Home Blog Page 1043

Google: अब बार बार पासवर्ड याद करने का झंझट होगा खत्म,इस जबरदस्त फीचर का करें इस्तेमाल,जानें

0

Google Chrome: आज के डिजिटल युग मेंईमेल, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन आदि हर एप के लिए हमें पासवर्ड की जरूरत पड़ती है. कई बार सुरक्षा कारणों से हमें बार बार अपने पासवर्ड को बदलना पड़ता है.जिसके कारण हम अमूमन अपने पासवर्ड को भूल जाते हैं. इसलिए आपने किसी डायरी में सब एक जगह लिख रखे होंगे. लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं तो आप Google के इस लाजवाब फीचर से बेखबर हैं आज हम आपको इस शानदार फीचर के बारे में बताते हैं.

Google Chrome
Google Chrome

Google के इस फीचर को Password Manager के नाम से जाना जाता है. ये आपको Google Chrome में मिलता है. इस फीचर के उपयोग से ना तो आपको अपने सभी अकाउंट के पासवर्ड याद रखने की जरूरत है और ना ही उन passwords को बार बार type करने की जरूरत है. बस आपको एक ही गूगल अकाउंट का पासवर्ड याद रखने की जरूरत है जिसके साथ गूगल क्रोम भी sync होगा. इस फीचर के उपयोग से जब भी आप क्रोम में अपने दूसरे गूगल अकाउंट या फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, आदि अकाउंट को खोलेंगे तो पासवर्ड अपने आप उसमें आ जाएगा.

करना होगा ये काम

आपको अकाउंट खोलते वक्त अपनी ईमेल का पहला अक्षर टाइप करना है. इसके बाद आपकी पूरी ईमेल आईडी उस बॉक्स में फिल हो जाएगी और साथ साथ पासवर्ड भी फिल हो जाएगा. आपके अलग अलग अकाउंट के अलग अलग पासवर्ड होंगे लेकिन ईमेल आईडी एक ही होगी. लेकिन फिर भी ये सभी अकाउंट के अलग अलग पासवर्ड याद रखता है.

लेकिन यहाँ आपको ये भी ध्यान रखना होता है कि अगर आपका ईमेल अकाउंट कभी हैक हो गया तो आपके सभी खातों के पासवर्ड भी हैकर के पास पहुँच जायेंगे. इसलिए अगर कभी ऐसा आपके साथ हो तो आपको अपने सभी accounts के पासवर्ड बदलने पड़ेंगे.

Password Manager का कैसे करें इस्तेमाल

1.यह फीचर कंप्यूटर और android मोबाइल दोनों के लिए उपलब्ध है. इसलिए आप मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम खोलें और ऊपर की तरफ राईट साइड पर close ऑप्शन के नीचे, दिखती तीन डॉट्स पर जाएँ .

2. तीन डॉट्स पर क्लिक करने पर आपको Settings में जाना होगा और यहाँ लेफ्ट में आपको Auto fill पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको Passwords पर क्लिक करना होगा. यहाँ आपको Offer to Save Passwords का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आपको इनेबल करना है.

यहाँ आपका काम पूरा हुआ अब जब भी आप कोई भी अपना अकाउंट पहली बार खोलेंगे तो यूजरनेम, पासवर्ड डालते वक़्त क्रोम इसे Save करने के लिए आपसे पूछेगा. आपको Save का ऑप्शन चुनना है और आपके अकाउंट का यूजरनेम,पासवर्ड सेव हो जाएगा.

अब जब अगली बार आप वही अकाउंट खोलेंगे तो आपको सिर्फ अपनी ईमेल या यूजरनेम का बस पहला अक्षर ही टाइप करना है बाकी पूरा नाम और पासवर्ड, क्रोम खुद फिल कर देगा.

ये भी पढ़ें: Credit Card Update : क्रेडिट कार्ड क्या वास्तव में आपको मिलता है फ़्री, जानें पूरा सच

Credit Card Update : क्रेडिट कार्ड क्या वास्तव में आपको मिलता है फ़्री, जानें पूरा सच

0

Credit Card Update: अधिकतर क्रेडिट कार्ड यूजर्स को लगता है कि क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की सुविधा बैंक नि:शुल्‍क उपलब्‍ध कराते हैं. बैंक कर्मचारी भी प्राय: ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड पर दिए जाने वाले रिवॉर्ड प्‍वाइंट्स और अन्‍य कुछ लुभावने ऑफर्स के बारे में तो बताते हैं, लेकिन क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर लगने वाले शुल्‍क के बारे में आपको नहीं बताते.

इसलिए क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको यह समझ लेना चाहिए कि इसका यूज करेंगे तो ऐसा करने पर आपकी जेब से पैसा लगेगा. बैंक आपको यह सुविधा नि:शुल्‍क नहीं दे रहा है. इसलिए सस्‍ता लगने वाला क्रेडिट कार्ड आपको सस्ता नहीं पड़ता है और फ्री में तो बिलकुल भी नहीं है. फ्री इसलिए लगता है क्योंकि इस पर लगने वाले चार्जेज के बारे में आपको पता नहीं होता. गौर करने वाली बात यह है कि कुछ चार्ज तो फिक्स होते हैं और लगते ही हैं, लेकिन कुछ शुल्‍क ग्राहक की लापरवाही से भी लागू हो जाते हैं. जानिए इन्हीं सारे शुल्कों के बारे में

RUPEE 2000(Credit Card Update)
RUPEE 2000

वार्षिक शुल्‍क

वार्षिक शुल्‍क की दर अलग-अलग बैंकों की भिन्‍न-भिन्‍न है. कई बैंक एनुअल चार्ज नहीं भी वसूलते हैं. इसलिए क्रेडिट कार्ड लेने से पहले यह देख लेना चाहिए कि जिस बैंक से आप क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं वह उस पर एनुअल चार्ज तो नहीं ले रहा है. बैंक अगर चार्ज वसूल रहा तो उसकी पॉलिसी ऐसी होनी चाहिए कि एक तय सीमा तक खर्च के बाद वह वार्षिक शुल्‍क के पैसे वापस करे. अगर बैंक सालाना चार्ज ले रहा है और उसे वह वापस भी नहीं कर रहा तो आप उसी स्थिति में क्रेडिट कार्ड लें जब आपको इसकी बहुत ज्‍यादा जरूरत हो.

कैश निकालेंगे तो लगेगा ब्‍याज

अगर आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते है तो आपको बिलिंग डेट तक कोई ब्‍याज नहीं देना होता. लेकिन, यदि आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते हैं तो यह नियम लागू नहीं होता. जिस दिन से आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते हैं, उसी दिन से बैंक उस राशि पर ब्‍याज वसूलना शुरू कर देता है. ऐसे में ध्‍यान रहे कि जब तक सारे रास्‍ते बंद न हो जाएं, तब तक क्रेडिट कार्ड से कैश न निकालें. क्‍योंकि नगदी निकासी पर बैंक भारी ब्‍याज वसूलते हैं.

बकाए पर ब्‍याज

जो ग्राहक ड्यू डेट तक भुगतान कर देते हैं उनसे बैंक कोई ब्‍याज नहीं वसूलता. लेकिन, क्रेडिट कार्ड से की गई शॉपिंग की राशि का भुगतान ड्यू डेट तक नहीं किया जाए तो फिर बैंक उस पर ब्‍याज लगाते हैं. मिनिमम ड्यू का भुगतान भी ग्राहक को ब्याज से नहीं बचा सकता. ब्‍याज की दर 40 फीसदी वार्षिक तक हो सकती है.

सरचार्ज

आजकल क्रेडिट कार्ड से बहुत से लोग डीजल-पेट्रोल लेते हैं. ईंधन लेने पर बैंक सरचार्ज लगाते हैं. हालांकि ज्‍यादातर बैंक इस बात की जानकारी क्रेडिट कार्ड देते समय दे देते हैं और सरचार्ज रिफंड भी करते हैं. लेकिन रिफंड की भी एक सीमा है. इसलिए क्रेडिट कार्ड लेते वक्‍त रिफंड और सरचार्ज से जुड़ी पूरी जानकारी बैंक से ले लेनी चाहिए.

ओवरसीज चार्ज

बहुत-से बैंकों द्वारा जारी किए गए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल विदेश में भी किया जा सकता है. लेकिन, किसी अन्‍य देश में अगर आप क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं तो इसके लिए बैंक आपसे भारी शुल्‍क लेता है. ज्‍यादातर ग्राहकों को बैंक क्रेडिट कार्ड देते वक्‍त इसके बारे में नहीं बताता. इसलिए उनको इस शुल्‍क का पता कार्ड यूज़ करने के बाद ही चलता है. इसलिए क्रेडिट कार्ड लेते वक्‍त ओवरसीज चार्ज के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : Twitter पर अब लिख सकेंगे 280 की जगह 4000 शब्द,एलन मस्क ने किया ऐलान

पार्टनर के खर्राटों(Snoring) से हैं परेशान तो ये नुस्खे दिलाएंगे निजात, जानें

Home remedies for Snoring: अगर आपके घर में या किसी जान पहचान वाले को खर्राटे आते हैं, तो आप अपने किचन में मौजूद चीजों को खाकर खर्राटों की परेशानी से उबर सकते हैं. थोड़े बहुत खर्राटे आना सामान्य बात है.कई बार ज्यादा थकान की वजह से भी लोगों को खर्राटे आते हैं.लेकिन कुछ  लोगों को सोते वक्त खर्राटों की इतनी ज्यादा समस्या होती है कि, वो उस वजह से बदनाम हो जाते हैं.ऐसे लोग अपने रिश्तेदारों के यहां जाने से भी कतराने लगते हैं. कई लोगों को तनाव की वजह से भी खर्राटे आते हैं.

 Home remedies for Snoring
Home remedies for Snoring

रोगन बादाम तेल

अगर आपको खर्राटों से निजात चाहिए तो अपनी नाक में सोने से पहले 2 बूंद रोगन बादाम तेल डालें.ऐसा ही सुबह उठने के बाद भी करें. इससे आपको चमत्कारिक रूप से फायदा मिलेगा.  

शहद भगाएगा खर्राटा

खर्राटों की समस्या दूर करने में शहद काफी कारगर है. इसमें प्रचुर मात्रा में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं. अगर आप सोने से पहले शहद की चाय या फिर गर्म पानी में शहद मिलाकर पिएंगे तो आपको आराम मिलेगा.

प्याज भी मददगार

प्याज भी आपको खर्राटों की समस्या से निजात दिलाने में मदद करेगा. डिनर करते वक्त अपने खाने में पका प्याज शामिल करिए. प्याज की महक से बिना खर्राटे लिए आप आराम से सो सकेंगे.

हल्दी खर्राटा भगाने में भी असरदार

हल्दी खाने से उन लोगों को काफी राहत मिलेगी जिन्हें सोते वक्त खर्राटों की समस्या है. हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते होते हैं जो नाक में कंजस्टेड रास्ते को खोलने में सहायता करते हैं. आपको रोज सोने से 30 मिनट पहले गर्म दूध में हल्दी डालकर पीना चाहिए. इससे आपको खर्राटों की समस्या में काफी आराम मिलेगा.

तलाक तक की आ जाती है नौबत

जो लोग खर्राटे की समस्या का सामना कर रहे होते हैं उन्हें खुद इस बात की जानकारी नहीं होती कि, वो सोते वक्त इतने खर्राटे लेते हैं. जिससे घर में मौजूद लोगों की नींद में भी खलल पड़ता है. अब तो दुनिया भर में ऐसे लाखों मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें पति-पत्नी में तलाक की वजह पार्टनर के खर्राटे बन रहे हैं. हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिससे आपको खर्राटों से पूरी तरह निजात मिल जाएगी.

Disclaimer: ये जानकारी घरेलू और आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है. इस्तेमाल से पहले डॉक्टरों की सलाह ज़रूर लीजिए.

ये भी पढ़ें : Destination Wedding : सर्दी में वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं ये डेस्टिनेशन,यादगार हो जाएगी शादी,जानें

Skoda Kushaq : मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है SUV का ये CNG वेरिएंट, होगा हजारों का फायदा

0

Skoda Kushaq CNG variant: बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को देखते हुए मार्केट में सीएनजी गाड़ियों की डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में ऑटो कंपनियां गाड़ियों की सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने में जुटी है. बीते दिनों भारतीय सीएनजी कार सेगेमेंट में एक और कार लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. यूरोपीय ऑटोमोबाइल कंपनी Skoda Kushaq SUV का CNG वेरिएंट लॉन्च कर सकती है.

इस कार की सीएनजी वर्जन आने के बाद ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी. बता दे कि,स्कोडा कुशाक कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है जो, अपने ग्राहकों के लिए जल्द ही न्यू कार पेश कर सकती है.


बीते दिनों महाराष्ट्र में Skoda Kushaq CNG कार को देखा गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कॉम्पैक्ट एसयूवी को सीएनजी किट के साथ रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. कार कंपनियां पेट्रोल डीजल की कीमतों को देखते हुए लोकप्रिय मॉडल्स के सीएनजी वेरिएंट बाजार में पेश कर रही हैं.


Kushaq SUV CNG में क्या होगा खास?


कुछ ही दिनों पहले C-सेगमेंट सेडान कार Skoda Rapid के सीएनजी वेरिएंट को एक सीएनजी स्टेशन पर देखा गया था. अब कंपनी की अपकमिंग सीएनजी कार की लिस्ट में स्कोडा कुशाक का भी नाम जुड़ गया है. अगर यूरोपीय ऑटो कंपनी कुशाक को सीएनजी का अवतार देती है, तो टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन और कंपनी फिटेड CNG Kit के साथ आने वाली यह पहली कार होगी.

Kushaq के फिचर्स और स्पेसिफिकेशंस:


स्कोडा कुशाक दो टर्बो-पेट्र्र्र्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है.इसमें 1.0 लीटर थ्री सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर फोर सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन ऑप्शंस मिलते हैं. वहीं, इस शानदार एसयूवी में ट्रांसमिशन के तौर पर 6 स्पीड ऑटोमैटिक, 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DSG ऑप्शन मिलते हैं. नवंबर 2022 में कुशाक एसयूवी की कुल 2,009 यूनिट्स की बिक्री हुई है. हालंकि, कंपनी ने ऑफिसल तरीके से अभी तक कुछ भी क्लियर नहीं किया है. बताया जा रहा है कि kushaq के एसयूवी कार के इस सीएनजी मॉडल में कुछ बदलाव भी किया जा सकता है.


दूसरी कंपनी भी सीएनजी मॉडल लॉन्च करेगी


भारतीय बाजार में कंपनी अपने ग्राहकों के डिमांड को पूरा करने की कोशिश में जुटी हुई है. कंपनी अपने सबसे अधिक पसंद की जाने वाली मॉडल्स पर काफी ध्यान दे रही है, जिसमें salavia,kushaq,hundayi, Maruti suzuki भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: भूल कर भी नहीं खरीदें Maruti की ये तीन कार ! Safety के मामले में हैं फिसड्डी

TAX PAYER:भारत सरकार इन लोगों का टैक्स कर सकती है माफ, चल रही ये बड़ी प्लानिंग, पढ़ें पूरी खबर

0

TAX PAYER: जो लोग टैक्स के दायरे में आते हैं, उनके लिए अगला साल खुशखबरी ला सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, माना जा रहा है कि 2023 में पेश होने वाले बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी जा सकती है. टैक्स देने  की सलाना इनकम लिमिट में भी बदलाव हो सकता है. वर्तमान में 2.5 लाख रुपये से ज्यादा सालाना इनकम वालों को टैक्स पे करना पड़ता है.लेकिन अब इसमें बदलाव किया जा सकता है.

ऐसा माना जा रहा है कि, अगले साल पेश होने वाले बजट में इसकी लिमिट को बढ़ाया जा सकता है.अब ये लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये सालाना की जा सकती है.अगर ऐसा होता है तो टैक्स देने वालों के लिए बड़ी राहत की बात होगी. अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब ये होगा कि, उन लोगों को टैक्स देना अनिवार्य होगा, जिनकी आय सालाना 5 लाख रुपये से ज्यादा है.

TAX PAYER
TAX PAYER

जो लोग टैक्स के दायरे में आते हैं, उनके लिए अगला साल खुशखबरी ला सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, माना जा रहा है कि 2023 में पेश होने वाले बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी जा सकती है. टैक्स देने  की सलाना इनकम लिमिट में भी बदलाव हो सकता है. वर्तमान में 2.5 लाख रुपये से ज्यादा सालाना इनकम वालों को टैक्स पे करना पड़ता है.लेकिन अब इसमें बदलाव किया जा सकता है.ऐसा माना जा रहा है कि, अगले साल पेश होने वाले बजट में इसकी लिमिट को बढ़ाया जा सकता है.अब ये लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये सालाना की जा सकती है.अगर ऐसा होता है तो टैक्स देने वालों के लिए बड़ी राहत की बात होगी. अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब ये होगा कि, उन लोगों को टैक्स देना अनिवार्य होगा, जिनकी आय सालाना 5 लाख रुपये से ज्यादा है.

क्यों राहत दे सकती है सरकार ?

ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि,  2024 में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं.ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट होगा.इस बजट में सरकार की पूरी कोशिश रहेगी कि, वो टैक्सपेयर्स को राहत दे. आपको बता दें कि, पर्सनल टैक्स छूट में इससे पहले बदलाव साल 2014 में देखा गया था. उस दौरान तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस सीमा को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये किया था.

सैलरी बढ़ने के साथ बढ़ता है टैक्स का अमाउंट

  • इस व्यवस्था में 2.5 लाख रुपये सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं लिया जा रहा है.
  • अगर सालाना इनकम 2.5 लाख- 5 लाख रुपये के दायरे में आती है तो टैक्सपेयर्स से 5 फीसदी टैक्स लिया जाता है.
  • सालाना इनकम 5 लाख- 7.5 लाख रुपये के दायरे में टैक्सपेयर्स से 10 फीसदी टैक्स लिया जाता है.
  • सालाना इनकम 7.5 लाख रुपये – 10 लाख रुपये के दायरे में आने वाले टैक्सपेयर्स से 15 फीसदी टैक्स लिया जाता है.

ये भी पढ़ें:एक रुपये का ये अनोखा सिक्का खोलेगा किस्मत के दरवाजे! मिलेगा करोड़ों कमाने का मौका

Destination Wedding : सर्दी में वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं ये डेस्टिनेशन,यादगार हो जाएगी शादी,जानें

ठंड का सीजन शुरू होने के साथ साथ शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है.अगर आपकी भी शादी हो रही है और आप वेडिंग डेस्टिनेशन करना चाहते हैं तो आपके लिए भारत में कई ऐसे स्पॉट हैं.अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी शादी यादगार बन जाए तो आप डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं.भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगह हैं जहां आप अपनी शादी को लाइफ टाइम मोमेंट बना सकते हैं. तो देर किस बात की, चलिए जानते हैं कि आखिर वो कौन-कौन सी जगह हैं.

जोधपुर

Ranbanka Palace
Ranbanka Palace

राजस्थान के जोधपुर की आन-बान-शान की बात ही कुछ और है.डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जोधपुर एक बहुत ही अच्छी जगहों में से एक है.उम्मेद भवन और रणबंका पैलेस(Ranbanka Palace) जैसे कई होटल जोधपुर में मौजूद हैं, जो आपकी डेस्टिनेशन वेडिंग में चार चांद लगा देंगे.वहीं राजस्थान का परंपरागत खाना आपके स्वाद को दोगुना कर देगा.

लवासा

लवासा
लवासा

महाराष्ट्र में लवासा एक बेहद ही खूबसूरत जगहों में से एक है. लवासा को इटली के पोर्टोफिनो शहर की शैली में बनाया गया है.अगर आप परफेक्ट डेस्टिनेशन वेडिंग की तलाश में हैं तो इस जगह पर आकर आपकी तलाश पूरी हो जाएगी.लवासा एक ड्रीम डेस्टिनेशन है.ये भी पढ़ें :

खजुराहो

Destination Wedding in Khajuraho
Destination Wedding in Khajuraho

मध्यप्रदेश के बुदेलखंड में स्थित खजुराहो(Khajuraho) की शान किसी से भी छिपी नहीं है.खजुराहो धार्मिक होने के साथ साथ एक रोमांटिक जगह भी है.खजुराहों में बनें खास तरह के मंदिरों को देखने के लिए टूरिस्टों का जमावड़ा लगा रहता है.खजुराहो में कई शानदार होटल हैं. जहां आप अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकते हैं.वहीं जो लोग आपकी शादी में शरीक होने के लिए आएंगे वो घूमने की प्लानिंग भी कर सकते हैं.

केरल

Wedding In Kerala
Wedding In Kerala

केरल की सुंदरता के क्या कहने.इसे यूं ही नहीं गॉड्स ओन कंट्री कहा जाता है.अगर आप अपनी वेडिंग को कभी नहीं भूलने वाला बनाना चाहते हैं तो आपको यहां पर डेस्टिनेशन वेडिंग जरूर करनी चाहिए.कोवलम और वर्कला के समुद्र के किनारे आप अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग को प्लान कर सकते हैं.यकीन मानिए इस तरह की वेडिंग, कपल्स के साथ इसमें शिरकत करने वाले लोगों के लिए भी यादगार बन जाती है.

शिमला

Shimla destination wedding
Shimla destination wedding

शिमला एक बेहद रोमांटिक जगहों में से एक है.बर्फ के ढंके पहाड़ों के बीच आपकी डेस्टिनेशन वेडिंग बेहद शानदार होगी.शिमला में कई ऐसे रिजॉर्ट हैं जो आपकी डेस्टिनेशन वेडिंग को बहुत ही शानदार तरीके से प्लान कर देंगे.

ये भी पढ़ें :Diarrhea in children: सर्दियों में बच्चों को दस्त आएं तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम, पढ़ें पूरी जानकारी

PNB के इन लोन पर मिल रही है बंपर छूट, ऐसे उठाएं फायदा, जानें

0

PNB Loan : देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों को शानदार छूट के साथ आसान तरीके से लोन दे रहा है. पीएनबी की इस पहल के जरिए ग्राहक सस्ती दरों पर होम लोन (Home Loan) और कार लोन (Car Loan) ले सकते हैं.

pnb bank
pnb bank

PNB ने दी ये जानकारी

PNB ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि लोन पर मिलने वाली छूट को PNB Web Lens के जरिए दिया जाएगा. weblens.pnb.in पर जाकर आप अलग-अलग लोन के बारे में जानकारी ले सकते हैं. इस वेबसाइट पर जाकर आप रिटेल लोन, पर्सनल लोन, हाउसिंग लोन, व्हीकल लोन, एजूकेशनल लोन और मॉर्टगेज लोन के अलग-अलग सेक्शन पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

पीएनबी ने जानकारी दी है कि ग्राहकों को 0.10 फीसदी की कंसेशन कार लोन पर मिल पाएगा और 0.05 फीसदी का कंसेशन होम लोन पर मिल पाएगा. इसके अलावा ट्वीट में जो विकल्प बताए गए हैं अगर उनके माध्यम से आप लोन लेते हैं तो आप लोन के अमाउंट पर कुछ पैसा सेव अवश्य कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप नजदीकी ब्रांच पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Solarrooftop Update: रूफटॉप सोलर लगाने के लिए 14,588 रुपये प्रति किलोवाट की सब्सिडी देगी सरकार,ऐसे करें आवेदन

भूल कर भी नहीं खरीदें Maruti की ये तीन कार ! Safety के मामले में हैं फिसड्डी

0

Maruti Crash Test: देश में अगर कार में सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड अगर कोई है वो है मारुति. लेकिन मारुति ने इस बार अपने ग्राहकों को निराश किया है.मारुति की तीन कारेंMaruti Swift, Ignis and S-Presso सेफ्टी के मामले में बिल्कुल फिसड्डी साबित हुईं हैं.

जी हां ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हाल ही में मारुति की इन तीन कारों का क्रैश टेस्ट (Crash Test) हुआ,और ये टेस्ट ग्लोबल एनकैप (Global NCAP) यानि ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के तहत किया गया.  टेस्ट के नतीजों में मारुति सुजुकी के तीन मॉडल – Swift (स्विफ्ट), S-Presso (एस-प्रेसो) और Ignis (इग्निस) शामिल हैं. 

क्रैश टेस्ट में फेल

मारुति सुजुकी स्विफ्ट, मारुति सुजुकी इग्निस और मारुति सुजुकी एस्प्रेसो ये तीनों कार को सेफ्टी के नाम पर केवल एक स्टार मिला है. ग्लोबल एनकैप (Global NCAP) मारुति सुजुकी स्विफ्ट, मारुति सुजुकी इग्निस और मारुति सुजुकी एस्प्रेसोका क्रैश टेस्ट किया जिसमें केवल इन्हें एक स्टार से संतोष करना पड़ा. एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी में इन तीनों को एक स्टार मिला, जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में स्विफ्ट को एक स्टार, जबकि इग्निस और एस-प्रेसो को जीरो स्टार मिले. 


मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) सेफ्टी रेटिंग:

स्विफ्ट को एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 34 में से सिर्फ 19.19 अंकों के साथ एक स्टार मिला. चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी में, स्विफ्ट को 49 में से सिर्फ 16.68 अंकों के साथ 0 स्टार मिले. 

मारुति इग्निस (Maruti Ignis) सेफ्टी रेटिंग

मारुति Ignis ने एडल्ट प्रोटेक्शन सेक्शन में 34 में से सिर्फ 16.48 अंक हासिल किए और 1 स्टार पाया. वहीं चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के मामले में इग्निस को 49 में से 3.86 प्वाइंट्स के साथ 0 स्टार रेटिंग मिली है.

मारुति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) सेफ्टी रेटिंग

मारुति एस-प्रेसो ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 34 में से 20.03 अंक हासिल कर एक स्टार ही पाया. वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए, S-Presso ने 49 में से 3.52 अंकों के साथ 0 स्टार स्कोर किया.

Diarrhea in children: सर्दियों में बच्चों को दस्त आएं तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम, पढ़ें पूरी जानकारी

Diarrhea in children: सर्दियां आते ही छोटे बच्चों को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है.कई बार छोटे बच्चों को सर्दी लगने की वजह से लूज मोशन आने लगते हैं.लूज मोशन की वजह से बच्चों की हालत खराब होती है, वहीं उनके पैरेंट्स भी परेशान हो जाते हैं.अगर आपके बच्चे को भी ठंड की वजह से लूज मोशन आने लगे हैं तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर अपने बच्चे को राहत दे सकते हैं.

दस्त लगने पर अपनाएं घरेलू नुस्खे
दस्त लगने पर अपनाएं घरेलू नुस्खे

बच्चे को दें नींबू अदरक का रस

अदरक के रस में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं और नींबू के रस में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं.इस रस से आपके बच्चे को तुरंत राहत मिलेगी.ये आपके बच्चे की आंतों की मांशपेशियों को मजबूत करने का काम करेगा.आप एक चम्मच अदरस का रस निकाल लें फिर इसमें थोड़ा नींबू का रस मिला लें और चुटकी भर सेंधा नमक डालकर आप इसे दें.इससे तुरंत राहत मिलेगी.

बच्चे को दें ORS का घोल

आपके बच्चे को पानी की कमी नहीं हो इसके लिए आप उसे ORS का घोल दें. ये आपके बच्चे को जरूरी पोषक तत्व देगा.

बच्चे को दें केला

दस्त रोकने के लिए आप बच्चे को केला दे सकते हैं.लूज मोशन की वजह से शरीर में पानी की कमी के साथ साथ पोटैशियम की कमी भी होने लगती है.ऐसे में आप अपने बच्चे को केला खिलाएं, जिससे उसे वीकनेस न लगे.केले में पोटैशियम,जिंक,आयरन,कैल्शियम और विटामिन A और बी-6 होता है.

काढ़ा है रामबाण

आप अपने बच्चे को धनिया,जीरा,सौंफ,अजवाइन और मेथी का काढ़ा बनाकर पिला सकती हैं.ये काढ़ा दस्त के साथ साथ उल्टी में भी बड़ा कारगर साबित होता है.इसमें आप थोड़ा सा गुड़ मिलाकर बच्चे को दे सकती हैं, जिससे बच्चा आसानी से इसे पी लेगा.

बच्चों को दें तरल पदार्थ

दस्त लगने के समय बच्चों को केवल तरल पदार्थ ही दें, जिससे उनके अंदर पानी की कमी बिल्कुल भी न हो.आप बच्चे को दाल का पानी,ताजी छाछ जैसे तरल पदार्थ दे सकती हैं.

वहीं, इन सब के बाद भी बच्चे के दस्त नहीं रुक रहे हैं तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं.

Disclaimer-इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें :Tea side effects: अगर आप भी सर्दियों में पीते हैं ज्यादा चाय,तो इन खतरनाक बीमारियां का कभी भी हो सकते हैं शिकार,जानें

Shah Rukh Khan:किंग खान को वैष्णो देवी का सहारा,’पठान’ की रिलीज से पहले किए दर्शन

0

Shah Rukh Khan: 4 साल बाद शाहरुख बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.पठान की कामयाबी के लिए अब वो हर दर पर दुआएं करने पहुंच रहे हैं.दुनिया के सबसे अमीर कलाकारों में शुमार शाहरुख आने वाली फिल्म पठान के लिए तैयारी में जुटे हैं.फिल्म की कामयाबी से करियर को पटरी पर लाने में शाहरुख कोई कसर नहीं छोड़ रहे.यही वजह है कि देर रात उनका काफिला कटरा की सड़कों पर देखा गया.

किंग खान ने माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई है,और अपनी फिल्म की कामयाबी के लिए प्रार्थना की है.ये पहला मौका है, जब शाहरुख वैष्णो देवी मंदिर में फिल्म की सफलता के लिए पहुंचे हैं,इससे पहले शाहरुख की एक तस्वीर और वायरल हो चुकी है,जिसमें वो मक्का में उमराह करने के लिए पहुंचे थे.

शाहरुख खान
शाहरुख खान

2018 में आई थी ‘जीरो’

शाहरुख इस साल रिलीज हुई, ब्रह्मास्त्र द ट्रॉयोलॉजी में कैमियो रोल किया था.इससे पहले वो लीड रोल में 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे.कमर्शियली ये फिल्म उतनी सक्सेस नहीं हुई थी.यही वजह है कि शाहरुख ने बड़े पर्दे से कुछ साल के लिए ब्रेक लिया था.

फैंस को है पठान का इंतजार

पिछले महीने 2 नवंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर पठान फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया.जिसमें शाहरुख एक बार फिर एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.फिल्म पठान के ट्रेलर को उनके फैंस ने हाथोंहाथ लिया है.इसको अब तक करोड़ो व्यूज़ मिल चुके हैं.हालांकि फिल्म की प्रमोशन से पहले शाहरुख अलग-अलग धर्मस्थलों पर जाकर प्रार्थनाएं और दुआएं कर रहे हैं.पठान 2023 में रिलीज होने जा रही है.इसके अलावा वो जवान और डंकी जैसी फिल्मों के साथ एक नये अवतार में दिखेंगे.

ये भी पढ़ें: ‘ड्रीम गर्ल’ ने प्रेग्नेंसी होने के बाद भी किस फिल्म का किया था शूट, जानिए अनसुना रोचक किस्सा