Home Blog Page 1065

Moody’s Update: मूडीज ने भारत को दिया बड़ा झटका, GDP के अनुमान पर चली कैंची

0

Moodys Update: हाल ही में रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) को लेकर नया अनुमान जारी किया है. मूडीज ने यह बात गुरुवार को अपने विश्लेषण में कही है, जिसका शीर्षक ‘APAC आउटलुक: अ कमिंग डाउनशिफ्ट’ है. लगातार तीसरी बार मूडीज ने 2023 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान पहले के 8 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। रेटिंग एजेंसी का कहना है कि आने वाले साल में एशिया प्रशांत क्षेत्र में मंदी की उम्मीद नहीं है.

मूडीज के मुताबिक , इस क्षेत्र को ज्यादा ब्याज दरों और धीमी ग्लोबल ट्रेड ग्रोथ की वजह से रूकावटों का सामना करना पड़ेगा. मूडीज ने यह बात गुरुवार को अपने विश्लेषण में कही है, जिसका शीर्षक ‘APAC आउटलुक: अ कमिंग डाउनशिफ्ट’ है.


क्यों आ सकती हैं GDP मे गिरावट?


रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्नोलॉजी के साथ कृषि क्षेत्र में निवेश और प्रोडक्शन में बढ़ोतरी से भी फायदा मिलेगा. लेकिन, अगर ज्यादा महंगाई बनी रहती है, तो भारतीय रिजर्व बैंक अपने रेपो रेट को बढ़ाकर 6 फीसदी से पार कर देगा, जिससे जीडीपी ग्रोथ में गिरावट आ सकती है. मूडीज ने भारत की ग्रोथ रेट गिरकर 2022 में 8 फीसदी पर पहुंचने का अनुमान जताया था. रेटिंग एजेंसी ने अगस्त 2023 में ग्रोथ और गिरकर 5 फीसदी होने का अनुमान लगाया था. ग्रोथ रेट 2021 में 8.5 फीसदी रहा था.

रूस और यूक्रेन युद्ध से पहले APAC की स्थिति:

मूडीज ने कहा कि एशिया पैसेफिक (APAC) क्षेत्र की अर्थव्यवस्था धीमी पड़ रही है और यह व्यापार पर निर्भर क्षेत्र धीमी वैश्विक ग्रोथ के असर को झेल रहा है. वैश्विक औद्योगिक उत्पादन ठीक स्तर पर बना हुआ है. यह फरवरी महीने में अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था. यह रूस और यूक्रेन के युद्ध से पहले की स्थिति थी.

यूरोप, अमेरिका की वजह से ग्लोबल ग्रोथ पर पड़ेगा असर:


मूडीज एनालिटिक्स के चीफ APAC इकोनॉमिस्ट Steve Cochrane ने कहा कि चीन वैश्विक अर्थव्यवस्था में सिर्फ एक कमजोर लिंक नहीं है. उन्होंने कहा कि एशिया, भारत में भी अक्टूबर महीने में निर्यात में सालाना आधार पर गिरावट देखी गई है. उनका कहना है कि कम से कम भारत ग्रोथ के लिए चीन के मुकाबले निर्यात पर कम निर्भर रहता है.


क्षेत्रीय आउटलुक को देखें, तो मूडीज ने कहा कि हालांकि, भारत के साथ एशिया प्रशांत क्षेत्र की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्थाएं भी महामारी से जुड़ी पाबंदियों के हटने के बाद विस्तार कर रही हैं. हालांकि, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में सुस्ती की उम्मीद के साथ चीन में मुश्किल में फंसी अर्थव्यवस्था की वजह से 2022 का साल आर्थिक ग्रोथ के लिए अच्छा नहीं रहेगा.

मूडीज क्या हैं?

मूडीज को ‘मार्डन ब्रांड क्रेडिट रेटिंग एजेंसी’ का जन्मदाता माना जाता है. इसकी स्थापना जॉन मूडी ने किया था.1900 ईस्वी में सबसे पहले जॉन मूडी ने पहली बार सिक्युरिटी और अमेरिकी कंपनियों की रेटिंग दी. इस प्रकाशन ने स्टॉक, बांड , वित्तीय संस्थानों, सरकारी एजेंसियों , मैन्यूफैक्चरिंग, माइनिंग और फूड कंपनियों का आंकड़े के साथ रेटिंग किया था. इस प्रकाशन के बाद से अमेरिका में मूडीज की लोकप्रियता बढ़ने लगी. तथा 1913 आते – आते इसकी प्रतिष्ठा चारों और फैलने लगी.


आज दुनिया में तीन प्रतिष्ठित रेटिंग एजेंसियां है. उनमें मूडीज का नाम सबसे ऊपर है. 1924 में मूडीज ने पूरे अमेरिकन मार्केटिंग की रेटिंग की थी. आज मूडीज दुनियाभर के देशों की रेटिंग करती है. हालांकि स्टैंडर्स एंड पुअर्स मूडीज से भी पुरानी एजेंसी है और इसकी स्थापना हेनरी पुअर ने की थी.


क्रेडिट रेटिंग किसी भी देश के ऋण लेने व चुकाने की क्षमता का मूल्यांकन करती है.मूडीज रेटिंग का असर दुनिया भर के निवेशकों पर पड़ता है. अगर रेटिंग अच्छी आती है तो दुनिया के निवेशक उस देश का रूख करते हैं. स्टैंडर्स एंड पुअर्स और मूडीज के अलावा फिच अन्य प्रतिष्ठित रेटिंग एजेंसियां में शामिल है.

यह भी पढ़ें: Highest Paid Job: भारत की टाॅप 5 सरकारी नौकरियां जिनमें शानदार वेतन के साथ मिलती हैं कई और फैसिलिटीस

काम की बात: इन 5 बातों का रखेंगे हमेशा ख्याल, तो आपका फोन नहीं होगा सालों साल खराब, जानें

0

Smartphone: आजकल हम देखते हैं कि लोग बहुत जल्दी जल्दी अपने स्मार्टफोन (smartphone) को बदल देते हैं. कुछ लोगों शौक के लिए बदलते हैं कुछ लोग स्मार्टफोन इस लिए बदल देते हैं कि उनके स्मार्टफोन स्लो हो गया है. तो आज यहां हम आपको ऐसे 5 टिप्स बता रहे हैं, जिनके इस्तेमाल पर आपका पुराना फोन भी सालों-साल चलेगा और आपको नया फोन खरीदने की जरूरत महसूस नहीं होगी. तो आइए करते हैं शुरू.

1. फोन को रखें अपडेट

स्मार्टफोन कंपनियां बीच-बीच में आपके डिवाइस के लिए सिक्यॉरिटी और फीचर अपडेट जारी करती रहती हैं. जब भी आपके फोन के लिए कोई अपडेट आए तो उसे मिस न करें. इससे आपको फोन की सिक्यॉरिटी तो बेहतर होती ही है, साथ ही उसमें छोटी-मोटी कमियां भी दूर हो जाती हैं.

2. इन ऐप्स को करें डिलीट

हम सभी के स्मार्टफोन में एक सीमित स्टोरेज और रैम होती है. इस वजह से हमें सीमित ऐप्स ही फोन में रखने चाहिए. अगर आपके फोन में भी ऐप्स की एक लंबी लिस्ट है, तो उन ऐप्स को डिलीट कर दें जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते.

Smartphone:
#image_title

3. अच्छा कवर का करें इस्तेमाल

नया स्मार्टफोन लेते ही सबसे पहले इसके लिए एक अच्छा सा केस या कवर खरीदें. कई कंपनियां फोन के बॉक्स में ही सिलिकॉन बैक कवर देती हैं. आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपका स्मार्टफोन गिरने पर भी सुरक्षित रहेगा और टूटने से बचा रहेगा.

4. बैटरी का रखें खास ख्याल

स्मार्टफोन की बैटरी भी उसे लंबे समय तक चलने में मदद करती है, इसलिए बैटरी का खास ख्याल रखें। बैटरी को 0% तक पहुंचने का इंतजार न करें और समय पर ही चार्ज करते रहें.अगर बैटरी में कोई समस्या आ रही है, तो पूरे फोन को बदलने से बेहतर है कि आप सिर्फ बैटरी बदलवा लें.

5. डेटा का रखें बैकअप

आपके डेटा का बैकअप रखने से स्मार्टफोन की लाइफ पर कोई अंतर नहीं आने वाला. हालांकि जब भी पुराने फोन बदलने का समय आएगा तो आपके सभी कॉन्टैक्ट, फोटो, वीडियो और सेटिंग्स आसानी से नए फोन में आ जाएंगी. इसके लिए बेहतर होगा कि आप ऑटो-बैकअप ऑन रखें.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Sanitary Pads: सेनेटरी पैड हो सकता है जानलेवा, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

देश में करोंड़ों लड़कियां और महिलाएं सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल पीरियड्स के दौरान करती  हैं. अब तक हम और आप इसे एक सुरक्षित विकल्प मानते आ रहें हैं. कई बड़े-बड़े एक्टर्स पीरियड्स के दौरान सैनिटरी पैड के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए ऐड करते हैं.लेकिन क्या आप जानती है कि सैनिटरी पैड ही यूज करना महिलाओं के लिए जानलेवा बन सकता है.हमारा मकसद आपको डराने का नहीं बल्कि आपको सिर्फ जागरूक करने का है.

Chemical were found in napkins, causes cancer the study found

Sanitary Pads: सैनिटरी पैड से कैंसर का खतरा

सैनिटरी पैड को लेकर आई एक नई स्टडी में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए है.जी हां सैनिटरी नैपकिन में ऐसे केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो महिलाओं को कैंसर का रोगी बना सकता है. इतना ही नहीं आप बांझपन का भी शिकार हो सकती हैं. एक नई स्टडी से खुलासा हुआ है कि भारत में बनने वाले नामी-गिरामी कंपनियों के सैनिटरी नैपकिन कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का कारण बन सकते हैं.

Sanitary Pads: रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

दिल्ली स्थित टॉक्सिक्स लिंक नाम के एनजीओ ने ये स्टडी की है.ये स्टडी इंटरनेशनल पोल्यूटेंड एलिमिनेशन नेटवर्क के टेस्ट का हिस्सा है.इस स्टडी में भारत में सैनिटरी नैपकिन बेचने वाले 10 ब्रांड्स के प्रोड्क्टस को शामिल किया गया था.स्टडी के दौरान सभी सैंपलों में थैलेट  (phthalates) और वोलेटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड (VOCs) के तत्व मिले.हैरानी की बात है कि ये दोनों कैमिकल कैंसर सेल्स बनाने में सक्षम होते हैं. ये रिसर्च ‘मैन्स्ट्रुअल वेस्ट 2022’ रिपोर्ट में पब्लिश हुई है.स्टडी में ये बात सामने आई कि सैनिटरी नैपकि को बनाने में जिन खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता वो महिलाओं को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी दे सकती  हैं.इसके अलावा आपको डायबिटीज और दिल की बीमारी का खतरा भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें:Anti Aging Face Mask: बढ़ती उम्र को कम करेंगे ये एंटी एजिंग फेस मास्क, घर पर ही करें ट्राई और पाएं ग्लोइंग चेहरा

Flipcart Offer: फ्लिपकार्ट से खरीद पर iPhone की ये सीरीज दे रही है 7000 रुपये से अधिक का बंपर डिस्काउंट, जल्दी खरीदें

0

Flipcart Offer: जब भी लोगों के मन में ऑनलाइन शॉपिंग का ख्याल आता है तो वह फ्लिपकार्ट पर जाना ही पसंद करते हैं।फ्लिपकार्ट पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-गिफ्ट वाउचर और सुपुर्दगी पर नकद अदायगी (Cash on Delivery) के ज़रिये भुगतान किया जा सकता है।फ्लिपकार्ट अपने उपभोक्ताओं के लिए समय समय पर कई बेहतरीन ऑफर लाता रहता है। इसी कङी में हम बात कर रहे हैं iphone12 की जिसपर यूजर्स को 7000 रुपये से अधिक का डिस्काउंट मिल रहा है। चलिए जानते है इस फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में:

Flipcart Offer
i phone12

इंडिया में फ्लिपकार्ट पर Apple कंपनी के i phone12 मॉडल के 2020 के हैंडसेट पर 7,130 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है मूल्य ट्रैकर वेबसाइट की मानें तो इस स्मार्टफोन को भारत में 79,900 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।। इसके अलावा, ई-कॉमर्स कंपनी एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रही है, फ्लिपकार्ट पर आईफोन 12 की कीमत को कम करने के लिए यूजर्स बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं.

iPhone 12 की कीमत (iPhone 12 Price)


फ्लिपकार्ट ने iPhone 12 के 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 48,999 रुपये में शार्टलिस्ट किया गया है।मूल्य ट्रैकिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, 15 नवंबर को स्मार्टफोन की कीमत पहले 56,129 रुपये थी। यहां आपको बताते चलें कि इस iPhone 12 को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था, जिस वक्त इसकी कीमत 79,990 रुपये थी.

ये हैं ऑफर (here are the offers)

चुंकि आईफोन की कीमत में कटौती की गई है जिसके बाद इसकी कीमत ₹48999 हो गई है इसके अलावा यूजर्स एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं जिससे इस स्मार्टफोन की कीमत ₹17500 तक कम हो जाती है इकॉमर्स प्लेटफॉर्म फेडरल बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड लेन-देन पर 10 % या ₹1500 तक की अतिरिक्त छूट भी दे रहा है

iPhone 12 के फीचर्स (Features of iPhone 12)


इस iPhone 12 में सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ 6.1-इंच OLED डिस्प्ले पैनल है। इस स्मार्टफोन में बायोनिक चिपसेट सिस्टम है जिसमें 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन मौजूद है.

iPhone 12 का कैमरा (iphone 12 camera)


फोटोग्राफी के लिए iPhone 12 दो 12MP सेंसर के डबल रियर कैमरा सेटअप व 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए इसे IP68 रेटिंग भी मिली है। iPhone 12 USB-C से लाइटनिंग केबल के साथ आता है जोकि iPhone 12 को 17 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक टाइम देता है.

यह भी पढ़ें – BMW Mortorrad: BMW जल्द ही लॉन्च करने वाली है BMW S 1000 RR लॉन्च, कीमत सुनकर आप भी चौंक जाएंगे

Oppo के 50 MP वाले इस 5G स्मार्टफोन पर 10 हजार रुपए का मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, देखें डिटेल

0

Oppo Reno 8 5G: आप अगर Oppo के शानदार कैमरे वाले 5 G स्मार्टफोन को खरीदने की तलाश में हैं तो आपकी तलाश Oppo Reno 8 5G पर आकर खत्म हो सकती है. जी हां ये बेहतरीन स्मार्टफोन 50 MP कैमरे के साथ शानदार फीचर्स से लैस है. आइए इसकी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले की अगर बात की जाए तो इस फोन में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, 20:9 ऑस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 90Hz है. ये फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 1300 (6 nm) प्रोसेसर है. यह फोन 8GB और 128 स्टोरेज के साथ उपलब्ध है.

Oppo Reno 8 5G
#image_title

कैमरे की अगर बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 MP का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 MP का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 MP का तीसरा कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

पॉवर देने के लिए बैटरी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि सिर्फ 28 मिनट में 1-100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. यूएसेंसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिया गया है.

कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात की जाए तो Oppo Reno8 के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है, लेकिन ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 27,990 रुपये में इसे बेचा जा रहा है.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Highest Paid Job: भारत की टाॅप 5 सरकारी नौकरियां जिनमें शानदार वेतन के साथ मिलती हैं कई और सुविधाऐं

0

Highest Paid Job: वैसै तो एक अच्छी नौकरी पाना हर युवा का लक्ष्य होता है और फिर अगर चर्चा सरकारी नौकरी की हो तो बात ही क्या तो अगर आप भी अगर सरकारी नौकरी की चाह रखते और सरकारी क्षेत्र में करियर बना कर सफलता पाना चाहते हैं तो आज हम आपको इस लेख में बताएंगे और भारत की उन 5 सरकारी नौकरियों के बारे में जो शानदार वेतन के साथ और भी बहुत कुछ सुविधाऐं प्रदान कराती हैं तो आइए जानते हैं इऩ नौकरी के बारे में:

कि भारत में वह कौन कौन सी शीर्ष पांच नौकरियां हैं जो पैसे व रुतबे के साथ काफी कुछ फैसिलिटीस प्रोवाइड कराती हैं तो हम आपको बताएंगे उन जॉब्स के बारे में जो अच्छी सैलरी के साथ काफी सुविधाओं से है लैस!
आइए जानते हैं:

Highest Paid Job

आईएस और आईपीएस (IAS & IPS)

अगर बात भारत में सम्मानजनक जॉब की करें तो आईएएस और आईपीएस का नाम सबसे शीर्ष स्थान पर आता है इस जॉब को पाने के लिए कैंडिडेट को ग्रेजुएशन करने के बाद UPSC परीक्षा को पास करना पड़ता है चर्चा अगर वेतन की करेंं तो इनको प्रारंभिक वेतन ₹56100 से शुरू होता है (जिसमें DA, TA ,HRA अतिरिक्त है) जो कि 2:45 लाख से 3 लाख के बीच हो सकता है इसके अलावा इन्हें मुफ्त आवास सरकारी गाड़ी बिजली बिल में सब्सिडी व विदेश में मुफ्त शिक्षा जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)


जब बात हम बैंकिंग सेक्टर में जॉब की करें तो आरबीआई एक बेहतर विकल्प होता है आरबीआई की ग्रेड बी पोस्ट में ज्वाइन होने वाला कैंडिडेट डिप्टी गवर्नर के पद तक पहुंच सकता है एंट्री लेवल पर सैलरी ₹67000 इसमें DA इंक्लूड होता है सुविधाओं की बात करें तो रहने के लिए वीआईपी इलाके में फ्लैट बच्चों की शिक्षा का अलाउंस साल भर में 180 लीटर मुफ्त पेट्रोल व प्रत्येक वर्ष टूर के लिए एक लाख रुपए तक का पैकेज दिया जाता है.

रक्षा सेवा (Defence Service)


भारत की रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला यह क्षेत्र उस श्रेणी में आता है जो भारतीय सुरक्षा सेना का अहम हिस्सा है इन कैंडीडेट्स का सिलेक्शन NDA , CDS जैसी परीक्षाओं के द्वारा होता है इनके प्रारंभिक वेतन की शुरुआत प्रतिमाह ₹50,000 से होती है जो अधिकतम ढाई लाख रुपए तक जा सकती है प्लस इनको DA भी दिया जाता है हालांकि वेतन का निर्धारण पद के अनुसार होता है इनको भी तमाम सरकारी सुविधाएं जैसे सरकारी आवास परिवहन अलाउंस मेंटेनेंस अलाउंस , फ्री राशन व रिटायर होने पर पेंशन जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

इनकम टैक्स ऑफिसर (ITO)

इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर आप काफी रुतबे वाली नौकरी पा सकते हैं इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए एसएससी सीजीएल व यू पी एस सी जैसी परीक्षाओं को पास करना पड़ता है जिन में जॉब पाने के बाद आपका शुरुआती वेतन ₹60000 से अधिक तक हो सकता है इस फील्ड में आप इनकम टैक्स ऑफिसर से लेकर इनकम टैक्स कमिश्नर तक बन सकते वेतन के अतिरिक्त एक आईटीओ ऑफिसर को सरकारी कार और मुफ्त में सरकारी आवास भी मिलता है.

वैज्ञानिक और इंजीनियर (Sciencist & Engineer)


आज के दौर में विज्ञान के बिना हमारा जीवन असंभव सा है तो इसलिए साइंटिस्ट व इंजीनियर का रोल मानव जीवन में काफी महत्वपूर्ण है इस जॉब के कैंडिडेट को टेक्निकल फील्ड से उच्च स्तरीय पढ़ाई करनी होती है जिसके बाद ISRO, DRDO, BARC जैसे संगठन में नियुक्त हो सकते हैं बात वेतन की करें तो यह ₹55000 से एक लाख तक के बीच तक हो सकता है साथ ही सरकारी आवास ट्रैवल अलाउंस रैंटल अलाउंस कैंटीन में मुफ्त खाना व क्षमाही बोनस जैसी कई सारी सुविधाएं मिलती हैं.


यह भी पढ़ें: COPD: भूल कर भी न करे ये गलतियां,वरना आपकी एक गलती मौत के मुंह में ले जा सकती है

WHO Update: एक्शन में आया WHO, करने जा रहे हैं आने वाले महामारी का परीक्षण

0

WHO Update: पिछले दो सालों में कोरोना के अलावा , मंकी पॉक्स और निपाह जैसे वायरस से बड़े पैमाने पर जनहानि हुई है.ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पैथोजन्स की पहचान के लिए एक ऐसा लिस्ट बनाने जा रहा है, जो भविष्य में कोरोना जैसी महामारी को जन्म नहीं दे सके.


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल ही में बताया है कि वो ऐसे बैक्टीरिया, वायरस और सूक्ष्मजीवों की पहचान कर रहा है जो भविष्य में कोरोना जैसी महामारी का कारण बन सकते हैं. डब्ल्यूएचओ इन पैथोजन्स से निपटने के लिए भी सूची बनाएगा. इस रिसर्च के लिए डब्ल्यूएचओ 300 वैज्ञानिकों की एक टीम तैयार कर रहा है जो भविष्य में महामारी फैलाने वाले बैक्टीरिया और वायरस की पहचान करेगी. साथ ही ये टीम इन रोगाणुओं के टीके और इलाज पर भी काम करेगी.

क्या है Pathogens ?

Pathogens का मतलब होता है रोगजनक यानी बीमारी को जन्म देने वाला. इसमें विषाणु, जीवाणु, कवक और परजीवी शामिल हैं. इन सभी की वजह से अलग-अलग तरह की बीमारियों का जन्म होता है. ये किसी भी जीव, पेड़-पौधे या अन्य सूक्ष्म जीवों को बीमार कर सकते हैं. मानव जीवों के कारण होने वाले रोग को रोगजनक जाता है.


WHO जल्द ही जारी करेगी प्राथमिक रोगजनको की सूची:


डब्ल्यूएचओ के अनुसार, प्राथमिक रोगजनकों की सूची को अपडेट करने के लिए वैश्विक वैज्ञानिक प्रक्रिया शुरू की जा रही है जिसमें आने वाले खतरे से निपटने के लिए योजना बनाई जाएगी.डब्ल्यूएचओ ने बताया कि ये सब इसलिए किया जा रहा है ताकि पहले से बीमारी का पता होने पर पहले ही जनहित में कार्य किया जाए और जनहानि को कम किया जाए.


सूची में शामिल किए गए कई खतरनाक रोगजनक:


डब्ल्यूएचओ द्वारा प्राथमिकता वाले रोगजनकों की इस लिस्ट में कोविड- 19, इबोला वायरस, मारबर्ग वायरस, लस्सा फीवर, एमईआरएस, सार्स, जीका और डिजीज X शामिल हैं. इन रोगाणुओं को किसी भी महामारी के उत्पन्न होने की स्थिति में एक उपाय के तौर पर कड़ी निगरानी में रखा गया है.

डब्ल्यूएचओ द्वारा रोगजनकों की पहली सूची 2017 में प्रकाशित की गई थी. वर्तमान में कोविड -19, क्रीमियन-कॉन्ग हेमोररहाजिक बुखार, इबोला वायरस रोग और मारबर्ग वायरस रोग, लस्सा फीवर बुखार, मिडल ईस्ट रिस्पायरेटरी सिंड्रोम (MERS), सिंड्रोम और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (SARS), निपाह और निपाविरल रोग, रिफ्ट वैली फीवर, जीका और डिसीज X शामिल हैं.

X Disease पर विशेष ध्यान:

इस दौरान वैज्ञानिकों का विशेष ध्यान डिजीज X (अज्ञात रोगजनक) पर होगी. डिजीज X भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महामारी का कारण बन सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये कोरोना से बहुत ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं और अगर ये एक बार फैल गया तो इसे रोकना लगभग नामुमकिन होगा. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि 300 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों की टीम डिजीज X समेत 25 से अधिक वायरस के परिवारों और बैक्टीरिया के सबूतों पर काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: Anti Aging Face Mask: बढ़ती उम्र को कम करेंगे ये एंटी एजिंग फेस मास्क, घर पर ही करें ट्राई और पाएं ग्लोइंग चेहरा

Anti Aging Face Mask: बढ़ती उम्र को कम करेंगे ये एंटी एजिंग फेस मास्क, घर पर ही करें ट्राई और पाएं ग्लोइंग चेहरा

हर किसी की चाहत होती है कि वो सुंदर दिखे.लेकिन बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां और महीन रेखाएं दिखने लगती है.इसे दूर करने के लिए हम मार्केट में आने वाले कई महंगे एंटी-एजिंग फेस मास्क को ट्राई करते हैं.लेकिन केमिकल बेस्ड ये एंटी एजिंग फेस मास्क आपके चेहरे पर ग्लों लाने की बजाय नुकसान जरूर पहुंचाते हैं.

कई बार कुछ एंटी एजिंग फेस मास्क इतने महंगे होते है कि लोग इसे अफोर्ड ही नहीं कर पाते. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं  है. हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू एंटी एजिंग फेस मास्क लाए हैं जिसे लगाकर न केवल आपकी झुर्रियां कम होंगी बल्की आपके चेहरे का नूर वापस लौट आएगा.

एंटी-एजिंग फेस मास्क

कैसे बनाएं एंटी एजिंग फेस मास्क (How to make anti aging face mask)

केले का एंटी एजिंग फेस मास्क (Banana Anti Aging Face Mask)

Banana Anti Aging Face Mask

केले का इस्तेमाल स्किन को टाइट करने के लिए किया जाता है. केले में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा मौजूद होती है, जो झुर्रियों को कम करने में मदद करती हैं। आप एक पका हुआ केला लें. उसे एक बाउल में मैश कर लीजिए. केले के साथ आप दही को मिला लीजिए. इन दोनों का एक अच्छा पेस्ट तैयार कर लीजिए और इसके बाद इसे 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर छोड़ दीजिए. हफ्ते में आप इस फेस मास्क को दो बार अपने चेहरे पर लगा सकती हैं.

अंडे और हनी का एंटी एजिंग फेस मास्क (Egg and Honey Anti Aging Face Mask)

Egg and Honey Anti Aging Face Mask

इस मास्क को हनी और अंडे की मदद से आप बना सकती हैं. बाउल में दो टेबल स्पूल हनी ले लें और फिर अंडे का पीला भाग अच्छी तरह से फेंट कर बाउल में डाल लें.इसका एक पेस्ट तैयार हो जाएगा,फिर इसे सूखा होने तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें. मास्क को सूख जाने पर इसे ठंडे पानी से धो दें. ये मास्क आपकी त्वचा को टाइट करता है और सैगिंग से लड़ता है.

हल्दी और दही का एंटी एजिंग फेस मास्क (Anti aging face mask of turmeric and curd)

Haldi And curd face mask

इस मास्क को बनाने के लिए एक बाउल में दही और हल्दी को अच्छे से मिला लें.इसके बाद इस पेस्ट को अपनी स्किन पर अच्छे से धीरे-धीरे रब करें. थोड़ी देर बाद इस फेस मास्क को धो दे.आपको बता दें कि हल्दी इंस्टेंट ग्लो देती है.हल्दी में एंटी एजिंग न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं

सादे दही को फेस पर मास्क (Plain yogurt face mask)

एक बाउल में 1-2 स्पून ताजा दही. फिर इसे अच्छे से फेंट लीजिए. इस दही को चेहरे के साथ गर्दन पर धीरे धीरे मसाज करें.इसे स्किन पर 15 से 20 मिनिट के लिए रहने दें. फिर इसके बाद इसे धो दे. यकीन मानिए इसके बाद आपको अपने चेहरे में बदलाव नजर आएगा. दही स्किन के लिए एक नेचुरल मॉउस्चराइजर का काम करता है.

Disclaimer- इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: कैसे गंजेपन को दूर करेगा प्याज, बस अपनाएं ये घरेलू तरीके,होंगे काले घने और चमकदार बाल

Indian Railway: आखिर ट्रेन के बीच में ही क्यों लगे होते है AC Coach? जानिये इसके पीछे का रोचक कारण

0

Indian Railway:आपने कभी ना कभी INDIANRAILWAY में सफर तो जरूर किया होगा सफर के लिए जब भी आप अपनी ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन पर जाते है तब आपने बहुत सी ट्रेनों के आवागमन को देखा ही होगा साथ ही आपने ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर लगते हुए भी देखा होगा. उस दौरान अगर आपने गौर किया हो तो आपके मन में यह जिज्ञासा तो उठी ही होगी कि आखिरकार भारतीय रेल में AC Coach के डिब्बों को बीचो बीच में ही क्यों लगाया जाता है इसके पीछे बेहद खास वजह है.

Indian Railway
Indian Railway

ट्रेन में एसी कोच (AC Coach in train)


ट्रेन में सफर के लिए जब हम रेलवे स्टेशन पर अपनी गाङी का इंतजार कर रहे होते हैं तब ट्रेन के ठहराव की स्थिति में अगर हम गौर करें तो अक्सर हम ट्रेनों में लगे AC Coach को ट्रेन के बीचों बीच ही पाते हैं इसके पीछे का मकसद रेलवे द्वारा यात्रियों को उचित सुविधा प्रदान करना है सामान्य ट्रेन में कोचो का क्रम एक जैसा ही होता है सबसे पहले इंजन फिर जनरल कोच इसके बाद उसे कुछ स्लीपर कोच और फिर ट्रेन के बीचो-बीच एसी कोच और उसके बाद फिर उसी क्रम में वापस स्लिपर के बाद जनरल कोच और सबसे आखरी में होता है गार्ड रूम| गौरतलब यह है कि आखिरकार एसी कोच ट्रेन के बिल्कुल बीच में ही क्यों होते हैं तो आइए आपको बताते हैं इसके पीछे का राज:

यात्रियों की भीड़ का बैलेंस बनाने के लिेए (To balance the passenger rush)

जानकारी के अनुसार ट्रेन के बीच में अपर क्लास कोच और लेडीज कंपार्टमेंट होने के कारण स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की भीड़ का बैलेंस बनाना होता है क्योंकि ट्रेन में अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों का एक बड़ा समुदाय होता है जिसके लिए ट्रेन में सबसे आगे और पीछे की ओर जनरल बोगियों का प्रावधान रखा गया है सामान्य सी बात है कि यदि स्टेशन पर मौजूद भीड़ सबसे आगे और पीछे की ओर बढ़ जाएगी तो अन्य यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी.


निकास को सुगम बनाने के लिए (To facilitate exit)


भारतीय रेलवे में स्टेशन की बनावट प्रायः कुछ इस प्रकार होती है कि निकास द्वार स्टेशन के बीचो बीच में ही होता है ऐसे में ऐसी सफर करने वाले यात्री भीड़ से बचकर कम समय में स्टेेशन से एग्जिट कर जाते हैं जबकि प्लेटफार्म के दोनों सिरों पर या सामान्य कोचों की भीड़ बंट जाती है.


एक्सपेंसिव कोच के यात्रियों का रखा जाता है खास ध्यान (Special attention is given to the passengers of the expensive coach)


चूकिं एयर कंडीशन कोच में यात्रा करने वाले यात्री तुलनात्मक रूप से अधिक किराया देते हैं इसलिए अन्य यात्री को तुलना में उनकी सुविधा का विशेष ध्यान रखना होता है साइड में जनरल बोगी और बीच में ऐसी कोच होने से यात्रियों की भीड़ बंट जाती है जिससे अपर क्लास व लेडीज कंपार्टमेंट का सफर शुगम हो जाता है.


यह भी पढ़ें : Honda Activa 7G: जल्द ही घरेलू बाजार में होंडा एक्टिवा की होगी नई मॉडल लॉन्च, दिखी पहली झलक

Honor का कम कीमत वाला ये जबरदस्त फोन जल्द भारत में होने वाला है लॉन्च, देखें डिटेल

0

Honor ने Play Series का शानदार 5G स्मार्टफोन Honor Play 6C को चीन में लॉन्च कर दिया है. Honor Play 6C स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 4-सीरीज चिपसेट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है. आइए आपको बताते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ.

स्पेसिफिकेशन्स

Honor Play 6C में 6.517 इंच आईपीएस LCD डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) रेजॉलूशन है. ऑनर का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G चिपसेट के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है. स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड Magic UI 5.0 के साथ आता है. फोन में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.हैंडसेट मैजिक नाइट ब्लैक, ऑरोरा ब्लू और टाइटेनियम सिल्वर कलर में आता है.

बैटरी और रैम

इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. हैंडसेट 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है. फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है. ऑनर प्ले 6सी में 5G, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.

Honor
#image_title

कीमत

Honor Play 6C में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 12,700 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज का दाम करीब 15 हजार रुपये है. बहुत जल्द भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर