Gram Flour Hairmask:जब बात खूबसूरती की हो रही है तब सबसे पहले बालों का ही ध्यान आता है. बेसन में बालों की हर समस्या के लिए एक सदियों पुराना आयुर्वेदिक उपाय है. बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बेसन का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है और ये बालों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं जैसे हेयरफॉल, डैंड्रफ आदि से छुटकारा भी दिलाता है.तो आइए आपको बताते हैं किस तरह से बेसन का इस्तेमाल बालों की खूबसूरती बढ़ा सकता है-
बेसन हेयर मास्क की आवश्यक सामग्री (Gram Flour Hairmask)
बेसन का हेयर मास्क बनाने के लिए 3-4 चम्मच बेसन के साथ-साथ 2-3 चम्मच दही
1-2 विटामिन ई कैप्सूल
2 चम्मच बादाम का तेल और
2 अंडो का सफेद भाग ले लें.
ये भी पढ़ें:Father’s Day 2023 : फादर्स डे पर पापा के लिए घर पर बनाएं ये लजीज़ रेसिपी, बढ़ जायेगा आपस में प्यार
बेसन का हेयर मास्क बनाने का तरीका
घर पर बेसन का हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले बाउल में दही और अंडे को अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
अब इसमें बादाम का तेल, विटामिन ई कैप्सूल और बेसन डालकर मिला दें. बेसन हेयर मास्क तैयार है.
बेसन के हेयर मास्क का ऐसे करें इस्तेमाल
बेसन के हेयर मास्क को बालों और स्कैल्प पर अप्लाई करें और कुछ देर तक इसे सूखने के लिए छोड़ दें.
अब 30-35 मिनट बाद साफ पानी से हेयर वॉश कर लें. वहीं, अगर आप चाहें तो किसी माइल्ड शैंपू से भी बालों को धो सकते हैं.
बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में दो बार इसे नुस्खे को ट्राई करें.
बेसन हेयर मास्क के फायदे
बता दें कि चने के बेसन में प्रोटीन, आयरन और कैल्शियम जैसे मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जिसके चलते बेसन का हेयर मास्क स्कैल्प को डीप क्लीन करके बालों में पोषक तत्वों की कमी पूरी करने में सहायक होता है.
वहीं, हेयर केयर में बेसन का इस्तेमाल करने से बालों का झड़ना कम हो जाता है और आपकी हेयर ग्रोथ भी तेज होने लगती है. ऐसे में नियमित रूप से हेयर केयर में बेसन का हेयर मास्क लगाकर आप बालों को काला, लम्बा, घना और खूबसूरत बना सकते हैं.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें