Smart Watch: अगर आप बहुत दिनों से स्मार्टवॉच(Smart Watch) खरीदने का प्लान बना रहे हैं.लेकिन कंफ्यूजन है कि, कौन सी खरीदें.क्योंकि मार्केट में कई तरह की स्मार्टवॉच अवेलबल हैं.लेकिन अगर आप बजट फ्रेंडली वॉच खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. Fire-Boltt ने अब भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. इस वॉच का नाम है Fire-Boltt Talk Ultra. इसके फीचर्स देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. ये बजट फ्रेंडली के साथ साथ पॉकेट फ्रेंडली भी है.तो चलिए जानते हैं इसके फीचर्स
Smart Watch: Fire-Boltt Talk Ultra की खासियत
ये वॉच देखने में बहुत ज्यादा कूल है. वॉच का डायल सर्कुलर है. ये वॉच ब्लूटूथ सपोर्ट, हेल्थ ट्रैकिंग और IP68 रेटिंग के साथ आती है.
Fire-Boltt Talk Ultra का LCD डिस्प्ले 1.39-इंच का है. साइड में घूमने वाले क्राउन के साथ एक गोल डायल है. इसका वजन सिर्फ 80 ग्राम है. स्क्रीन का 240 × 240 पिक्सेल है. इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी है जो इसे खास बनाता है.इतना ही नहीं इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर हैं. जिसकी मदद से आप कॉल को रिसीव या कर सकते हैं.
Fire-Boltt Talk Ultra की कीमत भारतीय बाजार में मात्र 1,999 रुपये है.कंपनी का दावा है कि वॉच की बैटरी जबरदस्त है. अगर आप इसे एक बार फुल चार्च कर देते हैं तो पूरे 7 दिन तक चलेगी.वहीं इसका चार्जिंग टाइम 120 मिनट है. इसमें 6 कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं. जिससे आप अपने मनचाहे कलर को चूज कर सकते हैं.
वॉच में हेल्थ में ध्यान रखकर जबरदस्त फीचर्स बनाए गए हैं. इसमें आपको 115 स्पोर्ट्स मोड हैं जो आपकी रनिंग, साइकिलिंग और स्विमिंग जैसे एक्टिविटी पर पूरी नजर रखेगा.हेल्थ ट्रैकिंग के लिए इसमें SpO2 मॉनिटरिंग, डायनेमिक हार्ट रेट ट्रैकिंग, और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे कई फीचर्स के साथ आ रही है जो आपको किसी ज्यादा दाम वाली घड़ी में देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं ये वॉच अब आपकी आवाज पर चलेगी.
इसमें आपको Google Assistant और सिरी जैसे वॉइस असिस्टेंट भी मिलते हैं.यानी कम पैसे ये घड़ी आपको पूरा मजा देगी.वहीं ये वॉटर रेसिस्टेंट के साथ आती है इसका मतलब ये है कि आपकी घड़ी पानी में खराब नहीं होगी.
ये भी पढ़ें : Smart Watch: अगर स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं आप,तो इधर मार लें निगाह,आ जाएगी मौज