टेकSmartphone under 10000: मात्र 10,000 हजार के बजट में...

Smartphone under 10000: मात्र 10,000 हजार के बजट में अपना बना लें ये धांसू कैमरे से लैस स्मार्टफोन

-

होमटेकSmartphone under 10000: मात्र 10,000 हजार के बजट में अपना बना लें ये धांसू कैमरे से लैस स्मार्टफोन

Smartphone under 10000: मात्र 10,000 हजार के बजट में अपना बना लें ये धांसू कैमरे से लैस स्मार्टफोन

Published Date :

Follow Us On :

Smartphone under 10000: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट 10 हजार रुपये के आस-पास या उससे भी नीचे हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं. जो इस रेंज में धांसू कैमरा, बड़ी बैटरी और चकाचक स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं. लिस्ट में सैमसंग और शाओमी जैसे ब्रांड्स के फोन शामिल हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं फटाफट इसके बारे में.

Samsung Galaxy M13

Smartphone under 10000
Smartphone under 10000

लिस्ट में पहले नंबर पर जगह बनाने में सैमसंग की तरफ से पेश किया जाने वाला Samsung Galaxy M13 कामयाब हुआ है. इसमें 6.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है जो कि FHD+, 1080 x 2408 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है. इसमें कंपनी का ही Exynos 1280 चिपसेट दिया गया है जो कि 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है. इसमें दो स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं जो कि 64 जीबी और 128 जीबी हैं. कैमरे के लिहाज से इसमें 50-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. वहीं पॉवर के लिए 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है.

Realme narzo 50i

लिस्ट में ये शामिल ये फोन भी 10 हजार के बजट में बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले मिलती है. फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है. इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 8 मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर जोड़ा गया है.

Tecno Spark 8 Pro

ये फोन भी एक नॉर्मल यूजर के लिए एक सही काम कर सकता है. इसमें हेलियो G85 ब्लेज़िंग फास्ट गेमिंग प्रोसेसर प्रदान किया गया है. लैगिंग की इसमें किसी भी तरह की समस्या देखने को नहीं मिलने वाली है. इसमें 6.6 इंच की डिस्प्ले, 4 जीबी रैम 64 स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए भी 8 मेगापिक्सल का शार्प शूटर मिल जाता है.

Nokia G11 Android 12

ये फोन 5050 MAh की क्षमता वाली बैटरी के साथ आता है. इसमें परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T606 प्रोसेसर जोड़ा गया है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला ये फोन 13 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी के रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले हैं.

ये भी पढ़ें- Amazon one service: अमेजन ने शुरू की गजब की सर्विस, अब हाथ दिखाने से होगी पेमेंट, कार्ड का झझंट हुआ खत्म

Redmi 10A

ये फोन मीडियाटेक हेलियो G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से संचालित है. इसमें 5000 एमएच की बैटरी दी गई है. इसको 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जाता है. रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर कंपनी दे रही है.

नोट- कीमतों में फेरबदल वेबसाइट के अधीन है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you