Home Blog Page 653

Rechargable mini fan: एक बार की चार्जिंग में कूलिंग मिलेगी घंटों ताबड़तोड़, कंबल के लिए करने लगेगें मारामारी

0

Rechargable mini fan: देश के कुछ हिस्सों में अब हल्की-फुल्की बारिश होना शुरू हो चुकी है लेकिन भीषड़ गर्मी से राहत मिलने का नाम नहीं ले रही है. अभी भी लोग गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए कुलर पंखे तलाश रहे हैं. खासतौर पोर्टेबल पंखें जिन्हें रिचार्ज कपके यूज किया जा सके. हम आपके लिए कुछ रिचार्जेबल मिनी फैन लेकर आए हैं. जो किफायती कीमत पर आते हैं. इन्हें सिंगल चार्जिंग में कई घंटे तक कूलिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

Bajaj PYGMY MINI 110 MM FAN

इस रिचार्जेब फैन को ऐमेजॉन से लिया जा सकता है. इसकी कीमत 1,395 रुपये है लेकिन इस पर ऑफर चल रहा हो तो आपको सिर्फ 1,129 रुपये चुकाने होंगे.ली-लियोन की बैटरी दी गई है. जिसको चार्ज होने में करीब 4 घंटे का वक्त लग जाता है. इसको कॉम्पैक्ट डिजाइन में पेश किया जाता है. जिसकी वलह से इसे कहीं भी फिट कर सकते हैं.

Fippy MR-2912 Rechargeable Battery Table Fan

इस पंखे को छूट मिलने के बाद 3,299 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. आप इसको किचिन में खाना बनाते समय भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी पोर्टेबिलिटी के कारण इसको कहीं भी आसानी से फिट किया जा सकता है. इसे सिंगल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है. एक बार की चार्जिंग इसे 9 घंटे तक यूज कर सकते हैं. इस पंखे को आप फ्लिपकार्ट से ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- MObile Lens: फोटोग्राफी में चार चांद लगा देते हैं ये मोबाइल लेंस, क्वालिटी ऐसी फेल हो जाएगा DSLR कैमरा

Smartdevil Portable Table Fan

यह भी रिचार्जेबल फैन है जो बेहद पोर्टेबल है. इसे आप अपने पर्सनल डेस्कटॉप पर भी रखकर यूज कर सकते हैं. इसमें 3,000 MAh की बैटरी दी गई है. जो एक बार चार्ज करने के बाद आप 15 घंटे तक यूज कर सकते हो. इसके कॉम्पैक्ट साइज के कारण घर या ऑफिस में कहीं भी रख पाएंगे. बात खरीददारी की करें तो इसे ऐमेजॉन से 1,299 रुपये की कीमत पर ले सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

MObile Lens: फोटोग्राफी में चार चांद लगा देते हैं ये मोबाइल लेंस, क्वालिटी ऐसी फेल हो जाएगा DSLR कैमरा

0

MObile Lens: अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो आपके दिमाग में भी डीएसएलआर कैमरा लेना की चाहत आती होगी लेकिन इनकी कीमतें अधिकतर लोगों के बजट से काफी बाहर होती हैं. हालांकि कुछ कंपनियों के हैंडसेट्स में भी आज कल बढ़िया कैमरा देखने को मिल जाता है लेकिन उन लोगों का क्या? जिनके पास न तो बजट अच्छे कैमरे वाला फोन खरीदने का है और न ही वे कोई कैमरा अफॉर्ड कर सकते हैं. हम आपके लिए एक सॉल्यूशन लेकर आ गए हैं. जिसका फायदा लेकर आप किसी भी फोन की कैमरा क्वालिटी को दोगुना कर सकते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इसके बारे में.

फोटोग्राफी के लिए ये हैं बेहतरीन लेंस

1.SKYVIK Signi Pro 2in 1

MObile Lens
MObile Lens

फोटोग्राफी के लिए यह लेंस बढ़िया काम करता है. इसको सिल्वर कोटेड और एल्यूमिनीयम से तैयार किया गया है. जिसके जरिए फोन की तुलना में लाइट और फ्लैयर्स को ज्यादा कंट्रोल किया जा सकता है. इस लेंस की कीमत 2,999 रुपये है. इसे आप फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन से खरीद सकते हो. इसका यूज एंड्रॉइड और आईफोन दोनों के लिए किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:Rechargable mini fan: एक बार की चार्जिंग में कूलिंग मिलेगी घंटों ताबड़तोड़, कंबल के लिए करने लगेगें मारामारी

2.LUZWE 3in1 Lens Kit

LUZWE 3 in 1 लेंस किट वाइड एंगल फोटो लेने के लिए के सबसे परफेक्ट लेंस हो सकता है. इस लेंस को आप मात्र 999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह उपयोग करने में काफी आसान तो है ही है साथ में इसको आप किसी भी हैंडसेट पर फिट कर सकते हैं. इसमें 13 मीटर डायमीटर दिया जाता है.

3.Adcom 8 in 1 camera lens

एडकॉम 8 इन 1 मोबाइल फोन कैमरा लेंस किट को 2,499 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. इस लेंस में वाइड एंगल लेंस, 2X टेलिफोटो, कैलिडोस्कोप, स्टारबर्स्ट जैसे फीचर्स की सुविधा दी गई है. इस लेंस को आप फोन के कैमरे पर लगाकर बढ़िया फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का सुख ले सकते हैं. एडकॉम प्रोफेशनल 8 इन 1 कैमरा लेंस में सारी चीजें दी जाती हैं जो कैमरा के साथ आती हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Weather Update: दिल्ली एनसीआर में आज मौसम रहेगा साफ,जानें कहां लू करेगी लोगों पर वार

0

Weather Update: आज राजस्थान,मध्य प्रदेश,बिहार,झारखंड,आंध्रप्रदेश, तेलागंना,पश्चिम बंगाल में हीट वेब लोगों को परेशान करेगी.वहीं मानसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी ये है कि केरल में अगले 24 घण्टे के अंदर मानसून की एंट्री हो जाएगी.आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली NCR में साफ रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में तापमान आने वाले दिनों में और बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें:Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे का शिकार हुए बेटिकट यात्रियों को भी मिलेगा मुआवजा,रेलवे की घोषणा

Weather Update
Weather Update

लखनऊ में मौसम रहेगा साफ

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज तापमान न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा. IMD के मुताबिक आज लखनऊ में मौसम साफ रहेगा और आने वाले दिनों लखनऊ का तापमान और भी बढ़ सकता है.उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तापमान में वृद्धि होगी.

ये साल रह सकता है सबसे गर्म

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अबकी बार गर्मी अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: कितने नीचे आए आज सोने चांदी के दाम,जानें अपने शहर का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में गिरावट के बाद आज दोनों धातुओं के दाम स्थिर हैं. 8 जून के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55750 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55750 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60800 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल भी 60800 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55750 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55750 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60800 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 60800 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55750 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल भी 55750 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60800 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल भी 60800 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें:DCB Vs SSFB: डीसीबी और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में से FD पर कौन दे रहा है सबसे अच्छा ब्याज,जानें

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 8 जून को 1 किलो चांदी का भाव 73500 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल भी 73500 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Summer Destination: गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट है ये भारत के कुछ बेहतरीन जगहें, कम खर्च में मिलेगा डबल आनंद

Summer Destination: गर्मियों के मौसम में लोग कुछ गर्मी की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते हैं. कुछ अपने गांव का रुख करते हैं तो कुछ अपने वेकेशन को यादगार बनाने के लिए किसी मशहूर पर्यटन स्थल की सैर करते हैं. गर्मियों की छुट्टियों में सैर-सपाटे का असली मजा आता है, लेकिन धूप, गर्मी और पसीना इसमें बाधक बन सकते हैं. अगर आप हर साल अपने गांव या रिश्तेदारों के पास जाकर छुट्टियां बिताते हैं, तो इस साल किसी हिल स्टेशन पर जाकर अपने वेकेशन को यादगार बनाइए.तो‌ आइए जानते हैं गर्मियों में घूमने के लिए भारत के बेस्ट जगहों के बारे में –

गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट है ये जगहें (Summer Destination)

अंडमान-निकोबार

भारत में अंडमान-निकोबार जगह क्वालिटी टाइम बिताने के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छी है, यहां आप शाम के समय हाथों में हाथ डाले सन सेट का लुत्फ उठा सकते हैं. सनसेट देखने के लिए राधानगर बीच से बेहतर कोई जगह नहीं है. यहां का शानदार सनसेट प्‍वाइंट आपका दिल जीत लेता है, अगर आप सुकून से पार्टनर के साथ समय गुजारना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है.

लोनावाला

महाराष्ट्र में पड़ने वाला लोनावाला एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने फिरने के लिए पहुंचते हैं. लो बजट वाले लोगों के लिए यह एक शानदार ट्रैकिंग डेस्टिनेशन है. यह ऐसी जगह है जो देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों को अपनी और आकर्षित करती है. यहां आपको खूबसूरत झरने, ड्यूक्स नोज, पावना लेक, कुणे वाटरफॉल और भुशी डैम जैसी खूबसूरत जगह देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें:Summer Vacation Destination : गर्मियों की छुट्टी में बच्चों को कराएं इन जगहों की सैर, मन हो जायेगा खुश

मनाली

मनाली देश की उन बेहद खूबसूरत जगहों में से एक हैं, जो हर किसी का दिल जित लेता है. मनाली एक ऐसी जगह है जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है. ऑफ सीजन में भी यहां हजारों की संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. सर्दियों के मौसम में मनाली की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. यहां बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों को देखना अपने आप में एक अलग ही तरह का अनुभव होता है.आप अपने पार्टनर के साथ नए साल पर यहां भी जा सकते हैं

अमृतसर

पंजाब का अमृतसर एक ऐसी जगह जो घूमने के लिए सबसे सस्ती जगह में से एक है. यहां का स्वर्ण मंदिर बहुत ही खूबसूरत है. बता दें कि यहां साल भर में लाखों पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं. इसके अलावा आपको अमृतसर में वाघा बॉर्डर, जलियांवाला बाग, रामतीर्थ मंदिर, साड्डा पिंड, पार्टीशन म्यूजियम जैसी जगह देखने के लिए मिलेगी.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruti engage: किफायती दाम में प्रीमियम गाड़ी चाहिए तो इससे परफेक्ट नहीं है कोई कार, जल्दी जान लें खासियत

0

Maruti engage: अगर आप किफायती कीमत में किसी प्रीमियम गाड़ी की तलाश कर रहे हैं तो अपनी इस तलाश को कुछ दिनों के लिए रोक सकते हैं. भारतीय वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी आने वाले कुछ दिनों में अपनी सबसे मंहगी गाड़ी को मार्केट में उतार सकती है. बीते दिनों कंपनी की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई थी जिसमें कहा गया कि कंपनी की यह गाड़ी फ्लैगशिप सेगमेंट में पेश की जाएगी. खबर के मुताबिक इस गाड़ी का नाम मारुति इंगेज हो सकता है जो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी पर बेस्ड रहेगी.

Maruti engage इंजन और पावरट्रेन

Maruti engage के इंजन और पावरट्रेन की बात करें तो इसमें टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के जैसा ही 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर एटकिन्सन साइकिल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन वितल्प देखने को मिल सकता है. जो 184bhp की शक्ति जेनरेट करने की क्षमता रखता है. जबकि इसका रेगुलर पेट्रोल इंजन 172 bhp/205 न्यूटन मीटर का आउटपुट जेनरेट कर सकता है. इसमें हाइब्रिड के साथ 23.24 किमी/प्रतिलीटर और पेट्रोल के साथ 16.13 किमी/प्रतिलीटर का माइलेज मिल सकता है.

फीचर्स

Maruti engage में फीचर्स के तौर ADAS तकनीक के साथ एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, प्री कोलिशन सिस्टम और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट,लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ईबीडी के साथ एबीएस की सुविधा भी मिलेगी. इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एंबियंट लाइटिंग, ड्राइवर की सीट के लिए मेमोरी फंक्शन,पैडल शिफ्टर्स, डार्क चेस्टनट लेदर सीट अपहोल्स्ट्री के साथ डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन इंटीरियर, पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड टेलगेट, वायरलेस स्मार्टफोन सपोर्ट के साथ 10.1 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की सुविधा देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- KTM 250 Adventure के नए वेरिएंट ने युवाओं के दिलों में मचा दी सनसनी, खरीदने के लिए हो रहे हैं उतावले

इन गाड़ियों से होगी टक्कर

Maruti engage की टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी 700 से हो सकती है, जिसमें एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन सहित ADAS सिस्टम की तकनीक के साथ कई और जबर फीचर्स मिलते हैं. गाड़ी का डिजाइन मोनोकॉक चेसिस से तैयार किया जा सकता है.

कीमतें

मारुति एंगेज एमपीवी भारत में मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कार होगी. इसका बेस वेरिएंट इनोवा हाइक्रॉस से थोड़ा कम हो सकता है तो टॉप हाइब्रिड वेरिएंट थोड़ा महंगा होगा. इसकी कीमतें 18.20 लाख रुपये से 29.50 लाख रुपये के बीच हो सकती हैं. जो एक्स शोरूम के हिसाब से हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

KTM 250 Adventure के नए वेरिएंट ने युवाओं के दिलों में मचा दी सनसनी, खरीदने के लिए हो रहे हैं उतावले

0

KTM 250 Adventure: आस्ट्रेलियाई वाहन निर्माता कंपनी केटीएम के द्वारा बीते दिनों एक नई एडवेंचर बाइक को मार्केट में पेश किया था. कंपनी ने ये बाइक अपडेटेड अवतार में लॉन्च की थी. बाइक में नए फीचर्स के तौर पर OBD2 की सुविधा जोड़ी गई है. बता दें केटीएम का स्वामित्व पियर मोबिलिटी एजी के साथ ही भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो के पास है. इस लेख के जरिए हम आपको इस बाइक के फीचर्स और कीमत से अवगत कराने वाले हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं बाइक की डिटेल में जानकारी.

KTM 250 Adventure इंजन

KTM 250 Adventure
KTM 250 Adventure

कंपनी के द्वारा इस बाइक में 248.76 सीसी का इंजन ऑफर किया गया है जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है. ये सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन DOHC की शक्ति के साथ में आता है. बाइक को लंबे सफर के शौकीनों के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है. बाइक में 14.5 लीटर फ्यूल टैंक दिया जाता है. इसे फुल करवाने के बाद आप 400 किमी तक की दूरी तय कर सकते है. केटीएम की अवतारित बाइक में विंडशील्ड की पॉजिशन में बदलाव देखने को मिला है.बाइक का इंजन 35 किमी/प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देने में सक्षम है.

फीचर्स: KTM 250 Adventure

इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-चैनल एबीएस, अलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक, सेल्फ स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें स्लिपर क्लच और 12 वी सॉकेट की सुविधा दी गई है. जो राइडर का कुछ हद तक अनुभव बेहतर करेगी. इस बाइक का मुकाबल मार्केट में पहले मौजूद सुजुकी वी-स्टॉर्म एसएक्स और रॉयल एनफील्ड हिमालयन से होने वाला है.

ये भी पढ़ें- Honda elevate के लुक से उठ गया पर्दा, लॉन्च होते ही मार्केट में उठा देगी गर्दा, बुकिंग राशि सिर्फ इतनी

कीमत: KTM 250 Adventure

बाइक को कंपनी की तरफ से दो कलर ऑप्शंस के साथ मार्केट में उतारा गया है. बाइक की कीमत एक्श शोरूम 2,46,651 रुपये रखी गई है जो अलग-अलग डीलरशिप्श पर ऊपर-नीचे हो सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Honda elevate के लुक से उठ गया पर्दा, लॉन्च होते ही मार्केट में उठा देगी गर्दा, बुकिंग राशि सिर्फ इतनी

0

Honda elevate: होंडा के चर्चित एसयूवी की पहली झलक दिखा दी गई है. लंबे समय से कंपनी की होंडा एलिवेट की चर्चाएं चल रही थी लेकिन अब कंपनी ने इसके डिजाइन और लुक्स से पर्दा हटा दिया है. जापानी ऑटोमेकर कंपनी ने इस गाड़ी के मिड साइज एसयूवी के तौर पर मार्केट में पेश किया है. इस डिजाइन के बार में तो हम इस लेख में बात करेंगे ही साथ ही इसके फीचर्स और कीमत से भी आपको अवगत कराएंगे तो चलिए फिर जान लेते हैं जान लेते होंडा की इस एलिवेट के बारे में पूरी जानकारी.

Honda elevate में ये मिलेंगे फीचर्स

होंडा ने पूरे 6 साल बाद भारतीय मार्केट में कोई कार पेश की है. इसके लुक के साथ एसयूवी और क्रॉसओवर के मिक्सर की चाहत रखने वाले ग्राहकों को कंपनी टारगेट करने वाली है. इस मिड साइड एसयूवी में R-V बैज नहीं दिखने वाला है. इसमें फीचर्स के तौर पर ओआरवीएम, एलईडी हेडलाइट्स, रुफलाइन, कनेक्टेड एलईडी लाइट्स की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा 10.25 इंच की टचस्क्रीन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एंड्रॉइड और ऑटो कार प्ले की सुविधा के साथ 7 इंच की सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग पैड दिए गए हैं.

गाड़ी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट के साथ सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल(AT ट्रांसमिशन के लिए) साथ में ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसी फीचर्स दिए गए हैं. अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें कंपनी रडार बेस्ड एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम को ऑफर करती है. गाड़ी ऑटोमेटिक इमेरजेंसी ब्रेकिंग और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट के साथ आती है.

Honda elevate इंजन

होंडा एलिवेट में 1.5 लीटर का DOHC i-VTEC इंजन दिया जाएगा. जिसको 6-स्पीड मैनुअल तकनीक के साथ जोड़ा जाएगा. होंडा एलिवेट सीवीटी विकल्प के साथ आने वाली है. कार का सपोर्ट RDE, BS6 फेज 2 और E20 है.

ये भी पढ़ें- Best 7 seater cars: कम दाम आने वाली ये 7 सीटर कार फीचर्स से आपको कर देंगी हैरान, जान लें खरीदने का हिसाब-किताब

कीमत

कंपनी के द्वारा हाल ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है हालांकि, कीमत के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है. बता दें ये मिड साइज एसयूवी फेस्टिव सीजन के दौरान मार्केट में दस्तक दे सकती है. माना जा रहा है लॉन्च से कुछ दिन पहले ही कंपनी इसके प्राइस रिवील करेगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Eyeliner Guide: अपने आंखों को देना चाहते हैं ग्‍लैमरस लुक, तो आईलाइनर लगाते समय इन बातों को रखें ध्यान

Eyeliner Guide:आईलाइनर लगाना तो लगभग सभी महिलाओं को पसंद होता है. महिलाएं आईलाइनर को लगाने के लिए तरह -तरह के डिजाइन करती हैं. वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी मौजूद हैं जिन्हें आईलाइनर लगाना तो बेहद पसंद होता है, लेकिन उन्हें आईलाइनर लगाना नहीं आता.तो आइए आज हम जानते हैं ऐसे टिप्स के बारे में जिससे आपकी आंखें बेहद ग्लैमरस दिखेंगी –

ग्लमैरस लुक के लिए ऐसे लगाएं आईलाइनर (Eyeliner Guide)

अगर आप बेसिक मेकअप पसंद करती हैं या आपके लिए मेकअप का मतलब ही आईलाइनर और लिपस्टिक अप्लाई करना होता है तो आपको इसी में महारत हासिल कर लेनी चाहिए. इसमें कोई दोराय नहीं है कि आंखों को टचअप देकर अपने पूरे लुक को बदला जा सकता है. अगर आपने आईलाइन लगाना सीख लिया तो मेकअप की बाकी प्रक्रिया तो आपके लिए बाएं हाथ का खेल हो जाएगी.

पहली बार आईलाइनर लगाने पर इसके फैलने का डर रहता है क्योंकि आपको सही आइडिया नहीं होता है. ऐसे में लिक्विड आईलाइनर के बजाय पेंसिल आईलाइनर से अपनी शुरुआत करें. उसमें भी वॉटरप्रूफ और स्मज प्रूफ पेंसिल ही लें.

ये भी पढ़ें:Wedding Collections : शादी में आप भी दिखना चाहती हैं हीरोइन तो काजल अग्रवाल के इन लुक्स को करें ट्राई,जानें

परफेक्ट आईलाइनर लगाने के लिए आंख के बाहरी कोने से अंदरूनी कोने में एक लाइन खींचें. आंखों के किनारों के बाहरी हिस्से में थोड़ी मोटी रेखा खींचें और अंदर की तरफ इसे पतला रखें. अगर आपको थिक लाइनर पसंद है तो मोटी रेखा खींचें.

अगर आपको मस्कारा लगाना है तो आईलाइनर के बाद ही उसे अप्लाई करें. इस बात का भी ध्यान रखें कि आईलाइनर हमेशा आंखें खोल कर ही लगाएं क्योंकि आंखों को बंद कर लेने से आईलाइनर फैलने की आशंका बढ़ जाती है.

अपनी छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए आंखों के निचले और ऊपरी हिस्से पर आईलाइनर की दोनों रेखाओं को आपस में जोड़ दें. वॉटरलाइंस के किनारे पर कोल का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह आपकी आंखों को छोटा दिखाएगा. आप सफेद या बेज रंग की आईलाइनर पेंसिल का इस्तेमाल वॉटरलाइन पर कर सकती हैं, जिससे आपकी आंखें बड़ी दिखेंगी.

इन दिनों लिक्विड आईलाइनर का ट्रेंड बढ़ गया है. आज-कल स्पॉन्ज टिप एप्लिकेटर आईलाइनर से पतली और थिक लाइन बनाई जा सकती है. आंखों को बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाना है तो कोल आईलाइनर को वॉटरलाइन पर लगाएं. बड़ी आंखों को ड्रमैटिक और शानदार दिखाने के लिए यह बेस्ट तरीका है.

वॉटरलाइन पर आईलाइनर फैलने का डर है तो प्राइमर या मेकअप बेस का इस्तेमाल जरूर करें. इसे आंखों की ऊपरी पलक पर अप्लाई करें. इससे आईलाइन का लुक परफेक्ट नज़र आएगा. हमेशा स्मजप्रूफ, वॉटरप्रूफ और लॉन्गलास्टिंग लाइनर ही खरीदें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Best 7 seater cars: कम दाम आने वाली ये 7 सीटर कार फीचर्स से आपको कर देंगी हैरान, जान लें खरीदने का हिसाब-किताब

0

Best 7 seater cars: देश में 7 सीटर कारों की डिमांड हमेशा से ही रही है. अधिकतर लोगों की चाहत होती है कि उन्हें किफायती रेंज में बढ़िया फीचर्स वाली 7 सीटर कार हाथ लग जाए. मार्केट में वैसे तो इस सेगमेंट में दर्जनों कार मौजूद हैं लेकिन हम आपके लिए कुछ ऐसी कार लेकर आए हैं. जो 7 सिटिंग कैपिसिटी के साथ आती हैं. साथ ही इनकी किफायती कीमत के साथ फीचर्स भी बुनियादी मिल जाते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं आपके लिए इस लिस्ट में से कौन सी कार परफेक्ट साबित हो सकती है.

Maruti Suzuki Eeco

मारूति की तरफ से ऑफर की जाने वाली ये चर्चित 7 सीटर कार है. इसको देश की सबसे किफायती कीमत की कारों में शामिल किया जाता है. इसके पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं. माइलेज की बात करें तो यह 26 किमी/प्रति घंटा का माइलेज दे सकती है. इसके 7 सीटर वेरिएंट की शुरूआती कीमत 5.42 लाख रुपये से शुरू होती है. इस गाड़ी एक 5 सीटर वेरिएंट भी कंपनी के द्वारा पेश किया जाता है.

Renault Triber

किफायती कारों की लिस्ट में इस कार का प्रमुखता के साथ आता है. यह एक एमपीवी कार है जिसकी सिटिंग क्षमता 7 है. इसमें कंपनी की तरफ से 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया जाता है. जो 72 पीएस की अधिकतम शक्ति और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है. कार फीचर्स के लिहाज से भी फुल पैसा वसूल है. इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोलस, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है. इसमें लगेज रखने के लिए 84 लीटर की क्षमता वाला बूट स्पेस दिया जाता है. इसकी कीमत 5.92 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें- Hyundai Exter: लो जी हो गया कन्फर्म! इस दिन ग्रैंड एंट्री मारेगी ये दनदनाती कार, फीचर्स से सबकी कर देगी हालत बेकार

Maruti Suzuki Ertiga

इस गाड़ी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. इसे देश के लोगों के द्वारा सबसे ज्यादा प्यार दिया जाता है. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो 103 पीएस की शक्ति के साथ 137 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इसका सीएनजी वेरिएंट भी पेश किया जाता है. जो 26 किमी/प्रतिकिलो का माइलेज दे सकता है. इस 7-सीटर कार की कीमत 8.41 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें