Home Blog Page 1063

Red Saree Tips : बला की खूबसूरत लगेंगी आप, अगर पहनेंगी ये लाल साड़ियां

लाल रंग खासतौर पर एक महिला की जिंदगी में बहुत मायने रखता है. शादी में सिंदूर से लेकर शादी के जोड़े तक सब कुछ लाल रंग में रंगा होता है.अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं तो आप लाल रंग की साड़ी कैरी करना पसंद करती हैं.लेकिन अगर आपकी शादी के कुछ साल भी हो चुके हैं और आप किसी फंक्शन या किसी खास दिन के लिए तैयार होना चाहती हैं.तो लाल रंग की ऐसी बेहद खूबसूरत साड़ियां (Saree)हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं और जिसे पहनकर आप बला की खूबसूरत दिखेंगी.

अगर आप अनमैरिड हैं तो भी ये खास साड़ियां पहनकर आप कहर ढा सकती हैं.इन साड़ियों को पहनकर आप बिल्कुल अलग दिखेंगी और सबकी नज़र आप पर ठहर जाएगी. तो चलिए आपको बताते हैं, रेड कलर की साड़ियों के कुछ ऐसे पैटर्न जिन्हें देखकर आपका भी मन करेगा कि आप भी इस तरह की साड़ी पहनकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाएं.

डिफरेंट पैटर्न रेड साड़ियां करें ट्राई

रेड बॉर्डर वर्क साड़ी :

रेड बॉर्डर वर्क साड़ी

अगर आप बहुत ज्यादा वर्क वाली साड़ी नहीं कैरी करना चाहती हैं तो आप लाइट वेट रेड बॉर्डर वर्क साड़ी कैरी कर सकती हैं. खास बात ये हैं कि इस तहर की रेड बॉर्डर वाली साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं.अपने लुक को आप अगर और बोल्ड बनाना चाहती हैं तो आप इस साड़ी के साथ ब्लड रेड कलर की लिपस्टिक ट्राई कर सकती हैं.लेकिन इसके साथ आप केवल ईयररिंग्स ही पहनें ऐसा करने से आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा.

प्लेन आर्गेन्जा रेड साड़ी :

काजोल का रेड साड़ी लुक

आप रेड कलर की प्लेन ऑर्गेन्जा साड़ी से अपने लुक को काफी स्टाइलिश बना सकती हैं. हाल ही में काजोल ने रेड कलर की प्लेन साड़ी के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया था, जिसमें वो काफी खूबसूरत दिख रहीं थीं. आप भी इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं. साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज और खूब सारी रेड चूड़ियां आपको परफेक्ट लुक देगा.

फ्लोरल वर्क वाली साड़ी :

फ्लोरल रेड साड़ी

कई महिलाएं लाइट वेट लोडेड साड़ी पहनना पसंद करती हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो फ्लोरल वर्क वाली साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगी.

सिल्क रेड साड़ी :

रेड सिल्क साड़ी

अगर आप सिल्क की रेड बॉर्डर साड़ी पहनती हैं, तो ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.ट्रेडेशनल ज्वैलरी सिल्क की रेड साड़ी के साथ खूब जंचेगी.

बनारसी रेड साड़ी:

Red Saree Tips
बनारसी रेड साड़ी

बनारसी साड़ी का फैशन कभी आउट नहीं होता.रेड कलर की बनारसी साड़ी अगर आप किसी शादी या फिर किसी खास मौके पर पहनती हैं तो यकीन मानिए आप गजब की खूबसूरत लगेंगी. बनारसी रेड साड़ी के साथ बंद जूड़ा आपके लुक को कंपलीट करेगा.

Disclaimer:आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स के जरिए सही जानकारी पहुंचाना हमारा लक्ष्य है.यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है

ये भी पढ़ें: Bridal Lehnga: आप भी बनने वाली हैं दुल्हन,तो ये डिजाइनर लुक करें ट्राई, लगेंगी गजब की खूबसूरत

True Caller Update: ट्रूकॉलर यूजर्स की सेफ्टी के लिए जल्द लाने वाला ये शानदार फीचर, देखें डिटेल

0

True Caller Update: बहुत जल्द ट्रूकॉलर ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए true caller कुछ शानदार सर्विसेज लाने जा रहा है. कंपनी का मानना ​​है कि ये नई चीजें यूजर्स को सेफ्टी प्रोवाइड करेंगी, साथ ही बिना परेशानी के यूजर्स को बेहतर कम्यूनिकेट करने में मदद मिलेगी. आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में.

Voice Call Launcher एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए आप ट्रूकॉलर पर मौजूद सभी कॉन्टेक्ट्स को ढूंढ सकते हैं. सिर्फ एक टैप के साथ आपको true caller पर बात करने के लिए अवेलेबल कॉन्टेक्ट्स की लिस्ट दिखाई दे जाएगी.

ट्रूकॉलर ने कहा कि यूजर्स की मांग पर हम ये फीचर डिलीवर करने जा रहे हैं. जिसके चलते अब यूजर्स अपने टेक्स्ट SMS में प्रोटेक्शन की एक एक्स्ट्रा लेयर ऐड कर पाएंगे. अब ANDROID यूजर्स पासकोड इनेबल कर पाएंगे. और अगर आपके फोन में बायोमेट्रिक, फिंगरप्रिंट की सुविधा है तो आप इसे भी यूज कर पाएंगे.

True Caller Update
#image_title

सभी प्रकार के जरूरी बिजनेस के लिए कॉल एक महत्वपूर्ण जरिया है. इस बात को समझते हुए TRUE CALLER ने अब पहले से ज्यादा कॉल लॉग्स को स्टोर करने का फीचर जारी करने की बात कही है. जहां पहले यूजर्स सिर्फ 1,000 एंट्री तक स्टोर कर सकते थे, वहीं अब 6,400 कॉल तक कर पाएंगे.

अब आप true caller के जरिए कॉल करने पर कॉल रीजन भी ऐड कर पाएंगे. अगर आप किसी यूजर को कॉल करते हैं और वो कॉल नहीं उठाते हैं तो आप कस्टमाइज मैसेज के जरिए उन्हें कॉल से जुड़ी जानकारी दे पाएंगे. जैसे की कॉल अर्जेंट होने पर आप नोटीफिकेशन दे पाएंगे.

अब आप ट्रूकॉलर के जरिए वीडियो calling की सुविधा को और भी exciting बनाने के लिए फेस filter का यूज कर पाएंगे. लेकिन ध्यान रखें इन सभी फीचर्स का फायदा उठाने के लिए आपको ट्रूकॉलर का लेटेस्ट version अपडेट करना होगा.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Tunez B60 Headphone पर 57% की बंपर छूट दे रहा है Amazon, एक चार्ज में पूरे 24 घंटे तक देगा दम, देखें डिटेल

0

Tunez B60 Headphone: अगर आप म्यूजिक के शौकीन हैं और चाहते हैं कि कोई ऐसा शानदार Headphone आपको मिल जाए तो आपके लिए Tunez B60 Headphone एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. ये हेडफोन सस्ता तो हो ही साथ ही इसका बैटरी बैकअप भी अच्छा है.आइए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

अगर आप Tunez B60 Headphone खरीदते हैं. तो ये हेडफोन आपको निराश नहीं करेगा. अभी हाल ही में घरेलू ब्रांड ने भारत में अपने इस किफायती हेडफोन को लॉन्च किया था.

Tunez B60 Headphone
#image_title

कंपनी ने दावा है कि B60 अपने उपयोगकर्ताओं को एक डुअल रिच एक्सपीरियंस प्रदान करता है- जिसमें हाई क्वाविटी साउंड एक्सपीरियंस के लिए HD क्लैरिटी साउंड के साथ एक मैक्स-बास स्पीकर और एक 400mAh की बैटरी है.

24 घण्टे तक चलेगी बैटरी

Tunez B60 ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है, जो 60% वॉल्यूम पर 20 घंटे तक का म्यूजिक प्लेटाइम देता है. ये 24 घंटे तक का टॉकटाइम देता है और वॉयस कमांड और एक्टिवेशन के लिए सिरी और गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करता है.

हेडफोन में 400mAh की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में मात्र 2 घंटे का समय लगता है. चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है. कंपनी का कहना है कि इसमें 400 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा. इतना ही नहीं कॉलिंग के लिए इसमें बिल्ट-इन माइक भी है.

इतनी है कीमत

इसकी कीमत की बात करें तो ये 3699 रुपए के हैं.लेकिन अमेजन पर 57% छूट के साथ 1598 रुपये में इन्हें खरीदा जा सकता रहा है. ये ब्लैक और ब्लू कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

WhatsApp Update: एप्पल के इस वर्जन के Iphone को भूलकर भी ना खरीदें कभी, नहीं चलेगा व्हाट्सएप

0

WhatsApp Update: WhatsApp अपने कुछ यूजर्स के लिए एक बुरी खबर लेकर के आया है. कंपनी ने नई अपडेट की घोषणा करते हुए कहा है कि अगर कोई यूजर IPhone पर पुराना IOS वर्जन का उपयोग करता है तो उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप नहीं चल पाएगा.

WhatsApp ने की ये घोषणा

WhatsApp के घोषणा के अनुसार है कि वो iOS 10 और iOS 11 पर सपोर्ट खत्म करने वाला है. इसे लगातार यूज करने के लिए यूजर्स को ओएस अपडेट करना जरूरी होगा.

WhatsApp Update
#image_title

हालांकि, अब ज्यादा iPhones iOS 10 या iOS 11 पर काम नहीं करते हैं. आईफोन लाइनअप में केवल iPhone 5 और iPhone 5c इन ऑपरेटिंग वर्जन पर काम करते हैं. अगर आप भी ये पुराना डिवाइस यूज करते हैं तो आप इस पर WhatsApp 24 चल नही चलेगा.

इस वर्जन पर काम नहीं करेगा व्हाट्सएप

फिलहाल जो यूजर्स iPhone 5s या iPhone 6 यूज करते हैं उनके लिए वॉट्सऐप लगातार काम करता रहेगा. जब भी उनके डिवाइस के लिए सपोर्ट को खत्म किया जाएगा. उनको इस बारे में कंपनी की ओर से जानकारी दी जाएगी

अपने Help Center पेज पर कंपनी ने लिखा है कि यूज करने के लिए iPhone का iOS 12 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करना जरूरी है. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये वर्जन Android 4.1 या उससे ज्यादा होना चाहिए. 

ये भी पढें : WhatsApp Update: वॉट्सऐप अपने यूजर्स की इस बड़ी परेशानी को करने जा रहा है खत्म, पढ़ें पूरी खबर

Alto K10 या Alto 800 दोनों में से कौन-सी कार है शानदार? खरीदने से पहले जानें ये बड़े अंतर

0

Maruti Suzuki: यदि आप कोई कार 5 लाख रुपये तक के बजट में खरीदना चाह रहे हैं तो Alto K10 और Alto 800 आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. आज हम आपको इन दोनों कारों की बीच कम्पैरिजन करके बताएगें हैं कि कौन-सी कार बेस्ट है? मारुतिसुजुकी ने कुछ समय पहले ही बाजार में नई 2022 मारुति K10 को फिर से लॉन्च किया है. यह कंपनी की दूसरी सबसे किफायती कार बन गई है. वहीं दूूसरी ओर ऑल्टो 800 मारुति कंपनी की सबसे सस्ती कार है कार के दोनों मॉडल फोर व्हीलर गाङी खरीदने वालों के लिए एक पसंदीदा चाॅइस बनी हुई हैं.

AltoK10 VS Alto800
Comparison Between AltoK10 VS Alto800

अगर आप भी कोई 5 लाख रुपये के बजट में कार खरीदना चाहते हैं तो Alto K10 और Alto 800 आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं. हालांकि, अगर आप दोनों कार में से से किसी एक को खरीदना चाहते है और उसके चलते कन्फ्यूजन में हैं तो यहां आपको दोनों कारों की बीच तुलना करके बता रहे हैं कि कौन-सी कार बेस्ट है?

साइज और डिजाइन में अंतर (Difference in size and design)

नए K10 के डिजाइन की बात करें तो इसे बिल्कुल नए डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है. कुछ हद इस कार को सेलेरियो की तरह डिजाइन किया गया है. वहीं दूसरी तरफ Alto 800 अपनी पुराने लुक में ही बनी हुई है. हालांकि, ऑल्टो K10 को ब्रांड के प्रसिद्ध हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो कि ऑल्टो 800 से काफी हद तक बड़ा है. बात अगर साइज की करें तो करें तो K10 लंबाई, ऊंंचाई और व्हीलबेस के मामले में Alto 800 से बड़ी है, गौरतलब ये है कि चौड़ाई दोनों कारों की बराबर ही है.

माइलेज व इंजन में अंतर (Difference between mileage and engine)

नई Maruti K10 में 1.0L पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो हमें सेलेरियो में मिलता है. यह इंजन 66 bhp की अधिकतम पावर और 89 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या AAMT गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. इसमें 24 km प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है. वहीं दूसरी ओर ऑल्टो 800 में एक छोटा 796 CC पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 47 BHP की पावर और 69 एनएम पीक टॉर्क आउटपुट दे सकता है. इसमें पेट्रोल के साथ 22.05 km/lietre का माइलेज मिलता है, वहीं CNG के साथ इस कार में 31.59 km/kg का माइलेज मिल जाता है.

कीमत व फीचर्स में अंतर (Difference between price and features)

न्यू मारुति ऑल्टो K10 ऑल्टो 800 की तुलना में अधिक फीचर्स के साथ आती है. इसमें बड़े स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर भी मिल जाते हैं. हालांकि, ऑल्टो 800 भी सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ मौजूद है, लेकिन आधुनिक फीचर्स की कमी है. बात कीमत की करें तो ऑल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.84 लाख रुपये एक्स शोरूम में है. तो वहीं दूसरी तरफ Alto 800 की कीमत 3.39 लाख रुपये से 5.03 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp Update: वॉट्सऐप अपने यूजर्स की इस बड़ी परेशानी को करने जा रहा है खत्म, पढ़ें पूरी खबर

Journalism: बनना चाहते हैं पत्रकार तो करें यह कोर्स जानें योग्यता, जाॅॅब, सैलरी, संस्थान

0

प्रत्येक कालेज स्टूडेंट की किसी ना किसी विशेष क्षेत्र में रुचि तो जरूर होती है कोई डॉक्टर बनना चाहता है कोई इंजीनियर तो कोई सरकारी अफसर. लेकिन अगर आप कैमरा फ्रैंडली हैं और आपको लिखने पढ़ने और बोलने का शौक है तो आपके लिए पत्रकारिता(Journalism) एक बेहतर विकल्प हो सकता है तो आज हम आपको एक लेख में बताएंगे कि वह कौन सा कोर्स है जिसे करने के बाद आप पत्रकार का दर्जा पा सकते हैं तो आइए जानते हैं कि मास कम्युनिकेशन क्या है और छात्र को किस प्रकार कर सकते हैं.

Journalism
Career In Journlism

योग्यता (Qualification)


बीजेएमसी कोर्स करने के लिए छात्र का किसी भी स्टीम मे 12वीं पास होना अनिवार्य है 12वीं पास करने के पश्चात छात्र इस कोर्स मे निजी शिक्षण संस्थानो मे सीधे एडमिशन ले सकते है या फिर सरकारी विश्वविद्यालय मे प्रत्येक वर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें छात्र को Entrance Exam से होकर गुजरना पङता है जिसको पास करके विश्वविद्यालय में प्रवेश पा सकते है.

कोर्स की अवधि (Course duration)

इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है कोर्स पूर्ण कर लेने के पश्चात छात्रो को कम से कम 3 माह की इंटर्नशिप करनी होती है और उसके बाद छात्र अपनी रूचि के अनुसार इलैक्ट्रानिक मीडिया अथवा प्रिट मीडिया को करियर के लिए सेलेक्ट करते है.


जाॅब (Job)

इस फील्ड में छात्र के पास निजी व सरकारी दोनो क्षेत्रो में नौकरी के विकल्प होते है प्राइवेट चैनल्स हो या दूरदर्शन मुख्यधारा की मीडिया मे रिपोर्टर से लेकर एंकर तक कंटेट राइटर से लेकर कैमरामैन व ग्राफिक्स एडिटर तक बहुत से पद होते है स्किल्स, इंटरेस्ट व अनुभव के आधार पर पद विभाजन होता है.

वेतन (Salary)


बात अगर वेतन की करी जाए तो चूंकि यह फील्ड नेम और फेम से भरा हुआ है उसी प्रकार यहाँ का पैकेज भी ठीक – ठाक ही होता है हालांकि सैलरी उस कैंडिडेट के पद के अनुसार निर्धारित की जाती है शुरूआती तनख्वाह 15,000 से 20,000 के बीच हो सकती है जो कि अधिकतम लाखों तक जा सकती है काफी वरिष्ठ पत्रकारो का सालाना पैकेज करोड़ों में है.

प्रमुख संस्थान:
● indian institute of mass communication dehli
●Jamia milia islamia dehli
●Makhanlal chaturvedi patrakarita sanshtan Bhopal
●Xavier institute mumbai
●Savitribai phule college of institute pune
●Aligarh Muslim University Aligarh
●Banaras Hindu University varanasi
●Dehli University dehli
●Indraprastha University New dehli

Qukitel Smartphone: फुल चार्ज होने पर 1 महीने से ज्यादा चलेगा ये मोबाइल गिरने पर भी नहीं होगा कोई नुकसान

0

Qukitel Smartphone: Qukitel कंपनी ने मार्केट में ऐसा धाकड़ स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो इतना मजबूत है कि जमीन पर गिरे जाने के बाद भी इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा अगर यह मोबाइल धोखे से पानी में भी गिर जाए तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है साथ ही इस मोबाइल का बैटरी बैकअप इतना तगड़ा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 1 महीने से भी ज्यादा तक चलेगा.


Qukitel WP21 स्मार्टफोन (Qukitel WP21 Smartphone)

Qukitel Smartphone
Qukitel WP21 स्मार्टफोन (Qukitel WP21 Smartphone)

आपकी भी यह चाह होगी कि आपके पास एक ऐसा हैंडसेट हो जो जो हाथ से छूटकर गिर जाने के बावजूद सुरक्षित रहे और पानी में गिरने पर भी उसका कुछ ना बिगड़े तो ऐसी चाह रखने वालों के लिए Qukitel कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है इसके स्पेक्स गैजेट को और शानदार बनाते हैं जैसे 120 Hz AMOLED पैनल, बड़ी 9,800 mAh बैटरी और Media Tek Helio G99 चिपसेट और भी बहुत कुछ तो आइए बिना देर किए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में-


Qikitel WP21 का बैटरी बैकअप (Qukitel WP21 Battery Perfomance)


Qikitel WP21 स्मार्टफोन में Helio G99 चिपसेट द्वारा संचालित है जो कि 6mm प्रोसीजर पर निर्मित है बैटरी 9.800 mAh की होने के कारण बैकअप भी शानदार प्रदर्शित करती है कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि यह 1,150  घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 12 घंटे तक लगातार वीडियो प्लेबेक देती है इस डिवाइस की रैम 12 GB है और स्टोरेज की बात की जाए तो यह 256GB है  जिसको माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर और भी बढ़ा सकते हैं.


Qukitel WP21 कैमरा (Qukitel WP21 Camera)


इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 64MP SonyIMX 686 मुख्य सेंसर, 20MP नाइट विजन कैमरा 2MP मैक्रो यूनिट है यह हैंडसेट IP69k डस्ट रेजिस्टेंस और IP68 वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आता है जोकि MIL – STD – 810 H के अनुरूप भी है.


Qukitel WP21 के फीचर्स (Features of Qukitel WP21)

फीचर्स की बात करी जाए तो इसमें FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट है इस हैंडसेट में एक के पीछे दूसरा AOD  सपोर्टेड डिस्प्ले है जो कि इसके डिजाइन को और भी शानदार लुक देता है नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल ,कैमरा व्युफाइंडर के रूप में काम करता है और तो और आप कंपनी द्वारा पेश किए गए भिन्न-भिन्न वॉच फेस का प्रयोग करके  वॉच जैसी बाहरी स्किन को डिफरेंट लुक भी दे सकते हैं.

   Qukitel WP21 की कीमत (Qukitel  WP21 Prize)


यह  हैंडसेट Android 12 OS चलाता है बात इसकी कीमत की करें तो यह Qikitel WP21 ₹22,922 से  की शुरुआती कीमत के साथ 24 नवंबर से अली एक्सप्रेस के माध्यम से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.


यह  भी पढ़ें: Redmi Update: Redmi Redmi Note 11 Pro Plus की कीमत में जबरदस्त गिरावट, जल्द खरीदे पावरफुल फिचर्स वाला ये फोन कहीं ऑफर न हो जाए छू मंतर

Trai Rules: फर्जी कॉल करने वालों की पहचान उजागर करने के लिए ये कदम उठाने जा रही है सरकार,जानें

0

Trai Rules: भारत सरकार अब मोबाइल कॉलिंग के क्षेत्र में एक बड़ा काम करने जा रही है. ये काम ऐसा है जो मोबाइल कॉलिंग करने वालों की सही पहचान को उजागर करेगा. इसलिए लिए टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Trai) बहुत जल्द KYC की प्रक्रिया को प्रारंभ करने वाला है.इस प्रक्रिया को पूरा होने के बाद कॉल करने वाले व्यक्ति का सही नाम आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिख जाएगा.

अभी तक हम देखते थे TrueCaller एप मोबाइल में इंस्टाल करने के बाद कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम सामने आता था लेकिन उसमें जो नाम सामने वाला सेव करता है. वो ही नाम आपको दिखता है. इसलिए TrueCaller पर दिखने वाले नाम में फ्रॉड की संभावना मौजूद रहती है.

Trai Rules
TRAI

कॉलिंग करने वाला नहीं छुपा पाएगा पहचान

इस नई केवाईसी बेस्ड प्रक्रिया दूरसंचार विभाग के मानदंडों के अनुसार होगी. केवाई बेस्ड प्रक्रिया कॉलर्स को उनके केवाईसी (नो योर कस्टमर) के अनुसार पहचानने में मदद करेगा.

इस प्रक्रिया में टेलिकॉम कंपनियां सभी ग्राहकों से केवाईसी के नाम पर ऑफिशियल नाम, पता दर्ज करना होगा. इसके अलावा दस्तावेज के तौर पर वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर बिजली के बिल की रसीद देनी होगी. जिससे फ्रॉड की संभावना बेहद कम होगी. साथ ही फ्रॉड कॉलिंग को रोकने के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को भी लागू किया जाएगा.

क्या अनिवार्य होगी KYC प्रक्रिया

केवाईसी प्रक्रिया सभी के लिए अनिवार्य होगा या नहीं, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है. हालांकि इतना जरूर है कि इस नई प्रक्रिया में गैरजरूरी कॉमर्शियल कम्यूनिकेशन (यूसीसी) या स्पैम कॉल और मैसेज की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

ये भी पढें : WhatsApp Update: वॉट्सऐप अपने यूजर्स की इस बड़ी परेशानी को करने जा रहा है खत्म, पढ़ें पूरी खबर

Wedding Gift: वेडिंग गिफ्ट को लेकर हैं कन्फ्यूज,तो ये हैं शानदार ऑप्शन

शादियों के सीजन में सबसे ज्यादा अगर हम कन्फ्यूज होते हैं तो वो है शादी में देने वाले गिफ्ट. कई बार हम ये सोच ही नहीं पाते कि शादी में क्या गिफ्ट दें. लेकिन हम आपके लिए कुछ ऐसे वेडिंग गिफ्ट लेकर आए हैं जो रीजनेबल भी हैं और बिल्कुल यूनिक भी हैं. ये वेडिंग गिफ्ट दूल्हा-दुल्हन के लिए यादगार बन जाएंगें. अक्सर हम गिफ्ट देने की जगह शादियों में गिफ्ट वाउचर या फिर कैश दे देते हैं. लेकिन कुछ खास वेडिंग गिफ्ट(Wedding Gift) देकर आप उनकी शादी को खास बना सकते हैं

कौन-कौन से दे सकते हैं वेडिंग गिफ्ट

वेडिंग हूप :

वेडिंग हूप

आजकल वेडिंग हूप काफी ट्रेंड में हैं.आप इसे नए नवेले दूल्हा-दुल्हन को दे सकते हैं जो कि बहुत ही यूनिक होगा.क्योंकि वेडिंग हूप में हैंडवर्क होता है जो बहुत ही सुंदर लगता है. ये वेडिंग हूप आप किसी भी गिफ्ट शॉप से आसानी से बनवा सकते हैं.

वेडिंग हैंपर :

वेडिंग हैंपर

मार्केट में कई तरह के ऑनलाइन हैंपर मिल जाएंगे जिसे आप कपल्स को दे सकते हैं. हैंपर देते समय इस बात का ध्यान रखें कि कपल्स इसे रोजाना इस्तेमाल कर सकें.ऐसा ना हो जो लंबे समय तक रखा रहे और उसके बाद खराब हो जाए.

वुडन बॉक्स :

वुडन गिफ्ट भी है अच्छा विकल्प

वेडिंग गिफ्ट के तौर पर वुडन बॉक्स भी एक अच्छा विकल्प है.जिसमें आप खास तरह की तस्वीरों और यादों को रख सकते हैं. ये गिफ्ट उनके दिल के बहुत करीब रहेगा और हमेशा याद रहेगा. बाजार में कई तरह के वुडन बॉक्स मिलते हैं. जिसे खरीदकर आप अपनी क्रिएटिवटी भी दिखा सकती हैं. इस तरह के गिफ्ट शादी के समय देने पर दूल्हा-दुल्हन को हमेशा याद रहते हैं

कैरिकेचर करें गिफ्ट :

Wedding Gift
कैरिकेचर करें गिफ्ट

अगर आप कुछ क्रिएटिव गिफ्ट देना पसंद करते हैं, तो कैरिकेचर भी दे सकते हैं. आपको कैरिकेचर किस चीज का बनवाना है इसे आप खुद चूज कर सकते हैं. वैसे आमतौर पर लोग कपल का ही कैरिकेचर बनवाते हैं. कैरिकेचर वेडिंग गिफ्ट ऑप्शन में एक बहुत ही अच्छा विकल्प है. 

ये भी पढ़ें: काम की बात : जानिए वो 5 कारण जिनसे बढ़ता है मोटापा

5 Rupee Note: पांच रुपए का नोट आपको दिला सकता है, चमचमाती गाड़ी

0

अगर आप घर बैठे लखपती बनना चाहते हैं, तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. खास तरह का पांच रुपए का नोट आपको लखपती बना सकता है. इससे आप घर बैठे लाखों की कमाई कर सकते हैं. बिना किसी जीरो इन्वेस्टमेंट के आपके खाते में लाखों रुपए आ जाएंगे. कमाई का ये जबदस्त मौका आपके पास है.

पुराने पांच रुपए के नोट से आप करीब 35 हजार से 2 लाख रुपए तक कमा सकते हैं. अगर आपकों पुराने नोटों के कलेक्शन का शौक है तो ये शौक अब आपको लखपति बनाएगा. कई बार हम सोचते हैं कि हम कम निवेश में कैसे कमाई करें. ये नोट आपको लाखों दिला सकता है, और घर बैठे ही आपकी किस्मत चमक सकती है. तो आपको इंतजार किस बात का है तुरंत अपनी तिजोरी में देखिए कहीं ये पांच का नोट आपके पास तो नहीं है, जो आपकी किस्मत बदल सकता है.

786 नंबर वाला पांच का नोट

नोट में होनी चाहिए ये खासियत :

किसी भी तरह के पांच के नोट से आप लाखों नहीं कमा सकते. इसके लिए आपके पास बाकायदा पांच रुपए का वो खास नोट होना चाहिए जिसे बेचकर आप हजारों से लाखों तक कमा सकें. इस खास तरह के नोट पर 786 नंबर (5 Rupee Note 786) छपा हो. इतना ही नहीं इस नोट पर ट्रैक्टर (5 Rupee Note With Tractor Value) भी बना होना चाहिए.अगर आपके पास इस तरह का नोट है तो फिर आपकी किस्मत चमक गई हैं. क्योंकि इस नोट के बदले में आप 2 लाख रुपए तक कमा सकते हैं.

कहां बेच सकते हैं नोट ?

आपके लिए ये जानना जरूरी है कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से जारी ये नोट ‘एक्सट्रिमली रेयर’ (Extremely Rare) नोट माना गया है. ऐसे में अगर आपके पास ये नोट है, तो आप लकी हैं.इस नोट के बदले आपको कमाई का मौका मिल सकता है.कई वेबसाइटों पर पुराने नोट और सिक्कों की जबरदस्त खरीद-बिक्री की डिमांड रहती है.

कई कंपनियों में बढ़ी डिमांड :

आपको जान कर हैरानी होगी कि इस तरह के करेंसी नोट को ढूंढना मुश्किल होता है. लेकिन अगर आप के पास ये खास तरह का नोट है , तो आप इसके बदले 2 लाख रुपये तक पा सकते हैं. कई कंपनियां जैसे शॉपक्लूज (ShopClues) और मरुधर आर्ट्स पर आप  (Marudhar Arts) पर आप अपनी पुरानी करेंसी को घर बैठे अच्छे दामों पर बेच सकते  हैं. इतना ही नहीं (coinbazzar.com) पर भी पुराने नोटों की अच्छी खासी कीमत मिल जाती है.पर भी पुराने नोटों की अच्छी खासी कीमत मिल जाती है.

ये भी पढ़ें : Online shopping fake reviews: अगर आप भी 5 स्टार रेटिंग देखकर करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग? तो आपके लिए है ये खबर जरूरी