Home Blog Page 266

GST काउंसलिंग की हुई बैठक,जानें अब आपको क्या मिलेगा सस्ता और महंगा

0

GST: जब से जीएसटी कानून आया है तब से अधिकतर सभी वस्तुओं को टैक्स के दायरे में ले लिया गया है . जो वस्तुएं टैक्स से बाहर हैं और जिन वस्तुओं पर टैक्स लगाया जा चुका है उनकी समीक्षा और नई दरों को लागू करने के लिए जीएसटी काउंसलिंग की बैठक होती है. हाल ही में हुई जीएसटी काउंसलिंग की 52 वीं बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. आइए इन फैसलों के बारे में आपको बताते हैं.

शराब हो सकती है सस्ती

बड़ी खबर यह है कि जीएसटी काउंसलिंग ने रॉ मैटेरियल एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल में जहां एक और छूट देने का फैसला किया है वही औद्योगिक प्रयोग के लिए आने वाले रॉ मैटेरियल एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल पर 18% जीएसटी लगाने का निर्णय लिया है. उम्मीद की जा रही है कि जीएसटी काउंसलिंग के इस फैसले से शराब की कीमतों में थोड़ा उतार आ सकता है.

ये भी पढ़ें :PPF और GPF पर अब कितना मिलेगा ब्याज,जानें वित्त मंत्रालय निर्णय 

पैकेजिंग वाले मोटे अनाज के आटे पर लगेगा टैक्स  

इसके साथ ही जीएसटी काउंसलिंग में ऐसे मोटे अनाज जिसको पैकेजिंग करने के बाद लेबल लगाया जाएगा. उस पर 5% टैक्स लगाने का निर्णय लिया है अगर इस मोटे अनाज के आटे खुले में बेचा जाएगा तो उस पर किसी प्रकार का जीएसटी नहीं लगेगा.

अध्यक्ष और सदस्यों की अधिकतम आयु का किया गया निर्धारण

इसके साथ ही इस बैठक में एक बड़ा फैसला लेते हुए जीएसटी अपील न्यायाधिकरण के चेयरमैन और मेंबर्स की अधिकतम आयु को निश्चित करने का निर्णय भी किया गया है . जानकारी के मुताबिक अध्यक्ष की आयु  अधिकतम 70 वर्ष होगी जबक सदस्यों की अधिकतम आयु 67 वर्ष होगी.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

नशे की लत से पाना चाहते हैं छुटकारा तो अपनाएं ये उपाय, महीने भर में मिलेगी मुक्ति

Get Rid of Addiction: नशे की लत से छुटकारा के लिए सरकार कई तरह के प्लान तैयार करती है लेकिन फिर भी नशे का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. लोग नशे से छुटकारा पाने के लिए भी कई तरह के उपाय करते हैं लेकिन सही तरीके से उपयोग न कर पाने की वजह से मुक्ति नहीं मिल पाती है. आइए जानते हैं कुछ उपाय के बारे में जिनके सहायता से नशे जैसी गंभीर समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

नशा से ऐसे पाएं छुटकारा

• मन पर कंट्रोल: नशे से छुटकारा पाने के लिए मन पर कंट्रोल रखना सबसे जरूरी होता है. यदि आप अपने मन पर कंट्रोल कर लेते हैं तो नशा से कम समय में मुक्ति पा सकते हैं.

• लोगों से सम्पर्क: ज्यादा नशा करने वाले व्यक्ति को नशे से छुटकारा दिलाने के लिए अधिक लोगों के संपर्क में रहना चाहिए. अकेले रहने से भी व्यक्ति नशा का शिकार हो सकता है.

• होम्योपैथिक दवाएं: होम्योपैथिक की दवाओं के सेवन से भी नशे से छुटकारा पाया जा सकता है. नशा मुक्ति केंद्र द्वारा बुप्रेनारफिन नामक दवा का प्रयोग कर नशे से राहत दिलाने की कोशिश की जाती है.

• शारीरिक व्यायाम: नशे से छुटकारा पाने के लिए सुबह कसरत करना सबसे जरूरी होता है. कसरत करने से सुबह नींद सही समय पर खुल जाती है और दिनचर्या भी अच्छा रहता है. इसलिए रोजाना कसरत नशे पर कंट्रोल पानी में मददगार हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Black Rice: काला चावल इन बीमारियों में रामबाण का करता है काम, जानें सेवन के फायदे और सही तरीका

दिल और दिमाग पर बुरा असर

रोज-रोज दारू शराब और धूम्रपान के सेवन से दिल और दिमाग दोनों पर बुरा असर पड़ता है. ज्यादा नशा करने से रक्तचाप का अस्तर तेजी से बढ़ जाता है जिसके कारण हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है. नशा दिल और दिमाग के साथ साथ किडनी फेफड़ा और लीवर पर बुरा असर डालता है. कई बार नशा के सेवन से हार्ट अटैक और किडनी फेल होने के कारण व्यक्ति की मौत भी हो जाती है.

संभव नहीं होता है अचानक छोड़ना

यदि आप नशे से तुरंत मुक्ति चाहते हैं और अचानक शराब और धूम्रपान का सेवन छोड़ देते हैं तो यह आपके दिल को प्रभावित कर सकता है. अचानक नशा छोड़ने से कुछ दिन बाद फिर से नशे लत लग जाती है. नशा से मुक्ति के लिए धीरे-धीरे मात्रा में कमी करनी चाहिए.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IRCTC इस स्पेशल पैकेज में 4 दिन तक घुमाएगा 
ऊटी-कन्नूर,खर्चा भी आएगा बेहद कम,पढ़ें डिटेल 

0

IRCTC Ooty Madumalai Tour package: अगर आप दक्षिण भारत में खूबसूरत पहाड़ियों में ठंडे मौसम के बीच परिवार के साथ जाने जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपको खूबसूरत पहाड़ी जगहों में शुमार ऊटी कन्नूर की यात्रा कराने के लिए स्पेशल पैकेज लेकर आई है उटी तो अपनी प्राकृतिक सुंदर का सुंदरता के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है. आइए आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के बारे में आपको विस्तार से बताते है.

इस तारीख से होगा शुरू 

आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज को ऊंटी मुदुमलाई टूर पैकेज नाम दिया है. टूर पैकेज के अंतर्गत आपको चेन्नई से ट्रेन में बैठाया जाएगा और उसके बाद बस से ऊटी मुदुमलाई के जंगल आदि की ट्रैकिंग करवाई जाएगी और खूबसूरत नजारों झरनों को दिखाया जाएगा. इससे टूर पैकेज की शुरुआत 12 अक्टूबर से होगी.

ये भी पढ़ें :IRCTC दे रहा है कंबोडिया और वियतनाम घूमने का बेहतरीन मौका,कम खर्चे लूट सकेंगे पूरे मजे,देखें डिटेल 

इतने दिन रहने का मिलेगा मौका 

पर्यटकों  को आईआरसीटीसी की तरफ से 4 दिन और 5 रातों ठहरने की व्यवस्था होगी. खाने के पैसे आपको खुद से वही देने होंगे यानी आईआरसीटीसी की तरफ से खाने की व्यवस्था नहीं की जाएगी.

इतना आएगा खर्चा

इस पैकेज की खर्च की बात करें तो इसमें अगर एक व्यक्ति की बुकिंग होती है तो उसे ₹20650 देने पड़ेंगे. वहीं अगर 2 व्यक्ति शेयरिंग में टिकट बुक करते हैं तो उन्हें 10850 देने होंगे और 3 लोग शेयरिंग में टिकट बुक करते हैं तो उन्हें 8350 देने होंगे. अगर बच्चे साथ जाएंगे तो उनके लिए 6150 और देने होंगे.़

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

गजब की डील मात्र 6,499 रुपए में मिल रहा Motorola E13, जल्दी करें ऑर्डर

0

Motorola E13 Discount: अगर आप अपने लिए एक स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं. लेकिन आपका बजट कम है तो आपके लिए फ्लिपकार्ट पर चल रहे बंपर सेल में मोटोरोला कंपनी आधे से भी कम कीमत में स्मार्टफोन ऑफर कर रही है. दरअसल, कंपनी Motorola E13 को 40% डिस्काउंट के साथ कई और छूट पर ऑफर कर रही है. आइए जानते है कैसे आप इस स्मार्टफोन को कैसे खरीद सकते है और इस फोन में क्या खास है?

Motorola E13 में क्या खास ?

• कंपनी इस फोन को दो वैरियंट में पेश की है. जिसमें एक 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है.

• इस फोन को 5 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्पले दिया हुआ है.

ये भी पढ़ें: 4 हजार की छूट पर मिल रहा OnePlus का 11R Solar Red एडिशन, जल्दी करें बुक

• इसमें बेहतर कैमरा सेटअप के लिए 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया हुआ है.

• इसमें Unisco T606 प्रोसेसर भी दिया गया है.

• कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 5000 mAh की बैटरी के साथ 10 वाट के वायर चार्जिंग सपोर्ट से लैस किया है.

• कंपनी का दावा है कि एक बार के फुल चार्ज में इस स्मार्टफोन से आप 24 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं.

• इसके अलावा वाई-फाई, ब्लूटूथ यूएसबी टाइप सी पोर्ट चार्जिंग और 3.5 मिमी ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है.

क्या चल रहा ऑफर ?

• कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को 10,999 रुपए की कीमत के साथ मार्केट में उतारा है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रहे बिग बिलीयन सेल में आप इस स्मार्टफोन को 40% डिस्काउंट के साथ 6,499 की कीमत में खरीद सकते हैं.

• इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% का अतिरिक्त छूट मिल सकता है.

• अगर आप एक्सिस बैंक एंड सिटी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो भी आपको 10% का एक्स्ट्रा छूट मिल सकता है.

• फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपए की बचत हो सकती है.

• ध्यान रहे की ये कीमत और छूट केवल 11 अक्टूबर तक मान्य है.

नोट:- लेख में बताई गई कीमत को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट से लिया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Black Rice: काला चावल इन बीमारियों में रामबाण का करता है काम, जानें सेवन के फायदे और सही तरीका

Black Rice For Health: काले चावल को बेगानी चावल के नाम से भी जाना जाता है. आमतौर पर इसका सेवन साबुत अनाज के रूप में किया जाता है. काले चावल का सेवन उपवास के दौरान भी किया जा सकता है. काले चावल में नियमित चावल की तुलना में अधिक आयरन फाइबर और प्रोटीन के तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के पोषण को मजबूती देते हैं.

Black rice
Use of Black Rice in Panacea

काले चावल के सेवन के फायदे

• आंखों की रोशनी में सुधार: आंख की रोशनी से संबंधित समस्या से परेशान व्यक्ति काले चावल का सेवन कर सकता है. काले चावल के सेवन से आंखों की रोशनी तेज होती है.

• शुगर लेवल कंट्रोल: ब्लड शुगर लेवल हाई होने के दौरान भी काले चावल का सेवन किया जा सकता है. हाई ब्लड शुगर के दौरान इसका सेवन सबसे लाभकारी माना जाता है.

• मोटापा से छुटकारा: काले चावल में विटामिन ई के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो मोटापा से छुटकारा दिलाने में सहायता करते हैं.

ये भी पढ़ें : सुबह उठते ही फोन का उपयोग जान के लिए बन सकता है खतरा, जानें कैसे

• सूजन से राहत: काले चावल में कैल्शियम और फास्फोरस के तत्व भी पाए जाते हैं जो सूजन से रह दिलाने में मदद करते हैं. लंबे समय से सूजन की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए काले चावल का सेवन किया जा सकता है.

• लीवर और पाचन में सुधार: काले चावल के सेवन से पेट फूलना और गैस जैसी समस्या संविधान पाया जा सकता है काली चावल में प्रचुर मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो मल त्याग के बाद को साफ करता है.

काले चावल का कब करें सेवन

शरीर में पोषक तत्वों की कमी के दौरान काले चावल का सेवन किया जा सकता है. खासकर इसका उपयोग उपवास के दौरान भी किया जाता है. आंखों की रोशनी को ठीक करने के लिए भी काले चावल का सेवन किया जा सकता है. काले चावल को खास दोपहर के वक्त खाना सबसे अच्छा माना जाता है.

काले चावल को पकाने का सही तरीका

काला चावल सामान्य चावल की तरह ही पकाया जाता है. यह चावल बहुत ही पुराना होता है इसलिए इसे धोते समय खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. काले चावल को पकाने के लिए पहले अच्छे से धो लेना चाहिए उसके बाद चावल की मात्रा के दुगुने पानी को डालकर कुकर की 2/3 सिटी लगा देनी चाहिए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

25 kmph की टॉप स्पीड, कीमत भी 60 हजार से कम, इस दीवाली घर ले आएं यह धांसू ईवी स्कूटर

0

Benling Kriti: सस्ते ईवी स्कूटर काफी पसंद किए जाते हैं। घर के आसपास सामान लेने जाना हो या फिर कॉलेज, स्कूल इन ईवी स्कूटरों की डिमांड सिटी के साथ देहात में भी बढ़ी है। इसी सेगमेंट में 60 हजार से कम कीमत में एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलता है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 60 किलोमीटर तक चलता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Benling Kriti की।

धाकड़ मोटर और सेफ्टी फीचर्स

इस शानदार ईवी स्कूटर में फिलहाल केवल एक ही वेरिएंट ऑफर किया जाता है। इसमें ट्रेंडी तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह इलेक्ट्रिक स्क्टर बाजार में 56,781 हजार रुपये में मिलता है। इसमें हाई पावर के लिए 250 W की मोटर मिलती है। सेफ्टी का इस स्कूटर में खासा ध्यान रखा गया है। स्कूटर के अगले पहिए पर डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Toyota की धांसू SUV कार, 26 की माइलेज और कीमत 11 लाख से कम

25k mph की टॉप स्पीड

Benling Kriti फुल साइज electric scooter है। इसमें हाई टॉर्क के लिए दमदार लिथियम बैगरी दी गई है। यह बैटरी महज चार घंटों में ही फुल चार्ज हो जाती है। इस स्कूटर में 25k mph की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें आरामदायक सफर के लिए सिंगल सीट दी गई है। Kriti e-scooter में 250W, 48V का बैटरी पैक मिलता है।

स्मार्ट की का ऑप्शन मिलता है।

इस स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्क्टर में 10-इंच के बड़े व्हील मिलते हैं। राइडर को गड्ढों में झटकों से बचाने के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फ्रोक और शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं। इस स्कूटर में एलसीडी कंसोल, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, स्मार्ट की, एकीकृत लॉकिंग सिस्टम और पार्किंग असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

सुबह उठते ही फोन का उपयोग जान के लिए बन सकता है खतरा, जानें कैसे

Use of Smartphone is Dangerous for Health: स्मार्टफोन का उपयोग आज के समय में आम बात बन गया है. यदि आप भी स्मार्टफोन के एडिक्ट हो गए हैं तो कई तरह की परेशानियों से परेशान हो सकते हैं. सुबह हो या रात बिस्तर पर फोन चलाने से तनाव और मेंटल संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है. जानकारी के अनुसार यदि आप फोन का लंबे समय तक प्रयोग करते हैं तो हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है. सुबह उठते ही फोन के उपयोग से बचना चाहिए.

फोन से दूरी अत्यंत जरूरी

सुबह सो कर उठते ही फोन के उपयोग से दूरी बनानी चाहिए. बार-बार मैसेज और नोटिफिकेशन को चेक करने की आदत कई तरह के चिंता का कारण बन सकती है. यदि आपको फोन चलाना हो तो सुबह उठकर सबसे फ्रेश हो लें और नाश्ता करने के बाद ही फोन का उपयोग करें. फोन का लंबे समय तक उपयोग एंजायटी का भी कारण बन सकता है.

ये भी पढ़ें: Health Tips: ठंडियों में कई बीमारियों को छू-मंतर कर देगा साग का सेवन, जानें उपयोग के फायदे और तरीके

ज्यादा इस्तेमाल हो सकता है खतरनाक

यदि आप फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं तो आपके शरीर में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. फोन से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक विकिरण डीएनए को बुरी तरह से प्रभावित करती हैं जिससे मानसिक रोग, कैंसर, हृदय रोग और डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है. सेहत को ठीक रखने के लिए दिन भर में फोन को एक से दो घंटे का प्रयोग सही हो सकता है.

फोन के उपयोग से आंखों पर बुरा असर

लंबे समय तक फोन के उपयोग से आंखों की पुतलियां सिकुड़ने लगती हैं जिससे नजरे कमजोर हो जाती हैं. लगातार लंबे समय तक उपयोग से फोन से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक करने आंख पर बुरा असर डालते हैं. लंबे समय तक फोन के उपयोग के बाद आंखों में पानी के सिम देने से राहत मिल सकती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hero Splendor या Bajaj Platina कौन सी हाई माइलेज बाइक है बेस्ट?, जानें कंपैरिजन

0

Hero Splendor Plus VS Bajaj Platina 100: इंडियन टू व्हीलर बाजार में 100 सीसी बाइक्स की हाई डिमांड है। यह बाइक हाई माइलेज देती हैं और इनकी कीमत भी कम होती है। इस सेगमेंट की दो धांसू बाइक हैं Bajaj की Platina और Hero Splendor. आइए आपको इन दोनों बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Hero Splendor Plus

इस बाइक में जानदार 97.2 cc का इंजन दिया गया है। यह सड़क पर चलते हुए अधिकतम 81 kmph की माइलेज देता है। बाइक में 785 mm की सीट हाइट मिलती है। बाइक में आगे टेलिस्कोपिक फोक्र और पिछले टायर पर डुअल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है। जिससे खराब रास्तों पर अधिक झटके महसूस नहीं होते।

4 स्पीड ट्रांसमिशन

Hero Splendor Plus में 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आता है, जो इस बाइक को हाई स्पीड जेनरेट करने में मदद करता है। बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक है। इसमें 7.91 bhp की पावर मिलती है। यह बाइक शुरूआती कीमत 91,701 हजार रुपये आती है।

ये भी पढ़ें: Toyota की धांसू SUV कार, 26 की माइलेज और कीमत 11 लाख से कम

Bajaj Platina 100

बाइक शुरुआती कीमत 67808 हजार रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। बाइक सड़क पर 90 km/h की टॉप स्पीड देती है। यह 70 kmpl की माइलेज देती है। Bajaj Platina 100 में चार कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इसमें 102 cc का DTS-i इंजन है। यह हाई परफॉमेंस बाइक है।

ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm का

बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm का है। बाइक में कुल करीब 117 kg का वजन है। इसमें ओडोमीटर, 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में टर्न इंडिकेटर, आरामदायक सस्पेंशन और दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें शॉर्प नॉज लाइट दी गई है। यह आरामदायक सिंगल सीट के साथ आती है

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ICC World Cup: भारत का पहला विश्वकप मुकाबला आज, जानें मौसम का हाल, प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट

0

ICC World Cup: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 5वां विश्वकप मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला चेन्नई में होगा. इस मुकाबले के लिए दोनो ही टीमें पूरी तरह से तैयार दिख रहीं हैं. आपको बता दें भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला 2 बजे शुरू हो जाएगा. इस मुकाबले में भारत से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. दरअसल हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया है.

जानें मौसम का हाल

ICC World Cup ,Chennai Cricket Stadium
Chennai Cricket Stadium

मौसम की बात करे तो हल्के बादल छाए रहेंगे. हालाकि बारिश होने की संभावना बेहद कम है. तापमान 29° सेल्सियस रहेगा. वहीं आपको बता दें भारत का दोनो वार्मअप मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. भारत बिना वार्मअप मुकाबले के मैडम में उतर रहा है.

ये भी पढ़ें:ICC World Cup: भारत ने दोहराया इतिहास, सस्ते में निपटे सभी ओपनर्स

पिच रिपोर्ट

वही अगर पिच की बात करे तो इस पिच पर बल्लेबाज़ों को काफी मदद मिलती है. बल्लेबाज इस इस विकेट पर अच्छे रन खड़े कर सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजों को शुरुआती समय में पूरी मदद मिलेगी. स्पिनर्स भी इस मुकाबले में काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं.

किसका पलड़ा भारी

वही भारत और ऑस्ट्रेलिया की बात करे तो दोनो ही काफी मजबूत टीम है. लोगों को भारत के कप्तान रोहित शर्मा, घातक बल्लेबाज विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करे तो सबकी नजर डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल और कमिंस पर टिकने वाली है. भारत के लिए यह मुकाबला बेहद खास होने वाला है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी/जोश इंग्लिस, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, सीन एबॉट/जोश हेज़लवुड, पैट कमिंस (कप्तान).

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इस SUV पर जबरदस्त ऑफर, आज खरीदें और अगले साल से भरना शुरू करें किस्त

0

Citroen C3 Aircross: Citroen की स्मार्ट गाड़ियां धीरे-धीरे इंडियन कार मार्केट में अपने पैर पसार रही हैं। इसी कड़ी में कंपनी की नई बिग साइज एसयूवी लॉन्च होने वाली है। इस कार का नाम है Citroen C3 Aircross. यह बड़े टायर साइज के साथ आती है।

कई लोन स्कीम ऑफर

अपनी इस नई गाड़ी पर कंपनी धांसू ऑफर दे रही है। दरअसल, 31 अक्टूबर 2023 तक अगर आप इस कार को बुक करवाते हैं और EMI का ऑप्शन लेते हैं तो आपको अगले साल यानि 2024 से किस्त भरनी होगी। इस लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा।

ये भी पढ़ें: Toyota की धांसू SUV कार, 26 की माइलेज और कीमत 11 लाख से कम

सभी एडवांस फीचर्स

इस नई कार में10.2-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। कार में एयरबैग, एबीएस और हिल होल्ड असिस्ट जैसे धाकड़ सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। यह शानदार कार बाजार में पहले से मौजूद Hyundai Creta और Kia Seltos को चुनौती देगी। इसमें आरामदायक सस्पेंशन दिए गए हैं

रिवर्स कैमरा और अलॉय व्हील

कार का टॉप मॉडल 12.34 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नई कार के तीन वेरिएंट पेश किए जांएगे। इसमें 5 सीट का भी ऑप्शन मिलेगा। इसमें चार कलर ऑप्शन मिलेंगे। कार में रिवर्स कैमरा और अलॉय व्हील मिलेंगे।

कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm

कार में 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया । कार में में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) मिलता । कार 18.5 kmpl की माइलेज देगी। इसमें 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार 110 PS की पावर देगी। इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm का है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें