Home Blog Page 640

Voltas Tower AC: नागपुरी कूलर को भी धूल चटा रहा ये टावर एसी,मिनटों में कमरे को बना देता है कश्मीर,देखें ऑफर्स

0

Voltas Tower AC: देश में भीषण गर्मी पड़ने की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए AC को खरीदते हैं. लेकिन कई बार लोगों को ये पता नहीं होता कि किस ब्रांड का कौन सा AC उनके लिए बेस्ट रहेगा.इसलिए आज हम एक ऐसे टावर एसी के बारे में बताने वाले हैं जो आजकल काफी प्रचलन में हैं. जिस टावर AC हम बात कर रहे हैं वह वोल्टास (Voltas) कंपनी का है.आइए इस AC के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

खासियत

Voltas का ये टावर AC 2 टन की क्षमता के साथ आता है. कंपनी की तरफ से इसी AC पर 1 साल की वारंटी और 5 साल की कंप्रेसर की गारंटी मिलती है. भारत से 50 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए काफी शानदार होता है और कमरे को मिनटों में ठंडा कर देता है.

ये भी पढ़ें- अब बिजली बिल भरने से मिलेगी मुक्ति, धूप से चार्ज होने वाले इस Solar Panel से धड़ाधड चलेंगे कूलर पंखे

Voltas Tower AC
Voltas Tower AC

कीमत

Voltas के इस टावर AC की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत वैसे तो ₹92900 है लेकिन अगर आप खरीदते हैं तो 14% के डिस्काउंट के बाद इसे ₹79980 में खरीदा जा सकता है. इसी ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से खरीद सकते हैं.

ऑफर्स

Voltas टावर AC पर ऑफर्स की बात करें तो इसको एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीदने पर ₹3000 की छूट तत्काल मिल जाएगी. अगर ग्राहक इसे EMI पर खरीदते हैं तो उन्हें 1250 की छूट और मिल जाएगी. बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड से इसे खरीदने पर ₹1000 की छूट मिलेगी. तो इस तरह इस AC को खरीदने पर आप कई सारे बैंक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

दमदार फीचर्स के साथ बवंडर लाने आ रही है Kia Sportage, जानें कब हो सकती है एंट्री

0

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स के द्वारा कुछ दिनों पहले ही अपनी अपकमिंग मिडसाइज एसयूवी Kia Sportage से पर्दा उठाया गया था. कंपनी इस गाड़ी को हाइब्रिड सिस्टम के साथ मार्केट में पेश करने की योजना पर काम कर रही हैं हालांकि, इसकी लॉन्च डेट फिक्स नहीं है लेकिन कुछ इसके फीचर्स सामने आ चुके हैं जिनके बारे में हमारा यह आर्टिकल होने वाला है तो चलिए जान लेते हैं इस मिड साइज एसयूवी किआ स्पोर्टेज के बारे में.

Kia Sportage संभावित इंजन और ट्रांसमिशन

अपकमिंग मिडसाइज एसयूवी के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 डीजल इंजन दिया जा सकता है. जिसे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा. यह 4 सिलेंडर इंजन 181बीएचपी की अधिकतम शक्ति जनरेट करने की क्षमता के साथ देखने को मिल सकता है,खबर है कि इसमें सीआरडीआई फ्यूल सप्लाई सिस्टम के साथ 4 वॉल्व प्रति सिलेंडर की सुविधा भी कंपनी दे सकती है. इस 5 सीटर एसयूवी में और भी कई लेटेस्ट फीचर्स दिए जा सकते हैं. जिनके बारे में फिलहाल अपडेट सामने नहीं आया है.

डायमेंशन और क्षमता

इस गाड़ी के टाइम की बात करें तो इसकी लंबाई 4,440 मिलीमीटर हो सकती है जबकि चौड़ाई 1,855 मिलीमीटर, ऊंचाई 1655 मिमी तो व्हीलबेस 2,640 मिमी का हो सकता है. बता दें कि स्पोर्टेज में सनरूफ नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Free Ott Subscription: मुफ्त में मिलेगा नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम वीडियो का मजा, झट से कर डालिए यह काम

लॉन्च और कीमत

इस गाड़ी के लॉन्च की बात करें तो कंपनी इसे इसी साल जुलाई महीने में पेश कर सकती है वहीं इसकी कीमतों की संभावना लगाई जा रही है कि इसकी कीमत 25 लाख रुपये (एक्स शोरूम)के आसपास होगी. इसका मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, महिंद्रा स्कार्पियो एन और होंडा सिटी हाइब्रिड जैसी गाड़ियों से होने वाला है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Grapes ice cream: गर्मियों में बच्चों के लिए घर पर बनाएं बेहद स्वादिष्ट खट्टा मीठा अंगूर की आईस्क्रीम, पढ़ें आसान रेसिपी

Grapes ice cream: गर्मीयों के दिनों में खट्टे मीठे अंगूर की बहार आती है. अंगूर के दोनों में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसे आप कस्टर्ड, सलाद, स्मूदी, जूस बनाने से लेकर अलग-अलग प्रकार के डेजर्ट के टॉपिंग्स के रूप में इस्तेमाल कर सकते है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों को भी अंगूर काफी ज्यादा पसंद होता है. तो आइए आज हम आपको बताएंगे अंगूर की आईस्क्रीम बनाना-

आवश्यक सामग्री (Grapes ice cream)

अंगूर
क्रीम
शुगर
दूध
पिस्ता
कॉर्न फ्लोर

बनाने की विधि

सबसे पहले एक पैन लें उसमे 2 कप दूध डाल दें.

अब दूध में स्वादानुसार चीनी डालें और इसे अच्छी तरह मिला लें.

एक अलग बाउल में 2 से 3 चम्मच कॉर्न फ्लोर लें, उसमे थोड़ा दूध डालें और दोनों को अच्छी तरह मिला लें.

अब तैयार किए गए कॉर्नफ्लोर के मिश्रण को उबलते हुए दूध में डाल दें.अब आंच को तेज करके इसे तब तक पकाएं जब तक की दूध पूरी तरह गाढ़ी न हो जाए.

फिर गैस बंद कर दें और तैयार किए गए दूध को पूरी तरह से ठंडा होने के लिए रख दें.

ये भी पढ़ें:Mango jelly: गर्मियों में बच्चों को बाजार का नहीं घर का बना के खिलाएं कच्चे आम का जेली, पढ़ें आसान रेसिपी

अब एक ब्लेंडर लें अंगूर डालें और उसे ब्लेंड करते हुए एक स्मूद पेस्ट तैयार करें. इधर कुछ अंगूर को 2 से 3 हिस्सो में काट कर रख लें.

अब एक बड़े से बाउल में फ्रेश क्रीम निकालें और इसे व्हिसक की मदद से अच्छी तरह फेंटे। यदि आपके पास इलेक्ट्रॉनिक व्हिसक है तो यह कम समय लेगा, वहीं हैंड व्हिसक थोड़ा ज्यादा समय लेता है।

क्रीम को कुछ देर फेंटने के बाद इसमें तैयार किए गए दूध के मिश्रण को डाल दें। इन्हें साथ मे अच्छे से फेंटे।

फिर इसमे तैयार किये गए अंगूर के पेस्ट को डाल दें और व्हिसक कि मदद से इसे कुछ देर और फेंटे. यदि आप चाहें तो इसमें रंग लाने के लिए, हरे रंग के फूड कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

जब यह पूरी तरह से गाढ़ा हो जाये तो इसमें कटे हुए अंगूर के टुकड़ों को डाल दें. अब बाउल के ऊपर सिल्वर फॉयल लगाएं और इसे लगभग 2 घंटे के लिए फ्रीजर में रख दें.

2 घंटे बाद इसे निकालें और दोबारा से व्हिसक की मदद से फेंटे।

फिर इस मिश्रण को किसी एयर डाइट कंटेनर में डालें और उसके ऊपर पिस्ता के छोटे टुकड़ों से गार्निश करें फिर ढक्कन को बंद कर दें और फ्रीजर में डाल कर 8 से 10 घंटे के लिए छोड़ दें.

8 से 10 घंटों के बाद इसे निकालें और कंटेनर को पानी मे डालकर 3 से 4 मिनट के लिए छोड़ दें. ताकि आइसक्रीम आसानी से कंटेनर से बाहर निकाली जा सके.

आपका स्वादिष्ट आइसक्रीम बनकर तैयार है इसे अंगूर के कुछ टुकड़ों से गार्निश करके सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Free Ott Subscription: मुफ्त में मिलेगा नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम वीडियो का मजा, झट से कर डालिए यह काम

0

Free Ott Subscription: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का चलन आज के समय में खूब हो गया है. मार्केट में कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हैं जिन पर अलग-अलग तरह की वेबसीरीज आती हैं. ऐसे में सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन लेना हर किसी के बस की बात नहीं है. अगर आप कोई ऐसा तरीका खोज रहे हैं जिसके जरिए आप मुफ्त में नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम वीडियो का मजा ले सकें तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही तरीका लेकर आ गए हैं. जिसके जरिए आप इन दोनों ही वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर एक से बढ़कर एक धांसू कंटेंट फ्री में देख सकते हैं चलिए आपको बता देते हैं यह तरीका कौन सा है.

यह है तरीका

Free Ott Subscription
Netflix

अगर आप इसका फायदा लेना चाहते हैं तो आपके पास एयरटेल या जियो की सिम होनी चाहिए. सबसे पहला स्टेप यह है कि आपको पोस्टपेड पर स्विच करना होगा. इसके बाद आप नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो का कंटेंट मुफ्त में देख पाएंगे दरअसल, यह कंपनियां एक महीने का मुफ्त ट्रायल दे रही हैं. जिनमें अमेजॉन और नेटफ्लिक्स के अलावा कई और ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहा है चलिए आपको बता देते हैं कौन से रिचार्ज प्लान हैं जो आपको इसके लिए करवाने होंगे.

जियो का 699 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लान को करवाने के बाद आपको नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा और जियो टीवी का फ्री में सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. यह मंथली बेसिस पर होता है इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 जीबी डाटा और हर दिन से एसएमएस का फायदा होता है. जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर की गई लिस्टिंग के मुताबिक इस प्लान में 3 मेंबर भी जोड़े जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अब बिजली बिल भरने से मिलेगी मुक्ति, धूप से चार्ज होने वाले इस Solar Panel से धड़ाधड चलेंगे कूलर पंखे

एयरटेल का यह है सस्ता प्लान

एयरटेल की तरफ से जो प्लान ऑफर किया जा रहा है उसको 1,199 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें भी अमेजॉन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स की सुविधाएं मिल रही हैं लेकिन इसकी कीमत ज्यादा है तो आपको मेंबरशिप भी 1 साल की मिलेगी. इसमें डिजनी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो और विंक म्यूजिक जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन शामिल है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

अब बिजली बिल भरने से मिलेगी मुक्ति, धूप से चार्ज होने वाले इस Solar Panel से धड़ाधड चलेंगे कूलर पंखे

0

Solar Panel: अगर आप बिजली जाने की समस्या से परेशान हो चुके हैं और कोई ऐसा विकल्प खोज रहे हैं जो बिजली की जगह पर काम कर सके तो आपके लिए सोलर एनर्जी घर के छत पर लगवाना सही हो सकता है. सोलर एनर्जी छत पर लगाई जाती है. इसको अधिकतम एनर्जी धूप से मिलती है यानी कि बिजली का झंझट बिल्कुल खत्म हो जाता है. यह धूप से चार्ज होती है और फिर घर के अधिकतर उपकरणों को चलाने में सक्षम हो जाती है इसमें लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है. इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

यह उपकरण होते हैं सोलर पैनल का हिस्सा

अगर आप सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो इसके साथ चार और उपकरण मिलते हैं. जिसमें से एक सोलर पैनल होता है दूसरा सोलर इनवर्टर, सोलर बैटरी और पैनल स्टैंड मिलता है. इन सभी को जोड़ने के बाद सोलर पैनल बिजली देने में सक्षम हो जाता है.इस सिस्टम में जो कॉन्पोनेंट लगे होते हैं उनके आधार पर ही तय होता है कि इस सोलर एनर्जी सिस्टम की कितनी कीमत होगी. आमतौर पर किलो वाट के हिसाब से समझा जा सकता है कि कौन सा सोलर पैनल कितना महंगा है.

एक किलो वाट की क्षमता

मान लीजिए आप 1 किलो वाट की सोलर क्षमता वाला पैनल लगवा रहे हैं. अब आपके दिमाग में सवाल है कि यह कितने यूनिट तक की बिजली उत्पन्न कर सकता है तो आपको बता दें, यह 8 से 10 घंटे की बिजली देने में सक्षम है इसके जरिए तीन पंखे,एक फ्रिज, एक टीवी, 5 लाइट 4 से 5 घंटे तक लगातार चलाई जा सकती हैं. अगर आप इन दरों को घटा देते हैं तो यह सोलर पैनल पूरे 24 घंटे भी चल सकता है.

ये भी पढ़ें- कम बजट में बढ़िया फोन की तलाश पूरी करेगा Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन, खरीदारी के लिए ये डील है परफेक्ट

कितना आएगा खर्चा

इस सोलर पैनल में आने वाले खर्चे की बात करें तो ग्रिड सोलर सिस्टम में औसतन एक लाख रुपये का खर्चा आ जाता है. इसमें 7000 के आस-पास ग्रिड सिस्टम आता है जबकि अन्य पैसे दूसरी चीजों को खरीदने में खर्च होते हैं. इस सेटअप को किसी प्रोफेशनल के द्वारा ही घर पर सेट किया जाता है. जब एक बार यह सेटअप घर पर लग जाता है तो बिजली बिल की टेंशन से मुक्ति मिल जाती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Best perfumes for Father: फादर्स डे पर अपने पापा को बेहद कम बजट में दें ये शानदार परफ्यूम्स, देखें कलेक्शन

Best perfumes for Father:पिता अपने बच्चों के जीवन में खुशियों के किसी पल को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता. मगर अधिकतर बच्चे बड़े होने के बाद अपनी दुनिया में उलझ जाते हैं. क्या हमें अपने पिता को स्पेशल फील नहीं कराना चाहिए? बच्चों की भविष्य के लिए पिता काम में इतने मग्न रहते हैं कि उन्हें घूमने का समय भी नहीं मिलता है. ऐसे में इस फादर्स डे के मौके पर पिता को स्पेशल फील कराने के लिए आप अपने पिता को ये कम बजट में बेहद शानदार परफ्यूम दें सकते हैं –

फादर्स डे पर अपने पापा को बेहद कम बजट में दें ये शानदार परफ्यूम्स (Best perfumes for Father)

फॉग

यकीनन आपको भी वह विज्ञापन याद ही होगी, जिसमें अगर कोई शख्स पूछता है कि क्या चल रहा है तो जवाब मिलता था फॉग चल रहा है. फॉग दरअसल विनी इंटरनेशनल का ब्रांड है, जो मार्केट शेयर के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा ब्रांड है. इसके पास भारत का करीब 16 फीसदी बाजार है. यानी परफ्यूम इस्तेमाल करने वाले करीब 16 फीसदी लोग फॉग का परफ्यूम इस्तेमाल करते हैं.

नीविया

यह परफ्यूम भी भारत में खूब बिकता है. इसका मार्केट शेयर भी करीब 16 फीसदी है. यानी फॉग और नीविया में नंबर होने की जंग लगातार जारी है. नीविया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का परफ्यूम लोगों को खूब पसंद आता है. यह जर्मनी की कंपनी है जो करीब 110 सालों से बिजनस कर रही है. पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में मामले में नीविया टॉप की कंपनी है, जिसका सीधा मुकाबला हिंदुस्तान यूनीलीवर के साथ रहता है.

ये भी पढ़ें:Father’s Day 2023 : फादर्स डे पर पापा के लिए घर पर बनाएं ये लजीज़ रेसिपी, बढ़ जायेगा आपस में प्यार

एंगेज

आईटीसी की तरफ से एंगेज परफ्यूम लॉन्च किया गया था. इसके तहत कुल 8 तरह के परफ्यूम लॉन्च किए गए, जिनमें 4 महिलाओं के लिए हैं और 4 पुरुषों के हैं. कंपनी इसका प्रचार ऐसे ही कर रही है कि इसमें 0 फीसदी गैस है. इसके पास अभी भारत का 11 फीसदी शेयर है.साल 2017 में ही कंपनी ने कई परफ्यूम लॉन्च किए थे और यह तेजी से भारत के बाजार में फैल रहा है.

पार्क अवेन्यू

पार्क अवेन्यू ना सिर्फ परफ्यूम बनाता है, बल्कि शेविंग, हेयर केयर, बॉडी केयर समेत तमाम प्रोडक्ट बनाती है. पिछले सालों में पार्क अवेन्यू के पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है. पार्क अवेन्य के प्रोडक्ट्स को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से डेवलप किया जाता है और इन्हें बनाने से पहले हाई लेवल की रिसर्च करते हैं, ताकि क्वालिटी को बनाए रखा जा सके. भारत के टॉप परफ्यूम ब्रांड्स में पार्क अवेन्यू का नाम जरूर आता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Best waterproof compact: आपको बेहद फ्लॉलेस लुक देंगे ये बेस्ट कॉम्पैक्ट पाउडर,ऑन पॉइंट मेकअप लुक के लिए जरूर करें ट्राई

Best waterproof compact: हमारे मेकअप का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट कॉम्पैक्ट पाउडर होता है.यह हमारे चेहरे के आयल को कन्ट्रोल करता है और हमारे मेकअप को स्वैटप्रूफ और फ्लालेस भी बनाता है.मार्केट में बहुत सारे कॉम्पैक्ट पाउडर मौजूद है तो आइए जानते हैं बेस्ट कॉम्पैक्ट पाउडर के बारे में-

फेसेस कनाडा वेटलेस कॉम्पैक्ट पाउडर (Best waterproof compact)

फेसेस कनाडा का यह कॉम्पैक्ट पाउडर विटामिन ई और शीया बटर की अच्छाई के साथ आता है. यह एक हल्का पाउडर है जो फेस पर मैटीफाइंग इफैक्ट जोड़ता है.इस लाइटवेट कॉम्पैक्ट पाउडर को यूज़ करना बेहद आसान है. इससे आपकी स्किन काफी लाइट महसूस होती है. इसलिए आप इसे डेली यूज़ में भी शामिल कर सकती हैं.इस पाउडर की खासियत यह है कि ये लंबे समय तक चेहरे पर टिका रहता है, इसलिए आपको इसे बार-बार लगाने की ज़रूरत नहीं होगी.

कलरबार रेडियंट कॉम्पैक्ट पाउडर

कलरबार का यह कॉम्पैक्ट पाउडर मैट फिनिश देता है और आपके टोन को ब्राइट करता है. इसमें पौष्टिक गुण भी हैं और यह सभी प्रकार की स्किन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.इस पाउडर का मैट फिनिश दिन भर आपके मेकअप लुक को ज़िंदा रखता है. यह कॉम्पैक्ट पाउडर 16 घंटे तक टिका रहता है और आपको दिन भर एक फ्रेश और रेडिएंट लुक देता है.

ये भी पढ़ें:Best waterproof lipstick: अब पानी से नहीं पड़ेगा आपके लुक पर असर, आज ही इस्तेमाल करें ये वाटरप्रूफ लिपस्टिक शेड्स

लकमी मैट कॉम्पैक्ट पाउडर

यह कॉम्पैक्ट आपको सारा दिन मैटीफाइंग टैक्स्चर देता है. यह विटामिन ई से समृद्ध है और यह जल्दी ऑब्ज़र्व होने वाले फॉर्मूला के साथ आता है.

सुगर कॉस्मैटिक मैटिफाइंग कॉम्पैक्ट पाउडर

सुगर कॉस्मैटिक का यह कॉम्पैक्ट पाउडर एक मैटिफाइंग कॉम्पैक्ट पाउडर है जो ऑयल कंट्रोल करता है. यह विटामिन ई की अच्छाई से भरपूर है और इसमें एसपीएफ 15 मिनरल है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कम बजट में बढ़िया फोन की तलाश पूरी करेगा Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन, खरीदारी के लिए ये डील है परफेक्ट

0

Samsung Galaxy F13: सारे बुनियादी फीचर्स के साथ स्मार्टफोन खरीदना आज के समय में मुश्किल टास्क है खासतौर, से जब बात बजट में स्मार्टफोन लेने की आती है तो कई लोग कन्फ्यूजन में आ जाते हैं क्योंकि कुछ फोन्स में स्पेसिफिकेशंस ज्यादा मिल रहे होते हैं तो किसी फोन में कुछ दूसरी अच्छाइयों को देखकर हमारा मन उस फोन को लेने का करता है हालांकि मार्केट में कुछ ऐसे फोन हैं जो किफायती रेंज में सारे बुनियादी फीचर्स के साथ आते हैं. हमारा यह लेख सैमसंग गैलेक्सी F13 स्मार्टफोन के बारे में होने वाला है बताएंगे कि यह फोन आपके लिए कितना बेहतर है तो चलिए फिर जान लेते हैं.

Samsung Galaxy F13 के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग के द्वारा ऑफर किए जाने वाले इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाती है जो एलसीडी पैनल के साथ जोड़ी गई है.परफॉर्मेंस के लिहाज से इसमें Exynos 850 प्रोसेसर कंपनी की तरफ से दिया जाता है. फोन को कंपनी 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश करती है हालांकि, इसकी रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन में प्रोटेक्शन के लिए नॉक्स सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर दिया गया है. इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएसबी कनेक्टिविटी और एनएफसी की सुविधा भी दी गई है. फोन स्मार्टफोन 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही काम करता है.

बैटरी और कैमरा

बैटरी और कैमरा की बात करें तो आपको किफायती रेंज में निराशा हाथ नहीं लगने वाली है. इसमें 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं कैमरा की बात करें तो इसमें रियर पैनल पर सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि 50-मेगापिक्सल के प्राथमिक सेंसर के साथ आता है 2- मेगापिक्सल का ultra-wide कैमरा भी इसमें दिया गया है. सेल्फी के लिए कंपनी 8- मेगापिक्सल का कैमरा प्रदान करा रही है. इसमें डिजिटल जूम, ऑटोफ्लश फेस डिटेक्शन और टच टू फोकस जैसे फीचर्स मिल जाते हैं सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Asus Zenbook S13 OLED: किफायती दाम में आता है प्रीमियम दिखने वाला आसूस का ये जबरदस्त लैपटॉप , जानें स्पेक्स और कीमत

कीमत और उपलब्धता

सैमसंग के द्वारा इस फोन को 64GB और 128GB कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया जाता है. इसके 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये जबकि 128GB कॉन्फ़िगरेशन वाले स्मार्टफोन को 16,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसमें कूलिंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. फोन कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खरीददारी के लिए उपलब्ध है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hyundai Creata की खटिया खड़ा करने जल्द आ रही है Citroen C3 Aircross कार, जानें लॉन्चिंग से लेकर कीमत तक की डिटेल

0

Citroen C3 Aircross : फ्रांसीसी वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने हाल ही में सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस से पर्दा उठाया है, जिसके बाद से ही ग्राहकों में इसके लॉन्चिंग को लेकर इंतज़ार बना हुआ है. बता दे इस कार को 5 और 7- सीटर जैसे दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा. यह कार सिट्रोएन की सी3 हैचबैक पर आधारित है. लेकिन यह उससे अधिक बड़ी और अधिक स्पेस के साथ आएगी.

Citroen C3 Aircross
Citroen C3 Aircross

वहीं, इस कार को एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स के साथ पेश किया जायेगा. साथ ही इसका लुक भी काफी कमाल का होने वाला है. यह कार लॉन्चिंग के बाद हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस और टोयोटा हाइराइडर जैसी कारों को टक्कर देने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें : Bajaj Chetak के दिलों पर बिजली गिराने जल्द आ रही है Hero Maestro Electric Scooter, 5 घंटे में होगा फुल चार्ज

Citroen C3 Aircross : पॉवरट्रेन

बात करें इसमें मिलने वाले इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें सी3 हैचबैक वाले 1.2L NA पेट्रोल इंजन के साथ एक 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन का भी देखने को मिल सकता है. ये क्रमशः 82PS/115Nm और 110PS/190Nm का आऊटपुट देने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा.

Citroen C3 Aircross : फीचर्स

कॉम्पैक्ट एसयूवी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और सात इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और मैनुअल एसी भी मिलने की उम्मीद है. वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें डुअल-फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिलेंगे.

लॉन्चिंग और कीमत

बात करें इसके लॉन्चिंग को लेकर तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दिया है. किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि से अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. वहीं, इसे 9 लाख रुपये की कीमत पर पेश करने की उम्मीद है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asus Zenbook S13 OLED: किफायती दाम में आता है प्रीमियम दिखने वाला आसूस का ये जबरदस्त लैपटॉप , जानें स्पेक्स और कीमत

0

Asus Zenbook S13 OLED: इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने वाली दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी आसूस के द्वारा पिछले दिनों सबसे पतला लैपटॉप मार्केट में लांच किया गया था. हम आसूस जेन बुक s13 ओलड लैपटॉप के बारे में बात कर रहे हैं. कंपनी के द्वारा भारतीय मार्केट में पेश किए गए इस ओलेड लैपटॉप के बारे में कहा गया कि यह दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है जिसका वजन 1 किलोग्राम और मोटाई 11 एमएम की है. इस आर्टिकल में हम आपको इसी लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल में जानकारी देने वाले हैं.

Asus Zenbook S13 OLED स्पेसिफिकेशंस

आसुस के द्वारा ऑफर किए जाने वाले इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसको सुपर कंपैक्ट अंदाज में पेश किया जाता है. इसका वजन महज 1 किलोग्राम है जबकि मोटाई 11 एमएम की है. लैपटॉप को रीसाइकिल्ड मटेरियल से निर्मित किया गया है. 13.3 इंच की डिस्प्ले के साथ आने वाला यह लैपटॉप 16:10 2.8K ASUS Lumina OLED पैनल के साथ जोड़ा गया है. पैनल में 100% डीसीआई पी-3 कवरेज पैनटोन वैलिडेटेड, कलर रेंडरिंग और वे 7 डिस्प्ले एचडीआर ट्रू ब्लैक 500 सर्टिफिकेशन जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं. परफॉर्मेंस के लिहाज से इसमें 32जीबी तक Lpddr5 रैम दी गई है तो प्रोसेसर इंटेल कोर i7 13वीं पीढ़ी का मिल जाता है.

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के तौर पर कंपनी इसमें वाईफाई 6E, ब्लूटूथ 5.2,दो थंडर बोल्ट 4 पोर्ट, यूएसबी 3.0 जेन टू पोर्ट, एचडीएमआई 2.1 और 3.5 एमएम के ऑडियो जैक प्रदान करती है. अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें इंफ्रारेड सेंसर के साथ FHD 3DNR वेब कैमरा, दिया गया है वहीं डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी बूस्टर जैसी सुविधाएं भी इसमें देखने को मिल जाती हैं. 10 एमएम ट्रैवल बैकलाइट चिकलेट कीबोर्ड और 65 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 63 Whr बैटरी दी गई है.

ये भी पढ़ें: Fossibot F3600: ये चलता फिरता डिवाइस नहीं होने देगा बिजली की दिक्कत, धड़ल्ले से चलेंगे कूलर-पंखे, जानें क्या है खासियत

कीमत

Asus Zenbook S13 OLED की कीमत और उपलब्धता के बारे में बात करें तो इसे आसुस इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत कंपनी की तरफ से 1,4,990 लाख रुपये रखी गई है बता दें वीवोबुक लैपटॉप की नई सीरीज की सीमा 40,990 रुपये से शुरू होती है. कंपनी के यह लैपटॉप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, विजय सेल्स और रिलायंस के डिजिटल स्टोर्स पर आसानी से मिल जाएंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल