WhatsApp New Feature : मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक के बाद एक ऐसे शानदार फीचर्स को लेकर आता रहता है. जिससे यूजर्स को अनुभव मिले. आजकल हर यूजर्स अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत चिंतित रहता है. इसलिए प्राइवेसी को मजबूत करने के लिए WhatsApp ने “View Once” फीचर लेकर आया है. आइए इसके बारे में डिटेल में आपको बताते हैं.
View Once की ये है खासियत
View Once फीचर के रूप में मैसेज को भेजने की सुविधा मिलती है, ऐसे मैसेज को यदि कोई एक बार देख लेता है, तो वह तुरंत गायब हो जाता है.और इसका स्क्रीनशॉट भी कोई नहीं ले सकता है. सुरक्षा के लिहाज़ से यूजर्स के लिए ये फीचर अच्छा साबित हो रहा है.
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp ने हाल ही में Google Play बीटा प्रोग्राम के जरिए Android के लिए WhatsApp के इस वर्जन 2.22.25.20 रोलआउट किया गया है. ये वर्जन Once View Text” मैसेज भेजने की सुविधा उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें : DND: अनचाही कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए jio – Voda में कैसे शुरू करें डू नॉट डिस्टर्ब सेवा, जानें आसान तरीका