टेकडॉल्बी ऑडियो के साथ Zebronics Zeb-Roxor स्पीकर भारत में...

डॉल्बी ऑडियो के साथ Zebronics Zeb-Roxor स्पीकर भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत

-

होमटेकडॉल्बी ऑडियो के साथ Zebronics Zeb-Roxor स्पीकर भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत

डॉल्बी ऑडियो के साथ Zebronics Zeb-Roxor स्पीकर भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत

Published Date :

Follow Us On :

ज़ेब्रोनिक्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में Zebronics Zeb-Roxor स्पीकर लॉन्च करने की जानकारी दी है. स्पीकर लाइनअप में विस्तार करते हुए कंपनी ने इनमें बढ़िया ऑडियो क्वालिटी अनुभव देने के लिए डॉल्बी ऑडियो की सुविधा सुनियोजित की है. यह स्पीकर छोटे फंक्शन में जान फूंकने के लिए एकदम शानदार हैं. इनमें आपको कई कमाल के फीचर्स दिए जा रहे हैं. इस लेख में हम इसी स्पीकर के बारे में बताने वाले हैं.

Zebronics Zeb-Roxor के स्पीकर

इस स्पीकर में 13.33सेमी के ड्राइवर्स दिए गए हैं. जो प्रभावशाली 100W आउटपुट देने में सक्षम हैं. ये डॉल्बी ऑडियो समर्थन के साथ शक्तिशाली बास और स्पष्ट ऑडियो प्रदान करने का दावा करते हैं. जेब्रोनिक्स के ये डीजे स्पीकर कई कनेक्टिविटी विकल्प प्रदान करते हैं, जैसे ब्लूटूथ, ऑक्स, यूएसबी, एचडीएमआई के साथ ज़ेब-रॉक्सर स्मार्टफोन, टैबलेट और अन्य जैसे उपकरणों की एक विस्तृत श्रृंखला से जुड़ सकता है. स्पीकर एक बड़े रिचार्जेबल बैटरी पैक द्वारा संचालित होते हैं जो 5 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक प्रदान करने में सक्षम हैं.

1.5 घंटे की चार्जिंग में ज़ेब-रॉक्सर को फुल चार्ज किया जा सकता है. इसका कुल वजन 9 किलोग्राम है और आयाम 26.5 x 27.5 x 56 सेमी है. ज़ेब्रॉनिक्स ज़ेब-रॉक्सर की भारत में केवल 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर घोषणा की गई है. इसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट और ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट से आज (17 जुलाई 2023) से खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-  Artificial intelligence AI से रहे सतर्क, दोस्त का चेहरा लगाकर वीडियो कॉल करेगा स्कैमर, रिसीव करते ही हो जाएंगे कंगाल

Zebronics Zeb-Roxor कीमत

जैसा कि नाम से पता चलता है ज़ेब-रॉक्सर ब्रांड का नवीनतम डीजे स्पीकर है जो विभिन्न डीजे सुविधाओं के साथ आता है. इसमें आपके अल्ट्रा-हाई फ़्रीक्वेंसी एमआईसी, कराओके फीचर्स, गिटार इनपुट और बहुत कुछ को कस्टमाइज़ करना शामिल है. स्पीकर में आरजीबी लाइटिंग भी शामिल है, जो पार्टी का माहौल बनाने में मदद करने के लिए 5 अलग-अलग एलईडी मोड में रोशनी करती है. इसे आप रात में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो ये 16,999 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

100 kmph की टॉप स्पीड देने वाली यामाहा की सुपर बाइक्स

Yamaha MT 15: यामाह अपनी बाइक में हाई स्पीड...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you