Home Blog Page 1061

WhatsApp update: WhatsApp पर भी शुरू होगी मिस्ड कॉल अलर्ट सेवा,जानें कैसे करेगी काम

0

WhatsApp update: अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए (व्हाट्सएप) WhatsApp नए नए फीचर्स को लाता रहता है.ऐसा ही एक फीचर व्हाट्सएप फिर लेकर के आ रहा है. जो यूजर्स को मिस्ड कॉल के बारे में बताने का काम करेगा. जानकारी के मुताबिक शुरुआत में ये फीचर iOS पर बिजनेस यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

अगर सब ठीक रहा, तो कंपनी इसे बाकी यूजर्स के लिए भी इस फीचर को ला सकती है. मिस्ड कॉल अलर्ट तब काम करेगा जब बिजनेस अकाउंट के यूजर ने डू नॉट डिस्टर्ब फीचर को एक्टिवेट किया हो.

ऐसे करेगा काम

व्हाट्सएप के इस नए फीचर को WABetaInfo ने स्पॉट किया है. WABetaInfo ने लिखा, “व्हाट्सएप अब एक नई सुविधा शुरू कर रहा है जो यूजर्स को यह समझने में मदद करता है कि उन्होंने कॉल क्यों मिस की. फीचर का सपोर्ट iOS के लिए व्हाट्सएप बीटा के लिए मिलेगा और यह डू नॉट डिस्टर्ब मोड इनेबल होने पर काम करेगा.

Whatsapp Update
Whatsapp Update

WABetaInfo के अनुसार

WABetaInfo का कहना है, “जब आपको व्हाट्सएप पर कोई कॉल करे और डू नॉट डिस्टर्ब मोड इनेबल होने की वजह से नोटिफिकेशन बंद पड़े हों, ऐसे में कॉल हिस्ट्री में एक नया लेबल दिखाई देगा. यह बताएगा कि आपने कॉल को मिस कर दिया है क्योंकि यह डू नॉट डिस्टर्ब मोड की वजह से साइलेंस हो गया.

खास बात है कि आपको कौन कॉल कर रहा है यह जानकारी व्हाट्सएप के साथ साझा नहीं की जाती है, इसलिए इसे केवल ऐप के लोकल डेटाबेस में स्टोर किया जाता है. इसके अलावा, आपको इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में कम से कम आईओएस 15 होना चाहिए.

ये भी पढें : Google ने Play Store से हटाए ये 4 डाटा चुराने वाले खतरनाक एप्स, आप भी कर दें तुरंत डिलीट

Traffic Police वाला आपकी गाड़ी से अगर कभी निकाले चाबी, तो मौके पर तुरंत करें ये काम,जानें नियम

0

Traffic Rules : कई बार जाने अनजाने में हमसे वो गलतियां हो जाती हैं जो ट्रैफिक रूल्स के उल्लघंन में आती हैं. जैसे, कार ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट ना लगाना, बाइक चलाने के दौरान हेलमेट ना पहनना आदि, लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि कोई ट्रैफिक पुलिस(Traffic Police) वाला आपकी गाड़ी से चाबी निकाल सकता है.ये नियम के खिलाफ है.

कॉन्स्टेबल को आपको अरेस्ट करने या व्हीकल सीज करने का भी अधिकार नहीं है. हालांकि, कई लोग इस बात को नहीं जानते. वे गलती पर ट्रैफिक पुलिस के देखकर डर जाते हैं. जबकि ऐसे मौके पर आपको अपने अधिकार के बारे में पता होना चाहिए.

Traffic Police
Tarfic Rules

चाबी निकालने का नहीं है अधिकार

इंडियन मोटर व्हीकल एक्ट 1932 के तहत ASI स्तर का अधिकारी ही ट्रैफिक वॉयलेशन पर आपका चालान काट सकता है. एएसआई, एसआई, इंस्पेक्टर को स्पॉट फाइन करने का अधिकार होता है. ट्रैफिक कॉन्स्टेबल सिर्फ इनकी मदद के लिए होते हैं. उन्हें किसी की भी गाड़ी की चाबी निकालने का अधिकार नहीं है.

इतना ही नहीं वो आपकी गाड़ी के टायर की हवा भी नहीं निकाल सकते हैं. वो आपसे गलत तरीके से बात या बदसलूकी भी नहीं कर सकते है . कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपको बिना वजह परेशान किया जा रहा है तब आप उसके खिलाफ कार्रवाई भी कर सकते हैं.

इन बातों का भी रखें ध्यान

आपका चालान काटने के लिए ट्रैफिक पुलिस के पास चालान बुक या फिर ई-चालान मशीन होना जरूरी है. यदि इन दोनों में से कुछ भी उनके पास नहीं है तो आपका चालान नहीं काटा जा सकता है.

ट्रैफिक पुलिस का यूनिफॉर्म में रहना भी जरूरी है. यूनिफॉर्म पर बकल नंबर और उसका नाम होना चाहिए.यूनिफॉर्म नहीं होने की सूरत में पुलिसकर्मी को अपना पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा जा सकता है.

ट्रैफिक पुलिक का हेड कॉन्सटेबल आप पर सिर्फ 100 रुपए का ही फाइन कर सकता है. इससे ज्यादा का फाइन सिर्फ ट्रैफिक ऑफिसर यानी ASI या SI कर सकता है.

ट्रैफिक कॉन्स्टेबल आपकी गाड़ी की चाबी निकलता है, तो आप उस घटना का वीडियो बना लीजिए. इस वीडियो को उस एरिया के पुलिस स्टेशन में जाकर किसी सीनियर अधिकारी को दिखाकर उसकी शिकायत कर सकते हैं.

ड्राइविंग के दौरान आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस, पॉल्युशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट की ओरिजिनल कॉपी आपके पास होना चाहिए.वहीं गाड़ी के रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस की फोटोकॉपी से भी काम चल सकता है.

धारा 183,184, 185 के तहत होगी कार्रवाई

मोटर वाहन अधिनियम 1988 में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मचारी को वाहन की चाबी निकालना का अधिकार नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Alto K10 या Alto 800 दोनों में से कौन-सी कार है शानदार? खरीदने से पहले जानें ये बड़े अंतर

Whatsapp Trick: आप भी Whatsapp पर गुड मॉर्निंग वाले मैसेज से हैं परेशान? तो इस ट्रिक से पाएं तुरंत समाधान, जानें

0

Whatsapp New Feature: हमारा बिज़नेस हो या फ्रेंड सर्कल, रिश्तेदार हो या अन्य सब से जुड़ने का व्हाट्सएप एक सरल और सुलभ माध्यम हैं जहां एक ओर व्हाट्सएप पर हम किसी के मैसेज का इंतजार करते हैं वहीं दूसरी ओर हमारे फूफा मौसा या अन्य कोई ऐसे रिश्तेदार होते है जिनके गुड मॉर्निंग और गुड नाइट वाले मैसेज हमें इतना बोर कर देते हैं कि हम चाह के भी इ्न्हें ब्लॉक नहीं कर पाते, तो हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताऐगें जिससे आप बिना ब्लॉक किए इन रोज – रोज के सिरदर्द वाले मैसेज से छुटकारा पा सकते हैं.

Whatsapp Trick
Whatsapp Trick

एक तो ये रिश्तेदार हमें रोज – रोज मैसेज करके सिरदर्द देते हैं और अगर इन्हें ब्लॉक भी कर दें तो ये गुस्सा भी तुरंत हो जाते हैं वहीं दूसरी ओर फूफाजी हो या मौसा जी इनको ब्लॉक करना इनके अपमान करने जैसा है. लेकिन व्हाट्सएप के Archieve फीचर से आप इस प्रॉब्लम को शार्टआउट कर सकते हैं पहले व्हाट्सएप पर किसी चैट को Archeive करने के बाद सामने वाले के मैसेज करने पर नोटिफिकेशन बैल बज जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होता है.

सीधा सा मतलब है कि अगर आपने किसी व्हाट्सएप कांटेक्ट को आकाईव Archeive कर दिया है तो उस कॉन्टेक्ट की नोटिफिकेशन आपके पास नहीं आएगी ऐसे में अगर आप उसका मैसेज पढ़ना चाहते हैं तो आप आकाईव Archeive सेक्शन में जाकर मैसेज पढ़ सकते हैं इस ट्रिक की सहायता से आप संबंधित कांटेक्ट की टन टन की आवाज से छुटकारा पा लेंगे.
चलिए अब ये जानते हैं कि ये ट्रिक स्मार्टफोन में किस तरह से काम करती हैं.


एंड्रॉयड स्मार्टफोन में (In Android smartphone)


● सबसे पहले आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन कीजिए.
● जिस कांटेक्ट से आप छुटकारा पाना चाहते हैं उसको कुछ समय तक फिंगर टैप कीजिए.
● टाइप करने के बाद राइट साइड में थ्री डॉट्स पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो पहला ऑप्शन Archeive आएगा.
● अब चैट पर भी आपको Archeive नजर आएगा जोकि सबसे ऊपर की ओर होगा वहां से आप संबंधित कॉन्टेक्ट सेलेक्ट कर सकते हैं

इस तरह आप भी बिना ब्लॉक किऐ इन सिरदर्द वाले मैसेज से छुटकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- WhatsApp Update: एप्पल के इस वर्जन के Iphone को भूलकर भी ना खरीदें कभी, नहीं चलेगा व्हाट्सएप

Cibil Score : ऑनलाइन कैसे फ्री में चेक करें अपना सिबिल स्कोर, जानें आसान तरीका

0

Cibil Score Check : बैंक या प्राइवेट लोन कंपनियां जब किसी व्यक्ति को लोन देती हैं तो सबसे पहले Cibil Score को चेक करती हैं. क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड (CIBIL) एक क्रेडिट ब्यूरो है जो लोगों के क्रेडिट स्कोर (credit score) का रखरखाव और गणना करता है.

आपने अपने होम लोन,पर्सनल लोन या आपके क्रेडिट कार्ड जैसे क्रेडिट को कितनी अच्छी तरह मैनेज किया है, उसे ये दिखाता है.CIBIL स्कोर क्या है और अपने CIBIL स्कोर की जांच कैसे की जा सकती है अगर आपको भी ये सब जानना है तो इस जानकारी को आपको पूरा पढ़ना चाहिए.

Cibil Score
CIBIL

क्या होता है सिबिल स्कोर (what is cibil score)

आपको बता दें कि CIBIL को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा का एक क्रेडिट एजेंसी के रूप में अधिकृत किया है. CIBIL भारत के प्रमुख बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों से व्यक्तियों के वित्तीय डेटा जैसे लोन और क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त करता है.

पर्सनल CIBIL स्कोर किसी व्यक्ति को स्कोर करने से पहले उसके 6 महीने के वित्तीय डेटा को ध्यान में रखते हैं. स्कोर तीन अंकों में होता है और आमतौर पर 300-900 के बीच होता है. आपका CIBIL स्कोर जितना अधिक होता है, लोन की राशि उतनी ही ज्यादा आपको मिलने की संभावना अधिक होगी.

ऐसे चेक करें ऑनलाइन फ्री CIBIL स्कोर

आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने CIBIL स्कोर को पूरी जानकारी मुफ्त में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

– सबसे पहले वेब ब्राउजर में एक नया टैब खोलें और https://www.cibil.com/freecibilscore पर जाएं.
“Get Your Free CIBIL Score” बटन क्लिक करें.
– सिबिल स्कोर प्राप्त करने के लिए Click here पर क्लिक करें.
– अब अपना नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड टाइप करें. एक आईडी प्रूफ (पासपोर्ट नंबर, पैन कार्ड, आधार या वोटर आईडी) अटैच करें. फिर अपना पिन कोड, जन्म तिथि और अपना फोन नंबर भी दर्ज करें.
– Accept and continue’ पर क्लिक करें.
– अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को एंटर करें और ‘Continue’ पर क्लिक करें.
– ‘Go to dashboard’ चुनें और अपना क्रेडिट स्कोर जांचें.
– इसके बाद आपको वेबसाइट myscore.cibil.com पर फिर से निर्देशित किया जाएगा.
– Member Login’ पर क्लिक करके लॉगइन करने के बाद आप अपना सिबिल स्कोर देख सकते हैं.
– आप इन अन्य ऐप/वेबसाइट PayTM, CRED, INDmoney, Credit Karma, CreditWise माध्यम से भी मुफ्त में अपना CIBIL स्कोर चेक सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव में रहकर इस बिजनेस से कमाएं 50 हजार रुपए महीना,तुरंत जानें पूरी प्रक्रिया

Google ने Play Store से हटाए ये 4 डाटा चुराने वाले खतरनाक एप्स, आप भी कर दें तुरंत डिलीट

0

Google : जोकर मैलवेयर (Joker malware) के बारे में तो आपको मालूम ही होगा. 2017 में इसकी पहली बार पहचान हुई थी. 2019 में गूगल ने लोगों को आगाह करते हुए एक ब्लॉग पोस्ट किया था जिसमें उसने जोकर मैलवेयर से बचने के तरीके बताए थे. अब यह जोकर मैलवेयर फिर से वापस आ गया है. जोकर मैलवेयर चार ऐसे एंड्रॉयड मोबाइल एप्स में मिला है जिन्हें लाखों यूजर्स ने डाउनलोड किया है. गूगल ने इन चारों एप्स को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से हटा दिया है.आइए जानते हैं इन एप्स के बारे में.

जोकर मैलवेयर वाले एप के नाम

सिक्योरिटी रिसर्चर कंपनी Pradeo ने इन एप्स की जानकारी दी है. ये इन एप्स की पहचान Smart SMS Messages, Blood Pressure Monitor, Voice Languages Translator और Quick Text SMS के रूप में हुई है. यदि आपके फोन में भी इनमें से कोई ऐसा एप है तो आपको तुरंत डिलीट कर देना चाहिए. इन एप्स को एक लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है. इन सभी एप्स में जोकर मैलेवयर है.

Play Store
#image_title

ये सभी एप्स यूजर्स के फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन और मैसेज को पढ़ रहे थे और डाटा स्टोर कर रहे थे. सबसे खास बात यह है कि यह मैलवेयर अपनी पहचान फोन में नहीं छोड़ता है. ऐसे में किसी को भनक तक नहीं लगती कि उनके फोन में मैलवेयर है.

आपको क्या करना चाहिए?

यदि आप भी उन 1 लाख लोगों में से एक हैं. जिन्होंने इनमें से किसी भी एक एप को डाउनलोड किया है तो फोन से एप को तुरंत डिलीट करें. इसके अलावा गूगल प्ले-स्टोर पर जाएं और मीनू में जाकर सभी सब्सक्रिप्शन को चेक करें और कैंसिल करें. फोन के फाइल मैनेजर में यदि कोई ऐसा कोई फोल्डर दिख रहा है जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तो उसे भी डिलीट करें.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

iPhone यूजर्स इन खतरनाक ऐप्स से रहें हमेशा सावधान, नहीं तो मिनटों में खाता हो जाएगा साफ

0

आईफोन (iPhone) को वैसे तो सुरक्षा की नजरिए से सबसे बेहतर माना जाता है. लेकिन आज के समय में हैकर इतने स्मार्ट हो गए हैं कि iPhone की सुरक्षा में सेंध लगा देते हैं. आपको बता दें कि एप्पल (Apple) ऐप स्टोर पर 84 स्कैम ऐप पाए गए हैं, जो यूजर्स के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं. चलिए बताते हैं इनके बारे में आपको विस्तार से.

वीपीएन रिव्यू प्लेटफॉर्म VPNCheck की रिपोर्ट के मुताबिक, 500 मिलियन डाउनलोड वाले 84 ऐप्स अभी भी ऐप स्टोर पर मौजूद हैं. इन ऐप्स को fleecewear कहा जाता है.

कैसे नुकसान करते हैं ये ऐप्स

ये ऐप्स यूजर्स का डेटा तो चोरी नहीं करते लेकिन इनमें छिपे हुए चार्ज और फीस होती है, जिनके बारे में आपको पता भी नहीं होता. रिपोर्ट के अनुसार, इन ऐप्स के 7.2 मिलियन डाउनलोड हैं, जो हर महीने $8.6 मिलियन का रेवेन्यू हासिल करते हैं.

VPNcheck के अनुसार, ये फ्लीटवियर ऐप यूजर्स को एक फ्री ट्रायल के साथ लुभाते हैं. हालांकि यूजर्स से कई बार शुल्क ले लेते हैं.इसके अलावा, एक बार जब यूजर मेंबरशिप ले लेते हैं, तो उनके सब्सक्रिप्शन को खत्म करना मुश्किल होता है.

हम आपके लिए इन 84 ऐप्स की लिस्ट लेकर आए हैं. आपको लिस्ट देखकर जानना चाहिए कि कहीं आपके एप्पल डिवाइस में तो कोई ऐप नहीं है. अगर हैं तो इन ऐप्स को आईफोन से हटाना ही बेहतर है.

iPhone
#image_title

देखें खतरनाक एप्स की लिस्ट

Frames – Picture Collage Maker
Facelab – Face Editor & Beauty
TeasEar: ASMR Slime Antistress
Nebula: Horoscope & Astrology
Astroline: The Daily Horoscope
FLMX – Video Editor
Stickerfy: Sticker Maker
Pixomatic – Background eraser
SpeedPro Slow speed video edit
Music Zen – Relaxing Sounds
Sticker Maker – BeSticky
Photo To Sketch – Drawing book
Mood Balance: Self Care Tracker
Presets for Lightroom – Vidl
Jigsaw Puzzle – Brain Games
Lift: Story Maker
Dazzle – Insta stories editor
Baby Sticker- Track Miles Tag
Photoly Remove Object & Editor
Facetory: Face Yoga & Exercise
VOCHI Video Effects Editor
Lucky Life – Future Seer
Dazz Cam- D3D Photo Effect
Beat.ly Music Video Maker
UltraFX – Effect Video Maker
Girl Games: Unicorn Slime
Impresso – Insta Story Editor
PDF Scanner: Document Scan
Dizzi – Photo & Video Effects
Hyper Cleaner: Clean Phone
Highlight Story Cover Maker!
Cartoons Me – Photo Art Editor
Sweet Pics – Baby Photo Edito
Slimy: Anxiety Relief Slime 3D
Frame – Slideshow Video Maker
Auto Sticker Maker Studio
iCons – Icon Changer App +
ToonApp Cartoon Photo Editor
MagicFX – Magic Video Effects
Horoscope 2019 and Palm Reader
Handset – Second Phone Number
SlidePic – Slideshow Maker
Astro+ Horoscope & Astrology
FaceMe-Fun Personality Tests
Widget PLUS+ – Photo & Weather
aipic – Magic Photo Editor
Path – Horoscope & Astrology
Photo Collage – Collageable
Hub – Story Templates Makeri
Widget Pro : Custom widgets
Video Puzzles – Magic Puzzle
Menu Maker!
edjing Mix – dj
Guitar – Chords, Tabs & Games
Piano – Lessons & Tiles Games
WeDrum: Drums, Real Drum Games
Metronome – Tap Tempo & Rhythm
Guitar Tuner – Ukulele & Bass
Guitar – real games & lessons
Drums: Play Beats & Drum Games
Beat maker pro – DJ Drum Pad
Karaoke Songs – Voice Singing
Piano Crush – Keyboard Games
edjing Pro – music remix maker
DJ it! – Music Mixer Pad
Jambl: DJ Band & Beat Maker
Guitar Play – Games & Songs
Memoristo: Brain Test, IQ Game
Loop Maker Pro – Music Maker
Metronome Pro – Beat & Tempo
Equalizer+ HD music player
Bass Booster Volume Power Amp
Equalizer Fx: Bass Booster App
ScanGuru: PDF Document Scanner
Drink Water ∙ Daily Reminder
Password Manager – Lock Apps
Live Wallpaper Maker: 4K Theme
RECOLLECT: Color by Number
Avatar Maker Character Creator
Translator Guru: Voice & Text
Ringtones HD ∙ Ringtone Maker
Scanner App ∙ Scan & Sign PDF

अगर आपके आईफोन में इनमें से कोई एप है तो आप उसे तुरंत डिलीट कर दें.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Business Idea: गांव में रहकर इस बिजनेस से कमाएं 50 हजार रुपए महीना,तुरंत जानें पूरी प्रक्रिया

0

Business Idea: अगर गांव में रहकर आप रोजगार करना चाहते हैं तो आज हम आपको सरकार की एक खास योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप हर महीने 50 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं. जी हां सरकार आपको अपने गांव में सॉइल हेल्थ टेस्टिंग (Soil health) का बिजनेस करने का मौका दे रही है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

इस योजना के तहत सरकार आपको पंचायत स्तर पर मिनी सॉइल हेल्थ टेस्टिंग लैब खोल सकते हैं. सॉइल हेल्थ टेस्टिंग लैब में आस पास की जमीनों की मिट्टी की जांच की जाती है. हालांकि, सॉइल हेल्थ टेस्टिंग लैब को वही लोग खोल पाएंगे, जिनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है.

soil health(Business Idea)
soil health

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एग्री क्लीनिक और कृषि उद्यमी ट्रेनिंग के साथ 10वीं की डिग्री होनी जरूरी है. इसके अलावा आपको किसान परिवार से संबंधित होना भी जरूरी है.

अगर आप भी सॉइल टेस्टिंग लैब को खोलने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में आपको अपने जिले के उपनिदेशक या फिर संयुक्त निदेशक कृषि के ऑफिस में जाकर उनसे संपर्क करना होगा.

वहीं आप अपने गांव में सॉइल टेस्टिंग लैब को स्थापित करने के लिए इस वेबसाइट पर soilhealth.dac.gov.in विजिट करके भी संपर्क कर सकते हैं. सॉइल टेस्टिंग लैब को स्थापित करने के बाद आपकी हर महीने अच्छी खासी आमदनी होगी.

ये भी पढ़ें : RBI Guidelines: बैंक कर्मचारी अगर करें खराब व्यवहार, तो यहां करें शिकायत,तुरंत होगा एक्शन

RBI Guidelines: बैंक कर्मचारी अगर करें खराब व्यवहार, तो यहां करें शिकायत,तुरंत होगा एक्शन

0

RBI Guidelines: अक्सर बैंक में कर्मचारियों की लेट-लतीफी के किस्से और उनका खराब व्यवहार की खबरें कहीं ना कहीं से सुनने में मिलती हैं. कई बार बैंक जाने पर कर्मचारी लंच के बाद आने के लिए बोल देते हैं, कई बार लंच के बाद भी घंटों इंतजार करना पड़ता है. अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है तो ये खबर आपको अंत तक जरूर पढ़नी चाहिए.

ये हैं आरबीआई का नियम (RBI Rule)

ग्राहकों को बैंक सेवाओं (Banking Service) से जुड़े कुछ अधिकार मिले हुए हैं जिनकी जानकारी के अभाव में आप इसका लाभ नहीं उठा पाते. ग्राहकों के साथ बैंक का सही व्यवहार करना जरूरी है. रिजर्व बैंक (RBI) के नियम के अनुसार, ग्राहकों को उचित व्यवहार नहीं होने पर आप बैंकिंग लोकपाल से शिकायत कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.

RBI

बैंक ग्राहकों के पास ये हैं अधिकार

– अगर कोई बैंक कर्मी आपके काम को करने में लेट-लतीफी करे या तलने की कोशिश करे तो आप उस बैंक के मैनेजर (Bank Manager) या नोडल ऑफिसर से शिकायत कर सकते हैं.

– ग्राहकों की श‍िकायतों के निपटने के लिए लगभग हर बैंक के ग्रीवेंस रिड्रेसल फोरम होते हैं, जहां आप अपनी शिकायत का समाधान कर सकते हैं.

यहां करें शिकायत

आप जिस भी बैंक के ग्राहक हों, उस बैंक का ग्रीवेंस रिड्रेसल नंबर (Grievance Redressal Number) लेकर सम्बन्धित कर्मचारी की शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा आप बैंक के टोलफ्री (Toll Free) नंबर पर कॉल कर के भी अपनी समस्या बता सकते हैं. कुछ बैंक ऑनलाइन श‍िकायत (Online Complaint) दर्ज करने की सुविधाएं भी देते हैं.

जैसे- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक किसी भी शाखा के कर्मचारी की शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-425-3800 /1-800-11-22-11 पर कर सकते हैं. वहीँ, अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो बैंक के कस्टमर केयर नंबर या अपीलेट अथॉरिटी से संपर्क साध सकते हैं.

बैंकिंग लोकपाल

– इसके अलावा, अगर आप बैंकिंग लोकपाल के पास बैंक के कर्मचारी की शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं, तो आप कॉल करके या फिर ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
– इसके लिए आप विभाग की वेबसाइट https://cms.rbi.org.in पर लॉगिन करें.
– फिर File A Complaint पर जाएं.
– या CRPC@rbi.org.in पर मेल भेजकर भी अपनी समस्या दर्ज कराएं.
– बैंक के ग्राहकों की शिकायतों के निराकरण के लिए टोल फ्री नंबर 14448 है, जिस पर कॉल करके भी ग्राहक शिकायत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : PMEGP Loan: रोजगार खोलने के लिए 25 लाख रुपए का लोन दे रही है सरकार, ऐसे करें अप्लाई

Infinix के इस धांसू स्मार्टफोन पर मिल रहा 20% का बंपर डिस्काउंट, देखें फीचर्स और कीमत

0

Infinix Smartphone : आप अगर अच्छे फिचर्स से वाला वाला सस्ता और शानदार Smartphone खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Infinix का Infinix Smart 6 Plus स्मार्टफोन अच्छा विकल्प साबित हो सकता है . चलिए आपको बताते हैं इसकी सारी डिटेल.

कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Infinix ने Smart 6 Plus को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है. फोन के 3GB रैम है और 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9999 रुपये है लेकिन 20 प्रतिशत छूट के साथ इसे आप मात्र 7999 रूपये में Flipkart से खरीद सकते हैं.
फोन मिरेकल ब्लैक और ट्रैंक्विल सी ब्लू कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

Infinix Smartphone
#image_title

Infinix Smartphone का कैमरा

स्मार्ट 6 प्लस में 6.82 इंच का लंबा डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है. स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए एक डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 8MP का मुख्य कैमरा और डेप्थ सेंसर है. जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

स्मार्ट 6 प्लस में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है. इसके अलावा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 पर चलता है.यह AI फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है.

स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. प्रोसेसर के तौर पर एक एंट्री-लेवल MediaTek Helio G25 SoC चिप का इस्तेमाल किया गया है.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

PMEGP Loan: रोजगार खोलने के लिए 25 लाख रुपए का लोन दे रही है सरकार, ऐसे करें अप्लाई

0

PMEGP Loan: देश में ज्यादा से ज्यादा लोग उद्यमी बन सकें और अनेकों लोगों के लिए रोजगार पैदा हो इसके लिए सरकार कोई ना कोई योजना लाती ही रहती है. आज हम आपको ऐसी ही एक योजना प्रधानमंत्री लघु उद्योग योजना 2022 (Prime Minister Small Industries Scheme 2022) के बारे में बताने वाले हैं तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

PMEGP क्या है (What is PMEGP)

प्रधानमंत्री लघु उद्योग योजना 2022 एक सरकारी योजना है, जिसमें लोगों को खुद का रोजगार पैदा करने के लिए लोन दिया जाता है. इस योजना की मदद से व्यक्ति 10 रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक सरलता से लोन प्राप्त कर सकता है. सरकार की यह योजना शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के युवाओं के लिए बनाई गई है.

PMEGP Loan
#image_title

इन उद्योग के लिए मिलेगा पैसा

अगर आप भी सरकार प्रधानमंत्री लघु उद्योग योजना 2022 के तहत उद्योग खोलने के लिए आर्थिक मदद प्राप्त करना चाहते हैं, तो ध्यान रहे कि सरकार सिर्फ कुछ ही उद्योगों के लिए राशि प्रदान करेगी. जो कुछ इस प्रकार से हैं.

वन आधारित उद्योग

खनिज आधारित उद्योग

खाद्य उद्योग

कृषि आधारित

इंजीनियरिंग

रसायन आधारित उद्योग

वस्त्रोद्योग (खादी को छोड़कर)

सेवा उद्योग

गैर परम्परागत ऊर्जा

किसको दी जाएगी प्राथमिकता

अगर किसी व्यक्ति ने सरकारी संस्थान से किसी भी काम में प्रशिक्षण लिया है, तो उसे इस योजना में पहले प्राथमिकता दी जाएगी.

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज (required Documents)

PMEGP योजना 2022 का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास निम्म दस्तावेजों का होना बेहद जरूरी है. अन्यथा आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

आवेदक का आधार कार्ड

पैन कार्ड

जाति प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र

मोबाइल नंबर

पासपोर्ट साइज फोटो

PMEGP का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले सरकार की PMEGP आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां आपको non-individual लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.

इसके बाद आप अपनी कैटेगरी का चयन करें.

इसके बाद आपके समक्ष आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
इसमें पूछी गई सभी जानकारी को विस्तार से भरकर और साथ ही अपने सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
इस तरह से आप सरलता से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस जानकारी को दूसरों के साथ भी शेयर करें.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर