Realme जल्द ही अपने नए GT सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है. कंपनी आगामी जीटी सीरीज़ में दो प्रीमियम फोन लॉन्च कर सकती है, जिनके नाम जीटी नियो 6 और जीटी नियो 6 प्रो 5जी हैं. हाल ही में सीरीज के Realme GT Neo 6 कुछ स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने आई है. टिप्सटर योगेश बरार के द्वारा फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन को ट्विटर पर सूचीबद्ध किया गया है. इससे पता चलता है कि जीटी नियो 6 5जी को मौजूदा मॉडल की तुलना में परफॉरमेंस, बैटरी और अन्य फीचर्स के मामले में कुछ प्रमुख अपग्रेड के तौर पर आ सकता है. इस लेख में हम इसी फोन के स्पेक्स और फीचर्स के बारे में बात कर रहे हैं.
Realme GT Neo 6 5G स्पेसिफिकेशन (लीक)
Realme GT Neo 6
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) July 24, 2023
(rumoured)
– 6.7″ 1.5K OLED, 144Hz
– Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC
– Up to 16GB RAM, 512GB storage
– 50MP (OIS) + 8MP UW + 2MP
– Selfie: 16MP
– 5200mAh battery, 150W
– IR Blaster, optical fingerprint
– Realme UI, Android 13
Realme GT Neo 6 5G विभिन्न बाजारों में लॉन्च होने वाले आगामी प्रीमियम स्मार्टफोन में से एक होगा. टिपस्टर ब्रार के एक नए लीक में दावा किया गया है कि फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले होगा जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. स्क्रीन 1.5K रिज़ॉल्यूशन पेश करेगी. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC होगा. कहा जा रहा है कि फोन को 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है.T Neo 6 5G को बॉक्स से बाहर Android 13 बूट पर चल सकता है.
कैमरा और बैटरी की डिटेल
बरार ने यह भी बताया कि GT Neo 6 5G में 5200mAh की बैटरी पॉवर के लिए दी जाएगी. यह बॉक्स से बाहर 150W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आएगा. डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा. हालाँकि, यह आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर Realme कई ओप्पो और वनप्लस स्मार्टफोन में पाए जाने वाले Sony IMX890 सेंसर का उपयोग करता है. इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर भी होगा. सेल्फी के लिए GT Neo 6 5G 16MP फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- गाना सुनना हुआ मंहगा, यूट्यूब के बाद Spotify ने भी सब्सक्रिप्शन की बढ़ा दी कीमत, पढ़ें कंपनी की अगली प्लानिंग
लॉन्च डेट
हालिया रिपोर्ट के मुताबिक जीटी नियो 6 चीन में अगस्त में लॉन्च हो सकता है. इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा. साथ ही इसको ब्लैक कलर में पेश किया जा सकता है. कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल