Hair Care: हर किसी की चाहत होती है कि उसके बाल काले घने और लंबे हों.लेकिन बढ़ते पल्यूशन ने हमारी बालों की रंगत को चुरा लिया है.बेजान बाल अब हर किसी की समस्या हो गए हैं.लेकिन आप चाहते हैं कि आपके बालों की रंगत लौट आए तो इसके लिए आपको कपूर का तेल अपने बॉलों में लगाना होगा.इस तेल से अगर आप अपने बालों की मालिश करते हैं तो यकीन मानिए आपको गजब के फायदे मिलेंगे.
कपूर एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है जो बालों के लिए गुणकारी होता है.बालों में कपूर का तेल लगाने से, डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन जैसी समस्याएं नहीं होती हैं.तो चलिए जानते हैं, इसे बनाने का तरीका और आखिर इसके क्या क्या फायदे हैं.
कैसे बनाएं कपूर का तेल
इसे बनाने के लिए नारियल तेल में आप कपूर को पीस कर मिला लें.फिर इसे गर्म कर लें.जब आप नारियल के तेल को गर्म करें तो इसमें कपूर डालेंगे तो ये अच्छे से इसमें मिक्स हो जाएगा.अब इसे ठंडा कर लें और अपने बालों पर लगा लें.
स्कैल्प इंफेक्शन के लिए रामबाण
कपूर में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण आपको स्कैल्प इंफेक्शन से छुटकारा दिलाते हैं.अगर आपके स्कैल्प पर किसी भी तरह का कोई इंफेक्शन है तो ये कपूर का तेल उसे कम करने का काम करता है.ये आपके स्कैल्प से फंगल को कम करता है.
डैंड्रफ होता है दूर
अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो कपूर(Camphor) का तेल आपके लिए रामबाण उपाय का काम करेगा. सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस की वजह से डैंड्रफ की समस्या होती है.अगर आप इस समस्या से निजात चाहते हैं तो आपको कपूर का तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. कपूर के तेल का एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्कैल्प को साफ करने का काम करता है.इससे ब्लड सर्कुलेशन काफी अच्छा होता है.
होती है बालों की ग्रोथ
बालों की ग्रोथ के लिए कपूर का तेल काफी अच्छा होता है.इस तेल की मालिश से आपके बालों की जड़ें अंदर से मजबूत होती है.जिससे बालों का झड़ना कम होता है और बालों की ग्रोथ होती है.कपूर तेल की मालिश से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जिससे जरूरी पोषक तत्व अंदर जड़ों तक पहुंचते हैं.जिससे बाल झड़ने की समस्या से निजात मिलता है.इसके अलावा कपूर का तेल कोलेजन को बढ़ाता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इन पर अमल करने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें
ये भी पढ़ें :Health Tips: खाली पेट इन फूड्स को खाने से करें तौबा, नहीं तो बनने की जगह बिगड़ सकती है आपकी सेहत,जानें