ASUS: अगर आप कोई नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है और आप का मन है कि कम बजट में आपको एक शानदार और जानदार लैपटॉप मिल जाए. तो आज हम आपको ASUS के उस लैपटॉप के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
ASUS Chromebook CX1101CMA Celeron Dual Core
ASUS के इस लैपटॉप में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 11.6 इंच की HD, LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है. यह लैपटॉप Chrome OS के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
स्टोरेज
लैपटॉप के अगर स्टोरेज की बात करें तो किस लैपटॉप में 4GB/64 GB EMMC स्टोरेज दिया गया है. लैपटॉप में Celeron Dual Core प्रोसेसर दिया गया है.
बैटरी
लैपटॉप में 3-सेल की Li-ion बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज में 13 घंटे तक चल सकती है. ऐसा दवा कंपनी ने किया है.लैपटॉप के डायमेंशन के बारे में बताया जाए तो इसकी लंबाई 291.6 mm, चौड़ाई 200.9 mm, मोटाई 1.95 mm है.वहीं इसका वजन 1.24 किलो ग्राम है.
कैमरा और कीमत
ASUS Chromebook Celeron Dual Core लैपटॉप में कैमरे की बात की जाए तो इसमें 720p HD कैमरा दिया गया है.लैपटॉप की अगर कीमत की बात करें तो इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ₹18990 रूपए में खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Xiaomi के प्रीमियम कैटिगरी के ये 2 लैपटॉप मार्केट में मचा रहे हैं धूम,देखें फिचर्स
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें