टेकUPI Update: Paytm, Phonepay की जल्‍द फिक्स हो सकती...

UPI Update: Paytm, Phonepay की जल्‍द फिक्स हो सकती है ट्रांजेक्‍शन लिमिट,पढ़ें पूरी खबर

UPI Payment Apps latest Update: यदि आप भी ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। जल्‍द ही ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन को लेकर भी सीमा तय की जा सकती है.

-

होमटेकUPI Update: Paytm, Phonepay की जल्‍द फिक्स हो सकती है ट्रांजेक्‍शन लिमिट,पढ़ें पूरी खबर

UPI Update: Paytm, Phonepay की जल्‍द फिक्स हो सकती है ट्रांजेक्‍शन लिमिट,पढ़ें पूरी खबर

Published Date :

Follow Us On :

UPI Update: यदि आप भी ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। जल्‍द ही ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन को लेकर भी सीमा तय की जा सकती है. UPI पेमेंट ऐप जैसे paytm PhonePe GooglePay और अन्य जल्द ही ट्रांजैक्शन पर लिमिट लगा सकते हैं। न्यूज एजेंसी IANS मानें तो बहुत ही जल्द यूजर्स UPI पेमेंट ऐप्स से एक निश्चित सीमा में ही लिमिटेड पेमेंट कर पाएंगे.

UPI Update
UPI Payment Apps latest Update

यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) समय के साथ भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले भुगतान तरीकों में से एक बन गया है। यह भुगतान मोड न सुरक्षित होने के साथ-साथ उपयोग में भी बहुत आसान है। जल्‍द ही ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन को लेकर एक सीमा तय की जा सकती है। UPI पेमेंट ऐप जैसे Paytm, PhonePe, Google Pay और अन्य जल्द ही ट्रांजैक्शन पर लिमिट लगा सकते हैं. सारे पहलुओं पर व्यापक रूप से चर्चा के लिए एक बैठक भी हो चुकी है। इस बैठक में NPCI के अधिकारियों के अलावा, वित्त मंत्रालय और RBI के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे. 31 दिसंबर की समय सीमा बढ़ाने के लिए फिलहाल कोई अंतरिम फैसला नहीं लिया गया है क्योंकि एनपीसीआई सभी ऑप्शन का परीक्षण कर रहा है। यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) समय के साथ भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले भुगतान तरीकों में से एक बन गया है। यह भुगतान मोड न सुरक्षित होने के साथ-साथ उपयोग में भी बहुत आसान है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI), जो UPI का संचालन करता है, तीसरे पक्ष के UPI ऐप प्रदाताओं के लिए वॉल्यूम कैप को सीमित करने के लिए अपनी प्रस्तावित तिथि 31 दिसंबर की समय सीमा को लागू करने की संभावना है.

आगे ये हो सकता है (next it could be)

NPCI की मात्रा को 30 % तक निश्चित करने के लिए प्रस्तावित 31 दिसंबर की समय सीमा को लागू करने के बारे में RBI के साथ चर्चा में है। फिलहाल इसका कोई वॉल्यूम कैप नहीं है, और Google Pay और PhonePe की बाजार में लगभग 80% की साझेदारी है। नवंबर 2022 में कंसंट्रेशन रिस्क से बचने के लिए एनपीसीआई ने थर्ड-पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स (टीपीएपी) के लिए 30 परसेंंट वॉल्यूम कैप का प्रस्ताव रखा था। उम्मीद है कि एनपीसीआई इसी महीने के अंत तक UPI मार्केट कैप लागू करने पर फैसला ले सकता है.

यह भी पढ़ें: Qukitel Smartphone: फुल चार्ज होने पर 1 महीने से ज्यादा चलेगा ये मोबाइल गिरने पर भी नहीं होगा कोई नुकसान

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you