Home Blog Page 1005

Anil Kapoor :अनिल कपूर ने दी हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए ये शानदार सलाह,आप भी पढ़ें

0

Anil Kapoor:बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर के शादी को आज पूरे 38 साल हो गए हैं. दोनों स्टार कपल ने हैप्पी मैरिड लाइफ की मिसाल कायम की है. अभिनेता ने कई बार यह कहा है कि उनकी शादी शुदा जिंदगी बहुत खुशहाल चल रही हैं और दोनों के बीच कभी प्यार कम नहीं हुआ है.

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर के शादी को आज पूरे 38 साल हो गए हैं. दोनों स्टार कपल ने हैप्पी मैरिड लाइफ की मिसाल कायम की है. अभिनेता ने कई बार यह कहा है कि उनकी शादी शुदा जिंदगी बहुत खुशहाल चल रही हैं और दोनों के बीच कभी प्यार कम नहीं हुआ है.

अभिनेता अनिल कपूर ने हैप्पी मैरिड लाइफ के ये शानदार सलाह

नींव को बनाए रखें

आजकल के कपल्स अपने रिश्ते से ज्यादा अहमियत अपने करियर को देते हैं, इसलिए दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ जाती हैं. अभिनेता अनिल कपूर और उनकी पत्नी ने हमेशा “करियर या लव” नहीं बल्कि “करियर विद लव” को चुना हैं. यही कारण है कि दोनों के रिश्ते की नींव मजबूत हैं.

शादी से पहले ये जरूर सुनिश्चित करें

अभिनेता अनिल कपूर ने अपने एक पोस्ट में बताया था कि वह शादी से पहले यह सुनिश्चित हो गए थे कि वह इस काबिल हो गए हैं कि अपनी पत्नी सुनीता को आरामदायक जीवन दे सकते हैं या नहीं. उनका मानना है कि जब कपल्स सिर्फ खुद की ही नहीं बल्कि एक दूसरे का जीवन आरामदायक बनाने की सोचते हैं तो रिश्ता सफल हो जाता है.

प्यार का करें इजहार

अभिनेता अनिल कपूर अपने पत्नी से अक्सर प्यार का इजहार करते रहते हैं. ऐसा बहुत कम जोड़ियां करती हैं और चाहते है कि बिना कहे बिना कहे उनका पार्टनर उन्हें समझे. बिना कहे एक दूसरे को समझने के बजाए, अपने पार्टनर से खुलकर बात करने से रिश्ता और मजबूत होता हैं.

ये भी पढ़ें : न्यू ईयर पार्टी के लिए क्विक और टेस्टी रेसिपी, जरूर करें इसे ट्राई

Besharam Rang Song: बेशरम गाने में क्या नहीं दिखेगा भगवा रंग ? पठान पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

Besharam Rang Song: पठान रिलीज से पहले ही कॉन्ट्रोवर्सी में फंस चुकी है.रिलीज डेट नजदीक है लेकिन बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हांलाकि पठान की रिलीज का रास्ता अब साफ हो गया है. सेंसर बोर्ड ने पठान के कुछ डायलॉग और गानेज पर मचे बवाल पर कैंची चला दी है.सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनीं फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. इसमें शाहरुख खान,दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मेन लीड रोल में हैं. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.

Besharam rang song controversy
Besharam rang song controversy

‘बेशर्म रंग’ गाने पर चली कैंची

फिल्म के विरोध को देखते हुए ये फैसला किया गया है. गाने में दीपिका ने जिस रंग की बिकनी पहनी थी उस पर काफी हंगामा बरपा हुआ है.बिकनी के रंग और गाने के बोल पर कुछ हिंदू संगठन ने विरोध किया है.सेंसर बोर्ड ने इसे देखते हुए गाने ‘बेशर्म रंग’ के कुछ शॉट्स और फिल्म के कुछ डायलॉग्स में चेंज किया है.अगर गाने की बात की जाए तो अब गाने में दीपिका के कुछ क्लोज-अप शॉट्स और साइड पोज कट कर दिए गए हैं.वहीं गाने में ‘बहुत तंग किया’ बोल के साथ दिखाए जाने वाले सेंसेशन विजुअल को भी बदला गया है. लेकिन अब तक ये बात कन्फर्म नहीं हो पाई है जिस ड्रेस को लेकर इतना हंगामा बरपा हुआ है क्या वो बिकनी वाला सीन हटाया गया है या नहीं.

‘पठान’ के डायलॉग में हुआ बदलाव

पठान फिल्म के कुछ डॉयलॉग्स को बदल दिया गया है.पठान में 13 जगह PMO शब्द का जिक्र है.इसकी जगह मंत्री या फिर प्रेसिडेंट शब्द लगाने को कहा गया है. वहीं ‘रॉ’ शब्द की जगह ‘हमारे’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है. ‘मिसेज भारतमाता’ को ‘हमारी भारतमाता’ से बदल दिया गया. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि स्कॉच शब्द को ‘ड्रिंक’ से बदल दिया गया था, जबकि फिल्म में दिखाई देने वाले ‘ब्लैक प्रिज़न, रूस’ को ‘ब्लैक प्रिज़न’ से रिप्लेस किया गया है.

25 जनवरी को होगी रिलीज

पठान को सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव के साथ ‘U/A’ सर्टिफिकेट दिया है.कई सारी कैंची चलने के बाद फिल्म 146 मिनट यानी 2 घंटे 26 मिनट और 16 सेकंड की है..हालांकि अब तक इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है कि कितने सेकंड को सेंसर किया गया है. पठान 25 जनवरी को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan:किंग खान को वैष्णो देवी का सहारा,’पठान’ की रिलीज से पहले किए दर्शन

Skin Care: ये चमत्कारी पानी आपके चेहरे पर लाएगा आलिया जैसा निखार, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Skin Care: चावल के पानी के कई फायदे हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि चावल का पानी आपके चेहरे पर ऐसा ग्लो लाएगा कि किसी की भी नजर आपसे नहीं हटेगी.चमकती हुई स्किन देख सभी दंग रह जाएंगे.ये इतना गुणकारी है कि ये एजिंग के प्रोसेस को भी धीमा कर देता है.चावल का पानी गुणों की खान है.आपको जानकार हैरानी होगी कि मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट्स में चावल का पानी का इस्तेमाल होता है.

अगर आप चाहते हैं कि आपको क्लियर स्किन मिले तो आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए.चावल के पानी में विटामिन बी, विटामिन ई,.अमीनो एसिड्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण मौजूद होते हैं.जो आपकी स्किन को हेल्दी बनाते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है इसके फायदे.

चावल का पानी स्किन के लिए फायदेमंद
चावल का पानी स्किन के लिए फायदेमंद

एंटी एजिंग का करता है काम

चावल का पानी(Rice water) एंटीएजिंग का काम करता है.इसमें मौजूद अमिनो एसिड एंटी-ऑक्सीडेंट गुण एजिंग की गति को धीमा करते हैं.राइस वाटर हमारी स्किन की इलास्टिसिटी को भी मेंटेन करता है. 

मिलती है ग्लोइंग स्किन

अगर आपको ग्लोइंग स्किन पाने की चाहत है तो आपको राइस वॉटर का इस्तेमाल करना चाहिए. ये आपके चेहरे पर ग्लो लाने का काम करता है.राइस वॉटर को आप बेसन के साथ लगा सकती हैं जिससे आपके चेहरे पर निखार आए.

स्किन की ड्राइनेस होती है कम

चावल का पानी स्किन को ड्राइनेस से बचाता है,ये आपकी स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है.इसके लगाने से आपकी स्किन की खोई नमी वापस आती है.

सनबर्न होता है कम

राइस वॉटर सनबर्न जैसी समस्याओं से निजात दिलाता है.अगर आपको तेज धूप से सनबर्न हो गया है या फिर रेडनेस या रैसेज आ गए है.तो इस पानी के इस्तेमाल से आपको काफी राहत मिलेगी.टैनिंग की समस्या से भी राइस वॉटर आपको निजात दिलाता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इन पर अमल करने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें

ये भी पढ़ें : Turmeric Water: सर्दियों में कैसे इम्युनिटी बूस्टर का काम करता है हल्दी का पानी,जानें

Winter Skin Care Tips: सर्दियों में फटी और ड्राई स्किन से निजात दिलाएंगे ये नुस्खे,जानें अपनाने का तरीका

Winter Skin Care Tips : सर्दियों के मौसम की सबसे बड़ी समस्या होती है फटी और ड्राई स्किन.ठंडी और सर्द हवाओं से स्किन काफी ड्राई हो जाती है.सर्दियों में शरीर में पानी की कमी भी एक बड़ी वजह है, जिससे स्किन में ड्राईनेस आ जाती है.अगर आप चाहते हैं कि ठंड में आपकी स्किन खिली खिली सी रहे तो आप कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं.

हम सभी स्किन में कई केमिकल प्रोडेक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे हमारे स्किन हाइड्रेट रहे.लेकिन इससे स्किन और खराब हो जाती है.आप घरेलू नुस्खों से फटी स्किन को मुलायम बना सकते हैं.तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से नुस्खे हैं जिन्हें अपनाकर आप स्फॉट और स्मूद स्किन पा सकते हैं.

ड्राई स्किन से निजात दिलाएंगे ये नुस्खे
ड्राई स्किन से निजात दिलाएंगे ये नुस्खे

खीरा है फायदेमंद

खीरा आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है.इसमें इतने पोषक तत्व होते हैं जो आपकी त्वचा के रूखेपन को दूर करते हैं.इसके लिए आप एक बाउल में खीरे को कस लें.फिर आप इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं.इसे लगाने से न केवल आपकी स्किन हाइड्रेट होगी बल्कि चेहरे पर चमक भी आएगी.

एलोवेरा है एवरग्रीन

अगर आप एलोवेरा(Aloe Vera) अपनी स्किन पर लगाते हैं तो आपको स्किन की हर समस्या से निजात मिल जाएगी. इसके लिए आप ताजा एलोवेरा जैल ले सकती हैं. जैल को लेकर आप अपनी स्किन पर मसास कर सकती हैं. एलोवेरा से किया हुआ मसाज आपकी स्किन को हाइड्रेट करेगा.

पपीता से मिलेगी ग्लोइंग स्किन

पपीता का सेवन शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है.वहीं अगर आप इसे अपनी स्किन पर लगाते हैं तो इससे आपको ग्लोइंग स्किन मिलेगी.इसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जो आपकी स्किन को मुलायम बनाते हैं.वहीं इसमें मौजूद विटामिन सी आपको ग्लोइंग स्किन देती है.पपीता को आप मैश कर एक बाउल में लें.फिर इसमें आप थोड़ा सा शहद मिलाएं.इस पैक को आप अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें.इस पैक को लगाने से आपको फटी स्किन से निजात मिलेगी.

केले से लौटेगी खोई नमी

केला स्किन के लिए काफी अच्छा होता है,इसमें एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो आपकी स्किन को हेल्दी रखने का काम करते हैं.इसके लिए आप एक बाउल में केले को मैश कर लें.फिर इसमें थोड़ा सा जैतून का तेल मिला लें.इस पैक को आप हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं.ये पैक आपके बेजान चेहरे में जान फूंक देगा.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इन पर अमल करने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें

ये भी पढ़ें : Turmeric Water: सर्दियों में कैसे इम्युनिटी बूस्टर का काम करता है हल्दी का पानी,जानें

Turmeric Water: सर्दियों में कैसे इम्युनिटी बूस्टर का काम करता है हल्दी का पानी,जानें

Turmeric Water: सर्दियों में आपको फिट और फाइन रहना है तो आप एक स्पेशल ड्रिंक पी सकते हैं.ये स्पेशल ड्रिंक है टरमरिक वॉटर.ये पानी आपको पूरे दिन तरोताजा रखेगा साथ ही आपकी इम्युनिटी को भी बूस्ट करने का काम करेगा.अगर आप अक्सर वायरल इंफेक्शन की चपेट में आ जाते हैं तो आपको ये स्पेशल ड्रिंक जरूर पीना चाहिए.

हल्दी में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जो आपकी इम्युनिटी को बूस्ट करते हैं.हल्दी आपकी सेहद के लिए काफी अच्छी होती है.इसमें एंटी वायरल गुण मौजूद होते हैं जो आपको इंफेक्शन से बचाते हैं.इसे बनाना बेहद आसान है,तो चलिए जानते हैं कि आप इसे कैसे बना सकते हैं.

हल्दी का पानी
हल्दी का पानी

कैसे बनाएं ?

हल्दी का पानी बनाने के लिए आपको एक पैन में एक ग्लास पानी को उबालना है.फिर इसमें आप कच्ची हल्दी की गांठ या फिर पिसी हुई हल्दी थोड़ी सी मिला सकते हैं.लीजिए तैयार है आपका हॉट टरमरिक वॉटर जो गुणों की खान है.

क्या है इसके फायदे?

इम्युनिटी बूस्टर है ये पानी

ये टरमरिक वॉटर आपकी इम्युनिटी को बढ़ाता है.इसमें करक्यूमिन गुण मौजूद होते हैं जो आपके शरीर के फ्री रेडिकल्स के नुकसान से बचाने में मदद करता है.अगर आप सर्दियों में फिट और फाइन रहना चाहते हैं तो आपको इस स्पेशल ड्रिंक का सेवन जरूर करना चाहिए.

तेजी से घटाता है वजन

अगर आप तेजी से वजन घटाना चाहते हैं तो आपको इस स्पेशल ड्रिंक का सेवन जरूर करना चाहिए.ये आपके पाचन तंत्र को अच्छा करता है और वजन घटाने में मददगार है.आप इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

कैंसर का खतरा होता है कम

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन में एंटी ट्यूमर गुण होते हैं.ये कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकने में मददगार होते हैं.इसलिए हल्दी का पानी का सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा रहता है.

ग्लोइंग स्किन के लिए रामबाण

हल्दी का पानी आपको ग्लोइंग स्किन के लिए रामबाण उपाय है.इसका रोजाना सेवन आपको हेल्दी स्किन देता है.इसमें मौजूद एंटीएजिंग गुण एजिंग के प्रोसेस को धीमा करते हैं.जिससे आप जवां दिखते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इन पर अमल करने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें

ये भी पढ़ें :Vegetable soup: सर्दियों में बच्चों को दें ये वेजिटेबल टेस्टी सूप,नहीं पड़ेंगे बीमार,जानें बनाने का तरीका

Vegetable soup: सर्दियों में बच्चों को दें ये वेजिटेबल टेस्टी सूप,नहीं पड़ेंगे बीमार,जानें बनाने का तरीका

Vegetable soup: अगर आपके बच्चे भी सब्जियां और दाल नहीं पीते हैं तो ये टेस्टी सूप उनके लिए परफेक्ट है.ये सूप इतना टेस्टी है कि आपके बच्चे इसे फटाफट पी जाएंगे.इस सूप से उनकी सेहत बनेगी और पेट संबंधी समस्याओं से भी निजात मिलेगा.इस सूप को आप सब्जियों की मदद से बना सकते हैं.सर्दियों में आने वाली सब्जियों को आप चुन कर अपने बच्चे के लिए टेस्टी सूप बना सकते हैं. यकीन मानिए इस सूप के जरिए आपके बच्चे को जरूरी पोषक तत्व मिलेंगे.

इस सूप में फाइबर की मात्रा अच्छी होगी क्योंकि इसमें हरी सब्जियां पड़ी हैं. ये आपके बच्चे के पाचन तंत्र के लिए भी काफी अच्छा रहेगा. सर्दियों में बच्चे को हाइड्रेट भी रखेगा साथ ही इम्युनिटी को बूस्ट करेगा. वहीं बच्चों के विकास के लिए न्यूट्रिएंट्स की जरूरत होती है जो इस सूप से आपके बच्चे को मिलेंगे.तो चलिए जानते हैं कैसे इस टेस्टी सूप को घर पर झटपट तैयार कर सकते हैं.

बच्चों को दें वेजिटेबल सूप
बच्चों को दें वेजिटेबल सूप

सूप के लिए सामग्री

पांच तरह की मनपसंद हरी सब्जियां

काली मिर्च का पाउडर

काला नमक

एक चुटकी हींग

स्वादानुसार नमक

सूप बनाने की रेसिपी

इसे बनाने के लिए आपको चुकंदर,गाजर,मटर,गोभी,और पत्ता गोभी चाहिए होगी.इस सब्जियों की जगह आप अपने बच्चे की मनपसंद सब्जियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिन्हें बच्चा बड़े चाव से खाता हो.इन सब्जियों की जगह आप बीन्स,ब्रोकली भी डाल सकते हैं.इस सब्जियों की अच्छे से धोकर  इन्हें उबाल लें.अब इसे बनाने के लिए एक पैन में आप पानी लें.जब ये पानी उबलने लगे तभी इसमें आप कटी हुई सब्जियों का डाल दें.इसमें थोड़ी काली मिर्च,काला नमक,थोड़ी हींग और थोड़ा सा नमक मिलाएं.इसे अच्छे से पकने दें.जब ये अच्छे से पक जाए तो इस सूप को उतार लें.अब इसे ठंडा होने के बाद अपने बच्चे को सर्व करें.यकीन मानिए ये सूप आपका बच्चा बड़े ही चाव से खाएगा.

ये भी पढ़ें :Hair Care: काले,घने और लंबे बालों के लिए लगाएं कपूर का तेल,जानें लगाने का तरीका

Hair Care: काले,घने और लंबे बालों के लिए लगाएं कपूर का तेल,जानें लगाने का तरीका

Hair Care: हर किसी की चाहत होती है कि उसके बाल काले घने और लंबे हों.लेकिन बढ़ते पल्यूशन ने हमारी बालों की रंगत को चुरा लिया है.बेजान बाल अब हर किसी की समस्या हो गए हैं.लेकिन आप चाहते हैं कि आपके बालों की रंगत लौट आए तो इसके लिए आपको कपूर का तेल अपने बॉलों में लगाना होगा.इस तेल से अगर आप अपने बालों की मालिश करते हैं तो यकीन मानिए आपको गजब के फायदे मिलेंगे.

कपूर एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है जो बालों के लिए गुणकारी होता है.बालों में कपूर का तेल लगाने से, डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन जैसी समस्याएं नहीं होती हैं.तो चलिए जानते हैं, इसे बनाने का तरीका और आखिर इसके क्या क्या फायदे हैं.

बालों के लिए रामबाण है कपूर
बालों के लिए रामबाण है कपूर

कैसे बनाएं कपूर का तेल

इसे बनाने के लिए नारियल तेल में आप कपूर को पीस कर मिला लें.फिर इसे गर्म कर लें.जब आप नारियल के तेल को गर्म करें तो इसमें कपूर डालेंगे तो ये अच्छे से इसमें मिक्स हो जाएगा.अब इसे ठंडा कर लें और अपने बालों पर लगा लें.

स्कैल्प इंफेक्शन के लिए रामबाण

कपूर में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण आपको स्कैल्प इंफेक्शन से छुटकारा दिलाते हैं.अगर आपके स्कैल्प पर किसी भी तरह का कोई इंफेक्शन है तो ये कपूर का तेल उसे कम करने का काम करता है.ये आपके स्कैल्प से फंगल को कम करता है.

डैंड्रफ होता है दूर

अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो कपूर(Camphor) का तेल आपके लिए रामबाण उपाय का काम करेगा. सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस की वजह से डैंड्रफ की समस्या होती है.अगर आप इस समस्या से निजात चाहते हैं तो आपको कपूर का तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. कपूर के तेल का एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्कैल्प को साफ करने का काम करता है.इससे ब्लड सर्कुलेशन काफी अच्छा होता है.

होती है बालों की ग्रोथ

बालों की ग्रोथ के लिए कपूर का तेल काफी अच्छा होता है.इस तेल की मालिश से आपके बालों की जड़ें अंदर से मजबूत होती है.जिससे बालों का झड़ना कम होता है और बालों की ग्रोथ होती है.कपूर तेल की मालिश से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जिससे जरूरी पोषक तत्व अंदर जड़ों तक पहुंचते हैं.जिससे बाल झड़ने की समस्या से निजात मिलता है.इसके अलावा कपूर का तेल कोलेजन को बढ़ाता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इन पर अमल करने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें

ये भी पढ़ें :Health Tips: खाली पेट इन फूड्स को खाने से करें तौबा, नहीं तो बनने की जगह  बिगड़ सकती है आपकी सेहत,जानें

WhatsApp Hack: कहीं आपके व्हाट्सएप की चैट चुपके से तो नहीं पढ़ रहा कोई,इस ट्रिक से जानें तुंरत

0

WhatsApp Hack: आजकल देश में सायबर क्राइम बहुत तेजी से बढ़ रहा है. हैकर्स और सायबर अपराधी अनेकों तरीकों के द्वारा लोगों को या तो ठग रहे हैं या उनकी निजी जानकारियों को चुरा रहे हैं.ऐसी है एक तरीका है व्हाट्सएप के जरिए फोन को हैक करना और फिर उन जानकारियों का दुरुपयोग करना. कई बार ऐसा हो जाता है कि आपको पता भी नहीं होता और आपके व्हाट्सएप की चैट को कोई और भी पढ़ रहा होता है. इसलिए आज हम आपको एक ऐसा आसान तरीका बताने वाले हैं जिससे आपको पता चल जायेगा कि कोई और आपके WhatsApp अकाउंट का उपयोग कर रहा है या नहीं कर रहा.

WhatsApp Hack
Whatsapp
  • सबसे पहले WhatsApp सेटिंग्स में जाएं वहां जाकर लिंक्ड डिवाइसेज ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अगर आपका व्हाट्सएप किसी दूसरे व्यक्ति के पास लॉगिन है तो वहां आपको अकाउंट लॉगइन लिखा हुआ दिखाई देगा.
  • अगर वह कोई अनजान डिवाइस है, तो इसका मतलब है कि कोई आपके WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल बुरी नियत से कर रहा है.
  • आप उस डिवाइस पर क्लिक करके उससे लॉग आउट कर सकते हैं.
  • इस तरह आप तुरंत अपने WhatsApp अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं.

उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Xiaomi के इस लैपटॉप का नहीं है कोई मुकाबला, 100W की चार्जिंग के साथ इन बेहतरीन फीचर्स हैं लैस

Face mask: गुड़हल के पत्तों का फेस पैक से होगा त्वचा बेदाग, जानें बनाने का तरीका

Face mask: बाजार में बिकने वाले सभी प्रोडक्ट नेचुरल नहीं होते हैं और यह बहुत मंहगे भी होते हैं.ऐसे में त्वचा(skin) के दाग-धब्बों को हटाने के लिए गुड़हल के पत्तों का यह फेस पैक आपके लिए बहुत ही लाभकारी हो सकता है .

तो आइए जानते हैं इसको बनाने के सही तरीका –

फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री

एक चम्मच गुड़हल का पाउडर

केसर के कुछ रेशे

आधा चम्मच शहद

दो चम्मच पानी

12 से 17 गुड़हल की पत्ते

3-4 गुड़हल के फूल तोड़कर

फेस पैक बनाने की विधि

फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले गुड़हल के पत्तों और इसके फूलों को धूप में अच्छी तरह से सुखा कर रख लीजिए और फिर मिक्सी की मदद से इसको पीसकर एक स्मूद पाउडर बनाकर किसी साफ डब्बे में स्टोर करके रख लीजिए.

अब सभी इंग्रेडिएंट्स को मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर धीरे-धीरे मसाज करते हुए अप्लाई करें. इसके बाद लगभग 20 मिनट तक इसे ऐसे ही लगाकर छोड़ दें और जब यह सूख जाए तो नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को सांफ करके टॉवल से पोंछ लीजिए.इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें.

ये भी पढ़ें: शो में टेलीप्रॉम्प्टर देखकर जोक्स सुनाते हैं कपिल शर्मा,एक यूजर ने खोली पोल

Xiaomi के इस लैपटॉप का नहीं है कोई मुकाबला, 100W की चार्जिंग के साथ इन बेहतरीन फीचर्स हैं लैस

0

Xiaomi laptops : आप अगर प्रीमियम कैटिगरी के लैपटॉप को खरीदने की तलाश में हैं तो Xiaomi के इन 2 लेटेस्ट लैपटॉप Xiaomi Notebook Pro 120G और Notebook Pro 120 पर आकार आपकी तलाश खत्म हो सकती है और ये आपके बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं.ये लैपटॉप आप mi.com, Mi स्टोर्स के अलावा अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं. आइए विस्तार से आपको इन लैपटॉप के फिचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

Xiaomi Notebook Pro 120G
google

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (Features and Specifications)

कंपनी लैपटॉप में 2.5K रेजॉलूशन के साथ 14 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है. यह डिस्प्ले 16:10 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. डिस्प्ले आंखो को थकान न दे इसके लिए कंपनी इसमें DC डिमिंग भी ऑफर कर रही है. साथ ही लो ब्लू लाइट एमिशन के लिए इसमें TUV Rheinland सर्टिफिकेशन भी दिया गया है. नोटबुक प्रो 120G में 12th Generation Intel Core i5 H सीरीज का प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें डेडिकेटेड NVIDIA GeForce MX550 GPU भी लगा है.

नोटबुक प्रो में कंपनी इंटीग्रेटेड जीपीयू ऑफर कर रही है. लैपटॉप 16GB तक की LPDDR5 रैम 512GB के PCIe Gen4 SSD के साथ आते हैं. नोटबुक प्रो 120G में आपको टाइप-C थंडरबोल्ट v4 पोर्ट देखने को मिलेगा. इसके अलावा लैपटॉप में कंपनी HDMI, 3.5mm हेडफोन जैक, टाइप-C पोर्ट और यूएसबी टाइप-A पोर्ट भी ऑफर कर रही है. मेटल बिल्ट और 1.4Kg का लाइट वेट इस लैपटॉप को काफी प्रीमियम बनाता है.

इसमें 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ 56Whr की बैटरी दी गई है. लैपट़प में आपको कई और फीचर्स भी मिलेंगे. शाओमी अपने इन नए लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड, हरिकेन ड्यूल कूलंग सिस्टम, फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दे रही है. विंडोज 11 ओएस पर काम करने वाले इन लैपटॉप में ड्यूल स्पीकर सेटअप और एचडी वेबकैम भी मौजूद है. वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इनमें वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है.

कीमत की बात करें तो Xiaomi Notebook Pro 120G को 79990 रूपये और Xiaomi Notebook Pro 120 को 69990 में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Online Gaming Rules : सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग पर बनाए ये नए नियम,गेमर्स की हो जाएगी बल्ले बल्ले