SWOTT Neckon 102 : भारत में नेकबैंड की बढ़ती डिमांड के बीच SWOTT Neckon 102 नेकबैंड को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. अगर आप नेकबैंड खरीदने की सोच रहे हैं तो ये कम बजट वाला नेकबैंड आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. 899 रुपये में इस किफायती नेकबैंड को ऐमजॉन इंडिया और swottlifestyle.com से खरीदा जा सकता है. आइए इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
SWOTT Neckon 102 Specifications
कंपनी के दावे के अनुसार 10 मिनट की चार्जिंग में ये नेकबैंड 10 घंटे का प्लेटाइम और 40 मिनट की फुल चार्जिग में 40 घंटे का म्यूजिक प्ले टाइम ऑफर करेगा. SWOTT नेकॉन 102 में 10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं. ये नेकबैंड ब्लूटूथ 5.0 वर्जन सपोर्ट करता है. यह नेकबैंड ड्यूल पेयरिंग के साथ आता है.इसमें टच सेंसर कंट्रोल भी दिए हैं.
इनमें गेमिंग मोड और वाइब्रेशन मोड के अलावा हाइ बेस और लाउड म्यूजिक मिलता है. इस वायरलेस ईयरफोन में बटन पर LED लाइट मिलती हैं. यह नेकबैंड सिलिकॉल मटीरियल के साथ आता है. इसमें मेटल मैग्नेटिक ईयरटिप मिलते हैं. क्लियर कॉल के लिए ENC Mic के साथ वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है.
Solarrooftop Update: भारत में बिजली लगातार महंगी होती जा रही है. इसलिए केंद्र सरकार ने अक्षय उर्जा यानी सौर ऊर्जा की तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया है. सौर ऊर्जा उत्पादों पर सब्सिडी देने के लिए भारत सरकार ने सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना को शुरू किया है. जानकारी के अनुसार रूफटॉप सौर कार्यक्रम (Solarrooftop) को सरकार ने 31 मार्च 2026 तक विस्तार कर दिया है.आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
14,588 रुपये प्रति किलोवाट मिलेगी सब्सिडी
रूफटॉप सौर कार्यक्रम के राष्ट्रीय पोर्टल पर देश के किसी भी हिस्से में रूफटॉप सोलर स्थापित करने का इच्छुक कोई भी उपभोक्ता आवेदन कर सकता है. पंजीकरण से लेकर सीधे अपने बैंक खाते में सब्सिडी जारी करने तक की पूरी प्रक्रिया को देख सकता है. राष्ट्रीय पोर्टल के तहत पूरे देश के लिए सीएफए सब्सिडी 14,588 रुपये प्रति किलोवाट (3 किलोवाट तक की क्षमता के लिए) निर्धारित की गई है.
बरतें ये सावधानी
इस योजना के अंतर्गत आवासीय उपभोक्ताओं को अपने इलाके की संबंधित वितरण कंपनी द्वारा पंजीकृत विक्रेताओं में से किसी एक से रूफटॉप सौर संयंत्र स्थापित करना होगा.केंद्रीय नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय का कहना है कि आवासीय उपभोक्ताओं से राष्ट्रीय पोर्टल पर आवेदन के लिए शुल्क या नेट-मीटरिंग के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता.उपभोक्ता किसी भी विक्रेता को इसका भुगतान न करें.
इसके अलावा, किसी भी विक्रेता या वितरण कंपनी को सब्सिडी प्राप्त करने के लिए कोई भी शुल्क देय नहीं है और मंत्रालय द्वारा सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी. यदि किसी विक्रेता, एजेंसी या व्यक्ति द्वारा इस तरह के शुल्क की मांग की जाती है, तो इसकी सूचना संबंधित वितरण कंपनी को और मंत्रालय को ईमेल पर दी जा सकती है.
विक्रेताओं की सूची पोर्टल पर है उपलब्ध
सोलर रूफ टॉप इंस्टालेशन के लिए मान्यता प्राप्त प्रमाणित एजेंसियों की राज्यवार सूची ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है. उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए विक्रेता और उपभोक्ताओं के बीच हस्ताक्षर किए जाने वाले समझौते का प्रारूप राष्ट्रीय पोर्टल पर उपलब्ध है. विक्रेता को कम से कम 5 वर्षो के लिए उपभोक्ता को रखरखाव सेवाएं प्रदान करनी होंगी और किसी भी चूक के मामले में संबंधित वितरण कंपनी विक्रेता की बैंक गारंटी को भुना सकती है.
– इसके बाद होम पेज पर अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करें.
– फिर नए पेज पर अपने राज्य के लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपके सामने सोलर रूफ का आवेदन खुलेगा, जिसमें सभी आवेदनों को भरकर जमा करना होगा.
इस तरह आप सोलर रूफटॉप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. यदि आपको सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के बारे में अधिक जानकारी चाहिए, तो आप टोल-फ्री नंबर 1800-180-3333 पर संपर्क कर सकते हैं.इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप mnre.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
Tea side effects: आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि, चाय का मजा तो सर्दियों में ही है.कुछ लोगों को चाय इतनी पसंद होती है कि, वो दिन में 10 कप तक चाय पी जाते हैं. लेकिन अगर आप भी कुछ ऐसी गलतियां कर रहे हैं तो आपके लिए सावधान हो जाने का समय है.जी हां ज्यादा चाय आपके शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.सर्दियों में चाय पीने से भूख कम लगती है और थकान भी नहीं महसूस होती.
सर्दियों में लोग चाय पीने की मात्रा बढ़ा देते हैं क्योंकि इससे दिमाग एक्टिव रहता है और शरीर को भी गर्माहट मिलती रहती है.लेकिन ये सब जानते हैं कि, चाय में कैफीन होता है.अगर आप सर्दी भगाने के लिए ज्यादा चाय पी रहे हैं तो संभल जाइए,क्योंकि ये आपकी हेल्थ के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है.हालांकि अगर चाय को लिमिटेड क्वांटिटी में पिया जाए तो ये आपके शरीर के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
चाय से क्यों बनाएं दूरी ?
बढ़ सकता है ब्लड प्रेशर
सभी को पता है कि, चाय में कैफीन की मात्रा अधिक होती है.कैफीन शरीर में घुल जाता है और आपके ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है.
सांस लेने में हो सकती है परेशानी
कैफीन शरीर में पोटैशियम और मैग्नीशियम के लेवल को भी कम करता है.इससे आपको घबराहट की समस्या हो सकती है.साथ ही सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है.
चाय बढ़ा सकती है आपकी चिंता
इतना ही नहीं चाय में टेनिन नाम का केमिकल होता है जो दांतों के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता.ये दातों पर एक परत बना देता है.अगर आप लंबे समय तक चाय का सेवन करते हैं तो ये ओरल हेल्थ के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है.
हो सकती है एसिडिटी
जिन लोगों को एसिडिटी की समस्या है उन्हें ज्यादा चाय पीने से एसिडिटी हो सकती है.चाय में एसिड का लेवल काफी ज्यादा होता है, जिससे आपको अल्सर होने की संभावना काफी हद तक बढ़ सकती है.
बढ़ सकता है वजन
वहीं, अगर आप पतले होने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको चाय छोड़़नी होगी.क्योंकि चाय से मेटाबॉलिज्म पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है.जिससे मोटापा बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है.
होगी विटामिन डी की कमी
अगर आप ज्यादा चाय पीते हैं तो इसका सीधा असर आपकी हड्डियों पर पड़़ेगा.इससे आपके शरीर में विटामिन डी की कमी हो सकती है.
Disclaimer:यहां दी गई जानकारी सामान्य जानाकारी पर आधारित है.इसकी पुष्टि Bloggistan की टीम नहीं करती है.
आखिरकार काफी अफवाहों के बाद Twitter चीफ एलन मस्क (Elon Musk)ने 11 दिसंबर को इस बात की घोषणा कर दी है कि कंपनी ने ट्विटर में कई अहम बदलावों को कर दिया है. आइये आपको बताते हैं कि इस बार ट्वीटर में क्या खास बदलाव किए गए हैं.
280 से बढ़कर 4,000 हुई शब्दसीमा (character limit from 280 to 4000)
ट्विटर के सीईओ Elon Musk ने पुष्टि की है कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्वीट कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 4,000 किया जा रहा है. यानि की अब आप ट्विटर पर अब 280 की जगह 4000 शब्द में ट्वीट कर सकेंगे. बहुत सारे लोग Elon Musk के इस फैसले को सही नहीं मान रहे और कह रहे हैं कि ट्वीटर पर 4000 कैरेक्टर का निबंध लिखने से बोरियत पैदा होगी.
Twitter में कई बदलावों के बाद Twitter Blue को भी नवंबर की शुरुआत में लॉन्च किया था.जिसके बाद बहुत बड़ी संख्या में यूजर्स ने अपने गलत खातों को भी वेरिफाई करा लिया था. जिसके बाद आनन फानन में Twitter Blue सेवा को बंद कर दिया गया था. लेकिन आज यानि 12 दिसंबर को ट्विटर ब्लू सेवा भी लॉन्च कर दिया गया है.
ये सुविधाएं भी मिलेंगी
फायदे की बात करें तो सब्सक्राइबर्स को ट्वीट एडिट करने के साथ-साथ हाई क्वालिटी वीडियो अपलोड (1080p) करने और ‘रीडर मोड’ एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा यूजर्स अपना हैंडल, डिस्प्ले नेम या प्रोफाइल फोटो बदल सकेंगे.हालांकि, इससे आपका ब्लू टिक अस्थायी रुप से सस्पेंड होगा, क्योंकि आपके अकाउंट को फिर से रिव्यू किया जाएगा.
Indian Currency: अगर आपके पास भी एक रुपये का अनोखा सिक्का है तो आपकी किस्मत भी चमक सकती है.सिर्फ ये एक रुपये का अनोखा सिक्का आपको करोड़पति बना सकता है.बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें पुराने सिक्के(old coin) इकट्ठा करने का शौक होता है.अगर आपका भी यही शौक है जनाब, तो आपका ये शौक आपको रातों-रात अमीर बना सकता है.तो चलिए जानते हैं क्या होनी चाहिए इस अनोखे सिक्के की खासियत.
क्या होनी चाहिए खासियत ?
अगर आपके पास भी 1 रुपये(old coin) का अनोखा सिक्का है जो अंग्रेजों के जमाने का है और उसमें साल 1885 छपा हुआ है तो फिर आपकी किस्मत चमक गई है.लेकिन इस सिक्के में आगे की तरफ गेहूं की बालियां भी बनी होनी चाहिए. अंग्रेजों के जमाने का ये सिक्का आपको पूरे 1000000 रुपये तक दिला सकता है. ये सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन ये सच हैं. 1885 के इस 1 रुपये की सिक्के की कीमत ऑनलाइन बिक्री में लगभग 1000000 बताई गई है. इतना ही नहीं यदि आपके पास अंग्रेजों के जमाने का या उससे भी पहले का कोई दुर्लभ नोट या सिक्का है तो आप उसे बेचकर लाखों या करोड़ों कमा सकते हैं. अभी हाल ही में ऑनलाइन ऑक्शन में ये ब्रिटिश काल का सिक्का पूरे 10 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है.
ऑनलाइन होती है बिक्री
ऐसी कई ऑनलाइन साइट है जहां पर इन पुराने सिक्कों की ऑनलाइन बिक्री होती है. इन दुर्लभ सिक्कों को आप OLX और ebay जैसे कई अन्य साइट पर बेच सकते हैं.सबसे पहले आपको अपने पुराने दुर्लभ सिक्कों की फोटो अपलोड करनी होगी. इसके लिए आपको एक सेलर के रूप में खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा.फिर आप ये डिसाइड कर सकते हैं कि आप अपना यूनिक सिक्का कितने में बेच सकते हैं.
भारत में Infinix के Zero Series के शानदार स्मार्टफोन इनफिनिक्स ज़ीरो अल्ट्रा के साथ Infinix Zero 20 को भी दिसंबर, 2022 में भारत में लॉन्च किया जाएगा.आपको बता दें कि ज़ीरो अल्ट्रा स्मार्टफोन 5G स्मार्टफोन है जबकि ज़ीरो 20 4G फोन है. Infinix Zero Ultra कंपनी का सबसे प्रीमियम फोन है इसमें एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स दिए गए हैं.
स्पेसिफिकेशन (Specification)
इनफिनिक्स ज़ीरो अल्ट्रा में 6.8 इंच कर्व्ड फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है. हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 12 दिया गया है. जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में ग्राफिक्स के लिए G68 GPU मौजूद है इसमें 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है.
फोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप के साथ OIS और 1/1.22-इंच सेंसर साइज़ वाला 200MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है. हैंडसेट में 13 MP अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और ड्यूल-एलईडी फ्लैश दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
बैटरी और कीमत (Battery and price)
बैटरी की बात की जाए तो इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 180W Thunder Charge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. हैंडसेट में चार्जिंग और के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं. Infinix Zero Ultra के 8 जीबी रैम व 256 जीबी वेरियंट को 520 डॉलर में लॉन्च किया गया था.
Christmas gifts:बच्चों के लिए क्रिसमस बेहद खास होता है.छोटी छोटी यादें इनसे जुड़ी होती हैं.क्रिसमस के दिन का इंतजार हर बच्चा करता है.ढेर सारे गिफ्ट्स,केक,पेस्ट्री जो बच्चों को बेहद पसंद होती हैं उन्हें वो खाने को मिलती हैं.बच्चे इसके इंतजार में होते हैं कि, कब सीक्रेट सेंटा आएगा और उनके लिए ढेर सारे गिफ्ट लाएगा.
माता-पिता भी उनकी इस मासूमियत को कम नहीं होने देते और उनके लिए ढेर सारे गिफ्ट लाते हैं,और ये जाहिर भी नहीं करते.तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने बच्चों को कौन कौन से गिफ्ट देकर क्रिसमस पर उन्हें खुशी दे सकते हैं.
बच्चों को दें ढेर सारी चॉकलेट
बच्चों को चॉकलेट बेहद पसंद होती है.ऐसे में आप बच्चों को चॉकलेट से बनी कोई भी चीज दे सकते हैं जिन्हें देखकर आपका बच्चा बेहद खुश हो जाएगा. हालांकि ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों को चाकलेट्स खाने से रोकते हैं.लेकिन एक दिन तो बच्चों के लिए छूट हो ही सकती है
बच्चों को दें स्लाइम या क्ले सेट
छोटे बच्चों को स्लाइम और क्ले सेट दोनों ही बेहद पसंद होते हैं.आप अपने बच्चे को स्लाइम गिफ्ट के तौर पर दे सकती हैं. बच्चे इसे बड़े ही मन से खेलते हैं.वहीं आप क्ले सेट देकर आप अपने बच्चे की क्रिएटिविटी को बढ़ा सकती हैं.ये दोनों ही गिफ्ट बच्चों के लिए बेहद शानदार होंगे.
बच्चों को गिफ्ट करें आउटडोर गेम्स
आप अपने बच्चों को आउटडोर गेम्स का कोई किट गिफ्ट कर सकती हैं.आउटडोर गेम्स बच्चे के लिए काफी अच्छे रहेंगे, जिससे बच्चा घर के बाहर खेल सकेगा और उसकी फिजिकल एक्टिविटीज़ भी होगी.
छोटे बच्चों को दे सॉफ्ट-टॉय
अगर आपका बच्चा छोटा है तो आप उसे सॉफ्ट-टॉय गिफ्ट कर सकती हैं.मार्केट में कई वैरायटी के टॉय आपको मिल जाएंगे, जिन्हें देखकर आपके बच्चे खुश हो जाएंगे
पिगी बैंक देकर करें बच्चे को खुश
आप पिगी बैंक देकर अपने बच्चों को खुश कर सकती हैं.ये गिफ्ट बच्चों के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट साबित होगा क्योंकि इससे बच्चे पैसों की अहमियत को समझेंगे. साथ ही बच्चों में इससे बचत की आदत को भी डेवलप किया जा सकता है.
टीनेजर बच्चों को दें स्मार्ट वॉच
अगर आपका बच्चा टीनेजर है तो आप अपने बजट को थोड़ा सा बढ़ाकर उसे स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं.यकीन मानिए इस गिफ्ट को देखकर आपका बच्चा बेहद खुश हो जाएगा.इतना ही नहीं ये गिफ्ट उसे फिटनेस को लेकर जागरुक भी करेगा.ये स्मार्ट वॉच उसके बहुत काम आएगी साथ ही उसे स्टाइलिश लुक भी देगा.
बच्चों को गिफ्ट करें मैजिक बुक
छोटे बच्चों के लिए ये गिफ्ट बहुत ही अच्छा है.क्योंकि न केवल वो मैजिक बुक से नई नई चीजों को सीखते हैं बल्कि इसे इन्जॉय भी करते हैं.ये मैजिक बुक बच्चों की नॉलेज को भी बढ़ाएगी.
काफी अफवाहों और Twitter चीफ एलन मस्क (Elon Musk) के अटपटे बयानों के बाद आखिरकार Twitter ने 11 दिसंबर को इस बात की जानकारी दी कि कंपनी ट्विटर ब्लू को रीलॉन्च करने जा रही है. आइये आपको बताते हैं कि इस बार इसमें क्या खास बदलाव किए गए हैं.
Twitter में कई बदलावों के बाद Twitter Blue को भी नवंबर की शुरुआत में लॉन्च किया था.जिसके बाद बहुत बड़ी संख्या में यूजर्स ने अपने गलत खातों को भी वेरिफाई करा लिया था. जिसके बाद आनन फानन में Twitter Blue सेवा को बंद कर दिया गया था.
ट्विटर ने दी ये जानकारी
कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए कहा है कि वो आज यानी सोमवार 12 दिसंबर को अपनी ट्विटर ब्लू की शुरुआत फिर से करेगी. कंपनी ने कहा कि हम सोमवार को @TwitterBlue लॉन्च कर रहे हैं – सब्सक्राइबर-ओनली फीचर्स को एक्सेस करने के लिए $8/माह या iOS $11/महीने के लिए वेब पर सब्सक्राइब करें.
होंगे ये फायदे
ट्विटर द्वारा अकाउंट को रिव्यू किए जाने के बाद ही यह टिक दिया जाएगा।यूजर्स को एक ब्लू टिक मिलेगा.अब आपको ऑफिशियल टिक की जगह अलग-अलग रंगो के चेकमार्क दिखेंगे, जिसमें गोल्ड चेकमार्क बिजनेस अकाउंट के लिए होगा, जबकि ग्रे चेकमार्क सरकारों और सरकारी संगठनों के लिए काम करेगा.
फायदे की बात करें तो सब्सक्राइबर्स को ट्वीट एडिट करने के साथ-साथ हाई क्वालिटी वीडियो अपलोड (1080p) करने और ‘रीडर मोड’ एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा यूजर्स अपना हैंडल, डिस्प्ले नेम या प्रोफाइल फोटो बदल सकेंगे.हालांकि, इससे आपका ब्लू टिक अस्थायी रुप से सस्पेंड होगा, क्योंकि आपके अकाउंट को फिर से रिव्यू किया जाएगा.
Cracked lips:सर्दियों में फटे होठों से कई लोग परेशान होते हैं.फटे होठों की सबसे बड़ी वजह सर्दियों में कम पानी पीना होती है.सर्दियों में स्किन ड्राईनेस की समस्या की वजह से इस तरह की परेशानियां सामने आती हैं.कुछ लोगों के होंठ इतने ज्यादा फट जाते हैं कि, उनके फटे होठों से खून तक आने लगता है. अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है.आप भी कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर सर्दियों में फटे होठों की समस्या से निजात पा सकते हैं
मलाई बनाएं होठों को कोमल
आप सर्दियों में फटे होठों की समस्या को दूर करने के लिए होठों पर मलाई लगा सकते हैं.मलाई एक बहुत ही बढ़िया मॉइस्चराइजर है,ये आपके होठों को फटने से बचाता है
होठों पर लगाएं नारियल का तेल
नारियल का तेल फटे होठों से लिए रामबाण इलाज है.अगर आप रोजाना नारियल के तेल से मालिश करते हैं,तो इससे आपके होठों पर होने वाली ड्राईनेस धीरे धीरे खत्म हो जाएगी.नारियल के तेल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं,जो आपकी स्किन को हाईड्रेट रखने के साथ साथ स्किन की ड्राईनेस रिमूव करते हैं.
एलोवेरा जेल को होठों पर लगाएं
एलोवेरा कितना गुणकारी है ये किसी से नहीं छिपा.एलोवेरा में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो हमारे फटे होठों से लिए बहुत ही फायदेमंद होता है.ये हमारी होठों की डेड सेल्स को हटाता है.अगर आप ताजा एलोवेरा जेल लगाते हैं तो आपको इसका बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा.
शहद भी है बहुत गुणकारी
फटे होठों से शहद बहुत ही ज्यादा गुणकारी होता है.इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण फटे होठों से घाव को भरने के लिए बहुत ही ज्यादा गुणकारी होते हैं.
होठों पर लगाएं हल्दी
हल्दी किसी भी घाव को भरने का रामबाण इलाज होती है.अगर आपके होठ इतने फट गए हैं कि, इनमें से खून आ रहा है तो आप फटे होठों पर हल्दी लगा सकती हैं. इसके लिए आप एक बाउल में हल्दी लें फिर इसमें एक चौथाई दूध डाल दें और फिर हल्के हाथों से इसे होठों पर लगाएं.अगर आप इसे रोज लगाती हैं तो आपको फटे होठों की समस्या से जरूर निजात मिलेगा.
Disclaimer: इन नुस्खों को Bloggistan की टीम पुष्टि नहीं करता है. इसके ट्राई करने से पहले डॉक्टर्स से राय अवश्य लें
Winter Care: सर्दियां आते ही लोग गर्म पानी से नहाना शुरू कर देते हैं.पर क्या आपको पता है कि गर्म पानी ने नहाने के कितने नुकसान हैं.अगर आप गर्म पानी से नहाते हैं तो आपकी स्किन के साथ साथ आपके बाल भी बहुत ज्यादा खराब हो सकते हैं.बहुत ज्यादा गर्म पानी से नहाने के बाद बहुत से लोग रिलैक्स महसूस करते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादा गर्म पानी से नहाना कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है.तो चलिए आपको बताते हैं कि गर्म पानी से नहाने के क्या नुकसान हैं
होती है स्किन ड्राईनेस की समस्या
सर्दियों में तो वैसे भी आपकी स्किन ड्राई होती है,लेकिन आप बहुत ही ज्यादा गर्म पानी से नहाते हैं तो आपकी स्किन जरूरत से ज्यादा ड्राई हो सकती है.गर्म पानी में नहाने की वजह से आपके शरीर की नमी खो जाती है.
बढ़ सकता है इंफेक्शन का खतरा
अगर आप गर्म पानी से नहाते हैं तो आपको इंफेक्शन का खतरा हो सकता है.आपके शरीर में लाल चकत्ते पड़ सकते हैं.इतना ही नहीं कुछ लोगों को गर्म पानी से नहाने के बाद खुजली की समस्या भी हो सकती है.दरअसल ज्यादा गर्म पानी से नहाने से हमारे स्किन का ऑयल खत्म हो जाता है, जिस वजह से शरीर में एलर्जी और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है
बढ़ सकता है आलस
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, गर्म पानी से नहाने के बाद बॉडी को काफी रिलैक्स मिलता है.नहाने के बाद आपको सुस्ती महसूस होगी.जबकि ताजे पानी से नहाने के बाद आपको पूरा दिन फुर्ती महसूस होगी
बालों पर पड़ता है असर
गर्म पानी का साइडइफेक्ट सबसे ज्यादा हमारे बालों पर पड़ता है.अगर आप गर्म पानी से अपने बालों को धोते हैं तो इससे आपके बाल बहुत ज्यादा खराब हो सकते हैं. गर्म पानी बालों पर डालने से बाल बहुत ज्यादा ड्राई हो सकते हैं
Disclaimer- यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इस लिए गर्म पानी से नहाने के बारे में राय बनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें