Home Blog Page 1064

WhatsApp Update: वॉट्सऐप अपने यूजर्स की इस बड़ी परेशानी को करने जा रहा है खत्म, पढ़ें पूरी खबर

0

WhatsApp Update: अपने यूजर्स को अच्छे अनुभव देने के लिए WhatsApp एक से बढ़कर एक शानदार फिचर्स जोड़ता रहता है. लेकिन कई बार यूजर्स के लिए कई बार नए फीचर्स पर नजर रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और वे न चाहते हुए भी नए फीचर्स से अनजान रह जाते हैं.

इसलिए हम आपको WhatsApp के आने वाले ऐसे नए फीचर के बारे में बताने वाले हैं.जो आपको व्हाट्सएप में होने वाले हर बदलाव के बारे में बताएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार वॉट्सऐप कथित तौर पर एक नए चैटबॉट (Chatbot) की टेस्टिंग कर रहा है, जो आपको हर बार ऐप में एक नया फीचर जोड़े जाने पर जानकारी देगा.

चैटबॉट ऐसे करेगा यूजर्स की सहायता

वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार, ऑफिशियस वॉट्सऐप चैटबॉट फिलहाल डेवलपमेंट की शुरुआती स्टेज में है. पब्लिकेशन द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि ऐप में एक नया वेरिफाइड चैटबॉट होगा. चैटबॉट की मदद से, यूजर्स ‘नए फीचर्स’, ‘टिप्स एंड ट्रिक’ और ‘प्राइवेसी और सेफ्टी’ के बारे में सबसे पहले जान पाएंगे.

WhatsApp Update
#image_title

होगा सिर्फ वन-वे कम्युनिकेशन

वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर केवल बिजनेस अकाउंट को वेरिफाई करता है लेकिन उनके विपरीत, आप इस चैटबॉट का जवाब नहीं दे पाएंगे। यह केवल रीड-ओनली अकाउंट होगा, इसलिए इसमें हमेशा वन-वे कम्युनिकेशन होगा. दरअसल, चैटबॉट का उद्देश्य यूजर्स को वॉट्सऐप के लेटेस्ट फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में सूचित करना है न कि फीडबैक और कम्प्लेंट्स लेना है.

अगर आप वॉट्सऐप से संपर्क करना चाहते हैं, तो कंपनी द्वारा 2019 में लॉन्च की गई टिपलाइन सहित अन्य माध्यम भी हैं. यदि आप वॉट्सऐप चैटबॉट से मैसेज नहीं चाहते हैं, तो आप अकाउंट को ब्लॉक कर सकते हैं. यह फीचर अभी भी बीटा में है, इसलिए यह उन चुनिंदा यूजर्स को दिखाई दे सकती है जो बीटा प्रोग्राम में शामिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Gmail स्टोरेज फुल होने पर कैसे एक झटके हो जाएगा खाली, जानें जबरदस्त ट्रिक

0

Gmail: आज के समय में हर व्यक्ति मेल भेजने के लिए का Gmail का उपयोग करता है. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसकी पहुंच अरबों लोगों तक है. इसका इस्तेमाल पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल रूप में खूब किया जाता है. लेकिन अक्सर इसमें मिलने वाली सीमित स्टोरेज कई बार हमारे लिए परेशानी पैदा करता है.

उसके बाद हम उसे खाली करने के अन्य तरीके खोजते हैं. आज हम आपको ऐसा ही बेहतरीन तरीका बताने जा रहे हैं जो आपकी इस समस्या का समाधान करेगा. बता दें कि गूगल (Google) अकाउंट पर सिर्फ 15 जीबी स्टोरेज मुफ्त मिलता है. इस स्टोरेज में जीमेल के अलावा गूगल फोटोज, गूगल ड्राइव और बाकी गूगल सर्विस का डेटा भी शामिल होता है.

ऐसे में जैसे ही आपका डेटा 15 जीबी के पास पहुंचेगा तो आपको स्टोरेज फुल होने का नोटिफिकेशन मिलने लग जाएगा. आज हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह जीमेल की स्टोरेज को खाली कर सकते हैं. आइए इसके दो तरीकों के बारे में आपको बताते हैं.

Gmail
#image_title

पहला तरीका-

Gmail स्टोरेज खाली करना का पहला तरीका Large Email डिलीट करने का है.

आपको अपने जीमेल में has:attachment larger:10M लिखकर सर्च करना होगा.

ऐसा करने से 10MB से बड़े साइज वाले सभी ईमेल्स आ जाएंगे.

अब आपको उन सभी ईमेल्स को सिलेक्ट करना

जो ईमेल काम का लगे उसे unmark कर दें.

अब Delete बटन को दबा दें.

इसके बाद trash फोल्डर में जाएं और empty trash बटन को टैप करें.

इस तरह आप जीमेल को काफी हद तक खाली कर देंगे.

दूसरा तरीका –

अब आपको सभी गैरजरूरी ईमेल्स को unsubscribe करने की जरूरत है.

ऐसे मेल्स जो लगातार आते रहते हैं, लेकिन आपके काम के नहीं है. जैसे प्रमोशन मेल और न्यूजलेटर्स

इस तरह के मेल को खोलें और नीचे दिए unsubscribe बटन पर टैप करें.

एक पॉप अप विंडो दिखाई देगा. फिर से “अनसब्सक्राइब” पर क्लिक करें.

इस तरह आप स्पेस के फुल होने की समस्या से निजात पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Nokia 8120 4G: नोकिया का ये स्मार्टफोन एक चार्ज में 1 महीने तक देता है दम, कीमत भी काफी कम, देखें डिटेल

0

Nokia 8120 4G: Nokia एक ऐसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जिससे लोगों की बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं. भारत के स्मार्टफोन बाजार में Nokia को भरोसे का प्रतीक माना जाता है. क्योंकि आज से लगभग 15 साल पहले नोकिया का बोलबाला था. जो लोग मोबाइल यूज करते थे उनमें से हर दूसरे व्यक्ति के हाथ में नोकिया का मोबाइल होता था. अब एक बार फिर नोकिया का Nokia 8120 4G को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.आइए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

कीमत और उपलब्धता

Nokia ने इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी है. ग्राहक Nokia 8120 4G फीचर फोन Nokia India या Amazon.in के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. 8120 4G VoLTE नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसमें वायरलेस FM रेडियो है. फोन गहरे नीले और लाल रंग में उपलब्ध है.

Nokia 8120 4G फीचर्स

Nokia 8120 4G में यूनीसोक टी107 सिंगल-कोर प्रोसेसर है, जिसका रैम/स्टोरेज कॉन्फिगरेशन 48एमबी/128एमबी है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी मेमोरी के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एक डुअल सिम डिवाइस (नैनो + नैनो) है और S30+ OS पर चलता है. Nokia 8120 में VGA रियर कैमरा है, ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसका वजन 107g है.

Nokia 8120 4G
#image_title

Nokia 8120 4G Specifications

ये मोबाइल फोन एक आकर्षक डिजाइन को स्पोर्ट करता है और Nokia के लेजेंडरी ड्यूरेबिलिटी को बरकरार रखता है. इसमें 4G, 2.8-इंच का डिस्प्ले और एक साधारण यूजर इंटरफेस भी है. वायरलेस एफएम रेडियो के अलावा, अन्य सुविधाओं में एक एमपी3 प्लेयर, एक टॉर्चलाइट, और कुछ गेम प्रीलोडेड शामिल हैं.

इसकी 1,450mAh की बैटरी 2G का उपयोग करते समय एक बार फुल चार्ज होने पर 8 घंटे तक का समय देती है.कंपनी का दावा है कि स्टैंड बाय पर फोन 27 दिन तक चल सकता है. 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी का उपयोग करने पर बैटरी लाइफ कम हो जाती है.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

काम की बात : जानिए वो 5 कारण जिनसे बढ़ता है मोटापा

आधुनिक लाइफस्टाइल की वजह से लोग मोटापे का शिकार हो गए हैं .कई लोग वजन कम करने के कई तरीकों को अपनाते है. लेकिन फिर भी वजन कम नहीं होता है. जिससे परेशान होकर आप वजन कम करना छोड़ देते हैं.लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि इतनी कोशिशों के बाद भी आपका मोटापा (Obesity) कम क्यों नहीं हो रहा. डाइटिंग,एक्सरसाइज और योगा करने के बाद भी आप उतने ही मोटे हैं जितने पहले थे. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं.आइए जानते हैं मोटापा कम नहीं होने की वो पांच कारण जो मोटापे की वजह हैं.

मोटापे के हैं कई कारण

मोटापे कम नहीं होने के 5 कारण ?

पानी कम पीना :

अगर आप कम पानी पीते हैं, तो ये भी एक बड़ा कारण है किआपका मोटापा कम नहीं हो रहा है. दिन में कम से कम 10 से 12 ग्लास पानी जरूर पीना चाहिए. लेकिन कई बार हम आधुनिक लाइफस्टाइल के चक्कर में पानी से ज्यादा कई दूसरी तरह की ड्रिंक्स का सेवन करते हैं. इन सभी ड्रिंक्स में शुगर का स्तर काफ हाई होता है जो मोटापे की वजह होता है.

घंटों तक भूखे रहना :

कई बार हमें ऐसा लगता है कि हम कम खाएंगे तो जल्दी पतले हो जाएंगे. पर ऐसा नहीं भूखे रहकर मोटापा कम नहीं किया जा सकता. जब आप लंबे समय तक भूखे रहते हैं तो आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म कमजोर हो जाता है. जिस वजह से कैलोरी नहीं घटती,और इन कैलोरी से वजन बढ़ता है.

सही नींद नहीं लेना :

अगर हम 9 घंटे से ज्यादा या फिर 5 घंटे से कम सोते है, तो भी हमारा वजन कम नहीं होगा, बल्कि तेजी से बढ़ता है.अगर आप पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं तोआपके शरीर में हॉर्मोनल चेंज होंगे, जिससे ज्यादा भूख लगेगी.

ज्यादा देर तक एक जगह बैठना :

कई बार हमें ऑफिस के काम की वजह से एक जगह पर घंटों तक बैठना पड़ता है. ये भी एक बड़ा कारण होता है मोटापा नहीं कम होने का. इससे बचने के लिए आप थोड़ी-थोड़ी देर में वॉक कर सकते हैं.

जंक फूड खाना :

अगर आपको बाहर का खाना पसंद है और आप ज्यादातर बाहर रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं. तो आपका मोटापा कम नहीं होगा.

Disclaimer: जरूरी नहीं यहां दिए गए सभी कारण मोटापे की वजह हो, इसके लिए आप डॉक्टर की सलाह अवश्य लें

ये भी पढ़ें: Winter Care Tips: सर्दी में इन जरूरी बातों का रखें हमेशा ख्याल,नहीं पड़ेंगे कभी बीमार,जानें

Tap Water Geyser : बटन दबाते ही मिलेगा गर्म पानी, आज ही घर में लगवाएं सस्ता इलेक्ट्रिक नल

0

Tap Water Geyser : ठंड के मौसम में हम सबसे ज्यादा पानी से दूर भागते हैं, क्योंकि पानी इतनी ठंड होती है कि हम उसे छूना नही चाहते हैं. वैसे तो पानी गर्म होने के लिए गीजर भी लगवा सकते हैं, लेकिन उससे किचन का काम करना मुमकिन नहीं हो पाता . ऐसे में आज हम बताएंगे इलेक्ट्रिक नल के बारे में, जिसका बटन दबाते ही गर्म पानी निकलेगी.

अगर आपको भी किचन में खाना बनाने और बर्तन वॉश करने जैसे कामों के लिए गर्म पानी चाहिए तो टैप हीटर आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यह बहुत ही किफायती हैं. कुछ सेकेंड्स में ही इससे गर्म पानी मिल जाता हैं. आप इसे वॉश बेसिन या बाथरूम में भी गर्म पानी के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं.आज हम आपको सस्ते दामों में बढ़िया क्वालिटी के Tap Heater for Water के बारे में बताएंगे.यह टैप हीटर दिखने में स्टाइलिश हैं और आपके घर की खूबसूरती भी बढ़ाएंगे, तो चलिए इनके फीचर्स को देखते हैं.


RFVM 1 220V electric hot water heater


यह अट्रैक्टिव डिजाइन वाला Tap Heater for Water है. इससे सिर्फ 3 सेकेंड में गर्म पानी मिलने लगता हैं. आप इसे किचन के नल में फिट कराती हैं तो सर्दियों में ठंडे पानी से बर्तन और वेजिटेबल्स को धोने में होने वाली परेशानी दूर हो जाएगी. बाथरूम,वॉश बेसिन के लिए भी यह बढ़िया है.यह वाटरप्रूफ, ड्यूरेबल और हाई क्वालिटी मटेरियल से बना है.


Classic enterprise electric water heater faucet tap


इस टैप हीटर में कॉपर लाइनर हीटिंग एलिमेंट दिया गया है जो तेजी से पानी गर्म करता है और काफी ड्यूरेबल भी हैं. इसमें 3000 वॉट इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम होती है. डिजिटल डिस्प्ले होने से इसमें पानी कुछ सेकेंड्स में गर्म हो जाता हैं.


NK interprises instant electric water heater


शानदार डिजाइन वाला यह Tap Heater for Water ना सिर्फ गर्म पानी देता है बल्कि आपके किचन को भी स्टाइलिश लुक देता है. इससे सिर्फ 5 सेकेंड्स में गर्म पानी मिलने लगता है. पानी का टेंपरेचर बताने के लिए इसमें डिजिटल डिस्प्ले भी है. इंस्टैंट वॉटर हीटिंग के लिए यह अच्छा सोलुशन है क्योंकि किफायती होने के साथ यह कम जगह लेता हैं.


Instant electric water heater


इस टैप हीटर की आउटर बॉडी एबीएस इंजीनियरिंग प्लास्टिक से तैयार की गई हैं. यह रस्ट प्रूफ और हीट प्रूफ है और इसकी डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है. इसे आसानी से आपके नॉर्मल वॉटर टैप में इंस्टॉल किया जा सकता है. इसमें डिजिटल डिस्प्ले भी है. इससे कुछ सेकेंड्स में ही गर्म पानी मिल जाता है जिससे टाइम और इलेक्ट्रिसिटी दोनों की बचत होती हैं.


BE mall stainless water heater


किचन या वॉश बेसिन के लिए यह Tap Heater for Water भी काफी बढ़िया है. इसकी कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश डिजाइन हर किसी को अट्रैक्ट करेगी. इसकी आउटर बॉडी हाई क्वालिटी के हीट प्रूफ एबीएस प्लास्टिक से तैयार की गई है जबकि इसके हीटिंग ट्यूब में ही प्योरिटी कॉपर लाइनर एलिमेंट दिया गया हैं.

ये भी पढ़ें: Winter Care Tips: सर्दी में इन जरूरी बातों का रखें हमेशा ख्याल,नहीं पड़ेंगे कभी बीमार,जानें

Winter Care Tips: सर्दी में इन जरूरी बातों का रखें हमेशा ख्याल,नहीं पड़ेंगे कभी बीमार,जानें

Winter Care Tips: ठंड शुरु हो गई है, ऐसे में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को अपनी सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. बढ़ती ठंडक सेहत पर खराब असर नहीं डालें.इसके लिए कुछ खास सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। सर्दी के मौसम में क्या करें.क्या नहीं करें.कौन-कौन सी सावधानियां बरतें.क्या खाएं, जो आपको दुस्त और दुरुस्त रखें। ठंड ने अपना रूप दिखाना शुरु कर दिया है. इसके लिए सावधानी भी बेहद जरूरी है.

