Home Blog Page 1045

Winter Vegetables: सर्दियों में पाना चाहते हैं निखार, तो इन सब्जियों से करें प्यार,फिर देखिए चमत्कारी रिजल्ट

Winter Vegetables: हम क्या खाते हैं इसका सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है.अगर हम हेल्दी डाइट नहीं लेंगे तो ये हमारी बॉडी से रिफ्लेक्ट होने लगेगा.अगर आपकी डाइट अच्छी और हेल्दी नहीं हैं तो आपका शरीर पहले ही इसके संकेत आपको देने लगेगा.आपकी डाइट का असर आपके बालों और आपकी स्किन पर सबसे ज्यादा दिखता है.

लेकिन आप अपने रुटीन में कुछ बदलाव करते हैं तो आप के चेहरे पर निखार आ सकता है. सर्दियों में आने वाली सब्जियों को खाकर आप अपने शरीर को अंदर से मजबूत कर सकती हैं.तो चलिए जानते हैं कौन सी वो सब्जियां है जिन्हें खाकर आप निखार पा सकती हैं.

Winter vegetables
Winter vegetables

चुकंदर(Beetroot)

आपको रोजाना चुकंदर का सूप या फिर जूस पीना चाहिए.ये आपके शरीर में खून को बढ़ाता है.चुकंदर में ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो आपके ब्लड को क्लीन करने का काम करते हैं.इससे आपकी स्किन अच्छी हो जाती है और सारे डेड सेल्स खत्म हो जाते हैं.

गाजर(Carrot)

गाजर सर्दियों में आती है.अगर आप गाजर को अपनी जीवनशैली में शामिल करती हैं तो ये बहुत ही फायदेमंद होगा.आप गाजर का सूप,सब्जी और जूस पी सकती हैं.गाजर में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो आपके स्किन में कॉलेजन को बूस्ट करने में मदद करते हैं. इसमें विटामिन ए भी होता है जो आपकी स्किन को फ्री रेडिकल्स से नुकसान होने से बचाता है.

पत्तेदार सब्जियां(Leafy vegetables)

अगर हरी सब्जियों की बात की जाएं तो सर्दियों में पत्तेदार सब्जियां बहुत ज्यादा आती हैं. ब्रोकली,पालक,मेथी,बथुआ,ये ऐसी सब्जियां हैं कि अगर आप इन्हें अपनी डाइट में शामिल करेंगी तो ये बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होगा.इस सब्जियों में विटामिन K पाया जाता है.जो आपकी स्किन और बालों के लिए बहुत ही बढ़िया होता है.

मूली(Raddish)

अगर आप इसे अपने जीवनशैली में शामिल करते हैं, तो ये ना केवल आपके शरीर को अच्छा करेगी बल्कि आपकी स्किन के लिए काफी हेल्दी होती है.मूली में जिंक और फोस्फोरस पाया जाता है जो सर्दियों में ड्राई स्किन को नरिश करता है.इसे खाने से आपको एलर्जी की समस्या से भी निजात मिलता है.

Disclaimer-इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें :Winter foods: सर्दियों में बच्चों को खिलाएं ये इम्युनिटी बूस्टर फूड, कभी नहीं पड़ेंगे बीमार,जानें

Business Idea: अपने घर की छत से शुरू करें ये शानदार कारोबार,लाखों की होगी कमाई

0

Business Idea: वर्तमान समय में लोग नौकरी करने से ज्यादा बिजनेस करने को प्राथमिकता दे रहे हैं. अगर आप भी बिजनेस करने की सोच रहे हैं और कोई आइडिया आपको नहीं मिल रहा है.तो आज हम आपको ऐसा बिजनेस आइडिया देने वाले हैं जिसे आप अपने घर की छत से शुरू कर सकते हैं.इसमें घाटा लगने के चांस बेहद कम हैं और आपकी हर महीने बंपर कमाई होगी. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

टैरेस फार्मिंग (Terrace Farming)

टैरेस फार्मिंग (Terrace Farming) का मतलब होता है छत पर खेती करना. अगर आप बड़े घर में रहते हैं और आपके पास एक बड़ी छत है तो आप अपनी छत पर खेती करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको छत पर पर पॉलीबैग में सब्जियों के पौधे (Vegetable Plants in Polybag) लगाने होंगे. टेरेस गार्डनिंग (Terrace Gardening) का कॉन्सेप्ट जगह पर निर्भर करता है. ड्रिप सिस्टम से इसकी सिंचाई की जा सकती है. इस बात का ध्यान रखें कि आपकी छत पर अच्छी धूप आती हो.

Solar Panel(Business Idea)
Solar Panel

सोलर पैनल लगाकर करें कमाई (Solar Plant)

आप अपनी छत पर सोलर प्लांट (Solar Plant) लगाकर भी स्टार्टअप कर सकते हैं.इससे ना सिर्फ आपका बिजली का बिल बच सकता है, बल्कि मोटी कमाई भी हो सकती है. आजकल सरकार भी इस बिजनेस को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए आपको शुरुआती निवेश करना होगा.

मोबाइल टावर से बंपर कमाई (Mobile tower)

अगर आपकी बिल्डिंग की छत खाली है तो आप उसे मोबाइल कंपनियों को किराए पर दे सकते हैं. मोबाइल टावर लगने के बाद आपको कंपनी की ओर से हर महीने कुछ रकम दी जाती है. इसके लिए आपको स्थानीय नगर निगम से परमिशन लेनी होगी. अगर आप घर पर मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं, तो सीधे मोबाइल कंपनियों या टावर आपरेट करने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : ध्यान दें: एक से अधिक बैंक खातों का होना फायदेमंद होता या नुकसानदेह,जानें नियम

Surya namaskar: अगर करेंगे सूर्य नमस्कार, तो कभी नहीं पड़ेंगे बीमार, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान, जानें

Surya namaskar: अगर आप फिट रहना चाहते हैं और जिम जाने के लिए आपके पास टाइम नहीं हैं तो आप सूर्य नमस्कार कर सकते हैं. सूर्य नमस्कार के इतने फायदे हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे. सूर्य नमस्कार एक परफेक्ट पैकेज है. ये 12 योग मुद्राओं का मिश्रण होता है. ये ना सिर्फ आपको शारीरिक रूप से फिट रखता है बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत रखने का काम करता है. हालांकि सूर्य नमस्कार को सुबह करने के कई फायदे हैं.

लेकिन अगर आपके पास सुबह बिल्कुल भी टाइम नहीं है तो आप इसे शाम को भी कर सकती हैं. आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि, आपने इसे करने से दो घंटे पहले कुछ नहीं खाया हो.तो चलिए आपको बताते हैं कि, सूर्य नमस्कार के क्या फायदे हैं और ये आपके शरीर के लिए क्यों जरूरी है?

सूर्य नमस्कार
सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार के फायदे

तनाव से रखता है दूर

आजकल इस भागती दौड़ती जिंदगी में लोगों को कई तरह के तनाव हैं.लोग डिप्रेशन से गुजरते हैं.लेकिन अगर आप सूर्य नमस्कार करते हैं तो आपको इससे तनाव और चिंता से मुक्ति मिलती है.इतना ही नहीं ये आपकी मेमोरी पावर को भी बूस्ट करने में मदद करता है.

घटता है वजन

सूर्य नमस्कार वजन घटाने का एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है.अगर आप अपना वजन तेजी से घटाना चाहते हैं तो आपको सूर्य नमस्कार जरूर करना चाहिए.

पाचन तंत्र को करता है मजबूत

सूर्य नमस्कार में 12 आसन होते है उनमें से एक आसन होता है प्रणामासन. ये आसन आपके पाचन तंत्र को काफी मजबूत करता है.

अच्छा होता है शरीर का ब्लड सर्कुलेशन

इसे करने से आपके शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है.सूर्य नमस्कार करने से आपके शरीर में गर्माहट आती है. सांस अंदर लेना और बाहर की तरफ छोड़ने वाली प्रक्रिया से आपके फेफड़ों को भी मजबूती मिलती है.इससे आपके शरीर में लचीलापन भी आता है.

बालों और स्किन के लिए है फायदेमंद

सूर्य नमस्कार आपके बालों और स्किन को खूबसूरत बनाता है.इसे करने से ना केवल आपको बालों की समस्या से निजात मिलेगा बल्कि आपकी स्किन भी टोन होगी.यकीन मानिए सूर्य नमस्कार आपकी हेल्थ के लिए काफी अच्छा है तो इसे तुरंत अपने रुटीन में शामिल करें.

Disclaimer- सूर्य नमस्कार करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें. यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें: Light Workout: आप भी जल्दी थकान होने की समस्या से हैं परेशान,तो स्टेमिना बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Indian Railways: अगर कभी रेल में यात्रा के दौरान मुसीबत में पड़ जाएं आप,तो तुरंत डायल करें ये इमरजेंसी नंबर, जानें

0

Indian Railways Helpline: हाल ही में Indian Railways में शामिल हुई वंदे भारत जैसी ट्रैन तो सुविधाओं और रफ्तार के मामले सबसे आगे निकल गईं है. लेकिन ट्रेनों में कितनी भी सुविधाएं हो कोई ना कोई छोटी – बड़ी व्यक्तिगत परेशानी कभी भी हो जाती है .इसलिए आपको किसी तरह की असुविधा से बचाने या किसी तरह की कोई जानकारी देने के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 139 जारी कर रखा है.

Indian Railways
Indian Railway

कोई भी असुविधा होने पर आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इस नंबर पर ट्रेन से जुड़ी किसी भी सुविधा के लिए शिकायत दर्ज कराने के साथ ही यात्री कस्टमर केयर अधिकारी से बात भी कर सकते हैं. इसका मतलब है कि सिर्फ एक हेल्पलाइन नंबर 139 पर आपके सारे सवालों का जवाब दिया जाता है.

इंडियन रेलवे का यह हेल्पलाइन नंबर ‘139’ इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) पर आधारित है. यहां यात्री सुरक्षा और मेडिकल इमरजेंसी, पूछताछ, केटरिंग, आम शिकायत, सतर्कता, ट्रेन दुर्घटना से जुड़ी सूचना एक ही जगह पा सकेंगे. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Railways: यात्रियों के मनोरंजन के लिए ये स्पेशल सेवा शुरु करने जा रहा है रेलवे, पढ़ें पूरी जानकारी

सावधान: अगर Smartphone की ब्राइटनेस है फुल, तो आपको और आपके फोन को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान,जानें

0

आपके Smartphone में ब्राइटनेटस (Brightness) का लेवल अगर ज्यादा है तो ये आपके फोन को तो हानि पहुंचाता ही है साथ साथ आपके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है. आइए आपको बताते हैं कैसे?

smartphone
smartphone

आंखें हो जाती हैं कमजोर

आपके स्मार्टफोन की ज्यादा ब्राइटनेटस आपकी आखों के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है. इसके ज्यादा या फुल होने से आखों के रेटीना पर बुरा असर पड़ता है. और सिर में कुछ समय बाद दर्द हो सकता है.

बैटरी जल्दी होती है खत्म

अगर आपके स्मार्टफोन की ब्राइटनेटस का स्तर ज्यादा है तो जाहिर सी बात बैटरी की खपत भी ज्यादा होगी.और जब बैटरी ज्यादा खर्च होगी तो उसकी लाइफ भी कम होगी. जिसकी वजह से कुछ दिनों बाद आपके फोन की बैटरी जल्दी डाउन होना शुरू हो जाएगी.

हैंग होने लगता है फोन

कई बार ऐसा भी होता है कि ब्राइटनेटस फुल होने के कारण फोन हैंग भी करने लगता है ऐसा इसलिए है क्योंकि प्रोसेसर पर दबाव जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है जिसके कारण फोन की स्पीड कम हो जाती है. ब्राइटनेस ज्यादा होने से हीटिंग की समस्या भी पैदा हो जाती है.जिससे फोन में अन्य खराबियां भी होना शुरू हो जाती हैं.

ब्राइटनेटस इतनी होनी चाहिए

इन सभी चीजों से बचने के लिए आप अपने ब्राइटनेस को मीडियम पर ही सेट रखें और जरूरत पड़ने पर ही ब्राइटनेस को फुल करें.कोशिश करें रात में फोन को डार्क मिस पर रखें.

ये भी पढ़ें : Vivo Y35 5G: विवो ने कम बजट में ये शानदार 5G स्मार्टफोन किया लॉन्च,देखें धांसू फीचर्स

Vivo Y35 5G: विवो ने कम बजट में ये शानदार 5G स्मार्टफोन किया लॉन्च,देखें धांसू फीचर्स

0

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने एक और शानदार स्मार्टफोन Vivo Y35 5G को लॉन्च कर दिया है.ये एक कम बजट का स्मार्टफोन है.फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है और इसमें 13 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा मैक्रो कैमरा LED फ्लैश लाइट के साथ दिया गया है. आइए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Vivo Y35 5G
Vivo Y35 5G

Vivo Y35 5G Specification

डिस्प्ले की अगर बार करें तो इस फोन की 6.51 इंच की स्क्रीन से HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगी. फोन में 1600 × 720 पिक्सल पर रेजलूशन मिलता है. इसमें 60 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है.
प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में MediaTek Dimensity 700 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है. फोन के 3 अलग अलग मॉडल पेश किये गए हैं जिनमें 4 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज, 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज के नाम शामिल हैं.साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी फोन में दिया गया है.

कैमरा और बैटरी

इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है. इस सेटअप में 13 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा मैक्रो कैमरा LED फ्लैश लाइट के साथ लगा हुआ है. फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है. इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगाई गई है जिसे 15 W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

कीमत और उपलब्धता

Vivo Y35 5G स्मार्टफोन फ़िलहाल अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इसके 5G वर्जन को भी भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है.इसके 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 17,700 रुपये है.

ये भी पढ़ें : अब UPI Lite से बिना इंटरनेट छोटे ट्रांजैक्शन कर पाएंगे आप,पिन की भी नहीं पड़ेगी जरूरत,पढ़ें

दुनियाभर में Gmail हुआ डाउन,1.5 अरब यूजर्स हुए प्रभावित,पढ़ें पूरी ख़बर

0

यूजर्स द्वारा जीमेल (Gmail) के काम ना करने की जानकारी के बाद ऐप और वेबसाइटों को ऑनलाइन ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector.com ने जीमेल आउटेज (Gmail Outage) होने बड़ी सूचना देते दी है.जानकारी के अनुसार जी मेल सर्विस डाउन (Gmail Service Down) होने से दुनियाभर के 1.5 अरब से ज्यादा यूजर्स के काम प्रभावित हुए हैं. हालांकि Goggle ने जल्द इस स्तिथि को सुधार कर लिया है.

Gmail
Gmail

2022 में जीमेल को सबसे ज्यादा किया गया डाउनलोड

इस साल यानी 2022 के में सबसे ज्यादा डाउनलोड की जानी वाली ऐप्स में जीमेल शीर्ष पर है. क्योंकि सूचनाओं और फाइलों का आदान प्रदान करने के लिए बड़े स्तर इसका उपयोग किया जाता है. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, शाम 9 बजे से जीमेल की सेवा में दिक्कत नजर आ रही थी.

जीमेल की तरफ से इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है. , “यूजर्स की शिकायत से संकेत मिलता है कि जीमेल में 9 बजकर 12 मिनट से समस्या आ रही है. अभी स्पष्ट नहीं हो सका कि यह आउटेज कितना बड़ा है. ट्विटर यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि उनका जीमेल डाउन है.हालांकि, गूगल वर्क स्पेस डैशबोर्ड सभी गूगल सेवाओं को हरे रंग में दिखा रहा है.इसका मतलब है कि सेवा में कोई समस्या नहीं है.

ये भी पढ़ें : अब UPI Lite से बिना इंटरनेट छोटे ट्रांजैक्शन कर पाएंगे आप,पिन की भी नहीं पड़ेगी जरूरत,पढ़ें

Lauki kheer recipe: रोज-रोज लौकी की सब्जी खाकर हो गए है बोर तो, बनाएं लौकी की ये स्पेशल खीर,अंगुलिया चाटते रह जायेंगे

0

Lauki kheer recipe : अक्सर हमलोग लौकी (Calabash ) की सब्जी को खाते खाते बोर हो जाते है. बहुत का कहना है कि, लौकी की सब्जी केवल बीमार लोग ही खा सकते हैं, लेकिन हम आपको बता दे कि, लौकी एक बहुत ही स्वस्थ सब्ज़ी है जो की विटामिन और खनिजों, जैसे कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, विटामिन ए, सी इत्यादि के साथ भरी हुई है. ऐसे में हम आप सबके लिए लेकर आए हैं लौकी का स्पेशल डिश, जिसको खाने से आप खुद को रोक नहीं पाएंगे. यह स्वादिष्ट और पौष्टिक लौकी की खीर बनाना बेहद ही आसान है, जिसे आप रात के खाने के बाद मीठे में परोस सकते है. आप इसे पर्व त्यौहार में भी मीठे में बना सकते हैं.

Ingredients (सामाग्री):


• 1-1/2 कप लौकी ,कस ले
• 2 कप दूध
• ½ कप शक्कर
• ¾ छोटा चमच्च इलाइची पाउडर
• ड्राई फ्रूट्स,थोड़े (काजू, किसमिस, बादाम)
• 1 चमच्च घी


लौकी की खीर बनाने की रेसीपी:


• लौकी की खीर बनाने के लिए सबसे पहले दूध को गरम कर ले.
• एक कढ़ाई में घी गरम करें इसमें कसी हुई लौकी डाले और उसके नरम होने तक पकाएं.
• नरम होने के बाद इसमें दूध डाले, मिलाए और आंच धीमी कर ले. बिच बिच में मिलाते रहे.
• दूध के गाढ़ा हो जाने के बाद इसमें शक्कर, इलाइची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स डाले.
• शक्कर के पिघल जाने के बाद, गैस बंद करें और ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें.आपका टेस्टी खीर बनाकर तैयार है.आप इस खीर को खाने के बाद मीठे में परोसे.


Disclaimer: हमारे द्वारा बताई गई लौकी की खीर की रेसीपी को एक बार खायेंगे तो बार बार वहीं बनाएंगे.

ये भी पढ़ें:Weight loss tips: आप भी बढ़ते वजन से हैं परेशान तो, आजमाएं दालचीनी वाला ये घरेलू नुस्खा, वेट लॉस के लिए है रामबाण इलाज

Weight loss tips: आप भी बढ़ते वजन से हैं परेशान तो, आजमाएं दालचीनी वाला ये घरेलू नुस्खा, वेट लॉस के लिए है रामबाण इलाज

Weight loss tips: आज के समय में खराब लाइफस्टाइल के कारण हर तीसरा इंसान मोटापे का शिकार हो जाता है जिससे उसको तरह तरह का बीमारी होने का भी डर रहता है.मोटे लोगों को वजन घटाना दुनिया का सबसे कठिन काम लगता है, हालांकि वो फिर भी कोशिश करते रहते हैं. जिम के अलावा लोग घर में गर्म पानी, शहद नींबू के साथ गर्म पानी, इसके अलावा ग्रीन टी और ना जाने कितने नुस्खे अपनाते हैं,ऐसे में लोगों को वजन घटाने के लिए एक बार दालचीनी (Cinnamon) वाला नुस्खा अवश्य ट्राई करना चाहिए. दालचीनी का पानी मोटे लोगों के लिए रामबाण इलाज होता है.

यह बहुत जल्दी ही अपना असर दिखाने लगता है. तो आइए जानते हैं कैसे इस पानी को तैयार करना चाहिए और इस से क्या फायदे मिल सकते हैं.


क्या हैं इसके फायदे


दालचीनी एक ऐसा मसाला है, जो हर भारतीय किचन में आसानी से मिल जाता है, जब तक किसी डिश में दालचीनी न डाला जाए खाने में स्वाद ही नहीं आता है.इसको किसी डिश में डालते ही खाना लाजबाब हो जाता है. दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई तत्व पाए जाते हैं इसमें जिंक विटामिन मैग्नीशियम कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन आयरन और फास्फोरस जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं. अगर कोई व्यक्ति नियमित रूप से इसका सेवन करता है तो वह कई बीमारियों से बच सकता है.

वहीं हम स्टडी के आधार पर बात करें तो विशेषज्ञों का कहना है कि इसका सेवन करने से मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद मिलती है, जिससे वजन घटाने और पेट की चर्बी जल्दी कम होती है. दालचीनी का पानी का सेवन करने से शरीर में थर्मोजेनेसिस का उत्पादन 20 फीसदी से कम हो जाता है, जिससे कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है. तो आइए जानते हैं दालचीनी पानी बनाने का तरीका.


दालचीनी का पानी कैसे बनाएं

पानी: एक से डेढ़ कप
दालचीनी पाउडर:1 चम्मच या दो टुकड़ा
शहद:1 चम्मच
नींबू का रस: स्वाद अनुसार
काली मिर्च पाउडर: एक छोटी चम्मच

दालचीनी का पानी बनाने की विधि


• सबसे पहले एक पैन में पानी को हल्का गर्म कर ले.


• पानी में दालचीनी पाउडर डालकर 1 से 2 मिनट तक पकाएं.


• इस पानी में काली मिर्च का पाउडर डालें और 20 सेकंड तक उबालें.


• अब इसमें शहद और नींबू का रस डालें और अच्छी तरह से मिलाएं.


• इस ड्रिंक को छन्नी की मदद से छाले और हल्का गुनगुना पिएं.

कैसे पीना चाहिए दालचीनी का पानी ?

अक्सर लोग जल्दी वजन घटाने के लिए लोग सुबह खाली पेट पानी पीते हैं, लेकिन ये प्रक्रिया बहुत गलत है, वजन घटाने के लिए दालचीनी का पानी रात को सोने से 1 घंटे पहले पीना चाहिए. जिससे आपके शरीर में असर दिख सकें.


Disclaimer: इन नुस्खों को Bloggistan की टीम पुष्टि नहीं करता है. इसके ट्राई करने से पहले डॉक्टर्स से राय अवश्य लें..

ये भी पढ़ें: Beauty Tips: ध्यान दें! अगर आपका भी चेहरा धूप से पड़ गया है काला तो, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे , तुरंत दिखेगा असर

Beauty Tips: ध्यान दें! अगर आपका भी चेहरा धूप से पड़ गया है काला तो, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे , तुरंत दिखेगा असर

0

Beauty Tips: सर्दी के मौसम में हर कोई धूप में बैठना पसंद करता है. सर्दियों में धूप में बैठने से हर कोई को ठंड से राहत मिलती है साथ ही यह आपको ठंड से भी प्रोटेक्ट करता है. हम सभी जानते है कि, धूप में विटामिन डी पाया जाता है जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक होता है. क्या आपने कभी सोचा है कि, अधिक देर धूप में बैठने से आपके स्किन पर भी असर होता है, बता दें कि, अधिक देर धूप में बैठने से आपके त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है. ऐसे में आप इन नुस्खे को घर में आसानी से ट्राई कर अपने स्किन में निखार ला सकते हैं.

Winter Tips for Skin::::


मलाई और हल्दी का फेस पैक


सर्दियों के दिनों में मलाई टैन को कम करने और स्किन की रंगत को बढ़ाने में मदद कर सकता है, वहीं हल्दी के एंटीसेप्टिक और जीवाणुरोधी इफेक्ट आपकी त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है. दूध का मलाई और हल्दी को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार और इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 से 30 मिनट बाद इसे धो लें.

ग्रीन टी और एलोवेरा जेल का फेस पैक

एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर ग्रीन टी को प्राकृतिक हाइड्रेशन गुणों वाले एलोवेरा जेल के साथ मिलाया जाता है, जो त्वचा की क्षति से लड़ता है.पहले ग्रीन टी बनाएं, फिर इसे ठंडा होने दें और एलोवेरा जेल और ग्रीन टी एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं और चेहरे पर अप्लाई करें फिर, 20 से 30 मिनट फेस धो लें. कुछ ही दिनों में आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा.


कॉफी और गुलाब जल का फेस पैक


कॉफी और गुलाब जल के पेस्ट को फेस पर लगने से चहरे का कालापन कम होता है और चेहरे में निखार आता है.इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच कॉफी लें और उसमे गुलाब जल डालकर फेस पैक बनाएं और चेहरे पर लगाएं. 20 से 30 मिनट बाद पानी से चहरे को धो ले.ऐसा कुछ ही दिन करने पर आपको इसका बेहतर असर दिखेगा.


नींबू का रस और शहद का फेस पैक


पैक आपकी त्वचा की रंगत को समान करेगा, रूखी त्वचा को मॉइस्चराइज करेगा.विटामिन सी से भरपूर नींबू का रस एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है और शहद एक बेहतरीन हाइड्रेटिंग इंग्रेडिएंट है. इसका फेस पैक बनाने के लिए दो बड़े चम्मच नींबू का रस और एक बड़ चम्मच शहद मिलाएं. इसे लगाने के 30 मिनट बाद चेहरे को धो लें.

ये भी पढ़ें:Foreign trip: आप भी इस न्यू ईयर फॉरेन ट्रिप का बना रहे हैं प्लान तो, कम बजट में करें इन देशों का दीदार,जानें