Home Blog Page 639

Weather Update: दिल्ली NCR में तापमान हुआ 41 डिग्री के पार,जानें देश के दूसरे राज्यों का हाल

0

Weather Update : दिल्ली सहित देश के अधिकतर राज्यों में गर्मी अपना कहर बरपा रही है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान,मध्य प्रदेश,बिहार,झारखंड,आंध्रप्रदेश, तेलागंना,पश्चिम बंगाल में हीट वेब लोगों को परेशान कर रही है.वहीं केरल के रास्ते मानसून देश में दस्तक दे चुका है.आइए आपको मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली NCR में गर्मी का प्रकोप जारी

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज दिल्ली में तेज हवा चलेगी जबकि 15 और 16 जून को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.17 और 18 जून को बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में तापमान अभी बढ़ता रहेगा.सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 41 डिग्री को पार कर गया था.जिसके कारण गर्मी से लोगों बेहाल रहे थे.

Weather Update
Weather Update

लखनऊ में 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा तापमान

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा. IMD के मुताबिक आज लखनऊ में मौसम साफ रहेगा और आने वाले दिनों लखनऊ का तापमान और भी बढ़ सकता है.उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तापमान में वृद्धि होगी.

ये साल रह सकता है सबसे गर्म

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अबकी बार गर्मी अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.

इस तारीख तक पूरे देश मानसून दे देगा दस्तक

केरल में मानसून की एंट्री हो चुकी है जिसके बाद IMD ने केरल में 5 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है.जल्द मानसून महाराष्ट्र और बिहार से टकराने के बाद ये गुजरात,झारखंड में दस्तक देगा.20 जून के मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश में एंट्री मारेगा. इस महीने के अंत तक यह पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड,हिमाचल और कश्मीर में दस्तक देने के साथ-साथ मैदानी राज्य दिल्ली, हरियाणा,पंजाब और राजस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा और उसके बाद 8 जुलाई तक पूरे देश में यह फैल जाएगा.

ये भी पढ़ें- Vande Bharat: पटना से रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ ट्रायल,जानें रूटस की डिटेल

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों सहित,सिक्किम,अंडमान निकोबार दीप समूह केरल कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा मिजोरम में आज भारी बारिश होने की संभावना है.असम में भी भारी बारिश की संभावना है.

बिहार,झारखंड में हीटवब का ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बिहार,महाराष्ट्र,ओडिसा और पश्चिम बंगाल में हीटवेव चलेगी. महाराष्ट्र में भी तापमान बढ़ गया है.सरकार ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए 15 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है.वहीं बिहार में जिस तरीके से लू चल रही है उसके अनुसार सरकार ने सभी नागरिकों से बच्चों, बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए कहा है.विशेषज्ञ संभावना जता रहे हैं कि जिस तरह पिछले दिनों भारी बारिश हुई है उससे ये अनुमान है कि अबकी बार ज्यादा भीषण गर्मी की मार लोगों को सहन करनी पड़ सकती है.

पहाड़ी राज्यों में पड़ेगी बारिश

13 जून से लेकर 15 जून तक पहाड़ी राज्यों में मौसम खराब रहेगा. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले और बिजली गिरने की संभावना है.

महाराष्ट्र में बंद हुए स्कूल कॉलेज

महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए 15 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है. बता दें हाल ही में महाराष्ट्र में गर्मी के कारण 14 लोगों की मौत हो गई थी.राज्य में जिस तरीके से लू चल रही है उसके अनुसार सरकार ने सभी नागरिकों से बच्चों, बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए कहा है.विशेषज्ञ संभावना जता रहे हैं कि जिस तरह पिछले दिनों भारी बारिश हुई है उससे ये अनुमान है कि अबकी बार ज्यादा भीषण गर्मी की मार लोगों को सहन करनी पड़ सकती है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Best Blushers for Girls: स्किन शेप के हिसाब से ऐसे चुनें ब्लशर, बदल देगा आपके चेहरे का लुक

Best Blushers for Girls:ब्लशर लगा कर सेब जैसे गुलाबी गाल की चाहत हर किसी को होती है,लेकिन ब्लशर को सही तरीके से न लगाया जाए तो ये आपके चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ सकता है. ब्लशर को हमेशा स्किन कलर और शेप को ध्यान में रखकर ही लगाना चाहिए.तो आइए जानते हैं आज हम गालों की सुंदरता में चार चांद लगाने वाले ब्लश के शेड्स के बारे में –

ब्लशर तीन तरह के होते हैं. पाउडर ब्लश, जो कि पाउडर फॉर्म में होता है और ये ऑयली स्किन के लिए परफेक्ट होता है. दूसरा होता है लिक्विड ब्लश. ये ब्लश ट्यूब में आता है और थोड़ा चिपचिपा होता है. इसे ड्राई स्किन पर लगाया जा सकता है, लेकिन इसे लगाते हुए इसकी ब्लेंडिंग पर बहुत ध्यान देना चाहिए. तीसरा ब्लश, केक यो क्रीम बेस होता है. इसे कॉम्बिनेशन स्किन पर लगाना बेहतर होता है. ये स्किन को हाइड्रेट रखता है.

ये भी पढ़ें :Father’s Day 2023 : फादर्स डे पर पापा के लिए घर पर बनाएं ये लजीज़ रेसिपी, बढ़ जायेगा आपस में प्यार

गोल चेहरा

अगर आपका चेहरा गोल है तो आपको ब्लशर को गालों पर V आकार में लगाएं. इसके लिए चिकबोन के नीचे से आप इसे Vआकार में लगाएं. इससे आपका चेहरा ओवल शेप में दिखेगा. साथ ही ब्लशर को हल्का-सा अपनी ठुड्डी पर भी जरूर लगाएं.

चौकोर चेहरा

चौकोर चेहरे की शेप पर ब्लशर को अपनी आँखों के नीचे से अप्लाई करते हुए चिक बोन तक लाएं. इसे नाक से थोड़ा दूर ही लगाएं. साथ ही अपने माथे पर भी ब्लशर का एक हल्का टच जरूर दें.

आयताकार चेहरा

ऐसे चेहरे पर ब्लशर हमेशा चिकबोन से नाक की ओर ले जाएं. माथे पर भी ब्लश का टच दें और आंखों के नीचे भी इस ब्लशर का टच दें.

त्रिभुज चेहरा

इस तरह के चेहरे ब्लश के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. ब्लश आप अपने चिकबोन से कान के पास तक लगाएं. अपनी ठुड्डी पर भी इसे लगाएं. इसे बाद इसे आंखों के नीचे और माथे पर भी टच करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोना चांदी के दाम में आई गिरावट,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में उछाल के बाद आज सोने और चांदी के दाम आज कम हो गए हैं. 13 जून के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55550 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55650 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60600 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60700 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55550 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55650 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60600 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60700 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55550 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 55650 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60600 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 60700 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें-Big News: अब किसानों को 6 हजार नहीं बल्कि मिलेंगे 10 हजार रुपए,जानें कैसे उठाएं फायदा

Gold Silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 13 जून को 1 किलो चांदी का भाव 74100 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 74500 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gram Flour Hairmask: रूखे और बेजान बालों के लिए किसी भी वरदान से कम नहीं हैं बेसन का ये हेयर मास्क, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

Gram Flour Hairmask:जब बात खूबसूरती की हो रही है तब सबसे पहले बालों का ही ध्यान आता है. बेसन में बालों की हर समस्या के लिए एक सदियों पुराना आयुर्वेदिक उपाय है. बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बेसन का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है और ये बालों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं जैसे हेयरफॉल, डैंड्रफ आदि से छुटकारा भी दिलाता है.तो आइए आपको बताते हैं किस तरह से बेसन का इस्तेमाल बालों की खूबसूरती बढ़ा सकता है-

बेसन हेयर मास्क की आवश्यक सामग्री (Gram Flour Hairmask)

बेसन का हेयर मास्क बनाने के लिए 3-4 चम्मच बेसन के साथ-साथ 2-3 चम्मच दही

1-2 विटामिन ई कैप्सूल

2 चम्मच बादाम का तेल और

2 अंडो का सफेद भाग ले लें.

ये भी पढ़ें:Father’s Day 2023 : फादर्स डे पर पापा के लिए घर पर बनाएं ये लजीज़ रेसिपी, बढ़ जायेगा आपस में प्यार

बेसन का हेयर मास्क बनाने का तरीका

घर पर बेसन का हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले बाउल में दही और अंडे को अच्छी तरह से मिक्स कर लें.

अब इसमें बादाम का तेल, विटामिन ई कैप्सूल और बेसन डालकर मिला दें. बेसन हेयर मास्क तैयार है.

बेसन के हेयर मास्क का ऐसे करें इस्तेमाल

बेसन के हेयर मास्क को बालों और स्कैल्प पर अप्लाई करें और कुछ देर तक इसे सूखने के लिए छोड़ दें.

अब 30-35 मिनट बाद साफ पानी से हेयर वॉश कर लें. वहीं, अगर आप चाहें तो किसी माइल्ड शैंपू से भी बालों को धो सकते हैं.

बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में दो बार इसे नुस्खे को ट्राई करें.

बेसन हेयर मास्क के फायदे

बता दें कि चने के बेसन में प्रोटीन, आयरन और कैल्शियम जैसे मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जिसके चलते बेसन का हेयर मास्क स्कैल्प को डीप क्लीन करके बालों में पोषक तत्वों की कमी पूरी करने में सहायक होता है.

वहीं, हेयर केयर में बेसन का इस्तेमाल करने से बालों का झड़ना कम हो जाता है और आपकी हेयर ग्रोथ भी तेज होने लगती है. ऐसे में नियमित रूप से हेयर केयर में बेसन का हेयर मास्क लगाकर आप बालों को काला, लम्बा, घना और खूबसूरत बना सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Twitter New Feature:अब सिर्फ ब्लू यूजर्स ही उठा पाएंगे ट्विटर की इस सुविधा का लाभ,आने वाला है नया अपडेट

0

Twitter New Feature: जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) की कमाल संभाली है तब से एक के बाद एक धड़ाधड़ बदलाव ट्विटर में होते जा रहे हैं अब ट्विटर पर एक और बड़ा बदलाव जल्द होने वाला है.आइए आपको बताते हैं इस होने वाले बदलाव के बारे में.

ये होगा नया बदलाव

एलन मस्क ने इस होने वाले नए बदलाव के बारे में बताते हुए कहा है कि इस सप्ताह एक नया अपडेट जारी होगा. ट्विटर का यह नया अपडेट जो ब्लू यूजर्स को फॉलो नहीं करते उनकी डीएम भेजने की क्षमता को सीमित करेगा. उन्होंने कहा कि एआई
बाट्स के बीच अंतर करना मुश्किल होता जा रहा है,जल्द ही यह असंभव हो जाएगा. इसलिए सोशल नेटवर्क पर वह जीवित रहेंगे जिन्हें सत्यापन की जरूरत है.

Twitter New Feature
image sours google

1 घंटे के अंदर ट्वीट को कर सकेंगे एडिट

टि्वटर ब्लू में ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से इसके बारे में जानकारी देते कहा है कि अब यूजर को अपने द्वारा किए गए ट्वीट को 1 घंटे के अंदर एडिट करने की सुविधा मिलेगी. बता दें अभी तक टि्वटर ब्लू यूजर्स केवल अपने ओरिजिनल ट्वीट और कोट ट्वीट को ही एडिट कर सकते थे.

ये भी पढ़ें-  Hammer Fit Plus: इस स्मार्टवॉच ने लॉन्च होते ही लोगों के दिल में बना लिया ठिकाना, कम कीमत मिल रहे हैं प्रीमियम वाले फीचर्स

2 घंटे तक का वीडियो कर सकते हैं अपलोड

हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि अब ट्विटर ब्लू के वेरीफाइड सब्सक्राइबर 2 घंटे की वीडियो (8GB) को अपलोड कर सकते हैं. ट्विटर प्रमुख की घोषणा के बाद टि्वटर ब्लू सब्सक्राइबर के बीच खुशी देखी जा रही है. इसका फीचर का सबसे ज्यादा फायदा ब्लॉगर यूट्यूबर,मीडिया आदि को होगा जो बड़ी-बड़ी वीडियो बनाते हैं. लेकिन ट्विटर को फ्री में यूज करने वाले यूजर इस सुविधा का लाभ उठा नहीं पाएंगे.

वॉइस और वीडियो चैट फीचर भी होगा शुरू

मस्क ने हाल ही में इस फीचर के बारे में बताते हुए कहा था कि जल्द ही ट्विटर पर यूजर अपने हैंडल से वॉइस और वीडियो चैट कर पाएंगे. इसके साथ ही यूजर पूरी दुनिया में किसी से भी बिना फोन नंबर दिए कहीं से भी बात कर सकेंगे. ट्विटर का विस्तार पूरी दुनिया में है और बिना किसी फोन नंबर के यूजर जिस व्यक्ति को चाहेगा उससे वीडियो और वॉयस कॉल से संपर्क कर सकेगा. बता दें कि हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा के साथ बुकमार्क (Bookmark) बटन को लाइव करने की शुरुआत की है.

लॉगिन नहीं करेंगे तो अकाउंट हो जाएगा डिलीट

ट्विटर की पॉलिसी के अनुसार अब कोई यूजर 30 दिन के अंदर अपने अकाउंट से एक भी बार अगर लॉगिन नहीं करता है तो उसका अकाउंट ट्विटर द्वारा डिलीट किया जा सकता है इसलिए ट्विटर यूजर ध्यान रखें कि 30 दिन के दौरान अपने ट्विटर अकाउंट को एक दिन जरूर लॉगिन करें.

अब ट्विटर ब्लू टिक वालों को मिलेगा ये लाभ

  • ट्विटर ब्लू टिक वाले यूजर लंबे वीडियो को भी शेयर कर सकेंगे.
  • अब नई अपडेट के अनुसार जिन टि्वटर यूजर्स ने सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है वह यूजर 10,000 शब्दों तक के ट्वीट कर सकेंगे.बता दें पहले ये सीमा अधिकतम 280 शब्द की थी.
  • ट्वीट करने के बाद 30 मिनट तक अपने ट्वीट को एडिट करने की सुविधा मिलेगी.
  • यूजर के ट्वीट को अधिक से अधिक लोगों को दिखाया जाएगा.
  • यूजर की अकाउंट की सुरक्षा के लिए एसएमएस आधारित 2 फैक्टर की सेफ्टी के लिए मिलेगी.
  • जानकारी के मुताबिक यूट्यूब फेसबुक की तरह ट्विटर पर भी इसको मोनेटाइज करके कमाई कर सकेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Kinetic Green Zoom : 100Km की रेंज के साथ मार्केट में आग लगाने आ गया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलते हैं कमाल के फीचर्स

0

Kinetic Green Zoom : मौजूदा समय में भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है, जिसे ग्राहक काफी पसंद करते हैं. बता दे, इन स्कूटर में आपको बेहतरीन रेंज ऑफर किया जाता है. साथ ही इसमें आपको एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स भी देखने को मिलता है. वहीं, इनका लुक भी काफी खतरनाक होता है. ऐसे में अगर आप भी किसी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है.

ये भी पढ़ें : Hyundai Creata की खटिया खड़ा करने जल्द आ रही है Citroen C3 Aircross कार, जानें लॉन्चिंग से लेकर कीमत तक की डिटेल

Kinetic Green Zoom
Kinetic Green Zoom

आज हम आपको इस खबर में ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बतायेंगे जिसे हाल ही में मार्केट में लॉन्च किया गया है. इस स्कूटर में बेहतरीन रेंज के साथ कई धांसू फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं. साथ ही इसकी कीमत बिल्कुल आपके बजट में होने वाली है. तो चलिए जानते हैं आज हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से.

दरसल हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Kinetic Green Zoom इलेक्ट्रिक है. जिसे काइनेटिक द्वारा डेवलप किया गया है.

Kinetic Green Zoom : बैटरी पैक

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V/28Ah लीथियम आयन की बैटरी कैपेसिटी देखने को मिल जाती है जो 250 किलोवाट की बीएलडीसी तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर पर आधारित है. वहीं, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 100km की रेंज देने में सक्षम है.

टॉप स्पीड

बात करें इसमें मिलने वाले टॉप स्पीड के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 45km/hr की टॉप स्पीड देगा. वहीं, इसे फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 3 घंटे में फुल चार्ज हो जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सरकार ने Amazon,Netflix,Disney पर चलाया चाबुक,अब ओटीटी प्लेटफॉर्म को ये काम करना होगा जरूरी

0

Amazon,Netflix,Disney: ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी हॉटस्टार,अमेजॉन,नेटफ्लिक्स को भारत में काफी पसंद किया जाता है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन के कंटेंट को देखने के लिए करोड़ों लोग इनका यूज करते हैं. लेकिन अब इन कंपनियों को भारत सरकार ने एक ऐसा आदेश जारी कर दिया है जिसको लेकर यह कंपनियां मुसीबत में फंस गई हैं.आइए भारत सरकार के इस आदेश के बारे में आपको बताते हैं.

Amazon,Netflix,Disney
Amazon sale 2023

सरकार ने जारी किया ये आदेश

भारत सरकार के आदेश के मुताबिक इन OTT प्लेटफार्म कंपनियों को अब अपना कंटेंट प्रसारित करते वक्त तंबाकू का उपयोग करने से संबंधित चेतावनी देनी होगी. जैसे ही भारत सरकार ने यह आदेश जारी किया है इसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म कंपनियों ने इस आदेश का विरोध करना शुरू कर दिया है. कंपनियों के मुताबिक सरकार के इस आदेश को मानने के बाद बॉलीवुड और हॉलीवुड के लाखों शो को उन्हें एडिट करना होगा जो कि एक बेहद मुश्किल काम है.

ये भी पढ़ें-  Hammer Fit Plus: इस स्मार्टवॉच ने लॉन्च होते ही लोगों के दिल में बना लिया ठिकाना, कम कीमत मिल रहे हैं प्रीमियम वाले फीचर्स

Amazon,Netflix,Disney
disney plus hotstar

नहीं माना आदेश तो होगी कार्रवाई

वही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सभी प्लेटफार्म को तीन महीने के अंदर प्रसारण के दौरान धूम्रपान संबंधी वीडियो, फोटो कंटेंट दिखाने के दौरान चेतावनी के रूप में देना होगा. अगर इस निर्देश का पालन नहीं किया जाता तो ओटीटी प्लेटफार्म पर सरकार के द्वारा एक्शन लिया जाएगा. मंत्रालय के मुताबिक ओटीटी कंपनियों को अपने प्लेटफार्म पर हर शो की शुरुआत और अंत में तंबाकू के उपयोग से संबंधित चेतावनी जारी करनी होगी और इस चेतावनी को जारी करने की अवधि कम से कम 50 सेकंड होनी चाहिए.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gold Earrings Design : आपके लुक में चार चांद लगा देगी सोने की ये खूबसूरत इयररिंग्स, यहां देखें न्यू डिजाइन

Gold Earrings Design : मौजूदा समय में महिलाएं जेवर पहनना तो पसंद करती है किंतु हेवी नहीं! क्योंकि आजकल ज्यादातर महिलाएं वर्किंग होती है जिस वजह से वह हल्की ज्वैलेरी पहनना पसंद करती हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए हल्के वजन वाले इयरिंगस् खरीदना चाहती हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में डेली वियर इयरिंगस् के कुछ लेटेस्ट डिजाइन को दिखाएंगे, जिसे आप सभी आउट फिट पर आसानी से पहन सकती हैं.

Gold Earrings Design
Gold Earings Design

अपने कपड़ों के साथ-साथ आप अपने फैशनेबल जीवन में ग्लैमर भी जोड़ सकते हैं. अगर आप भी रोजाना पहनने के लिए नए ईयरिंग्स की तलाश में हैं तो यह इयरिंगस् भी बेस्ट हो सकता है. इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Fathers Day Gift : फादर्स डे पर पापा को गिफ्ट करें ये नायाब तोहफा, देखते ही हो जायेंगे खुश

Gold Earrings Design
Gold Earings Design

आप एक सुई धागा डिजाइन की तलाश कर रहे हैं तो आप इस डिजाइन को अपने आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं. गहनों का यह लंबा टुकड़ा आपके पहनावे में चार चांद लगा देगा.

Gold Earrings Design
Gold Earings Design

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Fathers Day Gift : फादर्स डे पर पापा को गिफ्ट करें ये नायाब तोहफा, देखते ही हो जायेंगे खुश

Fathers Day Gift : इस साल फादर्स डे 18 जून को मनाया जा रहा है. हरेक बच्चों के लिए उनके पापा सुपर हीरो होते हैं. क्योंकि एक पिता ही होते हैं जो अपने बच्चों के हर ख्वाहिशों को पूरा करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी भी बनती है कि हम उनके इस स्पेशल डे को अच्छे से सेलिब्रेट करें, और ये दिन उनके लिए यादगार बनाने की कोशिश करें. ऐसे में अगर आप भी अपने पापा को स्पेशल महसूस करवाने चाहते हैं तो आप उन्हें डिफरेंट तरह की गिफ्ट दे सकते हैं. यकीन मानिए आपके पिता खुश हो जायेंगे.

Fathers Day Gift
Fathers Day Gift

Fathers Day Gift : कस्टमाइज कॉफी मग

अगर आपके पापा चाय या कॉफी के शौकीन हैं त आप उन्हें कस्टमाइज कॉफी मग दे सकते हैं. इस कॉफी मग पर आप अपने पापा के साथ अपनी फोटो प्रिंट करवा सकते हैं या फिर कोई प्यारा सा मैसेज दें सकते हैं. यकीन मानिए आपके पापा को बहुत पसंद आयेगा.

ये भी पढ़ें : Silver Payal for Baby Girl : आपकी लाडली के लिए परफेक्ट रहेंगे पायल के ये यूनिक डिजाइन, देखें न्यू कलेक्शन

Fathers Day Gift : वॉलेट भी है सही विकल्प

पापा के लिए आप कस्टमाइज वॉलेट बनवा सकते हैं. हम सभी के पापा अक्सर अपने पूराने फटे वॉलेट को लंबे समय तक चलाते हैं. ऐसे में आप उनके वॉलेट को बदलने के लिए पहला कदम उठाएं और अपने पापा के नाम, या कोई मैसेज के साथ वॉलेट कस्टमाइज करवाएं.

स्पेक्स होल्डर

अगर आपके पापा कमजोर आंखों का चश्मा पहनते हैं या फिर धूप का चश्मा पहनना पसंद करते हैं तो आप उन्हें एक स्पेक्स होल्डर तोहफे में दे सकतें हैं ये ना सिर्फ पापा के टेबल की शान बढ़ाएगा बल्कि उनके चश्मे को भी सुरक्षित रखेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Silver Payal for Baby Girl : आपकी लाडली के लिए परफेक्ट रहेंगे पायल के ये यूनिक डिजाइन, देखें न्यू कलेक्शन

Silver Payal for Baby Girl : घर में छोटे बच्चों की आने की खुशी ही अलग होती है. माता पिता उनकी देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. बात लड़कियों की करें तो लोग इन्हें सुंदर ड्रेसिस पहनाने के साथ पैरों में पायल या कड़े पहनना पसंद करते हैं. क्योंकि छोटी बच्ची के पैरों में पायल पहनाने से पैरों की सुंदरता ही बढ़ जाती है. ऐसे में आपके घर में भी बेबी गर्ल है और आप अपनी बच्ची के लिए खूबसूरत सा पायल खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपके लिए पायल के कुछ लेटेस्ट डिजाइन लेकर आये हैं. उम्मीद है कि आपको बहुत पसंद आयेगा.
 

Silver Payal for Baby Girl
Silver Payal for Baby Girl

Silver Payal for Baby Girl : चांदी की पायल में एक मोती लगा डिजाइन
 

Silver Payal for Baby Girl
Silver Payal for Baby Girl

इन दिनों चांदी के पायल में लगा मोती वाला डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं. अगर आप अपनी बच्ची के लिए इस डिजाइन का पायल खरीदते हैं तो यकीन मानिये हर कोई इसकी तारीफ करेंगे.

ये भी पढ़ें : Silk Saree Design : शादी हो या त्यौहार,ट्राई करें ये सिल्क साड़ियों के लेटेस्ट कलेक्शन,देखते ही रह जाएंगे लोग
 

Silver Payal for Baby Girl : कलरफुल पायल
 

Silver Payal for Baby Girl
Silver Payal for Baby Girl

बच्चों को कलरफुल चीजों पसंद होती है. ऐसे में ये डिजाइन आपकी लाडली के लिए बिलकुल परफेक्ट रहेगा.
 

हुक वाला पायल
 

Silver Payal for Baby Girl
Silver Payal for Baby Girl

पायल के गिरने व बार-बार खुलने का डर रहता है तो आप अपनी बेटी के लिए इस डिजाइन का पायल खरीद सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें