Home Blog Page 874

Henna Benefits: बालों के लिए किसी भी वरदान से कम नहीं है मेहंदी, जानें इसके अमेजिंग फायदे

Henna benefits: मेहंदी हमारे बालों के लिए किसी भी वरदान से कम नहीं हैं.मेहंदी सिर्फ सजावट में ही नहीं इसका इस्तेमाल अनेक स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज करने के लिए एक घरेलू उपचार के रूप में भी किया जाता है. मेहंदी में अनेक स्वास्थ्यवर्धक गुण पाए जाते हैं और हजारों सालों से पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. आजकल हिना पाउडर आसानी से मार्केट में मिल जाता है. तो आइए जानते हैं इसके अमेजिंग फायदे के बारे में –

जानें मेहंदी के अमेजिंग फायदे (Henna Benefits)

डैंड्रफ की समस्या से निजात दिलाता है मेहंदी

मेहंदी डैंड्रफ के लिए एक अच्छा उपाय है. यह आपके स्‍कैल्‍प से चिकनाई, रूसी और गंदगी को साफ करती है. नियमित रूप से इसका उपयोग करने से आपको रूसी समस्या से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है. मेहंदी रूसी को दोबारा वापस नहीं आने देती

शरीर की गर्मी को दूर करता है मेहंदी

मेहंदी के ताजे पत्तों को तोड़कर साफ पानी में भिगो दें और रात भर रखने के बाद इसे सुबह छानकर पिएं. यह प्रयोग भी शरीर की गर्मी को दूर करने में सहायता करता है.

बालों का घना और चमत्कार बनाता है मेहंदी

मेहंदी में दही, आंवला पाउडर, मेथी पाउडर मिलाकर घोल तैयार करें और इसे बालों में लगाएं. 1 से 2 घंटे बालों में रखने के बाद बाल धो लें. ऐसा करने से बाल काले, घने और चमकदार होते हैं.

माइग्रेन की समस्या से निजात दिलाती है मेहंदी

सिरदर्द या माइग्रेन जैसी परेशानियों के लिए भी मेहंदी एक बेहतरीन विकल्प है. आप ठंडक भरी मेहंदी को पीसकर सिर पर लगाएं ऐसा करने से आपको बहुत फायदा होगा.

खून साफ करता है मेहंदी

खून साफ करने के लिए मेहंदी को औषधि के तौर पर प्रयोग किया जा सकता है. इसके लिए रात को साफ पानी में मेहंदी भिगोकर रखें और सुबह इसे छानकर पिएं.इससे आपको उचित लाभ मिलेगा.

घुटनों या जोड़ों में दर्द की समस्या से निजात दिलाता है मेहंदी

अगर आपको घुटनों या जोड़ों में दर्द की समस्या होने पर मेहंदी और अरंडी के पत्तों को बराबर मात्रा में पीस लें और इस मिश्रण को हल्का सा गर्म करके घुटनों पर लेप करें.

बाल झड़ना कम करता है मेहंदी

मेहंदी के पाउडर को पानी में भिगोकर उसको बालों पर लगाने से बालों को सही पोषण मिलता है, जिसे बाल झड़ना कम हो जाता है और बाल नरम रहते हैं. अगर दही के साथ मिलाकर मेहंदी को बालों में लगाया जाए तो इससे और अधिक लाभ मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Mehandi Designs 2023: मेहंदी की ये खूबसूरत डिजाइंस हर मौके पर बढ़ाएंगे हाथों की खूबसूरती, देखें कलेक्शन

Night Skin care: रात को सोने से पहले अपने चेहरे का ऐसे रखें ध्यान, रात भर में दिखेगा फर्क

Night Skin care:त्वचा की देखभाल में नाइट स्किन केयर रूटीन का खास योगदान रहता है. खासतौर पर सर्दियों के मौसम में जब त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, तो देखभाल ज्यादा करनी पड़ती है. रात के समय चेहरे की थोड़ी सी देखभाल बिना वजह निकलने वाले एक्ने और डल स्किन की समस्या को दूर करती है. तो चलिए कैसे करें सोने से पहले स्किन की देखभाल-

रात को सोने से पहले अपने चेहरे का ऐसे रखें ध्यान (Night Skin care)

अगर आप रात के समय अपनी त्वचा की ज्यादा देखभाल करेंगे तो आपको इससे आपको ज्यादा फायदा होगा.इसके लिए बाजार में कई प्रोडक्ट उपलब्ध हैं. लेकिन आप एक प्राकृतिक उत्पाद का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा की बेहतर देखभाल कर सकते हैं.इससे आपके चेहरे पर होने वाली कई समस्याओं, कील-मुंहासों और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा. तो आइए जानते हैं क्या हैं वो प्राकृतिक चीजें-

रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से धोएं

रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो लें. दिनभर की धूल-मिट्टी त्वचा पर जमी रहती है. जिससे चेहरे को साफ करना बेहद जरूरी रहता है. अगर आपने चेहरे पर मेकअप लगा रखा है, तो जरूरी है कि उसे अच्छी तरह से उतार दें. जिससे कि त्वचा पर जमा मेकअप प्रोडक्ट अच्छी तरह से साफ हो जाएं.

चेहरे को अच्छे से क्लीन करें

चेहरे को क्लीन करने के लिए दूध का इस्तेमाल करें. इससे ना केवल चेहरे की गंदगी साफ होगी बल्कि त्वचा नेचुरल ही मॉइश्चराइज हो जाएगी. कॉटन बॉल्स को दूध में भिगोकर इससे पूरे चेहरे को साफ करें. त्वचा साफ होने के साथ ही मुलायम भी हो जाएगी.

खीरे का इस्तेमाल करें

अगर चेहरा बेजान है और त्वचा पर झुर्रियां आ जाती हैं तो खीरे का इस्तेमाल करें. इसके लिए रात को सोने से पहले एक चम्मच खीरे के रस में चार से पांच बूंद विटामिन ई तेल की मिलाएं. साथ ही एक चुटकी हल्दी भी मिला लें. इन सभी चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्की मसाज करें.

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें

रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरा प्राकृतिक रूप से ग्लो करने लगेगा. इसे लगाने के लिए एलोवेरा जेल में एक चम्मच गुलाब जल और नींबू का रस मिलाएं. इन सबको मिलाकर कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर लगाएं. इसे लगाकर रात को सो जाएं. सुबह अपने चेहरे को पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें: Night Skin Care Routine: रात में सोने से पहले लगाएं ये चीज, चांदी जैसा चमकेगा चेहरा

Makeup Tips:सावधान: नेचुरल मेकअप से खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं आप, तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां

Makeup Tips:नेचुरल मेकअप हो या मिनिमल मेकअप हर महिला को पसंद होता है. क्‍योंकि जिन्‍हें ज्‍यादा मेकअप पसंद नहीं होता, उन्‍हें नेचुरल मेकअप और मिनिमल मेकअप पसंद होता है. इसलिए इन दिनों नेचुरल मेकअप का चलन है.

इससे आपका चेहरा बेहद प्राकृतिक और आकर्षक नज़र आता है. लेकिन नेचुरल मेकअप के लिए काफी केयर की जरूरत होती है, क्योंकि जरा सी गलती आपकी सारी मेहनत पर पानी फेर सकती है.तो आइए जानते हैं मेकअप करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए –

मेकअप करते समय इन बातों का ध्यान (Makeup Tips)

अगर आप चाहती हैं कि नेचुरल मेकअप के दौरान आपकी त्वचा जवां और चमकदार दिखे तो सबसे पहले आपको अपनी त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत है. अगर आपकी त्वचा बेजान है तो कोई भी मेकअप प्रोडक्ट को आपके चेहरे पर तुरंत चमक नहीं ला सकता चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लें.

मॉइस्चराइजर ना भूलें

प्राकृतिक रूप से दमकते चेहरे के लिए सुबह और शाम अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें और मॉइस्चराइजर के रूप में बादाम या जैतून के तेल की कुछ बूंदों को गुलाब जल में मिलाकर धीरे-धीरे अपने चेहरे की मालिश करें. इससे आपके चेहरे पर कुदरती निखार आएगा. मेकअप के बाद यह ग्लो और भी अच्छा दिखेगा.

हैवी बेस ना बनाएं

नेचुरल मेकअप का पहला नियम है कि आपको हैवी बेस बनाने की जरूरत नहीं है.अगर आप हैवी बेस बनाती हैं, तो आपको नेचुरल मेकअप लुक नहीं मिलेगा.इसके लिए लाइट या मीडियम कवरेज वाले फाउंडेशन का इस्तेमाल करें या सीसी या बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें.

हैवी आई मेकअप से बचें

कभी भी हैवी आई मेकअप न करें, नहीं तो आप अपने लुक को नैचुरल नहीं बना पाएंगी. बोल्ड शेड्स के बजाय लाइट शेड्स चुनें. इसके अलावा, एक ही समय में पलकों पर कई रंगों को लगाने से बचें. काजल से टेललाइनिंग करें और मस्कारा से काजल लगाएं.

ब्लश का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करें

ब्लश का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करें.बहुत अधिक ब्लश लगाने से आपका चेहरा कम प्राकृतिक दिखेगा.स्किन टोन को बैलेंस करने का ध्यान रखें. साथ ही लिपस्टिक के तौर पर मैट और न्यूड शेड्स का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें: Makeup Tips: नहीं आता मेकअप करना,तो अपनाएं बस ये आसान टिप्स, पढ़ें

Rose water benefits: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए जरूर इस्तेमाल करें गुलाब जल, जानें अनगिनत फायदे

Rose water benefits: अगर आपका भी चेहरा बहुत रूखा-सूखा रहता है और चेहरे में चमक नहीं है तो ऐसे में आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं. गुलाब जल एक ऐसा उत्पाद है जो कई गुणों से भरपूर है. इससे त्वचा संबंधी समस्याएं दूर होती हैं. आप इसे होममेड फेस पैक या स्क्रब में इस्तेमाल कर सकते हैं.

गुलाब जल त्वचा को ठंडक देता है. अगर आप नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको फर्क जरूर महसूस होगा. यह न केवल त्वचा को बल्कि बालों को भी फायदा पहुंचाता है. तो आइए जानते हैं इसके अनगिनत फायदों के बारे में –

गुलाब जल के अनगिनत फायदे (Rose water benefits)

बालों के लिए वरदान गुलाब जल

बालों में अतिरिक्त तेल के निर्माण को कम करने में मदद करता है. यह आपके स्कैल्प को मॉइस्चराइज़ करने में आपकी मदद करता है. यह बालों की जड़ों को भी मजबूत करता है और बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है, जिससे बालों के विकास में मदद मिलती है. रूखे और बेजान बालों में भी गुलाब जल का इस्तेमाल खूबसूरती बढ़ाता है.

हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है गुलाब जल

गुलाब जल हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद होता है. इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है. अगर आप नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपको फर्क महसूस होने लगेगा.

पीएच संतुलन करता है गुलाब जल

ठंड के दिनों में त्वचा बहुत रूखी हो जाती है. इसलिए यह पीएच संतुलन के लिए अधिक फायदेमंद होता है.यह ऑइली चेहरे के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है. अगर आपके चेहरे पर बहुत अधिक रोमछिद्र हैं, तो रोमछिद्रों को साफ करने के लिए दिन में कम से कम एक बार अपने चेहरे को गुलाब जल से धोएं.

मॉइस्चराइजर का काम करता है गुलाब जल

गुलाबजल चेहरे के लिए मॉइश्चराइजर का काम करता है. गुलाब जल चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है. गुलाब जल के एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा की कोशिकाओं को मजबूती प्रदान करते हैं जिससे त्वचा रूखी नहीं लगती. गुलाब जल चेहरे पर कभी-कभी दिखने वाली फाइन लाइन्स को भी कम करने का काम करता है.

ये भी पढ़ें: Rose Day पर अपनों से कहें अपने दिल की बात, जानें किसे दें किस रंग का गुलाब ?

Vivo की बैंड बजाने आ गया है Motorola का ये धांसू फोन,मिलेगा 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी,पढ़ें डिटेल

0

Motorola : दिग्गज टेक कंपनी Motorola ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto G73 5G लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को 20 हजार रुपए से कम की कीमत में लॉन्च किया है. ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो कई सारे दमदार और पावरफुल फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने इस फोन में पावरफुल मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 प्रोसेसर दिया है. साथ ही इस फोन में थिंकशिल्ड मोबाइल सिक्योरिटी जैसे फीचर्स दिए हैं.आइए आपको बताते हैं इसकी पूरी डिटेल्स.

Motorola
Moto G73 5G

Moto G73 5G फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Moto G73 5G में 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस फोन में 8GB रैम और 128GB तक की स्टोरेज दिया गया है. ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 जैसे पावरफुल प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 13 ओएस के साथ आता है और कंपनी जल्द ही इसे एंड्रॉयड 14 का अपडेट भी देगी. कंपनी ने ये भी कहा है कि इस फोन को तीन साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलेगा.

Moto G73 5G कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Moto G73 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड लैंस मिलता है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.कनेक्टिविटी के लिए Moto G73 5G में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 5G और यूएसबी Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Moto G73 5G कीमत

Moto G73 5G फोन सिर्फ एक वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में लॉन्च हुआ है. इसकी कीमत 18,999 रुपए रखी गई है. ये फोन 16 मार्च से चुनिंदा रिटेल स्टोर और Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. फोन दो कलर ऑप्शन- ल्यूसेंट व्हाइट और मिडनाइट ब्लू में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Samsung को धूल चटाने आ रहा है OPPO का ये दमदार फोल्डेबल फोन,लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स का हुआ खुलासा

0

OPPO : प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Find N2 Flip आने वाली 13 मार्च को भारत में लॉन्च करने वाली है. ये स्मार्टफोन पावरफुल स्पेसिफिकेशंस से लैस है.लेकिन लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत का खुलासा हो गया है और आइए जानते हैं इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की पूरी डिटेल्स.

OPPO Find N2 Flip फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो OPPO Find N2 Flip स्मार्टफोन में 6.8 इंच की LTPO एमोलेड डिस्प्ले होगी. जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. साथ ही इस फोन में 3.26 इंच की सेकेंडरी OLED डिस्प्ले होगी जो 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इस फोन में 16GB की रैम और 512GB की स्टोरेज दी गई है. ये फोन पावरफुल मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर से लैस है.

OPPO
image credit(Google)

OPPO Find N2 Flip कैमरा

OPPO Find N2 Flip में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड लैंस मिलता है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.इस फोन में 4300mAh की बैटरी दी गई है जो 44W Super Vooc फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, वाई-फाई 6 और यूएसबी Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है.

OPPO Find N2 Flip कीमत

बता दें कि, OPPO Find N2 Flip फोल्डेबल फोन को ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और यूके में इसकी कीमत 849 पाउंड लगभग 83,700 रुपए है. टिपस्टर सुधांशु अभोरे के अनुसार भारत में इस फोन की कीमत लगभग 80,000 रुपए हो सकती है.अनुमान के मुताबिक ये फोन 16 मार्च से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.स्मार्टफोन लॉन्च होते ही जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : धमाल मचा रहा है Boult Audio का ये धांसू वायरलेस नेकबैंड, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Gold silver Price Today: सोने में आई फिर तेजी, चांदी हुई धड़ाम,जानें अपने शहर में सोने चांदी का भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने के दामों में धीरे धीरे गिरावट आती जा रही है.लेकिन आज यानि 11 मार्च को सोना का भाव चढ़ गया है. आज 22 कैरेट सोने की अगर बात करें तो इसका दाम आज 51550 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जबकि कल ये भाव 51050 रूपये था.यानी सोने पर आज 450 रुपए बढ़ गए हैं.वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 56210 रुपए है.जो कल 55680 रूपये था. यानी 24 कैरेट सोने पर आज 530 रुपए बढ़े हैं.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव आज 56070 है जबकि कल ये भाव 55680 रूपये था.वहीं 22 कैरेट सोने का भाव आज 51550 रूपये प्रति 10 ग्राम है.जबकि कल ये भाव 51050 था. यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 51550 रुपए है जबकि कल ये भाव 51050 रूपये था. वहीं आज 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज लखनऊ में इसका दाम 56210 रुपए प्रति 10 ग्राम है जबकि कल ये भाव 55680 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold Silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 11 मार्च को 1 किलो चांदी का भाव 65250 रुपए है जो कल 65450 रुपए था.यानी चांदी पर आज 250 रुपए बढ़ गए हैं.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा ने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें: Business Ideas: हाउस वाइफ कैसे घर में रहकर लाखों रुपए की कर सकती हैं कमाई,जानें धांसू आइडिया

Fisker Pear EV : फुल चार्ज में 700 KM चलेगी ये धांसू ईवी कार, ड्राइविंग रेंज में है सबका ‘बाप’,पढ़ें डिटेल

0

Fisker Pear EV : इन दिनों पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिस वजह से सभी ऑटो कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण कर रही है. आज हर कोई बढ़ते पेट्रोल, डीजल के दामों से परेशान है, इसलिए ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रुख कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि ग्राहक पेट्रोल , डीजल वेरिएंट की तरह ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों में भी धाकड़ रेंज ढूंढते हैं.

Fisker Pear EV
Fisker Pear EV

जिस वजह कार कंपनियों के लिए सबसे बड़ा चैलेंज आज के समय में ड्राइविंग रेंज हो गया है. ऐसे में अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फिस्कर ऑटोमोटिव (Fisker Automotive) ने अपनी आने वानी नई इलेक्ट्रिक कार Fisker Pear से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने इस कार की डिटेल्स का खुलासा अपने फाइनेंशियल प्रजेंटेंशन के दौरान किया है. बताया जा रहा है कि, ये इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में 700 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी. बता दे फिस्कर की तरफ से ग्लोबल मार्केट में पेश की जाने वाली ये दूसरी इलेक्ट्रिक व्हीकल है, इससे पहले कंपनी ने Ocean इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों से खूब प्यार मिल रहा है.

Fisker Pear EV : कैसा है लुक?

अगर बात इस कार की लुक और डिजाइन की करें, तो बता दे कंपनी ने नई Fisker Pear को क्रॉसओवर एसयूवी के मॉडल पर तैयार किया है. वही इस कार का फ्रंट काफी हद तक पिछले Ocean मॉडल से ही मिलता-जुलता है. साथ ही इसमें पिछले मॉडल की तरह ही हेडलाइट भी देखने को मिल रहा है. इसके पिछले हिस्से में हाई-माउंटेड टेललैंप के साथ यूनिक स्टाइल का विंडस्क्रीन दिया गया है जो इसके लुक में चार चांद लगाती है.

Fisker Pear EV स्पेफिकेशन और फीचर्स

अगर बात करें इस कार की साइज और स्पेफिकेशन के बारे में, तो बता दे कंपनी ने अभी इसको लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन Fisker का कहना है कि इसकी सीटिंग पोजिशन को उपर उठाया गया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी शानदार होगा. वही बात इस कार में मिलने वाली फीचर्स की करें, तो बता दे कंपनी की ये कार मौजूदा मॉडल की अपेक्षा अधिक एडवांस फीचर्स के साथ आयेगी. हालंकि, कंपनी इसके बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

रेंज और कीमत

फ़िक्सर अमेरिकी और यूरोपीय दोनों बाजारों के लिए इस कार को तैयार कर रहा है. ऐसे में अनुमान लगाया रहा है कि, यह कार अपने प्राइस सेग्मेंट में सबसे धाकड़ रेंज देने वाली होगी. बता दे यह कार सिंगल चार्ज में 700 KM का रेंज देने में सक्षम होगी. वही बात इसकी कीमत की करें, तो बता दे ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 29,999 अमेरिकी डॉलर तय की गई है, जिसकी इंडिया में कीमत तकरीबन 24.5 लाख रुपये होगी.

ये भी पढ़ें : Best affordable cars: जेब का बजट है कम, तो इन कारों पर डालें एक नजर, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Best affordable cars: जेब का बजट है कम, तो इन कारों पर डालें एक नजर, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

0

Best affordable cars: भारतीय बाजारों में बजट कारों की डिमांड काफी ज्यादा है. क्योंकि इन कारें को कम आय वाले व्यक्ति से लेकर अधिक पैसे वाले तक अफोर्ड कर सकते हैं. और खास बात यह है कि ये कारें बजट में आने के साथ साथ बढ़िया परमॉर्मेस और माइलेज में भी शानदार है. ऐसे में अगर आप भी ऐसी ही किसी कार की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको ऐसी किफायती बजट वाली कारों के बारे में बताएंगे. जिसे आप बहुत ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

Best affordable cars
Alto K10 (Image-Maruti Suzuki)

मारुति आल्टो800

ये कार देश की सबसे सस्ती और बेस्ट सेलिंग कार है. ये कार अपनी कम कीमत और फीचर्स की वजह ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. इस कार को आप 3,39000 रुपये की शुरूआती कीमत (एक्स शोरूम) में अपने घर ले जा सकते हैं. इस कार में आपको पांच वैरिएंट का विकल्प भी मिलता है, जिसमें स्टैंडर्ड मॉडल सबसे किफायती है. वही यह माइलेज में मामले यह अच्छे अच्छे कारों को धूल चटाने में सक्षम है.

कंपनी के दावे के अनुसार पेट्रोल इंजन पर ये कार 22.05 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. साथ ही इसमें सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है. इस कार में दो एयरबैग मौजूद है जो एसयूवी के मुकाबले कम है. इसके अलावा इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, एबीएस (ABS) और ईबीडी (EBD), सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मौजूद है. आपकी जानकारी के लिए बता दे आप इस कार को सीएनजी वेरिएंट में भी खरीद सकते हैं.

Best affordable cars: ऑल्टो K10

मारुति ऑल्टो की सबसे किफायती कारों में ऑल्टो K10 का नाम भी शुमार है. क्योंकि यह सस्ते दाम के आने के साथ साथ फीचर्स और माइलेज में भी शानदार है. बता दे नई के10 कार की शुरूआती कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है. कम्पनी ने इस कार कुल छह वैरिएंट (स्टैंडर्ड, एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई प्लस, वीएक्सआई एजीएस और वीएक्सआई प्लस एजीएस) में पेश किया है.

इस कार में 998cc का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 24.39 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. वहीं बात इसमें मिलने वाली फीचर्स की करें तो, बता दे इसमें आपको कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें रियर डोर चाइल्ड लॉक, हाई स्पीड अलर्ट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस (ABS) और ईबीडी (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार में मैनुअल और एजीएस ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है.

Best affordable cars: डेटसन रेडी-गो

निसान की डेटसन रेडी-गो भी बजट के मामले में अच्छे अच्छे कारों का पसीना छुड़ाने के लिए है. बता दे इस कार की शुरूआती कीमत 3.97 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. यह कार ए, टी, टी ऑप्शनल, टी ऑप्शनल 1.0 L और एएमटी वैरिएंट उपलब्ध हैं. इस कार 20.71 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है, वही सेफ्टी के लिए इसमें ABS, ईबीडी, ड्राइवर एयरबैग, रियर डोर चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ओवर स्पीड वार्निंग, रियर पार्किंग सेंसर और बॉडी कलर्ड बंपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : Brezza S – CNG: Nexon के नाक में दम कर देगा मारुति की ये दांव, आ रही 30KM माइलेज वाली धांसू कार

Railways ने लगेज पॉलिसी के बारे में चल रही खबरों का किया खंडन, जानें कितना सामान मुफ़्त ले जा सकते हैं यात्री

0

Railways: भारतीय रेलवे के द्वारा प्रतिदिन लाखों यात्री शिक्षित सफर करते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचते हैं.जब कोई यात्री रेल का सफर करता है तो अपने साथ वह कुछ ना कुछ सामान भी अमूमन लेकर ही चलता है. लेकिन हाल ही में यह अफवाह भी बड़ी तेजी से फैली कि रेलवे द्वारा यात्री जो सामान अपने साथ ले जाते हैं उस पर पाबंदी लगा दी है. जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. आइए आपको बताते हैं कि रेलवे ने इस संबंध में आधिकारिक तौर पर क्या बयान जारी किया है.

फैलाई गई थी ये अफवाह

हाल ही में ये अफवाह फैलाई गई थी कि रेलवे ने अपनी लगेज पॉलिसी में बदलाव करते हुए यह कहा है कि अब जो यात्री निर्धारित सीमा से ज्यादा सामान अपने साथ ले जाएगा. उस से जुर्माना वसूला जाएगा जिसके बाद यात्री परेशानी में आ गए थे. जिसके बाद रेलवे ने इस बात का खंडन किया है.

Railways
Indian Railways

रेलवे ने किया खंडन

रेलवे ने यात्रियों को ऐसी खबरों पर विश्वास न करने की सलाह देते हुए साफ तौर पर कहा है कि यात्री को ट्रेन में बिना बुकिंग के सामान ले जाने पर कोई भी अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा.रेलवे ने इस संबंध में स्थिति साफ करते हुए कहा है कि, “कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और डिजिटल न्यूज चैनलों पर एक खबर प्रकाशित की गई है कि विगत कुछ दिनों में रेलवे द्वारा, यात्रा के दौरान ले जाए जा सकने वाले सामान की नीति में बदलाव किया गया है.इस संबंध में यह स्‍पष्‍ट किया जाता है कि भारतीय रेल द्वारा इस संदर्भ में कोई भी सर्कुलर या आदेश जारी नहीं किया गया है. वर्तमान नीति बहुत पुरानी है और 10 वर्षों से भी ज्‍यादा समय से प्रभावी है.”

70 किलो सामान ले जा सकते हैं यात्री

रेलवे के नियमों के मुताबिक, अलग-अलग श्रेणियों में रेल यात्री 40 किलो से लेकर 70 किलो तक भारी सामान अपने साथ ट्रेन के डिब्‍बे में रख सकते हैं. इससे अधिक सामान होने पर यात्री को अलग से किराया देना पड़ सकता है.यात्री स्‍लीपर क्‍लास में 40 किलोग्राम तक वजन अपने साथ ले जा सकते हैं. एसी टू टीयर में 50 किलो तक सामान ले जाने की छूट है. फर्स्‍ट क्‍लास एसी में सबसे ज्‍यादा 70 किलो तक सामान यात्री अपने साथ कोच में ले जा सकते हैं.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: RBI का बड़ा फैसला : बिना इंटरनेट के भी अब UPI से हो सकेगा पेमेंट,पढ़ें पूरी डिटेल