Home Blog Page 1024

Olive Oil for skin:ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं ऑलिव ऑयल का फेस मास्क, खिल उठेगा चेहरा, जानें

0

Olive Oil for skin: सर्दियों के दिनों में हमारी त्वचा ड्राई हो जाती है.जिसके कारण हम परेशान रहते हैं. स्किन को नुकसान से बचाने के लिए हम कई तरह के हेल्थी डाइट लेते हैं. लेकिन इससे भी हमारे चेहरे पर खास प्रभाव नहीं पड़ता है और हमारा चेहरा खराब होने लगता है. चेहरे में ग्लो लाने के लिए अधिक से अधिक पानी पिए. चेहरे में चमक के लिए नेचुरल चीजों का यूज कर हम इसका ख्याल रख सकते हैं. अगर बात ब्यूटी की करें तो ऑलिव ऑयल से हमारी स्किन को बहुत से फायदे होते हैं.

घर पर तैयार करें फटाफट फेस पैक


बाजार में भी आपको अलग-अलग चीजों से बने फेस पैक मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहती हैं तो इसे घर पर भी बना सकती हैं. जी हां, आप ऑलिव ऑयल के साथ कुछ चीजें मिलाकर आसानी से पैक बना सकती हैं. इस पैक का यूज करने से आपका फेस चमक उठेगा. तो आइए जानते हैं फेस पैक बनाने का आसन तरीका..

कैसे बनाएं फेस पैक(How to Make Face pack)


पैक बनाने के लिए एक छोटी कटोरी में आधा चम्मच हल्दी पाउडर, दो चम्मच दही, एक चम्मच ऑलिव ऑइल को मिक्स कर फेस पैक बना लें. पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे लगाएं. पैक को सूख जाने तक लगाकर रखें फिर जब ये ड्राई हो जाए तो गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.यकीन मानिए इस होममेड फेस पैक को लगाने से आपके चेहरे पर ग्लो आने लगेगा. इसे हफ्ते में दो बार ट्राई करें.


ऑलिव ऑयल के फायदे( Benefits of olive Oil)


1.ऑलिव ऑयल नेचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में काम करता है.

2. इसमें फैटी एसिड होता है जो स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करता है. इस तेल को लगाने से स्किन की इलास्टिसिटी भी बढ़ जाती है.
3.इसमें भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं.

4.आपकी त्वचा ने अपना कसाव छोड़ दिया है या वो ढीली पड़ती जा रही है तो जल्दी से इस ऑयल का यूज करना शुरू कर दें. अपने चेहरे पर यह तेल लगाएंगी तो आप स्किन फ्री रेडिकल से बची रहेगी.

5.नाक पर ब्लैकहेड्स की रोकथाम के लिए ऑलिव ऑयल लगा सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Winter Tips: सर्दियों में रूखी त्वचा और खुजली से हैं परेशान, तो आजमाएं ये नुस्खा, तुरंत मिलेगी निजात

Winter Tips: सर्दियों में रूखी त्वचा और खुजली से हैं परेशान, तो आजमाएं ये नुस्खा, तुरंत मिलेगी निजात

0

Winter Tips for dry itching skin: सर्दियाँ एक तरफ उत्सवों के लिए मंच तैयार करती हैं, वहीं दूसरी ओर यह आपकी त्वचा के लिए मुसीबतें भी लाती हैं. वैसे भी ठंड का मौसम त्वचा के लिए सही नहीं माना जाता है. खासकर इस मौसम में त्वचा के सूखेपन और खुजली से सामना करना पड़ता है जो आगे चलकर परेशानी का जड़ बन सकता है इसलिए इन बीमारियों का हमें सावधानी पूर्वक इलाज करना चाहिए. इस समय के दौरान, त्वचा विशेषज्ञ बताते हैं कि गंभीर त्वचा रोग केराटोसिस पिलारिस के मामलों का अधिक बार इलाज किया जाता है.

Dry skin Itching


केराटोसिस पिलारिस, जिसे चिकन स्किन या स्ट्रॉबेरी स्किन के रूप में भी जाना जाता है,यह तब होता है जब बालों के रोम तेल, बैक्टीरिया और मृत त्वचा से अवरुद्ध हो जाते हैं, जो बाहर नहीं आ पाते हैं. यह खासकर बाहों और जांघो पर कला धब्बा बनकर होता है. कभी-कभी यह स्थिति उन महिलाओं में आम होती है जो अक्सर अपने बालों को वैक्स या शेव करती हैं.

इस बीमारी में नहीं होता है दर्द महसूस

इस बीमारी में दर्द नहीं होता है. हालांकि, जिन लोगों को रूसी है, वे खुजली का अनुभव कर सकते हैं और यह दर्दनाक हो सकता है. यह त्वचा सर्दियों के दौरान खराब हो सकती है जब नमी बहुत कम होती है। गर्मियों में नमी के कारण यह और भी अच्छी हो जाती है लेकिन त्वचा पर धब्बे के निशान रह ही जाते हैं.

इस तरह पा सकते हैं, निजात

• सर्दियों में गर्म पानी से स्नान करें.
• त्वचा पर बहुत कठोर साबुन और हल्के झाग वाले क्लीन्जर का उपयोग न करें।
• जब भी क्रीम का इस्तेमाल करें तो केराटोलिटिक क्रीम का इस्तेमाल करें जिसमें यूरिया, लैक्टिक एसिड और सैलिसिलिक एसिड हो, ताकि त्वचा मुलायम रहे.
• अगर आप वर्कआउट कर रहे हैं, तो सिंथेटिक कपड़ों का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह इसे और बढ़ा देगा.
• नहाते समय स्क्रब करने या लूफा का इस्तेमाल न करें
• अधिक से अधिक मॉस्ट्राइजर का उपयोग करें.

ये भी पढ़ें : Myths and Facts:प्रेग्नेंसी से जुड़े अजीबो-गरीब मिथक, जानें इसके पीछे की सच्चाई

VIP नंबर को बिल्कुल फ्री बांट रही हैं ये टेलीकॉम कंपनियां, ना चुकें मौका,देखें डिटेल

0

Free VIP Number : VIP मोबाइल नंबर लेना हर किसी की चाहत होती है. VIP मोबाइल नंबर या फैंसी नंबर ऐसे यूनिक नंबर्स होते हैं जिन्हें आसानी से याद रखा जा सकता है.अगर आप BSNL और Vodafone का वीआईपी नंबर खरीदना चाहते हैं, तो कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे फैंसी नंबर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. वर्चुअल VIP मोबाइल नंबर को भी ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. कई वेबसाइट्स वर्चुअल VIP मोबाइल नंबर बेचती हैं. हालांकि, इसके लिए वो चार्ज करती हैं.

Bsnl
Bsnl

Free में लें BSNL का VIP नंबर

BSNL के जरिए भी प्रीमियम नंबर को खरीदा जा सकता है. इसके लिए आपको ऑक्शन में भाग लेना होगा. आपको सबसे पहले eauction.bsnl.co.in साइट को अपने ब्राउजर पर ओपन करके इस पर रजिस्ट्रेशन कर लें. इसके बाद आप फैन्स नंबर की लिस्ट में से किसी नंबर के लिए बोली लगा सकते हैं.

Vodafone नंबर ऐसे मिलेगा फ्री

आप फ्री में भी अपने लिए VIP मोबाइल नंबर ले सकते हैं. इसकी सुविधा टेलीकॉम कंपनी Vi देती है. इसके लिए आपको सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.myvi.in को ओपन करना होगा. इसके बाद आपको टॉप में दिए ऑप्शन में से न्यू कनेक्शन के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

VODAFONE
VODAFONE

इसके बाद आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे. इसमें आपको फैंसी नंबर के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. फिर आप जरूरत के हिसाब से पोस्टपेड या प्रीपेड नंबर का सेलेक्शन कर सकते हैं. इसके बाद आपको एरिया कोड देना होगा.

इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको अपना एक्टिव मोबाइल नंबर भी देना होगा. इसके बाद आपके घर पर Vi के तरफ से VIP मोबाइल नंबर डिलीवर कर दिया जाएगा. जिसे आप रेगुलर नंबर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : सरकार ने 100 से ज्यादा Youtube चैनलों को किया बंद, केंद्रीय मंत्री ने कहा – आगे भी करेंगे कार्रवाई

Myths and Facts:Myths and Facts:क्या है प्रेग्नेंसी से जुड़े इन अजीबो-गरीब मिथकों का सच,देखें पढ़ताल

Myths and facts: प्रेगनेंसी एक अनोखा, खुबसूरती और जीवन बदलने वाला अनुभव होता है.प्रेगनेंसी के दौरान नई मां को जानने की उत्सुकता रहती है कि वह इस दौरान क्या करें और क्या ना करें.तो आइए जानते हैं प्रेगनेंसी के मिथकों और उनके सत्य के बारे में विस्तार से –

मिथक 1:प्रेगनेंसी में पेट का आगे की ओर बढ़ने का मतलब है लड़का होगा.

सत्य : यह धारणा बिल्कुल ही गलत है.पेट के आकार पर लड़की होगा या लड़का यह निर्भर नहीं करता है.कई बार मोटापे के कारण भी पेट आगे की ओर निकला रहता है.

मिथक 2: प्रेगनेंसी में दो लोगों का पर्याप्त भोजन करना चाहिए.

सत्य: इस मिथक पर विशेषज्ञों का कहना है कि प्रेगनेंसी में माँ को संतुलित आहार लेना चाहिए और पर्याप्त व्यायाम करना चाहिए जिससे वजन न बढ़े और स्वास्थ्य में समस्याएँ आती है.

मिथक 3: नारियल खाने से बच्चा गोरा होगा.

सत्य: प्रेगनेंसी में नारियल खाने से बच्चे के रंग पर‌ कोई भी फर्क नहीं पड़ता है. नारियल बहुत पौष्टिक होता है इसलिए इसे खाने की सलाह दी जाती है.

मिथक 4 : प्रेगनेंसी में गर्भवती महिलाओं को शाम को 6 बजे के बाद बाहर जाने से बचना चाहिए क्योंकि दुष्ट आत्माएँ माँ और बच्चे को धर सकती है.

सत्य : इसके समर्थन में कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं है.इसलिए यह सिर्फ मिथक ही है.

मिथक 5 :प्रेगनेंसी के 7 वे महीने में गोद भराई की रस्म बच्चे की सुनने की शक्ति बेहतर होती है.

सत्य :गोद भराई की रस्म और बच्चे के स्वास्थ्य के बीच संबंधों को साबित करने के लिए कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. यह रिवाज़ प्रेगनेंसी में माँ को खुश रखने और उसको अच्छा महसूस कराने के लिए किया जाता है.

मिथक 6 : ज्यादा सोने वाले महिलाओं को लड़की होती है.

सत्य: प्रेगनेंसी में कई तरह के हार्मोनल चेंजेज होते है, जिसकी वजह से महिलाएं जल्दी थक जाती है और सो जाती है. ज्यादा सोने से लड़की होगा या लड़का यह निर्भर नहीं करता है.

ये भी पढ़ें : साजिद खान पर इस मराठी एक्ट्रेस ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप,वीडियो शेयर कर बताई आपबीती

Tata Punch EV: ऑटो कंपनी के मुंह पर ‘Punch’ मारने को तैयार हैं टाटा मोटर्स, जल्द लॉन्च होगी ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार

0

Tata Punch EV: भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा मोटर्स सभी ऑटो कंपनी पर हावी है.इस सेगमेंट में मारुति और महिंद्रा काफी पीछे चल रहें हैं. मारुति के पास अभी कोई ईवी नहीं है. हालांकि, महिंद्रा की ओर से एक्सयूवी400 ईवी को पेश कर दिया गया जिसे अगले साल लॉन्च किया जायेगा. टाटा मोटर्स ईवी के मामले में इन दोनों से ही बहुत आगे है, इसकी नेक्सन ईवी रेंज (प्राइम और मैक्स), टिगोर ईवी और टियागो ईवी पहले से ही बाजार में हैं और अब यह दो नई ईवी भी लाने वाली है, जिनमें टाटा पंच ईवी(Tata Punch EV) और अल्ट्रोस ईवी शामिल हो सकती हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उम्मीद की जा रही है कि पंच ईवी को अल्ट्रोज ईवी से पहले लॉन्च किया जा सकता है. नई टाटा पंच ईवी का 2023 ऑटो एक्सपो में डेब्यू हो सकता है. इसे Tigor EV और Nexon EV Prime के बीच में पोजिशन किया जाएगा.


क्या-क्या खासियत होगी इस कार में?


• रिपोर्ट्स के अनुसार, इलेक्ट्रिक पंच को दो बैटरी ऑप्शन के साथ पेश करने की उम्मीद बताई जा रही हैं.
• यह लगभग 300km से 350km की रेंज देने में सक्षम होगी.
• पंच ईवी लेटेस्ट ALFA मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड टाटा की पहली ईवी होगी.
• यह ALFA प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक, ICE और हाइब्रिड सहित कई बॉडी स्टाइल और इंजन ऑप्शन के लिए कम्पैटिबल है. इसी प्लेटफॉर्म पर अल्ट्रोज हैचबैक भी बेस्ड है.
• इसके डिजाइन में ईवी स्पेसिफिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
• इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एसी, पावर्ड ORVMs, क्रूज कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग और EBD के साथ ABS, मल्टी-मोड रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स भी मौजूद हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Year Ended: 2022 में इन कारों ने किया दिलों पर राज, लिस्ट में पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक सब हैं शामिल

Sajid Khan:साजिद खान पर इस मराठी एक्ट्रेस ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप,वीडियो शेयर कर बताई आपबीती

0

Sajid Khan: कन्ट्रोवर्सीयल रियलिटी शो बिग बॉस 16 में नज़र आ रहा प्रतिभागी साजिद खान के आरोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शर्लिन चोपड़ा, अहाना कुमार, मंदाना करीमी के बाद अब मराठी अभिनेत्री जयश्री गायकवाड़ ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

साजिद खान एक भारतीय फिल्म निर्माता टीवी होस्ट एक्टर है और कोरियोयग्राफर, फिल्म निर्देशक फराह खान के भाई भी है.साजिद खान ने अपने फिल्म निर्देशन की पारी फिल्म “डरना जरुरी है” से की थी. इसके बाद उन्होंने हे बेबी, हॉउसफुल, हाउसफुल 2, हिम्मतवाला ,हमशकल्स बनाई. जिनमे से साजिद खान की तीन फ़िल्में हिट रही, तो यही उनकी तीन फिल्मों को बॉक्सऑफिस पर फ्लाप रही. फिल्म निर्देशन के अलावा साजिद ने फिल्मों में कैमियो किया है. जिनमे हैप्पी न्यू ईयर, मैं हूँ ना मुझसे शादी करोगी शामिल है.

अभिनेत्री ने विडियो शेयर कर बताई आपबीती

अभिनेत्री जयश्री गायकवाड़ ने वीडियो शेयर कर अपनी आपबीती बताते हुए कहा, “मैं मराठी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले काफी समय से काम कर रही हूं. आठ साल पहले एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे पार्टी में साजिद खान ने मिलाया था, जिसके बाद मैं काफी खुश हो गई थी. उन्होंने मुझसे कहा कि कल आप ऑफिस आ जाओ, मैं एक फिल्म कर रहा हूं तो शायद आपके लिए कुछ निकले.”

आगे अभिनेत्री ने आपबीती बताते हुए कहा, ” मैं गई तो वो ऑफिस में अकेले थे. वो मुझे यहां वहां टच करने लगा, गंदे गंदे कमेंट्स पास करने लगा. मुझे कहा कि तुम बहुत खूबसूरत हो, पर मैं तुझे क्यों काम दूं? मैंने कहा कि आप क्या चाहते हो सर, मैं अच्छी एक्टिंग करती हूं. उसने बोला एक्टिंग से काम नहीं चलता है. मैं जो बोलूंगा, जो कहूंगा वो तुझे करना पड़ेगा. यह सुनकर मुझे बहुत गुस्सा आया और मैं वहां से निकल गई.”

ये भी पढ़ें: रातों रात शो से बाहर हुए अंकित गुप्ता,वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

सरकार ने 100 से ज्यादा Youtube चैनलों को किया बंद, केंद्रीय मंत्री ने कहा – आगे भी करेंगे कार्रवाई

0

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69 ए के तहत भारत सरकार ने सोशल मीडिया से जुड़े 100 से ज्यादा चैनलों और अकाउंट्स को प्रतिबंधित कर दिया है. गुरुवार को सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने ये जानकारी
दी है.

Youtube
Youtube

केंद्रीय मंत्री के वक्तव्य के अनुसार इन चैनलों को गलत सूचना फैलाने के कारण बंद किया गया है. इसके अलावा 5 टीवी चैनलों पर अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. अनुराग ठाकुर ने आगे जानकारी देते हुए हुए कहा बंद चैनलों में 104 यूट्यूब चैनल ,45 वीडियो, 4 फेसबुक अकाउंट, 3 इंस्टाग्राम अकाउंट, 5 ट्विटर अकाउंट और 6 वेबसाइट्स शामिल हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर भविष्य में फिर से जरूरत पड़ी तो सरकार इस तरह के एक्शन लेने से पीछे नहीं हटेगी. प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की फेक्ट चेक यूनिट ने इन चैनलों को फेक न्यूज फैलाने के लिए जिम्मेदार बताया था. जिसके बाद भारत की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था में भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने के आरोप के चलते ये कार्रवाई की गई है .

Winter care:क्या सर्दियों में आपके हाथ भी हो जाते हैं बहुत ज्यादा रूखे, तो इन टिप्स से दूर होगी ये समस्या

Winter care:सर्दियों में स्किन बहुत ही ड्राय हो जाती है. सर्दियों के मौसम के अलावा बहुत ज्यादा साबुन और डिटर्जेंट के इस्तेमाल से भी ड्रायनेस की भी समस्या बढ़ जाती है.तो आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में जिससे आपकी ड्रायनेस की समस्या दूर हो जाती है –

गर्म पानी

अगर आपके हाथों की त्वचा फटने लगी है, तो ठंडे पानी की जगह गरम पानी का इस्तेमाल करें. जहां ठंडा पानी हाथों को ड्राई बनाता है, वहीं गुनगुना पानी गर्म रखता है. हाथों को मॉयस्चराइज रखना भी बेहद जरूरी है जिसके लिए लोशन लगाते रहें .

दूध

हाथों की ड्रायनेस को दूर करने के लिए दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है.इसके लिए हाथों को कुछ देर मतलब 2-3 मिनट दूध में डुबाकर रखे. फिर नॉर्मल पानी से इसे धो लें और लोशन लगा ले.

शहद

अगर आपके हाथ बहुत ज्यादा फट गए है, तो शहद का इस्तेमाल करना लाभकारी हो सकता है. शहद को हाथों पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दे. फिर गुनगुने पानी से हाथों को साफ कर लें.

एलोवेरा जेल

हाथों का रूखापन दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते है, इससे रूखे हाथों का इलाज कर सकते है.इसके लिए रात में अपने हाथों पर एलोवेरा जेल लगाकर मालिश करे. सुबह धो लें.

ये भी पढ़ें:होंठों का कालापन दूर करेंगे ये 5 घरेलू उपाय

Income Tax Department: ध्यान दें: अगर आपका पैन कार्ड आधार से नहीं है लिंक, तो हो सकती है ये बड़ी परेशानी,जानें

0

Income Tax Department: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने पैन कार्ड होल्‍डर्स के लिए एक अलर्ट जारी किया है. जिसमे 1 अप्रैल से उन Pan Card को बंद कर दिया जाएगा जो आधार कार्ड से लिंक नहीं है. इसका मतलब यह है कि आपको 31 मार्च तक अपने आप पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाना होगा. अगर जो लोग ऐसा नहीं करते हैं और नियम के खिलाफ pan card यूज करते हैं तो आयकर विभाग द्वारा आप पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगा सकता है. बता दें कि पैन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको 1 हजार रुपये का भुगतान करना होगा.

दस हजार देना पड़ सकता है जुर्माना


आप 1 हजार रुपये का चालान जमा कर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं. आपको बता दें सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (Central Board of Direct Taxes- CBDT) 30 जून 2022 के बाद से लेट फीस वसूल रहा है. आयकर विभाग की तरफ से बताया गया है कि जो लोग आयकर अधिनियम, 1961 (Income Tax Act, 1961) के मुताबिक छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं. उनके पैन कार्ड 1 अप्रैल से निष्क्रिय हो जाएंगे. आपको बता दें आयकर विभाग आयकर अधिनियम 1961 की धारा 272B के तहत नियम का पालन न करने पर 10 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल सकता है.


इस तरह करें pan को आधार से लिंक

  • सबसे पहले इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं.
  • वहां अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज करें.
  • इसके बाद डिटेल्स को वेरीफाई करने के लिए कैप्चा कोड डालें.
  • इसके बाद आपको ‘Link Aadhaar’ लिखा हुआ दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
  • इस तरह आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा.

Pan आधार से लिंक न होने पर हो सकता हैं ये दिक्कतें

  • 5 लाख रुपये से ज्यादा का सोना नहीं खरीद सकेंगे.
  • किसी भी बैंक में 50 हजार रुपये से ज्‍यादा का Deposit या Withdarw नहीं कर सकेंगे.
  • Pan Card Inactive होने पर आप Tax Return फाइल नहीं कर पाएंगे. ऐसे में TDS भी डूब सकता है.
  • म्यूचल फंड या शेयर बाजार में निवेश के समय दिक्‍कत आ सकती है.
  • सरकारी योजनाओं का फायदा मिलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें : आखिर हवाई जहाज की खिड़की क्यों होती हैं गोल,जानें रोचक कारण

Twitter ने View Count फीचर किया रोलआउट, होगा ये बड़ा फायदा,जानें

0

Twitter चीफ एलन मस्क ने 12 दिसंबर से ट्विटर (Twitter) में कई अहम बदलावों को शुरू कर दिया था.इसी बदलाव में 22 दिसंबर से ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए व्यू काउंट फीचर रोलआउट शुरू कर दिया है. इससे आपको पता चलता है कि आपके ट्वीट को कितने लोग देख रहे हैं. आइए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

मस्क ने ट्वीट पर दी जानकारी

ट्विटर चीफ एलन मस्क ने एक ट्वीट के जरिए फीचर के रोलआउट की जानकारी दी है.
एलन मस्क के अनुसार, ट्वीट्स के व्यू काउंट से यूजर यह देख सकेंगे कि एक ट्वीट को कितनी बार देखा गया है. उन्होंने कहा कि वीडियो के लिए यह नया फीचर सामान्य है. एक अन्य ट्वीट में मस्क ने बताया कि ट्वीट्स को लाइक किए जाने की तुलना में 100 गुना अधिक पढ़ा जाता है. एंड्रॉयड और iOS दोनों पर इसका लाभ यूजर्स उठा सकेंगे.

नया ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन किया पेश

ट्विटर ने बिजनेस सब्सक्रिप्शन के लिए नया ब्लू भी पेश किया है. ये बिजनेस और यूजर्स को ब्रांड्स के लिए स्क्वायर प्रोफाइल पिक्चर के साथ खुद को दूसरों से अलग करने की अनुमति देगा. ब्लू फॉर बिजनेस पर कंपनियों को अपने संबद्ध व्यक्तियों, व्यवसायों और ब्रांडों को अपने अकाउंट से जोड़ने की भी अनुमति देगी.

ये भी पढ़ेें : WhatsApp पर इन बातों का रखेंगे हमेशा ख्याल, तो फेक मैसेज से बच सकते हैं आप,पढ़ें