Home Blog Page 652

Realme 11 Pro series की हुई धाकड़ एंट्री,200MP कैमरा,100W चार्जिंग के साथ इन फीचर्स से लैस हैं फोन

0

Realme 11 Pro series: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने Realme 11 सीरीज के अंतर्गत Realme 11 Pro,Realme 11 Pro+ 5G, को आज भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इन स्मार्टफोन को 7050 प्रोसेसर, 200 मेगापिक्सल कैमरा, 12GB रैम और 100 W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च किया है.बता दें हाल ही में इसके प्रचार के लिए Realme में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पार्टनरशिप से की है.चलिए आपको Realme 11 Pro और realme 11 Pro+ के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Realme 11 Pro स्पेसिफिकेशन

Realme 11 Pro की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की फुल HD सुपर अमोलेड डिस्पले के साथ पेश किया गया है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्टज है.स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड Realme UI 40 सॉफ्टवेयर पर संचालित होगा.

रैम और प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर उपलब्ध है. स्मार्टफोन 8GB और 256GB स्टोरेज और 12GB रैम और 512 GB स्टोरेज में पेश किया गया है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड Realme UI 40 सॉफ्टवेयर पर संचालित होता है.सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

कैमरा और बैटरी

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है. साथ ही स्मार्ट फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.Realme 11 प्रो में बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है जिससे 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है.

कीमत

Realme 11 Pro में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹23,999 और 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है. स्मार्टफोन 15 जून दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Realme 11 Pro series
#image_title

Realme 11 Pro+

स्पेसिफिकेशन

Realme 11 Pro+ में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.70 इंच की एमोलेड डिस्प्ले होगी. जिसमें 120hz का रिफ्रेश रेट होगा.फोन में कवर्ड रियर फ्रेम दिया गया है. स्मार्टफोन एंड्राइड के ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित होता है. यह 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.Realme 11 Pro+ इस स्मार्टफोन में भी 7050 मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर दिया गया है.

कैमरा

Realme 11 Pro+ में कैमरे की बात करें तो इसमें में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

बैटरी और कीमत

वही स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी होगी जिसे 100 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल होगा.Realme 11 Pro+ की कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत ₹27,999 है. स्मार्टफोन को 16 जून दोपहर 12:00 बजे से अमेजन और कंपनी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Maruti Jimny vs Mahindra thar: जानें कौन सी है आपके लिए परफेक्ट, बिना सोचे-समझे खरीदने पर बाद में रह जाएगा सिर्फ पछताना

0

Maruti Jimny vs Mahindra thar: मारुति सुजुकी की बहुचर्चित ऑफ रोड एसयूवी Maruti Jimny को भारतीय बाजार में कंपनी ने पेश कर दिया है. सीधे तौर पर इसकी टक्कर महिंद्रा के द्वारा ऑफर की जाने वाली एसयूवी Mahindra thar से मानी जा रही है. अब मारुति की तरफ से जिम्नी के पेश किए जाने के बाद ग्राहक कन्फ्यूज हैं कि आखिर किसे खरीदा जाए. जो भी हो मारुति ने इस मार्केट में कूदकर लोगों के लिए कन्फ्यूजन और बढ़ा दिया है. ऐसे में लोग महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी में से अपने लिए बेहतर कार की जद्दोजहद में लगे हुए हैं तो चलिए फिर आपको बता देते हैं वाकई में किस कार के साथ आपको जाना चाहिए.

इंजन

इंजन की बात करें तो मारुति जिम्नी में 1.5 लीटर K15b पेट्रोल इंजन दिया जाता है. जो 103 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 134 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क निकाल सकता है. गाड़ी को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स व स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक के साथ कंपनी ऑफर करती है. इस गाड़ी में फोर व्हील ड्राइव की सुविधा दी जा रही है जबकि इसकी प्रतिद्वंदी महिंद्रा थार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन दोनों वेरिएंट मार्केट में उबलब्ध हैं. महिंद्रा थार का 2.2 लीटर का डीजल इंजन 128 बीएचपी की शक्ति के साथ 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क निकाल सकता है तो 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन 148 बीएचपी और 320 एनएम तक का पीक टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है. कार के दोनों ही इंजन सिक्स स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ में आते हैं. जिम्नी की तरह ही इसमें भी फोर व्हील ड्राइव की सुविधा कंपनी देती है. इन सब के लिहाज पर देखा आप देखेंगे तो महिंद्रा थोड़ी सी आगे निकल जाती है.

Maruti Jimny ग्राउंड क्लीयरेंस

दोनों गाड़ियों के डायमेंशन पर नजर डालें तो मारुति Jimny की लंबाई 3,985 मिमी ,चौड़ाई 1,645 मिमी और ऊंचाई 1,720 मिमी है वहीं सामने खड़ी महिंद्रा थार में 3,985 एमएम की लंबाई 1,820एमएम चौड़ाई और 1,850 एमएम ऊंचाई देखने को मिलती है. यह दोनों गाड़ियां लंबाई में समान हैं लेकिन चौड़ाई और ऊंचाई में एक दूसरे से अलग हैं. जिम्नी का ग्राउंड क्लीयरेंस थार से कम है. जो कि 240MM है.

फीचर्स में किसका है रुतबा

फीचर्स की बात करें तो दोनों ही क्रूज कंट्रोल. मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम की सुविधा दी जाती है. इसके अलावा रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, हिल होल्ड कंट्रोल ईएसपी और हिल डिसेंट कंट्रोल दिया जाता है. महिंद्रा थार में केवल दो एयर बैग मिलते हैं. वहीं मारुति जिम्नी में 6 एयरबैग दिए जाते हैं. थार में (टीपीएस)टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एडवेंचर स्टैटिस्टिक्स, 18 इंच के एलॉय व्हील, ड्राइवर सीटरूफ, 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. यह सिस्टम एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दोनों को ही साथ में मिल जाता है. जिम्नी की बात करें तो इसमें 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले को सपोर्ट के साथ ये भी आती है. गाड़ी में हेडलैंप वॉशर, ऑटोमेटिक एलइडी हेडलैंप, स्टार्ट-स्टॉप के लिए एक पुश बटन दिया गया है.

माइलेज

माइलेज के मामले में देखें तो जिम्नी महिंद्रा के पेट्रोल वेरिएंट से थोड़ी सी आगे निकल जाती है. महिंद्रा थार में आपको एआरआई से प्रमाणित 15.2 किमी प्रति घंटा का माइलेज तो जिम्नी में थोड़ा सा अधिक 16.39 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है. इसका मैनुअल वेरिएंट 16.94 किमी प्रति का माइलेज देने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें- Quickest electric scooters: ये हैं देश के सबसे ज्यादा रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक के फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

मारुति जिम्नी प्राइस

जेटा MT-12.74 लाख(एक्सशोरूम)- टॉप वेरिएंट 13.94 लाख(एक्सशोरूम)रखी गई है. Alpha MT- 13.69 लाख(एक्सशोरूम)- टॉप वेरिएंट 14.89 लाख(एक्सशोरूम) रखी गई है. Alpha MT (Dual Tone)-13.85 लाख(एक्सशोरूम)- टॉप वेरिएंट 15.05 लाख(एक्सशोरूम है तो दूसरी तरफ महिंद्रा के बेस वेरिएंट की कीमत 10.54 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 16.77 लाख रुपये तक जाती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Recipes For Father’s Day: फादर्स डे को और भी स्पेशल बनाएगा ये स्वादिष्ट मीठा व्यंजन, पढ़ें आसान रेसिपी

Recipes for Father’s Day:फादर्स डे एक ऐसा खास दिन जब हम अपने पापा के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं.कोई भी खुशी का मौका होता है तो मीठा मुंह कराना अच्‍छा माना जाता है. ऐसे में फादर्स डे पर भी अपनों के साथ अपने पापा का भी मुंह मीठा जरूर कराएं. मगर ठहरिए इसके लिए आपको बाहर से मिठाई मंगाने की जरूरत नहीं है. बस थोड़ी सी मेहनत और थोड़ा सा समय खर्च करके आप बेहतरीन, टेस्‍टी पीच पाउंड पाव केक घर पर भी बना सकते हैं.तो आइए जानते हैं इसकी रेसिपी –

आवश्यक सामग्री (Recipes For Father’s Day)

1 कप, डेलमोंट पीच हाफ, बारीक कटी हुई
1 कप, मक्खन, कमरे के तापमान पर
1 एवं 1/4 कप कैस्टर शुगर
225 ग्राम, ऑल-पर्पज़ आटा
4 अंडे
एक बड़े नींबू का गूदा
1 एवं 1/4 चम्मच वैनिला एसेंस
2 चम्मच दूध
1/4 चम्मच नमक
1 चम्मच बेकिंग पॉवडर
1/4 चम्मच बेकिंग सोडा

ये भी पढ़ें :Black Grapes Smoothie: गर्मियों में सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है काले अंगूर की स्मूदी, पढ़ें आसान रेसिपी

बनाने की विधि

सबसे पहले ओवन को 170 डिग्री सेंटिग्रेड पर गर्म कर लें.


अब एक बर्तन लेकर उसमें घी लगा लें और 9ऽ5 इंच तक आटा फैला दें

.
एक बर्तन में आटा, बेकिंग पाउडर, सोडा एवं नमक मिलाकर छान लें.


मक्खन और शक्कर को 40 से 50 मिनट तक फेंट लें, जब तक इसका रंग फींका न हो जाए और इसमें झाग न उठने लगें.


एक बार में एक अंडा मिलाएं और हर अंडा मिलाने के बाद अच्छी तरह फेंटें जब तक वह अच्छी तरह न मिल जाए. इसके बाद वैनिला एसेंस, नींबू का गूदा डालें और अच्छी तरह से मिला लें.

छने आटे के मिश्रण को टुकड़ों में डालें और तब तक मिलाते रहें जब तक यह अच्छी तरह न मिल जाए. दूध डालें और मिला लें.

कटी हुई पीच डालें और अच्छी तरह से लपेट दें. बैटर को लोफ टिन में रख लें और इसे ऊपर से एक समान कर दें.

लोफ को 50 मिनट या तब तक बेक करें, जब तक इसमें सुई डालने पर साफ सुथरी बाहर न निकल आए.

अब इसे कुछ देर तक ठंडा होने दें.फिर वायर रैक पर रख दें और पूरी तरह से ठंडा होने दें.

ब्रेकफास्ट या चाय के समय के लिए स्लाईस एवं सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Quickest electric scooters: ये हैं देश के सबसे ज्यादा रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक के फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

0

Quickest electric scooters: आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की खूब डिमांड देखने को रही है. एक तरफ पेट्रोल-डीजल के दामों में जमकर इजाफा हो रहा है तो लोग भी दूसरी तरफ धड़ाधड़ तरीके से इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं ऐसे में अगर आप कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं जो रोज-मर्रा के काम निबटा सके और बढ़िया रेंज के साथ आता हो तो इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर बताने वाले हैं. इन स्कूटर्स में फीचर्स तो बढ़िया मिलते ही हैं साथ ही कमाल की रेंज भी मिल जाती है तो चलिए फिर जान लेते हैं इनके बारे में.

ओला S1

रेंज देने के मामले में ओला की तरफ से ऑफर किया जाने वाला ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है। इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है जबकि यह महज 3 सेकंड में ही 0 से लेकर 40 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ लेता है। इसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है. इसको आप मात्र 499 रुपये में बुक कर सकते हैं वहीं इसकी रेंज की बात करें तो यह 181 किलोमीटर तक का सिंगल बैटरी चार्ज में सफर तय कर सकता है. कंपनी से 10 कलर विकल्पों के साथ मार्केट में पेश कराती है।

सिंपल वन एनर्जी स्कूटर

लिस्ट में सिंपल एनर्जी की तरफ से पेश किया जाने वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है. इसको आप 105 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से टॉप स्पीड पर चला सकते हैं. यह एक बार चार्ज होने के बाद 236 किलोमीटर तक की रेंज दे देता है तो 2.95 सेकड में 0 से 40 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ लेता है. इसकी खरीदारी की बात करें तो इस स्कूटर को एक लाख रुपये से ऊपर की कीमत पर उपलब्ध कराया जाता है.

ये भी पढ़ें- Bolero Neo+: बोलेरो का ये वेरिएंट मार्केट में उठा रहा है धूआं,इंजन की टक्कर लेना नहीं किसी के बस की बात

टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर

लिस्ट में टीवीएस की तरफ से ऑफर किया जाने वाला टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है. इसकी टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा है जबकि इसको आप सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर तक चला सकते हैं. इसको आप 2251 रुपये की एमआई के साथ में खरीद सकते हैं. इसकी ऑन रोड कीमत एक लाख 77 रुपये से शुरू होती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bolero Neo+: बोलेरो का ये वेरिएंट मार्केट में उठा रहा है धूआं,इंजन की टक्कर लेना नहीं किसी के बस की बात

0

Bolero Neo+: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा एसयूवी सेगमेंट से लेकर हैचबैक, सेडान सभी में खासा दबदबा रखती है. खासतौर से इस कंपनी ने एसयूवी सेगमेंट में तो अपनी अलग ही पहचान बनाई है. आज के समय में महिंद्रा के द्वारा कई एसयूवी गाड़ी मार्केट में पेश की जाती हैं. जिनकी मार्केट में अच्छी खासी डिमांड भी देखने को मिलती है. इन्हीं में से एक गाड़ी महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस भी है जो कई दमदार फीचर्स के साथ आती है. इस गाड़ी को गांव कस्बों में काफी पसंद किया जाता है. यह ऑनरोड तो काफी बेहतर परफॉर्म करती ही है साथ ही ऑफरोड भी इसका गजब का प्रदर्शन रहता है. इस लेख में हम आपको इसी गाड़ी के बारे में बताने वाले हैं.

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस फीचर्स

महिंद्रा के द्वारा ऑफर की जाने वाली इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 वेरिएंट कंपनी के द्वारा ऑफर कराए जाते हैं. इस गाड़ी में 1493 सीसी का डीजल इंजन प्रदान किया जाता है जो 100बीएचपी की अधिकतम शक्ति प्रोड्यूस करने की क्षमता रखता है. इस 7-सीटर एसयूवी में 17.29 प्रति/किमी प्लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है. इसमें हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुअल एयर बैग समेत कई जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Maruti engage: किफायती दाम में प्रीमियम गाड़ी चाहिए तो इससे परफेक्ट नहीं है कोई कार, जल्दी जान लें खासियत

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस कीमत

Bolero Neo+
Bolero Neo+

इसकी कीमत की बात करें तो इसके 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 9.29 लाख रुपये से शुरू होकर 11.78 लाख एक्सशोरूम तक जाती है. इसका सबसे बेस वेरिएंट 9.29 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है जो 17.29 किमी/प्रति का माइलेज देता है. महिंद्रा की बोलेरो नियो एन 10 ऑप्शनल को 11.78 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Heavy Duppata Designs: आपके लुक में जान डाल देंगे ये दुपट्टे की डिजाइंस, देखें परफेक्ट कलेक्शन

Heavy Duppata Designs:दुपट्टा हर आउटफिट्स को पूरा कर ड्रेस की खूबसूरती को बढ़ाता है. पंजाबी सूट से लेकर शादी के लहंगे तक में दुपट्टे का लुक बहुत मायने रखता है. अगर आप भी अपनी शादी में परफेक्ट ब्राइडल लुक चाहती हैं तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं दुपट्टे के कुछ खास डिजाइन्स जिनसे आप भी आइडिया ले सकती हैं.

आपके लुक में जान डाल देंगे ये दुपट्टे की डिजाइंस (Heavy Duppata Designs)

ऑफ वाइट रंग के कुर्ते या पूरे सूट के साथ लाल रंग का हैवी दुपट्टा बेहद खूबसूरत लगता है. आपके सिंपल लुक और सूट को लाल दुपट्टा बेहद खास बनाता है और हाइलाइट भी करता है. वैसे वाइट और ऑफ वाइट रंगों का ये सबसे बड़ा फायदा है कि इनके साथ कोई भी गहरे रंग का दुपट्टा बहुत खूबसूरत लगता है.

सफेद रंग की कुर्ती के ऊपर हैवी नीले रंग का दुपट्टा बहुत खूबसूरत लगता है. ये डार्क और लाइट का कॉम्बिनेशन अपने आप में बहुत खास और खूबसूरत है. प्लेन कुर्ते के साथ अगर दुपट्टे में हल्का प्रिंट भी हो तो भी ये खूबसूरत लगता है.

ग्रे कलर वैसे तो डल कलर की गिनती में आता है. लेकिन इसे भी अगर अच्छे से और अच्छे कॉम्बिनेशन के साथ पहना जाए तो ये भी खिल उठता है. ग्रे कलर के साथ विपरीत कलर यानी कि ऑफ हैवी वाइट कलर का दुपट्टा पहना जाए तो ये खूबसूरत लुक देता है.

ये भी पढ़ें:Nailpaint for Blue Dress: ब्लू ड्रेस के लिए चुनें ये नेलपेंट शेड्स,आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

नेट का दुपट्टा हर ड्रेस के साथ अच्छा लगता है. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाला नेट का दुपट्टा अगर किसी हल्के रंग के कुर्ते के साथ पहना जाए तो भी ये खूबसूरत लुक देता है. बस ध्यान रहे कि कुर्ते और दुपट्टे का रंग मैचिंग ना हो.

लहरिया का सतरंगी हैवी दुपट्टा ब्लैक और वाइट दोनों सूट पर बहुत खूबसूरत लगता है. ये दोनों ही कॉम्बिनेशन मैंने खुद भी ट्राय किए हैं. ये देखने में भी खूबसूरत लगता है और सिंपल ड्रेस को बेहद खास और खूबसूरत बना देता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Pumpkin seeds: पुरुषों की इन समस्याओं को दूर करने में रामबाण हैं कद्दू का बीज,खाने से मिलेंगे ये करिश्माई फायदे

Pumpkin seeds:कद्दू का बीज पोषक तत्वों का पावरहाउस माना जाता है. इसके बीज में तमाम पोषक तत्वों भरपूर मात्रा में होते हैं. कद्दू के बीज में ओमेगा -6 फैटी एसिड सहित प्रोटीन और असंतृप्त वसा प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं. इसे रोजाना डाइट में शामिल करने से अनेकों फायदे मिलते हैं.

कद्दू के बीज में आयरन, कैल्शियम, बी 2, फोलेट और बीटा-कैरोटीन जैसे पोषक तत्व भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जिसका सेवन शरीर में हार्ट को हेल्दी रखने, कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बनाये रखने में बहुत उपयोगी माना जाता है. कद्दू के बीज को आप डायबिटीज की समस्या में इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके अनेकों फायदे मिलते हैं.तो‌ आइए जानते हैं इसके बेहतरीन फायदे के बारे में –

ये भी पढ़ें :Onion Dosa Recipe: नाश्ते में कुछ टेस्टी खानें का है मन तो‌ घर पर झटपट बनाएं प्याज वाला डोसा, पढ़ें रेसिपी

कद्दू के बीज के बेहतरीन फायदे (Pumpkin seeds)

इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में सहायक

कद्दू के बीजों में जिंक, फाइबर और मैग्नीशियम उच्च मात्रा में मौजूद होते हैं. ये तीनों न्यूट्रिएंट्स शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने और सूजन को दूर करने में अहम भूमिका निभाते हैं. इसमें विटामिन ई भी पाया जाता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के साथ ब्लड वैसल्स को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है. इसके अलावा, कद्दू के बीजों में फाइबर भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. फाइबर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करने का काम कर करता है.

पुरुषों की शारीरिक कमजोरी दूर करने में सहायक

पुरुषों में शारीरिक कमजोरी को दूर करने में कद्दू के बीज मददगार है. जो पुरुष शारीरिक रूप से कमजोर महसूस करते हैं जैसे: थकान महसूस होना, मांसपेशियों में दर्द रहना उनके लिए कद्दू के बीजों का सेवन अच्छा होता है. कद्दू के बीजों में जिंक भी अच्छी मात्रा में होता है. जो स्पर्म को बनने के लिए एक जरूरी मिनरल है. इसका सेवन स्पर्म क्वालिटी को भी सुधारता है.

प्रोस्ट्रेट कैंसर से बचाते हैं कद्दू के बीज

कद्दू के बीजों में सेलेनियम, जिंक, फाइबर भरपूर मात्रा में मिलता है. यह फ्री सेल डैमेज के साथ ही पुरुषों को प्रोस्ट्रेट कैंसर से भी बचाते हैं.

यौन समस्याओं से छूटकारा दिलाया है कद्दू का बीज

कद्दू के बीज का सेवन एनर्जी लेवल को भी बढ़ाता है. इसमें मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड पाया जाता है, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को निकाल देता है. यह शरीर में शुक्राणुओं की संख्या को बढ़ाता है. यौन समस्याओं से जूझ रहे पुरुषों के लिए रामबाण फायदे पहुंचाता है. इसके खाने से स्टैमिना और स्मर्प क्वालिटी में बहुत ज्यादा सुधार होता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Business Idea: अगर कमाना चाहते हैं मोटा पैसा तो तुरंत इस बिजनेस को करें शुरू,सरकार भी देगी लोन

Business Idea: आज के समय में हर व्यक्ति चाहता है कि उसका कोई छोटा या बड़ा बिजनेस हो, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोगों के पास में बिजनेस करने के लिए कभी पैसा होता है तो कभी आईडिया नहीं होता और कभी आइडिया होता है तो पैसा नहीं होता. अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको काफी अच्छी कमाई हो गई और अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप उसे कहां से ले सकते हैं यह भी हम आपको बताएंगे.

शुरू करें दलिया का प्रोडक्शन

आज के समय में लोग नाश्ते के रूप में दलिया को खूब पसंद कर रहे हैं. दलिया पोषक तत्वों से भरा हुआ होता है और अगर इसे आप शुरू करते हैं तो यह बिजनेस काफी फायदे का आपके लिए साबित हो सकता है. खादी ग्रामोद्योग आयोग के अनुसार इस बिजनेस को लगभग 2,40000 रूपये में शुरू किया जा सकता है. बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बैंक से आसानी से लोन भी मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें :Gold Silver Price Today: सोने चांदी के दाम में आई तेजी,जानें आज का ताजा भाव

Business Idea
2000 Rupee Note

इतना रुपया होगा खर्च

दलिया मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने के लिए आपको 500 वर्ग फुट बिल्डिंग शेड बनाने पर लगभग 1 लाख रुपये आएगा. वहीं, इक्विपमेंट पर 1 लाख रुपये खर्च होंगे. साथ ही, 40,000 रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरत होगी. इस तहर कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट 2,40,000 लाख रुपये हो गई. इस तरह इतने खर्च में आपको यूनिट तैयार हो जायेगी.

पीएम मुद्रा योजना से मिलेगा लोन

दलिया यूनिट को लगाने के लिए लगभग जो लगभग ढाई लाख रुपए का खर्चा आएगा. अगर वह पैसा आपके पास नहीं है तो आप पीएम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के जरिए लोन ले सकते हैं. नजदीकी बैंक में जाकर अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट को वहां देकर अप्रूव होने के बाद आप ये लोन ले सकते हैं.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vande Bharat: अब पटना से रांची के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस,होंगे इतने कोच

0

Vande Bharat: भारतीय रेलवे (Indian Railways) पूरे देश में एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेनों को चलाती जा रही है. इसी क्रम में अब बहुत जल्द बिहार और झारखंड के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिलने वाला है.जानकारी के मुताबिक बहुत जल्द पटना से रांची रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस सरकार चलाने जा रही है. वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक पटना पहुंच चुका है. बहुत जल्द इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा.आइए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

ट्रायल से पहने ट्रैक की बारीकी से की जा रही है जांच

पटना – रांची रेट रेल रूट पर ट्रायल करने से पहले ट्रैक की बारीकी से जांच की जा रही है. बालासोर रेल दुर्घटना के बाद रेलवे प्रशासन की तरफ से इसको लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि कहीं भी कोई कमी ना रह जाए. वंदे भारत एक्सप्रेस से संबंधित कर्मचारियों को 2 दिन का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.फिलहाल वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच राजेंद्र नगर यार्ड में खड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें :Weather Update: दिल्ली एनसीआर में आज मौसम रहेगा साफ,जानें कहां लू करेगी लोगों पर वार

Vande Bharat
Vande Bharat Train

ट्रेन में होंगे 8 डिब्बे

खास बात यह है कि इस वंदे भारत एक्सप्रेस में मात्र 8 डिब्बे होंगे. जबकि अमूमन अभी तक जो वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई गई हैं उनमें 16 डिब्बे होते हैं. ट्रेन के शेड्यूल टाइम टेबल के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.एक आंकड़े के मुताबिक देश में 150 शहरों को वंदे भारत ट्रेनों से जोड़ने की योजना है.जानकारी के मुताबिक भारत में 70 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनों को 2024 तक शुरू किया जा सकता है.

जल्द वंदे भारत मेट्रो को भी चलाएगी सरकार

बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में हाल ही में बताया कि जल्द पूरे देश के प्रमुख शहरों में वंदे भारत मेट्रो को भी चलाया जाएगा. वंदे भारत मेट्रो का फॉर्मेट वंदे भारत ट्रेन से अलग होगा. सरकार की कोशिश है कि इस मेट्रो ट्रेन को 100 किलोमीटर से कम की दूरी पर बसे शहरों के बीच चलाया जाए. वंदे मेट्रो ट्रेन इन शहरों के बीच दिन में कई चक्कर लगाएगी.मेट्रो ट्रेन को चलाने का उद्देश्य के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य वंदे मेट्रो ट्रेन के द्वारा कंफर्टेबल और अफोर्डेबल ट्रेन चलाने का है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Amazon fashion Sale: अमेजन पर मची है लूट,कम दाम में जितना लूटना है तुरंत खरीद लो फिर नहीं मिलेगा मौका

0

Amazon fashion Sale: अमेजन पर मची है लूट,कम दाम में जितना लूटना है तुरंत खरीद लो फिर नहीं मिलेगा मौका गर्मियों के सीजन में वैसे तो अनेकों ई-कॉमर्स साइट्स पर सेल चलती रहती हैं लेकिन अमेजन पर जब सेल शुरू होती है तो बात अलग ही होती है. हाल ही में यहां एक सेल की शुरूआत हुई है. जिसे Amazon fashion Sale नाम दिया गया है. इस सेल में कई बढ़िया क्वालिटी के परफ्यूम्स पर भारी भरकम छूट प्रदान की जा रही है. ये सभी परफ्यूम लॉन्ग लास्टिंग हैं तो चलिए फिर आपको बता देते हैं कि कैसे आप इन्हें कम दाम में अपना बना सकते हैं.

Versaco Eros Flame Eau De Parfum

ये परफ्यूम 100 एमएल के साथ आता है. इसे फिलहाल अमेजन पर 9,200 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है. इस परफ्यूम को खासतौर से महिलाओं के लिए बनाया गया है. इसे लगभग सारे इंग्रीडिएंट्स नेचुरल ही यूज किये गए हैं. इसकी खुशबू काफी लॉन्ग लास्टिंग रहती है. इसे अगर आप किसी खास जगह लगाकर जाते हैं तो आपका तगड़ा इम्प्रेसन जम सकता है.

Gucci Bamboo EDP FOR Women

इस परफ्यूम को आप कहीं भी लगाकर जाएंगे तो आपका इम्प्रेसन दूसरों से अलग जम सकता है. इसको कहीं भी आप ले सकते हैं. इसे फिलहाल अमेजन पर 13,500 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है. इसमें आपको बेहतरीन फ्रेगरेंस मिल जाता है. इसकी खुशबू कई घंटे तक रहती है.

ये भी पढ़ें- Rechargable mini fan: एक बार की चार्जिंग में कूलिंग मिलेगी घंटों ताबड़तोड़, कंबल के लिए करने लगेगें मारामारी

Classics Perfume Gravity

यह परफ्यूम लिस्ट का सबसे अधिक सेल होने वाला परफ्यूम है. जिसको बॉडी स्मेल दूर करने के लिए यूज किया जा सकता है. इस पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी खुशबू लोगों के आकर्षिक कर देती है. इसको नेचुरल चीजों से बनाया गया है. इसको फिलहाल 3,784 में खरीदा जा सकता है. इस पर अमेजन पर 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल