टिप्स,होगी खूब बचत

0

AC Tips: गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है और इसलिए अब घरों में AC का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा. वैसे तो एयर कंडीशनर थोड़े महंगे होते हैं. लेकिन आज के समय में यह एक बहुत उपयोगी डिवाइस है जिसका इस्तेमाल काफी सारे लोग करते हैं. अगर आपने भी नया AC लिया है तो बता दें कि एयर कंडीशनर के इस्तेमाल के कारण बिजली बिल भी थोड़ा ज्यादा आता है. क्योंकि एसी का सिस्टम लगभग हर एक घंटे में 3.5 किलोवाट बिजली की खपत करता है. अगर आप भी इस बात से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जो आपके बिजली के बिल को काफी हद तक कम कर देंगे.

ऐसे कम कर सकते हैं बिजली का बिल

अगर आप नया AC लेने की सोच रहे हैं तो ध्यान रखें कि हाई एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग वाला एसी ही चुनें. क्योंकि ये आपके एसी द्वारा उपयोग की जाने वाली बिजली की मात्रा को काफी प्रभावित करता है. आपका एसी जितनी ज्यादा रेटिंग का होगा वो उतनी ही कम बिजली की खपत करेगा. AC का इंस्टॉलेशन सही होना भी बहुत जरूरी है. अगर आपका एसी सही इंस्टॉल नहीं है तो वो ज्यादा ऊर्जा का उपयोग करेगा जिससे आपके बिजली का बिल बढ़ सकता है.

AC TIPS
Panasonic Split AC

एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपके एसी पर सीधी धूप ना पड़े, क्योंकि अगर एसी पर धूप नहीं पड़ेगी तो वो जल्दी ठंडा होगा और काफी समय तक ठंडक रहेगी. जिससे बिजली की खपत काफी कम होगी. AC की नियमित सर्विस करवाना भी बहुत जरूरी है. इससे कम ऊर्जा का इस्तेमाल होता है और बिजली बिल भी काफी हद तक कम आता है.

कमरा ठंडा होने पर बंद कर दें AC

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो लगातार AC चलाते रहते हैं जबकि ऐसे लोगों को चाहिए कि जब उनका कमरा खूब ठंडा हो जाए तो कुछ समय के लिए AC को बंद कर दें. इससे भी बिजली का बिल काफी कम आएगा.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : बिना सेट-टॉप के अब Free में चलेगा आपका TV,जानें कैसे मिलेगा फायदा

Yoga for brain: दिमाग के शक्ति को बढ़ाएंगे ये योग,चंद दिनों में दिखेगा फर्क

Yoga For Brain: योग अधिकांश स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान है और यह तब भी लागू होता है जब हमें तनाव को कम करने और मस्तिष्क के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की बात आती है. योग, मुद्रा और आसन जैसी कई तकनीकों का मेल है, जो हमारे लिए बहुत फायदेमंद है.अगर आप भी अपने तनाव को कम और ब्रेन की शक्ति को बढ़ाना चाहती हैं तो रोजाना इन योगासन को जरूर करें –

दिमाग की शक्ति को बढ़ाएंगे ये योग (yoga for brain)

भ्रमण प्राणायाम

भ्रमण प्राणायाम मुख्य रूप से सांस लेने- छोड़ने से संबंधित होता है. इसे ब्रीदिंग तकनीक भी कह सकते हैं. इसे करना बहुत सरल है. इसे करने के लिए जब आप टहलते हैं, तब उस समय करें। टहलने के दौरान शरीर को सीधा रखते हुए सांस धीरे-धीरे लें. जब अच्छी तरह से गहरी सांस ले लें, तो उसके बाद सांस छोड़ दें. ध्यान रहे कि सांस लेने से ज्यादा समय आपको सांस छोड़ते समय लगाना है. सांस को 5 से 7 कदमों के बीच तक अंदर ही रोके कर रखें और फिर धीरे-धीरे सांस को छोड़ें. इस प्रक्रिया को कम से कम 10 बार जरूर दोहराएं. यह प्राणायाम नकारात्मक भावनाएं जैसे क्रोध, झुंझलाहट, निराशा और चिंता से मुक्त करता है. एकाग्रता, स्मृति और आत्म विश्वास को बढ़ाता है.

वज्रासन

यह आसन हृदयगति को नियंत्रित रखता है और स्ट्रेस हार्मोन “कॉर्टिसोल” को घटाकर तनाव कम करता है. इसके अभ्यास से जांघों और पिंडलियों की नसें-मांसपेशियां मजबूत बनती हैं. पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है, पीठ और पैर दर्द में आराम मिलता है. इसे करने के लिए फर्श पर दोनों पैर सामने की ओर फैलाकर सीधे बैठें. दोनों हाथों को कुल्हे के पास ले जाकर फर्श पर टिकाएं. इस दौरान शरीर का पूरा भार हाथों पर न आए. अब पहले दायां, फिर बायां पैर मोड़कर कूल्हे के नीचे रखें. अब यह सुनिश्चित करें कि दोनों जांघें और पैर के अंगुठे आपस में सटे हों.

ताड़ासन

ताड़ासन हमारे शरीर की मांसपेशियों को लचीला बनाता है. इस आसन के दौरान गहरी सांस लेने के कारण फेफड़ा फैलता है और इसकी सफाई हो जाती है. ताड़ासन करने से एक्रगता बनी रहती है. यही नहीं, इस आसन को करने से श्वास सतुंलित रहती है. आसान को करने के लिए सबसे पहले आप खड़े हो जाएं. ध्यान रहे कि इस आसान को करते समय कमर और गर्दन झुकनी नहीं चाहिए. अब अपने दोनों हाथों को ऊपर करें और धीरे-धीरे सांस लेते हुए शरीर को खीचें. इस आसान को आप 2-4 मिनट तक करें और फिर सांस छोड़ते हुए धीरे-धीरे सामान्य अवस्था में आ जाएं.

ये भी पढ़ें:Yoga for sleep: नहीं आती है नींद तो करें ये योगासन, बिस्तर पर पड़ते ही सो जाएंगे

Holi 2023: क्या आपको होली के रंगों से हो जाती है एलर्जी,तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खों

Holi 2023: रंगों का त्योहार होली के आते ही चारों ओर रंगों की धूम दिखाई देने लगती है. इस बार होली का त्योहार 7 और 8 मार्च को मनाया जाएगा. हर साल हमारे देश में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग मस्ती के साथ एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं.बाजार में मिलने वाले रंगों में कई तरह का केमिकल होता है. जो सीधा हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाता है .अगर आपको या आपके घर में भी किसी तो रंगों से एलर्जी हो जाती है तो आइए जानते हैं इससे छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खों के बारे में –

अगर होली के बाद आपकी त्वचा पर एलर्जी की समस्या महसूस हो रही है तो एलर्जी वाली जगह को अच्छे से धोकर वहां गाय का घी लगाएं. कुछ ही देर में आपको एलर्जी से राहत मिल जाएगी.

अगर आपके शरीर पर कहीं रंगों से एलर्जी हो गई है तो तत्काल ही जलन वाली जगह पर दही लगाएं. यह ना सिर्फ जलन को कम करेगा. आप अगर चाहें तो दही और बेसन के साथ पिसी हुई दाल का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आपकी त्वचा पर आसानी से एलर्जी हो जाती है,तो होली खेलने से पहले ही त्वचा पर नारियल का तेल लगा लीजिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी त्वचा पर रंगों का असर नहीं पड़ेगा.

होली खेलने के बाद पक्के रंगों को छुड़ाना बेहद मुश्किल होता है. ऐसे में आप पक्के रंग छुड़ाने के लिए पानी और बेसन का घोल बना लें और इस घोल को पूरे शरीर पर लगाएं.इससे रंग छुट जाएगा. चाहें तो इसमें नारियल का तेल भी मिला सकती हैं.

स्किन से जुड़ी समस्या के लिए एलोवेरा काफी कारगर साबित होता है. अगर आपको होली के रंगों के एलर्जी हो रही है तो एलोवेरा लगा सकते हैं. इससे शरीर में एलर्जी से होने वाली कई परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.

ये भी पढ़ें:Glowing Skin Foods: ग्लोइंग और खूबसूरत चेहरे के लिए नियमित रूप से खाएं ये फूड्स, पढ़ें

JioMart Holi Sale में इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है अब तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट, तुरंत उठाएं फायदा

0

JioMart Holi Sale: होली के त्यौहार पर सभी ई-कॉमर्स कंपनियां कई सारे आइटम्स पर भारी छूट दे रही है.ऐसे में JioMart भी ग्राहकों के लिए तगड़ा डिस्काउंट ऑफर लेकर आया है. JioMart सेल में कंपनी Motorola, OnePlus, iPhone और Redmi के स्मार्टफोन पर 35 प्रतिशत तक की सीधी छूट और कई सारे बैंक ऑफर्स भी दे रही है.आइए डिटेल में आपको पूरी जानकारी देते हैं.

Motorola Moto G42 फीचर्स और ऑफर

फीचर्स की बात करें तो Motorola Moto G42 में 6.4 इंच का एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और अन्य सेंसर दिए गए हैं. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है ये फोन स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर पर चलता है.

JioMart फिलहाल Moto G42 स्मार्टफोन पर 35 प्रतिशत की तत्काल छूट दे रहा है.साथ ही कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जिनका फायदा उठा कर आप इस फोन को सिर्फ 10,999 रुपए में खरीद सकते है इस फोन की वास्तविक कीमत 16,999 रुपए है.

OnePlus 10R फीचर्स और ऑफर

OnePlus 10R स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और दो अन्य सेंसर मिलते हैं.वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. OnePlus 10R में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 Max प्रोसेसर पर चलता है.ऑफर की बात करें तो इस फोन पर 10 प्रतिशत की तत्काल छूट मिल रही है जिसके बाद इसकी कीमत 34,999 रुपए रह जाती है जबकि इस फोन की वास्तविक कीमत 38,999 रुपए है.

JioMart Holi Sale
Image credit ( Google)

Tecno Spark 9 फीचर्स और ऑफर

Spark 9 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है साथ ही इस फोन में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन में पावर के लिए मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. ऑफर की बात करें तो JioMart पर फिलहाल ये स्मार्टफोन 7,999 रुपए में मिल रहा है जबकि इसकी वास्तविक कीमत 11,499 रुपए है.

iPhone 12 फीचर्स और ऑफर

फीचर्स की बात करें तो iPhone 12 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलता है. साथ ही इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 12MP का सेंसर मिलता है. ये स्मार्टफोन A14 बायोनिक चिपसेट से लैस है और साथ इसमें 2815mAh की बैटरी दी गई है. JioMart पर फिलहाल iPhone 12 सिर्फ 58,400 रुपए में मिल रहा है जबकि इसकी वास्तविक कीमत 64,900 रुपए है.

Redmi K50i फीचर्स और ऑफर

Redmi K50i स्मार्टफोन में 6.6 इंच का FHD+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर और अन्य सेंसर मिलते हैं वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.इस फोन में 5080mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Redmi K50i स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 प्रोसेसर से लैस है. JioMart पर फिलहाल 17 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ Redmi K50i फोन सिर्फ 23,999 रुपए में मिल रहा है जबकि इसकी वास्तविक कीमत 31,999 रुपए है.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Holika Dahan 2023: होलिका दहन पर इस स्पेशल खीर से लगाए भगवान को भोग,जमकर बरसेगी महादेव की कृपा

Holika Dahan 2023:होली से एक दिन पहले होलिका दहन मनाया जाता है, जो इस साल 7 मार्च को पड़ रहा है. इस दिन लोग पूजा-पाठ करते हैं और भगवान को भोग चढ़ाया जाता है. ज्यादातर लोग होलिका दहन की थाली में प्रसाद के तौर पर लड्डू, मिठाई बनाते हैं, लेकिन इस बार आप घर पर खीर तैयार करने भगवान भोलेनाथ को भोग लगाएं. ऐसा करने से महादेव खुश होकर आपके ऊपर कृपा बरसाने लगेंगे.तो आइए जानें स्पेशल खीर बनाने के रेसिपी –

खीर बनाने की आवश्यक सामग्री (Holika Dahan 2023)

साबूदाना= 200 ग्राम

दूध=1 लीटर

चीनी=150 ग्राम

इलाइची पाउडर= 1/4 चम्मच

केशर= 1 चुटकी

नारियल पाउडर= 1 चम्मच

बादाम= 6-8

किसमिस=10-12.

खीर बनाने की विधि

सबसे पहले साबूदाना को धो ले और उसे 10 मिनट के लिए फूलने के लिए रख दें.

तब तक दूध को उबलने के लिए रख दें.अब दूध में उबाल आ जाने पे उसमे केसर और इलाइची पाउडर को डाल दें.फिर उसमे साबूदाना को डाल दे और उसे 10 मिनट के लिए ढक कर पकाएं.

फिर उसमे चीनी को डाल दे और उसे 5-7 मिनट तक पकाएं.और हमारी साबूदाना बन कर तैयार हो गयी है. अब इसे ठंढा होने के लिए छोड़ दे.अब बदाम, काजू और बाकि के सूखे फलो काट लेंगे.

फिर इन सब को खीर में डाल कर मिला दें.बस हमारी खीर बनकर तैयार हो गई हैं.

ये भी पढ़ें:Holi special: होली पर मेहमानों के लिए बनाएं लजीज रबड़ी खीर, जानें रेसिपी

Glowing Skin Foods: ग्लोइंग और खूबसूरत चेहरे के लिए नियमित रूप से खाएं ये फूड्स, पढ़ें

Glowing skin Foods: गर्मियों में तेज धूप में पसीने और सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. साथ ही सनटैन की वजह से त्वचा की रंगत भी काली पड़ जाती है. इसके अलावा पसीने की चिपचिपाहट से त्वचा पर कील-मुहांसे निकलने की समस्या भी हो जाती है. इन सभी समस्याओं से राहत पाने के लिए हेल्दी डाइट लेनी चाहिए.

ग्लोइंग और खूबसूरत चेहरे के लिए खाएं ये फूड्स (Glowing skin Foods)

  • त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए खीरा भी बहुत फायदेमंद होता है.इसके लिए आप खीरे को सलाद के रूप में खा सकती हैं. इससे त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाले नुकसान से बचाने में भी मदद मिलती है.
  • गाजर स्किन को नेचुरली गुलाबी बनाने का काम करती है. विटामिन-ए से भरपूर गाजर के सेवन से सनबर्न, बढ़ती उम्र का असर और झुर्रियों को दूर करने में मदद मिलती है. इसके साथ ही गाजर के सेवन से चेहरे पर चमक भी आती है.
  • पपीते में पेपेन नाम का एक तत्व होता है, जो पाचन को बेहतर बनाता है. पाचन के बेहतर होने से पेट साफ और स्वस्थ रहता है, जिससे त्वचा पर भी निखार आता है. आप पपीते को खाने के साथ-साथ इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर भी लगा सकती हैं, फायदा मिलेगा.
  • टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट के गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन को हाइड्रेट करने में कारगर होते हैं. इसलिए स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए डाइट में टमाटर को शामिल किया जा सकता है. इसे आप सलाद या स्मूदी के रूप में ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Skin Care: चीकू से बना फेसपैक आपको देगा चमचमाता बेदाग चेहरा,जानें बनाने का तरीका

Hyundai Creta 2024: जल्द ही हुंडई की ये कार मार्केट में मचाने आ रही तहलका,लुक ऐसा की देखते ही खरीदने के लिए हो जायेंगे बेताब

0

Hyundai Creta 2024: वाहन निर्माता कम्पनी हुंडई के पास ऐसी कई कार है जो सालों से मार्केट में अपना दबदबा बनाए बैठी है. और खास बात यह है कि ग्राहक भी इन कारों को खूब पसंद कर रहे हैं. जिस वजह से कम्पनी एक ही कार को नए वेरिएंट में बार बार लॉन्च करते रहती है. इस लाइनअप मे हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta 2024) का लंबे समय से दबदबा है और अब इस कार को इंडिया में नए अवतार में पेश किया जाना है.

Hyundai Creta 2024
Hyundai Creta 2024

कम्पनी इंडोनेशिया में इसका फेसलिफ्ट वर्जन पहले ही उतार चुकी है. भारत में इसके अपडेट वर्जन को इस साल लॉन्च करने के अनुमान लगाए जा रहे थे, लेकिन अब फेसलिफ्ट क्रेटा इस साल यहां नहीं आएगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब बताया जा रहा है कि कंपनी इस कार को 2023 में नहीं बल्कि 2024 में लॉन्च करेगी. बता दे भारत में आने वाली फेसलिफ्ट क्रेटा इंडोनेशिया में उपलब्ध मॉडल से अलग होगी. भारत में फेसलिफ्ट मॉडल को नया डिजाइन दिया जाएगा.

Hyundai Creta 2024: इंजन

अगर बात करें इस कार के इंजन के बारे में तो बता दे कंपनी नई क्रेटा कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. हालंकि, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से रिप्लेस भी किया किया जा सकता है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी देखने को मिलेगा.

फीचर्स

अगर बात करे फेसलिफ्ट क्रेटा में मिलने वाले फीचर्स के बारे में, तो बता दे कंपनी इसमें मौजूद मॉडल वाली ही फीचर का इस्तेमाल कर सकती है. वर्तमान में क्रेटा की फीचर लिस्ट में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नए मॉडल में 360 डिग्री और एडीएएस जैसे अतिरिक्त फीचर भी दिए जा सकते हैं.

कीमत और लॉन्चिंग

अगर बात करे इस अपकमिंग कार की कीमत के बारे में तो, बता दे कंपनी इस कार को 10.50 लाख की कीमत पर लॉन्च कर सकती है. वही बात करे इसके भारत में लॉन्चिंग को लेकर तो बता दे इस कर को इंडिया में 2024 तक लॉन्च किया जायेगा.

ये भी पढ़ें : Hero Motocorp: हीरो ने लॉन्च की सुपर स्प्लेंडर XTEC BS6 बाइक, धाकड़ फीचर्स से होगी लै

Hero Motocorp: हीरो ने लॉन्च की सुपर स्प्लेंडर XTEC BS6 बाइक, धाकड़ फीचर्स से होगी लैस

0

Hero Super Splendor XTEC BS6: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 2023 सुपर स्प्लेंडर XTEC BS6 फेज II (Hero Super Splendor XTEC BS6) को भारत में लॉन्च कर दिया है. जिसकी प्रोडक्शन भी शुरू हो गई है. नई सुपर स्प्लेंडर एक्सटीईसी बीएस6 फेज II की कीमत इसके मौजूदा मॉडल से ज्यादा होने की उम्मीद लगाई जा रही है. यह बाजार में होंडा शाइन, टीवीएस रेडर और बजाज सीटी 125एक्स जैसे मॉडल्स को जोरदार टक्कर देगी. इस नई बाइक की कीमत 78 हजार रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है.

Hero Motocorp
Hero Super Splendor XTEC BS

क्या क्या देखने को मिलेंगे बदलाव

अगर बात करें इस बाइक में हुए बदलाव को लेकर तो बता बता दे कंपनी की यह बाइक कई एडवांस फीचर्स से लैस है. जिसमें एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं. इसमें इंटीग्रेटेड लो बीम और हाई बीम के साथ 2-लेवल एलईडी हेडलैंप हैं. यह एलईडी डीआरएल हमेशा ऑन रहती है. यानि इसके लिए इंजन को स्टार्ट करने की जरूरत नहीं होती है. साथ ही टर्न इंडिकेटर्स और टेल लैंप में हैलोजन बल्ब दिए गए हैं. आगे की तरफ अपडेटेड लाइटिंग के साथ, हेडलैंप काउल और वाइजर को भी अपडेट किया गया है. साथ एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी देखने को मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दे कंपनी की इस नई बाइक में ज्यादातर चीजें स्प्लेंडर प्लस XTEC वैरिएंट की तरह ही हैं.

Hero Motocorp: फीचर्स

अगर बात करे इस बाइक के फीचर्स के बारे में तो बता दे कंपनी ने इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिया है जो बाइक चालक को एसएमएस, कॉल की जानकारी सामने स्क्रीन पर देगी. साथ ही यूजर इसमें रीयल टाइम माइलेज और साइड स्टैंड, लो फ्यूल, हाई बीम और i3S की जानकारी भी देख सकते हैं. इस नई कार में एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और स्लिम एग्जॉस्ट पाइप भी देखने को मिल सकता है.

इंजन

अगर बात करें इस बाइक की इंजन के बारे में तो बता दे कंपनी ने सुपर स्प्लेंडर एक्सटीईसी बीएस6 फेज II का इंजन पुराने मॉडल की तरह ही है. कंपनी ने इसमें 124.7cc एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो 10.7 bhp की पॉवर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 60 kmpl की दूरी तय करने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें : गर्मी में कार ट्रैवलिंग को और भी मजेदार बना देगा ये Car Mini Fridge! ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे

Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में आया उछाल,जानें अपने शहर में पेट्रोल डीजल का ताजा भाव

0

Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है.हाल ही में जो क्रूड ऑयल 85 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे था वो अब बढ़कर 85.83 प्रति बैरल पर पहुंच गया है.लेकिन भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price) को भारत में स्थिर रखा हुआ है. आज यानी 5 मार्च 2023 के पेट्रोल डीजल के नए रेट को भारतीय तेल कंपनियों ने जारी कर दिया है.आइए आपको बताते हैं कि आज भारत के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव क्या हैं.

दिल्ली मुंबई, कोलकाता, चेन्नई के दाम

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के जानकारी के मुताबिक देश के 4 बड़े महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम लगभग स्थिर हैं.
सबसे पहले बात करते हैं देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल डीजल के भाव की तो बता दें आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर तेल कंपनियों ने घोषित किए हैं.

Petrol Diesel Price Today
image sours google

इन शहरों में बदल गए हैं दाम

आज नोएडा में पेट्रोल 6 पैसे महंगा और डीजल भी 6 पैसे महंगा होकर 96.65 रुपये और 89.82 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.गुरुग्राम में आज पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.80 रुपये और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

यूपी के महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमतें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.76 रूपये प्रति लीटर है. कानपुर में पेट्रोल 96.25 रुपए और डीजल 89.44 रूपये प्रति लीटर है. प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 96. 51 रूपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 89.71 रुपए प्रति लीटर है.गाजियाबाद में पेट्रोल 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर है.

कहां है सबसे महंगा पेट्रोल – डीजल

देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के गंगानगर जिले में बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 113.34 प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल की कीमत 98. 41 रुपए प्रति लीटर है.

अपने शहर के पेट्रोल डीजल दामों के बारे में जानें ऐसे

पेट्रोल डीजल के भाव प्रतिदिन जानने के लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224 9922 49 नंबर पर और बीपीसीएल (BPSL) ग्राहक RSP लिखकर 9223 1122 22 नंबर पर वही एचपीसीएल(HPCL) ग्राहक एचपी प्राइस HP Price लिखकर 92 22 2011 22 नवंबर भेज कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को मालूम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू