Home Blog Page 883

लॉन्च हुआ भारत का सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी Infinix 24Y1,कीमत 7 हजार रुपए से भी कम,जानें डिटेल्स

0

Infinix 24Y1: अगर आप भी नया स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. आपको बता दें Infinix ने अपनी Y1 स्मार्ट टीवी सीरीज में एक नया टीवी लॉन्च किया है.ये स्मार्ट टीवी 24 इंच की स्क्रीन के साथ आता है और इसकी कीमत 7,000 रुपए से भी कम है.आइए इस जबरदस्त स्मार्ट टीवी के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Infinix 24Y1 फीचर्स

Infinix 24Y1 स्मार्ट टीवी में 24 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है. इसका डिस्प्ले 250 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है और साथ ही इस स्मार्ट टीवी में HLG का सपोर्ट भी मिलता है. साउंड के लिए इस स्मार्ट टीवी में 16W ऑडियो आउटपुट के साथ बॉक्स स्पीकर्स मिलते हैं जो डॉल्बी ऑडियो के साथ आते है और अच्छे ऑडियो के लिए इसमें कई सारे साउंड मोड्स भी मिलते है.

Infinix 24Y1
Smart TV

Infinix 24Y1 स्मार्ट टीवी में 512MB की रैम और 4GB की स्टोरेज दी गई है. इस टीवी क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. Infinix का ये स्मार्ट टीवी Linux OS पर चलता है साथ ही इसमें आपको YouTube, Sony LIV, Prime Video, ErosNow और Zee 5 जैसे ऐप्स प्री-इंस्टॉल मिलते है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट टीवी में दो यूएसबी पोर्ट, दो HDMI पोर्ट, हैडफोन जेक, AV इनपुट, LAN और Wi-Fi जैसे ऑप्शन मिलते है.

Infinix 24Y1 कीमत

कीमत की बात करें तो Infinix 24Y1 स्मार्ट टीवी की कीमत सिर्फ 6,799 रुपए है और इस कीमत के साथ ये भारत का सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी भी बन गया है. Infinix का ये स्मार्ट टीवी 15 मई से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें : Oppo ने चुपचाप कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप किया लॉन्च,इन गिने-चुने स्मार्टफोन में करेगा काम,जानें

26 हजार के बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा है Blue Star 1.5 Ton Split AC, तुरंत जानें पूरी डिटेल

0

Blue Star 1.5 Ton Split AC: गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में आप भी गर्मी से राहत पाने के लिए नया AC लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए Blue Star 1.5 Ton Split AC बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.बता दें Blue Star 1.5 Ton Split AC भारी डिस्काउंट के साथ आधी से भी कम कीमत में मिल रहा है. आइए इसकी सारी डिटेल के बारे में आपको बताते हैं.

Blue Star 1.5 Ton Split AC फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Blue Star 1.5 Ton Split AC दिखने में काफी स्टाइलिश लगता है. साथ ही इसमें सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी दी गई है.ये फीचर इनडोर में धूल और नमी को जमने से रोकता है जिससे AC क्लीन रहता है. इस एसी में ब्रसलैस डीसी मोटर दी गई है जो इसको पावर देने का काम करती है ये इको मोड में कंप्रेशर को धीमी गति से चलाता है जिससे बिजली की काफी बचत होती है.

Blue Star 1.5 Ton Split AC
image credit(Google)

Blue Star के इस एसी में एक स्मार्ट डिटेक्शन टेक्नोलॉजी फीचर भी मिलता है जो आपको अलर्ट करता है. इस एसी में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे- 4 इन 1 कन्वर्टिबल कूलिंग मोड, सेल्फ डायग्नोसिस, डस्ट फिल्टर और टर्बो कूल आदि. इस Split AC में कॉपर कंडेनसर कॉइल दी गई है. कंपनी का कहना है कि ये 52 डिग्री सेल्सियस पर भी अच्छे से काम करता है.Blue Star का ये एसी 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है.

Blue Star 1.5 Ton Split AC कीमत और ऑफर

कीमत की बात करें तो Blue Star 1.5 Ton Split AC की कीमत वैसे तो 65,000 रुपए के आसपास है. लेकिन अमेजन पर चल रहे भारी डिस्काउंट पर ये आपको 41,490 रुपए में मिल जाएगा. साथ ही इस पर 1,000 रुपए का अतिरिक्त कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है. अगर आप इसको खरीदते समय कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपको 1,500 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Boat को कांटें की टक्कर देगी Realme Buds Air 4 True, धांसू फीचर्स मार्केट में मचाएगी तहलका

Rolex जैसे लुक के साथ लॉन्च हुई Fire Boltt Blizzard स्मार्टवॉच,कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप

0

Fire Boltt Blizzard : दिग्गज वियरेबल कंपनी Fire-Boltt ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Blizzard को लॉन्च कर दिया है. ये वॉच की दमदार फीचर्स के साथ आती है. इस वॉच में कई सारे स्पोर्ट मोड्स और हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं जो काफी काम के हैं. आइए जानते हैं इसके धांसू फीचर्स और कीमत के बारे में

Fire-Boltt Blizzard फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Fire-Boltt Blizzard स्मार्टवॉच में 1.28 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 240×240 पिक्सल है.इस वॉच का डिस्प्ले सिरेमिक बेजल के साथ आता है. ये वॉच स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ आती है साथ ही इसमें राउंड डायल मिलता है.इसमें रोटेटिंग क्राउन का सपोर्ट और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Fire Boltt Blizzard
Fire Boltt Blizzard

Fire-Boltt Blizzard स्मार्टवॉच में आपको नंबर सेव करने की सुविधा भी मिलती है. साथ ही इसमें AI वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है. स्मार्टवॉच में कई सारे हैल्थ फीचर्स दिए गए है जैसे स्लीप मॉनिटरिंग और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग का सपोर्ट मिलता है. ये एक वाटर रेसिस्टेंस स्मार्टवॉच है जो IP67 के साथ आती है. इस वॉच में 220mAh की बैटरी दी गई है जिसको लेकर दावा है कि ये 7 दिन तक चलेगी.

Fire-Boltt Blizzard कीमत

Fire-Boltt Blizzard स्मार्टवॉच की कीमत 3,499 रुपए है. ये बिक्री के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध है.Fire-Boltt Blizzard स्मार्टवॉच तीन कलर ऑप्शन – ब्रिलियंट सिल्वर, आइकोनिक गोल्ड और मिस्टिक ब्लैक में उपलब्ध है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Oppo ने चुपचाप कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप किया लॉन्च,इन गिने-चुने स्मार्टफोन में करेगा काम,जानें

Gold jewellery Rule: सोने के आभूषणों की बिक्री के लिए सरकार ने नया नियम किया जारी,1 अप्रैल से होगा लागू,पढ़ें

0

Gold jewellery Rule: सोना खरीदना हर भारतीय की चाहत होती है. भारतीय लोग सोने को इसलिए भी खरीदते हैं क्योंकि उसे छुपा हुआ धन भी कहा जाता है. उसे व्यक्ति जरूरत के समय कैश कर सकता है और अपने कामों को चला सकता है.सोने के बेशकीमती होने के कारण आजकल इसमें मिलावट भी खूब की जा रही है ग्राहकों को इस मिलावट से बचाने के लिए केंद्रीय उपभोक्ता खाद एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि अब मिलावट करने वाले लोगों की खैर नहीं है क्योंकि केंद्र सरकार बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों को बेचने की अनुमति नहीं देगी.

HUID नंबर के बिना नहीं बिकेगा अब सोना

केंद्रीय उपभोक्ता मामले की अतिरिक्त सचिव निधि खरे के अनुसार उपभोक्ता हित में यह निर्णय लिया गया है. 31 मार्च 2023 के बाद हॉल मार्क यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर के बिना आभूषण या सोने की कलाकृतियों की बिक्री की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर कोई हॉल मार्किंग का उपयोग नहीं करेगा तो वह कानूनन अपराध होगा.

Gold jewellery Rule
image sours google

अब 6 अंकों होगा HUID नंबर

बता दें पहले एच यू आई डी नंबर 4 अंकों का हुआ करता था.लेकिन अब 31 मार्क के बाद केवल 6 अंकों के अल्फान्यूमैरिक कोड की ही अनुमति होगी. बता दें HUID 6 डिजिट का यूनिक अल्फान्यूमैरिक कोड है जिसमें संख्याएं और अक्षर होते हैं. इस यूनिक संख्या को जांचने के लिए हॉल मार्किंग केंद्रों पर मैनुअल रुप से आभूषणों पर मुहर लगाई जाती है. प्रत्येक आभूषण पर अब हॉल मार्किंग का यूनिक नंबर अनिवार्य रूप से लिखा हुआ आएगा.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों को जागरूक करने के उद्देश से जरूर शेयर करेंगे.

 भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

Martin Cooper:अपने अविष्कार के दुरुपयोग से क्यों चिंतित हैं सेलफोन के जनक मार्टिन,पढ़ें कारण

0

Martin Cooper: आजकल सेल फोन का इस्तेमाल काफी ज्यादा हो गया है और ये लगभग हर एक व्यक्ति के पास फोन है. बता दें कि सेलफोन का अविष्कार लगभग 50 साल पहले हुआ था.ये अविष्कार एक अमेरिकी इंजीनियर मार्टिन कूपर ने किया था. लेकिन अब उन्हें लग रहा है कि सेलफोन लोगों की गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम नहीं है. क्योंकि आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है जो कि सबसे बड़ी बाधा है. साल 1973 में मार्टिन ने पहली बार टेलीफोन पर पहली कॉल की थी. तब उन्हें इस बात पर इतना विश्वास नहीं था कि छोटा सा डिवाइस इतना सफल होगा.

नहीं बची गोपनीयता – मार्टिन

मार्टिन ने हाल ही में एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि, मेरी सबसे नकारात्मक राय ये है कि आज के समय में हमारे पास कोई गोपनीयता नहीं रही है. अब किसी ऐसे व्यक्ति के लिए सारी जानकारी पाना काफी आसान हो गया है जो इसे पाने की तीव्र इच्छा रखता है. मार्टिन इस बात पर काफी अचंभित हैं कि सेलफोन की क्षमता और उसका डिजाइन कितना आगे बढ़ गया है.

Martin cooper
image credit(Google)

3 अप्रैल 1973 को किया था पहला कॉल

मार्टिन कूपर शिकागो के मूल निवासी है और सन् 1950 में उन्होंने इलिनोइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी IIT से स्नातक किया था और उसके 7 साल बाद उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की थी तब कार फोन का इस्तेमाल होता था लेकिन मार्टिन कूपर इससे आगे सोचते हुए नया वायरलेस सेलुलर डिवाइस Motorola डायनाटैक 8000X बनाया था. जिससे पहली बार 3 अप्रैल 1973 को कॉल किया गया था.

कूपर ने कहा कि, उस समय हमें इतना पता नहीं था कि भविष्य में इसका इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ जाएगा. बता दें कि कूपर ने जो पहला सेलफोन बनाया था वो एक लंबे एंटिना के साथ आता था और उसका वजन 2.5 पाउंड था और वो दिखने में ईंट जैसा था. लेकिन आज के डिवाइस देखकर कूपर ऐसा मानते हैं कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि भविष्य में ऐसे डिवाइस होंगे.

ये भी पढ़ें : BoAt ने लॉन्च किए 50 घंटे बैटरी बैकअप वाले गजब के इयरबर्ड्स, काम कीमत के मिलेंगे शानदार फीचर्स

बाजार में धूम मचाने आ गया है OPPO का ये धांसू फोल्डेबल फोन, खूबियां जानकर तुरंत खरीद लेंगे आप

0

OPPO ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Find N2 Flip ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. कंपनी जल्द ही इस फोन को अन्य मार्केट्स में लॉन्च करेगी. बता दें कि ये OPPO का एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है जो कई सारी खूबियों से लैस है. आइए जानते हैं इस फोन के धांसू फीचर्स और कीमत के बारे में.

OPPO Find N2 Flip फीचर्स

OPPO Find N2 Flip स्मार्टफोन में बहुत सारे दमदार फीचर्स दिए गए है.इस फोन में 6.8 इंच का FHD+ LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जो 240Hz तक टच सेंपलिंग रेट और HDR10+ को सपोर्ट करता है. साथ ही इस फोल्डेबल फोन में 3.26 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 382 × 720 पिक्सल है. फोन में 8GB की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है साथ ही ये मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर पर चलता है.

OPPO
OPPO-Find-N2-Flip-2

कैमरा की बात करें तो OPPO Find N2 Flip में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड लैंस मिलता है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. Find N2 Flip स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13.0 पर चलता है और इसमें 4300mAh की बैटरी दी गई है जो 44W SuperVooc चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

OPPO Find N2 Flip कीमत

फिलहाल Find N2 Flip फोल्डेबल फोन यूके में लॉन्च हुआ है और ये एक ही वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 849 Gbp लगभग 84,300 रुपए है. ये फोन दो कलर ऑप्शन मूनलिट पर्पल शेड्स और एस्ट्रल ब्लैक में आता है.

ये भी पढ़ें : BoAt ने लॉन्च किए 50 घंटे बैटरी बैकअप वाले गजब के इयरबर्ड्स, काम कीमत के मिलेंगे शानदार फीचर्स

EMotorad X1: धमाकेदार ऑफर! बस एक महीने की सैलरी से घर ले जाएं ये चमचमाती E-Bike, जानें इसकी खासियत

0

EMotorad X1: पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) स्टार्टअप EMotorad ने बीते महीने ही अपने E-Bikes की नई दो रेंज लॉन्च की थी. साइकिल जैसी दिखने वाली ये ई-बाइक्स कई मायनों में बेहद ख़ास हैं.कंपनी ने इसको एलीट रेंज में पेश किया था.जिसमें अल्ट्रा-प्रीमियम डेजर्ट ईगल (Desert Eagle) और नाइटहॉक (Nighthawk) शामिल हैं. EMotorad ने डेजर्ट ईगल की कीमत 4,75,000 रुपये और नाइटहॉक की कीमत 5,00,000 रुपये रखी है. जो शहर भारी ट्रैफिक जाम में फर्राटे भरते नजर आएगी. ये कंपनी की सबसे महंगी रेंज वाली ई बाइक है.

EMotorad X1
EMotorad X1

इसके अलावा कंपनी ने X-Factor रेंज भी E-Bike लॉन्च की थी, जिसमें एक्स1, एक्स2 और एक्स3 ई-बाइक शामिल हैं. वहीं किफायती एक्स-फैक्टर रेंज में X1 की कीमत 24,999 रुपये, X2 की कीमत 27,999 रुपये और X3 की कीमत 32,999 रुपये तय की गई है. ऐसे में आज हम इन ई बाइक्स में X1 वेरिएंट पर फोकस करेंगे. तो चलिए बिना देर किए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.

अगर आप भी किसी ई बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, और किसी ऑफर का इंतजार कर रहे हैं तो, अब वह सही समय आ गया है. क्योंकि कंपनी अपनी लोकप्रिय ई बाइक EMotorad X1 पर धमाकेदार ऑफर दे रही है . जिसका आप भरपूर लाभ उठा सकते हैं.

EMotorad X1 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और प्राइस

इमोटराड X1 की विशेषता की बात करें तो बता दे, कंपनी की यह ई बाइक अत्यधिक एडवांस फीचर्स से लैस है. यह ई बाइक सिंगल चार्ज में 40 km का रेंज देने में सक्षम है. इस बाइक को चार्ज होने में 4 – 5 घंटे का समय लगता है. इसमें आगे पीछे डिस्क ब्रेक मिलेगा. यह ई बाइक डिजिटल कंसोल से लैस है. जिसकी कीमत 24999 रुपए है. जिसको आप मार्च ऑफर का लाभ उठाकर बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Motovolt Kivo 24: बैटरी खत्म होने की टेंशन को करें बाय, चंद रूपए में घर लाएं ये E-Bike, फैमिली देखते ही हो जायेगी खुश

Motovolt Kivo 24: बैटरी खत्म होने की टेंशन को करें बाय, चंद रूपए में घर लाएं ये E-Bike, फैमिली देखते ही हो जायेगी खुश

0

Motovolt Kivo 24: ग्राहकों को आज के समय में वाहन खरीदने से ज्यादा चिंता पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर दिखाई पड़ रही है. आम इंसान एक बार हिम्मत जुटा कर वाहन के लिए भारी रकम खर्च तो कर दे लेकिन हर रोज पेट्रोल की बढ़ती कीमत ने लोगों के कमर तोड़ दिए हैं. ऐसे में आज हम आपको मोटोवोल्ट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड की स्मार्ट ईलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बताएंगे, जो कम से कम खर्च में शानदार रेंज देने में सक्षम है.

Motovolt Kivo 24
Motovolt Kivo 24

मोटोवोल्ट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड की स्मार्ट ईलेक्ट्रिक साइकिल (Motovolt Kivo 24) राइडर्स के कम्फर्ट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसकी बैटरी और इलेक्ट्रिक ड्राइव यूनिट को लंबे समय और लगातार परफॉर्मेंस देने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है. ऐसे में अगर आप भी इस ई बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है. क्योंकि कंपनी अभी इन साइकिल पर जोरदार ऑफर दे रही है. जिसका लाभ उठाकर आप इस गाड़ी को बहुत ही सस्ते दामों में खरीद सकते हैं.

बैटरी और रेंज

मोटोवोल्ट इलेक्ट्रिक साइकिल के इस समय बाजार में इसके 4 मॉडल मौजूद है. इसके किवो ईजी मॉडल की बात करें तो इसका फ्रेम स्टील का है. इसका वजन 23 किलो ग्राम है. इसमें 576w का लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो सिंगल चार्ज में 70km तक की रेंज दे सकती है. इसका टॉप स्पीड 25kmph है.

Motovolt Kivo 24: कीमत

कंपनी की यह इलेक्ट्रिक साइकिल 16 वेरिएंट में मौजूद है. जिसकी कीमत 29774 रुपए से 42159 रुपए के बीच है. जिसे आप मार्च में मिल रहे कंपनी के धाकड़ ऑफर का लाभ उठाकर और भी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. कंपनी के अनुसार इसे 1 किलोमीटर चलाने का खर्च मात्र 7 पैसे आएगा. कंपनी इसकी बैटरी पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है.

ये भी पढ़ें : Hyundai Creta 2024: जल्द ही हुंडई की ये कार मार्केट में मचाने आ रही तहलका,लुक ऐसा की देखते ही खरीदने के लिए हो जायेंगे बेताब

JEECUP 2023: जून में होगी यूपी संयुक्त पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा,इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

0

JEECUP UP JEE 2023 Application Process: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा-पॉलिटेक्निक यानी यूपीजेईई (UPJEE) की परीक्षा की तिथियों की घोषणा संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) द्वारा कर दी गई है. UPJEE पॉलिटेक्निक परीक्षा गुरुवार, एक जून, 2023 से मंगलवार, छह जून, 2023 के बीच विभिन्न समूहों के लिए आयोजित की जाएगी. ऐसे में जो भी कैंडिडेट्स इनके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे यूपीजेईई (UPJEE) पॉलिटेक्निक के लिए jeecup.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

JEECUP 2023
JEECUP 2023

UPJEE 2023 का आयोजन इंजीनियरिंग डिप्लोमा, मैनेजमेंट और पोस्ट डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए किया जाता है. यूपी जेईई 2023 मेरिट लिस्ट जेईई सीयूपी प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी और निजी और सरकारी कॉलेजों सहित संबद्ध कॉलेजों और संस्थानों में कार्यक्रमों का आवंटन शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से आवंटित किया जाएगा. ऐसे में उम्मीदवार को ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अपने समूह को निर्दिष्ट करना आवश्यक होगा.

JEECUP 2023: आवेदन शुल्क

वैसे उम्मीदवार जो सामान्य या ओबीसी श्रेणी से आते हैं उन्हें आवेदन शुल्क 300 रुपए देने पड़ेगा. वही जो उम्मीदवार अनुसूचित जाति , जनजाति से आते हैं उन्हें 200 रुपए आवेदन शुल्क देना पड़ेगा.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

चरण 1: सबसे पहले अभ्यर्थी Jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
चरण 2: पेज ओपन होने के बाद अपने नाम और संपर्क विवरण के साथ स्वयं को रजिस्टर करें.
चरण 3: आवेदन के लिए मांगी गई योग्यता और संपर्क संबंधी विवरण को रजिस्टर करें.
चरण 4: इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.
चरण 5: इसके बाद आप आवेदन फॉर्म को भविष्य के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी में निकाल कर रख ले.

ये भी पढ़ें : Career in Digital Marketing: 12वीं के बाद डिजिटल मार्केटिंग में बनाएं करियर, गजब का है स्कोप, कर सकते हैं मोटी कमाई

Glycerin for skin : रोजाना चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने के हैं ढेरों फायदे, जानें लगाने का सही तरीका

Glycerin for skin : ग्लिसरीन प्रकृति औषधियों से भरपूर है जो स्किन के लिए सबसे बेस्ट है. यह चेहरे के समस्याओं के लिए दवा का काम करता है. इसका यूज मार्केट में मिल रहे महंगे महंगे प्रोडक्ट्स में किया जाता है. यह स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ स्किन की खुजली, रैशेज, संवेदनशीलता में बहुत काम आता है. ऐसे में अगर आप भी खूबसूरत चेहरा चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख के जरिए बताएंगे की कैसे आप ग्लिसरीन का उपयोग कर अपने स्किन को चमका सकते हैं.

Glycerine for skin
Glycerine for skin

फेसवॉश की तरह करें इस्तेमाल

अगर आप भी अपने चेहरे की खुबसूरती को लेकर परेशान रहते हैं. तो अब चिंता की कोई बात नहीं है.क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ग्लिसरीन के उपयोग से चेहरे को चमका सकते हैं? स्किन पर जमी गंदगी और प्रदूषण को हटाने के लिए ग्लिसरीन सबसे उपयोगी है. यह आपकी त्वचा को हेल्दी रखता है. साथ ही यह आपके लिए मेकअप रिमूवर का भी काम करता है. फेसवॉश की तरह ग्लिसरीन को लगाने के लिए कॉटन बॉल में थोड़ा सा ग्लिसरीन लेकर चेहरे पर आराम से लगाएं. उसके कुछ देर बाद चेहरे को पानी से धो ले. चेहरा आसानी से साफ हो जाएगा.

टोनर की तरह करें इस्तेमाल

ग्लिसरिन को आप स्किन टोनर की जगह आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल के बाद आपको अपनी त्वचा बेहद सॉफ्ट लगेगी. ग्लिसरीन का टोनर तैयार करने के लिए आधा कप गुलाब जल लें, उसमें ग्लिसरीन की कुछ बूंदों को मिक्स करें. इसके बाद कॉटन वॉल की मदद से उसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें. ऐसा हर दिन करने से आपका चेहरा खिला खिला नजर आएगा.

Glycerin for skin : मॉइस्चराइजर

स्किन पर ग्लिसरीन नैचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है. सबसे पहले इसका इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को अच्छी तर्रह साफ कर ले, फिर ग्लिसरीन लगाएं. रोजाना ऐसा करने से आपका चेहरा कुछ ही दिनों में चमकने लगेगा.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें: Kriti Sanon Beauty secrets : कृति सेनन की तरह आप भी एलोवेरा से करें चेहरे का मसाज, त्वचा बनी रहेगी चमकदार