Christmas gifts:बच्चों के लिए क्रिसमस बेहद खास होता है.छोटी छोटी यादें इनसे जुड़ी होती हैं.क्रिसमस के दिन का इंतजार हर बच्चा करता है.ढेर सारे गिफ्ट्स,केक,पेस्ट्री जो बच्चों को बेहद पसंद होती हैं उन्हें वो खाने को मिलती हैं.बच्चे इसके इंतजार में होते हैं कि, कब सीक्रेट सेंटा आएगा और उनके लिए ढेर सारे गिफ्ट लाएगा.
माता-पिता भी उनकी इस मासूमियत को कम नहीं होने देते और उनके लिए ढेर सारे गिफ्ट लाते हैं,और ये जाहिर भी नहीं करते.तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने बच्चों को कौन कौन से गिफ्ट देकर क्रिसमस पर उन्हें खुशी दे सकते हैं.
बच्चों को दें ढेर सारी चॉकलेट
बच्चों को चॉकलेट बेहद पसंद होती है.ऐसे में आप बच्चों को चॉकलेट से बनी कोई भी चीज दे सकते हैं जिन्हें देखकर आपका बच्चा बेहद खुश हो जाएगा. हालांकि ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों को चाकलेट्स खाने से रोकते हैं.लेकिन एक दिन तो बच्चों के लिए छूट हो ही सकती है
बच्चों को दें स्लाइम या क्ले सेट
छोटे बच्चों को स्लाइम और क्ले सेट दोनों ही बेहद पसंद होते हैं.आप अपने बच्चे को स्लाइम गिफ्ट के तौर पर दे सकती हैं. बच्चे इसे बड़े ही मन से खेलते हैं.वहीं आप क्ले सेट देकर आप अपने बच्चे की क्रिएटिविटी को बढ़ा सकती हैं.ये दोनों ही गिफ्ट बच्चों के लिए बेहद शानदार होंगे.
बच्चों को गिफ्ट करें आउटडोर गेम्स
आप अपने बच्चों को आउटडोर गेम्स का कोई किट गिफ्ट कर सकती हैं.आउटडोर गेम्स बच्चे के लिए काफी अच्छे रहेंगे, जिससे बच्चा घर के बाहर खेल सकेगा और उसकी फिजिकल एक्टिविटीज़ भी होगी.
छोटे बच्चों को दे सॉफ्ट-टॉय
अगर आपका बच्चा छोटा है तो आप उसे सॉफ्ट-टॉय गिफ्ट कर सकती हैं.मार्केट में कई वैरायटी के टॉय आपको मिल जाएंगे, जिन्हें देखकर आपके बच्चे खुश हो जाएंगे
पिगी बैंक देकर करें बच्चे को खुश
आप पिगी बैंक देकर अपने बच्चों को खुश कर सकती हैं.ये गिफ्ट बच्चों के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट साबित होगा क्योंकि इससे बच्चे पैसों की अहमियत को समझेंगे. साथ ही बच्चों में इससे बचत की आदत को भी डेवलप किया जा सकता है.
टीनेजर बच्चों को दें स्मार्ट वॉच
अगर आपका बच्चा टीनेजर है तो आप अपने बजट को थोड़ा सा बढ़ाकर उसे स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं.यकीन मानिए इस गिफ्ट को देखकर आपका बच्चा बेहद खुश हो जाएगा.इतना ही नहीं ये गिफ्ट उसे फिटनेस को लेकर जागरुक भी करेगा.ये स्मार्ट वॉच उसके बहुत काम आएगी साथ ही उसे स्टाइलिश लुक भी देगा.
बच्चों को गिफ्ट करें मैजिक बुक
छोटे बच्चों के लिए ये गिफ्ट बहुत ही अच्छा है.क्योंकि न केवल वो मैजिक बुक से नई नई चीजों को सीखते हैं बल्कि इसे इन्जॉय भी करते हैं.ये मैजिक बुक बच्चों की नॉलेज को भी बढ़ाएगी.
ये भी पढ़ें: Wedding Gift: वेडिंग गिफ्ट को लेकर हैं कन्फ्यूज,तो ये हैं शानदार ऑप्शन