Home Blog Page 651

Gold Silver Price Today: सोना चांदी हुआ सस्ता,ना चूकें मौका,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में गिरावट के बाद आज दोनों धातुओं के दाम स्थिर हैं. 9 जून के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55350 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55750 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60370 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60800 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55350 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55750 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60800 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 60800 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55350 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल भी 55750 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60370 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल भी 60800 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold Silver Price Today
Gold silver Price Today

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 9 जून को 1 किलो चांदी का भाव 73400 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल भी 73500 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ये भी पढ़ें- Business Idea: अगर कमाना चाहते हैं मोटा पैसा तो तुरंत इस बिजनेस को करें शुरू,सरकार भी देगी लोन

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Renault triber: 6 लाख से भी कम में आती है ये 7 सीटर कार, माइलेज और फीचर्स भी हैं जबरदस्त,पढ़ें डिटेल

0

Renault triber: अगर आप किफायती दाम में 7 सीटर कार खोज रहे हैं वह जबरदस्त फीचर्स के साथ तो आपके इस काम को आसान बनाने के लिए हम ये लेख लिख रहे हैं. इसमें हम आपको एक ऐसी 7 सीटर कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसमें किफायती कीमत में सारे बुनियादी फीचर्स दिए जाते हैं. इसके मार्केट में चार ट्रिम वेरिएंट पेश किए जाते हैं. जिनमें RXE, RXL, RXT और RXZ जैसे वेरिएंट शामिल हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इस कार के बारे में.

Renault triber इंजन

हम जिस हैचबैक कार के बारे में आपको बता रहे हैं वह है रेनो ट्राइबर, जिसे 999 सीसी के 1 लीटर टर्बो इंजन के साथ पेश किया जाता है. इसमें जो पेट्रोल इंजन दिया गया है वह 100 पीएस की अधिकतम शक्ति के साथ 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क निकालने में सक्षम है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. कंपनी दावा करती है कि इसे एक लीटर पेट्रोल में 20 किमी तक चलाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Tata altroz iCNG: माइलेज में सबकी नींद खराब देगी टाटा की ये सीएनजी गाड़ी, जानें फीचर्स और कीमत की डिटेल

ये हैं गाड़ी के फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कंट्रोल, स्टीरियरिंग माउंट ऑडियो सिस्टम,डुअल टोन एक्सटीरियर, LED टर्न इंडिकेटर, ड्राइवर सीट एडजस्ट के साथ कुछ अन्य फीचर्स को शामिल दिया जाता है. इस 7 सीटर कार में 625 लीटर का अधिक बूट स्पेस दिया गया है. बता दें यह गाड़ी साल 2019 में लॉन्च की गई थी हालांकि अब भी इसका क्रेज लोगों से कम नहीं हुआ है. कंपनी ने पहले कुछ दिनों में ही एक लाख से अधिक युनिट्स की सेल कर दी थी.

कीमत

इसकी कीमतों की बात करें तो फिलहाल इसका प्राइस 6.34 लाख एक्स शोरूम से शुरू होता है. जो 8.97 लाख टॉप वेरिएंट के लिए जाता है. इस पर 33,382 रुपये इश्योरेंस व 55,975 रुपये आरटीओ के भी लिए जाते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Avon E Plus electric scooter: बजट कम है तो धाकड़ रेंज वाले इस स्कूटर को ले आइए घर, खुशी से झूम उठेगा परिवार

0

Avon E Plus electric scooter: आज के समय में लोग पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख मोड रहे हैं. खासतौर से इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग तो मार्केट जबरदस्त है. हर किसी की चाहत रहती है कि उसे किफायती दाम में कोई बढ़िया फीचर्स वाला स्कूटर हाथ लग जाए. आज के इस लेख में हम आपकी इसी चाहत को पूरा करने चाहते हैं. जिस स्कूटर के बारे में हम आपको बताने वाले हैं वह कम दाम में तो आता ही साथ ही इसमें कई फीचर्स भी कमाल के मिल जाते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इसके बारे में.

Avon E Plus electric scooter

हम बात कर रहे हैं Avon E Plus electric scooter के बारे में जिसको आप बहुत कम कीमत पर घर ला सकते हैं. इस स्कूटर में बीएलडीसी मोटर को जोड़ा गया है जो एक बार चार्ज होने के बाद लगभग 50 किमी तक का सफर तय कर लेती है. कंपनी के मुताबिक इसे 4 से 8 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इसे रोज-मर्रा के छोटे-मोटे काम निबटाने के हिसाब से कंपनी ने डिजाइन किया है. इसमें सेफ्टी के लिए रियर और फ्रंट में ड्रम ब्रेक दिए जाते हैं.

कीमत

Avon E Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम 25,000 रुपये से शुरू होती है. वहीं इसको ऑन रोड लगभग 29,000 हजार रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. कुल मिलाकर देखा जाए तो इसे खरीदकर आपकी जेब भी ज्यादा हल्की नहीं होगी और सारे काम भी बन जाएंगे. एक जरूरी बात इसे चलाने के लिए किसी भी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती है.

ये भी पढ़ें- Tata altroz iCNG: माइलेज में सबकी नींद खराब देगी टाटा की ये सीएनजी गाड़ी, जानें फीचर्स और कीमत की डिटेल

ये भी बन सकता है बढ़िया विकल्प

मार्केट में इसके अलावा भी एक विकल्प मौजूद है. जो कि है आई-वूमी एस. इसको सिंगल चार्जिंग में आप 240 किमी तक चला सकते हैं. इसमें कंपनी 4.2 रिमूवेबल बैटरी प्रदान करती है जो 3 साल की वारंटी के साथ आती है. ये ई-स्कूटर भी सस्ती रेंज में ऑफर किया जाता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tata altroz iCNG: माइलेज में सबकी नींद खराब देगी टाटा की ये सीएनजी गाड़ी, जानें फीचर्स और कीमत की डिटेल

0

Tata altroz iCNG: कुछ महीने पहले ही टाटा मोटर्स की तरफ से बहुप्रतीक्षित टाटा अल्ट्रोज आई सीएनजी वेरिएंट को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था बता दें, यह गाड़ी टाटा मोटर्स की पहली हैचबैक है, जिसको सीएनजी सनरूफ के साथ कंपनी ने पेश किया था. इस लेख में हम आपको टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं.

Tata altroz iCNG डिजाइन और फीचर्स

Tata altroz iCNG
Tata altroz iCNG

कंपनी की तरफ से अल्ट्रोज आईसीएनजी को 6 वेरिएंट्स में पेश किया जाता है.जिनमें पहले XE,XM+,XM+90(S),XZ, XZ(S) और XZ+O(s) शामिल हैं. गाड़ी में 210 लीटर का लगेज रखने के लिए बूट-स्पेस दिया गया है.वहीं अल्ट्रोज के पेट्रोल वेरिएंट में कंपनी 345 लीटर का बूट स्पेस ऑफर करती है. इसके अलावा इसमें 30-30 लीटर के ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है. कमोवेश इस गाड़ी का डिजाइन पेट्रोल वेरिएंट की ही तरह दिखता है सिर्प बेजिंग इसमें अलग तरह की दी गई है. खासतौर से इंटीरियर में कुछ भी बदलाव देखने को नहीं मिला है. इसमें आपको 7 इंच की इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन मिल जाती है. एयर प्यूरिफायर, वायरलेस चार्जिग सपोर्ट, ऑटोमेटिक हेडलैंप और कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं.

Tata altroz iCNG इंजन

इसमें 1.2 लीटर का मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाला इंजन दिया गया है जो पेट्रोल मोड में 88एचपी की अधिकतम शक्ति और 115 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क निकाल देता है. सीएनजी वेरिएंट वाला इंजन 77 एचपी की शक्ति के साथ 103 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क निकालने की क्षमता रखता है. इस गाड़ी की टक्कर सीधे तौर पर मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी के साथ होती है.

ये भी पढ़ें-  TVS Raider 125 बाइक का नहीं है कोई तोड़, फीचर्स के मामले में है बेजोड़, पढ़ें पूरा निचोड़

कीमत

इसकी कीमतों की बात करें तो इसे आप 6 वेरिएंट में खरीद सकते हैं. जिनकी कीमतें क्रमश: XE(7.55 लाख एक्स शोरूम),XM+ (8.40 लाख एक्स शोरूम), XM+(S)(8.85 लाख एक्स शोरूम),XZ (9.53 लाख एक्स शोरूम), XZ(S) (10.03 लाख एक्स शोरूम) और XZ+O(s) (10.55 लाख एक्स शोरूम) हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

itel के कम कीमत में धांसू ऑडियो क्वालिटी और हॉल जैसी फीलिंग देने वाले ये स्मार्ट टीवी मचा रहे धमाल,जानें डिटेल

0

 Itel : बेहद कम दाम में नामी ब्रांड के स्मार्ट टीवी अगर खरीदने का मौका किसी को मिले तो शायद ही कोई छोड़े. अगर आप भी बेहद सस्ते दाम में कोई स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको itel L Series 43 इंच FHD और 32 इंच HD स्मार्ट टीवी के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें अगर आप खरीद लेंगे तो आपको लगेगा कि आपका पैसा वसूल हो गया. आपको बता दें कि इन दोनों स्मार्ट टीवी को आईटेल ने हाल ही में में लॉन्च किया है. यह दोनों स्मार्ट टीवी मॉडल नंबर L3265 और L4365 के साथ पेश किए गए हैं.चलिए आपको इन दोनों स्मार्ट टीवी के फिचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

itel L Series 32 inch HD, 43 inch FHD Smart TVs फीचर्स

इन दोनों स्मार्ट टीवी के अंदर Coolita ऑपरेटिंग सिस्टम दिए गए हैं. इनमें 512 MB स्टोरेज और 4 जीबी रैम मिलती है. 43 inch FHD Smart TV के अंदर 1.8 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G31MP2 प्रोसेसर उपलब्ध है TV में दो USB पोर्ट,Wi -Fi,दो HDMI,क्रोमकास्ट,उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें- Pebble की Apple वॉच जैसी खूबसूरत डिजाइन वाली स्मार्ट वॉच कम दाम में हुई लॉन्च,देखें फीचर्स

itel
Smarttv

स्क्रीन और साउंड

टीवी की स्क्रीन Full HD है. इसका व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है.साउंड के लिए TV में 12W के दो बॉक्स स्पीकर्स दिए गए हैं जो डॉल्बी ऑडियो, बिल्ट-इन मल्टी सिनेरियो साउंड इफेक्ट जैसे फीचर्स सपोर्ट करते हैं. टीवी के रिमोट कंट्रोल में यूट्यूब, सोनी लिव, zee5 जैसे एप्स पेश किए गए हैं.

कीमत

itel की 32 इंच टीवी जहां आपको 8999 रूपए में मिल जाएगी.वहीं 43 इंच स्क्रीन वाली टीवी को 16599 रुपए में उपलब्ध है.इन दोनों टीवी को itel की वेबसाइट पर जाकर खरीदा जा सकता है. कीमतों में फेरबदल होता रहता है इसलिए आप अन्य ई-कॉमर्स साइट पर भी ऑफर और कीमत चेक कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल


TVS Raider 125 बाइक का नहीं है कोई तोड़, फीचर्स के मामले में है बेजोड़, पढ़ें पूरा निचोड़

0

TVS Raider 125: 125 सीसी सेगमेंट में मार्केट में कई सारी बाइक मौजूद हैं लेकिन टीवीएस मोटर्स की तरफ से किफायती दामों में कई बाइक पेश की जाती है. कुछ दिनों पहले कंपनी के द्वारा मार्केट में टीवीएस रैडर 125 SmartXonnectTM Technolony से लैस बाइक लॉन्च किया था. इस लेख में हम आपको इसी बाइक के बारे में सारी बुनियादी जानकारी देने वाले हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं डिटेल

TVS Raider 125 इंजन

टीवीएस रेडर 125 के इंजन की बात करें तो इसमें 124.8 सीसी का एयर एंड ऑयल कू्ल्ड 3 वी इंजन प्रदान किया गया है जो 7,500 आरपीएम पर 11.4 बीएचपी की अधिकतम शक्ति के साथ 6,000 आरपीएम पर 11.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क निकाल कर देता है.बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस बाइक में पावर और ईको जैसे दो राइडिंग मोड भी कंपनी ऑफर करती है. इसकी टॉप स्पीड 99 किमी/प्रतिघंटा है. बाइक 5.9 सेकंड में 0-60 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है.

ये भी पढ़ें-  Maruti Jimny vs Mahindra thar: जानें कौन सी है आपके लिए परफेक्ट, बिना सोचे-समझे खरीदने पर बाद में रह जाएगा सिर्फ पछताना

TVS Raider 125 के फीचर्स

मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं जो खासतौर से युवाओं को आकर्षित करते हैं. इसमें टेलिस्कॉर्पिक फ्रंट फॉर्क्स और 5 एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन सेट-अप प्रदान किया गया है.स्प्लिट सीट्स वाली बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए। हैं. इसके अलावा बाइक में स्मार्टफोन और ब्लूटूथ के साथ कनेक्टिविटी, वॉइस नेवीगेशन असिस्ट, राइड रिपोर्ट्स और इमेज ट्रासफर जैसे फीचर्स दिए जाते हैं. इसमें इनकमिंग कॉल बेस्ट इन क्लास ऐक्सेलेरेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

TVS Raider 125 कीमत

बाइक को कंपनी की तरफ से एक लाख रुपये की एक्श शोरूम कीमत पर पेश किया जाता है. डीलरशिप्स से इसकी जानकारी पता कर सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Pebble की Apple वॉच जैसी खूबसूरत डिजाइन वाली स्मार्ट वॉच कम दाम में हुई लॉन्च,देखें फीचर्स

0

Pebble: अगर आप ब्रांडेड स्मार्ट वॉच (Smart watch) को पहनने के शौकीन हैं तो आज हम आपको तो ऐसी नामी ब्रांड की स्मार्ट वॉच के बारे में बताने वाले हैं जिनके फीचर्स और कीमत और एपल स्मार्ट वॉच जैसी डिजाइन को देखकर आप का मन इन स्मार्ट वॉच को लेने का हो उठेगा. आपको बता दें आज हम पेबल की 2 स्मार्टवॉच Pebble Frost Pro और Pebble Crest के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आज ही लॉन्च किया गया है. आइए Pweeble Frost pro स्मार्ट वॉच के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Pebble Frost Pro

नई Pebble Frost Pro स्मार्ट वॉच में 1.96 उसका बड़ी चौकोर आकार में डिसप्ले के साथ पेश किया गया है. ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के कारण स्मार्ट वॉच से नंबर को सीधे डायल किया जा सकता है और कॉल भी रिसीव की जा सकती है.

Pebble
Pebble

डिजाइन है बेहद आकर्षक

स्मार्ट वॉच एंड्रॉयड और आईओएस दोनों को सपोर्ट करती है. स्मार्ट वॉच मेटल बॉडी और रोटेटिंग ग्राउंड के साथ आकर्षक लगती है. स्मार्ट वॉच को एआई वॉइस असिस्टेंट के सपोर्ट के साथ पेश किया है.

कीमत

Pebble Frost Pro की कीमत की बात करें तो इसे भारत में ₹1999 में खरीदा जा सकता है. स्मार्ट वॉच साला मेंडर,ऑरेंज जेड ब्लैक और स्टार लाइट कलर में आती है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

FB Instagram Blue Tick:भारत में फेसबुक- इंस्टा की वेरीफाईड पैड सर्विस हुई शुरू,इतनी होगी कीमत

0

FB Instagram Blue Tick: ट्विटर पर ब्लू टिक के पैड सब्सक्रिप्शन प्लान के बाद अब मेटा (Meta) ने भी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वेरीफाइड अकाउंट यानी ब्लू टिक के लिए प्रीमियम वेरीफिकेशन सर्विस को भारत में शुरू कर दिया है.अब कोई भी यूजर पैसे देकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट को वेरीफाई करा सकता है और ब्लू टिक ले सकता है. ब्लू टिक लेने के बाद यूजर को सेफ्टी और अकाउंट सपोर्ट भी कंपनी की तरफ से दिया जाएगा.

FB Instagram Blue Tick
FACEBOOK INSTAGRAM

देने होंगे इतने रूपए

भारत में ये सर्विस शुरू होने के बाद इंस्टाग्राम और फेसबुक की पैड सर्विस के चार्जेस के रूप में 699 रूपए प्रति माह देने होंगे. Meta ने इस सर्विस को पहले से ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू किया हुआ है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में Facebook और Instagram की पेड सब्सक्रिप्शन की कीमत वेब वर्जन के लिए 11.99 डॉलर यानी करीब 990 रुपये और आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल प्लेटफॉर्म पर 14.99 डॉलर यानी करीब 1,240 रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें- Pebble की Apple वॉच जैसी खूबसूरत डिजाइन वाली स्मार्ट वॉच कम दाम में हुई लॉन्च,देखें फीचर्स

वेरिफिकेशन के लिए पात्रता

यूजर्स अपने सरकारी पहचान पत्र के जरिए अकाउंट वेरीफाइड करा सकेंगे. भारत में 18 साल सबसे ज्यादा की उम्र वाला कोई भी यूजर अपनी सरकारी आईडी देकर फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई करा सकता है. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि कंपनी की ये सर्विस बहुत जल्द अन्य देशों में भी शुरू हो जाएगी.

ट्विटर पहले ही पैड वेरीफाई सर्विस को कर चुका है शुरू

बता दें टि्वटर भी अपने यूजर्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस के साथ ब्लू टिक देने के लिए भारत में ₹900 महीना ले रहा है जबकि वेब यूजर्स के लिए ₹600 प्रति का शुल्क रखा गया है. कई देशों में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस शुल्क ट्विटर ने भारत से अलग रखा है. अब ट्विटर की राह पर चलते हुए फेसबुक भी ब्लू टिक लेने के एवज में पैसे लेना शुरू कर चुका है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

200MP कैमरा और बेहद खूबसूरत डिजाइन के साथ Realme 11 Pro+ हुआ लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स

0

Realme 11 Pro+: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने Realme 11 सीरीज के अंतर्गत Realme 11 Pro,Realme 11 Pro+ 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इन स्मार्टफोन को 7050 प्रोसेसर, 200 मेगापिक्सल कैमरा, 12GB रैम और 100 W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च किया है.बता दें हाल ही में इसके प्रचार के लिए Realme में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पार्टनरशिप से की है.चलिए आपको realme 11 Pro+के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Realme 11 Pro+

स्पेसिफिकेशन

Realme 11 Pro+ में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.70 इंच की एमोलेड डिस्प्ले होगी. जिसमें 120hz का रिफ्रेश रेट होगा.फोन में कवर्ड रियर फ्रेम दिया गया है. स्मार्टफोन एंड्राइड के ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित होता है.

ये भी पढ़ें- itel के कम कीमत में धांसू ऑडियो क्वालिटी और हॉल जैसी फीलिंग देने वाले ये स्मार्ट टीवी मचा रहे धमाल,जानें डिटेल

Realme 11 Pro+
Realme 11 pro 5G Series

प्रोसेसर और रैम

यह 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.Realme 11 Pro+ इस स्मार्टफोन में भी 7050 मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर दिया गया है.

कैमरा

Realme 11 Pro+ में कैमरे की बात करें तो इसमें में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा,8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

बैटरी और कीमत

वही स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी होगी जिसे 100 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल होगा.Realme 11 Pro+ की कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत ₹27,999 है. स्मार्टफोन को 16 जून दोपहर 12:00 बजे से अमेजन और कंपनी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gifts for Father’s Day:फादर्स डे पर अपने सुपरहीरो को इन गिफ्ट्स से करें सरप्राइज,बढ़ जाएगा आपस में प्‍यार

Gifts for Father’s Day:अगर आप फादर्स डे के मौके पर सोच रहे हैं कि आप अपने पापा को क्या दें तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां कुछ गिफ्ट आइडियाज दिए जा रहे हैं, जो आपकी गिफ्ट चुनने में मदद करेंगे.तो चलिए जानते हैं फादर्स डे अपने सुपरहीरो को कौन सा गिफ्ट देकर सरप्राइज करें –

फादर्स डे पर अपने सुपरहीरो को इन गिफ्ट्स से करें सरप्राइज (Gifts for Father’s Day)

स्पेशल शोपीस

फादर्स डे पर आप अपने पिता के लिए एक स्पेशल शोपीस तैयार करवा सकते हैं. शोपीस देखने में भी काफी अच्छे लगते हैं और यह प्यार का इजहार करना का बहुत अच्छा तरीका भी है. लेकिन ध्यान रहे कि शोपीस बनवाते वक्त आप अपने पिता की पसंद और नापसंद का ध्यान जरूर रखें.

ये भी पढ़ें :Red velvet cake recipe: जन्मदिन को बेहद ख़ास बनाएगा रेड वेलवेट केक, जानें आसान रेसिपी

घड़ी

पिता को खुश करने के लिए आप घड़ी भी गिफ्ट कर सकते हैं. बहुत बार पेरेंट्स सालों तक एक ही घड़ी पहनते हैं या खराब हो जाने के बाद घड़ी खरीदते नहीं है. ऐसी परिस्थिति में आपका गिफ्ट परफेक्ट रहेगा. गौर करने वाली बात यह है कि इस तरह के गिफ्ट रोजाना यूज किए जा सकते हैं.

फोटो फ्रेम

बहुत बार हम ज्यादा समय ना होने की वजह से कुछ स्पेशल करने में असमर्थ होते हैं. ऐसे में फोटो फ्रेम खरीदना एक अच्छा विकल्प है. 150 से 500 रुपये के बीच आपको कई खूबसूरत फोटो फ्रेम मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने पिता को दे सकते हैं.

वॉलेट

पापा के लिए वॉलेट भी एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है. लगभग हर किसी के पापा की आदत होती है कि वो जल्दी से अपना वॉलेट नहीं बदलते हैं. ऐसे में बच्चे द्वारा गिफ्ट किए हुए वॉलेट को लेने से मना भी नहीं कर पाएंगे. यह बटुआ आकर्षक होने के साथ ही किफायती भी है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें