Home Blog Page 885

Gold Silver Price Today: सोने हुआ फिर महंगा, चांदी का क्या है हाल,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव में मामूली गिरावट देखी जा रही थी. लेकिन फिर एक बार धीरे धीरे सोने के दामों में बढ़त होती दिखाई दे रही है.आज 5 मार्च को 22 कैरेट सोने के दाम में मामूली सी बढ़ोतरी हुई है.भारत में अगर सोने का भाव की बात करें तो 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव आज 51950 रूपये है. जो कि कल 51750 था. यानी 22 कैरेट सोने पर 200 रूपये की बढ़ोतरी हुई है.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 56550 रूपये है. जो कल 56450 प्रति 10 ग्राम है.यानी 24 कैरेट सोने पर 100 रूपये की बढ़ोतरी हुई है.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 56550 रुपए है. जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 51950 रूपये है. यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 51950 रूपये है.जो कल 51,900 रुपये था. वहीं आज 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज लखनऊ में इसका दाम 56550 रूपये है.जो कल 56,600 रूपये था.

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज 5 मार्च को 1 किलो चांदी का भाव आज 66900 रूपये है.कल भी चांदी का यही भाव था,यानी चांदी का भाव स्थिर बना हुआ है.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें : PMEGP Loan: रोजगार खोलने के लिए 25 लाख रुपए का लोन दे रही है सरकार, ऐसे करें अप्लाई

JioBook लैपटॉप को धूल चटाने आ गया है PrimeBook 4G,मात्र 14990 है कीमत,देखें धांसू फीचर्स

0

PrimeBook: अगर आप भी कम दाम में एक नया और शानदार लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं तो आपके पास अभी अच्छा मौका है.आपको बता दें कि देश में एक सस्ता लैपटॉप PrimeBook 4G आ गया है जो पावरफुल फीचर्स होने के बावजूद काफी सस्ते दामों में लॉन्च हुआ है. कंपनी ने इस लैपटॉप को खासतौर से छात्रों के लिए बनाया है आइए आपको बताते हैं इसकी डिटेल्स.

PrimeBook 4G फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो PrimeBook 4G में 11.6 इंच का IPS एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. जिसका रेजॉलूशन 1366 × 768 पिक्सल है. इस लैपटॉप में MediaTek Kompanio 500 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें मीडियाटेक इंटीग्रेटेड ARM माली G72 GPU भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में 4G, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए है.

PrimeBook 4G
image credit(Google)

PrimeBook 4G में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. साथ ही बिल्ट – इन स्पीकर्स भी दिए गए है. इस लैपटॉप में 4GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है. लैपटॉप में 4000mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि ये 10 घंटे तक चलेगी. ये लैपटॉप एंड्रॉयड 11 बेस्ड PrimeOS पर चलता है.

PrimeBook 4G कीमत

PrimeBook 4G लैपटॉप दो वेरिएंट में आता है. इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपए है. वहीं इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपए है. लेकिन फिलहाल ये लैपटॉप स्पेशल लॉन्च प्राइस के तहत सिर्फ 14,990 रुपए में मिल रहा है.इस लैपटॉप की बिक्री 11 मार्च से Flipkart पर शुरू होगी और ये लैपटॉप रोयल ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें : बिना सेट-टॉप के अब Free में चलेगा आपका TV,जानें कैसे मिलेगा फायदा

Amazfit ने लॉन्च की दुनिया की पहली ChatGPT सपोर्ट वाली स्मार्टवॉच,जानिए इसकी जबरदस्त खूबियां

0

Amazfit की गिनती दुनिया की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध स्मार्टवॉच कंपनियों में की जाती है.अब कंपनी ने चैट जीपीटी को सपोर्ट करने वाली दुनिया की पहली स्मार्टवॉच Amazfit ChatGPT Watch Face को लॉन्च कर दिया है. ये पहली ऐसी स्मार्टवॉच है जो AI तकनीक के साथ आती है. आइए आपको इसकी खूबियों के बारे में बताते हैं.

Amazfit ChatGPT Watch Face
image credit(Google)

Amazfit ChatGPT Watch Face फीचर्स

फीचर्स की बात तो Amazfit की इस स्मार्टवॉच में ChatGPT एआई तकनीक दी गई है जो इसको सबसे अलग बनाती है. बता दें कि Amazfit का मालिकाना हक Zepp Health के पास है और कंपनी ने ये दिखा दिया है कि AI जैसी तकनीक को स्मार्टवॉच में भी प्रोवाइड करा सकते है. इस नई तकनीक को लाकर Amazfit ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

ChatGPT की बात करें तो इसको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने बनाया है. कंपनी ने GPT 3.5 पर आधारित एक लार्ज लैंग्वेज मॉडल चैटबॉट बनाया है. ChatGPT फीचर यूजर को अपने जवाब देने के साथ – साथ दिशा निर्देश भी देता है. अपनी स्मार्टवॉच में ChatGPT लैंग्वेज मॉडल जैसे फीचर को लाकर Amazfit ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

Amazfit ने अभी तक ChatGPT Watch Face की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि कंपनी जल्दी इस तकनीक से लैस स्मार्टवॉच को बाजार में पेश करेगी.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

BoAt ने भारत में लॉन्च की बेहद सस्ती स्मार्टवॉच, फीचर्स जानकर दंग रह जाएंगे आप,पढ़ें डिटेल

0

BoAt ने अपनी स्मार्टवॉच सीरीज का विस्तार करते हुए भारत में अपनी बेहद सस्ती स्मार्टवॉच boAt Wave Flex को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस वॉच को तीन कलर ऑप्शन- ब्लूसॉम, डीप ब्लू और एक्टिव ब्लैक में पेश किया है. आइए जानते हैं इस स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत के बारे में.

BoAt Wave Flex फीचर्स

boAt की इस स्मार्टवॉच में 1.83 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है. ये स्मार्टवॉच मैटालिक डिजाइन के साथ आती है और इसमें स्किन फ्रेंडली सिलिकॉन स्ट्रैप भी दिया गया है. boAt Wave Flex स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग भी मिलती है. साथ ही इस वॉच में बढ़िया स्पीकर और माइक भी मिलता है. boAt Wave Flex स्मार्टवॉच में कई सारे स्पोर्ट्स मोड्स भी मिलते है साथ ही इसमें आप अपने 10 फेवरेट कॉन्टेक्ट भी सेव कर सकते है.

boAt
image credit(Google)

boAt की इस स्मार्टवॉच में वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है और इस वॉच को वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिली है इसको 2 घंटे में आप फुल चार्ज कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये स्मार्टवॉच 10 घंटे तक चलेगी.

boAt Wave Flex कीमत

कीमत की बात करें तो boAt Wave Flex की कीमत 1,499 रुपए है. और ये बिक्री के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart पर उपलब्ध है. ये स्मार्टवॉच तीन कलर ऑप्शन-ब्लूसॉम, डीप ब्लू और एक्टिव ब्लैक में उपलब्ध है. अगर आप किफायती कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच की तलाश में है तो boAt Wave Flex आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकती है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: Oppo A51 Pro 5G: DSLR को टक्कर देने आ रहा 7100MAh की बैटरी वाला ओप्पो का ये स्मार्टफोन, देखें डिटेल

Amazon Holi Sale: बिना पैसे दिए घर ले जाएं OnePlus और Samsung के ये धांसू फोन, जानें कैसे?

0

Amazon Holi Sale: अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये अच्छा मौका है क्योंकि एमेजॉन इंडिया ने होली के मौके पर Holi Shopping Store सेल शुरू की है. सेल में आप स्मार्टफोन, लैपटॉप और स्मार्टवॉच जैसे गैजेट्स पर भारी छूट ले सकते है. एमेजॉन की इस सेल में 70 प्रतिशत का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस सेल में OnePlus Nord CE 2 Lite 5G और Samsung Galaxy M13 5G पर भी भारी छूट मिल रही है. आइए आपको बताते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स और ऑफर की पूरी जानकारी.

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन में 6.59 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. ये डिस्प्ले डार्क मोड जैसे फीचर को सपोर्ट करती है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W Super Vooc चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड OxygenOS पर चलता है. इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर मिलता है. वहीं सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Amazon Holi Sale
image sours google

Samsung Galaxy M13 5G फीचर्स

Galaxy M13 5G में 6.5 इंच का एचडी+ रेजॉलूशन वाला एलसीडी डिस्प्ले दिया है साथ ही 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP के दो अन्य सेंसर मिलते है वहीं सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन में 64GB की स्टोरेज दी गई है जिसे 1TB तक एक्सपेंड कर सकते है. फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो दिनभर चलने में सक्षम है.

कीमत और ऑफर

OnePlus Nord CE 2 Lite की कीमत 18,999 रुपए है वहीं Galaxy M13 की कीमत 11,999 रुपए है. ऑफर की बात करें तो अगर आप क्रेडिट कार्ड या ईएमआई के जरिए इन स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको तुरंत पैसा नहीं देना होगा. वो पैसा आपको अगले महीने बिल और ईएमआई के समय ही देना होगा. OnePlus Nord CE 2 Lite को आप 803 रुपए प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ले सकते है. और Galaxy M13 को आप 669 रुपए प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते है.

Hitachi के इस 1.5 Ton AC पर मिल रही है 35% की भारी छूट, जल्दी उठाएं फायदा नहीं तो पछताएंगे आप

0

Hitachi ने कुछ समय पहले ही अपना नया 1.5 Ton का Split AC लॉन्च किया था. अगर आप भी गर्मी के इस सीजन में नया AC खरीदने की सोच रहे हैं जो आपके घर को कूल होम बना दे तो आपके लिए Hitachi 1.5 Ton Split AC कम कीमत में मिलने वाला एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.आपको बता दें इस एसी पर फिलहाल भारी डिस्काउंट चल रहा है.तो चलिए आपको इसकी पूरी डिटेल बताते हैं.

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Hitachi की इस एसी में कॉपर कूलिंग कंडेंसर दिया गया है.जो कूलिंग के लिए भी काफी बढ़िया माना जाता है इसमें 5275W की कूलिंग केपेसिटी मिलती है और साथ एंटी बैक्टेरिया फील्टर भी दिया गया है. ये एसी ऑटो रिस्टार्ट फीचर के साथ आता है. कंपनी प्रोड्क्ट पर 1 साल की वारंटी और कंप्रेशर पर 10 साल की वारंटी दे रही है. और सबसे खास बात ये है कि ये एसी 10 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ आता है.

Hitachi
image sours google

कीमत

Hitachi 1.5 Ton 5 Star Split AC की MRP 66,600 रुपए है लेकिन फिलहाल इस पर 35 प्रतिशत का भारी डिस्काउंट चल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 42,999 रुपए रह जाती है.

ऑफर

Hitachi की इस 1.5 Ton Split AC पर फिलहाल तगड़ा ऑफर चल रहा है. जिसके चलते आप इस एसी काफी सस्ते दामों में खरीद सकते है. इस AC पर 35 प्रतिशत की सीधी छूट तो मिल ही रही है साथ ही अगर आप Axis बैंक के कार्ड से पेमेंट करते है तो आपको 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

108MP कैमरे  वाला Poco का ये जबरा फोन मचा रहा है धमाल, फीचर्स देखकर तुरंत खरीद लेंगे आप

0

Poco New smartphone: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने हाल ही में भारत में नया स्मार्टफोन Poco X5 Pro लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन पावरफुल स्पेसिफिकेशंस और शानदार फीचर्स से लैस है. कंपनी ने इस फोन मिडरेंज सेगमेंट में उतारा है. आइए जानते हैं इस फोन के दमदार फीचर्स और कीमत के बारे में.

Poco X5 Pro स्पेसिफिकेशन

X5 Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है साथ ही इसमें 900nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. पर्फोर्मेंस के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है जो इसको ओर ज्यादा पावरफुल बनाता है. ये फोन MIUI 13 पर रन करता है साथ ही इसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है.

Poco C55
Poco C55

कैमरा की बात करें तो Poco X5 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लैंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है वहीं फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है जो 67W सोनिक चार्जिंग को सपोर्ट करती है साथ ही ये फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है.

Poco X5 Pro कीमत

Poco X5 Pro दो वेरिएंट में आता है इसके 6GB रैम + 128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए है और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है. ये फोन तीन कलर ऑप्शन हॉरिजन ब्लू, यलौ और एस्ट्रल ब्लैक में आता है. Poco X5 Pro फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है जहां से आप इसे खरीद सकते है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Gulmohar Review:बिखरते परिवार की कहानी है “गुलमोहर”, देखने से पहले जरूर पढ़ें रिव्यू

0

Gulmohar review: गुलमोहर एक इमोशनल कहानी है जो आपका दिल चुरा लेगी. यह फिल्म अजीब ज्ञान की गहरी भावना है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. फिल्म निर्देशक मीरा नायर के दिल्ली के खूबसूरत घर में शूट किया गया , फिल्म का लुक देखने लायक है. पता चलता है कि पुश्तैनी घरों से कितनी यादें जुड़ी होती हैं और घर के हर कोने में एक कहानी होती है.

बिखरते परिवार की कहानी है “गुलमोहर” (Gulmohar review)

राहुल चित्तेला द्वारा निर्देशित यह फिल्म भावनात्मक संबंधों, परिवार के सदस्यों के प्यार और परिवार को एक साथ जोड़े रखने वाले सभी तत्वों की कहानी है. इस फिल्म हमें अनुकूलनीय होना और परिवर्तन को अनुग्रह के साथ स्वीकार करना सिखाती है. एक ऐसी फिल्म जो कई लोगों से संबंधित हो सकती है जहां सभी विशाल बंगले उच्च वृद्धि वाले अपार्टमेंट में परिवर्तित हो रहे हैं और जब आप अपना पुश्तैनी घर छोड़ते हैं तो यह आपकी यादों को अपने दिल में लपेटने जैसा है.

फिल्म में आप मां के रोल में शर्मिला टैगोर को देखेंगे, जिस ग्रेस से उन्होंने अपना किरदार निभाया, लगता नहीं कि ये उनकी कमबैक फिल्म है. उनके बेटे अरुण बने हैं मनोज बाजपेयी. हर फिल्म के साथ वो खुद को इवॉल्व करते रहे हैं. उनका हर किरदार दूसरे से जुदा है. फिल्म में एक सीन है. वसीयतनामे की बात है. पूरा परिवार एक जगह जमा है. आपका ध्यान खींचे रहते हैं मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर. उस सीन में मनोज बाजपेयी का किरदार किसी 50-55 साल के आदमी जैसा नहीं लगता. बल्कि एक बच्चे जैसा है. जो अपनाया जाना चाहता था. जिसने अब तक जिस चीज़ में भरोसा किया, वो बिखरकर टुकड़े हो गई.

निर्देशक राहुल चित्तेल्ला ने इस फिल्म में एक ऐसे परिवार को सामने लाया है जिसमें नई पीढ़ी के अरमान अलग हैं. आजकल यौन संबंधों में कई तरह की चीजों का समावेश हो रहा है जिसके बारे में पुरानी पीढ़ी सोच भी नहीं सकती है. जैसे स्त्रियों के बीच समलैंगिता. लेकिन पुरानी पीढ़ी की ही कुसुम बत्रा अपने पौत्री को लेकर इसे सहज ही स्वीकार कर लेती है. धीरे धीरे पीढ़ियों का तनाव घुलने लगता है.

ये भी पढ़ें:Akshay kumar: ट्रोलर्स के निशाने पर ‘खिलाड़ी’ कुमार, फैंस को अक्षय में नहीं नजर आए शिवाजी

Neeta Ambani Looks: बेहद खास है नीता अंबानी का फैशन स्टाइल, देखें उनका बेहतरीन कलेक्शन

Neeta Ambani looks: मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं, फैशन, स्टाइल, ज्वेलरी और फिटनेस के लिए महिलाओं को हमेशा इंस्पायर करती हैं. अपनी ड्रेस से लेकर सैंडिल्स तक सभी चीजों को एक अलग स्टेटमेंट देने वाली नीता अंबानी के सोशल मीडिया पर भी खूब फॉलोवर्स हैं. इतना ही नहीं नीता अंबानी अपनी डाइट पर भी काफी ध्यान देती हैं और महिलाओं को हमेशा फिट रहने के लिए प्रेरणा देती हैं. अगर बात की जाए, उनकी ज्वेलरी की तो लोग उन्हें देखते ही रह जाते हैं.तो आइए देखते हैं नीता अंबानी के बेहतरीन कलेक्शन के बारे में –

देखें नीता अंबानी के बेहतरीन कलेक्शन (Neeta Ambani Looks)

पहला नीता डिजाइनर ने रेड और ऑफ वाइट साड़ी में नजर आ रही है, जिसे उन्होंने ट्रेडिशनल गुजराती स्टाइल में बांधा था. इसके साथ नीता ने हेवी ज्वेलरी और ग्लोई मेकअप किया, हाथों में कंगन और माथे पर लाल बिंदी के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया.

https://www.instagram.com/p/CnmcelgP0nK/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

दूसरा नीता डिजाइनर ने रेड और ऑफ वाइट साड़ी में नजर आ रही हैं.उनका ये लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है.

https://www.instagram.com/p/CaWQyEFFZFP/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

तीसरा इस गॉर्जियस मरून लहंगे में नीता रॉयल लुक में नजर आ रही हैं. खुले पल्लू और हेवी चोकर नेकलेस के साथ उनका लुक बेहद खूबसूरत दिख रहा है.

https://www.instagram.com/p/CXsgpWoFEQw/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

चौथा इस लाल और सफेद साड़ी में नीता अंबानी बेहद खूबसूरत लग रही है. पल्लू और हेवी नेकलेस के साथ उनका लुक खुबसूरत लग रहा.

https://www.instagram.com/p/CVChNBFFcs6/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

पांचवां नीता अंबानी को लहंगा, खासकर हेवी डिजाइनर लहंगा पहनने का काफी शौक है. उनका ये लहंगा लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है.

https://www.instagram.com/p/CQdAd73lJYK/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

ये भी पढ़ें:Zwigato Trailer Release: कपिल शर्मा की फिल्म “ज़्विगाटो” का ट्रेलर हुआ आउट,17 मार्च को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Rice water benefits: चावल के पानी को बेकार समझकर ना फेंके कभी, जानें इसके बेहतरीन फायदे

Rice water benefits: कई बार किसी बर्तन में चावल पकाते समय हम बचे हुए पानी को फेंक देते हैं. लेकिन ये पानी आपके बालों और त्वचा से लेकर सेहत तक के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. अगर फेंकने की बजाय इसे रोजाना की डाइट में शामिल कर लिया जाए तो ये कई तरह की परेशानियों को दूर कर सकता है. तो आइए जानते हैं इसके बेहतरीन फायदे –

चावल के पानी के बेहतरीन फायदे (Rice water benefits)

  1. चावल के पानी में बॉडी के लिए एनर्जी का सबसे अच्‍छा स्रोत है. इसमें भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होता है जो दिनभर आपको थकान महसूस नहीं होने देता है और एनर्जी को बनाए रखता है. सुबह के समय इस पानी को पीना एनर्जी बूस्ट करने का सबसे अच्‍छा तरीका है. इसके अलावा चावल का पानी विटामिन से भरपूर होता है, इसमें विटामिन बी, सी, ई और मिनरल पाए जाते हैं जो थकान को दूर करने में मददगार होते हैं.
  2. त्वचा की चमक बढ़ने के लिए चावल के पानी का उपयोग किया जा सकता है. चावल के पानी से आप चमकदार त्वचा पा सकती हैं. साथ ही चेहरे पर कई तरह के दाग-धब्बों को कम करता है. चावल का पानी विटामिन-बी से भरपूर होता है और इसमें “इनोसिटोल” नामक तत्‍व होता है जो कोशिका के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है और ब्‍लड सर्कुलेशन को भी ठीक करता है, जिससे त्‍वचा साफ होती है‌.
  3. चावल का पानी बालों की चमक बढ़ाने, उन्हें टूटने से बचाने और बढ़ने में सहायता करता है. चावल के इस पानी को शैम्पू के बाद कंडीशनर की तरह ही बालों में लगाकर धो सकते है.
  4. वायरल इंफेक्शन या बुखार होने पर अगर आप चावल का पानी पीती हैं, तो बॉडी में पानी की कमी नहीं होगी, साथ ही आपकी बॉडी को जरूरी पोषक तत्‍व भी मिलते रहेंगे जो आपको बुखार से जल्‍दी ठीक होने में मदद करते हैं.
  5. चावल के पानी में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है जो मेटाबॉलिज्म को बूस्‍ट करने में हेल्‍प करता है. इसके अलावा यह डाइजेशन को बेहतर कर डाइजेस्टिव सिस्‍टम को सुधारता है और अच्‍छे बैक्‍टीरिया को एक्टिव करता है. जिससे कब्ज की परेशानी नहीं होती है.

ये भी पढ़ें:Egg Benefits: “संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे”, जानें रोजाना अंडे खानें के 5 फायदें