Home Blog Page 1066

Tata Tiago Price: अगर आप भी टाटा की कार खरीदने का सोच रहे हैं तो हो जाएं सावधान

0

Tata Tiago Price: आप भी अगर Tata Motors की हैचबैक कार टियागो लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको जानकर जोरदार झटका लग सकता हैं कि अब इस कार को खरीदते वक्त 20 हजार रुपये तक एक्स्ट्रा चार्ज देने होंगे. हम आपको बता दे कि इस कार का ना केवल पेट्रोल वेरिएंट बल्कि CNG मॉडल भी महंगा किया गया है.

Tata Tiago
Tata Tiago car

सभी वेरिएंट्स के लिए कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई है, केवल कुछ ही मॉडल्स की कीमतों में इजाफा हुआ हैं. आइए अब आपको बताते हैं कि टाटा टियागो का कार के कौन-कौन से वेरिएंट की कीमत बढ़ाई गई हैं.


Tata Tiago Hatchback Car Price:

इस टाटा कार के XTA वेरिएंट की कीमत में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, Tata Tiago CNG XT मॉडल की कीमत में भी 20 हजार का इजाफा हुआ हैं.

1.Tata Car price:-Tata Tiago XT petrol model price-6 लाख 74 हजार 900 रुपए(एक्स शोरूम)


2. Tata Tiago XT iCNG Model price- 7 लाख 09 हजार 900 ररुप( एक्स शोरूम)


बेस वेरिएंट हुए इतने महंगे:

टाटा टियागो XE और XTO के पेट्रोल वेरिएंट तो वहीं सीएनएजी मॉडल के XE और XM मॉडल्स की कीमत में 5 हजार रुपये का इजाफा किया गया है.

1.Tata Tiago XE price- 5.44 लाख (एक्स शोरूम)


2. Tata Tiago XT price – 6.19 लाख (एक्स शोरूम)

8 हजार रुपये तक महंगे हुए ये मॉडल्स:

टाटा टियागो के XZ+ DT, NRG XT, XZ+ DT iCNG और XZA+ DT मॉडल्स की कीमत में 8 हजार रुपये का इजाफा किया गया है. वहीं, इस कार के अन्य वेरिएंट्स जैसे कि NRG AMT, Z+, XZ+ iCNG और XZA+ की कीमत में 7 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई हैं.


इन मॉडल्स की नहीं बढ़ी कीमत:

वहीं दूसरी तरफ कुछ समय पहले लॉन्च हुए Tata Tiago NRG CNG मॉडल की कीमत में किसी भी तरह की कोई बढ़ोतरी फिलहाल नहीं की गई हैं. वर्तमान समय में NRG CNG की कीमत 7.44 लाख( एक्स शोरूम)रुपए है.टाटा टियागो XT Rhythm वेरिएंट की भी कीमत में इजाफा नहीं किया गया है.

ये भी पढ़े: BMW Mortorrad: BMW जल्द ही लॉन्च करने वाली है BMW S 1000 RR लॉन्च, कीमत सुनकर आप भी चौंक जाएंगे

Online shopping fake reviews: अगर आप भी 5 स्टार रेटिंग देखकर करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग? तो आपके लिए है ये खबर जरूरी

0

Online shopping fake reviews: हमारे और आपके घरों में ऑनलाइन शॉपिंग करना आम हो गया है.ज्यादातर लोग किसी प्रोडक्ट को मंगाने से पहले उसके रिव्यू चेक करते हैं.यानि ग्राहक इस बात की संतुष्टि चाहता है कि, उसका प्रोडक्ट क्वालिटी के लिहाज से बेहतर हो.

मोदी सरकार ने ऑनलाइन शॉपिंग और सभी तरह की फेक रेटिंग देने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. फेक रिव्यू पर सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की हैं, उसके तहत अब सभी तरह की रेटिंग वाले रिव्यू पहले ही पेज पर दिखाने होंगे

5 स्टार रेटिंग अब नहीं कर सकेगी गुमराह(5 star rating will no longer be able to mislead)

अभी तक ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अक्सर लोगों को रिझाने के लिए किसी एवरेज प्रोडक्ट की क्वालिटी को भी बहुत बेहतर बताकर बेच देतीं थीं.इसे ऐसे समझिए कि, जिस प्रोडक्ट की आप वेबसाइट में 5 स्टार रेटिंग या शानदार रिव्यू देखकर मंगा रहे हैं. जरूरी नहीं कि, वो प्रोडक्ट वाकई उतना बेहतर हो.दरअसल, आजकल कंपनियां किसी लो क्वॉलिटी प्रोडक्ट को भी पेड रिव्यूज के जरिए बेस्ट प्रोडक्ट कैटेगरी में दिखा देती हैं.जिससे प्रभावित होकर लोग भी उन प्रोडक्ट्स को तुरंत ऑर्डर कर देते हैं. फेक रिव्यू को केंद्र सरकार ने बड़ा कारोबार माना है.आप में कई लोग ऐसे हैं जो केलव रिव्यू देखकरप्रोडक्ट्स को खरीद लेते हैं.लेकिन ग्राहक के साथ प्रोडेक्ट्स के रिव्यू को लेकर फर्जीवाड़ा नहीं हो इसके लिए बकायदा फ्रेमवर्क तैयार किया गया.मंत्रालय की माने तो भारत ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है

पैसे देकर तारीफ लिखवाना पड़ेगा महंगा

उपभोक्ता मंत्रालय के मुताबिक, कई बार ई-कॉमर्स कंपनियां अपनी वेबसाइट या ऐप पर खुद अपनी किसी सर्विस या प्रोडक्ट्स का रिव्यू करवाती हैं. इसके लिए बाकायदा कई टीमें होती हैं. झूठी तारीफ करने वालों को इनाम के तौर पर कैश बैक या छूट दी जाती है. लेकिन अब कंपनियां ऐसा नहीं कर सकेंगी. अब इन रिव्यू को लिखवाने या पब्लिश कराने से पहले कंपनी को बताना होगा कि ये रिव्यू कब, किससे और क्यों करवाया। ये नियम सभी ई-कॉमर्स कंपनियों,सोशल मीडिया और उन प्लेफॉर्म पर लागू होगा,जो किसी न किसी रूप में रिव्यू को पब्लिश करती हैं.जो भी कंपनी इन नियमों का पालन नहीं करेगी या किसी कंज्यूमर की तरफ से मिलने वाली शिकायत पर कंपनियों पर जुर्माना लगाया जाएगा.फेक रिव्यू पर जारी निर्देशों के तहत अब सभी तरह की रेटिंग वाले रिव्यू पहले ही पेज पर दिखाने होंगे

Online Shopping Fake Reviews
रुपए देकर नहीं हो सकेगी तारीफ

फेक रिव्यू पर क्या–क्या हैं नियम ?

  • कंपनियों को रिव्यू की भाषा पर काम करना होगा,रिव्यू के नाम पर अपशब्द नहीं चलेंगे.
  • अगर कोई रिव्यू कर रहा है तो बिना उसकी इजाजत के उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की जाए,जिससे कंपनी उसे नुकसान न पहुंचा सकें.
  • रिव्यू के फैक्ट पर बात पहले ही वाक्य में होगें.ऐसा न हो कि पहले प्रोडक्ट्स पर अच्छे कमेंट हो बाद में नेगेटिव कंमेंट आगे तीन डॉट्स में छुपा दिए जाए.
  • राइवल कंपनी अगर किसी दूसरी कंपनी का नेगेटिव रिव्यू करवाए,तो फेमवर्क तैयार कर इसे भी रोकना होगा.
  • प्रोडक्ट्स या सर्विस को स्टार कैसै दिए इसे भी बताना होगा.

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy Watch5 : अगर चाहिए प्रीमियम स्मार्ट वॉच, तो ये है बेहतरीन ऑप्शन

BMW Mortorrad: BMW जल्द ही लॉन्च करने वाली है BMW S 1000 RR लॉन्च, कीमत सुनकर आप भी चौंक जाएंगे

0

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार,BMW Motorrad India 10 दिसंबर 2022 को सबसे प्रतीक्षित और रोमांचक मोटरसाइकिल, 2023 एस 1000 आरआर लॉन्च करने वाली हैं. अपकमिंग बाइक को सालाना अपडेट्स के अलावा पहले से बेहतर चेसिस और इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा. तो आइए जानते है इसकी विशेषताएं और एडवांस फीचर्स.


BMD Mortorrad: BMW अपनी नई सुपरबाइक 2023 BMW S 1000 RR को अगले महीने 10 दिसंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह मोटरसाइकिल कार जैसी पावर वाले 999cc इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी. इस इंजन की परफार्मेंस मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर होगी. आपको बता दें कि अपकमिंग बाइक BMW S 1000 RR का अपडेटेड वर्जन होगी. बीएमडब्ल्यू की नई बाइक की कीमत आपको चौंका सकती है, क्योंकि इसके दाम मौजूदा मॉडल के शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 19.75 लाख रुपए से ज्यादा रहने का अनुमान है. इतने में एक चमचमाती Mahindra XUV700 कार घर आ जाएगी.


अपकमिंग स्पोर्ट्स बाइक में नया चेसिस भी दिया गया है. BMW की फ्लैगशिप बाइक में चेसिस के साथ मोटसाइकिल के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है. बाइक निर्माता ने अपकमिंग मोटरसाइकिल के फ्रेम के स्ट्रक्चर में बदलाव किया है. वहीं नई बाइक के व्हीलबेस को थोड़ा लंबा किया गया है, जबकि ट्रेल में भी इजाफा हुआ है. ये सभी बदलाव अपकमिंग बाइक की बेहतर हैंडिंग और स्टेबिलिटी के लिए किए गए हैं.


स्पेसिफिकेशंस:


1. 999cc इनलाइन इंजन 4-सिलेंडर द्वारा संचालित की जायेगी. यह 207 BHP & 113 Nm उत्पन्न करता है.


2. Modified and updated winglets 10 किलो डाउनफोर्स गति का उत्पादन करने में सक्षम हैं.


3. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मौजूद हैं.


4. इसके व्हीलबेस की लंबाई 1140mm- 1458mm हैं.


5. इसमें ज्यादा लेटरल फ्लेक्स के साथ फ्रेम स्ट्रक्चर में बदलाव किए गए है, जिससे ऊबड़-खाबड़ सड़कों को पार करना आसान हो जाता है.


6. स्टीयरिंग रेक कोण को 23.1 से 23.6 डिग्री में बदल दिया गया है जिससे यह आराम से चल सकती है.


7. इसके ट्रिपल क्लैम्प ऑफ़सेट में मामूली कमी आई है.


8. इसके ट्रेल को 94 मिमी से बढ़ाकर 99 मिमी कर दिया गया है.


2023 BMW S 1000 RR: फीचर्स:


बीएमडब्ल्यू भारतीय बाजार में 2023 BMW S 1000 RR के यूरोपियन वर्जन की बिक्री करेगी. इसके फीचर्स की बात करें, तो अब इसके मौजूदा ट्रैक्शन कंट्रोल के अलावा स्लाइड कंट्रोल सिस्टम भी मिलेगा. ठीक इसी तरह BMW की नई सुपरबाइक में ब्रेक स्लाइड कंट्रोल फंक्शन भी जोड़ा गया है, जो ब्रेक लगाने पर पीछे के पहिये को आगे सरकाने के लिए जोड़ा गया है.

ये भी पढ़े: Scooter Comparison: Honda Activa 6G Vs Honda Activa 7G में कौन है सबसे बेस्ट, जाने पूरी डिटेल

Egg Salad Recipes: अब भूल जाएं खीरा टमाटर की सलाद, इस ठंडी ट्राई करें एग से बनने वाली टेस्टी सलाद, नोट करें रेसिपी

0

How To Cook: वैसे तो सलाद(salad) हर कोई खाना पसंद करता है, कुछ अपने डाइट के लिए तो कुछ अपने मुंह के स्वाद के लिए. लेकिन क्या आपको पता हैं कि रोजाना खाने वाले सलाद से कुछ हट कर भी ट्राइ किया जा सकता हैं. इसमें कुछ अलग चीजों को मिलाकर उसे और टेस्टी और हेल्दी बनाया जा सकता है. यहां हम आपको प्रोटीन से भरपूर कुछ एग सलाद रेसिपीज के बारे में बताएंगे,जिन्हे आप आसानी से घर में मौजूद समान से बना सकते हैं.


Salad Recipes: जब भी हम कुछ लाइट और हेल्दी खाने की सोचते हैं, तो ऐसे में सलाद के ऑप्शन को चुनना बेस्ट रहता है, जिसे हम ऑलटाइम डाइट का हिस्सा बनाए रख सकते हैं. सलाद के नाम पर हर बार खीरा-टमाटर और प्याज को खाना ये अब पुराना हो चुका है. किसी भी तरह की सलाद में कुछ अलग चीजों को मिलाकर उसे और टेस्टी और हेल्दी बनाया जा सकता है. यहां हम आपको प्रोटीन से भरपूर कुछ एग सलाद रेसिपीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे कई हेल्थ बेनेफिट्स मिलते हैं और इनके स्वाद की तो बात ही अलग हैं. चलिए बिना देर किए आज का शानदार रेसीपी को जानते हैं.


एग टोमेटो सलाद:


इसके लिए 4 बारीक कटे हुए टमाटर, 2 बारीक कटे हुए प्याज, 3 लहसुन की कली, 4 उबले हुए अंडे, एक चम्मच काला नमक, एक चम्मच काली मिर्च पाउडर और एक चम्मच ऑलिव ऑयल लें. इन सभी इंग्रेडिएंट्स को बाउल में डालें और नमक, काली मिर्च और ऑयल को इनमें मिक्स करें. आपकी एग टोमेटो सलाद तैयार है. इस सलाद से शरीर में फाइबर की कमी दूर होगी और पेट हेल्दी रहेगा.


पोटेटो एग सलाद(Salad):


1 किलो आलू, 350 ग्राम उबले हुए अंडे, 250 ग्राम मेयोनीज, 20 ग्राम नमक, 10 ग्राम कालीमिर्च, 20 ग्राम हरा धनिया, 20 ग्राम ग्रीन अनियन लें. पहले आलू को उबाल लें और इसकी स्किन को हटा लें. अब उबाले हुए अंडों को बारीक काट लें और इसमें धनिया और ग्रीन अनियन को काटकर मिलाएं. बाउल में इन सभी इंग्रेडिएंट्स को डालें और अच्छे से मिलाएं. आपकी पोटेटो एग सलाद तैयार हैं.


ग्रीन बीन्स वाली एग सलाद(Salad):


इसके लिए आपको करीब 650 ग्राम ग्रीन बीन्स, 2 चम्मच ऑलिव ऑयल, 2 चम्मच बटर, एक कप वाइटब्रेडक्रम्ब्स, एक अंडा और नमक की जरूरत पड़ेगी. इसे बनाने के लिए एक बड़े पैन में पानी में नमक डालकर उसे उबालें. अब इसमें बीन्स को डालें और कुछ देर के लिए पकाएं.

अब बीन्स को साइड में निकाल लें और थोड़ा ड्राई होने पर इसे बाउल में एड करें. अब पैन में फिर से ऑयल लें और ब्रेडक्रम्ब्स को फ्राई करें. इसके लिए बाद इसमें धनिया, अंडा और बाकी चीजों को पैन में डालें. रोस्ट होने पर इन्हें बीन्स वाले बाउल में डालें और अच्छे से मिलाएं.


Broccoli वाली एग सलाद:


इसके लिए सबसे पहले 250 ग्राम ब्रोकली, 2 हरी प्याज, एक गाजर, 5 लहसुन की कालिया, 4 बॉयल किया अंडा, 2 चम्मच ऑलिव ऑइल, स्वादानुसार नमक, टेस्ट के लिए चाट मसाला या जलजीरा लें. सबसे पहले ब्रोकली को काट लें फिर उसे पानी में उबालें, उसके बाद पैन में ऑइल गर्म करेंऔर 2 कटी हुई हरी मिर्च, लहसुन और प्याज डालें फिर उसमे ब्रोकली को थोड़ी देर भुने, फिर बारीक कटी गाजर डाले, कुछ देर भुनने के बाद एग को डाले साथ ही धनिया पत्ता भी डाले उसके बाद स्वाद अनुसार नमक और चाट मसाला डाले. अब आपका सलाद तैयार हैं.

Disclaimer: आशा हैं मेरे द्वारा बताई गई रेसीपी आप इस ठंडी जरूर ट्राई करेंगी..

ये भी पढ़े:  Wrinkles Tips: अगर आपके चेहरे पर भी उम्र से पहले आ गई हैं झुर्रिया,छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का करे इस्तेमाल

Samsung Galaxy Watch5 : अगर चाहिए प्रीमियम स्मार्ट वॉच, तो ये है बेहतरीन ऑप्शन

0

Samsung Galaxy Watch5: अगर आपको प्रीमियम स्मार्ट वॉच चाहिए तो और ज्यादा ऑप्शन नहीं है,तो Samsung Galaxy Watch5 प्रीमियम स्मार्टवॉच आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इस स्मार्टवॉच में कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं. Samsung Galaxy Watch5 की कीमत लगभग 30 हजार रुपये रखी गई.लेकिन अगर आप कई बार ऑनलाइन सेल में थोड़ें कम दामों पर भी मिल सकती है

Samsung Galaxy Watch5 पिछले वर्जन से काफी ज्यादा इम्प्रूवमेंट्स के साथ आती है. अगर आपको राउंड डायल में स्मार्ट वॉच चाहिए ये आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है. यानी ये लगभग परफैक्ट है.ये स्मार्ट वॉच अलग-अलग कलर्स में अवेलेबल है.

Samsung Galaxy Watch5
SamsungGalaxyWatch5

Samsung Galaxy Watch5:जबरदस्त हैं इसके फीचर्स

अवेलेबल है दो साइज

ये स्मार्ट वॉच दो साइज के साथ मार्केट में अवेलेबल है. इसे 40mm या 44mm साइज में खरीदा जा सकता है.जिस वजह से इसका डायल बहुत ज्यादा बड़ा नहीं है.इस लिए ज्यादातर लोगों के हाथ में ये फिट बैठेगी. इसमें रोबोस्ट मेटल फ्रेम डिजाइन दिया गया. यानी आउटडोर में भी इसकी स्क्रीन विजिबल होती है.

जबरदस्त है इसका परफॉर्मेंस

Samsung Galaxy Watch5 का सॉफ्टवेयर काफी क्लीन है.सैमसंग ने अपने Wear OS 3 के हिसाब से ऑप्टिमाइट किया है.कंपनी ने इस इंटरफेस का नाम One UI वॉच दिया है.जिन लोगों ने पहले सैमसंग की स्मार्टवॉच नहीं ली है वो भी इसके फीचर्स बहुत आसानी से समझ जाएंगे. इसमें लेफ्ट से स्वाइप करने पर नोटिफिकेशन को एक्सेस किया जा सकता है. जबकि आप अपने फेवरेट टाइल्स को राइट स्वाइप करके एक्सेस कर सकते हैं. एंड्रॉयड फोन की तरह इसमें ऊपर से नीचे स्वाइप करने पर कई टॉगल आइटम्स मिलेंगे.

डिस्प्ले

Samsung Galaxy Watch5

Samsung Galaxy Watch5 सर्कुलर Super AMOLED स्क्रीन के साथ आती है. इसमें 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ दी गई है. यानी आउटडोर में भी इसकी स्क्रीन विजिबल होती है.

Samsung Galaxy Watch5 के फिटनेस फीचर्स

अगर आप फिटनेस फ्रीक है तो ये स्मार्ट वॉच आपके लिए है. फिटनेस फीचर्स की बात करेंगे कंपनी ने इसमें बहुत सारे फीचर्स दिए है.इसमें BioActive सेंसर का इस्तेमाल किया है.इसमें फिटनेस का ऑटोडिटेक्स फीचर काफा जबरदस्त है. इससे स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर ECG, जैसे कई फीचर्स हैं.वहीं एक इसमें जबरदस्त फीचर है बॉडी कंपोजिशन एनालिसिस का.इस फीचर्स के आप अपनी बॉडी कंपोजिशन एनालिसिस को ट्रैक कर सकते हैं जो कि महंगी प्रीमियम स्मार्ट वॉच में आती हैं.इस स्मार्टवॉच के हेल्थ डेटा को Google Fit के साथ भी सिंक किया जा सकता है. आप चाहे तो Samsung Health ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस स्मार्ट वॉच में एक्सरसाइज ट्रैकिंग फीचर बढ़िया काम करता है. आपके चलने या वर्क आउट करने पर ये उसे ट्रैक कर लेता है. 

कॉलिंग

इस स्मार्ट वॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का भी फीचर दिया गया है. फोन कनेक्ट रहने पर आप वॉच से ही कॉल पर बातचीत कर सकते हैं. फोन कनेक्ट नहीं रहने पर भी इस फीचर को एक्सेस किया जा सकता है. इस स्मार्ट वॉच की आवाज क्वालिटी ठीक है

ये भी पढ़ें:Anti-Ageing : रुक जाएगा बुढ़ापा, हमेशा जवां दिखेंगे आप, अगर इन ‘एंटी एजिंग फूड’ को डाइट में करेंगे शामिल

Anti-Ageing : रुक जाएगा बुढ़ापा, हमेशा जवां दिखेंगे आप, अगर इन ‘एंटी एजिंग फूड’ को डाइट में करेंगे शामिल

हर किसी की चाहत होती है कि वो जवां दिखे, वुढ़ापा उसे छू भी न जाए. लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं है. ये सभी जानते है कि बढ़ती उम्र को रोका नहीं जा सकता, लेकिन इसकी गति को धीमा जरूर किया जा सकता है .कई बार लोग एंटी एजिंग लोशन और क्रीम लगाते है कि झुर्रियां उनके चेहरे पर ना आए,लेकिन ऐसा होता नहीं.कई बार इस प्रोडेक्ट्स का लाभ कम नुकसान ज्यादा होता है.

अगर आप एक हेल्थी लाइफस्टाइल को अपनाते हैं,तो बढ़ती उम्र के निशान आपके चेहरे के साथ शरीर पर कम दिखाई देंगे. खान-पान की ऐसी कई चीजें हैं जिनमें एंटी-एजिंग (Anti-Aging) गुणों से भरपूर पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो उम्र के निशान को चेहरे पर बनने के प्रोसेस को धीमा करते हैं.

एंटी एजिंग फूड से देर से आएंगी झुर्रियां

एंटी एजिंग फूड से रुकेगा बुढ़ापा (Anti aging food will stop old age)

पपीता (Papaya)

अगर आप पपीते (Papaya) को अपने नाश्ते में शामिल करते हैं, तो ये आपकी स्किन में लचीलापन बढ़ाने और झुर्रियां घटाने में मदद करता है.गुणों की खान पपीता में कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से लड़ने में आपकी मदद करता है.

ब्लूबैरीज (Blueberries)

ब्लूबैरीज(Blueberries) एंटी एजिंग फूड का एक बेहतरीन विकल्प है.अगर आप इसे खाते हैं तो ये कोलाजेन लॉस को रोकता है,और स्किन में खुजली, जलन जैसी होने वाली समस्याओं को भी रोकने में मदद कर सकता है.

ग्रीन टी(Green Tea)

जो उम्र बढ़ने की गति को धीमा करना चाहते हैं उन्हें ग्रीन टी को जरूर अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. एंटी एजिंग डाइट में ग्रीन टी (Green Tea) इसलिए शामिल है क्योंकि इसमें पोलिफेनोल पाए जाते हैं जो उम्र बढ़ने की गति को धीमा करने के लिए जाने जाते हैं. इतना ही मार्केट में कई तरह के ग्रीन टी फेस मास्क (Face Mask) आ गए हैं. इन फेस मास्क को आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं.

ड्राईफ्रूट्स (Dreid fruits)

अगर आप किसी भी तरह की एंटी एजिंग क्रीम नहीं लगाना चाहतें है,तो केवल ड्राईफ्रूट्स खाकर आप जवां रह सकते हैं. क्योंकि ड्राईफ्रूट्स में पाए जाने वाले गुण आपको हमेशा जवां रख सकते हैं.आपको काजू, बादाम, किशमिश और अखरोट, इन 4 सूखे नट्स का सेवन हर दिन करना चाहिए.

ब्रोकोली (Broccoli)

ब्रोकोली में एंटी एजिंग और स्किन एलेर्जी को रोकने वाले गुण पाए जाते हैं. शरीर को कोलेजन के उत्पादन के लिए विटामिन सी की जरुरत पड़ती है, ये प्रोटीन है जिससे स्किन को मजबूती और लचीलापन मिलता है. ब्रोकोली में एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.

पालक (Spinach)

पालक के फायदे हम बचपन से सुनते आ रहे हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि पालक सुपर हाईड्रेटिंग और एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है. पालक में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है.ये कोलेजन को बढ़ाने में मदद करता है. कोलेजन स्किन को टाइट और चिकना बनाने में मदद करता है

Disclamer: यहां दी गई जानकारी केवल समान्य जानकारी पर आधारित है,इन फूड्स को खाने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें

ये भी पढ़ें: Bridal Lehnga: आप भी बनने वाली हैं दुल्हन,तो ये डिजाइनर लुक करें ट्राई, लगेंगी गजब की खूबसूरत

Scooter Comparison: Honda Activa 6G Vs Honda Activa 7G में कौन है सबसे बेस्ट, जाने पूरी डिटेल

0

Scooter Comparison : Honda Motor’s की स्कूटर एक्टिवा 6G और एक्टिवा 7G को उसके शानदार लुक, पावरफुल माइलेज, और एडवांस फीचर्स के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में खरीददार कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सी मॉडल बेस्ट हैं. लेकिन अब चिंता करने की कोई बात नहीं है. हम लेकर आए हैं आपके लिए सभी समस्याओ का समाधान.

आज हम दोनो मॉडल के बीच के अंतर को बताएंगे, जिससे आप जब भी स्कूटर खरीदने जाए तो तुरंत ही अपने बजट के अनुसार खरीदे.एक्टिवा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और ACG साइलेंट मोटर स्टार्टर समेत कई फीचर्स और टेक्नोलॉजी से युक्त है.

Honda Activa 6G:


Activa 6G वेरिएंट्स:


Honda Activa 6G दो वेरिेएंट एक्टिवा 6जी एसटीडी और एक्टिवा 6जी डीएलएक्स में उपलब्ध है. Honda Activa 6G के डीलक्स वेरिएंट के लिए आपको स्टैंडर्ड एडिशन की तुलना में कुछ ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे. वहीं डीलक्स वेरिएंट में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को छोड़कर, दोनों वेरिएंट फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कलर के मामले में लगभग एक जैसे हैं.


Activa 6G कलर:


होंडा एक्टिवा 6जी कई रंगों में उपलब्ध है. जनरल ब्लैक और पर्ल प्रीसियस व्हाइट से लेकर, पैलेट में मैट मैग्निफिशेंट कॉपर मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, डिसेंट ब्लू और रेबेल रेड मैटेलिक भी शामिल हैं. स्कूटर में फ्रंट के डिज़ाइन में कुछ बदलाव भी किए गए हैं, जो इसे एक नया रूप देते हैं.


Honda Activa 6G; स्पेसिफिकेशन और कीमत:


Honda Activa 6G में 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, PGM फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है। यह मोटर 8,000 RPM पर 7.68 bhp और 5,500 RPM पर 8.84 Nm का पीक टॉर्क देता है। इंजन एक सीवीटी के साथ आता है। वर्तमान में इसकी कीमत 72,400 रुपये से 74,400 रुपये है.


Activa 6G की माइलेज:


भारत के एक्टिवा की माइलेज सभी स्कूटर से बेहतर हैं, यदि इसे सही परिस्थितयों और तरीकों से राइड किया जाए तो तो स्कूटर प्रति लीटर 45 किलोमीटर का माइलेज दे सकता है. एक्टिवा 6जी के फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 5.3 लीटर है. यानि एक बार टैंक फुल कराने पर यह 240 किलोमीटर तक चल सकता है.


Honda Activa 7G:


Honda Activa 7G स्कूटर ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए आदर्श है जो परिवहन के सरल और सुखद तरीके की तलाश में है। यह एक ठाठ दिखता है जो शहर के निवासियों और यात्रियों के लिए आदर्श है, और इसके बुनियादी नियंत्रण इसे उपयोग करने में आसान बनाते हैं। इसके अतिरिक्त, आप दुर्घटनाओं की चिंता किक्यों कि Honda Activa 7G को कहीं भी ले जा सकते हैं, क्योंकि यह स्थिर और टिकाऊ है.


Honda Activa 7G इंजन:


इसमें 110 सीसी का फैन कूल्ड 4- स्ट्रोक इंजन दिया जा सकता है जो कि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी और साइलेंट स्टार्ट सिस्टम से लैस होगा।. इस इंजन की क्षमता 7.68 बीएचपी पावर और 8.79 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने की होगी.इस स्कूटर में 12 इंच की फ्रंट व्हील के साथ ही बहुत कुछ खास देखने को मिले. कंपनी नए होंडा एक्टिवा 7जी में एलईडी हेडलाइट, डि इंस्ट्रुमेंट कंसोल जैसे फीचर्स ऐड कर सकती है. इसकी कीमत भी एक्टिवा 6जी से कुछ अधिक रहने के अनुमान हैं.


Honda Activa 7G माइलेज:


भारत के स्कूटर सेगमेंट में सबसे अच्छे माइलेज में से एक है. यदि इसे सही परिस्थितयों और तरीकों से राइड किया जाए तो तो स्कूटर प्रति लीटर 55 किलोमीटर का माइलेज दे सकता है.


Activa 7G फिचर्स:


एक्टिवा 6G स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ पूरी तरह से डिजिटल डिस्पले सहित सुविधाओं से चूक गया था. लेकिन अपकमिंग स्कूटर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ पूरी तरह से डिजिटल डिस्पले जैसी सुविधाओं से लैस हो सकता है.


Honda Activa 7G की अनुमानित कीमत:


वैसे तो अभी होंडा एक्टिवा 7जी की कीमत के बारे में कंपनी के द्वारा प्रत्यक्ष रूप से किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई हैं किंतु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 79,000 रुपये होंगे.

ये भी पढ़े: Honda Activa 7G: जल्द ही घरेलू बाजार में होंडा एक्टिवा की होगी नई मॉडल लॉन्च, दिखी पहली झलक

Bridal Lehnga: आप भी बनने वाली हैं दुल्हन,तो ये डिजाइनर लुक करें ट्राई, लगेंगी गजब की खूबसूरत

Bridal Lehnga: शादी के दिन हर दुल्हन बेस्ट दिखना चाहती,आमतौर पर देखा गया है कि ज्यादातर ब्राइड्स अपने वेडिंग लहंगे की डिजाइंस को लेकर काफी कंफ्यूज रहती हैं। दुल्हन का वेडिंग लहंगा उसके जीवन में एक खास जगह रखता है.तो आप भी अगर नई नवेली दुल्हन बनने जा रहीं हैं, अपने लहंगे की डिजाइन को लेकर कंफ्यूज है.चलिए आज हम आपको बताते है की कैसे आप चुने अपनी शादी के लिए सबसे खूबसूरत लहंगा.हम आपकी इसमें मदद करेंगे जिससे आप अपने ब्राइडल डिजाइनर लहंगे के लुक को कंप्लीट कर सकें। 

ये डिजाइंस हैं ट्रेंडिंग (These Designs Are Trending)

वेलवेट डिजाइन लहंगा :

सोशल मीडिया (दुल्हन) पर छाया था मीनाक्षी का ये लुक

सर्दियों में वेलवेट के कपड़े पर डिजाइन किया गया लहंगा बिल्कुल परफेक्ट रहता है.वेलवेट डिजाइनर लहंगा आपको एक रॉयल लुक देगा और लीग से हटकर होगा.आप अगर मैरून कलर का लहंगा लेती हैं तो ये आपको काफी स्टाइलिश लुक देगा.सब्यसाची के लहंगे को पहनी ये दुल्हन सोनाक्षी अग्रवाल है,इसका ये लुक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा

मल्टी-कलर्ड विद थ्रेड और सीक्वेंस वर्क:

अदिति शर्मा का डिजाइनर लुक

ब्राइड्स ट्रेडिशनल रेड कलर की जगह कुछ हटकर ट्राई करना चाहती है.ऐसे में मल्टी थ्रेड वर्क एंब्रॉयडरी ब्राइडल लहंगा आपको एक खास लुक दे सकता है. ‘देवो के देव महादेव’ फेम मोहित रैना की दुल्हन अदिति शर्मा ने इसी तरह का लहंगा पहना था जो काफी ट्रेंड किया था

आइवरी लहंगा:

मिहिका बजाज वेडिंग लुक

अगर आप अपनी शादी में कुछ हटकर ट्राई करना चाहती है तो आप ये लुक ट्राई कर सकती है. आपको ये ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक देगा.ये जरूरी नहीं कि आइवरी के साथ आप ऑरेंज या रेड के शेड्स ही पहनें। आइवरी के साथ आप कंट्रास्ट शेड्स भी पहन सकती हैं।

रेड Bridal Lehnga विद वेस्टर्न लुक :

कैट का ब्राइडल लुक

अगर आप रेड कलर का लहंगा पहनना चाहती है तो इसे वेस्टर्न लुक के साथ ट्राई करें. ने अपनी शादी में लाल रंग का वेडिंग लहंगा पहना था.जिसमें वो गजब की खूबसूरत लग रही थी.आप इस लुक को अपना लुक बना सकते हैं, जिससे आपकी शादी वाले दिन किसी की नजह आपसे नहीं हटेगी

गोल्डन Bridal Lehnga:

Bridal Lehnga
अंकिता लोखंडे वेडिंग लुक

अगर आप रेड कलर लहंगा अपनी वेडिंग वाले दिन नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप गोल्डन कलर का लहंगा पहन सकती है.स्मोकी आई लुक के साथ गोल्डन लहंगा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा

ये भी पढ़े: Superfood Ragi: गुणों की खान है ये सुपरफूड, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान, इसके बिना आपकी थाली है अधूरी

Thanksgiving Day 2022: इस थैंक्सगिविंग डे बनाएं स्पेशल केक,परिवार दोस्तो और के साथ मनाएं खुशियां

0

अमेरिका में थैंक्सगिविंग फेस्टिवल बहुत ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर घूमने जाते हैं. तरह तरह के स्वादिष्ट डिश बनाकर खाते हैं. इस खास मौके पर आप भी अपने परिवार और मित्रों को स्पेशल स्ट्रॉवरी केक बनाकर खिला सकते हैं.


Thanksgiving Day: साल थैंक्सगिविंग डे 24 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन अगर आप घर पर पार्टी रख रहे हैं तो इस दौरान आप स्ट्रॉबरी केक भी बना सकते हैं. यहां केक बनाने की एक बहुत ही आसान रेसिपी दी गई है. इस टेस्टी केक को आप आसानी से घर बना सकते हैं. ये केक बहुत स्वादिष्ट होता है. बड़े हों या बच्चे ये केक सभी को बहुत पसंद आएगा.


आईए जानते है स्ट्रोवरी केक बनाने की विधि…..


सामग्री(Materials):


1 कप मैदा
¾ कप चीनी
1 टी स्पून बेकिंग पाउडर
½ टी स्पून बेकिंग सोडा
½ कप तेल/बटर
½ कप दही
70 मि.ली दूध
1 टी स्पून स्ट्रॉबेरी एसेंस
1 टी स्पून रेड फ़ूड कलर
आइसइंग के लिए—
200 ग्राम व्हिपड आइसइंग क्रीम
200 ग्राम स्ट्रॉबेरी
½ कप चीनी
स्ट्रॉबेरी जेल के लिए-
300 ग्राम वाइट चॉकलेट
100 ग्राम क्रीम
1 टी स्पून रेड फ़ूड कलर
आवश्यकता अनुसार स्ट्रॉबेरी प्यूरी


केक बनने की प्रक्रिया:


step 1
सबसे पहले एक बाउल में तेल और चीनी को मिलाकर क्रीमी होने तक फेंट लें।अब दही डालें और अच्छी तरह से फेंटे.


Step 2
अब एक छलनी की सहायता से इसी मिश्रण में मैदा, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा डालकर छान लें.


Step 3
अब थोड़ा थोड़ा दूध डालते हुए मिश्रण को मिक्स कर लें।अब इसमें स्ट्रॉबेरी एसेंस और फ़ूड कलर डालकर मिक्स करें.


Step 4
इसी बीच एक कढ़ाई में नमक डालकर, ऊपर से एक स्टैंड और उसके ऊपर ग्रीस किया हुआ केक पॉट रखकर ढक दें और 5-7 मिनट के लिए प्रीहीट होने दे,मध्यम आंच पर.


Step 5
तैयार मिश्रण को केक पॉट में डालकर पहले 5 मिनट तेज आंच पर और फिर 25 मिनट के लिए धीमी आंच पर केक को पकने दें.


Step 6
30 मिनट के बाद टूथपिक की मदत से चेक कर लें, आवश्यकता हो तो 5 मिनट के लिए और बेक होने दे। तैयार होने के बाद केक को ठंडा होने दे.


Step 7
स्ट्रॉबेरी प्यूरी बनाने के लिए—एक पैन में कटी हुई स्ट्रॉबेरी और चीनी डालकर मध्यम आंच पर 4-5 मिनट तक चलाते हुए पका लें.


स्टेप 8
ठंडा होने के बाद मिश्रण को एक ब्लेंडर जार में डालकर प्यूरी बनाकर तैयार कर लें.


Step 9
एक बाउल में व्हिपड क्रीम और आवश्यकता अनुसार तैयार की हुई स्ट्रॉबेरी की प्यूरी और एसेंस डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.


Step 10
अब केक को दो लेयर्स में कट कर लें। एक भाग को केक बोर्ड के ऊपर रखकर थोड़ा सा शुगर सिरप चारो ओर डालें।(शुगर सिरप बनाने के लिए एक कटोरी में गुनगुना पानी और पिसी हुई चीनी को मिलाकर घोल बना ले)।अब केक लेयर के ऊपर तैयार की हुई आइस इंग क्रीम सभी तरफ से एक समान फैला ले.


Step 11
अब इसके ऊपर केक की दूसरी लेयर रखे, शुगर सिरप छिड़के और पूरे केक को आइस इंग क्रीम से कवर कर लें।केक को कुछ देर के लिए फ्रीज में सेट होने के लिए रख दें.


Step 12
स्ट्रॉबेरी जेल बनाने के लिए, एक बाउल में वाइट चॉकलेट को काटकर रखें, एक पैन में क्रीम को गर्म करें और चॉकलेट डालकर 5 मिनट के लिए ढक दे। अब मिश्रण को स्मूथ होने तक मिक्स कर लें। अब इसमें रेड फ़ूड कलर और स्ट्रॉबेरी की प्यूरी (इच्छानुसार, आवश्यकता अनुसार) डालकर मिक्स करें और तैयार केक के ऊपर एक समान फैला ले, केक को कुछ समय के लिए फ्रीज में सेट होने के रख दें.


Step 13
स्ट्रॉबेरी केक तैयार है, काटकर सर्व करें.


Disclaimer: आशा करती हूं कि थैंक्स गिविंग डे पर आप भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर इस रेसिपी को जरूर ट्राई करेंगे.

ये भी पढ़े: Jewellery Tips: क्या आप भी ब्लैक साड़ी पर ज्वेलरी को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं, जानिए पूरी डिटेल!

Honda Activa 7G: जल्द ही घरेलू बाजार में होंडा एक्टिवा की होगी नई मॉडल लॉन्च, दिखी पहली झलक

0

Honda Activa 7G: दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) जल्दी ही भारतीय बाजार में एक नया स्कूटर लॉन्च करने वाली है. एक्टिवा 7जी का पहली झलक मंगलवार को कंपनी ने दिखाया हैं. वर्तमान समय में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर को बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ कंपनी स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने नए स्कूटर के ऐसे समय टीज किया है,जब एक ही दिन पहले उसने भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल सीबी 300एफ (Honda CB300F) को लॉन्च किया था.


क्या कुछ है नया:


होंडा अपकमिंग स्कूटर के टीजर देखें तो पहली नजर में इसका फ्रंट बिल्कुल एक्टिवा की तरह है। इसमें एक्टिवा जैसे ही हेडलैंप और रियर व्यू मिरर्स के साथ ही टर्न इंडिकेटर्स और हैंडलबार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेक्स्ट जेनरेशन एक्टिवा, यानी होंडा एक्टिवा 7जी में मौजूदा एक्टिवा 6जी के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। एक्टिवा 7जी में 109.51cc सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिलेगा, जो कि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी और साइलेंट स्टार्ट सिस्टम से लैस होगा। इस स्कूटर में 12 इंच की फ्रंट व्हील के साथ ही बहुत कुछ खास देखने को मिले.


सालों से कर रहे थे इंतजार:

मीडिया रिपोर्ट की माने तो कहा जा रहा है कि नया स्कूटर होंडा एक्टिवा 7जी हो सकता है. 2 साल से इस स्कूटर का नया वर्जन लॉन्च नहीं होने के कारण एक्टिवा 7 जी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्टिवा अभी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. कंपनी होंडा एक्टिवा 6जी के अलावा अभी भारतीय बाजार में एक्टिवा 125, ग्रेजिया 125 और डिओ जैसे मॉडल भी बेच है. हालांकि एक्टिवा जैसी सफलता किसी अन्य मॉडल को नहीं मिली है.


एक्टिवा 7जी क्या हो सकते हैं फिचर्स:


खबरों के अनुसार, कंपनी होंडा एक्टिवा 7 जी को तीन वेरिएंट स्टैंडर्ड, स्पोर्ट्स और नॉर्मल में उतार सकती है. इसमें 110 सीसी का फैन कूल्ड 4- स्ट्रोक इंजन दिया जा सकता है. इस इंजन की क्षमता 7.68 बीएचपी पावर और 8.79 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने की होगी. कंपनी नए होंडा एक्टिवा 7जी में एलईडी हेडलाइट, डि इंस्ट्रुमेंट कंसोल जैसे फीचर्स ऐड कर सकती है. इसकी कीमत भी एक्टिवा 6जी से कुछ अधिक रहने के अनुमान हैं.

ये भी पढ़े:SUV Car’s: जल्द ही आप भी अपने घर ला पाएंगे अपनी मनपसंद कार, जल्द होगी SUV कार की एंट्री