WhatsApp: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स को समय-समय पर लाता रहता है. इसी क्रम में व्हाट्सएप ने आज यूजर्स के लिए एक और शानदार फीचर जारी कर दिया है. इस फीचर का नाम कीप इन चैट (Keep In Chat) है. आइए आपको बताते हैं कि इस फीचर के द्वारा यूजर्स को क्या फायदा होगा.
होगा ये फायदा
पूरे विश्व में 2 अरब से ज्यादा व्हाट्सएप चलाने वाले यूजर के लिए Meta ने जिस Keep In Chat फीचर को आज शुरू किया है उससे यूजर्स को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इसके द्वारा डिसेपियरिंग मैसेज के अंतर्गत किसी महत्वपूर्ण मैसेज को भविष्य के लिए सेव किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Cooler: पुराने कूलर को कबाड़ समझकर फेंकने की ना करें भूल,इन आसान तरीकों से हो जाएगा चकाचक,फेंकेगा धांसू हवा
ये होगी खासियत
आपको बता दें व्हाट्सएप का डिसेपियरिंग मैसेज नाम का फीचर काफी लोकप्रिय है.इस फीचर के द्वारा सेंडर या रिसीवर जो भी चाहे चैट के डिलीट होने की समय को तय कर सकते हैं. टाइम लिमिट सेट करने के बाद सारे मैसेज अपने आप डिलीट हो जाते हैं. यूजर्स की प्राइवेसी के लिए व्हाट्सएप का ये फीचर काफी फायदेमंद साबित हुआ है. आज जो फीचर व्हाट्सएप ने शुरू किया है उसकी मदद से अब यूजर डिसेपियरिंग चैट्स में से भी महत्वपूर्ण मैसेज को आगे के लिए सेव रख सकते हैं.
लेनी होगी सेंडर की परमिशन
जब कोई यूज़र डिसेपियरिंग मैसेज को सेव करेगा तो भेजने वाले की प्राइवेसी को ध्यान रखते हुए व्हाट्सएप में उसको एक वो खास अधिकार दिया है. जिसके तहत उसके व्हाट्सएप नोटिफिकेशन भेजेगा कि सामने वाला व्यक्ति उसके मैसेज को सेव करना चाह रहा है. उसकी परमिशन वह देगा तभी वह डिसेपियरिंग मैसेज को सेव कर पाएगा. सेंडर द्वारा दी गई अनुमति के बाद सामने वाला व्यक्ति वॉइस नोट, आदि को भी सेव कर पाएगा.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें