Tecno Phantom X2 Pro 5G: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Tecno बहुत जल्द अपना शानदार फोन Tecno Phantom X2 Pro 5G को भारत में लॉन्च करने वाली है. कम्पनी ने इसका प्री-रजिस्ट्रेशन 17 जनवरी से शुरू करने की घोषणा की है. अगर आप भी इसकी प्री बुकिंग करते हैं तो आप कई ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं.आइए इसकी स्पेसिफिकेशन,ऑफर आदि के बारे में आपको बताते हैं.
Specification
Tecno Phantom X2 Pro 5G की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का फुल-एचडी+ कर्व्ड फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. जो 120Hz रिफ्रेश रेट ,स्क्रीन रेजोलूशन 1080 x 2400 पिक्सल और टच सैंपलिंग रेट 360Hz को पेश करता है.
डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है.इसमें TUV SUD सर्टिफिकेशन के साथ P3 वाइड कलर स्पेक्ट्रम मिलता है.
साफ्टवेयर की बात करें फोन 4एनएम मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 5जी एसओसी पर चलता है.
इसमें हाइपरइंजिन 5.0 भी शामिल है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह एक सहज गेमिंग एक्सपीरियंस देता है. यह 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज की बात करें तो फोन में 12GB रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है.
कैमरे की बात करें तो फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है. फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक सेकेंडरी 50-मेगापिक्सल सेंसर के साथ रिट्रेक्टेबल पोर्ट्रेट लेंस और एक 13-मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है.
वीडियो और सेल्फी और वीडियो के लिए एक्सटेंडेबल टॉर्च के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया है.
पावर देने के लिए फोन में 5,160mAh की दमदार बैटरी दी गई है. जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सुरक्षा के लिए फोन में वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6 के साथ डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.
प्री-ऑर्डर करने पर ग्राहक स्मार्टफोन पर 1साल की अमेजन प्राइम मेंबर्शिप और 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI,एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Vivo के इस शानदार स्मार्टफोन पर Flipkart दे रहा है बंपर डिस्काउंट,ना चूकें मौका,फटाफट देखें डिटेल