Home Blog Page 875

खुशखबरी! युवाओं की आ जाएगी मौज,2023 में 8 लाख से अधिक नौकरियां देगा डिजिटल सेक्टर,पढ़ें पूरी डिटेल

0

Digital Marketing Jobs: कोरोना महामारी के बाद पूरी दुनिया में डिजिटल सेक्टर का बोलबाला दिखाई पड़ रहा है. जैसे जैसे ऑनलाइन मार्केटिंग इंडस्ट्री का विस्तार होते जा रहा है, वैसे – वैसे इस इंडस्ट्री में रोजगार के अवसरों में भी इजाफा होता जा रहा है. वर्तमान समय में देश में लाखों पढ़े लिखे युवा बेरोजगार बैठे हैं.

Digital Marketing Jobs
Digital Marketing Jobs

जिसके चलते आज बेरोजगार युवा डिजिटल मार्केटिंग स्किल हासिल कर फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम, जोमैटो, स्नैपडील, मीशो जैसी बड़ी कंपनियों में जॉब (Digital Marketing Jobs)हासिल कर रहे हैं. हाल ही आई लिंक्डइन के रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में देश के अंदर डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर टॉप 10 नौकरियों में शुमार हो गया है. बता दे इस वर्ष डिजिटल सेक्टर स्किल्ड युवाओं को तकरीबन 8.6 लाख नौकरियां ऑफर करने जा रही है. ऐसे में अगर आप भी मोटी रकम वाली जॉब की तलाश में हैं, लेकिन स्किल्स की कमी होने के कारण आपको कई तरह के रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है तो आपकी यह परेशानी अब कुछ ही महीनों में दूर हो सकती है.

बता दे अगर आप Digital Marketing का कोर्स कर लेते हैं, तो आपको एक बड़े पैकेज वाली नौकरी मिल सकती है. और खास बात ये है कि, आपको इसके लिए ज्यादा फीस भी नही देने पड़ेंगे . दिल्ली के अनुभवी फैकल्टी द्वारा देश के बेरोजगार युवाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने की लिए कम समय में बेहतर नौकरी के लिए एक शानदार कोर्स तैयार किया गया है. ऐसे में आप भी इस कोर्स को पूरा करके लाखों का पैकेज उठा सकते हैं.

Digital Marketing Jobs: डिजिटल मार्केटिंग में कैरियर

आज का समय सोशल मीडिया और डीजल मीडिया का जमाना है. ऐसे में अगर आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर लेते हैं तो आप कुछ ही महीनों में लाखों कमाने लगेंगे. आपकी जानकारी के लिए बात दे डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करने के बाद आपको चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, मार्केटिंग स्ट्रेटजिस्ट, सोशल मीडिया मार्केटर, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक्सपर्ट, कॉन्टेन्ट राइटर व ईमेल मार्केटर जैसी विभिन्न प्रोफाइल्स पर करिअर बनाने का धांसू अवसर मिल सकता है.

इस कोर्स में क्या है खास

अगर आप बहुत कम समय में मोटी रकम कमाना चाहते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग से बढ़िया कोर्स आपके लिए कोई दूसरा हो है नहीं सकता है. ऐसे में अगर आप इस कोर्स को ज्वाइन करते हैं, तो आपको 35 घंटे की लाइव क्लास, 20 घंटे की रिकॉर्डेड क्लास , 10 से अधिक लर्निंग टूल्स , 10 से अधिक मॉड्यूल, रेज्यूमें बिल्डिंग , ग्राफिक डिजाइन, यूट्यूब मार्केटिंग जैसे स्किल्स सिख सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : AIIMS INI CET परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

AIIMS INI CET परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

0

AIIMS INI CET 2023 : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस(AIIMS) ने एम्स आईएनआई सीईटी 2023(AIIMS INI CET 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चालू कर दी है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एआईआईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

AIIMS INI CET
AIIMS INI CET 2023

आवेदन की अंतिम तिथि

इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 मार्च 2023 से ही शुरू हो चुकी है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 25 मार्च शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, अभी आपके पास रजिस्ट्रेशन करने के लिए बहुत समय है. किंतु आवेदन कर्ता को सलाह दी जाती है कि, आप समय रहते ही आवेदन कर लें.

क्योंकि अंतिम दिन अधिक भीड़ या सर्वर डाउन होने की वजह से आप पीछे छूट भी सकते हैं. वही आपके जानकारी के लिए बता दे उम्मीदवार के लिए 28 मार्च से 31 मार्च शाम 5 बजे तक एप्लिकेशन करेक्शन विंडो भी खोले जायेंगे. ऐसे में अगर आपके फॉर्म में किसी तरह की गड़बड़ी हो गई है तो आप उसमें सुधार कर सकते हैं.

AIIMS INI CET : कब होगी परीक्षा

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के मुताबिक AIIMS INICET 2023 परीक्षा का आयोजन 7 मई 2023 को किया जाएगा. जारी शेड्यूल के मुताबिक रिजल्ट की नोटिफिकेशन 13 मई को जारी की जाएगी और एडमिट कार्ड को 1 मई 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. ऐसे में अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि वे एआईआईएमएस के आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें.

AIIMS INI CET : जानिए कैसे करें आवेदन

स्टेप 1: उम्मीदवार जो भी इस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सबसे पहले एम्स एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज ओपन होने के बाद एम्स आईएनआई सीईटी जुलाई 2023 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा और वहां पर आप खुद को रजिस्टर करें.
स्टेप 4: इसके बाद एप्लीकेशन भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 5: इन सभी चरणों को पूरा करने के बाद, सबमिट पर क्लिक कर अपना आवेदन जमा करें.
स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ में पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

ये भी पढ़ें : Army bharti 2023: सेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन, मिलेगी मोटी सैलरी

Brezza S – CNG: Nexon के नाक में दम कर देगा मारुति की ये दांव, आ रही 30KM माइलेज वाली धांसू कार

0

Brezza S – CNG: इन दिनों भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में मारुति सुजुकी का बोलबाला है. यह आय दिन एक से बढ़ कर एक गाड़ियों को लॉन्च करती रहती है. जिसमें पेट्रोल, डीजल , इलेक्ट्रिक इंजन के साथ साथ सीएनजी मॉडल भी शामिल है. बता दे, हाल ही में कंपनी ने भारत में बलेनो और एक्सएल6 के एस-सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है.

Brezza S - CNG
Brezza S – CNG

जिसके बाद अब, कार निर्माता ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा के एस-सीएनजी मॉडल में पेश करने के फिराक में है. ऐसे में अगर यह गाड़ी लॉन्च होती है, तो यह फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ आने वाली मारुति की पहली एसयूवी होंगी. कंपनी इसे पहले से ज्यादा आकर्षित लुक और डिजाइन के साथ मार्केट में पेश करेगी. साथ ही इसमें मौजूदा मॉडल की अपेक्षा ज्यादा फंशन देखने को मिलेंगे.

Brezza S – CNG: में क्या है खास

अपकमिंग Maruti Suzuki Brezza S-CNG का ग्राहक बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे जल्द ही भारत के सड़कों पर उतारा जाएगा. इस कार में सीएनजी इंजन के अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का भी इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें XL6 पर बेस्ड CNG मोटर मिलता है, जो 86.7 bhp और 121 Nm का टार्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी देखने को मिलेगा. ब्रेजा सीएनजी की माइलेज 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक की हो सकती है.

दमदार फीचर्स के साथ आयेगी ये कार

मारुति सुजुकी ने पिछले साल ब्रेजा को नए अवतार में पेश किया था, जो कि कातिलाना लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि, ब्रेजा की सीएनजी मॉडल भी देखने में शानदार होने के साथ जबरदस्त फीचर्स से लैस होगी. इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, सुजकी कनेक्टे जैसे कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे.

साथ ही इसमें सेफ्टी पर्पस से मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई चीजें देखने को मिलेंगे. आपको बता दें कंपनी इस साल इंडियन मार्केट में टाटा नेक्सॉन सीएनजी, टाटा पंच सीएनजी, ह्यूंदै क्रेटा सीएनजी और किआ कारेन्स सीएनजी जैसी गाड़ियां लॉन्च कर सकती हैं.

Brezza S – CNG: कीमत और लॉन्चिंग

अगर बात इस अपकमिंग कार की कीमत की करें, तो बता दे कंपनी मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को 8.99 लाख रुपए की कीमत पर पेश करेगी. वही लॉन्चिंग को लेकर बात करें, तो बता दे कई ऑटो वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार ये कार जून 2023 में दस्तक देगी. हालंकि, कंपनी की ओर से अभी तक इसकी लॉचिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें : मात्र 2 हजार में घर ले जाएं चमचमाता Okhi -90 EV Scooter,खरीदने वालों की लगी लंबी लाइन

Itel ने 6 हजार से कम की कीमत में 5000mAh बैटरी वाला ये धांसू फोन किया लॉन्च,हाथों हाथ ले रहे हैं लोग

0

टेक कंपनी Itel ने आखिर भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Itel A60 लॉन्च कर दिया है.फोन की कीमत इतनी कम रखी गई है कि कोई भी आसानी से इसे खरीद सकता है. इस बजट फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी, फेस अनलॉक, रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्रॉयड 12 ओएस जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है. आइए इस स्मार्टफोन के बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं.

Itel A60 फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Itel A60 में 6.6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1612 × 720 पिक्सल है. इस फोन में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस बजट फोन में 1.4GHz क्वाडकोर SC9832E प्रोसेसर दिया गया है जो इसे पावर प्रदान करता है.

Itel A60
image credit(Google)

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Itel A60 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 8MP का प्राइमरी कैमरा और एक VGA सेकेंडरी सेंसर मिलता है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. ये फोन एंड्रॉयड 12 ओएस पर चलता है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, LTE सपोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए है. इस बजट फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो एक दिन तक आराम से चलेगी.

Itel A60 कीमत

कीमत की बात करें तो Itel A60 स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपए है. फोन कंपनी के अधिकारिक स्टोर और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. Itel का ये बजट स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- डॉन ब्लू, वर्ट मेन्थे और नीलम ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है.

ये भी पढ़ें : Twitter चीफ ने फिर किया बड़ा ऐलान,अब ट्विटर पर विज्ञापन नहीं करेंगे परेशान,पढ़ें अपडेट

Best Portable Table Fan: ये पोर्टेबल फैन देते हैं AC जैसी मस्त ठंडक,सस्ते दाम में नहीं इनका कोई मुकाबला

0

Best Portable Table Fan: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए घर में ऐसा एक टेबल फैन का होना बहुत जरूरी है जो आपको AC जैसी ठंडी हवा दे. वैसे देखा जाए तो टेबल फैन के कई सारे फायदे हैं. इसको अपनी जरूरत के हिसाब से अंदर या बाहर कहीं भी रख सकते हैं और इसे कहीं ले जाना हो तो भी आप इसे आसानी से लेकर जा सकते हैं. अगर आप भी नया टेबल फैन लेने की सोच रहे हैं जो ठंडी हवा भी देता हो और काफी सस्ता भी हो तो आज हम आपको कुछ ऐसे टेबल फैन के बारे में बताएंगे जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं तो आइए जानते हैं डिटेल्स.

Best Portable Table Fan
image Credit(Google)

Amazon Basic High Speed Table Fan

इस टेबल फैन की बात करें तो ये फैन हाई एयर डिलीवरी के साथ आता है और इससे जबरदस्त ठंडक भी मिलती है.ये टेबल फैन सफेद कलर में आता है और ये सिर्फ 55W बिजली कन्ज्यूम करता है. इस फैन में 100 प्रतिशत प्योर कॉपर मोटर दी गई है जो 1456rpm की स्पीड देती है. कीमत की बात करें तो Amazon Basic High Speed Table Fan की कीमत 1,999 रुपए है और ये अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Best Portable Table Fan
Venus Sway Plus Table Fan

Venus Sway Plus Table Fan

ये टेबल फैन ब्लू कलर ऑप्शन में आता है. इसमें 1300 rpm वाली हाई स्पीड मोटर दी है जो घर को तुरंत ठंडा करने में सक्षम है. इस टेबल फैन को आप अपनी जरूरत के हिसाब से बेडरूम, लिविंग रूम या गार्डन में कहीं भी रख सकते हैं और साथ ही ये फैन 220W से लेकर 240W तक बिजली कन्ज्यूम करता है. Venus Sway Plus Table Fan की कीमत 1,948 रुपए है और ये अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Portable Table fan
Venus Sway Plus Table Fan

Usha Mist Air ICY 400mm Table Fan

ये टेबल फैन भी एक अच्छा ऑप्शन है. कंपनी ने खासतौर से इस फैन को बेहतर और ठंडी हवा देने के लिए डिजाइन किया है. इस फैन में आपको लंबा चलने वाली दमदार कॉपर मोटर दी गई है और साथ ही इसमें आपको ओवर हीट प्रोटेक्शन भी मिलती है. Usha Mist Air ICY 400mm Table Fan की कीमत 2,149 रुपए है और ये कई सारे कलर ऑप्शन में अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें : धमाल मचा रहा है Boult Audio का ये धांसू वायरलेस नेकबैंड, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट सेल में iPhone 14 सहित इन स्मार्टफोन पर मिल रही है बंपर छूट,तुरंत देखें डिटेल

0

Flipkart Sale: अगर आप भी ऑफर और डिस्काउंट के साथ बहुत कम दामों में स्मार्टफोन खरीदने के लिए सेल का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है.क्योंकि जल्द ही Flipkart Big Saving Days 2023 का शुरू होने जा रही है. जिसमें स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर बंपर छूट मिलेगी. बता दें कि फ्लिपकार्ट की ये सेल 11 मार्च से शुरू होगी जबकि फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए ये सेल 24 घंटे पहले शुरू हो जाएगी.

इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी भारी छूट

Flipkart ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक टीजर शेयर किया है.जिसमें ऑफर को लेकर काफी डिटेल्स सामने आई है. टीजर के अनुसार इस सेल में Google Pixel 6A स्मार्टफोन 26,999 रुपए में मिलेगा, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 28,999 रुपए है साथ ही अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते या EMI पर लेनदेन करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी. फ्लिपकार्ट की सेल में Nothing Phone 1 सिर्फ 25,999 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा.

Flipkart sale
image credit (google)

12,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर ही खरीद सकते हैं ये फोन

इस सेल में Google Pixel सीरीज के कई सारे स्मार्टफोन पर भी भारी छूट मिल रही है. इसमें Pixel 7 स्मार्टफोन 59,999 रुपए की बजाय 46,999 रुपए में मिलेगा. साथ ही Pixel 7 Pro स्मार्टफोन 84,999 रुपए की बजाय 67,999 रुपए में मिलेगा. सेल में Samsung Galaxy S21 FE पर भारी छूट मिलेगी. सेल के दौरान ये स्मार्टफोन आप सिर्फ 12,999 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं और इसके साथ ही अन्य कई सारे बैंक और EMI ऑफर्स लाभ आप ले सकते हैं.

ऐपल आईफोन पर भी मिलेगी बंपर छूट

Flipkart Big Saving Days सेल में ऐपल आईफोन पर भी बंपर छूट मिलने वाली है इस सेल में लेटेस्ट iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर भारी भरकम छूट मिलेगी. सेल के दौरान इन स्मार्टफोन को आप 70,000 रुपए से कम की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. बता दें कि, iPhone 14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है.वहीं iPhone 14 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपए है. फ्लिपकार्ट की इस सेल में Xiaomi और अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन पर भी भारी छूट मिलेगी.

ये भी पढ़ें : धमाल मचा रहा है Boult Audio का ये धांसू वायरलेस नेकबैंड, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Lipstick shades :बोल्ड और ग्लैमरस लुक के लिए ट्राई करें ये कातिलाना लिपस्टिक शेड्स, देखें कलेक्शन

Lipstick shades: महिलाओं के साथ अक्सर यह होता है कि जब भी वह बाजार में लिपस्टिक खरीदने जाती हैं तो ढेर सारे शेड्स देखकर कन्फ्यूज हो जाती हैं. सारे शेड्स एक से बढ़कर एक नज़र आते हैं और उन्हें यह समझ में नहीं आता कि कौन सा शेड खुद के लिए परफेक्ट रहेगा.

अगर आपको भी यही समस्या होती है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं तो‌ चलिए देखते हैं ऐसे लिपस्टिक शेड्स को जिससे आपको बेहद बोल्ड और ग्लैमरस लुक मिलेगा और अगली बार लिपस्टिक खरीदने समय आपको उलझनों का भी सामना नहीं करना पड़ेगा –

ट्राई करें ये लिपस्टिक शेड्स(Lipstick shades )

रोज़ रेड शेड

रोज़ रेड शेड को आप दिन या रात किसी भी वक्त लगाएंगी तो चलेगा. इसकी फिनिश काफी अच्छी है और ये सॉफ्ट मैट लुक देती है यानी ये आपके होठों को ज्यादा ड्राई नहीं करेगी. अगर आप सेल्फी लेते समय पाउट बनाने के मूड में रहती हैं तो ये लिपस्टिक काफी अच्छी साबित होगी. ये हर स्किन टोन के लिए अच्छी है.

चॉकलेट कलर

डार्क स्किन वाली लड़कियों पर चॉकलेट कलर खूब फबता है. बस एक आम नियम को फॉलो करें. कॉम्प्लेक्शन जितना गहरा हो, लिपस्टिक का कलर भी उतना ही गहरा होना चाहिए. रिच चॉकलेट, डार्क ब्राउन और रेड अंडरटोन के साथ न्यूड शेड्स किसी पर भी आपका चार्म छोड़ जाएंगे.आप ब्राउन टिंट या रोज़ी ब्राउन न्यूड शेड भी सेलेक्ट कर सकती हैं. हालांकि लाइट शेड्स का इस्तेमाल करने से बचें.

न्यूड लिपस्टिक

न्यूड लिपस्टिक चुनने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपनी नैचुरल स्किन टोन से हल्का डार्क और वार्म लिपस्टिक सेलेक्ट करें. इसका मतलब यह भी है कि जब आप न्यूड लिपस्टिक खरीदने जाएं तो चेहरे पर फाउंडेशन ना लगाएं. इससे आपको सही शेड खोजने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:DIY Lipbalm: घर पर नेचुरल तरीके से कुछ ही मिनटों में बनाएं लिप बाम, पढ़ें तरीका

Mehandi Designs 2023: मेहंदी की ये खूबसूरत डिजाइंस हर मौके पर बढ़ाएंगे हाथों की खूबसूरती, देखें कलेक्शन

Mehandi Designs 2023: क्या आपको भी मेहंदी लगाना बेहद पसंद और किसी भी त्यौहार या फंक्शन में मेहंदी न लगी हो हाथों में तो कुछ अधूरा सा लगता है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी मेहंदी डिजाइन बताने वाले हैं जो सिंपल है, लगाने में आसान है और देखने में खूबसूरत है.तो आइए देखते हैं खूबसूरत डिजाइंस को-

दूल्हा-दुल्हन के चित्र वाली मेहंदी

आजकल दुल्हन अपने हाथों पर दूल्हा-दुल्हन के चित्र वाली मेहंदी डिजाइन लगवाना पसंद करती हैं. दूल्हा-दुल्हन की साधारण कलाकृति के अलावा मेहंदी आर्टिस्ट हूबहू तस्वीर भी मेहंदी डिजाइन के जरिए हाथों पर बना सकते हैं. इस तरह की मेहंदी डिजाइन को आप अपने हाथों में लगा सकती हैं.

https://www.instagram.com/p/ClQVGiKqFRT/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

फूल-पत्ती और गोल डिजाइन

फूल-पत्ती और गोल डिजाइन वाली इन मेहंदी की डिजाइन को लगाना काफी आसान है. अगर आप पहली बार मेहंदी लगा रही हैं या फिर केवल किसी खास मौके पर ही हाथों पर मेहंदी रचाती हैं तो इन आसान सी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं.

https://www.instagram.com/p/CUkyH8pK3Je/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

मेहंदी में नाम वाली मेहंदी

पहले का दौर हो या आज का, मेहंदी में नाम लिखवाने का चलन हमेशा रहता है. महिलाएं अपनी मेहंदी में अपने पार्टनर का नाम लिखवाती हैं. इस तरह की मेहंदी डिजाइन में आप अपने जीवनसाथी के साथ अपना नाम भी लिखवा सकती हैं.

https://www.instagram.com/reel/CpQO_D0KxSW/?igshid=YmMyMTA2M2Y= https://www.instagram.com/p/Ch5DQZSKZTE/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

मेहंदी के जरिए प्यार का इजहार

मेहंदी के जरिए लड़कियां अपने प्यार का इजहार या कोई संदेश भी दे सकती हैं. ट्रेंड में ऐसी मेहंदी डिजाइन हैं जिसमें किसी तरह का कोई संदेश या बात लिखी होती है. पहले मेहंदी में नाम लिखवाने का चलन था लेकिन अब खूबसूरत फ्लोरल या किसी डिजाइन के बीच में संदेश लिखे जाते हैं.

https://www.instagram.com/p/CQ-YgaFlm-6/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

ये भी पढ़ें:White hair: मेहंदी से करें बालों को मिनटों में करें काला,बस मिलाएं ये तीन‌ चीजें, पढ़ें

Army bharti 2023: सेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन, मिलेगी मोटी सैलरी

0

Army bharti 2023: हाल ही में हरियाणा में अग्निवीर के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी की गई थी. ऐसे में एक बार फिर से सेना भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है. भर्ती कार्यालय हिसार के निदेशक कर्नल ने बताया है कि, सेना भर्ती कार्यालय के तहत आने वाले हिसार, जींद, सिरसा और फतेहाबाद जिलों के उम्मीदवार अब 20 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.

Army bharti 2023
Indian Army (Image Source-File Photo)

ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए छूट गए थे. वे ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दे पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च थी. जिसे अब और आगे बढ़ा दी गई है.जारी अधिसूचना के अनुसार अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर के विभिन्न पदों जनरल ड्यूटी, लिपिक, तकनीकी, ट्रेड्समैन, हवलदार, सर्वेयर आदि के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जायेंगे.

साइबर कैफे पर रजिस्ट्रेशन कराने से बचें

इच्छुक उम्मीदवारों को सूचना देते हुए अधिकारी ने बताया है कि, जो भी उम्मीदवार सेना भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यदि संभव हो सके तो साइबर कैफे के बजाय अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें. साइबर कैफे से पंजीकरण करवाने वाले उम्मीदवारों की व्यक्तिगत सूचना लीक होने का खतरा भी बना रहता है. इसलिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि, वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ध्यान से करवाएं ताकि बाद में इसे कोई दिक्कत ना हो सके.

आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है.
  • अग्निवीर टेक्निकल पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स से 12वीं पास होना जरूरी है तथा उनके पास 10वीं पास और आईटीआई से 2 साल की टेक ट्रेनिंग का योग्यता होना अनिवार्य है.
  • अग्निवीर क्लर्क और स्टोर कीपर पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को 12 वीं में 60 फीसदी अंक का होना जरूरी है.
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए उम्मीदवार के पास 8वीं और 10वीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

Army bharti 2023: आयु सीमा

वैसे उम्मीदवार जो आर्मी में अग्निवीर भर्ती के तहत आवेदन करना चाहते हैं. उनकी न्यूनतम आयु 17 और अधिकतम आयु 21 साल होना जरूरी है.

Army bharti 2023: चयन प्रक्रिया और सैलरी

अधिकारी के अनुसार, अब प्रथम चरण में उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के बाद सामान्य प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा. इसके बाद अभ्यर्थियों की मैरिट सूची बनेगी और इस सूची के आधार पर उम्मीदवारों को दौड़ के लिए बुलाया जाएगा.अगर बात सैलरी की करें तो, बता दे अगर आपका चयन इन पदों के लिए हो जाता है तो आपको आपके पद के हिसाब से वेतन दिए जायेंगे.

ये भी पढ़ें : DIDM के पहले इंस्टीट्यूट “डीआईडीएम सत्य निकेतन” की कैसी रही अब तक की सफल यात्रा,जानें

मात्र 2 हजार में घर ले जाएं चमचमाता Okhi -90 EV Scooter,खरीदने वालों की लगी लंबी लाइन

0

Okhi -90 EV Scooter: इन दिनों भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी बढ़ गई है. क्योंकि इसको चलाने में पेट्रोल डीजल जितना खर्च नहीं आता है. यही वजह है कि वेटिंग होने के बावजूद लोग अपने पसंदीदा स्कूटर लेने के लिए महीनों इंतजार करते हैं. ऐसा ही एक दमदार स्कूटर है Okinawa कंपनी का OKHI-90 है. जिसका भी वेटिंग पीरियड काफी लंबा है.

Okhi -90 EV Scooter
Okhi -90 EV Scooter

ऐसे में अगर आप भी किसी सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने का सोच रहे हैं और कम बजट के कारण नहीं ले पा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप इस स्कूटर को बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं.

दमदार रेंज के साथ आती है ये स्कूटर

अगर बात करें इस स्कूटर में मिलने वाली रेंज के बारे में, तो बता दे यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 160km की दूरी तय करता है. जो घर के कामों और ऑफिस के लिए बिलकुल परफेक्ट है. इतना ही नहीं कम्पनी का दावा है कि यह स्कूटर 90 KMPH का टॉप स्पीड देगी. स्कूटर में 175 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस है जिससे के फिसलने का खतरा कम होता है और इससे एक्सिडेंट भी कम होने का चांस होता है.

दमदार बैटरी के साथ आती है ये स्कूटर

अगर बात करे इसमें मौजूद बैटरी के बारे में तो बता दे कंपनी ने इसमें 3.6 kWh पावर की बैटरी का इस्तेमाल किया है जो फुल चार्ज में 160KM तक चलने में सक्षम है. इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है. वर्तमान में इसकी बुकिंग चालू है. ऐसे में अगर आप भी इस कमाल के स्कूटर को खरीदना चाह रहे हैं तो आप Okinawa की वेबसाइट पर जाकर मात्र 2000 रुपये में इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं. अधिक डिमांड होने के चलते इसकी तीन से चार माह की वेटिंग है.

Okhi -90 EV Scooter: एक नजर कीमत पर भी डाले

अगर आप इस स्कूटर को खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको ये स्कूटर 1,86006 लाख रुपये एक्स शोरुम प्राइस पर मिलेगी. साथ ही आप कंपनी के फाइनेंस प्लान के जरिए भी इसे ईएमआई पर खरीद सकते हैं.

Okhi -90 EV Scooter: सेफ्टी फीचर्स

इसमें Assisted Braking System (ABS) सिस्टम है, जिससे इमरजेंसी में ब्रेक लगाने पर दोनों पहिए जाम हो जाते हैं और सड़क हादसा का खतरा कम हो जाता है. यह स्कूटर 150 किलोग्राम तक वजन बेहद आसानी से लेकर चल सकता है जिससे घर के लिए मार्केट से सामान लाने में भी दिक्कत नहीं होगी.

फीचर्स बनाते हैं इसे अलग

  • इस स्कूटर की सीट की हाइट 803mm है जिसे कम हाइट वाले लोग आसानी से चला सकते हैं.
  • बैटरी वॉल्टेज इंफॉर्मेशन के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर है जिससे बैटरी डाउन होने से पहले अलर्ट मिल जाता है.
  • इसमें एलईडी लाइट्स मौजूद है साथ ही इसमें की लैस रिमोट वाला सिस्टम मौजूद है. जिसे बिना चाबी लगाए भी स्टार्ट किया जा सकता है.
  • यह स्कूटर आपको 4 कलर ऑप्शन में मिलेगा. साथ ही आप इसे अपने मन पसंद कलर में भी खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : चकाचक अंदाज वाला Tata Altroz Racer लॉन्च होने को तैयार, जानें क्या होगा इसमें खास