Home Blog Page 1006

The Kapil Sharma show: शो में टेलीप्रॉम्प्टर देखकर जोक्स सुनाते हैं कपिल शर्मा,एक यूजर ने खोली पोल

0

The Kapil Sharma show: कॉमेडियन कपिल शर्मा आज करोड़ों दिल पर राज करते हैं और आज के समय में वह कॉमेडी की दुनिया के बादशाह बन चुके हैं. उनके शो “द कपिल शर्मा शो” से हालही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल विडियो ने उनके कॉमेडी के अंदाज पर ही कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

https://www.instagram.com/reel/CmreSvbAw8I/?igshid=YmMyMTA2M2Y=(source Instagram)

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो “द कपिल शर्मा शो” टीआरपी की टॉप रेटिंग शो में शामिल हैं.इस शो के जरिए कपिल कई साल से करोड़ों फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं, लेकिन अब उनकी कॉमेडी के इसी अंदाज पर आज कई सवाल खड़े हो गए हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा खुद के दम पर नहीं, बल्कि टेलीप्रॉम्प्टर पर स्क्रिप्ट पढ़ते हुए कॉमेडी करते हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखने के बाद यूजर्स ने कपिल शर्मा को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. कुछ यूजर्स कपिल शर्मा को टारगेट कर रहे हैं तो वहीं, उनके फैंस सपोर्ट में उतरे हैं. ट्रोल्स का कहना है कि कपिल शर्मा की कॉमेडी में दम नहीं है. वह खुद से कुछ नहीं बोलते हैं और सब कुछ पढ़कर बोलते हैं. अब उनकी कॉमेडी और जोक्स की पोल खुल गई है.

ये भी पढ़ें: न्यू ईयर पार्टी के लिए क्विक और टेस्टी रेसिपी, जरूर करें इसे ट्राई

Health Tips: खाली पेट इन फूड्स को खाने से करें तौबा, नहीं तो बनने की जगह  बिगड़ सकती है आपकी सेहत,जानें

Health Tips:क्या आप जानते हैं कुछ फूड्स ऐसे हैं जिन्हें खाली पेट नहीं खाना चाहिए. कई बार जिसे नाश्ते में हम पौष्टिक समझ कर खा रहे हैं वो हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.आप सुबह खाली पेट क्या खा रहे हैं, इसका खास ख्याल रखना चाहिए.क्योंकि जो नाश्ता आप सुबह करते हैं, उसका सबसे ज्यादा असर आपके शरीर पर होता है.

ऐसे खाद्य पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए जो आपको नुकसान पहुंचाएं.तो चलिए जानते हैं ऐसे कौन से वो फ्रूट्स या खाद्य पदार्थ हैं जिन्हें खाने से हमें बचना चाहिए.

do not eat empty stomach this food
खाली पेट इन फूड्स से करें तौबा

खाली पेट नहीं खाएं दही

अगर आप खाली पेट दही खाते हैं तो आपकी सेहत बनाने की बजाए ये बिगाड़ सकता है.दही में मौजूद लैक्टिक ऐसिड पेट में पाचन तंत्र को  बिगाड़ सकता है.इसलिए अक्सर ये माना जाता है कि, खाली पेट दूध के उत्पादों के सेवन से बचना चाहिए.खाली पेट दही का सेवन करने से उसमें मौजूद लैक्टिक एसिड, पेट के अच्छे बैक्टीरिया को मार सकते हैं, जिससे एसिडिटी बढ़ सकती है.

नाशपाती है नुकसानदायक

नाशपाती का सेवन खाली पेट काफी नुकसानदायक हो सकता है.इसे खाली पेट खाने से आपके पेट में दर्द हो सकता है.इसलिए खाली पेट नाशपाती के सेवन से बचना चाहिए.

जूस पीना है हानिकारक

वैसे जूस पीना सेहत के लिए अच्छा होता है.लेकिन खाली पेट जूस पीना उतना ही हानिकारक हो सकता है.खाली पेट जूस पीने से बड़ी और छोटी आंत पर बुरा असर पड़ता है.जो आपके शरीर के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता.

खाली पेट मिर्च मसाले वाले खाने से बचें

अगर आप खाली पेट ऑयली या फिर मिर्च मसाले वाला खाना खाते हैं तो ये आपके पेट के लिए अच्छा नहीं रहेगा.इसे खाने से पेट में एसिडिटी की समस्या हो सकती है.इतना ही नहीं आपके पेट में ऐंठन भी हो सकती है. इसलिए आपको ऐसा नाश्ता करना चाहिए जो कम तेल मसाले वाला हो.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इन पर अमल करने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें

ये भी पढ़ें :Besan for face:शादी से पहले लगाएं बेसन से बने फेस पैक,आपसे नहीं हटेगी किसी की नजर,जानें लगाने का तरीका

Google पर गलती से भी कभी सर्च ना करें ये बातें, नहीं तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा,पढ़ें

0

Google Search: आज के समय में हमें अगर किसी भी चीज के बारे में सर्च करना हो तो हम गूगल की शरण में जाते हैं. और वहां से हमें अधिकतर चीजों का जबाव मिल जाता है. लेकिन गूगल पर सर्च करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है, क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको जेल तक जाना पड़ सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आपको गूगल पर कौन सी चीजें सर्च नहीं करनी चाहिए.

Google Chrome
Google

चाइल्ड पॉर्न

गलती से भी गूगल पर बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट को सर्ज न करें. ऐसा करने से आप दिक्कत में पड़ सकते हैं, क्योंकि भारत में बने कानून के अंतर्गत पोक्सो एक्ट 2012 की धारा 14 के अंतर्गत चाइल्ड पॉर्न देखना, बनाना और अपने पास सुरक्षित रखना तक कानूनन अपराध है.

बम बनाने के बारे में

आपको गूगल पर बम बनाने के तरीके के बारे में कभी सर्च नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करते ही आप सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ जाएंगे. इसके बाद आपके ऊपर उचित कार्रवाई होते हुए आपको जेल हो सकती है.

गर्भपात

कई लोग गूगल पर गर्भपात के बारे में सर्च करते हैं, लेकिन आपको इतना समझना होगा कि ऐसा करना गलत है. दरअसल, भारत में बिना डॉक्टर की उचित मंजूरी के अगर आप गर्भपात करवाते हैं तो ये गैरकानूनी है. वहीं, गूगल पर सर्च करने से आपको गर्भपात के कई तरीके मिल जाएंगे, जिनसे आप दिक्कत में पड़ सकते हैं. ऐसे में इसके लिए डॉक्टर से ही सलाह लें.

ऑफर्स

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग ऑफर्स को काफी तलाशते हैं, लेकिन आपको गूगल पर ऑफर्स सर्च करने से बचना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ फर्जी वेबसाइट आपको ऑफर्स का लालच देकर आपकी बैंकिंग जानकारी चुरा लेती है और फिर आपको चपत लगाती हैं.

ऐसे में अगर आप ऐसा करते हुए पाए जाते हैं, तो आप पर उचित कार्रवाई करते हुए आपको 5 से 7 साल तक जेल होने का प्रवाधान है. ऐसे में भूलकर भी गूगल पर ऐसा कुछ न करें.

ये भी पढ़ें : Online Gaming Rules : सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग पर बनाए ये नए नियम,गेमर्स की हो जाएगी बल्ले बल्ले

Business Idea : सर्दियों में शुरू करें ये बिजनेस, छोटे निवेश में दिलाएगा बड़ा मुनाफा,जानें कैसे

0

Business Idea : इस बिजनेस की शुरुआत आप सर्दियों में कर सकते हैं.इस बिजनेस की शुरुआत आप छोटे तौर पर कर सकते हैं.सर्दियों में गर्म कपड़े डिमांड में रहते हैं.इसलिए अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत सर्दियों में करते हैं तो आपको तगड़ा मुनाफा होगा.ऐसे में आप दो तीन महीनों में कम लागत में बड़ा मुनाफा हासिल कर सकते हैं.

इस बिजनेस की अच्छी बात ये है कि आप इसे कम निवेश में शुरू कर सकते हैं.इस बिजनेस को आप रिटेल या फिर होलसेल में शुरू कर सकते हैं.सर्दियों में इस बिजनेस को करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.तो चलिए जानते हैं कैसे आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.

सर्दियों में शुरू करें वूलन कपड़ों का बिजनेस
सर्दियों में शुरू करें वूलन कपड़ों का बिजनेस

कैसे शुरू करें बिजनेस ?

  • इस बिजनेस को छोटे स्तर से भी शुरु कर सकते हैं,स्टार्टअप के तौर पर आप इसे 2 से 3 लाख रुपये की लागत में शुरू कर सकते हैं.
  • अगर आप थोड़ा बड़े स्तर पर अपने काम को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 5 से 7 लाख रुपये लगेंगे.
  • इन कपड़ों को मंगवाने के लिए आपको ऐसे जगहों को चुनना होगा जहां इनका थोक में निर्माण होता हो.
  • गर्म कपड़ों को आप पंजाब,हरियाणा,राजस्थान या फिर उत्तरप्रदेश में मंगवा सकते हैं.
  • आप अपने हिसाब से जगह का चुनाव कर सकते हैं जहां से आप थोक में गर्म कपड़ों को मंगवा सकें.
  • अगर आप लेटेस्ट फैशन के हिसाब से गर्म कपड़ों को रखते हैं तो आपको मोटी कमाई हो सकती है.लेटेस्ट फैशन के लिए आपको वैरायटी ज्यादा से ज्यादा रखनी होगी.
  • अगर आप वैरायटी रखते हैं तो गर्म कपड़े का ये बिजनेस आपको लाखों की कमाई करा सकता है.
  • अगर आप अपने बिजनेस का विस्तार करना चाहते है तो आप इसे ऑनलाइन भी बेच सकते हैं जहां आपको तगड़ा मुनाफा हो सकता है.

ये भी पढ़ें:Gold Price:जल्दी करें, 60,000 के पार जा सकता है सोने का भाव,इन वजहों से होगा महंगा,जानें

 

Gold Price:जल्दी करें, 60,000 के पार जा सकता है सोने का भाव,इन वजहों से होगा महंगा,जानें

0

Gold Price: महिलाओं के लिए सोने का क्या मोल है ये किसी से छिपा नहीं है.भारत में शादियों के मौके पर सोना खरदीने का चलन है.लेकिन सोने के भाव में होती तेजी देख लगता है अब ये सपना ही रह जाएगा.सोना खरीदना आम आदमी के लिए दूर की कौड़ी साबित होगी.ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोने के भाव 60,000 के पार जा सकते हैं.

हांलाकि जो लोग सोने में निवेश करते हैं उनकी बल्ले बल्ले हो सकती है.इसलिए आपके लिए ये जानना जरूरी कि आखिर सोने के भाव में इतनी तेजी क्यों आ रही है और इसके पीछे का कारण क्या है.

सोने के बढ़ते दाम
सोने के बढ़ते दाम

क्यों भाव खा रहा है सोना ?

  • साल की शुरुआत से ही सोने के दामों में बढ़ोतरी देखने के मिल रही है.अगर एक्सपर्ट्स की माने तो सोने के दाम मौजूदा 2 सालों में सबसे हाई है.
  • भारत में डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के गिर रहा है.एक डॉलर की कीमत 83 रुपये पहुंच गई है.इसका असर सोने की कीमतों पर भी पड़ रहा है.
  • रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है.ऐसे में जो निवेशक है वो किसी सोने में निवेश को अपना सेफ ऑप्शन मान रहे हैं.जिससे सोने की डिमांड काफी तेजी से बढ़ गई है.जिस वजह से सोने के दामों में इजाफा देखने मिल रहा है.
  • भारत में शादियों के सीजन में सोने की जमकर खरीददारी की जाती  है.ऐसे में फरवरी महीने में शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा.जिससे मार्केट में सोने की डिमांड काफी हाई हो जाएगी.जिस वजह से सोने के दामों में तेजी देखने को मिल रही है.
  • डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है, जो डॉलर इंडेक्स पिछले साल के आखिरी दिनों में 105 से आगे चल रहा था. वो अब 104 पर कारोबार कर रहा है.
  • सोने के भाव बढ़ने के पीछे फेड रेट पॉलिसी (Fed Policy Rate) मानी जा रही है. यूएस फेड रिजर्व का कहना है कि 2023 में पॉलिसी रेट (Policy Rate) में इजाफा हुआ है.जो पिछले साल की तुलना में कम है. इससे इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम को काफी सपोर्ट मिला है. 
  • चीन एक सोने का एक बड़ा इंपोर्टर है और चीन में भले ही कोविड का कहर हो लेकिन न्यू ईयर फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है.ऐसे में गोल्ड की डिमांड में काफी इजाफा हुआ है.इसलिए में सोने के भाव में तेजी देखी जा रही है.
  • दुनिया की सेंट्रल बैंकों की ओर से सोने की मांग बढ़ी है,ये भी एक बड़ा कारण है सोने के भाव में तेजी आने का  

ये भी पढ़ें: Amazon: अमेजन हटा सकता है अपने 18,000 कर्मचारी! मंदी की आहट से हड़कंप,पढ़ें पूरी खबर

Amazon: अमेजन हटा सकता है अपने 18,000 कर्मचारी! मंदी की आहट से हड़कंप,पढ़ें पूरी खबर

0

Amazon: दुनिया की कई बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं.इसमें अब अमेजन का नाम भी शामिल हो गया है. इस खबर के बाहर आते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.अमेजन दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है. ऐसे में उसका ये कदम मार्केट में हड़कंप ला सकता है. वहीं छंटनी पहले के मुकाबले ज्यादा होगी.

अंग्रेजी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन में छंटनी का दौर नवंबर महीने से चल रही है. ऐसे में अमेजन अब बड़े पैमाने पर लोगों को हटा सकती है.

Amazon
Amazon

कितने लोगों को हटाएगी अमेजन

रिपोर्ट की माने तो पहले कंपनी केवल 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली थी.लेकिन अब कंपनी ने अपना आंकड़ा बढ़ा दिया है.अब 18,000 हजार कर्मचारी अपनी नौकरी से हाथ धो सकते हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस मामले में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.हालांकि कंपनी की ग्रोथ की बात की जाए तो पिछले साल के मुकाबले कंपनी की ग्रोथ में गिरावट देखी गई है.ऐसे में कंपनी कर्मचारियों को हटाकर अपना बोझ कम करना चाहती है.

किन लोगों पर गिरेगी गाज

अमेजन ने नवंबर महीने में 10,000 हजार कर्मचारियों को निकालने की तैयारी की थी. इनमें रिटेल, HR डिपार्टमेंट के कई कर्मचारी शामिल हैं.कंपनी ने ये बताया था कि उसने करोना महामारी के दौरान उसने कई नए लोगों को रखा था.लेकिन अब इन कर्मचारियों की जरूरत नहीं रह गई है क्योंकि लॉकडाउन खुल गया है. ऐसे में कंपनी इन लोगों की छंटनी बड़े पैमाने पर कर सकती हैं.

दुनिया पर छाए मंदी के बादल !

अमेजन हर साल 16 लाख लोगों को रोजगार देती है. ऐसे में अगर अमेजन छंटनी का ये बड़ा कदम उठाती है तो मार्केट में हड़कंप मच सकता है.बता दें कि अमेरिका समेत पूरी दुनिया को मंदी का डर सता रहा है.कई बड़ी कंपनियों की बात करें तो जैसे ट्विटर, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा अपने कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: Hackers: अब नहीं होंगे साइबर ठगी के शिकार,अगर मोबाइल में करेंगे ये बदलाव,जानें

Online Gaming Rules : सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग पर बनाए ये नए नियम,गेमर्स की हो जाएगी बल्ले बल्ले

0

Online Gaming Rules: आजकल ऑनलाइन गेम खेलने का प्रचलन खूब बढ़ गया है. लेकिन अभी तक इसकी निगरानी रखने के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया था. लेकिन अब भारत सरकार ऑनलाइन गेमिंग को रेगुलेट करने जा रही है. इस संबंध में मसौदा भी जारी कर दिया गया है. आइए इस संबंध आपको पूरी जानकारी देते हैं.

Mobile Addiction(Online Gaming Rules)
Mobile Addiction

केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) के अनुसार, ”ऑनलाइन गेम बहुत बड़ा कारोबार है. हम उसे प्रोत्साहित करना चाहते हैं. हमारा मकसद देश में ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े स्टार्टअप को बढ़ावा देना है. इस बिजनेस में निवेश को बढ़ाना है, क्योंकि यह हमारी डिजिटिल इकोनॉमी का हिस्सा बन चुकी है.ऑनलाइन गेम अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ब्लॉकचेन से जुड़ गया है. इन तमाम चीजों को ध्यान में रखते हुए मसौदा जारी किया है.

KYC होगी अनिवार्य

मसौदा के अनुसार ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को मिलकर एक स्व नियंत्रत संगठन बनाना होगा. और ऑनलाइन गेम खेलने वाले लोगों का केवाईसी करवाना होगा. साथ ही कंपनियों को भी गेम से जुड़ी तमाम चीजों के साथ नियमों को प्रदर्शित करना होगा.खेल के नतीजे पर किसी भी प्रकार की सट्टेबाजी की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें : Aadhaar Card Update: बिना किसी जरूरी दस्तावेज के आधार कार्ड में कैसे एड्रेस करें अपडेट,जानें

Winter Destination: सर्दियों में इन हिल स्टेशन की खूबसूरती हो जाती है दोगुनी, देखें बिना रह नहीं पाएंगे आप,पढ़ें

Winter Destination: सर्दियों में हिल स्टेशन में घूमने का अपना ही मजा है.सर्दियों में इन हिल स्टेशन की खूबसूरती देखते ही बनती है.अगर आप ठंड के मौसम में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको हिल स्टेशन पर घूमने जरूर जाना चाहिए.पहाड़ों की मैगी और कुल्हड़ की चाय के क्या कहने. पहाड़ों की खूबसूरती को देखने का मजा आप अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ लें सकते हैं.भारत की खूबसूरती को देखने के लिए लोग विदेशों से भी आते हैं.

कुर्ग

कुर्ग है बेहद खूबसूरत
कुर्ग है बेहद खूबसूरत

अगर आप नेचर लवर हैं तो आप कुर्ग जा सकते हैं. कपल्स के लिए ये जगह बेहद रोमांटिक है. कुर्ग को भारत का स्विट्जरलैंड भी कहते हैं. यहां के शानदार नजारें आपके मन को मोह लेंगे.कर्नाटक का ये छोटा सा हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है.

शिमला

शिमला की सुंदरता मन मोह लेगी
शिमला की सुंदरता मन मोह लेगी

शिमला विंटर विकेशन के लिए बहुत अच्छी जगहों में से एक है.परिवार के साथ यहां घूमने का अपना ही मजा है. बर्फ से ढके पहाड़ आपके मन को मोह लेंगे.यहां आप कई तरह की एक्टिविटी कर सकते हैं.गर्म चाय के साथ पहाड़ों की खूबसूरती को देखने का अपना ही मजा है.अगर आपको कुदरत की शानदार कारीगरी देखनी है और अपने विंटर विकेशन को यादगार बनाना है,तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए.

मुन्नार

मुन्नार है बेहद खूबसूरत
मुन्नार है बेहद खूबसूरत

मुन्नार केरल का मशहूर हिल स्टेशन है. ये सर्दियों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. मुन्नार के पहाड़ों की खूबसूरती देखने लायक होती है. मुन्नार में आप पार्टनर के साथ ट्रेकिंग, बोटिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और चाय के बागानों का लुत्फ उठा सकते हैं जो आपके लिए यादगार होगा.

गंगटोक

गंगटोक है बेहद खूबसूरत
गंगटोक है बेहद खूबसूरत

गंगटोक में सन राइज काफी खूबसूरत होता है. नाथु ला पास, त्सोंगमो लेक यहां के कुछ फेमस स्पॉट हैं, जहां आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक का समय यहां जाने के लिए परफेक्ट होता है.

ये भी पढ़ें :Besan for face:शादी से पहले लगाएं बेसन से बने फेस पैक,आपसे नहीं हटेगी किसी की नजर,जानें लगाने का तरीका

Aadhaar Card Update: बिना किसी जरूरी दस्तावेज के आधार कार्ड में कैसे एड्रेस करें अपडेट,जानें

0

Aadhaar Card Update : आधार कार्ड आज के समय में ऐसा जरूरी दस्तावेज बन चुका है जिसका उपयोग हर जगह होता है. बिना इसके कोई भी सरकारी या गैर सरकारी काम नहीं होता है. कई बार हमें विभिन्न कारणों से अपने पते (Address) को बदलना पड़ता है. इसलिए घर बैठे आधार कार्ड (Aadhaar Card)के एड्रेस को कैसे आप चेंज कर सकते हैं. आइए जानते हैं.

Aadhaar Card Update
google

ऐसे अपडेट होगा एड्रेस

वैसे तो एड्रेस अपडेट करने के लिए आवेदक और परिवार के मुखिया दोनों के नाम और उनके बीच संबंध का उल्लेख करने वाले दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, मार्कशीट, मैरिज सर्टिफिकेट आदि की जरूरत होती है.

UIDAI के अनुसार आधार एड्रेस अपडेट कराने के लिए अब आपको डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए सिर्फ परिवार के मुखिया के अनुमति की जरूरत होगी.

दस्तावेज ना हों तो अपनाएं ये प्रक्रिया

अगर आवेदक के पास दस्तावेज का प्रमाण नहीं हैं तो UIDAI द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में मुखिया द्वारा सेल्फ डिक्लेरेशन दिया जा सकता है. यह प्रक्रिया ऐसे लोगों के लिए मददगार साबित हो सकती है जिनके स्थाई आवास उस जगह पर नहीं है जहां का एड्रेस वो आधार कार्ड में अपडेट कराना चाहते हैं इसलिए उस जगह पर रहने वाले अपने रिश्तेदार की सहमति से इस प्रक्रिया के माध्यम से अपने आधार में एड्रेस को अपडेट करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Samsung ने मात्र 7499 रूपये की कीमत में जबरदस्त Galaxy F04 स्मार्टफोन किया लॉन्च, देखें फीचर्स

अगर आप चाहते हैं अपनी कमाई को दोगुना करना,इन Tips को करें फॉलो,जानें तरीका

0

Tips To Double Your Income: आप मेहनत तो बहुत करते हैं,लेकिन आपकी आय ज्यादा नहीं हो पा रही है.महंगाई के इस दौर में कमाई का दोगुना होना बहुत जरूरी है.जिस तरह से तेजी से सभी चीजों के दाम बढ़ रहे हैं उससे लोगों की जेब पर बोझ पड़ रहा है.ऐसे माहौल में आपकी आय दोगुनी कैसे हो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे.हम आपको कुछ टिप्स देंगे जिन्हें फॉलो करके आप अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं.

हालांकि इसके लिए आपको अपने विवेक का इस्तेमाल करना होगा और सोच समझकर निवेश करना होगा.हालांकि इसका ध्यान भी रखना होगा महीने के खर्च पर इसका बोझ नहीं पड़ें.तो चलिए जानते हैं किस तरह से आप अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं.

Tips
आय कैसे करें दोगुनी

नौकरी के अलावा करें पार्ट टाइम

अगर आप अपनी आय को दोगुना करना चाहते हैं तो ये तरीका काफी अच्छा है.इसके लिए आप अपनी स्किल का उपयोग कर सकते हैं.आज कल यूट्यूब या फिर ब्लॉगिंग करके आप आय को अपनी बढ़ा सकते हैं.अगर आपकी राइटिंग स्किल अच्छी है तो आप किसी वेबसाइट के लिए ब्लॉग लिखकर रुपये कमा सकते  हैं.पार्टटाइम फ्रीलांस या फिर कंसलटिंग का काम कर सकते हैं.

रेंट पर उठाएं कमरा या घर

अगर आपके पास कोई ऐसा घर या कमरा है जिसे आप रेंट पर उठा सकते हैं तो भी आप इसके जरिए रुपया कमा सकते हैं.अगर आपका घर शहर में है तो आप शहर में आने वाले लोगों को अपना कमरा किराए पर दें सकते हैं.इससे आपकी आय जरूर दोगुनी होगी.टूरिस्ट स्पॉट पर अगर आपका घर है तो फिर क्या कहने.आप इसे उचे दाम पर भी उठा सकते हैं.

निवेशके लिए एसआईपी है बेस्ट

एसआईपी में निवेश काफी अच्छा रहता है.अगर आप कुछ अमाउंट एसआईपी से लिए निकाल सकते हैं तो इसमें जरूर निवेश करें.आप एसआईपी से जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.लंबे समय तक निवेश करने पर आप इसके जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

छोटी बचत योजनाओं में मिलता है अच्छा ब्याज

कोशिश करें कि आप छोटी बचट योजनाओं में निवेश करें.क्योंकि इसमें ब्याज काफी अच्छा मिलता है.छोटी बजट योजनाओं में 8 फीसदी तक का ब्याज मिल सकता है.इन बचत योजनाओं की अच्छी बात ये होती है कि इनमें किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं होता.इनमें निवेश पर टैक्स में भी छूट मिलती है.

ये भी पढ़ें: Hackers: अब नहीं होंगे साइबर ठगी के शिकार,अगर मोबाइल में करेंगे ये बदलाव,जानें