Home Blog Page 873

CSIR UGC NET Exam 2023: सीएसआईआर नेट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू,ये है लास्ट तारीख,पढ़ें डिटेल

0

CSIR UGC NET Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency-NTA) द्वारा सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा (CSIR UGC NET Exam )के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह पंजीकरण दिसंबर 2022 और जून 2023 सेशन के लिए शुरू किया गया है. ऐसे के जो भी उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीएसआईआर के आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

CSIR UGC NET Exam 2023
CSIR UGC NET Exam 2023

ये है फॉर्म भरने की अंतिम तिथि

जारी अधिसूचना के अनुसार, सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2023 तक है. वही उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो 12 अप्रैल से 18 अप्रैल 2023 तक खुली रहेगी. ऐसे में जिन अभ्यर्थी के फॉर्म में किसी प्रकार की दिक्कतें आती हैं तो वे 18 तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं. इसके अलावा बता दे परीक्षा का आयोजन 6, 7 और 8 जून 2023 के दिन किया जाएगा.

यहां पढ़ें पूरी डिटेल

CSIR UGC NET Exam 2023: ऐसे करें आवेदन

  • वैसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज ओपन होने के बाद CSIR UGC NET Exam वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा. तथा वहां कैंडिडेट्स अपना लॉगिन डिटेल्स डालें और सब्मिट पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जायेगा. जिसमें जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान कर दें.
  • इसके बाद सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा.
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद भविष्य के संदर्भ में फॉर्म की हार्ड कॉपी निकाल कर रख लें.

CSIR UGC NET Exam 2023: 180 मिनट की होगी परीक्षा

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा साीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. वहीं, एग्जाम में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे. यह परीक्षा 180 मिनट की होगी. इसके अलावा अगर आप एग्जाम से जुड़ी और अधिक डिटेल्स जानना चाहते हैं तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: AIESL Recruitment 2023 : एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन के 300 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 20 मार्च से पहले कर दें आवेदन

Hair Growth Tips : अगर चाहते हैं कि कभी ना झड़ें आपके बाल,तो लगाएं ये जबरदस्त तेल,पढ़ें डिटेल

Hair Growth Tips : आज के समय में ज्यादातर महिलाएं लंबे बाल रखना पसंद करती है. लहराते, घने और लंबे बाल किसे अच्छे नहीं लगते हैं. लेकिन इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से महिलाओं के बाल टूटने लगते हैं. साथ ही अधिक वर्क लोड होने की वजह से महिलाएं ज्यादा समय तक अपने बालों का ख्याल नहीं रख पाती है.

Hair Growth Tips
Hair Growth Tips

इसके अलावा प्रदूषण और हेयर स्ट्रेटनर, महंगे महंगे सीरम के अधिक इस्तेमाल से भी बालों को अच्छा खासा नुकसान पहुंचाते हैं. और धीरे धीरे बाल पतले और कमजोर होते चले जाते हैं, फिर कुछ दिन बाद से ही आपके बाल टूटने लगते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

आज हम आपको कुछ देशी नुस्खों के बारे में बताएंगे जिसके इस्तेमाल से आप अपने बालों को लंबे, काले और घने रख सकते हैं. आप भी लंबे बालों की शौकीन है तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस अपने बालों में नीचे बताए गए तेल को लगाना है. इससे आपके बालों को ग्रोथ मिलेगी. और खास बात यह है कि इन तेल के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे. तो आइए जानते हैं इन तेलों के बारे में…

Hair Growth Tips : सरसों का तेल

सरसों का तेल हर किसी के किचन में उपलब्ध होता है. यह बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. क्योंकि इसमें आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन ई, के, कैल्शियम और एंटीऑक्सिडेंट जैसे पोषक तत्व पाये जाते हैं. जो स्कैल्प के डैंड्रफ को साफ रखने और बाल को काले और घने रखने में मदद करते हैं. साथ ही यह आपके हेयर ग्रोथ में भी मदद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी लंबे बाल के शौकीन हैं तो आप बालों के लिए सरसों तेल का इस्तेमाल कर सकती है.

बादाम का तेल

बालों के लिए सबसे अच्छा बादाम का तेल माना जाता है. इस तेल में विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है. साथ ही इसमें प्रोटीन, मैग्नीशियम और फैटी एसिड्स जैसे पोषक तत्व पाये जाते हैं. जो बालों को लंबे और घने करने में मदद करते हैं. और खास बात यह है कि इसको लगाने के बाद अपने बाल चिप चिप भी नहीं लगेंगे.

प्याज का तेल

प्याज का तेल बालों के लिए फायदेमंद होता है. क्योंकि इसमें विटामिन सी, बी 9, पोटेशियम, सल्फर और अन्य पोषक तत्व पाये जाते हैं, जो बालों को झरने से रोकता है तथा बाल लंबे करता है. साथ ही इससे दो मुंहे बालों की दिक्कत भी दूर होती है. इस तेल को लगाने का सबसे बेहतर तरीका है कि इस तेल को नारियल के तेल के साथ घर पर ही तैयार किया जाए. इस तेल को बनाने के लिए प्याज के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर उसमें नारियल का तेल मिला लें और कुछ देर पक जाने के बाद इसे छान लें और फिर इस तेल को बालों में लगाएं. ऐसा करने से कुछ ही महीनों में आपके लम्बे, काले और घने बाल हो जायेंगे.

ये भी पढ़ें: Henna Benefits: बालों के लिए किसी भी वरदान से कम नहीं है मेहंदी, जानें इसके अमेजिंग फायदे

Kawasaki Z H2 : कावासाकी ने लॉन्च की 2 नई धाकड़ बाइक्स,फीचर्स में छुड़ा रही हैं सबके पसीने

0

Kawasaki Z H2 : जापानी टू व्हीलर वाहन बनाने वाली कंपनी कावासाकी ने भारतीय बाजार में दो नई बाइक्स ZH2 और ZH2 SE को लॉन्च कर दिया है. यह मोटरसाइकिल बाइक राइडर्स के लिए सबसे बेस्ट है. क्योंकि आज की युवा पीढ़ी बाइक्स में जिन जिन फीचर्स की डिमांड करते हैं. वो सभी फीचर इसमें मौजूद है. ऐसे में आइए जानते हैं इन दोनों बाइक में मिलने वाले फीचर्स से लेकर कीमत तक के बारे में डिटेल…

Kawasaki Z H2
Kawasaki Z H2

दमदार फीचर्स से लैस है ये बाइक

अगर बात इस बाइक में मिलने वाली फीचर्स की करें तो बता दे कंपनी ने Z H2 में फुल कलर्ड टीएफटी एलसीडी स्क्रीन दिया है. साथ ही इसमें इलेक्ट्रिॉनिक क्रूज कंट्रोल, फैट टाइप हैंडलबार और हैंडल स्विच, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्विक शिफ्टर, एलईडी लाइट्स जैसे फीचर का इस्तेमाल किया गया है. वही ZH2 SE में Brembo स्टाइलमा फ्रंट ब्रेक कॉलिपर्स, इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल वाल्व, इंटीग्रेटेड राइडिंग मोड्स, असिस्ट और स्लिपर क्लच, फुल-डिजिटल TFT कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर मिलता है.

बता दे इस बाइक्स में कंपनी ने कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स एड किए हैं. जिसमें क्विक शिफ्टर (केक्यूएस), इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सस्पेंशन (केईसीएस), लॉन्च कंट्रोल मोड, कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, ट्रैक्शन कंट्रोल और इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम आदि मौजूद है. अगर आप भी इस बाइक को खरीदने की चाहत रखते हैं तो आप इस बाइक को कम्पनी के वेबसाइट से जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

Kawasaki Z H2 : इंजन

जेड एच2 में कंपनी ने 998सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया है जो 200 पीएस पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में आपको 19 लीटर का पेट्रोल टैंक मौजूद है. वही Z H2 SE में भी कंपनी ने 998सीसी का इंजन का इस्तेमाल किया है जो 200 पीएस पावर और 137 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में भी ZH2 के जैसा ही 19 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है.

Kawasaki Z H2 : कीमत

बताते चले कावासाकी ने ZH2 और ZH2 SE को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने फ्लैगशिप सुपरचार्ज्ड मोटरसाइकिल के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 23 लाख (एक्स-शोरूम) और SE वेरिएंट की कीमत 27.22 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) तय की है. जिसमें एक चमचमाती एसयूवी कार आ जायेगी. ये दोनों वेरिएंट सिंगल मैटेलिक मैट ग्राफीन स्टील ग्रे कलर ऑप्शन में मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें : Triumph Street Triple : मार्केट में खलबली मचाने आ रही स्ट्रीट ट्रिपल आर, 15 मार्च को होगी लॉन्च

Train Confirm Ticket: अगर पाना चाहते हैं कंफर्म टिकट तो अपनाएं ये ट्रिक,चुटकियों में हो जाएगी बुक

0

Train Confirm Ticket: भारतीय रेलवे के द्वारा प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं. यात्रियों के लिए रेलवे का सफर सुरक्षित होने के साथ-साथ किफायती भी होता है लेकिन कई बार ऐसा होता है ही अधिक लोगों की भीड़ के कारण लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती. जिसके बाद या तो लोग बस द्वारा यात्रा करते हैं या फिर ट्रेन में खड़े होकर के जाते हैं. इसलिए आज हम आपको उस प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप चुटकियों में अपने टिकट को कंफर्म कर लेंगे.

ऐसे पाएं कंफर्म टिकट

अगर आप कंफर्म टिकट पाना चाहते हैं तो आपको आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ConfirmTkt-Train booking ऐप को डाउनलोड करना होगा. इस ऐप का अथरॉइज्ड पार्टनर IRCTC है. अगर ट्रेन के टिकट के कंफर्म होने का चांस 50 फीसद से ज्यादा है, तो आप उस ट्रेन में टिकट ले सकते हैं.

Train Confirm Ticket
Indian Railways

आपकी वेटिंग टिकट के कंफर्म के चांस कितने हैं. नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके आप ये जान सकते हैं.

स्टेप 1. सबसे पहले ‘https://www.irctc.co.in/nget/train-search‘ खोलें।

-मौजूदा क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगइन करें या एक नया अकाउंट बनाएं.

– फिर, Trains पर क्लिक करें और PNR Enquiry ऑप्शन चुनें.

– अगले पेज पर PNR नंबर दर्ज करें और Get Status पर क्लिक करें.

– थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और ‘Click here to get confirmation chance’ ऑप्शन देखें और उस पर क्लिक करें.

– टिकट कंफर्म होने की संभावना के साथ एक नई पॉपअप विंडो खुलेगी और इस तरह आपको पता चल जाएगा कि आपकी टिकट कंफर्म होगी या नहीं. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद करते आई है और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: RBI का बड़ा फैसला : बिना इंटरनेट के भी अब UPI से हो सकेगा पेमेंट,पढ़ें पूरी डिटेल

Gold silver Price Today: आभूषण बनवाना हुआ महंगा, जानें सोने – चांदी का आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने के दामों में धीरे धीरे गिरावट आती जा रही है.लेकिन आज यानि 12 मार्च को सोना का भाव चढ़ गया है. आज 22 कैरेट सोने की अगर बात करें तो इसका दाम आज 52300 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जबकि ये भाव कल 51550 रुपए प्रति 10 ग्राम था.वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 57040 प्रति 10 ग्राम है.जो कल 56210 रुपए था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव आज 57040 प्रति 10 ग्राम है.जबकि ये भाव कल 56070 था.जबकि कल वहीं 22 कैरेट सोने का भाव आज 52300 रूपये प्रति 10 ग्राम है.जबकि ये भाव कल 51550 रूपये प्रति 10 ग्राम था.

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोने का भाव आज 52300 रूपये प्रति 10 ग्राम है.जबकि ये भाव कल 51550 रूपये प्रति 10 ग्राम था.वहीं आज 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज लखनऊ में इसका दाम 57040 रुपए प्रति 10 ग्राम है जबकि कल ये भाव 56210 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 12 मार्च को 1 किलो चांदी का भाव 65700 रुपए है जो कल 65250 रुपए प्रति किलो था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें: RBI का बड़ा फैसला : बिना इंटरनेट के भी अब UPI से हो सकेगा पेमेंट,पढ़ें पूरी डिटेल

Triumph Street Triple : मार्केट में खलबली मचाने आ रही स्ट्रीट ट्रिपल आर, 15 मार्च को होगी लॉन्च

0

Triumph Street Triple : ट्रायम्फ मोटरसाइकिल 15 मार्च, 2023 को भारत में अपनी नवीनतम रेंज वाली बाइक लॉन्च करेगी. जिसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 में शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है. बता दे कम्पनी इसमें स्ट्रीट ट्रिपल आरएस (Triumph Street Triple RS) और स्ट्रीट ट्रिपल आर (Triumph Street Triple RS) के नए वेरिएंट पेश करेगी. वैश्विक बाजारों के विपरीत, भारत को इसके दो वेरिएंट मिलेंगे. 2023 स्ट्रीट ट्रिपल 765 रेंज और सीमित-संस्करण Moto2 संस्करण यहां नहीं बेचे जाएंगे.

Triumph Street Triple : डिजाइन

2023 स्ट्रीट ट्रिपल 765 में फ्रंट में ब्रांड के ट्रेडमार्क बग-आई एलईडी हेडलाइट यूनिट के साथ शार्प स्टाइलिंग है. इसमें इंटीग्रेटेड साइड पैनल के साथ नया 15-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. स्ट्रीट ट्रिपल आर दो बॉडी कलर्स में उपलब्ध है, वही स्ट्रीट ट्रिपल आरएस में तीन विकल्प मिलते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस बाइक का महीनों से इंतजार कर रहे थे तो अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है. कंपनी जल्द से जल्द इस बाइक को आपके पास पहुंचने की कोशिश करेगी.

Triumph Street Triple: इंजन

जैसा कि नाम से ही मालूम चलता है कि स्ट्रीट ट्रिपल 765 में 765 सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया गया है. Triumph Street Triple R में 765 सीसी का इंजन मौजूद है जो 128 एचपी पॉवर 80 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. वही कंपनी ने Triumph Street Triple RS में भी 765cc का इंजन का इस्तेमाल किया है जो 130hp पावर और 80Nm टॉर्क उत्पन्न करती है. इस दोनों बाइक में 6 गियरबॉक्स मौजूद है.

कीमत और लॉन्चिंग

अगर बात करें इस बाइक की कीमत के बारे में तो बता दे कंपनी इसे 10 से 12 लाख (एक्स शोरूम) की कीमत पर पेश कर सकती है. वही बात लॉन्चिंग की करें तो बता दे कंपनी इसे 15 मार्च 2023 को लॉन्च करेगी.

ये भी पढ़ें : आ रही सबसे धाकड़ बाइक Harley Davidson, रॉयल एनफील्ड का पत्ता होगा साफ, लुक में अच्छे अच्छे को चटाई धूल

आ रही सबसे धाकड़ बाइक Harley Davidson, रॉयल एनफील्ड का पत्ता होगा साफ, लुक में अच्छे अच्छे को चटाई धूल

0

Harley Davidson X350: दिग्गज अमेरिकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन का जलवा हर तरफ दिखाई पड़ रहा है. खास कर इसका जादू न्यू जेनरेशन पर सर चढ़ कर बोल रहा है. हार्ले डेविडसन का क्रेज इस कदर हावी है कि इस पर राइड करने वाले युवाओं इसके लिए कायल है. इस बाइक को खरीदना लगभग हर बाइक लवर्स का सपना होता है, लेकिन अधिक कीमत कीमत होने के कारण ज्यादातर लोग इसे नहीं खरीद पाते हैं. लेकिन अब आपको इस बाइक को खरदीने के लिए ज्यादा पैसे नहीं देंगे पड़ेंगे. क्योंकि कंपनी ने अपनी इस बाइक पर पॉकेट फ्रेंडली इंस्टालमेंट स्कीम पेश की है. जिसका लाभ उठाकर आप इसे बहुत इसे सस्ते दाम में खरीद सकते हैं.

Harley Davidson X350
Harley Davidson X350

चीनी मार्केट में हुई लॉन्च

बता दे हार्ले डेविडसन कंपनी ने अपनी धाकड़ बाइक X350 को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. ऐसे में अब देखना यह है कि इसे भारतीय मार्केट में कब तक लॉन्च किया जायेगा. बता दे इस बाइक को चीनी मेकर कंपनी कियानजियांग के साथ पार्टनरशिप के साथ तैयार किया गया है.

Harley Davidson X350: फीचर्स

Harley Davidson X350 में मिलने वाली फीचर्स के बारे में बात करें, तो बता दे कंपनी ने इसे प्रीमियम बनाने की पूरी कोशिश की है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि, यह बाइक भारतीय मार्केट में आते ही ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर लेगी. कंपनी ने इसके फीचर्स के साथ साथ इसको कातिलाना लुक देने का भी खूब प्रयास किया है. इस बाइक में LED हेडलाइट, स्कूप्ड सिंगल-पीस सीट, क्रैश गार्ड और एक रिक्टैंगुलर फ्यूल टैंक दिया गया है. इसमें सिंगल सीट और सेंट्रली माउंटेड फुट पेग्स दिए गए हैं जो कि एक कंफर्टेबल राइडिंग पोजीशन देता है. यह अंडरबेली एग्जॉस्ट और सर्कुलर सेमी डिजिटल इंस्टूमेंट पॉड के साथ आती है. X350 बाइक को 3 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है जिसमें डैजलिंग ब्लैक, जॉयफुल ऑरेंज और ब्राइट सिल्वर के ऑप्शन मौजूद हैं.

Harley Davidson X350: में कैसा होगा इसका इंजन

अगर बात करें इसमें मिलने वाली इंजन के बारे में, तो बता दे कंपनी ने Harley Davidson X350 में 353सीसी का लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन ट्विन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है जो 7000 आरपीएम पर 36 बीएचपी और 31 एनएम का पीक टार्क पैदा करती है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. कंपनी के वादे के अनुसार, यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 20 km का दूरी तय करेगी. वहीं बाइक का टॉप स्पीड 143 किमी प्रति घंटे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये बाइक अमेरिकी मार्केट में सेल की जाएगी. इसकी डिलिवरी अमेरिकी डीलरशिप के पास पहुंचना शुरु हो गई है.

कीमत और मुकाबला

Harley Davidson ने अपनी ओवरटेड बाइक X350 से पर्दा उठाने के साथ ही उसकी कीमतों के बारे में भी जानकारी दी है. बता दें कि इस बाइक की शुरुआती कीमत 33,388 युआन यानि भारत में इसकी कीमत 3.93 लाख रुपये है. ऐसे में अगर आप भी इस महंगी बाइक को अफोर्ड नहीं कर सकते हैं तो अब चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि आज हम आपको कंपनी द्वारा इस बाइक बाइक पर दिए जा रहे फाइनेंस प्लान के बारे में बताएंगे. जिसकी मदद से आप अपनी फेवरेट बाइक बहुत ही कम दामों में खरीद सकते हैं. जी हां! आपने बिलकुल सही सुना है.

कंपनी ग्राहकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए शानदार ईएमआई प्लान भी लेकर आई है. ऐसे में आप इसे सिर्फ 8,888 युआन यानि कि 1.50 लाख रुपये की डाउनपेमेंट पर घर ला सकते हैं. बता दे इसमें गाड़ी की फीस के साथ ही इंश्योरेंस भी शामिल है. वही बचे हुए पैसे को आप हर मंथ ईएमआई के द्वारा चुका सकते हैं. अगर बात इस बाइक की प्रतिद्वंदी गाड़ियों की करें तो बता दे इसका सीधा मुकाबला भारत में मौजूद रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और हंटर 350 के साथ होगी.

ये भी पढ़ें : Bajaj Pulsar 220F : बजाज की ये बाइक सबको देगी कांटे की टक्कर, स्मार्ट लुक और धाकड़ इंजन पल भर में लूट लेगा दिल

Bajaj Pulsar 220F : बजाज की ये बाइक सबको देगी कांटे की टक्कर, स्मार्ट लुक और धाकड़ इंजन पल भर में लूट लेगा दिल

0

Bajaj Pulsar 220F : भारतीय मार्केट में बजाज पल्सर युवाओं को पहली पसंद है. जिस वजह से कम्पनी इसे नए नए वेरिएंट में पेश करती रहती है. जिसमें बजाज पल्सर 220F का नाम सबसे फेमस है. 2021 में बंद हुई पल्सर 220F (Bajaj Pulsar 220 F) को एक बार फिर से नए अवतार में पेश किया जा रहा है जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसकी डिलीवरी आने वाले कुछ ही समय में शुरू कर दी जायेगी.

Bajaj Pulsar 220F
Bajaj Pulsar 220F

आपकी जानकारी के लिए बता दे जब पुरानी पल्सर को बंद किया गया था तब उसकी इंजन BS6 नॉर्म्स को फॉलो करता था, लेकिन कंपनी के इस नई बाइक को OBD-2 नॉर्म्स के तहत तैयार किया है. कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसे करीब 1.35 लाख की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.

कैसे है इसका इंजन

डिजाइन के मामले में, 2023 बजाज पल्सर 220F काफी हद तक मौजूदा बाइक से मिलती जुलती होगी. हालाँकि, इसमें आपको कई नए रंग मिलेंगे. पल्सर 220F में 220cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 20 bhp और 18.5 Nm का टार्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है.

Bajaj Pulsar 220F: फीचर्स

लीक तस्वीर से अनुमान लगाया जा रहा है कि न्यू पल्सर 220F पुराने मॉडल से काफी मिलती जुलती होगी. कंपनी ने पल्सर 220F में बड़ी विंडस्क्रीन, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स, क्लिप-ऑन हैंडलबार, कार्बन-फाइबर डिजाइन एलिमेंट, स्प्लिट सीट्स और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें एक प्रमुख हेडलैम्प काउल, शोल्डर फेयरिंग और इंजन काउल भी देखने को मिल सकता है.

दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलेगा

पल्सर 220F में दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक हैं, जो सिंगल-चैनल ABS के साथ मिलता है. वही पुराने मॉडल की तरह इस नई बाइक में भी हार्डवेयर लगाया जा सकता है. पल्सर 220F में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर हैं. जब इसे बंद कर दिया गया था तो इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता था.

Bajaj Pulsar 220F: कीमत और लॉन्चिंग

बजाज पल्सर 220F की कीमत 1.35 लाख रुपये तय की गई है. वही बात इसके लॉन्चिंग को लेकर करें तो बता दे कंपनी ने अभी तक इसके लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. वही अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका मुकाबला Yamaha R15 V4 , Bajaj Pulsar NS200, Suzuki Gixxer SF, आदि से होगा.

ये भी पढ़ें : Fisker Pear EV : फुल चार्ज में 700 KM चलेगी ये धांसू ईवी कार, ड्राइविंग रेंज में है सबका ‘बाप’,पढ़ें डिटेल

AIESL Recruitment 2023 : एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन के 300 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 20 मार्च से पहले कर दें आवेदन

0

AIESL Recruitment 2023 : एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) ने एयरक्रॉफ्ट टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं. ऐसे के इच्छुक एवम् योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.aiasl.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 है.

AIESL Recruitment 2023
AIESL Recruitment 2023

इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, समय रहते ही इन पदों के लिए आवेदन कर दें. ताकि अंतिम दिन सर्वर जाम या अधिक भीड़ होने के कारण आप पीछे भी छूट सकते हैं. जारी अधिसूचना के अनुसार, एयर इंडिया एयरक्रॉफ्ट टेक्नीशियन की 371 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

आवेदन के लिए चाहिए होगी ये योग्यता

इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एसएससी/एनसीवीटी/डिप्लोमा में से किसी एक कोर्स की डिग्री होना चाहिए.

AIESL Recruitment 2023: आयु सीमा

अगर बात करें इन पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा की, तो बता दे इस भर्ती के लिए आयु सीमा कैटेगरी के हिसाब से निर्धारित किए गए हैं. जो उम्मीदवार जनरल कैटिगरी से आते हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 35 साल होनी चाहिए. वही ओबीसी कैंडिडटे्स के लिए एज लिमिट 38 साल है और एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 40 साल तय की गई है.

आवेदन शुल्क

जो उम्मीदवार जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क 1000 रुपये देना होगा. वही एससी, एसटी और एक्स-सर्विसमैन को आवेदन शुल्क 500 रुपये देने होंगे. साथ ही आप जारी नोटिफिकेशन की मदद से भर्ती संबंधी और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : SBI RBO Recruitment : एसबीआई में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई, मिलेगी मोटी सैलरी

SBI RBO Recruitment : एसबीआई में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई, मिलेगी मोटी सैलरी

0

SBI RBO Recruitment 2023 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रिटायर्ड बैंक ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक है, वे वे एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट फैसिलिटेटर पद के लिए हैं और इसके लिए केवल एसबीआई के रिटायर्ड ऑफिसर ही आवेदन कर सकते हैं

SBI RBO Recruitment
SBI RBO Recruitment

SBI के इतने पदों पर होगी भर्ती

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आरबीओ के कुल 868 पद पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए हैं. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 10 मार्च से शुरू कर दी गई है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है. ये भर्तियां देशभर के विभिन्न शहरों के लिए निकाली गई है. ऐसे में आप भी बिना देर किए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती के लिए जरूरी पात्रता

वैसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें एसबीआई और ई-एबीस से रिटायर्ड होना अनिवार्य है. साथ ही इन पदों के लिए आवेदन केवल वही बैंक कर्मचारी कर सकते हैं, जो 60 साल की उम्र में बैंक की सर्विस पूरी होने पर ही सही तरीके से रिटायर हुए हों. जिन्होंने वॉल्येंट्री रिटायरमेंट लिया, रिजाइन किया या जिन्होंने किसी वजह से बैंक छोड़ा, ऐसे कैंडिडेट्स आवेदन नहीं कर सकते हैं.

SBI RBO Recruitment: शैक्षिक योग्यता और सैलरी

ऐसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और वे बैंक से रिटायर्ड हैं, तो उनके किया किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं की गई है.वही बात करें सैलरी की तो बता दे अगर आपका इन पदों पर भर्ती के लिए सलेक्शन हो जाता है तो आपको हर महीने मोटी सैलरी मिलेगी.

SBI RBO Recruitment: सलेक्शन प्रोसेस

जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया है, उनकी जानकारी के लिए बता दे, सबसे पहले बैंक की शॉर्टिलिस्टिंग कमेटी ये तय करेगी कि किन पैरामीटर पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाना चाहिए. इसके बाद आपके आवेदन को शॉर्टलिस्ट करके इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. बता दे इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होगा, इसके क्वालीफाइंग मार्क्स बैंक द्वारा तय किए जाएंगे. ऐसे में अगर आप इस परीक्षा में सफल होते हैं, तो आपको बैंक की तरफ से जॉब ऑफर की जायेगी.

ये भी पढ़ें : खुशखबरी! युवाओं की आ जाएगी मौज,2023 में 8 लाख से अधिक नौकरियां देगा डिजिटल सेक्टर,पढ़ें पूरी डिटेल