Home Blog Page 1004

Damage Liver Symptoms: क्या खराब लीवर दोबारा हो सकता है ठीक ? जानें डॉक्टर्स की राय

0

Damage Liver Symptoms :लीवर एक फुटबॉल के आकार का होता है. अक्सर लीवर खराब होने का कारण शराब पीना माना जाता है लेकिन इसके और भी कई कारण हो सकते हैं. आइए आज हम जानते हैं कि क्या खराब लीवर को फिर से ठीक किया जा सकता है और इस विषय पर डॉक्टर्स की क्या राय है.

खराब लिवर होने के लक्षण

खराब लिवर (Liver )होने के लक्षण के शुरुआती लक्षण है- उल्टी आना, भूख न लगना, थकावट और मल में खून इसके अलावा स्किन और आंखें जो पीली, या पीलिया दिखाई देती हैं और मल में खून आना इसके शुरुआती लक्षण हैं.

गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल के “इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर ट्रांसप्लांटेशन एंड रीजनरेटिव मेडिसिन” के चेयरमैन डॉ. अरविंदर सिंह सोइन के मुताबिक लिवर में किसी भी तरह की गड़बड़ी शुरू होगी तो इससे आपके पेट का पाचन क्रिया भी खराब होगा. पूरे शरीर में लिवर ही एक ऐसा ऑर्गन है, जो आपकी पूरे शरीर को डिटॉक्स करने का काम करता है.

क्या खराब लीवर को फिर से ठीक किया जा सकता है?

अगर किसी के लीवर को 75 प्रतिशत से अधिक नुकसान हो जाए, तब इसका इलाज संभव है. हालांकि इसके शुरूआती चरणों में ही इसका इलाज संभव है.हेपेटाइटिस के मामले में इसके खराब होने की स्थिति में इसका इलाज किया जा सकता है. लेकिन फाइब्रोसिस के मामले में, इसे केवल शुरुआती चरणों में इलाज किया जा सकता है,इसलिए लिवर ट्रांसप्लांट की सलाह दी जाती है.

बता दें कि लिवर ट्रांसप्लांट में मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाता है. लिवर शरीर का एकमात्र ऐसा अंग है, जो फिर से बन सकता है. लिवर ट्रांसप्लांट में खराब हो चुके लिवर को सर्जरी द्वारा निकाल दिया जाता है. इसके बाद उसके स्थान पर पूर्ण स्वथ्य लिवर या स्वथ्य लिवर का आधा भाग मरीज को ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें:साल 2023 में अपने कलेक्शन जरूर शामिल करें ये जींस, टॉप ट्रेंस में रहेंगे पूरे साल

Pink Lips Tips: अगर आप भी पाना चाहती हैं गुलाब जैसे होंठ तो, अपनाएं ये घरेलू उपाय

Pink Lips Tips: किसी भी महिलाओं या युवतियों की खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है उनके गुलाबी खूबसूरत होंठ. लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हर लडक़ी या महिला के होंठ गुलाबी ही हों. कुछ महिला के कुदरती होंठ गुलाबी होते हैं कुछ के नहीं भी होते हैं. किंतु आज के समय में लड़कियां और महिलाएं अपनी खूबसूरत दिखने के लिए होठों पर कई सारे महंगे और केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं जिसकी वजह से उनके होंठ धीरे धीरे काला पड़ने लगता हैं, जिससे महिलाएं परेशान हो जाती है.

Pink Lips

वैसे तो बाजार में ऐसे कई उपाय मौजूद हैं जिनसे काले होंठों का रंग ठीक किया जा सकता है. लेकिन कुछ घरेलू उपाय भी हैं, जिसकी मदद से आप मदद से आप अपने होठ में वापस से गुलाब जैसा निखार ला सकते हैं. अच्छी बात यह है कि, इनके इस्तेमाल से किसी प्रकार के साइडइफेक्ट का डर भी नहीं रहता है. तो आइए जानते हैं ये अनोखा घरेलू नुस्खा, जिससे आप अपनी होंठ बिल्कुल गुलाब जैसा पा सकते हैं.


गुलाब जल और शहद का पेस्ट


गुलाब राहत देने, ठंडक देने और मॉइश्चराइज करने का काम करता है. गुलाब की पंखुडिय़ाँ होंठों के कालेपन को दूर करके उन्हें गुलाबी बनाती हैं. गुलाब जल की कुछ बूंदों को शहद में मिलाकर होंठों पर लगाने से फायदा होता है.


नींबू का रस


नींबू का रस वैसे तो कई गुणों से भरा होता है. इसका अधिक इस्तेमाल कपड़ो से कालेपन दाग धब्बो को छुड़ाने के लिए ब्लीचिंग का काम करता है. लेकिन आप इसका इस्तेमाल होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए भी कर सकती हैं. रात को आप नींबू की कुछ बूंदों को अपने होंठों पर लगाकर सो जाएं. ऐसा आप लगातार 2 महीने तक करें. आपके होंठो का कालापन दूर हो जाएगा साथ ही होंठ में गुलाबीपन आएगा.


अनार का रस


वैसे तो अनार अधिक शक्तिशाली होता है. ज्यादातर शरीर में खून बनाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है. लेकिन इसका उपयोग होंठों की नमी लौटाने के साथ ही अनार उन्हें प्राकृतिक गुलाबी रंगत में लौटाने का काम करता है. अनार के कुछ दानों को पीस कर उसमें थोड़ा सा दूध और गुलाब जल मिला लें. इस पेस्ट को होंठों पर हल्के हाथ से मलने पर जल्दी फायदा होता है.


चुकंदर


चुकंदर में नेचुरल ब्लीचिंग का गुण होता है, जिससे ये होंठों के कालेपन को दूर करने का काम करता है और साथ ही इसका नेचुरल लाल रंग होंठों को गुलाबी भी बनाता है. चुकंदर का रस या पेस्ट रात के समय होंठों पर लगाएं. रात भर इसे यूं ही रहने दें और अगली सुबह साफ कर दें.


चीनी और मक्खन का पेस्ट

होंठों की मृत त्वचा हट जाने से भी कालापन दूर होता है. चीनी को मिक्सर में पीस ले और इसमें कुछ मात्रा में मक्खन मिलाकर होंठों पर लगाएं. हफ्ते में एक बार ऐसा करने से होंठ कोमल मुलायम हो जाएंगे और उनका गहरापन भी कम होगा.

जैतून का तेल

जैतून का तेल भी आपके गहरे होंठों को हल्का बनाने में कारगर साबित हो सकता है. इसके लिए आप जैतून के तेल की कुछ बूंदों को उंगलियों पर लगाकर, प्रभावित जगह पर हल्की मसाज करें. ऐसा करने से आपके होंठ गुलाबी और मुलायम हो जाते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इनकी पुष्टि bloggistan नहीं करता है. इसलिए इन पर अमल करने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.

ये भी पढ़ें:Hair straight Tips: इन आसान उपायों से बिना स्ट्रेनर भी कर सकते हैं अपने बालों को सीधा, जानें कैसे

Hair straight Tips: इन आसान उपायों से बिना स्ट्रेनर भी कर सकते हैं अपने बालों को सीधा, जानें कैसे

Hair straight Tips: आज के समय में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है. जिसके कारण लोग तरह तरह के पैंतरे आजमाते हैं खूबसूरत दिखने के लिए. ऐसे में आपकी खूबसूरती का एक अहम हिस्सा आपके बालों का भी हैं. लड़कियों और महिलाओं के बाल खूबसूरत रहने पर उनकी खूबसूरती और झलकने लगती हैं. लेकिन खराब मौसम, अनहेल्दी खानपान, बालों का ठीक ढंग से केयर नहीं करने पर आपके बाल टूटने लगते हैं और वह पतले होकर टेढ़ा टेढ़ा दिखने लगते हैं.

Home remedies Tips for Hair Straight

खैर, ये तो बाल टूटने के कारण होता है. लेकिन कुछ लोगों के कुदरती टेढ़े बाल होते हैं. जिसकी वजह से लोग अपने बालों को लेकर काफी परेशान रहते हैं. बालों को सीधा करने के लिए मार्केट में कई तरह के हेयर स्ट्रेटनर मौजूद हैं. जिसके इस्तेमाल से आप आसानी से घर पर कुछ ही समय में अपना बाल सीधा कर सकते हैं.

कई लोग अधिक पैसे खर्च कर पार्लर में जाकर अपने बाल सीधा करवाते हैं, जिसके कारण बालों को कई नुकसान होते हैं. साथ ही बालों की चमक खो जाती है. इसका कारण यह है कि पार्लर में बालों को रासायनिक पदार्थों के जरिये धोया जाता हैं, जिसके चलते बाल खराब हो जाते हैं. यदि आप अपने बालों को बिना नुकसान सीधा करना चाहती हैं तो, आज हम आपको बालों को बिना पार्लर जाए बालों को सीधा करने के कुछ आसान से उपाय बता रहे हैं.


दूध और शहद का शैंपू


दूध बालों को सीधा करने के लिए एक बहुत अच्छा उपाय है. बालों में दूध के साथ शहद मिलाकर लगाया जाए तो बालों को अच्छा पोषण मिलता है. इसके साथ ही इससे रूखे और कर्ली बालों को व्यवस्थित करने में आसानी हो जाती है और बाल सीधे होने लगते हैं.


नारियल तेल का उपयोग


बालों को सीधा करने में नारियल के तेल का उपयोग किया जा सकता है. ताजा नारियल को घिसकर नींबू का रस डालकर मसाज करने से भी बालों की चमक बनी रहती है.


एलोवेरा जेल का इस्तेमाल


एलोवेरा हमारे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है. आधा कप गरम तेल में एलोवेरा जैल को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें. अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से अपने बालों में लगाए. कुछ देर इसे लगा कर रखे यह कंडीशनर का काम करता है.


अंडे और दही का इस्तेमाल


दो या तीन अंडे ले इन अन्डो का सफेद वाला भाग निकालकर एक कप में डाले और इसमें दो बड़े चम्मच दही मिला दे और इस पेस्ट को बालों में लगा कर 30 मिनट तक रखें. इसके बाद बाल धो ले. इस मिश्रण से बालों को सीधा करने में मदद मिलती है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इनकी पुष्टि bloggistan नहीं करता है. इसलिए इन पर अमल करने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.

ये भी पढ़ें: Glowing Skin Tips: अगर आपको भी चाहिए खूबसूरत त्वचा तो,नहाते वक्त करें इन चीजों का इस्तेमाल, जानें

Glowing Skin Tips: अगर आपको भी चाहिए खूबसूरत त्वचा तो,नहाते वक्त करें इन चीजों का इस्तेमाल, जानें

Glowing Skin Tips: वैसे तो नहाने से शरीर की सफाई के साथ साथ मन की भी सफाई हो जाती है. यानी नहाने के बाद आपका मन फ्रेश हो जाता हैं और आप पूरे दिन तरो ताज़ा फील करते हैं.ज्यादातर लोग स्नान करते वक्त साबुन का इस्तेमाल करते हैं. यह हम सबसे छिपा नहीं है कि साबुन में कई तरह के रसायन से बने होते हैं और लोग खुशबूदार साबुन लगाने के चक्कर में अपने त्वचा से ग्लोइंग खत्म कर लेते हैं.

Glowing Skin Tips
bath tips for glowing skin

अधिक साबुन के उपयोग से त्वचा का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है और यह बेजान एवं सूखी दिखने लगती है. यदि आप थोड़ा सा प्रयास और समय देकर उन प्राकृतिक वस्तुओं का इस्तेमाल स्नान करते हुए करें तो आपकी त्वचा में मौजूद नेचुरल ऑयल समाप्त नहीं होगा साथ ही इन वस्तुओं के इस्तेमाल से आपकी त्वचा का कुदरती निखार कायम रहेगा. तो आइए जानते हैं प्रकृति में पाए जाने वाले कुछ अनोखा नुस्खा जिससे हम अपने त्वचा को सुरक्षित रख सकते हैं.


बेसन, हल्दी और दूध का लेप


यह नुस्खा हमारे नानी के जमाने से चलता आ रहा है.त्वचा को साफ करने के लिए आटे से बेहतर शायद ही कोई सामग्री है, जो आपकी त्वचा को साफ कर सकती है. बस आपको आधा कप बेसन में एक चुटकी हल्दी मिलाकर इसमें आवश्यकता अनुसार दूध मिलाना है. इन सभी सामग्रियों को मिलाकर एक अच्छा पेस्ट तैयार कर लें और स्नान करते वक्त साबुन की तरह इस्तेमाल करें. इससे आपकी त्वचा में निखार आयेगा.

नीम के पत्ते का पानी


नीम के 8-10 पत्तों को एक गिलास पानी में उबालकर छान लें. इस पानी को नहाने वाले पानी में मिला लें. इस पानी से स्नान करने से त्वचा में होने वाले इंफैक्शन और सूजन की समस्या दूर होती है.

नारियल तेल, चावल का आटा और सेंधा नमक


ये सभी सामग्रियाँ एक साथ मिलकर एक बेहतरीन बॉडी वॉश का काम कर सकती हैं. ये शरीर की स्क्रबिंग के लिए बहुत अच्छी हैं और इनसे रक्त संचार भी सही रहता है. ये त्वचा के डेड स्किन सेल्स को हटाएंगे और नमी प्रदान करेंगे. बस आपको आधा कप चावल का आटा, एक बड़ा चम्मच नारियल तेल और एक छोटा चम्मच सेंधा नमक मिलाना है. पानी डालकर इसका अच्छे से पेस्ट बना लें और स्नान करते समय त्वचा पर इससे हल्के हाथों से मसाज करें.

बेसन और दही


आप साबुन की जगह बेसन और दही का इस्तेमाल कर सकती हैं. दही आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करेगा और बेसन एक्सफोलिएट करता है. इससे त्वचा का सूखापन दूर होगा और त्वचा में अन्दर से निखार आएगा. बॉडी वॉश बनाने के लिए बेसन में थोड़ा दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले. इस पेस्ट को नहाने से 20 मिनट पहले अपने चेहरे और बॉडी पर अप्लाई करें.

कॉफी और ऑलिव ऑयल


वैसे तो कॉफी के कई सारे फायदे हैं. लेकिन यह त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. आप साबुन की जगह अगर कॉफी और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपकी त्वचा एक्सफोलिएट होगी. साथ ही इसकी नमी भी बरकरार रहेगी. कॉफी और ऑलिव ऑयल का मिश्रण तैयार करने के लिए, बस 2 बड़े चम्मच कॉफी पाउडर में एक बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं. ध्यान रहे कि, आपको जितनी मात्रा की आवाश्यकता है उससे आधी मात्रा में ऑलिव ऑयल मिलाकर अच्छा पेस्ट तैयार करें और त्वचा को इससे हल्का मसाज करते हुए साफ करें.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इनकी पुष्टि bloggistan नहीं करता है. इसलिए इन पर अमल करने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.

ये भी पढ़ें:Matar chilla:सेहत और स्वाद दोनों का डबल डोज है गर्मागर्म मटर चीला, जानें इसकी आसान रेसिपी

Jeans style:साल 2023 में अपने कलेक्शन जरूर शामिल करें ये जींस, टॉप ट्रेंस में रहेंगे पूरे साल

Jeans style:लड़कियां अक्सर इस चीज को लेकर परेशान रहती हैं कि कुर्ती या टॉप अटायर के साथ किस तरह की जींस पहनें.हालाकि हर सारे जींस का ट्रेंड बदलता रहता है और लोग इसी के मुताबिक अपना लुक भी बदलते हैं.तो आइए जानते हैं साल 2023 में आपको अपने कलेक्शन में कौन सा जीन्स शामिल करना चाहिए –

वाइट लेग जींस

साल 2023 में आपको वाइट लेग जींस अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए.इस जींस में आपके जूते पूरी तरह से ढक जाते हैं और यह देखने में काफी स्टाइलिश लुक देता है.

टेपर्ड-लेग जींस

टेपर्ड-लेग जींस बूट्स के साथ बहुत अच्छी लगती हैं.यह पहनने पर धनुष -पैर वाली आउटफिट्स की तरह दिखती है.इस साल आप जींस को भी अपने कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं.

पैचवर्क जींस

पैचवर्क जींस लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है.आप इसे भी अपने कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ब्रेकफास्ट का हेल्दी ऑप्शन है, बची हुई दाल का पराठा, जानें रेसिपी

BSNL 5G शुरू होने की तारीख का अश्‍व‍िनी वैष्णव ने किया ऐलान, यूजर्स की हो जाएगी बल्ले बल्ले

0

BSNL Update 5G : भारत सरकार ने सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ( BSNL) को दोबारा मजबूती से खड़ी करने की दिशा में कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. केंद्रीय सूचना और तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने ओडिशा में Jio और Airtel की 5G सर्व‍िस शुरू करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि बीएसएनएल साल 2024 में 5G सर्व‍िस शुरू कर देगी.

BSNL 5G
BSNL 5G

BSNL ने 4G नेटवर्क शुरू करने के लिए टीसीएस और सी-डॉट के नेतृत्व वाले परिसंघ को चुना है, इससे एक करार के तहत ऑर्डर देने के करीब एक साल के अंदर 5G में बदला जाएगा. उन्‍होंने कहा क‍ि बीएसएनएल 2024 में 5 जी सर्वि‍स शुरू करेगा.

सरकार के स्वामित्व वाली दूरसंचार ऑपरेटर बीएसएनएल द्वारा 5 जी सेवाएं शुरू की जाएंगी. अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि कि हमारी सरकार ने बीएसएनएल को फिर से खड़ा करने के लिए 1.64 लाख करोड़ का पैकेज दिया है. यह प्रोजेक्ट बीएसएनएल को पूरी तरह से बदल देगा. और पूरे देश के कोने कोने तक BSNL की सेवाएं पहुंच जाएंगी.

ये भी पढे़ं : WhatsApp Hack: कहीं आपके व्हाट्सएप की चैट चुपके से तो नही पढ़ रहा कोई,इस ट्रिक से जानें तुंरत

Income Tax देने वालों के लिए ये नया नियम जानना है जरूरी, वित्त मंत्री ने दी सौगात, जानें

0

Income Tax: मोदी सरकार ने आयकर देने वालों के लिए एक नया नियम जारी किया है.जिससे अगर आप भी इनकम टैक्‍स पेयर हैं तो आपके लिए ये सौगात जैसा ही है. वित्‍त मंत्रालय की तरफ से जो नया आदेश जारी किया गया है. उसके तहत फाइनेंशियल ईयर 2020  या असेसमेंट ईयर 2020-2021 का अपडेटेड आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी है.

Income Tax
Income Tax

आयकर दाताओं को बड़ी राहत

2 साल की टाइम लिमिटेशन की कैलकुलेशन उस साल से की जाएगी, जिसमें आपने मूल रिटर्न दाखिल किया था. यानी 31 मार्च 2021 तक के लिए 31 मार्च 2023 तक अपडेटेड रिटर्न दाखिल किया जा सकता है. अगर आपको भी अपडेटेड रिटर्न दाखिल करना है तो आपके पास करीब ढाई महीने का समय बचा है.

आसानी से कर सकेंगे अपडेट

अगर आप आयकर रिटर्न में भी किसी तरह का बदलाव करना चाहते हैं तो आप इसे 31 मार्च 2023 तक हर हाल में फिल कर सकते हैं. इसके लिए इनकम टैक्‍स अधिनियम के सेक्‍शन 139 में नया सब सेक्‍शन 8(A) जोड़ा गया था. इसे 1 अप्रैल 2022 को लागू किया गया था. इसके तहत आप दो साल के अंदर आईटीआर को अपडेट कर सकते हैं. लेकिन ये संभव तभी है जब आप ने मूल रिटर्न दाखिल करते समय इनकम से जुड़ी जानकारी देने में कोई गलती की हो.

ये भी पढ़ें: अब KYC के लिए बैंक जाने नहीं पड़ेगी जरूरत, RBI ने V -CIP सुविधा की शुरू,पढ़ें पूरी डिटेल

अब KYC के लिए बैंक जाने नहीं पड़ेगी जरूरत, RBI ने V -CIP सुविधा की शुरू,पढ़ें पूरी डिटेल

0

V -CIP : अगर आप KYC के लिए परेशान हो रहे हैं तो अब आप घर बैठकर इसे आसानी से करा सकते हैं.आरबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए वीडियो केवाईसी की सुविधा शुरू की है.जिससे ग्राहक अब केवाईसी को आसानी से कर सकेंगे.कई बार बैंक अकाउंट, डीमैट अकाउंट या बीमा पॉलिसी में केवाईसी कराने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं.

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आरबीआई ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि, अगर आपकी केवाईसी में कोई बदलाव नहीं होता है तो सेल्फ डिक्लेरेशन से भी काम हो जाएगा. RBI ने बैंकों को सलाह दी है कि, वो ग्राहकों को कई प्लेटफॉर्म के जरिए सेल्फ डिक्लेरेशन की सुविधा प्रदान करें.

RBI(V -CIP)
RBI

क्या होगी नई व्यवस्था

  1. RBI के मुताबिक ‘ग्राहक को जानिए’ (KYC) प्रोसेस वीडियो के जरिए रिमोट या ब्रांच में जाकर की जा सकती है. केवाईसी के लिए बैंक की तरफ से लोगों को कॉल की जाती है. जिसकी शिकायत हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर की थी. लोगों का कहना था कि, बैंक केवाईसी कंपलीट करने के लिए बार बार ब्रांच आने के लिए जोर देते हैं.

 2. RBI ने कहा है कि, ग्राहकों के सामने नॉन फेस-टू-फेस चैनलों के जरिए सेल्फ डिक्लेरेशन देने, बैंक शाखा में जाकर जरूरी दस्तावेज दिखाने या V-CIP के माध्यम से रिमोट केवाईसी पूरा करने के विकल्प होंगे.

3. RBI के अनुसार, ग्राहक दोबारा केवाईसी करने के लिए रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, एटीएम, ऑनलाइन बैंकिंग/इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके बिना बैंक गए काम हो जाएगा.

4. अगर आपके सिर्फ एड्रेस में चेंज होना है, तो इसके लिए आप किसी भी ऑनलाइन माध्यम से अपडेटेड एड्रेस बैंक में भेज सकते हैं. जिसके बाद संबंधित बैंक 2 महीने के अंदर दिए गए पते की जांच करेगा.

ये भी पढ़ें: Mukesh Ambani: अब ग्रीन एनर्जी सेक्टर में धमाल मचाएंगे मुकेश अंबानी ! बच्चों को बिजनेस करेंगे हैंडओवर

Mukesh Ambani: अब ग्रीन एनर्जी सेक्टर में धमाल मचाएंगे मुकेश अंबानी ! बच्चों को बिजनेस करेंगे हैंडओवर

0

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी कई साल से भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक हैं. भारत के टेलीकॉम सेक्टर में उन्होंने jio के जरिए जो धमाल मचाया वो किसी से भी छिपा नहीं है.मुकेश अंबानी जिस भी सेक्टर में एक बार हाथ डालते हैं, उसे अपना बना लेते हैं.या यूं कहे वो मिट्टी को भी सोना बना देते हैं.अब मुकेश अंबानी एक नए सेक्टर में अपना हाथ आजमाने की सोच रहे हैं.वहीं वो बिजनेस की कमान पूरी तरह अपने बच्चों के हाथों में देने पर भी विचार कर रहे हैं.वैसे पहले ही वो अपने बिजनेस को काफी हद तक अपने बच्चे को सौंप चुके हैं. उनके सबसे बड़े बेटे आकाश टेलीकॉम सेक्टर देखते हैं.

वहीं उनका छोटा बेटा अनंत पेट्रोकैमिकल्स और ऑयल रिफाइनिंग की कमान अपने हाथों में लिए हुए है.वहीं उनकी बेटी की बात की जाए तो ईशा अंबानी रिटेल बिजनेस को देखती हैं.लेकिन ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अब मुकेश अंबानी ग्रीन एनर्जी पर अपनी पूरी एनर्जी लगाना चाहते हैं.इस बात की जानकारी उन्होंने खुद पिछले साल दी थी और कहा था कि, अब उनकी कंपनी 15 सालों के लिए ग्रीन एनर्जी पर फोकर करेगी.इस पूरे प्रोजेक्ट में 75 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा.

Mukesh Ambani
Mukesh Ambani

अडानी से होगी सीधी टक्कर !

सूत्रों की मानें तो मुकेश अंबानी ग्रीन एनर्जी से जुड़ी रणनीति पर काम कर रहे हैं.इसमें ब्लू हाइड्रोजन फैसिलिटी और गीगा फैक्टरीज का कंस्ट्रक्शन शामिल है. इन्वेस्टर्स से भी बातचीत की जा रही है जिससे इस कारोबार की आगे की प्लानिंग को तैयार किया जा सके.मुकेश अंबानी जिस भी कारोबार को अपने हाथों में लेते हैं उसमें अपना पूरा 100 फीसदी देते हैं और उसे नई ऊंचाइयों तक ले जाते हैं.

इस सेक्टर के लिए भी कयास लगाया जा रहा है उनके इस बिजनेस को भी नई ऊंचाइयां मिलेंगी.लेकिन उनकी ये राह आसान नहीं होगी.क्योंकि वो जिस सेक्टर में उतर रहे हैं उनकी सीधी टक्कर अरबपति कारोबारी गौतम अडानी से होगी.क्योंकि बात की जाए गौतम अडानी को उन्होंने ग्रीज एनर्जी बिजनेस में करीब 70 अरब डॉलर का निवेश का प्लान तैयार किया है.बता दें कि गौतम अडानी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के तीसरे सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं.लेकिन मुकेश अंबानी इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उनकी कंपनी ने गुजरात के जामनगर स्थित धीरूभाई अंबानी हरित ऊर्जा परिसर में चार गीगा कारखानों का कंस्ट्रक्शन भी शुरू कर दिया है.मुकेश अंबानी ग्रीन हाइड्रोजन इकोनॉमी पर भी अपना परचम लहराना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें:Gold Price:जल्दी करें, 60,000 के पार जा सकता है सोने का भाव,इन वजहों से होगा महंगा,जानें

 

Matar chilla:सेहत और स्वाद दोनों का डबल डोज है गर्मागर्म मटर चीला, जानें इसकी आसान रेसिपी

Matar chilla:सर्दियों का मौसम शुरू होते ही लोग हेल्दी, स्वादिष्ट और झटपट बनने वाला नाश्ते का ऑप्शन ढूंढने लगते हैं.तो आइए जानते हैं आज ऐसे ही नाश्ते के बारे में जो‌ न‌ केवल स्वाद में अच्छा होगा बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होगा.

आवश्यक सामग्री

हरी मटर/मटर – 1 कप

बेसन – 1 कप

पनीर (कद्दूकस किया हुआ)- आधा कप

कटी हुई अदरक और मिर्च – आधा चम्मच

नमक और मसाले स्वादानुसार

तेल

Matar chilla बनाने की विधि

मटर और अदरक को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें, धीरे-धीरे पानी डालकर गाढ़ा प्यूरी बना लें. अगर जरूरत हो तो पीसने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए दो चम्मच पानी डालें.इस प्यूरी को एक कटोरे में निकाल लीजिए.

अब इस कटोरे में बेसन, कद्दूकस किया हुआ पनीर, नमक और मसाले डालें. धीरे-धीरे पानी डालें और स्मूथ बैटर बनाएं .धीमी से मध्यम आंच पर एक पैन गरम करें और इसमें तेल डालें और पूरे पैन पर फैला लें.बैटर का एक बड़ा स्कूप लें और पैन के बीच में डालें और धीरे से चीला बनाने के लिए फैलाएं.

किनारों से तेल छिड़कें और इसे तब तक पकाएं जब तक कि आपको सभी तरफ भूरे रंग के धब्बे दिखाई न दें. खाना पकाने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए इसे ढक दें.जब नीचे की तरफ पक जाए तो उसे पलट दें और दूसरी तरफ से भी पकाएं. दोनों तरफ से पक जाने पर इसे अपनी पसंद की चटनी के साथ गरमा -गरम परोसें.

ये भी पढ़ें: बढ़ते वजन से हैं परेशान, तो खाएं इडली, तेजी से घटेगा वजन, पढ़ें रेसिपी