Bridal Lehnga: शादी के दिन हर दुल्हन बेस्ट दिखना चाहती,आमतौर पर देखा गया है कि ज्यादातर ब्राइड्स अपने वेडिंग लहंगे की डिजाइंस को लेकर काफी कंफ्यूज रहती हैं। दुल्हन का वेडिंग लहंगा उसके जीवन में एक खास जगह रखता है.तो आप भी अगर नई नवेली दुल्हन बनने जा रहीं हैं, अपने लहंगे की डिजाइन को लेकर कंफ्यूज है.चलिए आज हम आपको बताते है की कैसे आप चुने अपनी शादी के लिए सबसे खूबसूरत लहंगा.हम आपकी इसमें मदद करेंगे जिससे आप अपने ब्राइडल डिजाइनर लहंगे के लुक को कंप्लीट कर सकें।
ये डिजाइंस हैं ट्रेंडिंग (These Designs Are Trending)
वेलवेट डिजाइन लहंगा :
सर्दियों में वेलवेट के कपड़े पर डिजाइन किया गया लहंगा बिल्कुल परफेक्ट रहता है.वेलवेट डिजाइनर लहंगा आपको एक रॉयल लुक देगा और लीग से हटकर होगा.आप अगर मैरून कलर का लहंगा लेती हैं तो ये आपको काफी स्टाइलिश लुक देगा.सब्यसाची के लहंगे को पहनी ये दुल्हन सोनाक्षी अग्रवाल है,इसका ये लुक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा
मल्टी-कलर्ड विद थ्रेड और सीक्वेंस वर्क:
ब्राइड्स ट्रेडिशनल रेड कलर की जगह कुछ हटकर ट्राई करना चाहती है.ऐसे में मल्टी थ्रेड वर्क एंब्रॉयडरी ब्राइडल लहंगा आपको एक खास लुक दे सकता है. ‘देवो के देव महादेव’ फेम मोहित रैना की दुल्हन अदिति शर्मा ने इसी तरह का लहंगा पहना था जो काफी ट्रेंड किया था
आइवरी लहंगा:
अगर आप अपनी शादी में कुछ हटकर ट्राई करना चाहती है तो आप ये लुक ट्राई कर सकती है. आपको ये ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक देगा.ये जरूरी नहीं कि आइवरी के साथ आप ऑरेंज या रेड के शेड्स ही पहनें। आइवरी के साथ आप कंट्रास्ट शेड्स भी पहन सकती हैं।
रेड Bridal Lehnga विद वेस्टर्न लुक :
अगर आप रेड कलर का लहंगा पहनना चाहती है तो इसे वेस्टर्न लुक के साथ ट्राई करें. ने अपनी शादी में लाल रंग का वेडिंग लहंगा पहना था.जिसमें वो गजब की खूबसूरत लग रही थी.आप इस लुक को अपना लुक बना सकते हैं, जिससे आपकी शादी वाले दिन किसी की नजह आपसे नहीं हटेगी
गोल्डन Bridal Lehnga:
अगर आप रेड कलर लहंगा अपनी वेडिंग वाले दिन नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप गोल्डन कलर का लहंगा पहन सकती है.स्मोकी आई लुक के साथ गोल्डन लहंगा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा
ये भी पढ़े: Superfood Ragi: गुणों की खान है ये सुपरफूड, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान, इसके बिना आपकी थाली है अधूरी