सर्दियों का यह सुहावना मौसम अपने साथ स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं भी लेकर आता है. इस दौरान गले में खराश, सर्दी-जुकाम, सीने में जकड़न जैसी समस्याएं होती हैं. ऐसे में मौसम के अनुसार हमें अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना पड़ता है.थोड़ी सी सावधानी बरत कर जाड़े के मौसम का पूरा आनंद लिया जा सकता है. क्योंकि बढ़ती ठंड स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है और इस मौसम में होने वाली तमाम बीमारियां प्रभाव दिखाना शुरु कर देती हैं।

Winter Care Tips
ठंड में रखें ज्यादा ख्याल

किन बातों का रखें ख्याल ?

  • छोटे बच्चों और बुजुर्गों को बाहर की ठंडी हवा से बचना चाहिए.
  • ज्यादा दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
  • गले की खराश में गर्म पानी में नमक डाल कर गरारे करना फायदेमंद होता है.
  • अस्थमा के मरीज सुबह में गर्म बिस्तर से उठ कर तुरंत खुली हवा में ना जाएं वर्ना ठंड लग सकती है.
  • अस्थमा पेशेंट इन्हेलर और नैजल स्पे का इस्तेमाल भी करते रहें.
  • सर्दी सबसे ज्यादा सिर, कान और पैरों के जरिए शरीर में प्रवेश करती है, इसलिए अपने शरीर के इन हिस्सों को ठंडी हवाओं से बचाकर रखें.
  • आउटडोर एक्सरसाइज के लिए जरूरी है कि आप खुद को लेयर्ड कपड़ों में पैक कर लें
  • खांसते या छींकते वक्त हमेशा मुंह पर रूमाल रखें.
  • ठंडी चीजों मसलन फ्रीज से निकले पदार्थ का उपयोग बंद कर दें.
  • मच्छरदानी का उपयोग जरूर करें.

एक्सरसाइज या योग जरूर करें

सर्दी के मौसम में योग या फिर एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए. सर्दियों में बहुत से लोग आलस के कारण सुबह देर से उठते हैं या एक्‍सरसाइज नहीं करते. लेकिन आपको फिट रहने के लिए ऐसा करना होगा. अगर आपको बाहर जाना पसंद नहीं है तो आप घर पर भी योग या एक्सरसाइज कर सकते हैं. सर्दियों में डायनेमिक स्ट्रेचिंग करना बेहतर होता है. ये ऐसी एक्टिविटी है जिनमें लगातार मूवमेंट होती है, जैसे हाथों को फैलाकर घुमाना. एक्सरसाइज से पहले वॉर्मअप जरूर करना चाहिए,वही आपको हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज से बचना चाहिए

ये भी पढ़ें:Sanitary Pads: सेनेटरी पैड खरीदते वक्त किन जरूरी बातों का रखें ख्याल,जानें

Nokia T21 Tablet: नोकिया T21 टैबलेट की बाजार में धमाकेदार एंट्री, जानिए इसके शानदार फीचर्स

0

Nokia T21 Tablet: अगर आप भी सस्ते दामों में टैबलेट लेने का सोच रहे हैं तो आपके लिए नोकिया से बढ़िया टैबलेट नहीं मिल सकता हैं क्योंकि नोकिया लाया है अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन फीचर्स वाला Tablet. खरीदने वालो का मन खुश हो जायेगा. इस टैब में दमदार बैटरी के अलावा और भी बहुत कुछ खास हैं ,तो चलिए जानते हैं इसके दमदार फीचर्स.

Nokia T21 Tablet Launch Price in India: नोकिया पिछले कुछ महीनों से अपने स्मार्टफोन के अलावा टैबलेट को भी पेश कर रहा हैं.हाल ही में HMD Global ने इंडोनेशिया में नोकिया सी21 (Nokia C21 Plus) और नोकिया सी31 (Nokia C31) नामक फोन को पेश किया था, जिसके बाद अब कंपनी की ओर से Nokia T21 Tablet लॉन्च कर दिया हैं.

इंडोनेशिया में नोकिया टी21 टैबलेट को लॉन्च किया गया है.यहां पर नोकिया टी21 टैबलेट की कीमत 3299000 इंडोनेशियाई रुपिया यानी भारतीय कीमत के मुताबिक 17,500 रुपये के करीब हैं.उम्मीद है कि नोकिया का ये टैबलेट 29 दिसंबर, 2022 तक भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। ये पिछले साल लॉन्च हुए नोकिया टी20 टैब का ही अपग्रेड वर्जन है. पिछले साल आए टी20 टैबलेट की तरह इस लेटेस्ट टी21 टैबलेट में भी कंपनी की तरफ से 2K रिजॉल्यूशन ऑफर करने वाली डिस्प्ले दी गई है. आइए आपको इस Nokia Tablet की कीमत से लेकर फीचर्स तक की विस्तार से जानकारी देते हैं.


इसके दमदार फीचर्स और विशेषताएं:


Display (डिस्प्ले):

मजबूत एल्यूमीनियम बॉडी के साथ आने वाले नोकिया टी21 टैबलेट में 10.36 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 2K (1200 × 2000 पिक्सल) रिजॉल्यूशन ऑफर करती हैं. ये टैब 360 निट्स पीक ब्राइटनेस, 5:3 आस्पेक्ट रेशियो और Wide vine L1 सर्टिफिकेशन के साथ आता है.


Processor (प्रोसेसर):

वही अगर इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें स्पीड और मल्टीटास्किंग के कंपनी की तरफ से यूनिसॉक टी612 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही ग्राफिक्स के लिए माली जी52 जीपीयू मौजूद हैं.


Software (सॉफ्टवेयर):

ये लेटेस्ट टैब एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है, कंपनी ने वादा किया है कि इस टैब को 2 एंड्रॉयड वर्जन अपग्रेड और 3 सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे.


Camera and Battery (कैमरा और बैटरी) :

नोकिया T21 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया हैं.वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है.अगर इसके बैटरी क्षमता की बात करे तो यह 2 दिन से भी अधिक चलेंगे. क्योंकि इसमें 8200maH की बैटरी दी गई हैं जो 2 दिन से अधिक चलेगी.यह 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.

बता दें कि इस डिवाइस में डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट मौजूद है. इस टैब में कंपनी की तरफ से डुअल स्पीकर सेटअप मिलता है, साथ ही कनेक्टिविटी के लिए 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक दिया गया है.


Connectivity (कनेक्टिविटी):

इस टैब में ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस, एलटीई (ऑप्शनल), वाई-फाई, ग्लोनास और एनएफसी (सिर्फ एलटीई वेरिएंट पर) जैसे फीचर्स शामिल हैं.


Nokia T21 Price:


इस Nokia Tablet के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 17 हजार 500 रुपये होने की उम्मीद है. फिलहाल कंपनी ने इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि आखिर नोकिया टी21 को कब तक उपलब्ध कराया जाएगा. इस टैबलेट को चारकोल ग्रे रंग में उतारा गया है.

ये भी पढ़ें: Redmi Update: Redmi Redmi Note 11 Pro Plus की कीमत में जबरदस्त गिरावट, जल्द खरीदे पावरफुल फिचर्स वाला ये फोन कहीं ऑफर न हो जाए छू मंतर

URFI JAVED:UAE में उर्फी जावेद की ‘NO ENTRY’

0

सोशल मीडिया सेंसेशन और कान्ट्रोवर्सी क्वीन उर्फी जावेद अब एक नई मुश्किल में फंस गईं हैं.अपने फैशन सेंस की वजह से लगातार ट्रोल होने वाली उर्फी के गले अब एक नई मुसीबत पड़ गई है.उर्फी जावेद अपने बयानों की वजह से भी लोगों के निशाने पर रहती हैं.

उर्फी को डर है कि अब वो कभी UAE नहीं जा पाएंगी. ये सारी परेशानी एक नए रूल की वजह से हुई है. इस बात की जानकारी खुद उर्फी जावेद ने दी है. आइए आपको इसकी वजह बताते हैं.

उर्फी जावेद

नहीं जा सकेंगी UAE :

हाल ही में, उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है. जिसके जरिए ही उन्होंने बताया है कि वो अब कभी यूएई नहीं जा पाएंगी.यूएई में उनकी एंट्री बैन हो चुकी है.नए नियम के मुताबिक पासपोर्ट पर मेंशन सिंगल नाम वाले भारतीयों (जिन्होंने सरनेम नहीं लगाया) की अरब में एंट्री बैन कर दी गई है। उर्फी के पासपोर्ट पर भी सिर्फ सिंगल नाम है. उन्होंने पोस्ट शेयर करके लिखा- …तो मेरा ऑफिशियल नाम अब सिर्फ UORFI है, कोई सरनेम नहीं, मेरी लग गई.

उर्फी जावेद की एंट्री बैन !

आपको बता दें कि हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने नाम की स्पेलिंग बदल ली थी. उर्फी ने अपने नाम की स्पेलिंग ‘URFI’ से ‘UORFI’ कर ली। उन्होंने अपना नाम सिर्फ सोशल मीडिया साइट्स पर ही नहीं बल्कि सरकारी दस्तावेज में भी बदलवाया है और उर्फी ने अपने सरनेम ‘जावेद’ को हटा दिया है. इसी वजह से अब वो मुश्किल में फंस गईं हैं.

क्या है नियम ?

21 नवंबर को एअर इंडिया और एआई एक्सप्रेस ने ज्वॉइंट सर्कुलर निकाला किया कि- वो भारतीय जिनके पासपोर्ट पर सिंगल नाम दर्ज है, उन्हें UAE इमीग्रेश आगे जाने की मंजूरी नहीं देगा. उन पैसेंजर्स को अस्वीकार्य यात्री घोषित कर दिया जाएगा. ये नया रूल उन भारतीयों में लगा है, जो विजिटिंग वीजा, वीजा ऑन अराइवल या टेम्परेरी वीजा लेकर देश में एंट्री लेते हैं। यानी ये रूल उन लोगों के लिए हैं, जो कुछ दिनों के लिए घूमने अरब देश में जाते हैं।

Redmi Update: Redmi Redmi Note 11 Pro Plus की कीमत में जबरदस्त गिरावट, जल्द खरीदे पावरफुल फिचर्स वाला ये फोन कहीं ऑफर न हो जाए छू मंतर

0

Redmi Note 11 Pro Plus Price: अगर आप भी Redmi Note 11 Pro Plus 5G खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि Xiaomi ने अपने इस हैंडसेट की कीमत में कटौती कर दी है. Xiaomi ने इस साल के शुरुआत में Redmi Note 11 Pro+ को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था. इस डिवाइस के तीन वेरिएंट्स हैं और तीनों ही मॉडल्स मार्केट में उपलब्ध है जिसे अब सस्ते कर दिए गए हैं. आइए आपको बताते हैं,Redmi Note 11 Pro Plus की कीमत..


Redmi Note 11 Pro Plus Price in India:


आपको बता दे की शाओमी ने Redmi Note 11 Pro Plus तीन मॉडल के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं…


कीमत में गिरावट आने से पहले का रेट:-


Note 11 Pro Plus- 6GB Ram/128GB storage
Price- 20,999


Note 11 Pro Plus- 8GB Ram/128GB Storage
Price-22,999


Note 11 Pro Plus- 8GB Ram/256GB storage
Price- 24,999


कीमत में गिरावट के बाद रेट:-


Note 11 Pro Plus- 6GB Ram/128GB storage

Price- 19,999

Note 11 Pro Plus- 8GB Ram/128GB Storage

Price-20,999

Note 11 Pro Plus- 8GB Ram/256GB storage
Price- 21,999


नई और पुरानी कीमतों को देखने से साफ है कि इस रेडमी फोन की कीमत 2 हजार रुपये तक कम कर दी गई है.इस हैंडसेट को ब्लैक, व्हाइट और ब्लू रंग में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: काम की बात: इन 5 बातों का रखेंगे हमेशा ख्याल, तो आपका फोन नहीं होगा सालों साल खराब, जानें


Note 11 Pro Plus: फीचर्स और विशेषताएं:


डिस्प्ले: इस रेडमी फोन में 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो1080×2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करती है. बता दें कि ये हैंडसेट 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है.


प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है. साथ ही सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्पलैश रेसिस्टेंट के लिए इस डिवाइस को आईपी53 रेटिंग मिली हुई है.


कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर के साथ मौजूद हैं.


बैटरी बैकअप: फोन में 5000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है जो 67 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है. यह लगभग 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाती हैं.

Sanitary Pads: सेनेटरी पैड खरीदते वक्त किन जरूरी बातों का रखें ख्याल,जानें

Sanitary Pads: हर महीनें लड़की हो या महिला पीरियड्स के दौरान सेनेटरी पैद का इस्तेमाल करती है। पिछले कई सालों में सेनेटरी पैड्स पर जागरूकता बढ़ने की वजह से इसका इस्तेमाल भी बढ़ा है। लेकिन जिन सेनेटरी पैड्स का इस्तेमाल आप कर रहीं है क्या वह सेफ हैं।

एक स्टडी के मुताबिक भारत में बनने वाले सेनेटरी पैड्स महिलाओं के लिए सेफ नहीं है. स्टडी में सेनेटरी पैड्स में जो केमिकल पाए गए हैं वह काफी हानिकारक हैं.इससे आपको कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने का भी खतरा है.इसलिए जरूरी है कि महिलाएँ सेनेटरी पैड्स चुनते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें.

Sanitary Pad

कैसे चुनें सही सेनेटरी पैड

बाजार में कई ऐसे ब्रांड हैं जो पैड बनाने के लिए सेंट का इस्तेमाल करतें है जिसमें केमिकल यूज होता है. ऐसे पैड लेने से आप बचें. इन पैड्स में जो केमिकल होता है वह हमारी सेंसेटिव स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक होता है. इस लिए आप केमिकल फ्री सेनेटरी पैड लें.

ऑर्गेनिक और कॉटन पैड्स का करें इस्तेमाल

ऑर्गेनिक सेनेटिरी पैड्स

आपने आर्गेनिक खाने के बारे में तो सुना होगा लेकिन आर्गेनिक पैड्स.जी हाँ मार्केट में आर्गेनिक पैड्स भी अवलेबल हैं जो बिल्कुल केमिकल फ्री होते हैं.ये पैड्स इको-फ्रेंडली होते हैं.आर्गेनिक सेनिटेरी पैड्स की खास बात ये है कि ये उन महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाएँ गए हैं जिन्हें किसी भी तरही की एलर्जी है

कॉटन सेनेटिरी पैड्स

आप चाहे तो कॉटन सेनेटरी पैड्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.ये पैड्स कपास के बनें होते हैं।इन पैड्स की खास बात ये हैं कि इन्हें धो कर कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है.

Disclaimer: इन पैड्स का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें. यहां दी गई सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है

ये भी पढ़ें: Sanitary Pads: सेनेटरी पैड हो सकता है जानलेवा, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा